Wednesday, September 3, 2008
गुरुग्रंथ साहिब के प्रकाश उत्सव पर सिक्ख समाज ने किया रक्तदान
इस शुभ अवसर पर प्रात: 9 बजे से ही विशेष दिवान सजाया गया, जिसमें गुरु की वाणी के शब्द कीर्तन का रस गायन किया गया वहीं समाज के अध्यक्ष महेन्द्र सिंह अरोरा मिन्दी की प्रेरणा से समाज के सदस्य हरभजन सिंह उप्पल ने ग्राम रामनगर इछावर की निवासी कुमारी निकिता पुत्र लखन मालवीय जोकि पीलिया रोग से पीड़ित है, जिसमें खून की कमी के कारण व जीवन से संघर्ष कर रही है, जब इसकी जानकारी बच्चे के पिता ने गुरुद्वारा आकर बताई तो इस पावन पर्व पर समाज की ओर से श्री उप्पल ने समाज के मिन्दी अरोरा, श्री लाम्बा, गुरमीत सिंह, सलूजा की उपस्थिति मेें रक्तदान कर, सिक्ख गुरुओं के उपदेशों का पालन कर बच्ची को जीवनदान देने की कोशिश की गई। लाम्बा ने बताया कि इस शुभ अवसर पर प्रात: 11 बजे से गुरुद्वारा में गुरु का (लंगर) भण्डार का भी आयोजन किया गया।
जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं भक्तों ने शामिल होकर धर्म लाभ प्राप्त किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में गुरुचरण सिंह सेठी, चरनजीत सिंह चन्ना, पूरनसिंह राजपाल, गुरमीत सिंह दुआ, जसवीर सिंह रतन, कर्नल सिंह बग्गा, त्रिलोक सिंह राजपाल, अर्जुनसिंह चावला, जोरावर सिंह, लवीन अरोरा, टिंक्वल अरोरा, सेक्की, रतन, सेक्की सलूजा, सोहनी सेठी, विक्की चावला, पुनीत खानूजा, सन्नी तलवार, गुरवचनसिंह होरा, धर्मेन्द्र सिंह खालसा, खनूजा, असबीर सिंह बग्गा सहित समस्त सिक्ख समाज का सराहनीय सहयोग रहा।
हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।
हनुमान मठ पर 12 दिवसीय अखण्ड रामायण होगी
श्री मठ हनुमान मंदिर पर 12 हर वर्ष 11 दिवसीय गणेश उत्सव के दौरान अखण्ड रामायण पाठ का आयोजन किया जाता है। इस बार चूंकि गणेश उत्सव तिथि बढ़ने से 12 दिन का है इसलिये रामायण पाठ का आयोजन भी 12 दिन को हो गया है। इस प्रकार गणेश जन्मोत्सव चतुर्थी 3 सितम्बर से 14 सितम्बर तक यहाँ रामायण पाठ चलेगा। 3 सितम्बर को प्रात: काल 6 बजे से ही अखण्ड रामायण जी बैठेंगी। हर वर्ष यहाँ यह आयोजन समिति द्वारा किया जाता है।
इसमें प्रायश्चित संकल्प, नांदी श्राध्द, गणपति पूजन, मातृका पूजन, गृहमण्डल पूजन, सर्वतो भद्रमण्डल पूजन एवं भगवान विष्णु जी का प्रतिदिन दुग्ध अभिषेक एवं रामायण पूजन व पाठ का श्री गणेश एवं अनंत चतुर्दशी को हवन शांति, होगी इसके बाद महाआरती व प्रसाद वितरण तथा कन्या भोज किया जायेगा।
समिति ने नगर की समस्त मानस मण्डलियों को आमंत्रित किया है। सभी धर्मप्रेमी बंधुओं को भी यहाँ आने का आमंत्रण दिया है।
हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।
शिक्षक के साथ छात्रों ने की मारपीट
मोटर चोरी गई
