सीहोर 4 अगस्त (नि.सं.)। आज नई परम्परा के तहत निकलने वाली पालकी यात्रा को लेकर सुबह से ही नगर भर में उत्साह का माहौल था। हर जगह स्वागत की तैयारियाँ की जा रही थी। अपने निर्धारित समय पर श्री सिध्देश्वर महादेव मंदिर से पालकी यात्रा ढेर सारे राजनेताओं की उपस्थिति में प्रारंभ हुई। जो नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई मनकामेश्वर महादेव मंदिर बावड़ी पहुँची। यहाँ राजनेताओं व आम भक्तजनों ने आरती की। हिन्दु उत्सव समिति ने दो स्थानों पर जोरदार स्वागत कर इस नई परम्परा को अपना पूर्ण सहयोग दिया।
आज सुबह से ही नगर भर में उत्साह का माहौल था। कुछ स्थानों पर माईक लगाये गये थे। श्री सिध्देश्वर महादेव मंदिर समिति द्वारा स्थान-स्थान पर माइक लगाकर आज निकलने वाली शिव पालकी यात्रा का माहौल बना दिया गया था। दोपहर अपने निर्धारित समय पर सिध्देश्वर महादेव मंदिर रतलामी स्वीट्स से पालकी यात्रा प्रारंभ हुई। इसके पूर्व समाजसेवी किशोर कौशल व परिवार ने मंदिर में पूजन आरती की।
यहाँ पालकी यात्रा में नगर भर के प्रमुख राजनेतागण तैयारी के साथ आ चुके थे। हिन्दु उत्सव समिति के सदस्यगण भी अपनी पूर्ण उपस्थिति के साथ मौजूद थे। आगे-आगे घुड़सवार इनके पीछे 8 सजी हुई बैलगाड़ी जिन्हे आकर्षक सजाने के लिये केले के पत्तों का उपयोग किया गया था। पीछे एक आकर्षक भोलेनाथ का चित्र लगा हुआ था जिससे यह बैलगाडियाँ शोभा बढ़ा रही थी। इन पर कुछ पर तख्तियाँ भी लटकाई गई थी जिस पर लिखा था कि वन ही जीवन है। इसके पीछे एक आकर्षक रख भगवान भोलेनाथ के स्वरुप लिये एक युवक व पार्वती जी का स्वरुप लेकर कलाकार बैठे थे इनके साथ अन्य देवगण भी विराजित थे। भोलेनाथ के हाथ में कमण्डल था और वह बारम्बार दूध पीकर भांग पीने का स्वांग भी रच रहे थे जो आकर्षण बना हुआ था।
इसके पीछे क्षेत्र के प्रसिध्द सपेरे पन्नानाथ भी एक रथ पर सवार थे जिस पर इनके साथ 12 फुट लम्बा विशालकाय सांप मौजूद थे जिसके दर्शन लाभ लेकर जनता कृतार्थ हो रही थी। इसके पीछे बड़ी संख्या में युवक गण चल रहे थे। पीछे पालकी चल रही थी पालकी के साथ ही वर्फ से बने शिवलिंग जो अमरनाथ धाम के स्वरुप में बनाये गये थे यह पालकी यात्रा का विशेष आकर्षण था जिस पर एक सफेद कबूतर भी बैठा था जो उड़ नहीं रहा था इसके बांधकर बैठाया गया था। इसके पीछे नगर के वरिष्ठ नागरिक व राजनेतागण जो विशेष रुप से उपस्थित थे चल रहे थे। इनके गलों में फूल मालाएं भी डली हुई थी जिससे आभाष हो रहा था कि भगवान भोलेनाथ के साथ-साथ राजनेताओं व प्रमुख लोगों का भी स्वागत-वंदन किया जा रहा है, लोग भी उत्साह में भगवान के साथ ही इनको भी माला पहनाकर स्वागत कर रहे थे और सभी राजनेता यह अभिनंदन स्वागत स्वीकार कर रहे थे। इनके पीछे बड़ी संख्या में महिलाएं भी पालकी यात्रा में शामिल थीं।
पालकी यात्रा कोतवाली चौराहा से होती हुई जगदीश मंदिर चौराहा से नमक चौराहा, पान चौराहा, चरखा लाईन लाईन, बड़ा बाजार, खजांची लाईन होती हुई सीहोर टाकीज से मनकामेश्वर महादेव मंदिर पहुँची। लगभग हर चौराहे व मोड़ पर आज स्वागत मंच बने हुए थे। लोगों ने अपने-अपने बेनर टांग कर अपने संगठन व मंचों से पालकी यात्रा का जोरदार स्वागत किया। कई जगह फल व ठंडाई वितरित हुई कुछ स्थानों पर जोरदा पुष्पवर्षा हुई। एक स्थान पर सभी राजनेताओं को साफे बांधकर स्वागत अभिनंदन वंदन किया गया। जिससे पालकी यात्रा के लिये यह राजनेता और भी आकर्षण का केन्द्र बन गये। आज हिन्दु उत्सव समिति ने इस पर्व का उत्साह दुगना कर दिया। दो स्थानों पर जोरदार स्वागत किया गया साथ ही बड़ी संख्या में समिति के सदस्यगण आज के कार्यक्रम में शामिल थे।
हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।
Tuesday, August 5, 2008
बजरंगियों नागरिकों ने जब थाना घेरा तो पुलिस के हाथ पांव फूले
आष्टा 4 अगस्त (नि.सं.)। रोजाना किसी ना किसी मामले में चर्चाओं में बने आष्टा थाने को आज भी चर्चा के साथ समाचार पत्रों में प्रमुख स्थान मिल गया है। कल रात से एक असहाय बुजुर्ग महिला जिसकी 4 वर्ष की मासूम बच्ची को एक युवक बुरी नियत से उठा ले गया था जिसके चिल्लाने पर उसे मण्डी क्षेत्र के साहसी युवकों ने उसके चुंगल से मुक्त कराकर महिला को जब थाने रिपोर्ट लिखाने भेजा तो पुलिस ने उसको भगा दिया। शिकायत नहीं लिखी सुबह फिर गई तो फिर भगा दिया। तब उसने अपनी पीड़ा बजरंगियों व अन्य को बताई। घटना की जानकारी के बाद बजरंगियों ने 50-100 की संख्या में थाने पहुँचकर घेराव किया तो पुलिस के हाथ पैर फूल गये और उसका वो गेम फेल हो गया जो कल रात से आज सुबह तक चल रहा था घेराव के बाद आष्टा पुलिस ने उक्त युवक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर बच्ची का मेडिकल कराया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आष्टा तहसील के ग्राम बापचा बरामद ग्राम की एक गरीब असहाय बुजुर्ग महिला जिसका नाम पार्वती बाई पत्नि मोती कई महिनों से आष्टा में रहकर अपनी 4 वर्ष की पौती कु. मानु पिता दिलीप के साथ दिन में भीख मांगनकर अपना व पौती का पेट पाल रही थी इतने दिनों से बताते हैं वो मंडी की जमीन पर बनी मजार पर रात्री में रहकर रात गुजारती सुबह फिर भीख मांगने चली जाती थी लेकिन यहाँ हुए अतिक्रमण के बाद वो यहाँ से हट गई और मंडी गेट पर एक किराने की दुकान के बाहर ओटले पर रात्री में रहकर रात गुजारती थी कल रात्री में वो उक्त दुकान के ओटले पर अपनी पोती के साथ सौ रही थी तभी थाने के सामने बसी कालोनी मालवीय नगर में रहने वाला एक आदिवासी युवक संतोष पुत्र नारायण बारेला सो रही बालिका को उठाकर खंडेलवाल मैदान के पीछे सुनसान एरिये में ले गया यहाँ उसने दाऊ पी और उक्त मासूम बालिका को भी जबरन दारु पीने के लिये मजबूर किया बालिका ने दारु पीने से मना किया तब संतोष ने जबरन दारु पिलाना चाही तो बालिका चिल्लाई बालिका की आवाज सुनकर मंडी गेट पर रहने वाले ब्रजमोहन शर्मा अपने साथ धर्मेन्द्र मालवीय, सुनील दुधी, अशोक मालवीय, आशीष शर्मा को साथ लेकर जिधर से आवाज आ रही थी वहाँ पहुँचे और उक्त बालिका को वहाँ से उठाकर ले आये। लड़की ही दादी उसके बाद पोती को लेकर रात में थाने गई तथा युवक को पुलिस के हवाले किया ।
महिला पार्वती बाई ने थाने में पत्रकारों को बताया की रात्री में उसकी शिकायत नहीं लिखी भगा दिया। सुबह भी नहीं लिखी तब मंडी गेट के अनेकों नागरिक, बजरंगी थाने पहुँचे और घेराव कर दिया तब जाकर पुलिस ने महिला की शिकायत दर्ज कर बच्ची का मेडिकल कराया। वैसे रिपोर्ट नहीं लिखने भगाने की बात से टीआई अतीक खान ने इंकार किया।
वहीं उक्त मासूम बच्ची से फुरसत ने जब अस्पताल में चर्चा की तो उसने बताया कि उसे वो आदती जबरन शराब पिला रहा था मैने मना किया की नहीं पिऊंगी तब चिल्लाई तो उक्त युवक ने बच्ची से कहा चिल्ला मत तथा किसी को बताया तो जान से मार दूंगा। पुलिस ने बताया कि पार्वती बाई मोतीलाल की शिाकयत पर आरोपी संतोष नारायण बारेला के खिलाफ धारा 363, 366, 376, 511, 506 के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
घेराव नहीं होता तो गेम हो गया था
आष्टा 4 अगस्त (नि.सं.)। आज अगर सुबह मासूम बच्ची को उठाकर ले जाने वाले मामले में सुबह बजरंगी और मंडी गेट के नागरिक व्यापारी थाने का घेराव नहीं करते तो मामला रोजनामचे में नहीं पहुँच पाता।
सूत्र बताते हैं कि कल रात से ही आरोपी का रिश्तेदार जो आष्टा मंडी में कर्मचारी है वो एक युवा नेता के साथ उक्त मामले का गेम जमाने में लग गये थे। घेराव के पहले ये दोनो थाने में ही थे लेकिन घेराव ने पूरा गेम बिगाड़ दिया और आखिर कर पुलिस को उक्त मामले में प्रकरण दर्ज करना ही पड़ा सुबह आरोपी के रिश्तेदार एवं उक्त नेता को थाने में काफी देर तक देखा गया था।
हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आष्टा तहसील के ग्राम बापचा बरामद ग्राम की एक गरीब असहाय बुजुर्ग महिला जिसका नाम पार्वती बाई पत्नि मोती कई महिनों से आष्टा में रहकर अपनी 4 वर्ष की पौती कु. मानु पिता दिलीप के साथ दिन में भीख मांगनकर अपना व पौती का पेट पाल रही थी इतने दिनों से बताते हैं वो मंडी की जमीन पर बनी मजार पर रात्री में रहकर रात गुजारती सुबह फिर भीख मांगने चली जाती थी लेकिन यहाँ हुए अतिक्रमण के बाद वो यहाँ से हट गई और मंडी गेट पर एक किराने की दुकान के बाहर ओटले पर रात्री में रहकर रात गुजारती थी कल रात्री में वो उक्त दुकान के ओटले पर अपनी पोती के साथ सौ रही थी तभी थाने के सामने बसी कालोनी मालवीय नगर में रहने वाला एक आदिवासी युवक संतोष पुत्र नारायण बारेला सो रही बालिका को उठाकर खंडेलवाल मैदान के पीछे सुनसान एरिये में ले गया यहाँ उसने दाऊ पी और उक्त मासूम बालिका को भी जबरन दारु पीने के लिये मजबूर किया बालिका ने दारु पीने से मना किया तब संतोष ने जबरन दारु पिलाना चाही तो बालिका चिल्लाई बालिका की आवाज सुनकर मंडी गेट पर रहने वाले ब्रजमोहन शर्मा अपने साथ धर्मेन्द्र मालवीय, सुनील दुधी, अशोक मालवीय, आशीष शर्मा को साथ लेकर जिधर से आवाज आ रही थी वहाँ पहुँचे और उक्त बालिका को वहाँ से उठाकर ले आये। लड़की ही दादी उसके बाद पोती को लेकर रात में थाने गई तथा युवक को पुलिस के हवाले किया ।
महिला पार्वती बाई ने थाने में पत्रकारों को बताया की रात्री में उसकी शिकायत नहीं लिखी भगा दिया। सुबह भी नहीं लिखी तब मंडी गेट के अनेकों नागरिक, बजरंगी थाने पहुँचे और घेराव कर दिया तब जाकर पुलिस ने महिला की शिकायत दर्ज कर बच्ची का मेडिकल कराया। वैसे रिपोर्ट नहीं लिखने भगाने की बात से टीआई अतीक खान ने इंकार किया।
वहीं उक्त मासूम बच्ची से फुरसत ने जब अस्पताल में चर्चा की तो उसने बताया कि उसे वो आदती जबरन शराब पिला रहा था मैने मना किया की नहीं पिऊंगी तब चिल्लाई तो उक्त युवक ने बच्ची से कहा चिल्ला मत तथा किसी को बताया तो जान से मार दूंगा। पुलिस ने बताया कि पार्वती बाई मोतीलाल की शिाकयत पर आरोपी संतोष नारायण बारेला के खिलाफ धारा 363, 366, 376, 511, 506 के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
घेराव नहीं होता तो गेम हो गया था
आष्टा 4 अगस्त (नि.सं.)। आज अगर सुबह मासूम बच्ची को उठाकर ले जाने वाले मामले में सुबह बजरंगी और मंडी गेट के नागरिक व्यापारी थाने का घेराव नहीं करते तो मामला रोजनामचे में नहीं पहुँच पाता।
सूत्र बताते हैं कि कल रात से ही आरोपी का रिश्तेदार जो आष्टा मंडी में कर्मचारी है वो एक युवा नेता के साथ उक्त मामले का गेम जमाने में लग गये थे। घेराव के पहले ये दोनो थाने में ही थे लेकिन घेराव ने पूरा गेम बिगाड़ दिया और आखिर कर पुलिस को उक्त मामले में प्रकरण दर्ज करना ही पड़ा सुबह आरोपी के रिश्तेदार एवं उक्त नेता को थाने में काफी देर तक देखा गया था।
हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।
इस बार श्रावणी स्नान पूर्णिमा को नहीं नागपंचमी को-पं.पृथ्वीबल्लभ दुबे
सीहोर 4 जुलाई (नि.सं.)। द्विज जाती ब्राह्मणों के लिये आत्म शोधन का पुण्य पर्व श्रावण स्नान उपाकर्म जो प्रतिवर्ष श्रावण शुक्ल पूर्णिमा को मनाया जाता है। वह इस वर्ष भद्रा दोष संक्रांति दोष तथा चन्द्र ग्रहण का सूतक होने की वजह से नागपंचमी हस्त नक्षत्र युक्त पंचमी 6 अगस्त 2008 बुधवार प्रात: 8 से 10 बजे तक हनुमान फाटक स्थित इलाही माता घांट कस्बा पर मनाया जायेगा तथा दोपहर 10.30 बजे से 12 बजे तक सप्तऋषि पूजन, यज्ञोपवीत अभिमंत्रण धारण तथा देव व ब्राह्मयज्ञ सम्पन्न कराया जायेगा। सभी ब्राह्मणों से निवेदन है कि वे केवल यज्ञोपवीत जनेऊ लेकर प्रात: 8 बजे उपस्थित हो क्याेंकि इस दिन प्रत्येक ब्राह्मण के लिये आवश्यक कर्म है।
इस वर्ष श्रावणी पूर्णिमा दिनाँक 16 अगस्त शनिवार को दोपहर 2 बजे तक भद्रा दोष है, भद्रोपरांत चन्द्रग्रहण की सूतक 4 बजे से लग जायेगी, रात्रि में सूर्य संक्रांति भी है। अत: शास्त्र सम्मत श्रावण उपाकर्म भद्रा दोष, ग्रहण युक्त पूर्णिमा, संक्राति युक्त पूर्णिमा में नहीं किया जाता तब उससे पूर्व श्रावण शुक्ल पंचमी नागपंचमी में श्रावणी स्नान उपाकर्म करने के शास्त्रोक्त निर्देश हैं। हेमाद्रिकल्प, स्कंद पुराण, स्मृति महार्णव, निर्णय सिंधु, धर्म सिंधु आदि योतिष व धर्म के निर्णय ग्रंथों में इसके प्रमाण हैं। कुछ ग्रंथों के प्रमाण इस प्रकार हैं-
'श्रावण शुक्लया: पूर्णिमायां ग्रहणं संक्रांति वा भवेतदा।
यजुर्वेदिभि: श्रावण शुक्ल पंचम्यामुपाकर्म कर्तव्यं॥'
अर्थात श्रावण पूण्रिमा में यदि ग्रहण या संक्रांति हो तो श्रावणी उपाकर्म श्रावण शुक्ल पंचमी को करना चाहिये।
'भद्रायां ग्रहणं वापि पोर्णिमास्या यदा भवेत।
उपाकृतिस्तु पंचम्याम कार्या वाजसेनयिभ:'
संक्रांति व पूर्णिमा युति या ग्रहण पूर्णिमा युति में वाजसेनी आदि सभी शाखा के ब्राह्मणों को उपाकर्म (श्रावणी) पंचमी को कर लेनी चाहिये।
एक अन्य श्लोक के उल्लेख के अनुसार भद्रा में दो कार्य नहीं करना चाहिये एक श्रावणी अर्थात उपाकर्म, रक्षाबंधन, श्रवण पूजन आदि और दूसरा फाल्गुनि होलिका दहन। भद्रा में श्रावणी करने से राजा की मृत्यु होती है तथा फाल्गुनी करने से नगर ग्राम में आग लगती है तथा उपद्रव होते हैं। श्रावणी अर्थात उपाकर्म रक्षाबंधन, श्रवण पूजन भद्रा के उपरांत ही की जा सकती है। लेकिन ग्रहण युक्त पूर्णिमा भी श्रावणी उपाकर्म में निषिध्द है इसलिये यह श्रावण शुक्ल पंचमी बुधवार 6 अगस्त 08 को किया जायेगा लेकिन रक्षाबंधन के लिये इसका निषेध नहीं है। अत: भद्रा उपरांत दोपहर 2 बजे के बाद पूर्णिमा के दिन ही राखी बांधी जा सकेगी।
ब्राह्मणों के यह अतिमहत्वपूर्ण कर्म हैं अत: सभी ब्राह्मण जनेऊ लेकर 6 अगस्त को प्रात: 8 बजे इलाही माता घांट कस्बा पर अधिक से अधिक संख्या में आयें।
हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।
इस वर्ष श्रावणी पूर्णिमा दिनाँक 16 अगस्त शनिवार को दोपहर 2 बजे तक भद्रा दोष है, भद्रोपरांत चन्द्रग्रहण की सूतक 4 बजे से लग जायेगी, रात्रि में सूर्य संक्रांति भी है। अत: शास्त्र सम्मत श्रावण उपाकर्म भद्रा दोष, ग्रहण युक्त पूर्णिमा, संक्राति युक्त पूर्णिमा में नहीं किया जाता तब उससे पूर्व श्रावण शुक्ल पंचमी नागपंचमी में श्रावणी स्नान उपाकर्म करने के शास्त्रोक्त निर्देश हैं। हेमाद्रिकल्प, स्कंद पुराण, स्मृति महार्णव, निर्णय सिंधु, धर्म सिंधु आदि योतिष व धर्म के निर्णय ग्रंथों में इसके प्रमाण हैं। कुछ ग्रंथों के प्रमाण इस प्रकार हैं-
'श्रावण शुक्लया: पूर्णिमायां ग्रहणं संक्रांति वा भवेतदा।
यजुर्वेदिभि: श्रावण शुक्ल पंचम्यामुपाकर्म कर्तव्यं॥'
अर्थात श्रावण पूण्रिमा में यदि ग्रहण या संक्रांति हो तो श्रावणी उपाकर्म श्रावण शुक्ल पंचमी को करना चाहिये।
'भद्रायां ग्रहणं वापि पोर्णिमास्या यदा भवेत।
उपाकृतिस्तु पंचम्याम कार्या वाजसेनयिभ:'
संक्रांति व पूर्णिमा युति या ग्रहण पूर्णिमा युति में वाजसेनी आदि सभी शाखा के ब्राह्मणों को उपाकर्म (श्रावणी) पंचमी को कर लेनी चाहिये।
एक अन्य श्लोक के उल्लेख के अनुसार भद्रा में दो कार्य नहीं करना चाहिये एक श्रावणी अर्थात उपाकर्म, रक्षाबंधन, श्रवण पूजन आदि और दूसरा फाल्गुनि होलिका दहन। भद्रा में श्रावणी करने से राजा की मृत्यु होती है तथा फाल्गुनी करने से नगर ग्राम में आग लगती है तथा उपद्रव होते हैं। श्रावणी अर्थात उपाकर्म रक्षाबंधन, श्रवण पूजन भद्रा के उपरांत ही की जा सकती है। लेकिन ग्रहण युक्त पूर्णिमा भी श्रावणी उपाकर्म में निषिध्द है इसलिये यह श्रावण शुक्ल पंचमी बुधवार 6 अगस्त 08 को किया जायेगा लेकिन रक्षाबंधन के लिये इसका निषेध नहीं है। अत: भद्रा उपरांत दोपहर 2 बजे के बाद पूर्णिमा के दिन ही राखी बांधी जा सकेगी।
ब्राह्मणों के यह अतिमहत्वपूर्ण कर्म हैं अत: सभी ब्राह्मण जनेऊ लेकर 6 अगस्त को प्रात: 8 बजे इलाही माता घांट कस्बा पर अधिक से अधिक संख्या में आयें।
हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।
बैटरी चोर गिरफ्तार
सीहोर 4 जुलाई (नि.सं.)। मण्डी थाना पुलिस ने ट्रेक्टर की बैटरी चुराने वाले दो सदस्यीय चोर गिरोह को रंगे हाथों गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस इन दोनो को अन्य मामलों में पूछताछ हेतु पुलिस रिमांड प्राप्त किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना मण्डी प्रभारी निरीक्षक के.के. शर्मा को गत दिवस मुखबिर की सूचना प्राप्त हुई की बिजोरी गांव स्थित मंत्री पेट्रोल पंप के समीप पुलिया किनारे दो संदिग्ध युवक एक मोटर साईकिल सहित अपराध करने की नियत से बातचीत कर रहे हैं।
इस सूचना पर थाना प्रभारी अपने हमराही स्टाफ के साथ तत्काल मुखबिर के बताये स्थान पर पहुँचे जहाँ पर खड़े दोनो संदिग्ध युवक पुलिस वाहन को अपनी तरफ आता देख भागने की कोशिश करने लगे किन्तु पुलिस की घेराबंदी से वे भागने में सफल नहीं हो सके और अंतत: पुलिस ने उन्हे धर दबोचा पूछताछ करने पर पकड़े गये युवक ग्राम सिराड़ी निवासी लखन दांगी एवं कमलेश तिवारी अपना नाम बताये जिनके कब्जे से पुलिस ने गत दिवस ग्राम फूटी बावड़ी निवासी कमलेश राठौर एवं ग्राम निपानिया निवासी द्वारका प्रसाद खाती के ट्रेक्टर से चुराई हुई बैटरी कीमत चौदह हजार रुपये एवं ट्रेक्टर चालक की पट्टी की 500 रुपये व एक मोटर साईकिल क्रमांक एम.पी. 37-6615 टार्च, चाकू, प्लास पाना बगैरह जप्त की है।
बताया जाता है कि गिरफ्तार युवक पूर्व में भी थाना दोराहा क्षेत्र में एक मोटर साईकिल चोरी के मामले में गिरफ्तार हो चुके हैं जिनका मामला न्यायालय में विचाराधीन है मण्डी पुलिस ने चोरी के अन्य मामलों में पूछताछ हेतु पुलिस रिमांड प्राप्त किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना मण्डी प्रभारी निरीक्षक के.के. शर्मा को गत दिवस मुखबिर की सूचना प्राप्त हुई की बिजोरी गांव स्थित मंत्री पेट्रोल पंप के समीप पुलिया किनारे दो संदिग्ध युवक एक मोटर साईकिल सहित अपराध करने की नियत से बातचीत कर रहे हैं।
इस सूचना पर थाना प्रभारी अपने हमराही स्टाफ के साथ तत्काल मुखबिर के बताये स्थान पर पहुँचे जहाँ पर खड़े दोनो संदिग्ध युवक पुलिस वाहन को अपनी तरफ आता देख भागने की कोशिश करने लगे किन्तु पुलिस की घेराबंदी से वे भागने में सफल नहीं हो सके और अंतत: पुलिस ने उन्हे धर दबोचा पूछताछ करने पर पकड़े गये युवक ग्राम सिराड़ी निवासी लखन दांगी एवं कमलेश तिवारी अपना नाम बताये जिनके कब्जे से पुलिस ने गत दिवस ग्राम फूटी बावड़ी निवासी कमलेश राठौर एवं ग्राम निपानिया निवासी द्वारका प्रसाद खाती के ट्रेक्टर से चुराई हुई बैटरी कीमत चौदह हजार रुपये एवं ट्रेक्टर चालक की पट्टी की 500 रुपये व एक मोटर साईकिल क्रमांक एम.पी. 37-6615 टार्च, चाकू, प्लास पाना बगैरह जप्त की है।
बताया जाता है कि गिरफ्तार युवक पूर्व में भी थाना दोराहा क्षेत्र में एक मोटर साईकिल चोरी के मामले में गिरफ्तार हो चुके हैं जिनका मामला न्यायालय में विचाराधीन है मण्डी पुलिस ने चोरी के अन्य मामलों में पूछताछ हेतु पुलिस रिमांड प्राप्त किया है।
मध्यान्ह भोजन की बाटी देखी तो ऐसा लगा.........
आष्टा 4 अगस्त (नि.सं.)। तहसील के ग्राम भगवानपुर की शाला में आज पालक शिक्षक गण के लोगों ने पालकों को दिया जा रहा मध्यान्ह भोजन का निरीक्षण किया। जिसमें 13 बच्चे भोजन कर रहे थे। जब उनका भोजन देखा गया । आज भोजन में दाल बाटी और रोटी देखी तो निम् स्तर की पाई गई।
इसका नमूना पंचनामा बनाकर पालक शिक्षक गण के सभी सदस्य तहसीलदार आष्टा के पास लेकर आये। जहाँ बताया की आज स्कूल में कक्षा 1 से 8 तक के 158 छात्रों की उपस्थिति दर्ज थी। जबकि मध्यान्ह भोजन केवल 13 ही बच्चे कर रहे थे तथा वहाँ पर प्रतिबंधित लाल गेहूँ की रोटी और बाटी बनाकर बच्चों को परोसी गई थी बाटी ऐसी थी की उसे जानवरों के सामने रख दो तो वह भी मुँह फेर लें।
इस संबंध में तहसीलदार बिहारी सिंह ने फुरसत को बताया कि ग्रामीण बाटी और रोटी का नमूना लेकर आये थे। जिसका स्तर देखने में ही घटिया लग रहा था अगर सामान्य व्यक्ति इसे खा ले तो बीमार हो सकता है। मैं इसे दिखवाता हूँ की निम् स्तर पर भोजन कैसे परोसा गया। इसके लिये बीईओ को जांच के लिये लिखा गया है।
हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।
इसका नमूना पंचनामा बनाकर पालक शिक्षक गण के सभी सदस्य तहसीलदार आष्टा के पास लेकर आये। जहाँ बताया की आज स्कूल में कक्षा 1 से 8 तक के 158 छात्रों की उपस्थिति दर्ज थी। जबकि मध्यान्ह भोजन केवल 13 ही बच्चे कर रहे थे तथा वहाँ पर प्रतिबंधित लाल गेहूँ की रोटी और बाटी बनाकर बच्चों को परोसी गई थी बाटी ऐसी थी की उसे जानवरों के सामने रख दो तो वह भी मुँह फेर लें।
इस संबंध में तहसीलदार बिहारी सिंह ने फुरसत को बताया कि ग्रामीण बाटी और रोटी का नमूना लेकर आये थे। जिसका स्तर देखने में ही घटिया लग रहा था अगर सामान्य व्यक्ति इसे खा ले तो बीमार हो सकता है। मैं इसे दिखवाता हूँ की निम् स्तर पर भोजन कैसे परोसा गया। इसके लिये बीईओ को जांच के लिये लिखा गया है।
हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।
मध्यान्ह भोजन की बाटी देखी तो ऐसा लगा.........
