Wednesday, January 7, 2009

हनुमान जी की विशाल प्रभात फेरी निकली पूरे नगर में हुआ जोरदार स्वागत

मानस गान प्रतियोगिता में मूंडला डेम ने मारी बाजी, कोठरी व मोगराराम ने भी जमाया रंग

      सीहोर 6 जनवरी (नि.सं.)।  नववर्ष के पहले मंगलवार पर आज हनुमान जी महाराज की विशाल प्रभात फेरी निकली। जिसमें सीहोर सहित अनेक ग्रामीण क्षेत्रों की भजन मण्डलियाँ भी शामिल हुई। सुबह 4 बजे से कस्बा स्थित प्राचीन श्रीराम मंदिर से झण्डा प्रारंभ हुआ जो नगर के प्रमुख मार्गों से होता हुआ पुन: हनुमान फाटक पहुँचा। यहाँ जयश्रीराम के उद्धोष के साथ हनुमान जी का झण्डा चढ़ा। संत श्री गुरु महाराज हरिरामदास जी महंत हंसदास मंदिर द्वारा यहाँ सभी उपस्थित भक्तों को धर्म मार्ग का रास्ता बताया। श्री मारुति नवयुवक सेवा संगठन द्वारा आयोजित मानस गान प्रतियोगिता में करीब 20 मण्डलियों ने भाग लिया जिसमें मूंडलाडेम ग्राम की मण्डली ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

      इस वर्ष के झण्डा प्रभारी शंकर ठाकुर ने बताया कि विगत कुछ वर्षों से रुकने के बाद इस बार फिर मारुति नवयुवक सेवा संगठन द्वारा नववर्ष के पहले मंगलवार को हनुमान जी का झण्डा निकाला गया। जिसको लेकर दो दिन पूर्व से ही हनुमान भक्तों में उत्साह था। समिति ने आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों तक प्रचार-प्रसार किया था। मंगलवार को सुबह 4 बजे से प्राचीन श्रीराम मंदिर कस्बा से हनुमान जी का झण्डे की पूजन होने के बाद जुलूस के रुप में निकला जो तहसील चौराहा, पान चौराहा, कोतवाली चौराहा  से गंज के प्रमुख मार्गों पर पहुँचा।  यहाँ गंज में आज झण्डा प्रभात फेरी का जोरदार स्वागत हुआ। पूरा गंज उठ गया था और सड़कों पर पुष्पवर्षा से स्वागत किया गया। यहाँ से प्रभात फेरी कोतवाली चौराहा, गाड़ी अड्डा, नमक चौराहा होती हुई बड़ा बाजार पहुँची जहाँ से सीहोर टाकीज मार्ग से सीधे बाबा की शरण में हनुमान फाटक मंदिर कस्बा पहुँचा।

      आज प्रभात फेरी का विभिन्न स्थानों पर अनेक समितियों द्वारा स्वागत किया गया। जिसमें महाशक्ति कालिका माता मंदिर पान चौराहा समिति द्वारा चाय पिलाकर उपस्थित श्रध्दालुओं का स्वागत किया गया यहाँ जोरदार पुष्पवर्षा भी की गई। इसके आगे पुराने बस स्टेण्ड हनुमान मंदिर समिति द्वारा चाय पिलाकर व पुष्पवर्षा से स्वागत किया गया। राठौर चौराहा गंज पर भी चाय से स्वागत स्थानीय लोगों द्वारा किया गया। राजपूत मंदिर समिति गाड़ी अड्डा पर भी प्रभात फेरी का जोरदार पुष्पवर्षा से स्वागत हुआ। यहाँ चाय भी पिलाई गई। नमक चौराहा पर भी पुष्पवर्षा एवं चाय से स्वागत किया गया। कस्बा क्षेत्र में भी रजक समाज द्वारा भी चाय से जोरदार स्वागत किया गया। आज प्रभात फेरी में सबसे आगे झण्डा लेकर पाँच युवक चल रहे थे। इसके पीछे भक्तजन जयश्रीराम-जय हनुमान के नारे लगाते हुए पूरे उत्साह के साथ चल रहे थे। कुछ भजन मण्डलियाँ भी मण्डली बनाकर भजन गाते हुए चल रही थीं।  प्रभात फेरी में चल रहे डीजे पर धार्मिक भजन पर युवक उत्साह से जयजयश्री राम का नारा बुलंद कर रहे थे।

