जो सुपारी काटता, उसे लेने के देने पड़ जाते
जावर 1 मई (बहादुर सिंह)। पशुओं को विभिन्न प्रकार की बीमारियाें से बचाने के लिये ग्रामीणों ने किया देशी टोटाक। गौरतलब है कि कु छ दिनों से ग्रामीण क्षेत्रों के पशुओं में विभिन्न प्रकार की बीमारियाँ फैली हुई हैं। दवाई टीके का भी बीमारी पर कोई असर नहीं हुआ अभी तक दर्जनों पशुओं की मौत हो चुकी है। चिंतित पशु पालकों ने देशी टोटका करने का विचार किया।
नजदीकी ग्राम खजूरिया जावर के पशु पालकों ने बुधवार को प्रात: गांव में पशुओं को विभिन्न बीमारियों से बचाने के लिये देशी टोटका किया। ग्राम के बुजुर्ग प्रहलाद सिंह पाटीदार व मांगीलाल पटेल ने बताया कि गांव में पिछले कुछ दिनों से गांव के पशुओं के विभिन्न मुँहपका, खुरपका, फरेला व गल घोंटू जैसी घातक बीमारी फैली हुई हैं जिससे कई पशुओं की मौत हो चुकी है जिससे गांव के पशु पालक चिंतित हो उठा। इन बीमारियों का इलाज भी करवाया गया लेकिन उससे कोई भी फायदा नहीं हो पा रहा है। बीमारी आगे नहीं बढ़े इसके लिये गां ववालों से बात की गई तब लोगों ने कहा गांव में देशी टोटका किया जाना चाहिये पहले भी गांव में इस तरह के टोटके किये जाते रहे हैं जिससे पशुओं को बीमारी से मुक्ति मिली थी। गांव में जानमाल की सुरक्षा के लिये हर वर्ष हरियाली अमावस पर भी इसी प्रकार का टोटका किया जाता है। ग्राम के मोहन पाटीदार ने बताया कि टोटका एक प्रकार से ईश्वरीय शक्ति है।
टोटका करने के एक दिन पहले चौकीदार द्वारा पूरे गांव में मुनादी फे री गई तथा गांव के सभी देव स्थानों पर पूजा अर्चना की गई। बुधवार प्रात: 6 बजे गांव के सभी पशुओं को एक जगह एकत्र किये गये। उसके बाद सभी को हनुमान मंदिर के सामने से निकाला गया। यहाँ से निकले सभी पशुओं पर पंडाजी, देवी सिंह, हरनाथ सिंह पड़ियार ने जल, दही, दूध का नीम की डाली से छींटे लगाये, यहाँ से निकले सभी पशुओं को गांव के कांकड़ तक ले लाया गया।
इस दिन गांव में धारदार हथियार हासिये का उपयोग नहीं किया गया। यहाँ तक की सुपारी काटना भी प्रतिबंधित रहा। यदि धारदार चीज का किसी ने उपयोग किया तो टोटका कार्यक्रम में जितना खर्चा आये उस पर उतनी राशि का जुर्माना देना पड़ता है। राधेश्याम पाटीदार ने बताया कि गांव में टोटका करने के बाद पशुओं को बीमारियों से मुक्ति मिल जाती है। इस दिन गांव में भजन कीर्तन भी किये गये। टोटके से पहले प्रात: काल गांव के आसपास दूध दही व जल की धार दी गई। जिस रास्ते से पशुओं को निकाला गया उस रास्ते को एक माह तक के लिये बंद कर दिया गया तथा उस रास्ते के ऊपर नारियल व लाल कपड़े को बांधा गया। सभी देव स्थानों पर निशान चढ़ाये गये। टोटका कार्यक्रम में गांव के सभी लोग सम्मिलित हुए।
Friday, May 2, 2008
दो घंटे तक नाग-नागिन एक दूसरे से प्रेम करते रहे, लिपटते रहे