आष्टा 4 अगस्त (नि.सं.)। तहसील के ग्राम भगवानपुर की शाला में आज पालक शिक्षक गण के लोगों ने पालकों को दिया जा रहा मध्यान्ह भोजन का निरीक्षण किया। जिसमें 13 बच्चे भोजन कर रहे थे। जब उनका भोजन देखा गया । आज भोजन में दाल बाटी और रोटी देखी तो निम् स्तर की पाई गई।
इसका नमूना पंचनामा बनाकर पालक शिक्षक गण के सभी सदस्य तहसीलदार आष्टा के पास लेकर आये। जहाँ बताया की आज स्कूल में कक्षा 1 से 8 तक के 158 छात्रों की उपस्थिति दर्ज थी। जबकि मध्यान्ह भोजन केवल 13 ही बच्चे कर रहे थे तथा वहाँ पर प्रतिबंधित लाल गेहूँ की रोटी और बाटी बनाकर बच्चों को परोसी गई थी बाटी ऐसी थी की उसे जानवरों के सामने रख दो तो वह भी मुँह फेर लें।
इस संबंध में तहसीलदार बिहारी सिंह ने फुरसत को बताया कि ग्रामीण बाटी और रोटी का नमूना लेकर आये थे। जिसका स्तर देखने में ही घटिया लग रहा था अगर सामान्य व्यक्ति इसे खा ले तो बीमार हो सकता है। मैं इसे दिखवाता हूँ की निम् स्तर पर भोजन कैसे परोसा गया। इसके लिये बीईओ को जांच के लिये लिखा गया है।
हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।
इसका नमूना पंचनामा बनाकर पालक शिक्षक गण के सभी सदस्य तहसीलदार आष्टा के पास लेकर आये। जहाँ बताया की आज स्कूल में कक्षा 1 से 8 तक के 158 छात्रों की उपस्थिति दर्ज थी। जबकि मध्यान्ह भोजन केवल 13 ही बच्चे कर रहे थे तथा वहाँ पर प्रतिबंधित लाल गेहूँ की रोटी और बाटी बनाकर बच्चों को परोसी गई थी बाटी ऐसी थी की उसे जानवरों के सामने रख दो तो वह भी मुँह फेर लें।
इस संबंध में तहसीलदार बिहारी सिंह ने फुरसत को बताया कि ग्रामीण बाटी और रोटी का नमूना लेकर आये थे। जिसका स्तर देखने में ही घटिया लग रहा था अगर सामान्य व्यक्ति इसे खा ले तो बीमार हो सकता है। मैं इसे दिखवाता हूँ की निम् स्तर पर भोजन कैसे परोसा गया। इसके लिये बीईओ को जांच के लिये लिखा गया है।
हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।
सड़क हादसे में चार घायल
सीहोर 4 जुलाई (नि.सं.)। जिले के आष्टा एवं कोतवाली थाना में अलग-अलग सडक़ हादसों में चार लोग घायल हो गये। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार आष्टा थाना क्षेत्र में आज सुबह राजर्मा स्थित अलीपुर के समीप पिकअप वाहन एमपी 42 जी 306 के चालक ने तेजगति एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाइक एमपी 04 वाय 8031 में टक्कर मार दी । परिणामस्वरुप बाइक चालक डाबरी निवासी लक्ष्मीनारायण घायल हो गया जिसे आष्टा अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती कराया गया है।
उधर कोतवाली थाना क्षेत्र में सीहोर बायापास मार्ग पर सैकड़ाखेड़ी के समीप आज सुबह ट्रक क्रमांक एमपी 09 एचए 2409 के चालक ने तेजगति एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर ट्रक एमपी 09-0476 में टक्कर मार दी जिसके चालक ललिता प्रसाद को चोंट आने से अस्पताल सीहोर में भर्ती कराया गया ।
इसी प्रकार कोलीपुरा बढ़ियाखेड़ी के समीप आयशर वाहन एमपी 09 जीई 3536 के चालक ने तेजगति एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर आटो एमपी 04 एफ 2059 में टक्कर मार दी। परिणाम स्वरुप आटो चालक मुकेश एवं दीपक घायल हो गये जिन्हे सीहोर अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती कराया गया है।
हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।
जानकारी के अनुसार आष्टा थाना क्षेत्र में आज सुबह राजर्मा स्थित अलीपुर के समीप पिकअप वाहन एमपी 42 जी 306 के चालक ने तेजगति एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाइक एमपी 04 वाय 8031 में टक्कर मार दी । परिणामस्वरुप बाइक चालक डाबरी निवासी लक्ष्मीनारायण घायल हो गया जिसे आष्टा अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती कराया गया है।
उधर कोतवाली थाना क्षेत्र में सीहोर बायापास मार्ग पर सैकड़ाखेड़ी के समीप आज सुबह ट्रक क्रमांक एमपी 09 एचए 2409 के चालक ने तेजगति एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर ट्रक एमपी 09-0476 में टक्कर मार दी जिसके चालक ललिता प्रसाद को चोंट आने से अस्पताल सीहोर में भर्ती कराया गया ।
इसी प्रकार कोलीपुरा बढ़ियाखेड़ी के समीप आयशर वाहन एमपी 09 जीई 3536 के चालक ने तेजगति एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर आटो एमपी 04 एफ 2059 में टक्कर मार दी। परिणाम स्वरुप आटो चालक मुकेश एवं दीपक घायल हो गये जिन्हे सीहोर अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती कराया गया है।
हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।