      श्री मारुति नवयुवक सेवा संगठन द्वारा आयोजित की गई मानस गान प्रतियोगिता में करीब 20 ग्राम की मण्डलियों ने भाग लिया था जिसमें मूंडला डेम ग्राम की समिति को प्रथम स्थान मिला जिसे समिति द्वारा घड़ी और सोनी परिवार द्वारा मण्डल के लिये एक दरी और बालाजी कंट्रक्शन कम्पनी द्वारा 1501 रुपये नगद दिये गये।  इसी प्रकार दूसरे नम्बर पर कोठरी जिसे 1001 व पुरुस्कार तथा तीसरे स्थान पर रही मोगराराम की मण्डली को 501 रुपये नगद व पुरुस्कार दिये गये।

      आज हनुमान फाटक पर सुबह 11 बजे पहुँची प्रभात फेरी को संतश्री हरिराम दास जी महाराज व मोनी बाबा ने संबोधित किया। यहाँ झण्डा चढ़ाने के बाद आरती हुई व प्रसाद वितरण किया गया। 

खाद्य निरीक्षक शर्मा आष्टा नहीं आयेगा के आश्वासन के बाद किराना व्यापारियों ने आन्दोलन स्थगित किया

      आष्टा 6 जनवरी (नि.प्र.)। 4 दिनों से सेम्पल के नाम पर खादय निरीक्षक बसंतदत्त शर्मा की मनमानी को लेकर आष्टा में किराना व्यापारियों का चल रहा आन्दोलन आज जिलाधीश डी.पी.    आहूजा की ओर से आये संदेश पर एस.डी.एम. श्रीमती जी.वही. रश्मि से व्यापारियों की हुई चर्चा के दौरान दिये गये उक्त आश्वासन की खादय निरीक्षक बसंतदत्त शर्मा अब आष्टा नहीं आयेंगे तथा विभागीय कार्यवाही के लिए लिखा गया है के बाद किराना व्यापारियों ने अनिश्चित कालीन बंद रेली-घरना आदि आन्दोलन स्थगित कर दिया गया।

      व्यापारियों ने इ संबंध में 3 जनवरी की शाम को जिलाध्यक्ष के नाम सम्बोधित एक ज्ञापन सौपा था एवं इस सम्बोधन में क्षेत्र के विधायक रंजीत सिंह गुणवान, जिलाध्यक्ष ललित नागौरी, प्रदेश अध्यक्ष गोपी कृष्ण आदि को ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही की मांग की थी। इस पर विधायक श्री गुणवान, जिलाध्यक्ष ललित नागौरी, ने भी जिलाध्यक्ष से चर्चा कर व्यापारियों की मांग का समर्थन करते हुए खादय निरीक्षक को आष्टा से हटाने की बात रखी थी तीन दिनों से किराना दुकाने बंद रहने से किराना सामग्री के लिए उपभोक्ता दर-दर भटक रहे थे।

      कल शांति समिति की बैठक में भी यह मुददा उठाया गयाथा कि मोहर्रम का त्यौहार चल रहा है किराना दुकाने बंद है एवं उपभोक्ताओं को खादय सामग्री अगरबत्ती, लोभान नहीं मिल रहा है। इस पर प्रशासन ने किराना व्यापारी संघ को चर्चा के लिए बुलाया यहां पर किराना व्यापारियों ने मांग रखी की खादय निरीक्षक शर्मा से आष्टा को मुक्ति दिलाई जाये। आज प्रात: मौन रैली थी इसमें पहले ही संघ की एक बैठक हुई जिसमें निर्णय के अनुसार सभी व्यापारी एस.डी.एम. से चर्चा करने पहुंचे यहां पर प्रतिनिधि मंडल से चर्चा के दौरान मंडल ने आश्वासन दिया कि अब खादय निरीक्षक शर्मा आष्टा नहीं आयेगा। विभागीय कार्यवाही का भी आश्वासन दिया। सभी व्यापारियों ने प्रशासन के आश्वासन को माना ओर आन्दोलन स्थगित करने की घोषणा की। किराना व्यापारी संघ के अध्यक्ष राजेन्द्र जैन ने बताया कि अगर आगे मनमानी की गई तथा कार्यवाही नहीं हुई तो उक्त आन्दोलन जिसे आप सकारात्मक चर्चा के बाद स्थगित किया पुन: शुरू कर और कठोर कदम उठाये जायेगें। दोपहर बाद सभी किराना दुकाने खुल गई। दुकान खुलते ही परेशान ग्राहक दुकानों पर पहुंचने लगे। 