सीहोर। कल सेठी बगीचा पार्वती कालोनी जैन मंदिर के सामने में एक नाग नागिन का जोड़ा 2 घंटे से अधिक समय तक प्रणय आबध्द रहा। इनके 10 फुट पास तक लोग देखने पहुँचे गये थे। बहुत बड़ी संख्या में लोग यहाँ खड़े रहे लेकिन यह जोड़ा अपनी ही लीला में मग्न रहा, इन्हे आसपास की भीड़ से कोई लेना देना नहीं था, साथ ही एक बार यह अलग भी हो जाते थे लेकिन फिर दुगने उत्साह के साथ एक दूसरे के करीब आ जाते थे । करीब दो सौ से अधिक लोग लगातार इन्हे देखते रहे लेकिन किसी ने इन्हे परेशान नहीं किया, कई लोगों ने कैमरे व मोबाइल से फोटो भी लिये।
चैक अनादरण मामले में राजेश जैन को एक साल की सजा, एक हजार जुर्माना
आष्टा 1 मई (नि.सं.)। विद्वान न्यायाधीश श्री सुधीर चौधरी ने आज चैक अनादरण के एक मामले में राजेश जैन पुत्र सुमत लाल जैन निवासी मेहतवाड़ा को चैक अनादरण के मामले में एक हजार रुपये का जुर्माना एवं 1 साल के सश्रम कारावास की सजा सुनाई। अभियोगी की और से पैरवी नगीन जैन एडवोकेट ने की थी।
सीहोर में खेत पर विद्युत प्रवाह से ग्रामीण की मौत
सीहोर 1 मई (नि.सं.)। अहमदपुर थाना क्षेत्र के नाम मरेठी में रहने वाले एक ग्रामीण की गत बुधवार को बिजली करंट लगने से मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरु कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम मरेठी में रहने वाले लक्ष्मण सिंह गौर का 45 वर्षीय पुत्र निर्भय सिंह गत बुधवार की शाम मिश्रीलाल, अनुजाति के खेत पर मोटर चलाने गया था तभी उसे अचानक बिजली की करंट लग गया जिसे उपचार हेतु अस्पताल लाया जा रहा था किन्तु रास्ते में ही मौत हो गई।
सीहोर में सड़क हादसे में दो घायल
सीहोर 1 मई (नि.सं.)। बीती रात नस.गंज क्षेत्र में कुमनताल पुलिया के समीप ट्रेक्टर चालक की लापरवाही से दो लोग घायल हो गये। घुटवानी निवासी अनोखीलाल दराई अपने गांव के राजेन्द्र गोलू व माखन के साथ ट्रेक्टर चालक लक्ष्मीनारायण निवासी फड़की के ट्रेक्टर से खातेगांव गेहूँ बेचने गया था जहाँ से यह लोग रात्रि में वापस लौट रहे थे तभी कुमन ताल पुलिया के समीप सड़क पर खड़े एक ट्राली से चालक लक्ष्मीनारायण ने ट्रेक्टर को टकरा दिया परिणाम स्वरुप अनोखीलाल व राजेन्द्र घायल हो गया।
चोरों से परेशान पुलिस ने बैंक अधिकारियों की बैठक ली
आष्टा 1 मई (नि.सं.)। क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही चोरियों से पुलिस की सक्रियता पर आष्टा में एक प्रश् चिन्ह लग गया। हो रही चोरियों के बाद आज आष्टा पुलिस ने आष्टा क्षेत्र में जितनी भी बेंक है उन सभी बैंकों के शाखा प्रबंधकों की एक बैठक थाना परिसर में रखी।
बैठक की अध्यक्षता मनु व्यास एसडीओपी ने की। टी.आई. अतीक अहमद खान ने बताया कि बैठक में उपस्थित सभी बैंकों के शाखा प्रबंधकों एवं वरिष्ठ अधिकारियों को बैंकों की सुरक्षा को लेकर कुछ बिंदुओं पर उन्हे सतर्क रहने की अपील की है। पुलिस ने बैठक में आये सभी अधिकारियों को बताया कि वह अपनी-अपनी बैंकों में एवं जिन बैंकों के एटीएम हैं वहाँ पर सशस्त्र गार्डों की नियुक्ति करें। बैंक के मुख्य द्वार चैनल गेट पर इस तरह से ताला लगायें कि एक ही व्यक्ति आ जा सके। तीसरे टीवी चैनल बैंकों में लगायें जायें तथा वह पूरे समय चालू रखे। सुरक्षा की दृष्टि से बैंकों में जो सायरन लगे हैं उन्हे समय-समय पर जांचते रहें। बैंक में आने वाले ग्राहकों में से अगर कोई नया चेहरा या संदिग्ध