मोटर साईकिल चोर गिरफ्तार
सीहोर 4 अगस्त (नि.सं.)। मण्डी पुलिस ने गत रविवार को गणेश मंदिर से चोरी गई एक पल्सर मोटर साईकिल को अल्प अवधि में ही बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। बरामद मोटर साईकिल की कीमत 40 हजार रुपये बताई जाती है। पुलिस ने इस मामले में ग्राम जमोनिया निवासी सुनील राठौर को गिरफ्तार कर दो दिन का पुलिस रिमाण्ड लिया गया है।
उल्लेखनीय है तरुण कुमार चौधरी निवासी रेस्ट हाउस के पास मण्डी सीहोर गत रविवार की सुबह गणेश मंदिर दर्शन हेतु अपनी पल्सर मोटर साईकिल क्रमांक एमपी. 37 बीए 7177 से गया हुआ था जो मंदिर के समीप मोटर साईकिल को खड़ी कर दर्शन कर रहा था तभी किसी अज्ञात अपराधी ने डुप्लीकेट चाबी का इस्तेमाल कर मोटर साईकिल चोरी कर ले भागा। घटना के्र संबंध में तरुण द्वारा थाना मण्डी में चोरी की शिकायत दर्ज कराई गई। नवागत थाना प्रभारी के.के.शर्मा ने इस चोरी का पर्दाफाश करने की जिम्मेदारी प्रधान आरक्षक कृष्णलाल को सौंपी जिन्होने अल्प अवधि में ही मुखबिर की सूचना पर इस चोरी को पर्दाफाश करने में सफलता प्राप्त की एवं बाइक चोर को उसके जमोनिया खेत पर बने मकान से बाइक सहित गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इस आरोपी को अन्य मामलों में पूछताछ हेतु दो दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया है।
हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।
उल्लेखनीय है तरुण कुमार चौधरी निवासी रेस्ट हाउस के पास मण्डी सीहोर गत रविवार की सुबह गणेश मंदिर दर्शन हेतु अपनी पल्सर मोटर साईकिल क्रमांक एमपी. 37 बीए 7177 से गया हुआ था जो मंदिर के समीप मोटर साईकिल को खड़ी कर दर्शन कर रहा था तभी किसी अज्ञात अपराधी ने डुप्लीकेट चाबी का इस्तेमाल कर मोटर साईकिल चोरी कर ले भागा। घटना के्र संबंध में तरुण द्वारा थाना मण्डी में चोरी की शिकायत दर्ज कराई गई। नवागत थाना प्रभारी के.के.शर्मा ने इस चोरी का पर्दाफाश करने की जिम्मेदारी प्रधान आरक्षक कृष्णलाल को सौंपी जिन्होने अल्प अवधि में ही मुखबिर की सूचना पर इस चोरी को पर्दाफाश करने में सफलता प्राप्त की एवं बाइक चोर को उसके जमोनिया खेत पर बने मकान से बाइक सहित गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इस आरोपी को अन्य मामलों में पूछताछ हेतु दो दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया है।
हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।
प्रेमचन्द्र जयंन्ती पर विचार एवं काव्य गोष्ठी सम्पन्न
सीहोर 4 अगस्त (नि.सं.)। म.प्र.लेखक संघ की जिला शाखा द्वारा आकाश कान्वेंट स्कूल अवधपुरी में आयोजित कहानी सम्राट मुंशी प्रेम चन्द्र की जयंती पर विचार गोष्ठी डॉ.बी.सी.जेन प्राचार्य कन्या महाविद्यालय की अध्यक्षता एवं डा.राजकपूर वर्मा विभाग प्रमुख पी.जी.कालेज के मुख्य अतिथ्य में सम्पन्न हुई। कार्यक्रम की शुरूआत में अध्यक्ष एवं मुख्य अतिथि ने मॉ सरस्वती एवं मुंशी प्रेमचन्द्र के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर की। अध्यक्ष एवं मुख्य अतिथि के साथ ही प्रमुख वक्ता डॉ.पुष्पा दुबे प्राध्यापक पी.जी.कालेज एवं युवा कहानीकार पंकज पुरोहित सुबीर का पुष्पहार से स्वागत सुभाष जोशी, ब्रजेश शर्मा, जोरावर सिंह, एवं कु.पूजा जोशी द्वारा किया गया। प्रमुख वक्ता डॉ. पुष्पा दुबे ने प्रेमचन्द्र को महान कहानीकार एवं उपान्यास कार बताते हुऐ उनकी कृति गोदान,कफन, ईदगाह,पूस, की रात की पृष्ठभूमि पर विस्तार प्रकट किये पंकज पुरोहित ने प्रेम चन्द्र द्वारा निचले एवं शोषित वर्ग के व्यक्तियों को अपनी रचनाओं को नायक बनाये जाने के कारण उन्हें प्रथम कहानीकार बताया, श्री वर्मा ने भी प्रेमचन्द पर विस्तार से विचार प्रकट कियें,लेखन संघ के अध्यक्ष सुभाष जोशी ने प्रेमचन्द की लेखन शैली, चयनित विषय पर जोर दिया, अध्यक्षता कर रहें डॉ. जैन प्रेमचन्द की विचार धारा को सदैव ही समकालीन बने रहने एवं जीवन्त कहानियों के नायक के सदा संजीव बने रहने पर केन्द्रीय विचार प्रकट किये। कार्यक्रम का सफल संचालन सुभाष जोशी ने किया। कार्यक्रम के द्वितीय चरण में आयोजित काव्य गोष्टी में सरस्वती वदंना का पाठ ओमप्रकाश तिवारी ने किया। कु.पूजा की रचना बच्ची जुबां न खोलेगी को सभी ने सराहा। जोरावर सिंह की व्यंग्य रचना एवं डॉ.यशवंत सिंह की प्रेम चन्द पर कविता प्रभावी रही ब्रजेश शर्मा ने अपनी शैली में व्यंग्य सुनाकर श्रोताओं का मन मोह लिया। डॉ.राजकुमार वर्मा ने अभी तो अपनी उलझने सुलझाने में लगा हूं रचना सभी को पसन्द आई अंत में सुभाष जोशी ने बादलों का आव्हान करते हुए अपनी रचना बादल आजा रहे है बरसात होना चाहिये किसान झल्ला रहे बरसात होना चाहिये सुनाई।