आष्टा 1 सितम्बर (नि.प्र.) एक बार फिर नगर में चोरियों की घटनाओं में वृद्धि होने लगी है। नगर के पुराना बस स्टेण्ड पर स्थित श्री दिगम्बर जैन धर्मशाला में से एक विद्युत मोटर चोर चुरा ले गये है। प्रबंधक गुलाबचन्द्र जैन ने आष्टा थाने में रिपोर्ट लिखाई है।
डीपी बंद कर ताला लगा गये
इस क्षेत्र के निवासी राजमल सेठी ने बताया कि मंडल के किसी कर्मी से मिलकर किसी स्वार्थी ने शांति नगर में लगी उक्त डीपी का ताला खोलकर उसके कट आऊट निकालकर क्षेत्र की बिजली बंद कर दी और कटाऊट जमीन पर फेंक गये तथा डीपी पर अपना निजि ताला लगा गया।
प्रात: 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक इस कारण से क्षेत्र के नागरिक गर्मी से परेशान हुए बिजली नही रहने से कई कार्य प्रभावित हुए। शिकायत की तो लाईन मेन आया तो देखा किसी का प्रायवेट ताला लगा है और कटाऊट नीचे बाहर पड़े हैं। सेठी ने मंडल के अधिकारियों से मांग की है कि इसकी जांच करा कर दोषी कर्मचारी और उस व्यक्ति के खिलाफ ठोस कार्यवाही की जाये जिसने उक्त शासकिय सम्पत्ति के साथ छेड़छाड़ कर नागरिकों को परेशान किया।
5 दिवसीय युग शिल्पी प्रशिक्षण कार्यशाला का समापन समारोह
हम गुरुदेव के अंग अवयव बन जावें आचार्य श्री ने अपने सहृदय आत्मीय प्रेम ईमानदार निष्पक्ष उज्वल चरित्र भेदभाव रहित जीवन जिया। जो कहा उसी अनुरूप अपने आपको ढाला गढ़ा गुरु अनुशासन उसी अनुरुप हमें भी वही जीवन जीने की प्रेरणा सभी कार्यकर्ताओं को दी गई। हमें अपने आचरण पर विशेष ध्यान देना होगा क्योंकि जनता हमारे भाषण प्रवचन से नहीं सीखती अगर सीखती होती तो कभी का युग निर्माण हो गया होता। जनता हमारे आचरण कर्म व्यवहार से ज्यादा प्रभावित होती है।
भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा जो कि 8 नवम्बर 08 को होना है उक्त परीक्षा जो कि गति देने हेतु कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आज बच्चों में मानव मूल्यों का ह्ास हो रहा है। उसकी परिणती माता पिता व गुरुजी को बच्चे सम्मान नहीं करते यहां तक कि महाविद्यालयों में अपमान ही नहीं करते बल्कि उनकी हत्याकर दी जाती है भारतीय संस्कृति का ज्ञान परीक्षा का मुख्य उद्देश्य बच्चों में मानव मूल्यों का विकास करना है।
बच्चे माता पिता गुरु जी का व अपने बयोवृद्धों का सम्मान करना सीखे। इस हेतु प्रत्येक गांव-गांव विद्यालय -विद्यालय जाऐं प्रधान अध्यापकों प्राचार्यो से परीक्षा में शामिल हेतू प्रेरित करने हेतु निवेदन करें ताकि बच्चे अधिक से अधिक परीक्षा में शामिल हो सकेंगे और हमारी गौरव शाली परम्परा की पुर्नस्थापना करने में सहयोग व मार्गदर्शन प्रदान करें।
सभी कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने गांव विद्यालयों में परीक्षा कराने हेतु संकल्प लिया व छात्र-छात्राओं हेतु उपयोगी साहित्य भी अपने साथ लेकर खुशी-खुशी बिदा हुए बिदाई का क्षण बड़ा मार्मिक था कार्यकर्ता एक दूसरे को छोड़ने में असहाय महसूस कर रहे थे।
विधायक एवं अशोक सिसोदिया के सामने शर्मनाक स्थिति-युवा कांग्रेस
उक्त आशय की बात यहां जारी बयान में युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजकुमार जायसवाल ने कही है। उन्होंने कहा कि नगर पालिका परिषद में आज तैंतीस पार्षद है किन्तु सोमवार को हुई परिषद की बैठक में मात्र ग्यारह पार्षद आए और बाईस पार्षद बैठक से गैर हाजिर रहे। बाईस पार्षदों की अनुपस्थिति में विधायक रमेश सक्सेना, थोने गए नपाध्यक्ष अशोक सिसोदिया कई घंटे तक पार्षदों का इंतजार करते रहे उन पर दबाव डालते रहे मगर ग्यारह पार्षद ही बैठक में आए बाईस पार्षद नहीं आए इससे तय है कि विधायक रमेश सक्सेना और थोपे गए नपाध्यक्ष श्री सिसोदिया के साथ पार्षदों का बहुमत नहीं है ऐसी स्थिति में यह स्पष्ट हो गया है कि नया अध्यक्षीय आसंदी पर थोपे गए व्यक्ति को कोई भी स्वीकार करने को तैयार नहीं हैं।
श्री जायसवाल ने कहा कि शहर की जागरूक जनता ने सीहोर बन्द कर यह खुले रूप से पहले ही बता दिया कि शासन द्वारा की गई लोकतंत्र की हत्यार पर पहलू में गलत है और आज बाईस पार्षदों ने सहासिक कदम उठाकर बता दिया कि वह अन्याय के साथ नहीं है लोकतंत्र में आजादी की राजनीति और विकास के वह पक्षधर है। नपा कार्यालय में आज ईमानदार राजनीति की जीत हुई है जिसमें मात्र ग्यारह पार्षदों की मौजूदगी और बाईस पार्षदों की अनुपस्थिति के चलते विकास विरोधी विधायक रमेश सक्सेना और थोपे गए नपाध्यक्ष अशोक सिसोदिया को शर्मनाक स्थिति का सामना करना पड़ा ऐसे नेताओं ने नैतिकता के तौर पर राजनीति का हक खो दिया है। युवा कांग्रेस ने कहा कि सच का साथ देने वाले सीहोर वासी बधाई के पात्र है जिन्होंने बन्द में सहयोग दिया और सभी पार्षद धन्यवाद का हक रखते है क्योंकि बाईस पार्षदों ने नपा की बैठक में गैर हाजिर रहकर बता दिया हे कि वह मात्र विकास के पक्षधर है दबाव लोभ, भय और लालच की राजनीति में वह किसी को उनका उपयोग नहीं करने देगें।
हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।
राकेश राय ने पद्भार संभाला
राकेश राय आज सुबह नगर पालिका पहुँचते उसके पहले ही उनके समर्थक नगर पालिका पहुँच चुके थे। यहाँ 20 ढोल लेकर आये कुछ समर्थकों ने काफी देर तक ढोल बजवाये और खुशी का प्रदर्शन किया। उधर राकेश राय आज मंगलवार के दिन पहले बाबा खेडापति हनुमान मंदिर पहुँचे और बाबा का आशीर्वाद लिया इसके बाद माता जी के मंदिर में पहुँचे तब वह नगर पालिका कार्यालय पहुँचे। वहाँ उन्होने मुख्य नगर पालिका अधिकारी डी.एस.परिहार को माननीय उच्च न्यायालय से मिले स्टे की कापी दिखाई।
कुछ देर श्री परिहार ने कापी देखी और फिर कहा कि इससे हमें क्या हमें तो असली कापी प्रमाणित प्रतिलिपि चाहिये तब ही कुछ हो सकता है। इस पर कुछ देर में ही श्री राय ने यहाँ प्रमाणित प्रतिलिपि बताई जिसे देखने के बाद यहाँ श्री परिहार ने इसे स्वीकार किया। कुछ समय पश्चात उन्होने आवश्यक खानापूर्ति की । राकेश राय ने यहाँ हस्ताक्षर कर पुन: कार्यभार संभाला।
आज राय समर्थकों में खासा उत्साह था। यहाँ उनके समर्थन वाले पार्षद भी आ गये थे।
हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।
नमक चौराहा बन गया गणेश चौराहा
सीहोर 2 सितम्बर (नि.सं.)। गणेश उत्सव को लेकर सीहोर में उत्सवी माहौल बन गया है यहाँ बड़ा बाजार जहाँ पारम्परिक रुप से गणेश जी की प्रतिमाएं बनाने वाले कलाकारों की दुकाने लगती हैं वहाँ तो ढेरों दुकाने लगी ही हुई हैं बल्कि यहाँ नमक चौराहा पर इतनी दुकाने सज गई हैं अब नमक चौराहा इन दो दिनों के लिये गणेश चौराहा में परिवर्तित हो गया है।
उल्लेखनीय है कि सीहोर में प्रतिमा बनाने वाले कलाकारों मुख्यत: दो ही हैं एक वेदी परिवार गंज और दूसरा ठाकुर परिवार सीहोर टाकीज चौराहा इमानुअल विद्यालय के पास है। इनके परिजन आदि लोग वर्षों से बड़ा बाजार में गणेश प्रतिमाओं की बिक्री करते हैं।
सीहोर में गणेश उत्सव पूरे उत्साह उमंग के साथ मनाया जाता है। घरों-घर लोग गणेश जी की पूजा अर्चना करते हैं। जहाँ हर दूसरे चौराहे पर बड़े स्तर पर मोहल्ले के लोग मिल जुलकर गणेश जी की प्रतिमा बैठाते हैं वहीं घरों घर लोग गणेश जी की छोटी-छोटी प्रतिमाओं की स्थापना भी करते हैं और नियमित आरती पूजन भी होती है।
इस प्रकार यहाँ चूंकि बहुतायत से गणेश जी बैठते हैं इसलिये प्रतिमाओं की बिक्री भी बड़ी तादात में होती है।
हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।
आज बाहर चाँद...मत देखना
सीहोर 2 सितम्बर (आनन्द भैया)। कल गणेश चतुर्थी पर पूरे देश की तरह नगर में भी चाँद नहीं देखने की मान्यता है, लेकिन जो चाँद देख लेता फिर वह उसका उतारा भी करता है। इसके उतारे करने की प्रथा बड़ी रोचक है जिसके तहत किसी न किसी व्यक्ति के यहाँ छत पर पत्थर फें के जाते हैं....तब तक पत्थर फेंके जाते हैं जब तक मकान मालिक व्यक्ति गालियाँ बकना ना शुरु कर दे। आज भी कुछ क्षेत्रों व मोहल्लों में लोग दूसराें की छतों पर पत्थर फेकेंगे।
उल्लेखनीय है कि गणेश चतुर्थी पर जब भगवान श्री गणेश का जन्मदिन है तब पुराणोक्त कथा के अनुसार चन्द्रमा देव ने एक बारगी गणेश जी को चतुर्थी के दिन देखकर उनके शारीरिक संरचना पर हंसी उड़ाई तब गणेश जी कुछ नाराज हो गये थे उन्होने हंसी का कारण पूछा तब पता चला कि चन्द्रमा देव उनके शारीरिक वनावट हंस रहे हैं और खुद सुन्दरता पर मोहित हैं। तब भगवान गणेश जी उन्हे यह श्राप दिया था कि आज से जब भी कोई व्यक्ति गणेश चतुर्थी पर आपको देखेगा तो उसे कलंक लगेगा। इस प्रकार चतुर्थी पर अब चन्द्रमा जी नहीं बल्कि विघ्हर्ता भगवान श्री गणेश के ही दर्शन किये जाते हैं।
लेकिन भारतीय संस्कृति में हर दोष का निवारण भी उल्लेखित है। इसी तारतम्य में जब भी कोई व्यक्ति गणेश चतुर्थी को भूलवश चन्द्रमा के दर्शन कर लेता है तो वह रात के समय किसी भी अड़ोसी-पड़ोसी के यहाँ दूर से पत्थर फेंकता है, चद्दर वाले मकान पर फेंका पत्थर बहुत तेज आवाज करता है, जिसके घर पर पत्थर फिंकाता है वह दुखी होकर यदि बाहर आकर गालियाँ बकना शुरु कर दे तो समझ लो चन्द्रमा को देखने से लगा कलंक धूल जाता है।
उल्लेखनीय है कि इस कलंक स्वयं भगवान श्री कृष्ण जी भी नहीं बच सके थे। कृष्ण जी को क्या कलंक लगा था इस संदर्भ में 1 सितम्बर सोमवार के फुरसत उत्सव में एक कहानी भी प्रकाशित हुई थी उसे पढ़े।
हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।
ब्रह्मचर्य व्रत आत्मा को अमर बनाता है-मधुबालाजी
पर्व जब आते है वे सभी के लिए ही आते है लेकिन विरले ही होते है जो पर्वो में आहार का त्याग कर व्रत उपवास आदि करते है। पर्वो में धर्म का आराधना करने से कार्यो का क्षय किया जा सकता है।
सरिये से भरे ट्रक मामले के सभी आरोपी गिरफ्तार
इनमें नेपाल सिंह हाटपीपलिया, बहादुर सिंह भागसरा, राजेन्द्र सिंह दांगी मूण्डला, राजेन्द्र सिंह सेंधव जलोदिया, सुरेन्द्र सिंह सेंधव जलोदिया, मान सिंह सेंधव जलोदिया शामिल हैं।
तालाब कुएं में डूबने से दो की मौत
सीहोर 2 सितम्बर (नि.सं.) जिले के नसरूल्लागंज क्षेत्र में तालाब में डूबने से जहां एक बालक की मौत हो गई वहीं इछावर थाना क्षेत्र में कुंये में डूबने से एक विवाहिता की मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी हैं। छिदगांव मौजी निवासी ग्यारसीराम अजा. के पुत्र संदीप उम्र 14 साल गत रविवार को तालाब में नहाने गया था जो नहाते समय गहरे पानी में जाने से डूब गया जिसे इलाज हेतु नसरूल्लागंज अस्पताल लाया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इधर इछावर थाना क्षेत्र में आज दोपहर को लसूड़ियाकांगर निवासी महेशचन्द्र खाती की पत्नी गीताबाई उम्र 35 वर्ष अपने खेत स्थित कुंए पर कपड़े धोने गई थी जो कुंए में जा गिरी जिसकी डूबने से मौत हो गई।
दो भैंस चोरी गई
आष्टा 2 सितम्बर (नि.सं.)। गत दिवस ग्राम रसूलपुरा के सवाई सिंह के ग्वाड़े में बंधी दो भैंसे जिनकी कीमत लगभग 20 हजार रुपये है अज्ञात चोर चुरा ले गये। सवाई सिंह ने काफी खोजबीन की लेकिन नहीं मिलने पर थाने में शिकायत दर्ज कराई।
सड़क हादसे में तीन घायल
सीहोर 2 सितम्बर (नि.सं.) थाना क्षेत्र में गत रविवार को अज्ञात युवक बाइक की टक्कर से एक बच्ची घायल हो गई वही बुदनी थाना क्षेत्र में टेंकर चालक की लापरवाही से डियूटी पर तैनात दो सैनिक घायल हो गये।
