सीहोर 11 फरवरी (फुरसत)। प्रदेश की प्रत्येक बेटी मेरी है और बेटियों को खुशहाल बनाने कार् कत्तव्य मेरा है। यह जिम्मेदारी भरा कहना है प्रदेश के मुख्य मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का जो आज बसन्त पंचमी के पावन पर्व पर सीहोर में आयोजित मुख्य मंत्री कन्यादान योजना के तहत् हो रहे सामूहिक विवाह सम्मेलन में नव विवाहित दम्पत्तियों को आशीर्वाद प्रदान करने यहां आए थे।
मुख्य मंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान जब विवाह स्थल पर पहुंचे तो उनके चेहरे के भावों को साफ पढा जा सकता था। एक पिता की जिम्मेदारी उनके स्वभाव में गहरे तक देखी और पढी जा सकती थी। जब वे बोलने ख़डे हुए तो शब्दों से यह अहसास झलक गया कि एक पिता अपनी बेटियों के सपनों को पूरा करने के लिए कितना चिन्तित रहता है। मुख्यमंत्री ने नव विवाहित दम्पत्तियों को आशीर्वाद देते हुए उनके सुखी और समृध्द जीवन की कामना की । बेटी दामादों के ताउम्र सुखी रहने की कामना करते हुए उन्होने कहा कि ईश्वर करे इनके पैरों में कभी कोई कांटा न लगे। बेटे बेटियों के जीवन में आने वाली हर अला-बला मुझे लगे पर बच्चों का जीवन सुखी बना रहे। ये बात एक पिता के हृदय की गहराईयों से आ रही थी । उन्होने कहा कि मैंने इस बात को नजदीक से देखा है जहां बेटी का जन्म लेना एक मुसीबत के रूप में देखा जाता था। गरीब परिवार की बेवसी तब और बढ जाया करती थी जब बेटी का विवाह करना हो।
बेटी के विवाह के लिए कर्ज लेना मजबूरी और फिर उसी कर्ज को पटाने में बाप का पूरा जीवन खप जाया करता था। मुख्यमंत्री ने बढी दृढता और संकल्प से कहा कि इस मिथक को तोड़ दिया जाएगा और अब यह टूट भी रहा है। उन्होने बताया कि लाडली लक्ष्मी योजना में संशोध्न किया जा रहा है अब पहली ही बेटी लाडली लक्ष्मी होगी।
सरकार ने बेटियों को पढाने लिखाने की जिम्मेदारी उठाई है। विवाह की उम्र होने पर सरकार उसका विवाह भी कराएगी और जब वह ससुराल पहुंचेगी तो एक लाख अठारह हजार की राशि उसके पास होगी जो उसे पारिवरिक जिम्मेदारी उठाने में मददगार साबित होगी और पिता के घर की लाडली लक्ष्मी ससुराल में लाडली बहू बनेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पूरे प्रदेश में आज हजारों बेटियों का कन्यादान होते देख सुखद अनुभूति होती है। वर्षों पूर्व संजोया सपना साकार हुआ है। गरीब परिवार में कन्या विवाह की बेवसी एक टीस बनकर मन को हमेशा सालती रहती थी और मुख्य मंत्री बनने के बाद मैंने यह निर्णय लिया कि बेटी बोझ नहीं वरदान बनेगी। गरीब बेटियों का ब्याह सरकार करेगी।
मुख्य मंत्री श्री चौहान ने कहा कि सरकार ने मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में बी.पी.एल. और ए.पी.एल. के बंधन को समाप्त कर दिया है। अब प्रत्येक परिवार की बेटी का कन्यादान सरकार करेगी क्याेंकि बेटियां तो बेटियां होती हैं।
मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में शामिल मुस्लिम वर्ग के पांच जोड़ों के निकाह को देखकर मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि एक ही पांडाल में हिन्दु और मुस्लिम वर्ग की कन्याओं का विवाह आपसी सद्भाव की अनूठी मिसाल है। सरकार की कन्यादान योजना से ही आज प्रदेश में गंगा - जमुनी तहजीव दिखाई पड रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार बेटियों को वरदान बनाकर ही दम लेगी। उन्होने लाडली लक्ष्मी योजना का जि करते हुए कहा कि सरकार की इस योजना में अब जन्म लेने वाली प्रत्येक बेटी को योजना का लाभ दिलाया जायगा। उन्होने जननी सुरक्षा योजना, जननी एक्सप्रेस, मुख्यमंत्री मजदूर सुरक्षा योजना सहित सरकार की अन्य योजनाओ का उगेख अपने उदबोधन में किया।
मुख्यमंत्री ने अपने स्वागत के आग्रह को विनम्रता पूर्वक टलते हुए कहा कि आज मैं मेहमान कैसे हो सकता हूं ? आज तो मैं मेजबान हूं। यहां मौजूद हर व्यक्ति मेरा मेहमान है और मैं उनका स्वागत करता हूं। कार्यक्रम को विधायक सक्सेना ने भी संबोधित किया।
बाद में मुख्यमंत्री सीहोर में आवासीय खेलकूद परिसर में मालवीय स्वर्णकार समाज द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह में पहुंचकर नव दम्पत्तियों को आशीर्वाद दिया।
मुख्यमंत्री ने टाउन हाल पहुंचकर दामोदर समाज और मंडी प्रांगण में राठौर समाज द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह कार्यम में शामिल होकर नव दम्पत्तियों को अपना आशीर्वाद दिया। उन्होने राठौर समाज की एक पत्रिका का भी विमोचन किया।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत आज जिले में 626 जोड़े दाम्पत्य सूत्र में बंधे। इनमें सीहोर में 183, आष्टा में 232 और इछावर में 211 वर-वधुओं का सामूहिक विवाह सम्पन्न हुआ। आज यहाँ कार्यक्रम स्थल पर वर-वधु के परिजनों के लिये चाय की विशेष व्यवस्था बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा की गई थी। sehore fursat
Wednesday, February 13, 2008
वधु को लेकर जा रही गाड़ी खड़े ट्रक से टकराई 22 घायल, एम्बुलेंस के अभाव में मरीज तड़पते रहे
आष्टा 11 फरवरी (फुरसत)। आज प्रात: आष्टा नगर के एक परिवार में शादी की खुशी का माहौल दुख में उस वक्त बदल गया जब बेटी का सामुहिक सम्मेलन में विवाह करने जा रहे चन्द्र प्रकाश गौतम की गाड़ी जिसमें परिजन दुल्हन सभी बैठे थे। एक खड़े ट्रक में टकरा गई। उक्त दुर्घटना में लगभग 22 सदस्य घायल हो गई जिसमें से 8 को भोपाल 2 को इन्दौर 1 को सीहोर 6 को आष्टा के प्रायवेट सिध्दार्थ अस्पताल एवं अन्य को आष्टा सिविल अस्पताल में इलाज हेतु भेजा गया। उक्त घटना सुबह 5.30 बजे आष्टा-इन्दौर रोड पर आष्टा के पास रुपेटा जोड़ पर घटी। आज एक बार फिर अस्पताल प्रशासन की लापरवाही के कारण आष्टा की एम्बुलेंस सीहोर जिला चिकित्सालय भेज देने के कारण उजागर हुई क्योंकि एम्बुलेंस के अभाव में मरीज तडपते रहे एक एम्बुलेंस थी जिसे भोपाल भेज दिया गया था। बाद में नगर के प्रायवेट वाहनों से मरीजों को सीहोर इन्दौर भेजा गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर के गंज क्षेत्र में रहने वाले चन्द्र प्रकाश गौतम की पुत्री चेतना का आज शुभ विवाह समाज के सामुहिक विवाह समारोह में सम्पन्न होना था। शादी में जाने के लिये परिजन एवं रिश्तेदार एक बड़ी गाड़ी में इन्दौर के लिये सुबह लगभग 5 बजे आष्टा से रवाना हुए । उक्त वाहन रुपेटा जोड़ तक पहुँचा और रोड पर एक खड़े ट्रक क्रमांक एम.पी.15जी.0525 से टकरा गई। पुलिस के अनुसार उक्त ट्रक का गुल्ला टूट गया था इसलिये खड़ा था। घटना की सूचना मिलते ही सबसे पहले नगर के युवा पत्रकार नरेन्द्र गंगवाल जो बस स्टेण्ड पर थे अस्पताल पहुँचे और यहाँ खड़ी एक मात्र एम्बुलेंस लेकर धरना स्थल पहुँचे ।
उधर से आष्टा नगर पालिका की फायर ब्रिगेड आ रही थी उसे रुकवाया और दोनो वाहनों में सभी 20-22 घायलों को आष्टा अस्पताल लाया गया घटना की सूचना मिलते ही अस्पताल के सभी डाक्टरा बिना देर किये अस्पताल पहुँचे और घायलों के इलाज में जुट गये इतना ही नहीं घायलों की अधिक संख्या को देख सूचना मिलते ही अस्पताल पहुँचे पार्षद रवि सोनी भाजपा नगर अध्यक्ष संतोष झंवर नगर के प्रायवेट चिकित्सक डॉ. मुकेश इन्दौरिया, डॉ यादव, डॉ.ओ.पी. पिपलोदिया आदि को भी अस्पताल ले आये सभी डाक्टरों ने मिलकर मरीजों का प्राथमिक उपचार किया और उन्हे उच्च इलाज के लिये इन्दौर-भोपाल-सीहोर आदि स्थानों पर भेजा।
एक एम्बुलेंस को सिविल अस्पताल आष्टा ने जिला चिकित्सालय क्याें भेजा जब इसके बारे में सी.एम.ओ. डाक्टर रामचन्द्र गुप्ता से नाराज लोगों ने पूछा तो पहले तो वे छुपाते रहे बाद में बताया कि सीएमओ सीहोर ने उक्त एम्बुलेंस को आष्टा से सीहोर बुला लिया है। उनके निर्देश पर सीहोर भेजी है जब उक्त एम्बुलेंस जिले से आष्टा को भेजी गई थी तो उसे वापस क्यों बुलाई इस संबंध में सीएमओ का कहना है कि उक्त एम्बुलेंस सीहोर रेडक्रास से खरीदी गई है। उसकी किस्त यहाँ से जमा की जाती है। इसलिये यहाँ बुलवा ली है। अगर आष्टा से किस्त जमा करे तो वहाँ भेज देंगे। सीएमओ को उक्त जबाव बड़ा ही हास्यास्पद लगा क्या रेडक्रास केवल सीहोर नगर के लिये ही है।
आष्टा रेडक्रास के कार्य क्षेत्र में नहीं आता है अगर ऐसा है तो रेडक्रास के नाम से समय-समय पर आष्टा से विभिन्न माध्यमों से राशि एकत्रित कर क्यों ली जाती है। आज एम्बुलेंस के अभाव में मरीज काफी देर तक ठंड से तड़पते रहे बाद में जैसे-तैसे कुछ प्रायवेट वाहनों को लाया गया और मरीजों को उच्च इलाज के लिये बाहर भेजा गया। जब नाराज नागरिकों ने बी.एम.ओ. रामचन्द्र गुप्ता से एम्बुलेंस को सीहोर भेजने पर नाराजी व्यक्त की। नागरिकों का कहना था कि आष्टा जैसे महत्वपूर्ण सिविल अस्पताल से उक्त एम्बुलेंस को जिसकी आवश्यकता आष्टा को है सीहोर क्यों भेजी गई है।
आष्टा पुलिस के अनुसार उक्त दुर्घटना में राजेश, पार्वती, विजय, विनोद, कमलेश, सुनीता, निर्मला, चालक रमेश (सभी को भोपाल भेजा), दिनेश दीपक (इन्दौर भेजा), ममता को सीहोर, चिंकी, पुष्पकर, कुणाल, चेतना (दुल्हन), रेखा, परख (आष्टा में सिध्दार्थ हास्पिटल भेजा), आयुष, लाली, उर्वशी, आशा चन्द्र प्रकाश (आष्टा अस्पताल में), आदि घायल हुए। जिस वाहन में वधु पक्ष के लोग जा रहे थे। उसका नम्बर एम.पी.09 जी.2030 बताया गया है। घटना की सूचना मिलते ही अनेकों समाजसेवी अस्पताल पहुँचे और व्यवस्था में सहयोग किया। sehore fursat
