Tuesday, December 15, 2009

दिनदहाड़े ग्रामीण से 12 हजार की लूट, एक युवक से 2 हजार छीनकर ले भागे आरोपी

सीहोर 15 दिसम्बर (अबतक)। दिन दहाड़े एक ग्रामीण से 4 मोटर साईकिल चालक आरोपी 12 हजार रुपये छीनकर ले भागे। जबकि मण्डी क्षेत्र में रुपये गिन रहे एक युवक के हाथ से दो मोटर साईकिल चालक ने 2000 रुपये छीनकर भाग निकले। पुलिस दोनो ही घटनाओं की बारीकी से छानबीन करने में जुटी हुई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कचनारिया से आया एक ग्रामीण आज सीहोर में शकर कारखाना चौराहा के पास बैठा था। इसके पास 12 हजार रुपये थे, आज यह रुपये सामान खरीदने के लिये अपने पास रखे हुए था। इतने में ही दो मोटर साईकिल पर सवार 4 युवक इसके पास आये और अचानक इससे 12 हजार रुपये छीन कर यह अपने वाहन पर बैठकर बहुत तेजी से फरार हो गये। यह घटना दोपहर करीब 2 बजे की है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। ग्रामीण ने पुलिस को शिकायत भी दर्ज करा दी है।

इसके साथ ही करीब 1 घंटे फिर इसी प्रकार की एक और घटना मण्डी में माता मंदिर चौराहे पास घटी जहाँ एक लाल रंग की टीशर्ट पहने 18-20 वर्ष का युवक के हाथ में 2 हजार रुपये थे। इसके पास एक मोटर साईकिल चालक आये जिस पर 2 लोग बैठे थे। पीछे वाले ने झपट्टा मारकर इससे रुपये छीने और तेजी से मोटर साईकिल भगा दी लेकिन उपरोक्त युवक ने मोटर साईकिल पर छलांग लगाई और उसका पीछे का हिस्सा पकड़ लिया, मोटर साईकिल वाले ने तेजी से वाहन चलाया जिस पर युवक भी मोटर साईकिल पकड़े हुए करीब 500 मीटर दूर तक भागता रहा।

आसपास के लोगों ने जब यह माजरा देखा तो उन्हे लगा कि यह ग्रामीण युवकों की मस्ती हो रही है। मोटर साईकिल पकड़े युवक पैदल भागते हुए अपनी चप्पल तक सड़क पर उतार चुका था। लेकिन अंतत: आरोपी मोटर साईकिल सहित भाग निकले और युवक थक हार कर रह गया। जब लोगों ने इससे पूछा कि भैया क्या हो गया था तब इसने बताया कि मेरे हाथ से 2 हजार रुपये छीनकर ले गये। इस मामले की भी पुलिस अपने स्तर पर छानबीन कर रही है।
.
.

हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।

जावर कोठरी में भाजपा विजयी, आष्टा में कांग्रेस की बढ़त

सीहोर 15 दिसम्बर (अबतक)। दोपहर तक आये ताजा परिणामों के अनुसार जावर तहसील में भाजपा की जोरदार बढ़त रही जहाँ करीब 700 मतों से भाजपा अध्यक्ष पद प्रत्याशी अनीता परिहार विजयी रहीं जबकि कोठरी में 246 मतों से भाजपा अध्यक्ष पद प्रत्याशी श्रीमति प्रीति युवराज सिंह ने विजय प्राप्त कर ली है। आष्टा में इसके विपरीत कांग्रेस अपना परचम लहराने के लिये तैयार है। यहां 3000 मतों से कांग्रेस आगे चल रही है।
.
.

हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।

जावर में भाजपा अध्यक्ष की विजयी बढ़त, 15 में से 10 भाजपा पार्षद विजयी, कोठरी में भाजपा आगे, आष्टा में गिनती अभी जारी

सीहोर 15 दिसम्बर (अबतक)। 11 बजे तक मतगणना के अनुसार जावर में जहाँ कांग्रेस आगे रहा करती थी इस बार नया इतिहास बनाते हुए भाजपा को विजयी बढ़त मिली है। यहाँ जावर में भाजपा अध्यक्ष अनीता परिहार 700 मतों से आगे हैं और इनकी यह बढ़त विजयी बढ़त कही जा सकती है। इनकी जीत लगभग तय ही है। इसके अलावा 15 वार्डों में से 10 पर भाजपा ने अपना कब्जा जमा सबको चौंका दिया है। यहाँ भाजपा में जहाँ जबर्दस्त उत्साह है वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की नीतियों के कारण भाजपा की जीत का श्रेय दिया जा रहा है।

कोठरी में भाजपा अध्यक्ष पद प्रत्याशी श्रीमति प्रीति युवराज सिंह की भी बढ़त अच्छी है हालांकि कुछ चरण में यहाँ कांग्रेस ने टक्कर देते हुए आगे रही थी लेकिन बाद में भाजपा 160 मतों से आगे चल रही है। यहां भी जीत तय मानी जा रही है लेकिन अभी गिनती शेष है इसलिये कहा नहीं जा सकता। कोठरी में भाजपा की अच्छी शुरुआत से सभी खुश है।

आष्टा में एक चर्चित वार्ड के चर्चित भाजपा प्रत्याशी कालू भट्ट को लेकर यह अनुमान लगाया जा रहा है कि उनकी जीत तय है, अनुमान लगाने का कारण इतना है कि इनके वार्ड 12 से निकले मतपत्रों में भाजपा की गड्डी अन्य से बहुत ऊंची है। अभी आष्टा के लिये कुछ कहा नहीं जा सकता । यहाँ उहापोह की स्थिति बनी हुई है।.
.

हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें

डाकमत पत्र में आष्टा जावर में भाजपा आगे, कोठरी में कांग्रेस

सीहोर 15 दिसम्बर (अबतक) आज नगरीय निकाय चुनावों की मतगणना का पहला चरण प्रारंभ होने के साथ हीउत्साह का वातावरण है। सीहोर जिले की 3 नगरीय निकायों में से दो पर भाजपा ने डाकमत्र में बढ़त बना ली हैजबकि एक जगह कांग्रेस आगे है। धीरे-धीरे मतपेटियों के मत गिनाना शुरु हो चुके हैं। देखते हैं आगे क्या होता है।
जिले की आष्टा तहसील में आज सुबह डाकमत पत्र गिना चुके हैं जिसमें शासकिय कर्मचारियों द्वारा मत दिया गयाथा इनमें आष्टा में भाजपा को 12 मत मिले हैं जबकि कांग्रेस को 8 मत ही मिले हैं। इस प्रकार यहां भाजपा आगेहैं। इसी प्रकार जावर में भाजपा को 13 मत मिले हैं जबकि कांग्रेस को मात्र 2 मत मिले हैं। इन दोनो ही स्थानों परभाजपा आगे हैं जबकि कोठरी ग्राम पंचायत में 5 मतों में से 1 भाजपा को मिला है 3 कांग्रेस को मिला है। यहांकांग्रेस ने बाजी मार ली है। पहले चरण की मतगणना प्रारंभ हो चुकी है।
.
.

हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें