Sunday, February 17, 2008

परमार के नेतृत्व में 100 से अधिक वाहन भोपाल पहुँचे, सर्वाधिक जोरदार स्वागत किया परमार ने

जसपाल, अभय, बलवीर, कमलेश, राजकुमार के नेतृत्व में भी गये वाहनों के काफिले
सीहोर 16 फरवरी (विशेष संवाददाता)। कांग्रेस के नेतागण जो कुछ कहें वो तो राम जाने लेकिन आज सुबह नगर भर के कांग्रेसियों द्वारा सुरेश पचौरी के स्वागत की तैयारियाँ की जाते जो देखी गई उसके मुताबिक यदि कहा जाये कि आष्टा नगर पालिका अध्यक्ष कैलाश परमार एक सौ एक और सीहोर नगर पालिका अध्यक्ष राकेश राय सिर्फ एक वाहन लेकर पचौरी का स्वागत करने गये तो यह अतिश्योक्ति नहीं होगी। सुबह 10.30 बजे तक कांग्रेस के सारे वजनदान सुरेश पचौरी समर्थक नेता अपने-अपने क्षेत्र में ही थे और वाहन बड़ी संख्या में रवाना कर रहे थे। जसपाल अरोरा से सीहोर में जैसी उम्मीद थी वैसा ही हुआ आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से उन्होने अनेक वाहन तैयार करवाकर भेजे फिर 6-7 वाहनों का काफिला सबसे आखिरी में वह अरोरा पेट्रोल पंप से ले जाते हुए 10.30 बजे के आसपास देखे गये।
कमलेश कटारे अपने समर्थकों के साथ कोतवाली चौराहे पर लगभग इसी समय खड़े थे यहाँ 4-5 वाहन भी थे लेकिन इनके समर्थकों से भरी एक नीली बस भी भोपाल जाने के समाचार मिले हैं।
इधर इसी समय पुरानी अदालत के पीछे छावनी में कांग्रेस के उभरते सितारे बलवीर तोमर ढेर सारे समर्थकों के साथ 5-6 वाहन लेकर खड़े थे इनके समर्थक यहाँ वाहनों में भरा-भराकर रवाना हो रहे थे।
उधर लीसा टाकीज प्रांगण में युवक कांग्रेस नेता राजकुमार जायसवाल के समर्थकों से भी प्रांगण भरा हुआ था। यहाँ उनके समर्थक वाहन तैयार कर रहे थे और यहाँ करीब 5-6 वाहन प्रांगण में खड़े देखे गये। जिसमें युवक कांग्रेस के युवाजन व भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के कार्यकर्ता भी शामिल थे।
जैसा की उम्मीद थी कि सुरेश पचौरी का स्वागत करने के नाम पर राकेश राय ने भी प्रयास किया लेकिन वो अपने गिनती के पार्षद साथियों के साथ ही घूमते दिख रहे थे। इनके समर्थन में अलग से कोई दृष्टिगोचित नहीं हुआ। हालांकि युवक कांग्रेस के समर्थकों से भरे वाहनों में राकेश राय मित्र मण्डली लिखा देखा गया।
इस प्रकार जो देखा गया वो दृश्य उपरोक्त था। कल तक नगर के सारे कांग्रेसी नेताओं की शानदार स्वागत की विज्ञप्तियाँ आयेंगी जिसमें यह भी उल्लेख होगा कि वह कितने लोग ले गये ? कितने वाहन ले गये जिसमें संख्या बहुत अधिक भी होगी, तो उनकी वह अधिकृत जानकारी भी प्रकाशित की जायेगी। क्योंकि यह खबर आंखो देखी है इसलिये संख्या जो निश्चित समय पर दिखी वह लिखी गई है।
उधर हमारे आष्टा संवाददाता के अनुसार आष्टा से करीब 100 से अधिक वाहन गये होंगे। जबकि कांग्रेस अध्यक्ष कैलाश परमार के अनुसार आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों सहित न सिर्फ आष्टा बल्कि इछावर, नस.गंज, श्यामपुर, दोराहा व आदि अनेक स्थानों से वाहन कांग्रेस के बेनर तले आये थे। इन्होने लाल घांटी पर जिला कांग्रेस सीहोर का भव्य मंच बनाकर स्वागत किया था जहाँ इतनी भीड़ थी कि एक रास्ता ही रुक गया था और पचौरी के पूरे स्वागत रैले में सर्वाधिक भीड़ का हुजूम इसी स्थान जमा था जिसके कारण खुद पचौरी जी अचंभित हो गये थे। उन्होने वाहन पर ही मंच से कैलाश परमार को बुलाया और करीब 5 मिनिट तक यहीं खड़े रहे। यहाँ भारी भीड़ के कारण पचौरी काफिले के वाहनों को निकलने में मुश्किल का सामना करना पड़ा। आज इछावर के अभय मेहता ने भी जोरदार झांकी जमा दी। सहकारी नेता के रुप में इछावर के वह कद्दावर नेता है यह भी देखने को मिल गया। करीब 30-35 वाहनों का काफिला इनके साथ पूरे ताम-झाम के साथ भोपाल पचौरी का स्वागत करने पहुँचा था।
हालांकि सूत्रों का कहना है कि कटारे और जसपाल अरोरा ने भी अलग-अलग मंच बनाकर स्वागत किया। लेकिन राकेश राय के साथ कितनी भीड़ थी वो कहाँ थे यह सूत्र जो कह रहे हैं उसे प्रकाशित करने से अच्छा रहेगा कि कल उनकी विज्ञप्ति का ही इंतजार कर लिया जाये। fursat sehore
क्या 9 आदमी हैं तीन वाहन में जायेंगे, हओ भैया..........
सीहोर। बस स्टेण्ड पर एक युवक जो वाहन व्यवस्था से जुड़ा है, खुद ड्रायवर है। इसके पास खड़े फुरसत के एक संवाददाता ने उसके द्वारा मोबाइल पर बात करते हुए जो उसके शब्द थे वह सुने जो इस प्रकार हैं। निश्चित ही यह शब्द यह अंदाज लगाने के लिये काफी हैं कि किसी कांग्रेस नेता का ही उसको फोन आया होगा। वह बात कर रहा था कि ''क्या 3 वाहन अभी इस समय करने हैं....हओ साब करता हूँ....कहाँ ? क्या ? 9 आदमी हैं तीन वाहन में जायेंगे ? हओ भैया लाता हूँ।''