प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर के गंज क्षेत्र में रहने वाले चन्द्र प्रकाश गौतम की पुत्री चेतना का आज शुभ विवाह समाज के सामुहिक विवाह समारोह में सम्पन्न होना था। शादी में जाने के लिये परिजन एवं रिश्तेदार एक बड़ी गाड़ी में इन्दौर के लिये सुबह लगभग 5 बजे आष्टा से रवाना हुए । उक्त वाहन रुपेटा जोड़ तक पहुँचा और रोड पर एक खड़े ट्रक क्रमांक एम.पी.15जी.0525 से टकरा गई। पुलिस के अनुसार उक्त ट्रक का गुल्ला टूट गया था इसलिये खड़ा था। घटना की सूचना मिलते ही सबसे पहले नगर के युवा पत्रकार नरेन्द्र गंगवाल जो बस स्टेण्ड पर थे अस्पताल पहुँचे और यहाँ खड़ी एक मात्र एम्बुलेंस लेकर धरना स्थल पहुँचे ।
उधर से आष्टा नगर पालिका की फायर ब्रिगेड आ रही थी उसे रुकवाया और दोनो वाहनों में सभी 20-22 घायलों को आष्टा अस्पताल लाया गया घटना की सूचना मिलते ही अस्पताल के सभी डाक्टरा बिना देर किये अस्पताल पहुँचे और घायलों के इलाज में जुट गये इतना ही नहीं घायलों की अधिक संख्या को देख सूचना मिलते ही अस्पताल पहुँचे पार्षद रवि सोनी भाजपा नगर अध्यक्ष संतोष झंवर नगर के प्रायवेट चिकित्सक डॉ. मुकेश इन्दौरिया, डॉ यादव, डॉ.ओ.पी. पिपलोदिया आदि को भी अस्पताल ले आये सभी डाक्टरों ने मिलकर मरीजों का प्राथमिक उपचार किया और उन्हे उच्च इलाज के लिये इन्दौर-भोपाल-सीहोर आदि स्थानों पर भेजा।
एक एम्बुलेंस को सिविल अस्पताल आष्टा ने जिला चिकित्सालय क्याें भेजा जब इसके बारे में सी.एम.ओ. डाक्टर रामचन्द्र गुप्ता से नाराज लोगों ने पूछा तो पहले तो वे छुपाते रहे बाद में बताया कि सीएमओ सीहोर ने उक्त एम्बुलेंस को आष्टा से सीहोर बुला लिया है। उनके निर्देश पर सीहोर भेजी है जब उक्त एम्बुलेंस जिले से आष्टा को भेजी गई थी तो उसे वापस क्यों बुलाई इस संबंध में सीएमओ का कहना है कि उक्त एम्बुलेंस सीहोर रेडक्रास से खरीदी गई है। उसकी किस्त यहाँ से जमा की जाती है। इसलिये यहाँ बुलवा ली है। अगर आष्टा से किस्त जमा करे तो वहाँ भेज देंगे। सीएमओ को उक्त जबाव बड़ा ही हास्यास्पद लगा क्या रेडक्रास केवल सीहोर नगर के लिये ही है।
आष्टा रेडक्रास के कार्य क्षेत्र में नहीं आता है अगर ऐसा है तो रेडक्रास के नाम से समय-समय पर आष्टा से विभिन्न माध्यमों से राशि एकत्रित कर क्यों ली जाती है। आज एम्बुलेंस के अभाव में मरीज काफी देर तक ठंड से तड़पते रहे बाद में जैसे-तैसे कुछ प्रायवेट वाहनों को लाया गया और मरीजों को उच्च इलाज के लिये बाहर भेजा गया। जब नाराज नागरिकों ने बी.एम.ओ. रामचन्द्र गुप्ता से एम्बुलेंस को सीहोर भेजने पर नाराजी व्यक्त की। नागरिकों का कहना था कि आष्टा जैसे महत्वपूर्ण सिविल अस्पताल से उक्त एम्बुलेंस को जिसकी आवश्यकता आष्टा को है सीहोर क्यों भेजी गई है।
आष्टा पुलिस के अनुसार उक्त दुर्घटना में राजेश, पार्वती, विजय, विनोद, कमलेश, सुनीता, निर्मला, चालक रमेश (सभी को भोपाल भेजा), दिनेश दीपक (इन्दौर भेजा), ममता को सीहोर, चिंकी, पुष्पकर, कुणाल, चेतना (दुल्हन), रेखा, परख (आष्टा में सिध्दार्थ हास्पिटल भेजा), आयुष, लाली, उर्वशी, आशा चन्द्र प्रकाश (आष्टा अस्पताल में), आदि घायल हुए। जिस वाहन में वधु पक्ष के लोग जा रहे थे। उसका नम्बर एम.पी.09 जी.2030 बताया गया है। घटना की सूचना मिलते ही अनेकों समाजसेवी अस्पताल पहुँचे और व्यवस्था में सहयोग किया। sehore fursat