हमें वेतन दो परेशान मत करो

      आष्टा 6 जनवरी (नि.प्र.)। आष्टा नगर पालिका में दैनिक वेतन पर कार्यरत सफाई कर्मी दो माह से भुगतान नहीं मिलने से परेशान है। परेशान उक्त सफाई कर्मी आज एसडीएम से मिलने पहुँचे लेकिन उनसे चर्चा नहीं हो पाई। बाद में ये सभी भाजपा जिलाध्यक्ष ललित नागौरी के पास पहुँचे। नागौरी ने सीएमओ आष्टा से चर्चा कर सफाई कर्मियों को वेतन दिये जाने की बात कही। नागौरी ने बताया आगे से इन्हे समय पर वेतन मिले इस और ध्यान दिया जाये। वहीं सफाई कर्मचारियों ने बताया कि हमें काम पर बंद करने की भी धमकी वेतन मांगने पद दी जाती है। सफाई कर्मचारियों ने बताया कि नवम्बर एवं दिसम्बर का उनका वेतन नहीं मिला है। 

कुएं में हिरण मरा पाया

      आष्टा 6 जनवरी (नि.प्र.)। आष्टा तहसील के ग्राम दुपाड़िया निवासी एलकार मेवाड़ा के खेत के कुएं में आज एक हिरण मृत देखा गया। श्री मेवाड़ा ने इसकी सूचना वन विभाग और पुलिस को दी बाद में अमले ने कुएं में से मृत हिरण को निकाला और आगे की कार्यवाही की गई।

गुरू गोविन्द सिंह जयंती पर किया पौधारोपण

      आष्टा 6 जनवरी (नि.प्र.)। पर्यावरण प्रेमी संघ के तत्वाधान में तहसील परिसर में तहसीलदार बिहारीसिंह एवं भारतीय जीवन बीमा निगम के शाखा प्रबंधक श्री मनिन्दरसिंह छाबड़ा द्वारा गुरू गोविंद सिंह जी की जयंती के उपलक्ष्य में पोधा रोपण किया गया।

      इस अवसर पर श्री छाबड़ा ने कहा कि पर्यावरण प्रेमी संघ का यह कार्य प्रेरणास्पद है और मैं हमारी भारतीय जीवन बीमा निगम के सभी अभिकर्ताओं से अनुरोध करूंगा कि वे हर पॉलिसी करवाने वाले व्यक्ति से अपने जीवन की सुरक्षा कवच के साथ जीवन में एक  पोधा लगाकर उसे पेड़ बनाने का संकल्प दिलवायें तो हम भी पर्यावरण प्रेम संघ की इस मुहिम में अपनी ओर से योगदान से  पाऐगें साथ ही तहसीलदार बिहारी सिंह जी ने छाबड़ा से अपील की कि वे भारतीय जीवन बीमा निगम की ओर से कदम्ब के पेड़ लगवाऐं क्योंकि कदम के पेड़ हमेशा हरे रहते है तथा पतझड़ का उन पर कोई असर नहीं होता है। तहसील परिसर में बिहारीसिंह जी द्वारा पूर्व में कदम्ब के पौधे तथा अन्य फूलों के पोधो का रोपण किया जा चुका है जिसका अवलोकन पर्यावरण प्रेमी संघ के सभी सदस्यों ने किया। इस अवसर पर पर्यावरण प्रेमी संघ के प्रेरक धीरज धारवां, सुदीप जायसवाल, विजेन्द्र सिंह ठाकुर, अध्यक्ष अभिभाषक संघ, जसपाल सिंह खनूजा, हरी बाबू शर्मा, प्रदीप धाड़ीवाल एडवोकेट, जी.एल. मालवीय, अधिवक्ता, निलेश शर्मा अधिवक्ता, दयाराम मालवीय डारेक्टर दुग्ध संघ भोपाल, सीमांत चौधरी, समीर कुमार तथा अनेक लोग उपस्थित थे। 

