Tuesday, April 15, 2008

सीहोर में एक पार्षद को दिये जबरन हाथ खर्चे के रुपये....

पार्षद ने कहा : मेरी तबियत खराब है, मुझे नकली बिल से 38 हजार दे दो, और रुपये दे दिये, चर्चा चौराहे की
सीहोर 14 अप्रैल (नि।सं।)। यह है सीहोर नगरिया जब देख बाबू.....पालिका की हालत हो रही है बेकाबू.....जी हाँ साहब नगर पालिका सीहोर के भी गजब-गजब कारनामें हैं। रोज के नये किस्से नगर की सडक़ों पर चौराहों पर चर्चाएं खास और फिर चर्चाएं आम बन जाते हैं। अब इस नई चर्चा को ही देखिये, कहा जा रहा है कि गंज के एक पार्षद ने 38-40 हजार रुपये की नकली फाईल बनाई.....काहे की बनाई वो भी बतायेंगे भैया लेकिन वो फाईल पास भी कर दी गई और रुपये भी दे दिये गये। स्वयं को ईमानदार बताने वाले सारे वरिष्ठ गरिष्ठ लोग जो नगर पालिका में हैं उन्होने इस पार्षद को रुपये दे दिये हैं और अब यह आराम से अपने वाहन में घूम रहा है.....। अगर चौराहे पर चल रही यह चर्चा सच है तो वाकई आश्चर्य है। हालांकि यह जांच का विषय है।
नगर पालिका में हो रहे अनेक ऐसे ही घटनाक्रमों को छापने वाले भले थक जायें लेकिन करने वाले कभी पीछे नहीं हटते वह आये कोई न कोई नया खेल, कर ही लेते हैं। कुछ दिनों से नगर पालिका के पार्षदों में और कुछ खास लोगों में चर्चा थी कि एक गंज के पार्षद ने नकली फाईल बनाई है जिसमें किसी भी एक पुलिया के निर्माण कार्य को उसने लिया है, यह नकली फाईल बनकर तैयार हो गई है और नगर पालिका में आडिट के लिये रखी हुई हैं। यह चर्चा जब धीमे-धीमे चल रही थी तब भी रोचक थी लेकिन अब जब यह बाजार में आ गई है और चौराहों पर चटकारे लिये जाकर एक-दूसरे बताई जा रही है तो इसका स्वरुप यह है कि करीब 38 हजार की यह अदृश्य पुलिया के निर्माण के रुपये सांठ-गांठ कर निकाल लिये गये हैं। अब रुपये निकालने के लिये किस-किस पदाधिकारी और अधिकारी के हस्ताक्षर होते हैं यह तो किसी से छुपा नहीं है और फिर जिसके नीचे रेले हों वो बेचारा तो निश्चित ही ऐसे काम करने से कतरायेगा भी नहीं....।
चौराहों पर चर्चा है कि संबंधित पार्षद ने पुलिया का सहारा लेकर 38 हजार रुपये के बिल पेश किये तो एक बारगी उसमें अड़चन आई कहा गया कि यार ऐसे नकली बिल कैसे पास होंगे ? तब इन पार्षद महोदय ने कहा कि अरे साहब देखो मैं कोई ठेके भी नहीं ले रहा हूँ, कुछ दिनों से तबियत भी ठीक नहीं है, इसलिये आप तो बस रुपये दे दो, मुझे जरुरत है। इसने जिद की तो चुपचाप हस्ताक्षर करने वालों ने हस्ताक्षर कर काम कर दिया जिससे रुपये निकल गये। और इस प्रकार आसानी से एक पार्षद को नकली फाईल पर 38-40 हजार रुपये के करीब मोटी रकम हाथ में आ गई है अब वह आराम से अपने वाहन में घूम फिर रहा है और किसी की छेड़ भी नहीं कर रहा है। अगर चौराहे पर चल रही यह चर्चा सही है तो निश्चित ही जांच का विषय है।

शासकीय भूमि पर अम्बेडकर की प्रतिमा स्थापित करने पर नोटिस

आष्टा 14 अम्बेडकर (नि.प्र.)। आज अम्बेडकर जयंती पर डा. अम्बेडकर कार्यकारिणी विकास समिति को स्थानीय प्रशासन ने कार्यक्रम स्थल के पास शासकीय जमीन पर डा. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा रातो रात लगाकर स्थापित करने को गंभीरता से लेते हुए नोटिस थमा दिया ।
समिति द्वारा कल रात्रि में कार्य प्रारंभ कर डा. अम्बेडकर जी की प्रतिमा स्थापित करने के लिए कार्य प्रारंभ किया तभी स्थानीय प्रशासन को सूचना मिलते ही प्रशासन ने उन्हें बिना परमिशन लिये उक्त स्थल पर प्रतिमा लगाने से रोका तहसीलदार फुरसत को उक्त मामले के बारे में बताया कि रात्रि में जब कार्य किया जा रहा था तब रोका गया और उन्हें समझाईश दी थी कि पहले वे नियमानुसार उक्त स्थल पर प्रतिमा लगाने की स्वीकृति प्राप्त कर ले तब प्रशासन को उपस्थित लोगों ने आश्वासन दिया था कि ठीक है जैसा आप कहे वैसा करेगें लेकिन समिति के सदस्य दिये गये उक्त विश्वास पर अडिग नही रहे और जब आज उक्त स्थल पर प्रतिमा स्थापित की जा रही थी तब हमने व समिति के अध्यक्ष रामचरण दवारिया को नोटिस दे दिया है । कार्यक्रम के बाद जो भी आगे नियमानुसार कार्यवाही होगी की जायेगी । आप जब इस संबंध में कार्यक्रम समारोह अध्यक्ष रामचरण दवारिया से फुरसत ने उनसे जब इस संबंध में उनकी प्रतिक्रिया एवं मत लेने की कोशिश की तो उनसे संपर्क नही हो पाया । उनकी प्रतिक्रिया का भी फुरसत को इंतजार है । स्मरण रहे आज डा. अम्बेडकर जी की जयंती पर आष्टा में अम्बेडकर कार्यकारिणी विकास समिति के तत्वाधान में कालेज ग्राउन्ड के सामने एक कार्यक्रम विधायक आष्टा रघुनाथ सिंह मालवीय की अध्यक्षता में संपन्न हुआ । इसके पूर्व नगर में एक रैली भी निकाली गई। पूर्व में समिति ने घोषणा कि थी कि निकलने वाली उक्त रैली विशाल होगी लेकिन नगर में आज जब उक्त रेली निकली तो उसमें मात्र 50 से 100 लोग ही नजर नही आई । जितनी बताई जा रही थी। आश्चर्य तो इस बात का भी हुआ कि उक्त कार्यक्रम के जो कार्ड वितरित किये गये थे तथा जो अतिथि कार्ड में लिखे थे उनमेंसे भी कई अतिथि जो की भाजपा और कांग्रेस पार्टी से संबंधित थे कहीं नजर नही आये । ऐसा क्यों हुआ इसको लेकर नगर में तरह तरह की चर्चा आम है । कालेज ग्राउण्ड के सामने समिति द्वारा आयोजित उक्त कार्यक्रम संपन्न तो हो गया लेकिन प्रतिमा लगाने का मामला अब क्या रंग लाता है इसका इंतजार है ।

आष्टा में अतिक्रमण कर प्रतिमा लगाने वालों पर थाने में प्रकरण दर्ज

आष्टा। आज आष्टा में मनी अम्बेडकर जयंती कहीं उत्साह से मनी तो कहीं कई चर्चाओं को जन्म दे गई। आज आष्टा में डॉ. अम्बेडकर कार्यकारिणी विकास समिति आष्टा के बेनर तले क्षेत्र के विधायक रघुनाथ मालवीय के मुख्य आतिथ्य में अम्बेडकर जयंती समारोह रखा गया था। खबर है कि इसकी आड़ में समिति द्वारा पिछले दो-तीन दिनों से कार्यक्रम स्थल के पास पड़ी शासकिय भूमि जिस पर समिति की कई दिनों से निगाह थी पर अम्बेडकर की प्रतिमा लगाने की जो कार्यवाही दो-तीन दिन से चल रही थी उसे स्थानीय प्रशासन ने शुरु से ही गंभीरता से लिया था लेकिन आज कार्यक्रम स्थल पर प्रतिमा को स्थापित कर उसके अनावरण भी तैयारी थी। तब प्रशासन ने समिति को एक नोटिस थमा दिया एवं उसके बाद में तहसीलदार ने आष्टा थाने में समिति के अध्यक्ष रामचरण दावरिया, शांतिलाल किलेरामा, कमल सिंह परमार सहित समिति के सभी सदस्यों के खिलाफ शासकिय भूमि पर अनाधिकृत रुप से अतिक्रमण कर प्रतिमा स्थापित करने की शिकायत दर्ज करा दी। आष्टा पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 447, 188, 34, भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया। वहीं आज यह भी नजर आया कि उक्त कार्यक्रम में भाजपा और कांग्रेस के कई नेताओं को समिति ने कार्यक्रम में अतिथि बनाया था लेकिन उन्हे शायद पहले ही विवाद की भनक लग चुकी थी जिसके चलते कार्यक्रम में भाजपा व कांग्रेस के नेतागण कहीं नजर नहीं आये वहीं आज विधायक के मुख्य आतिथ्य में बना अम्बेडकर जयंती का कार्यक्रम पूरी तरह से विफल हो गया।

विद्युत कटौती के खिलाफ तहसील कार्यालय का घेराव

आष्टा 14 अप्रैल (नि.प्र.)। म.प्र.युवा कांग्रेस सचिव हरपाल ठाकूर ने बताया कि 15अप्रैल मंगलवार को विद्युत कटौती बंद करने की मांग को लेकर तहसील जिला एनएसयूआई एवं युवा कांग्रेस कार्यकर्ता आम नागरिकों को साथ लेकर स्थानीय अस्पताल चौराहे से विद्युत कटौती बंद करने की मांग को लेकर रैली के रूप में तहसील कार्यालय पहुंच कर घेराव करेंगे । हरपाल ठाकूर ने कहा कि विगत कई दिनों से ग्रामीण एंव शहरी क्षैत्र में रात्रि कालिन विद्युत कटौती की जा रही है जिसका समय निश्चित नही है । अधिकांश समय विद्युत देर रात्रि से प्रात: 6 बजे तक की जाती है जिसक कारण आम नागरिक त्रस्त है । उक्त कटोती के कारण विद्यार्थी अपनी पढ़ाई भी ठीक से नही कर पाते है साथ ही व्यापारी वर्ग भी बिजली की लुका छिपी से परेशान है । म.प्र. युवा कांग्रेस सचिव हरपाल ठाकूर ने अपील करते हुए कहा कि उक्त जनहित की समस्या के समाधान हेतू प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन एवं रैली में आष्टा क्षैत्र के नागरिकगण, व्यापारी बंधु, छात्र-छात्राएं, कृषकगण बुद्धिजीवी वर्ग व सभी समाज सेवीयों से निवेदन है कि उक्त रैली में शामिल होकर प्रशासन को चेतावनी दे और कहे कि आष्टा क्षैत्र की जनता विद्युत कटौती को किसी भी किमत पर अब बर्दाश्त नही करेगी और इस समस्या के अतिशीध्र हल न होने पर और तीव्र संघर्ष करेगी ।

आज बजरंग दल का अखिल भारतीय कवि सम्मेलन

सीहोर 14 अप्रैल (नि.सं.)। बजरंग दल के जिला संयोजक जगदीश कुशवाह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि हिन्दू नव वर्ष गुड़ीपडवा के उपलक्ष्य में अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन का आयोजन 15 अप्रैल को बड़ा बाजार सीहोर में रखा गया है । आमत्रिंत कविगण शशि कांत शशि देवास, डा.शम्भू सिंह मनहर खरगौन, यश पाल यश फिरोजाबाद, सुरेन्द्र सार्थक जयपुर, सुश्री संजना शुक्ला लखनऊ। आयोजक विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल सीहोर । इस सम्मेलन में मुख्य अतिथियो में प्रांत मंत्री राजेश तिवारी, ग्रामोद्योग मंत्री करण सिंह वर्मा, प्रदेश भाजपा मंत्री रामेश्वर शर्मा, पुलिस महानिरीक्षक अनुराधा शंकर सिंह सहित कई गणमान्य नागरिक शामिल हो रहे है ।

और अब समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी शुरु

जावर 14 अप्रैल (नि.प्र.)। स्थानीय सेवा सहकारी समिति द्वारा समर्थन मूल्य पर खरीदी शुरू करने से किसानों में हर्ष समिति के प्रबंधक सान सिंह ने बताया कि शासन के निर्देश पर समिति द्वारा शुक्रवार से समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी शुरू कर दी है ।
अभी तक समर्थन मूल्य पर 80 क्विंटल गेहूं खरीदा जा चुका है । समिति द्वारा प्रतिदिन स्थानीय कृषि उपज मण्डी में नीलानी में गेहूं की उपज ग्यारह सौ रुपये प्रति क्विंटल के भाव से खरीदी जा रही है । उधर सेकूखेड़ा के कृषक जीवन सिंह ने बताया कि शुक्रवार से समिति द्वारा समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी शुरू करने से क्षैत्र के किसानों में हर्ष है । अभी तक समर्थन मूल्य पर खरीदी शुरू नही होने से मण्डी के व्यापारी किसानों का गेंहू जल जाने का बहाना बनाकर ओने पौने दाम में खरीद रहे थे लेकिन समिति द्वारा समर्थन मूल्य पर खरीदी शुरू कर देने से इसका लाभ किसानों को मिलेगा ।

क्रांतिकारी संत मुरारी बापू ने की बजरंगियों के साथ महाआरती

सीहोर 14 अप्रैल (नि.सं.)। देश के जाने माने प्रख्यात संत एवं क्रांतिकारी उपदेशों से धूम मचाने वाले युवा संत तरूण मुरारी बापू ने जिला मुख्यालय के समीपस्थ ग्राम संग्रामपुर के पास मरही माता मंदिर के सैकड़ो की तादाद में उपस्थित बजरंगियों के साथ देवी मां की महाआरती की ।
इस अवसर पर क्रांतिकारी संत ने उपस्थित बजरंगगियों एवं ग्रामीणों को संबोधित करते हुये कहा कि मरही माता की जमीन का प्रशासन द्वारा सीमांकन किया जाना चाहियें, उन्होंने शासन को आगाह किया कि शीध्र ही मरही माता की जमीन की नपती नही की गई तो क्षैत्र के बजरंगी आंदोलन करने को विवश होंगें जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी । कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख लोगों में बजरंग दल ग्रामीण प्रखंड मंत्री ज्ञान सिंह मेवाड़ा, प्रकाश परमार, सेवनिया- मुकेश मेवाडा व गजराज मेवाड़ा, राधेश्याम मेवाडा, दुलीचन्द मेवाड़ा, दिनेश परमार, दिलीप ठाकूर, देवकरण मेवाड़ा, लखन मेवाडा, अमर सिंह, जगदीश मेवाड़ा, मंदरूप, मनोहर सिंह, महेश मेवाडा, देवेन्द्र, मनोहर मेवाडा, गुलाब सिंह, ज्ञानसिंह परमार आदि बजरंगी उपस्थित थे।

रामनवमी आरती के लिये विद्युत मण्डल ने लगाये जनरेटर

आष्टा 14 अप्रैल (नि.प्र.)। रामनवमी का त्यौहार आज आष्टा नगर मे एवं ग्रामीण क्षैत्रों में रामभक्तों ने श्रद्धा-भक्ति के साथ मनाया । आज घरों में नौमी की पूजन हुई । वही आज आष्टा नगर के बुधवारा में स्थित भगवान श्रीराम मंदिर में दोपहर 12 बजे महा आरती हुई । जिसमें सैकड़ो नागरिकों ने हिस्सा लिया । रामनवमी पर आज श्रीराम मंदिर का आकर्षक सुंदर ढंग से सजाया गया था । वही मंदिर में विराजे जन-जन की आस्था के केन्द्र भगवान श्रीराम लक्ष्मण और माता सीता का विशेष श्रृंगार किया गया । 12 बजे से श्रीराम मंदिर में महाआरती शुरू हुई आरती के पश्चात भक्तों ने भगवान के दर्शन किये और बाद में प्रसाद ग्रहण किया । इस अवसर पर मंदिर के दोनों और मुख्यद्वार पर पुलिस ने अच्छी व्यवस्था कर वाहनों के मार्ग को बदला । आज सभी को यह शंका थी कि रोजाना कि तरह आज भी लाईट काटी जायेगी इसको लेकर राममंदिर क्षेत्र में विद्युत मण्डल द्वारा जनरेटर की व्यवस्था की गई थी।

रामसेतू की रक्षा हेतू विहिप कार्यकर्ताओं व महिलाओं ने किया संयुक्त दीप दान

सीहोर 14 अप्रैल (नि.सं.)। केन्द्र सरकार द्वारा श्री राम सेतू तोड़ने का जो प्रयास किया जा रहा है इसके विरोध में केन्द्र सरकार को सदबुद्धि के लिये और रामसेतू की रक्षा हेतू छावनी में स्थित सत्यनारायण मंदिर में 151 दीप प्रावलित कर राम सेतू रक्षा का संकल्प लिया ।
इस दीप दान संकल्प मे प्रत्येक घरो की महिलाओं द्वारा पांच-पांच दीप प्रालित किये गये ।
इस आयोजन में गायत्री शक्ति पीठ परिवार द्वारा सभी को संकल्प दिलाया गया इस आयोजन की शुभारंभ राष्ट्रीय क्रांतिकारी संत तरूण मुरारी बापू ने दीप प्रालित कर किया । इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से शामिल होने वाले विश्व हिन्दू परिषद के नगर संयोजक शंकर ठाकूर, नगर सहमंत्री नीतीन गुप्ता, छावनी इकाई अध्यक्ष राहुल बंसल, समाज सेवी रमेश जैन, संतोष सोनी, नवनीत ठकुराल, कमलेश पारीक, राजकुमार जैन, मनीष गुप्ता, हितेन्द्र माहेश्वरी, राज सोनी, मोनू शर्मा, ऋषि सोनी, पवन गुप्ता आदि लोग शामिल हुए ।

फंदे पर झूलकर महिला ने जान गंवाई

आष्टा 14 अप्रैल (नि.प्र.)। आष्टा थाना क्षैत्र में एक विवाहिता ने फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया । पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आष्टा क्षैत्रार्न्तगत आने वाले ग्राम बागैर निवासी बहादुर सिंह अजा. की 18 वर्षीय श्रीमति रीनाबाई ने अज्ञात कारणों के चलते अपने फुफा के मकान में गत 12 अप्रैल को दोपहर के पूर्व फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली । पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है ।

सीहोर में विभिन्न जगहों पर डा. अम्बेडकर का जन्म दिवस उत्साह के साथ मनाया

सीहोर 14 अप्रैल (नि.सं.)। बाबा भीम राम अम्बेडकर की 117वीं जयंती पर भाजपा नगर मंडल सीहोर द्वारा अम्बेडकर पार्क में पूर्व विधायक मदनलाल त्यागी के मुख्य अतिथि में मनाया गया पूर्व विधायक मदनलाल त्यागी सहित सीताराम यादव, राजकुमार गुप्ता, मण्डल अध्यक्ष धर्मेन्द्र राठौर ने भी संबोधित किया । कार्यक्रम में मदनलाल त्यागी, राजकुमार गुप्ता, सीताराम यादव, मण्डल अध्यक्ष धर्मेन्द्र राठौर, न.पा.उपा. अशोक सिसोदिया, सीताराम अहिरवार, रामचंदर पटेल, माखन परमार, उपा. संतोष कुशवाह, राजू सिकरवार, कन्हैयालाल मालवीय, देवेन्द्र अहिरवार, भगीरथ जागडा, गोपाल सोनी, भगवान सिंह वरेलिया, ब्रिजेश चौधरी, जगदीश यादव, छोटे भैय्या यादव, रामदयाल भारती आदि कार्यकर्ताओं ने बाबा अम्बेडकर को पुष्प चढ़ाकर अगरवत्ती लगाकर श्रद्धांजली अर्पित की एवं उपस्थित जनों को मिठाई वितरण की आभार उपा. संतोष कुशवाह ने माना । इसी प्रकार मण्डी में कार्यक्रम आयोजित कर बाबा साहब को श्रद्धांजली अर्पित की गई, इसमें कार्यक्रम में आयोजक विनोद दरोठिया ने अपने विचार में कहा कि डा. अम्बेडकर ने मानव जीवन की हर कड़ी का अनुभव किया था । इस अवसर पर भोपाल से पधारे रोशन लाल, शाक्यवार, शरद वाथम ने अपने विचार व्यक्त किये । इस कार्यक्रम में ओमप्रकाश, नारायण सिंह बारेला, दुलीचंद, कुंजीलाल, सुखराम, दिलीप, समीर, कुरैशी, पप्पू कोली, अजहर कुरैशी, बल्ला एवं नारायण परिहार, छगन लाल, अर्जुन सिंह, सुरेश पूर्व पार्षद, रामसेवक, उत्तरा धीमान, मेनका बाई वंशकार, ग्यारसी बाई, एम.एल.चौधरी, मस्तान, गुड्डु भारती, नरेश राय, तारा सूर्यवंशी, सतीश राजोरिया, आष्टा क्षैत्र से पधारे अनुयायी परमानंद जांगड़े, मोहन रैकवार, लाड़सिंह, अनिल बाथम, राजकुमार खरे आदि गणमान्य नागरिक ने बाबा साहब को सच्ची श्रद्धांजली अर्पित की एवं उनके जीवन पर प्रकाश डाला ।
इसी प्रकार मध्यप्रदेश अजाक्स के तत्वाधान में डा. अम्बेडकर पार्क गंज सीहोर में सैकड़ो अनुयायियों द्वारा मनाई गई। उसमें बाबा साहब के जीवन एवं शोष्ज्ञित उपेक्षित वर्गो के कल्याण हेतू किये गये कार्यो को याद किया गया । इस अवसर पर प्रमुख रूप से जे.एस.कचनेरिया, अध्यक्ष अजाक्स, सीहोर, ताराचंद वास्तवार, डी.के.तोमर, रामचंद्र कोठिया, भवानी सिंह मालवीय, केएस मालवीय, मुन्नालाल, सीपी गोलाईट, मानसिंह मालवीय, देवकरण मालवीय, अमरसिंह आर्य, तुलसीराम सिलोरिया, बाबूलाल, सुरेन्द्र, नंदलाल, उत्तम जयंत, सीएल मण्डलोई, हुकुमसिंह, धन्नालाल बेदनी, श्रीमति रूपश्री नागेश, राधेश्याम सिलावट, देकरण, चेतन कुमार, किशोर सिंह मालवीय, एच.एस.रूपेरिया, राधेश्याम मालवीय, महेरवान सिंह, सीताराम मालवीय, आदि उपस्थित थे । इसी प्रकार बाबा साहब की प्रतिमा पर कैलाश परमार, जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनुसूचित जाति विभाग राजेश आजाद द्वारा मूर्ति पर मार्ल्यापण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए । जिसमें श्रद्धासुमन अर्पित करने वालो में प्रमोद पटेल, मधुसूदन अग्रवाल, दुर्गा चौधरी, संतोष कुशवाह, पंकज गुप्ता, जसपाल अरोरा, कमलेश कटारे, अशोक श्रीवास्तव, धर्मेन्द्र ठाकूर, सुरेश साबू, सुभाष चौरसिया, प्रदीप भाई, आदि लोगों ने श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस अवसर पर कैलाश परमार द्वारा भीम राब अम्बेडकर द्वारा संविधान के महानायक के पद चिन्हों पर चलने की प्रेरणा दी। श्री बाबा साहब ने अपने समाज एवं अन्य समाजों से ऊपर रहकर देश को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई है ।