श्री चमत्कारेश्वर मंदिर पर कांच का काम होगा
सीहोर 11 फरवरी (फुरसत)। श्री चमत्कारेश्वर मंदिर समिति की एक आवश्यक बैठक मंदिर प्रांगण में आयोजित की गई। अध्यक्ष मनोहर राय की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई। सचिव गोविन्द ताम्रकार द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार बैठक में निश्चित किया गया कि शिवरात्री 6 मार्च के बाद मंदिर में कांच का कार्य समाजसेवी स्व.श्री सोहनलाल जी राय की स्मृति में उनके पुत्र मनोहर राय, सुदर्शन राय, ओम राय एवं अनिल राय के द्वारा ही सम्पन्न किया जायेगा। पूर्व में श्री राय की स्मृति में मंदिर में उनके पुत्रों के द्वारा पेयजल की व्यवस्था की गई। बैठक में शिवरात्रि पर्व को भव्य एवं गरिमापूर्ण मनाने का निर्णय लिया गया। शीघ्र ही मंदिर न्यास का गठन किया जायेगा। बैठक में गोपाल दास जी राठौर (स्वतंत्रता सैनानी), हरीश चन्द्र जी अग्रवाल, जमना प्रसाद वर्मा, मनोहर राय, ओम राय, गंगाराम बिजोरिया, राजकुमार ताम्रकार, दामोदर उपाध्याय, गोविन्द ताम्रकार, राजाराम सिंह, ओम प्रकाश सोनी, रामस्वरुप वर्मा एवं लक्ष्मीनारायण पंडित जी उपस्थित थे। sehore fursat
जेल वाहन मार्शल में भिड़ण्त, 8 घायल
आष्टा 11 फरवरी (फुरसत)। कैदियों को पेशी के बाद सीहोर ले जा रहा जेल वाहन एवं सीहोर से आष्टा आ रही एक मार्शल में भिड़ण्त हो गई जिसमें जेल वाहन पलट गया। उक्त जेल वाहन में धारा 302 के 6 कैदी आष्टा से पेशी कर सीहोर जेल जा रहे थे। जो धायल हो गये।
इसमें मार्शल में बैठी मीना श्रीवास्तव डिप्टी डायरेक्टर पंचायत एवं उनका चालक श्यामलाल भी घायल हो गये। इन सभी को आष्टा लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद मीना श्रीवास्तव एवं श्यामलाल को भोपाल भेजा गया है। वहीं जेल वाहन में सवार कैदी इन्दर सिंह, भारत सिंह, गजराज सिंह, राजेन्द्र सिंह सभी निवासी करमन खेड़ी एवं गंगाराम और विजेन्द्र निवासी धरमपुरी को प्राथमिक उपचार के बाद सीहोर भेजा गया। sehore fursat
इसमें मार्शल में बैठी मीना श्रीवास्तव डिप्टी डायरेक्टर पंचायत एवं उनका चालक श्यामलाल भी घायल हो गये। इन सभी को आष्टा लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद मीना श्रीवास्तव एवं श्यामलाल को भोपाल भेजा गया है। वहीं जेल वाहन में सवार कैदी इन्दर सिंह, भारत सिंह, गजराज सिंह, राजेन्द्र सिंह सभी निवासी करमन खेड़ी एवं गंगाराम और विजेन्द्र निवासी धरमपुरी को प्राथमिक उपचार के बाद सीहोर भेजा गया। sehore fursat
रुई से भरा ट्रक जला
आष्टा 11 फरवरी (फुरसत)। गुजराज से 16 टन रुई भरकर बुदनी में डल रही नई वर्धमान टेक्सटाइल्स में जा रही उक्त रुई से भरा ट्रक जावर के पास अचानक जल गया। जिसमें पूरा ट्रक ही स्वाहा हो गया। चालक भाग गया है। नगर पालिका के अगि्शामक वाहन ने मौके पर पहुँचकर आग बुझाई। sehore fursat
तहसीलदार मिश्रा डिप्टी कलेक्टर बनी
आष्टा 11 फरवरी (फुरसत)। आष्टा तहसीलदार श्रीमति मालती मिश्रा पदोन्नति होने के बाद अब डिप्टी कलेक्टर बन गई है शासन के आदेश अनुसार श्रीमति मालती मिश्रा को पदोन्नति के बाद भोपाल कलेक्टर कार्यालय में डिप्टी कलेक्टर के रुप में पदस्थ करने के आदेश जारी हुए हैं। तहसीलदार श्रीमति मालती मिश्रा के डिप्टी कलेक्टर बनने पर अनेकों नागरिकों, पत्रकारों, तहसील के सदस्यों ने बधाई दी है। sehore fursat