उचित मूल्य दुकान दुपाडिया चुपाड़िया के सेल्समैन कैलाश मेवाड़ा द्वारा गड़बडी क़ी

      आष्टा 6 जनवरी (नि.प्र.)। सेल्समैन कैलाश मेवाड़ा जी की उचित मूल्य की दुकान दुपाड़िया चुपाड़िया में कार्यरत है के द्वारा आसपास के छ: गांव के रोशन कार्ड उपभोक्ताओं को खादय सामग्री नहीं मिलती एवं कैरोसीन 5 लीटर के स्थान पर 4 लीटर, गेहूं बी.पी.एल. उपभोक्ता को 20 के स्थान पर 16 किलों एवं अति गरीब उपभोक्ता को 33 किलों के स्थान पर 16 किलों गेहूं मिलता है। जिसके कारण उपभोक्तागण अत्याधिक परेशान होकर सोसायटी के चेयरमेन कुमेरसिंह मेवाड़ा के पास गये तथा चैरयमेन के पुत्र उप सरपंच ग्राम पंचायत टाण्डा एलकार मेवाड़ा ने सभी उपभोक्ताओं के साथ मिलकर श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी महोदय को अवगत कराया जिसमें महोदय ने स्वयं जाकर स्टाक का भौतिक सत्यापन करने पर 1.20 क्विंटल गेहूं पाया गया स्टाक रजिस्टर अनुसार 6.41 क्विंटल होना था कैरोसीन 275 लीटर के स्थान पर 100 लीटर पाया गया। वितरण रजिस्टरों का निरीक्षण करने पर पाया गया कि सभी उपभोक्ताओं के हस्ताक्षर सेल्समैन द्वारा नहीं कराये जाते है। जांच सही पाये जाने पर म.प्र. (खादय पदार्थ) सार्वजनिक नागरिक पूर्ति स्कीम 1991 के तहत कंडिका 6 (5) 7 (4) 9 एवं 12 का स्पष्ट उल्लंघन है। जो आवश्यकता वस्तुत अधिनियम की धारा 3-7 के तहत दण्डनीय अपराध है। इस हेतु श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी महोदय ने तहसील कार्यालय से कारण बताओं नोटिस उक्त सेल्समैन के विरूद्ध जारी किया तथा समस्त उपभोक्ताओं द्वारा श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी से यह अपील की गई की उक्त पदस्थ सेल्समैन कैलाश मेवाड़ा को तत्काल निलंबित किया जाये। अपील कर्ताओं में एलकार मेवाड़ा, कमल मालवीय, राजेश मालवीय, केदार मेवाड़ा, अक्रेसिंह मेवाड़ा, तरवर सिंह ठाकुर, बिजू मालवीय, देकवरण मालवीय, चडतीमल, मानसिंह जमादार, देवकरण मोची, धरम मेवाड़ा, ज्ञान सिंह मेवाड़ा, कैलाश टेलर शंकर टेलर आदि शामिल थे। 

वार्ड 10 के उप चुनाव में 85 प्रतिशत मतदान हुआ

      आष्टा 6 जनवरी (नि.प्र.)। आज आष्टा नगर पालिका के वार्ड क्रं. 10 के पार्षद पद के लिए हुए मतदान में वार्ड के प्रतिशत मतदाताओेंने बढ-चढकर हिस्सा लिया और मतदान किया। इस चुना वमें भाजपा ओर कांग्रेस ने अपनी पुरी ताकत झोक दी है। कांग्रेस इस वार्ड में अपना कब्जा बरकरार रखने के लिए एवं भाजपा कांग्रेस से छीनने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी भाजपा की ओर से प्रत्याशी श्रीमती सिद्धीका बी भूरू खां के लिए विधायक गुणवान, जिला अध्यक्ष नागौरी ने अपनी पुरी टीम के साथ संघन जन सम्पर्क किया। वही कुरेैशी आदि ने पुरी ताकत लगा दी। आज प्रात: मतदान शुरू हुआ शाम 5 बजे तक 808 मतदाताओं ने अपने मतों का उपयोग किया। इस वार्ड से कांग्रेस ने श्रीमती मुमताज बी नासीर खां को मैदान में उतारा वही ंचांद बी एवं साबीया बी भी मैदान में थी। चुनाव के दौरान दोनों दलों के सेकडो कार्यकर्ता दिनभर जुट रहे और मतदान कराया। 8 जनवरी को मतगणना होगी। आज चारों उम्मीदवारों का भाग्य मतपेटी में बंद हो गया है। भाजपा कांग्रेस दोनों ही जीत का दावा कर रही है। इस वार्ड में कुल 952 मतदाता है। इसमें से 808 मतदाताओं ने अपने-अपने वोट डाले। मतदान के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे।

 