बिलकिसगंज क्षेत्र के ग्राम सालीखेड़ा में रहने वाले भारत बारेला की ढाई वर्षीय पुत्री देवन्ती रविवार की शाम रोड क्रास कर अपने घर जा रही थी तभी पटनी तरफ से आ रहे अज्ञात बाइक चालक ने वाहन को तेजी व लापरवाही पूर्वक चलाते हुये देवन्ती को टक्कर मारकर घायल कर दिया। जिसे प्राथमिक उपचार हेतु बिलकिसगंज अस्पताल भेजा गया।
सड़क हादसों में 12 घायल
सीहोर 1 सितम्बर (नि.सं.)। जिले के आष्टा एवं दोराहा थाना क्षेत्र में हुये अलग-अलग सड़क हादसों में 12 लोग घायल हो गये। पुलिस ने सभी मामले दर्ज कर लिये है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आष्टा निवासी अब्दुल करीम शुक्रवार को नामाज पड़कर बाइक क्रमांक एम.पी. 37 एमए-3239 से रेस्ट हाउस की तरफ जा रहा था तभी गेट के समीप बाइक क्रमांक एम.पी. 42-एमबी-4901 के चालक ने तेजगति एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुये अब्दुल करीब की बाइक में टक्कर मारकर इसे घायल कर दिया।
इसी प्रकार आज सुबह आष्टा शुजालपुर मार्ग पर काजीखेड़ी के समीप टाटा वाहन क्रमांक एम.पी. 09 एल.एन. 2575 के चालक ने अनियंत्रित गति से वाहन चलाते हुये पुलिया से टकरा दी परिणामस्वरूप वाहन चालक अकरम व क्लीनर दोनों घायल हो गये।
इधर राजमार्ग स्थित गाडराखेड़ी ढाबा के समीप आज सुबह हबीवगंज भोपाल निवासी जहीर खां की इंडिका क्रमांक एमपी-09-एच-9077 में इंदौर की ओर जाते समय विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक क्रमांक एम.पी.20 जेए-1121 के चालक ने अनियंत्रित गति से वाहन चलाकर टक्कर मार दी। परिणामस्वरूप इंडिका का पहिया निकालने से उसमें सवार जहीर खान एवं उसके दोस्त इकराम तथा अमीर खां भी घायल हो गये।
इसी प्रकार लसूड़िया पेट्रोल पम्प के मध्य आज सुबह ट्रक क्रमांक एम.पी.09 के-4184 के चालक ने इंदौर की तरफ जा रही इंडिका क्रमांक एम.पी. 07-2454 में टक्कर मार दी। जिसमें चालक सहित एक महिला व एक अन्य व्यकित को को चोटे आई।
इधर राजमार्ग स्थित किलेरामा के समीप टेक्सी क्रमांक एम.पी. 09 एच.सी. 4680 में भोपाल तरफ से जा रही मीनी बस क्रमांक एम.पी. 04-एच-7117 के चालक ने अनियंत्रित गति से वाहन चलाते हुये टक्कर मार दी। परिणामस्वरूप टेक्सी में सवार अहिल्या नगर इंदौर निवासी सन्तुलाल गंगराले एवं व्ही.के. तिवारी घायल हो गये। जिन्हे प्राथमिक उपचार हेतु आष्टा अस्पताल लाया गया।
एक अन्य दुर्घटना में सारंगपुर निवासी संतोष जोशी की बाइक क्रमांक एम.पी. 39 एमबी- 2165 में आज सुबह भोपाल तरफ से आ रही जीप क्रमांक एमपी 04-097 के चालक ने अनियंत्रित गति से वाहन चलाते हुये दौराहा जोड़ स्थित सलीम ढाबे के समीप टक्कर मार दी, जिससे संतोष घायल हो गया।
हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।
मनोज कन्नौजिया के साथ पुलिसिया मारपीट ने तूल पकड़ा, ज्ञापन सौंपा
इस अवसर पर राष्ट्रीय हॉकी एवं फुटबाल खिलाड़ी महफूज खान, वरिष्ठ पहलवान राजाराम कसौटिया, हरीश राठौर, जिला कुश्ती संघ सचिव एवं महिला हॅकी संघ अध्यक्ष डॉ. अनीस खान, जिला वेटलिफ्टिंग से प्रदीप शर्मा, जिला क्रिकेट संघ मनोज दीक्षित, जिला पावर लिफ्टिंग गणेश चौरसिया, जिला टेबिल टेनिस रविन्द्र चौहानप, जिला कुश्ती संघ अखिलेश राठौर, जिला खो-खो संघ, नारायण कुशवाह, जिला बेडमिंटन संघ कुरैशी, जिला कबड्डी संघ आशीष गेहलोत, जिला फुटबाल संघ अखिलेश राय, रफत उल्ला खान, पवन व्यास, प्रदीप व्यास, महिला हांकी संघ पूजा, जिला बास्केट बाल, चन्द्रशेखर शर्मा, लांग टेनिस संघ श्री पहलवान के साथ समस्त खिलाड़ी, वरिष्ठ मेहफूज खान, कोच शम्भू बाथम, वरिष्ठ खिलाड़ी अजगर शाहीद, वीरेन्द्र वर्मा, नरेन्द्र डागर, ऋषि चतुर्वेदी, अनिमेश बाथम, तुषार सुंदरानी, सुनील कन्नौजिया, आनन्द उपाध्याय, दीपक गुरवानी, देवेन्द्र शर्मा, मनोज अहिरवार, भारत सोनी, दीपक गुरवानी, मनोज अहिरवार, अरविन्द डागर, पियूष विनोद अहिरवार, चेतन शर्मा, अपूर्वा शर्मा, सोनू पटेल, मनोज उइके, वीरेन्द्र मस्होले, प्रदीप राठौर, राजसिंह, अविनाश झा, राजपाल यादव, बेनीप्रसाद राय, लोकेन्द्र बाथम, वैभव उदासी, अभिषेक परसाई, नितिन बाली, सोनू बाली, भोजराज पटेल, कलीम अहमद, शेरयाद खान, अमित राठौर, ललित सेनी, ज्योति गौर, शिवांगी गौर, निधि यादव, रूपा सोनी, अर्चना, आरती बाथम, स्नेहलता, प्रीति गौर इत्यादि।
ज्ञापन में मांग की गई है कि अगर दोषियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही नहीं की गई तो हम शीघ्र ही धरना आंदोलन एवं भूख हड़ताल करेंगे।
केबिनेट के फैसले से दैनिक वेतन भोगियों में खुशी
इस तरह शासन ने हाईकोर्ट के आदेश का पालन भी कर दिया और दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों द्वारा किये जा रहे आंदोलन को भी शांत कर दिया है। आज दैवेभो कर्मचारियों को मुख्यमंत्री ने एक खुशी दे दी है। शासन के इस निर्णय से सीहोर के दैनिक वेतन भोगियों में भी खुशी छा गई है।
आज शासन के निर्णय में नियमितिकरण के साथ-साथ जो 10 वर्ष की अवधि पूर्ण कर चुके कर्मचारियों के लिये 500 रुपये अतिरिक्त भत्ता और 20 वर्ष सेवा पूरी करने वालों के लिये 500 और अधिक भत्ता देने की स्वीकृति भी दी गई है। आज हुए फैसले के बाद कर्मचारियों में खुशी छा गई है। इस संबंध में सीटू के जिला महासचिव राजेश दुबे ने मध्य प्रदेश शासन को धन्यवाद दिया है तथा उन्होने बताया कि दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों के लम्बे संघर्ष का ही यह परिणाम है। बस अब उन्हे आदेश का ही इंतजार है कहीं यह सिर्फ चुनावी घोषणा न रह जाये।