काव्य गोष्टी का संचालन ब्रजेश शर्मा ने किया। कार्यक्रम में श्रोताओं में वृंदावन मोर्य, माधवसिंह कुशवाह, सुनील मालवीय, कृपालसिंह सिसौदिया, धर्मेन्द्र गोयल, दीपक मालवीय, ज्ञानसिंह मालवीय, गुलाब सिंह कि उपस्थिति गरिमा रही। कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन आकाश कान्वेंट स्कूल के संचालक श्री वृदावन मोर्य ने किया।
हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।
काव्य गोष्टी का संचालन ब्रजेश शर्मा ने किया। कार्यक्रम में श्रोताओं में वृंदावन मोर्य, माधवसिंह कुशवाह, सुनील मालवीय, कृपालसिंह सिसौदिया, धर्मेन्द्र गोयल, दीपक मालवीय, ज्ञानसिंह मालवीय, गुलाब सिंह कि उपस्थिति गरिमा रही। कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन आकाश कान्वेंट स्कूल के संचालक श्री वृदावन मोर्य ने किया।
हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।
मुस्लिमों ने स्वेच्छा से निर्माण हटाया
आष्टा 4 अगस्त (नि.प्र.)। आष्टा में मंडी के पास स्थित दरगाह गोपशाह पर हो रहे निर्माण को मुस्लिम उलेमाओं के दिए फतवे के अधार पर आष्टा के मुस्लिम समुदाए ने अपना निर्माण हटा लिया। भोपाल के काजी साहब द्वारा दिये गये फतवे में कहा गया है कि ऐसे किसी भी स्थान पर मजहबी इमारत बनाना ठीक नहीं है जहां पर शर फेलने की शांति भंग संभावना हो।
इस फतवे के आने के बाद मुस्लिम समुदाय ने धार्मिक स्थल नही बनाने का निर्णय लिया तथा निर्माण कार्य को स्वच्छा से रोक दिया तथा जो अधूरा निर्माण किया गया था उसे अपने हाथो से हटा दिया ज्ञात रहे कि इस निर्माण को लेकर आष्टा में माहौल तनाव पूर्ण हो गया था जिला कलेक्टर से मुलाकात के दौरान मुस्लिम समाज के प्रतिनिधि मंडल ने भी कलेक्टर महोदय को निर्माण को हटाने की सहमति दे दी थी।
इस प्रतिनिधि मंडल ने आष्टा मुस्लिम समाज के सभी गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। इस निर्माण को हटाने का स्वागत आष्टा के बुद्धिजीवी वर्ग ने एवं प्रशासन ने भी इस कार्य की सराहना की है तथा मुस्लिम समाज का आभार व्यक्त किया है। इस निर्णय में मुस्लिम वेलफेयर सोसायटी के पदाधिकारीगणें की मुख्य भूमिका रही है जिसमें प्रमुख रूप से खालिद पठान अनीस भाई ठेकेदार,शेख आमीन, अशफाक खान, हनीफ खां तथा मंडी गेट के मुस्लिम किया जिसमें प्रमुख रूप से नईम भाई मैकेनिक,असलम भाई लेथमशीन, लईक भाई, सलीम भाई, शकील भाई डायनुमा वाले, मोहम्मद नईस एजेंट, पप्पू भाई डिस्क, तोफिक मैकेनिक, चांदभाई कबाडी, मुन्ने भाई, गुडडू भाई नल वाले, आदि का भी विशेष सहयोग रहा।
इस विवाद के समाप्त होने से कानूनी व्यवस्था बिगड़ने से बच गई तथा लोग इस मुद्दे को लेकर अपनी राजनैतिक रोटियॉ सेक रहे थे उनकी राजनीति दुकानदारी बंद हो गई तथा असामाजिक तत्वों द्वारा आष्टा की शांति बिगाड़ने की भी संभावना खत्म हो गई।
हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।
इस फतवे के आने के बाद मुस्लिम समुदाय ने धार्मिक स्थल नही बनाने का निर्णय लिया तथा निर्माण कार्य को स्वच्छा से रोक दिया तथा जो अधूरा निर्माण किया गया था उसे अपने हाथो से हटा दिया ज्ञात रहे कि इस निर्माण को लेकर आष्टा में माहौल तनाव पूर्ण हो गया था जिला कलेक्टर से मुलाकात के दौरान मुस्लिम समाज के प्रतिनिधि मंडल ने भी कलेक्टर महोदय को निर्माण को हटाने की सहमति दे दी थी।
इस प्रतिनिधि मंडल ने आष्टा मुस्लिम समाज के सभी गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। इस निर्माण को हटाने का स्वागत आष्टा के बुद्धिजीवी वर्ग ने एवं प्रशासन ने भी इस कार्य की सराहना की है तथा मुस्लिम समाज का आभार व्यक्त किया है। इस निर्णय में मुस्लिम वेलफेयर सोसायटी के पदाधिकारीगणें की मुख्य भूमिका रही है जिसमें प्रमुख रूप से खालिद पठान अनीस भाई ठेकेदार,शेख आमीन, अशफाक खान, हनीफ खां तथा मंडी गेट के मुस्लिम किया जिसमें प्रमुख रूप से नईम भाई मैकेनिक,असलम भाई लेथमशीन, लईक भाई, सलीम भाई, शकील भाई डायनुमा वाले, मोहम्मद नईस एजेंट, पप्पू भाई डिस्क, तोफिक मैकेनिक, चांदभाई कबाडी, मुन्ने भाई, गुडडू भाई नल वाले, आदि का भी विशेष सहयोग रहा।
इस विवाद के समाप्त होने से कानूनी व्यवस्था बिगड़ने से बच गई तथा लोग इस मुद्दे को लेकर अपनी राजनैतिक रोटियॉ सेक रहे थे उनकी राजनीति दुकानदारी बंद हो गई तथा असामाजिक तत्वों द्वारा आष्टा की शांति बिगाड़ने की भी संभावना खत्म हो गई।
हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।
Subscribe to:
Posts (Atom)