चादर का जुलूस निकला

      आष्टा 6 जनवरी (नि.सं.)। मोहर्रम पर्व के अन्तर्गत आज आष्टा में झालापीर की दरगाह से चादर का विशाल जुलूस बैण्ड बाजे, अखाड़ो  के साथ निकला दोपहर बाद चादर  का जुलूस झालापीर दरगाह से शुरु हुआ जो नगर के प्रमुख मार्गों से होता हुआ।

      पुन: दरगाह पर पहुँचा यहाँ पर चादर चढ़ाने की रस्म अदा की गई।

      चादर का जुलूस दरगाह से शुरु हुआ और बड़ा बाजार, बुधवारा, पुराना बस स्टेण्ड, सब्जी मण्डी, कसाई पुरा चौराहे से होता हुआ दरगाह पर पहुँचा। चादर जुलूस में बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के नागरिक शामिल थे। 

चार कंट्रोल दुकानों के सेल्समेन पर हुई कार्यवाही

      आष्टा 6 जनवरी (नि.सं.)। आष्टा तहसील की कई उचित मूल्य की दुकानों पर खाद्यान्न आदि न मिलने की शिकायतों मिल रही थी, उसी कड़ी में चार सेवा सहकारी समिति के सेल्समेनों को हटाने के लिये एसडीएम ने जिला  उपपंजीयक को पत्र भेजा है। इनके विरुध्द प्राप्त शिकायतों की जांच खाद्य निरीक्षक से कराई गई थी, जिसमें अनियमितता पाई गई थी।

      सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत अनियमितता बरतने वाली चारों सेवा सहकारी समितियों के सेल्समेनों को हटाने की कार्यवाही खाद्य निरीक्षक श्री नकवी के प्रतिवेदन पर एसडीएम श्रीमति जी.व्ही. रश्मि ने उपपंजीयक सहकारी संस्थाएं सीहोर को लिखी है।

      श्रीमति रश्मि ने बताया कि लम्बे समय से सेवा सहकारी समिति दुपाड़िया के सेल्समेन कैलाश की शिकायतें मिल रही थी तथा पगारिया हाट की सेवा सहकारी समिति के सेल्समेन जगदीश के विरुध्द भी शिकायतें मिली थी कि वो दुकान नहीं खोलता है तथा ये दोनो अनियमितता करते हैं।

      गेहूँ बीस किलों के स्थान पर सोलह किलो, केरोसिन पाँच लीटर के स्थान पर चार लीटर गरीबी रेखा के राशन कर्मचारियों को देते हैं। इन दोनो के अलावा पहले वेदाखेड़ी और जावर के सेल्समेन को हटाने हेतु भी पत्र लिखा जा चुका है। सेल्समेनों को कारण बताओ नोटिस भी दिये थे लेकिन उत्तर भी दिये थे। 

वसूली हेतु बिजली काटी सीधे तार डालकर ले रहे बिजली

      आष्टा 6  जनवरी (नि.प्र.)। नगर के कुछ मोहल्लों में खुले आम बिजली की चोरी हो रही है। विद्युत मंडल ने एक मोहल्ले के करीबन बीस घरों की बिजली खंबे पर से पूरी तरह काट दी, तो इन लोगों ने दूसरे मोहल्ले के खंबे की लाईन पर तार डालकर बिजली ले ली। उक्त लाईन पर अधिक भार आने से बार-बार बिजली बंद हो जाती है तो कभी कम बोल्टेज हो जाते है।

      किस मोहल्ले में करीब बीस लोगों के घरों की बिजली खंबे पर से काट दी गई। इन पर काफी बकाया था, जब उन्होंने खंबे पर से बिजली जोड ली तो विभाग ने खंबे की बिजली काट दी। करीब दो माह से बिजली कटी हुई है। किला वालों ने किले के एक खंबे पर सीधे तार को डालकर अपने खंबे पर बिजली जोडक़र बिद्युत चोरी कर रहे है। उनके तार डालने से किला पर इस खंबे की लाईन से जुडे हुए उपभोक्ता परेशान है, उन्हें कभी कम बोल्टेज तो कभी थोड़ अधिक पडने से बिजली बंद हो जाती है। इन उपभोक्ताओं ने विद्युत मंडल को शिकायत की, लेकिन कोई ध्यान नहीं किया गया। किला में एलटी लाईन के तार घरों पर एलटी लाईन के तार कुछ घरां के काफी नीचे है तथा बिजली के तार तो छत से ही टकरा रहे है।