व्यक्ति नजर आये तो उस पर निगाह रखकर तत्काल पुलिस को सूचित करें। जो बैंक अन्य बैंकों से केश लेकर आते हैं यह अपने साथ गार्ड को लेकर जायें तथा जो ग्राहक बैंकों में बड़ी रकम जमा करने या मंडी के व्यापारी जो रोजाना बड़ी रकम निकालकर ले जाते हैं वह किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें तथा आने और जाने का ऐसे ग्राहक अपना कार्यक्रम गुप्त जैसा रखें तथा एक अपना सहयोगी साथ लेकर आयें। स्मरण रहे आष्टा में लगभग 3 ऐसी बैंक हैं जहाँ पर सशस्त्र गार्ड नियुक्त है शेष में यह सुविधा नहीं है। वहीं ग्रामीण क्षेत्र में जो बैंक हैं वह आष्टा बैंकों से केश लेकर जाते हैं लेकिन केश लेकर जाना कभी भी नजर नहीं आया कि वह सुरक्षित रुप से राशि ले जा रहे हैं।
बैठक की अध्यक्षता मनु व्यास एसडीओपी ने की। टी.आई. अतीक अहमद खान ने बताया कि बैठक में उपस्थित सभी बैंकों के शाखा प्रबंधकों एवं वरिष्ठ अधिकारियों को बैंकों की सुरक्षा को लेकर कुछ बिंदुओं पर उन्हे सतर्क रहने की अपील की है। पुलिस ने बैठक में आये सभी अधिकारियों को बताया कि वह अपनी-अपनी बैंकों में एवं जिन बैंकों के एटीएम हैं वहाँ पर सशस्त्र गार्डों की नियुक्ति करें। बैंक के मुख्य द्वार चैनल गेट पर इस तरह से ताला लगायें कि एक ही व्यक्ति आ जा सके। तीसरे टीवी चैनल बैंकों में लगायें जायें तथा वह पूरे समय चालू रखे। सुरक्षा की दृष्टि से बैंकों में जो सायरन लगे हैं उन्हे समय-समय पर जांचते रहें। बैंक में आने वाले ग्राहकों में से अगर कोई नया चेहरा या संदिग्ध व्यक्ति नजर आये तो उस पर निगाह रखकर तत्काल पुलिस को सूचित करें। जो बैंक अन्य बैंकों से केश लेकर आते हैं यह अपने साथ गार्ड को लेकर जायें तथा जो ग्राहक बैंकों में बड़ी रकम जमा करने या मंडी के व्यापारी जो रोजाना बड़ी रकम निकालकर ले जाते हैं वह किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें तथा आने और जाने का ऐसे ग्राहक अपना कार्यक्रम गुप्त जैसा रखें तथा एक अपना सहयोगी साथ लेकर आयें। स्मरण रहे आष्टा में लगभग 3 ऐसी बैंक हैं जहाँ पर सशस्त्र गार्ड नियुक्त है शेष में यह सुविधा नहीं है। वहीं ग्रामीण क्षेत्र में जो बैंक हैं वह आष्टा बैंकों से केश लेकर जाते हैं लेकिन केश लेकर जाना कभी भी नजर नहीं आया कि वह सुरक्षित रुप से राशि ले जा रहे हैं।
चोरों से परेशान पुलिस ने बैंक अधिकारियों की बैठक ली
आष्टा 1 मई (नि.सं.)। क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही चोरियों से पुलिस की सक्रियता पर आष्टा में एक प्रश् चिन्ह लग गया। हो रही चोरियों के बाद आज आष्टा पुलिस ने आष्टा क्षेत्र में जितनी भी बेंक है उन सभी बैंकों के शाखा प्रबंधकों की एक बैठक थाना परिसर में रखी।