शिवना के आयोजन में माँ सरस्वती का पूजन अर्चन
सीहोर 11 फरवरी (फुरसत)। शहर के साहित्यकारों और बुध्दिजीवियों ने बसंत पंचमी के अवसर पर शिवना प्रकाशन के आयोजन में ज्ञान की देवी माँ सरस्वती का पूजन अर्चन किया साथ ही निराला जयंती के अवसर पर महाप्राण निराला को भी याद किया गया।
शहर के अग्रणी साहित्य प्रकाशन शिवना द्वारा हिन्दी प्राध्यापक डॉ.श्रीमति पुष्पा दुबे की अध्यक्षता में बसंत पंचमी का आयोजन किया गया । इस अवसर पर पंडित शैलेष तिवारी ने वैदिक पध्दति से ज्ञान की अधिष्ठात्री देवी माँ सरस्वती का पूजन विधि-विधान से सम्पन्न करवाया। सभी उपस्थित जनों ने पीले पुष्प तथा गुलाल अबीर चढ़ा कर माँ सरस्वती का पूजन किया। गीतकार श्री रमेश हठीला ने माँ सरस्वती की वंदना जयती जय हो वाणी जयती वीणा पाणी का सुमधुर कंठ से सस्वर पाठ यिका। युवा कवि जोरावर सिंह ने वसंत के आगमन पर गीत का पाठ किया। युवा कवि पंकज सुबीर ने महाप्राण निराला रचित सरस्वती वंदना का पाठ किया। डॉ. पुष्पा दुबे ने अपने संबोधन में महाप्राण निराला के व्यक्तित्व और कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। इस अवसर पर वरिष्ठ शायर डॉ. कैलाश गुरु स्वामी, वरिष्ठ गीतकार हरिओम शर्मा दाऊ, लेखन संघ के अध्यक्ष सुभाष जोशी, डॉ राजेश श्रीवास्तव शम्बर, सृजन के संयोजक बृजेश शर्मा, पत्रकार चन्द्रकांत दासवानी, पत्रकार आनन्द गाँधी, जोरावर सिंह, राजेन्द्र शर्मा बब्बल, सुशांत समाधिया बिल्लु, सुरेन्द्र सिंह ठाकुर, सनी गोस्वामी, सुधीर मालवीय, विजेन्द्र परिहार, लखन गौर, अनिल गौर आदि प्रमुख रुप से उपस्थित थे। sehore fursat
शहर के अग्रणी साहित्य प्रकाशन शिवना द्वारा हिन्दी प्राध्यापक डॉ.श्रीमति पुष्पा दुबे की अध्यक्षता में बसंत पंचमी का आयोजन किया गया । इस अवसर पर पंडित शैलेष तिवारी ने वैदिक पध्दति से ज्ञान की अधिष्ठात्री देवी माँ सरस्वती का पूजन विधि-विधान से सम्पन्न करवाया। सभी उपस्थित जनों ने पीले पुष्प तथा गुलाल अबीर चढ़ा कर माँ सरस्वती का पूजन किया। गीतकार श्री रमेश हठीला ने माँ सरस्वती की वंदना जयती जय हो वाणी जयती वीणा पाणी का सुमधुर कंठ से सस्वर पाठ यिका। युवा कवि जोरावर सिंह ने वसंत के आगमन पर गीत का पाठ किया। युवा कवि पंकज सुबीर ने महाप्राण निराला रचित सरस्वती वंदना का पाठ किया। डॉ. पुष्पा दुबे ने अपने संबोधन में महाप्राण निराला के व्यक्तित्व और कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। इस अवसर पर वरिष्ठ शायर डॉ. कैलाश गुरु स्वामी, वरिष्ठ गीतकार हरिओम शर्मा दाऊ, लेखन संघ के अध्यक्ष सुभाष जोशी, डॉ राजेश श्रीवास्तव शम्बर, सृजन के संयोजक बृजेश शर्मा, पत्रकार चन्द्रकांत दासवानी, पत्रकार आनन्द गाँधी, जोरावर सिंह, राजेन्द्र शर्मा बब्बल, सुशांत समाधिया बिल्लु, सुरेन्द्र सिंह ठाकुर, सनी गोस्वामी, सुधीर मालवीय, विजेन्द्र परिहार, लखन गौर, अनिल गौर आदि प्रमुख रुप से उपस्थित थे। sehore fursat
Subscribe to:
Posts (Atom)