भाई की हत्या के आरोपीगण भाई एवं भतीजे को आजीवन कारावास

आष्टा 16 फरवरी (फुरसत)। न्यायालय श्री राजेश श्रीवास्तव द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश फास्ट ट्रेक कोर्ट आष्टा द्वारा प्र.क्रं.13907 म.प्र.राय वि.गंगाराम आदि में आरोपीगण गंगाराम पुत्र मोतीलाल एवं उसके पुत्र विजेन्द्र कुमार निवासी ग्राम धरमपुरी थाना सिध्दिकगंज तह.आष्टा को निर्णय पारित करते हुए धारा 30234 भादसं. के आरोप में आजीवन कारावास सश्रम एवं 10-10 हजार रुपये के अर्थदण्ड से एवं धारा 32334 भादसं. के अन्तर्गत 6-6 माह के सश्रम कारावास एवं धारा 506 (2) भादसं के अंतर्गत दोनो को एक-एक वर्ष के सश्रम कारावास से दंडित किया। अभियोजन के अनुसार संक्षिप्त घटना इस प्रकार है कि घटना 16 जून 07 को दिन के लगभग 12 बजे जब मृतक भागीरथ ग्राम धरमपुरी में अपने पर था तो उक्त आरोपी गंगाराम कुल्हाड़ी एवं विजेन्द्र लाठी लिये गाली देते हुए आये। मृतक भागीरथ द्वारा मना करने पर आरोपी गंगाराम ने कुल्हाड़ी से विजेन्द्र व मनोज ने जान से मारने की नियत से लठ से मारना शुरु कर दिया। मृत भागीरथ ने भागना चाहा तो तीनों ने उसे रोक दिया। मृतक भागीरथ की पत्नि पायलबाई बचाने आई तो आरोपी गंगाराम ने उसे भी लठ से पीठ में मारकर चोंट पहुँचाई। मारपीट के बाद आरोपीगण यह धमकी देकर गये कि आज तो बच गया आईंदा जान से खत्म कर देंगे। मृतक भागीरथ द्वारा थाना सिध्दिकगंज में रिपोर्ट दर्ज कराई तत्पश्चात सिध्दिकगंज पुलिस द्वारा अस्पताल में मेडिकल परीक्षण उपरांत उसे आष्टा अस्पताल रेफर किया गया जहाँ उसकी चोटों के कारण मृत्यु हो गई। उल्लेखनीय है कि मृतक भागीरथ गंगाराम आरोपी का भाई एवं विजेन्द्र का सगा चाचा था तथा एक साधारण से भूमि के विवाद को लेकर इस प्रकार दिन दहाड़े हत्या की गई थी।अभियोजन पक्ष की और से कुल 14 साक्षी अपने समर्थन में प्रस्तुत किये जबकि बचाव पक्ष की और से मृतक की माता एवं अन्य साक्षी के कथन माननीय न्यायालय में कराये गये। विद्वान न्यायाधीश महोदय द्वारा प्रकरण में आई साक्ष्य का गंभीर अवलोकन कर अभियोजन पक्ष द्वारा उक्त आरोपीगण को दोष सिध्द पाते हुए दंडित किये जाने का निर्णय पारित किया। साथ ही अर्थदण्ड की राशि में से मृतक की विधवा को प्रतिकर राशि के रुप में 15 हजार रुपये दिये जाने का भी आदेश निर्णय में दिया। प्रकरण में म.प्र.शासन की और से अतिरिक्त लोक अभियोजक बी.एस. ठाकुर अतिरिक्त लोक अभियोजक आष्टा द्वारा पैरवी की गई। fursat sehore

पद्मश्री गोकुलोत्सव जी महाराज सीहोर में श्रीनाथ जी की हवेली का भूमि पूजन करेंगे

सीहोर 16 फरवरी (फुरसत)। भारतीय संस्कृति की ध्वजा को विश्व में फहराने वाले अंतराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त मूर्घन्य विद्वान एवं शास्त्रीय गायन में विश्व वंदनीय तथा अनेकों शास्त्रों के वेत्ता आचार्य डॉ. गोकुलोत्सव जी महाराज को भारत सरकार ने हाल ही में पद्मश्री से अलंकृत किया। इस उपलब्धि पर सीहोर का पुष्टिमार्गीय वैष्णव समाज समारोह पूर्वक आचार्य का आगामी 18 फरवरी को अग्रवाल पंचायती भवन में शाम 4 बजे सम्मान करेगा। इसी दिन आचार्य जी अपने कर कमलों में खजांची लाईन स्थित गोवर्धननाथ जी की हवेली के पुन:निर्माण अवसर पर आयोजित होने वाले भूमि पूजन समारोह में दोपहर एक बजे हवेली की आधारशिला रखेंगे। इस समारोह को लेकर नगर में खासे उत्साह का वातावरण निर्मित हो रहा है। fursat sehore
ऐतिहासिक महत्व की श्रीनाथ जी की हवेली
खजांची लाईन स्थित श्रीनाथ जी की हवेली ऐतिहासिक महत्व की ईमारत रही है, इसमें श्री गोवर्धननाथ जी विराजे। अब पुष्टिमार्गीय वैष्णव मण्डल ने इस अनुपम धरोहर वाले स्थल को पुन:निर्माण की अभिनव पहल की है। इस स्थल पर भव्यता के साथ श्री गोवर्धननाथ जी की हवेली का निर्माण का संकल्प वैष्णव मण्डल के सदस्यों ने लिया। इसका भूमि पूजन विश्व वंदनीय आचार्य डॉ. गोकुलोत्सव महाराज जी स्वयं अपने कर कमलों से करेंगे। 18 फरवरी को दोपहर 1 बजे यह भूमि पूजन समारोह आयोजित होगा।
विश्व वंदनीय आचार्य डॉ. गोकुलोत्सव जी महाराज
हाल ही में भारत सरकार ने पदमश्री अलंकरण से शास्त्रीय गायन में विश्व वंदनीय मूर्घन्य विद्वान एवं डीलिट की उपाधि से अलंकृत आचार्य डॉ.गोकुलोत्सव जी महराज को नवाजा। आचार्य डॉ.गोकुलोत्सव जी महाराज अंतराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त मूर्घन्य विद्वान एवं शास्त्रीय गायन में विश्व वंदनीय है, न केवल अनेक शास्त्रों के वेत्ता हैं।
आपके ऊपर दो बार डाक्टरेट हो चुकी है तथा पूय महाराज श्री को डीलिट की उपाधि से अलंकृत किया गया है। पूय गोकुलोत्सव जी महाराज श्री ने 58 सोमयज्ञ कर देश-विदेश में संगीत, तत्वज्ञान और भारतीय संस्कृति की ध्वजा फहराई है एवं भारतीय सभ्यता व सिध्दांत का शंखनाद किया है। सृजनशील, कर्मयोगी महाराज श्री ने अनेक विषयों पर निबंध, उपनिषद एवं गीता पर भवयघ् एवं कण्ठाभरण भाष्य होम्योपैथी पर पुस्तिकाएं, यूनानी पर उर्दू में मुअल्लं दवासाजी तथा आयुर्वेद पर भी ग्रंथ लिखे हैं।
मधुरपिया उपनाम से उर्दू, हिन्दी, फारसी, वृजभाषा व इसके अतिरिक्त संस्कृत में भी चतुष्पदी, षटपदी, अष्टपदी, गीतिकाएं, छंद, प्रबंध, ध्रुवपद, विष्णुपद आदि की रचनाएं की हैं। पूय गोकुलोत्सव जी को वेद वाचस्पति ब्रह्माविद्या ब्रहस्पति, नाद ऋषि, तर्कवादीभ पंचानन, वेदांत भास्कर, संगीत विश्व मार्तण्ड, श्रेष्ठकला आचार्य, तान सम्राट, दो बार राष्ट्रपति पुरस्कार से सममानित, मिलेनियम अवार्ड यूएसए, डाक्टरेट डीलिट, वि.वि.उजैन, ग्लोरी ऑफ द नेशन राष्ट्रगौरव, कॉस्ट जर्मनी, इंटरनेशनल मेलोडी अवार्ड जर्मनी, हिन्दुस्तान लाईफटाइम एचिवमेंट अवार्ड, अभिनव संगीत रत्न अवार्ड, अमीर खां संगीत रत्न अवार्ड, शताब्दी सम्मान, अ.पु.वैष्णव परिषद और 7 दिसम्बर को संगीत का सर्वश्रेष्ठ राष्ट्रीय तानसेन सम्मान अलंकरण प्रदान किया गया। fursat sehore

ट्रक में भरकर जा रहे 14 बैल अमलाहा चौकी पर पकड़े

आष्टा 16 फर.। आष्टा से सीहोर की और एक ट्रक क्रमांक एमपी 35 एच. 1521 में भरकर जा रहे 14 बैल का ट्रक जब अमलाहा चौकी पहुँचा तो बेरियर पर चौकी प्रभारी श्री सेंगर ने उक्त ट्रक को रोककर जांच की तो उसमें 14 बैल भरे पाये गये। पुलिस ने इन 14 बेलों को पकड़कर आरोपी गोपाल, भगवान सिंह, मोहन एवं राहुल निवासी थाने के पीछे आष्टा के खिलाफ पशु क्रू रता अधिनियम की विभिन्न धाराओं के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज किया। fursat sehore