बैठक की अध्यक्षता मनु व्यास एसडीओपी ने की। टी.आई. अतीक अहमद खान ने बताया कि बैठक में उपस्थित सभी बैंकों के शाखा प्रबंधकों एवं वरिष्ठ अधिकारियों को बैंकों की सुरक्षा को लेकर कुछ बिंदुओं पर उन्हे सतर्क रहने की अपील की है। पुलिस ने बैठक में आये सभी अधिकारियों को बताया कि वह अपनी-अपनी बैंकों में एवं जिन बैंकों के एटीएम हैं वहाँ पर सशस्त्र गार्डों की नियुक्ति करें। बैंक के मुख्य द्वार चैनल गेट पर इस तरह से ताला लगायें कि एक ही व्यक्ति आ जा सके। तीसरे टीवी चैनल बैंकों में लगायें जायें तथा वह पूरे समय चालू रखे। सुरक्षा की दृष्टि से बैंकों में जो सायरन लगे हैं उन्हे समय-समय पर जांचते रहें। बैंक में आने वाले ग्राहकों में से अगर कोई नया चेहरा या संदिग्ध व्यक्ति नजर आये तो उस पर निगाह रखकर तत्काल पुलिस को सूचित करें। जो बैंक अन्य बैंकों से केश लेकर आते हैं यह अपने साथ गार्ड को लेकर जायें तथा जो ग्राहक बैंकों में बड़ी रकम जमा करने या मंडी के व्यापारी जो रोजाना बड़ी रकम निकालकर ले जाते हैं वह किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें तथा आने और जाने का ऐसे ग्राहक अपना कार्यक्रम गुप्त जैसा रखें तथा एक अपना सहयोगी साथ लेकर आयें। स्मरण रहे आष्टा में लगभग 3 ऐसी बैंक हैं जहाँ पर सशस्त्र गार्ड नियुक्त है शेष में यह सुविधा नहीं है। वहीं ग्रामीण क्षेत्र में जो बैंक हैं वह आष्टा बैंकों से केश लेकर जाते हैं लेकिन केश लेकर जाना कभी भी नजर नहीं आया कि वह सुरक्षित रुप से राशि ले जा रहे हैं।
बैठक की अध्यक्षता मनु व्यास एसडीओपी ने की। टी.आई. अतीक अहमद खान ने बताया कि बैठक में उपस्थित सभी बैंकों के शाखा प्रबंधकों एवं वरिष्ठ अधिकारियों को बैंकों की सुरक्षा को लेकर कुछ बिंदुओं पर उन्हे सतर्क रहने की अपील की है। पुलिस ने बैठक में आये सभी अधिकारियों को बताया कि वह अपनी-अपनी बैंकों में एवं जिन बैंकों के एटीएम हैं वहाँ पर सशस्त्र गार्डों की नियुक्ति करें। बैंक के मुख्य द्वार चैनल गेट पर इस तरह से ताला लगायें कि एक ही व्यक्ति आ जा सके। तीसरे टीवी चैनल बैंकों में लगायें जायें तथा वह पूरे समय चालू रखे। सुरक्षा की दृष्टि से बैंकों में जो सायरन लगे हैं उन्हे समय-समय पर जांचते रहें। बैंक में आने वाले ग्राहकों में से अगर कोई नया चेहरा या संदिग्ध व्यक्ति नजर आये तो उस पर निगाह रखकर तत्काल पुलिस को सूचित करें। जो बैंक अन्य बैंकों से केश लेकर आते हैं यह अपने साथ गार्ड को लेकर जायें तथा जो ग्राहक बैंकों में बड़ी रकम जमा करने या मंडी के व्यापारी जो रोजाना बड़ी रकम निकालकर ले जाते हैं वह किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें तथा आने और जाने का ऐसे ग्राहक अपना कार्यक्रम गुप्त जैसा रखें तथा एक अपना सहयोगी साथ लेकर आयें। स्मरण रहे आष्टा में लगभग 3 ऐसी बैंक हैं जहाँ पर सशस्त्र गार्ड नियुक्त है शेष में यह सुविधा नहीं है। वहीं ग्रामीण क्षेत्र में जो बैंक हैं वह आष्टा बैंकों से केश लेकर जाते हैं लेकिन केश लेकर जाना कभी भी नजर नहीं आया कि वह सुरक्षित रुप से राशि ले जा रहे हैं।
गुमठियों में हुई चोरी का चोर अकरम पकड़ाया
आष्टा 1 मई (नि.सं.)। पिछले दिनो आष्टा नगर में अस्पताल के पीछे दवा बाजार में एक ही रात में चोर ने अनेकों गुमठियों के ताले तोड़ वहाँ से बड़ी संख्या में इलेक्ट्रानिक का सामान चुराकर ले गया था। जिसमें पुलिस को सफलता मिली है। तथा इस संबंध में पुलिस ने अकरम नाम के एक चोर को पकड़ा है जिसे कल विद्वान न्यायाधीश श्री मीणा की अदालत में प्रस्तुत कर दो दिन का रिमांड प्राप्त किया था।