हड़म्बा मशीन से जख्मी ग्रामीण की मौत

आष्टा 16 फरवरी (फुरसत)। ग्राम पगारिया चोर में आज दोपहर को हड़म्बा मशीन से जख्मी हुए एक ग्रामीण की मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरु कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना आष्टा अन्तर्गत आने वाले ग्राम पगारिया चोर निवासी मेहबूब खां का बड़ा भाई 40 वर्षीय मकबूल खां पुत्र हमीद खां आज दोपहर अपने बाड़े में हड़म्बा मशीन से मसूर की फसल निकाल रहा था, बताया जाता है कि हड़म्बा मशीन इनके स्वयं की है जो ट्रेक्टर पर चल रही थी तभी मेहबूब खं ने देखा कि पत्थर निकालने के प्रयास में इसके भाई मकबूल खां का बायां पैर हड़म्बा मशीन में चला गया जिससे पूरा पैर चुरा गया तथा मकबूल खां को गुप्तांग एवं पेट में भी चोंटे आई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। fursat sehore

सूने घर में चोरों ने किया हाथ साफ

आष्टा 16 फरवरी (फुरसत)। म.प्र.विद्युत मंडल में पदस्थ डॉ.आर. पी.श्रीवास्तव जो कि शिवपुरी गये थे तथा घर पर ताला लगा था। पड़ोसियों से घर की निगरानी का बोल गये थे। खबर है कि चोर इनके घर में से सोना चाँदी के जेवर तथा नगदी ले गये थे। पुलिस का कहना है कि शिवपुरी से श्रीवास्तव लौटेंगे तभी ज्ञात होगा कि चोर क्या-क्या सामान ले गये हैं कल रात्री में जिला पुलिस अधीक्षक ने यहाँ का भी निरीक्षण किया बाद में वे थाने भी गये थे। पड़ोसी गजराज ने चोरी हो गई है कि रिपोर्ट दर्ज कराई है। fursat sehore

बस से नीचे गिरने से आई चोटों के कारण ग्रामीण की मौत

सीहोर 15 फरवरी (फुरसत)। मानाखेडी निपानिया रोड पर गत गुरुवार की दोपहर एक यात्री बस से नीचे गिरने से आई चोटों से एक ग्रामीण की मौत हो गई। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार लल्ली बस क्रमांक एम.पी.13 सी 5732 गत गुरुवार को रनायल शाजापुर से आष्टा आ रही थी जिसमें सवार ग्राम रनायल निवासी 40 वर्षीय रामसिंह पुत्र जगन्नाथ खाती मानाखेड़ी निपानिया रोड नदी के समीप दोपहर साढ़े 12 बजे नीचे उतर रहा था तभी बस चालक ने अचानक बस चला दी जिससे वह नीचे गिर पड़ा और गिरने से लगी चोटों के कारण उसकी मौत हो गई।
इधर दोराहा थाना क्षेत्र में पारवा नाला के आगे ग्राम पान बिहार के रास्ते पर बीते माह बाइक एमपी 04 एनडी 5679 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर ग्राम जमोनिया निवासी विनोद की बाइक में टक्कर मारकर घायल कर दिया जो उपराचार्थ श्यामपुर अस्पताल में भर्ती रहा।
इसी प्रकार आज बाइक क्रमांक एमपी 04 एमएफ 2712 के चालक ने तेजगति एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर स्कूल आ रही 12 वर्षीय शोभा को पीछे से टक्कर मार दी जिससे उपचार हेतु सीहोर अस्पताल में दाखिल कराया गया है। एक अन्य दुर्घटना में ट्र्रक नम्बर एमपी09 के.9482 के चालक बायपास मार्ग पर भोपाल तरफ जा रही इंडिका कार एमपी04 टी 6288 के सामने से टक्कर मार दी जिसमें मो. नफीस घायल हो गया। fursat sehore