पुलिस की पूछताछ में अकरम ने बताया कि चोरियों में जो सामान उसने चुराया था डेक, बक्से, सीडी व अन्य वस्तुएं इसमें से कुछ सामान उसने गोपाल सोनी के यहाँ पर बेचा है। इस पर पुलिस ने गोपाल सोनी को भी पकड़ा है।
अकरम एक अन्य चोरी में भी शामिल पाया गया है। पिछले दिनों नरेन्द्र ठाकुर के यहाँ 50 हजार की चोरी हुई थी उसमें से पुलिस ने 20 हजार रुपये, एक सोनी की अंगूठी, पासबुक आदि भी अकरम से बरामद की है। उक्त पूरी जानकारी नगर निरीक्षक अतीक खान ने फुरसत को दी।
पुलिस की पूछताछ में अकरम ने बताया कि चोरियों में जो सामान उसने चुराया था डेक, बक्से, सीडी व अन्य वस्तुएं इसमें से कुछ सामान उसने गोपाल सोनी के यहाँ पर बेचा है। इस पर पुलिस ने गोपाल सोनी को भी पकड़ा है।
अकरम एक अन्य चोरी में भी शामिल पाया गया है। पिछले दिनों नरेन्द्र ठाकुर के यहाँ 50 हजार की चोरी हुई थी उसमें से पुलिस ने 20 हजार रुपये, एक सोनी की अंगूठी, पासबुक आदि भी अकरम से बरामद की है। उक्त पूरी जानकारी नगर निरीक्षक अतीक खान ने फुरसत को दी।
सीहोर में अघोषित बिजली कटौती से उद्योग धंधे चौपट पेयजल संकट भयावह
सीहोर 1मई (नि.सं.)। विद्युत वितरण कं. की लालफीता शाही और भर्राशाही का दंश आम आदमी भोगने लगा है। अनियमित रुप से की जा रही बिजली कटौती से उद्योग धंधे तो चौपट हो ही रहे हैं वहीं टैंकर नहीं भराने से व्याप्त पेयजल संकट और भी अधिक भयावह होने लगा है। अखबारों का काम काज भी बुरी तरह प्रभावित होकर रह गया है।
आती जाती बिजली से जहाँ आमजन हैरान परेशान होकर रातें घर में बिताने के उसे बाहर बैठकर गुजारने को मतबूर होना पड़ रहा है। सायं 7 से रात बारह बजे तक गत दिवस बिजली की आंख मिचौनी चलती रही जिससे सीहोर में व्यवसायरत लोगों के उद्योग धंधे बंद से पड़े रहे वही लग्सरा के चलते भी मार्केट सूने-सूने से अंधेरे में डूबे रहे। बिजली के अभाव में नगर पालिका से जल प्रदाय टैंकर पानी प्रदाय करने में असमर्थक रहे लोग अंधेरे में पानी की जुगत में भटकते रहे। सीमा से अधिक की जा रही बिजली कटौती बंद करने की मांग को लेकर युवा कांग्रेस और भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन द्वारा अब मजबूरी में आंदोलनात्मक कदम उठाना पड़ रहा है। संगठनों का मानना है कि भीषण गर्मी में लोग पहले ही परेशान हैं ऊपर से म.प्र. मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी की मनमानी से लोगों को अब दोहरी तकलीफ सहन करनी पड़ रही है। युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजकुमार जायसवाल व भाराछासं अध्यक्ष पंकज गुप्ता ने बताया कि समूचे सीहोर जिले में बिजली की अघोषित कटौती अचानक बढ़ गई है जिससे सभी लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, पहले भाजपा ने विधानसभा चुनाव के दौरान कहा था कि जितनी बिजली उतने दाम मगर आज स्थिति लोगों के सामने है न तो समय पर पर्याप्त बिजली मिल रही है न ही लोगों को कोई बिजली अधिकारी संतोषजनक जबाव देते हैं इतना ही नहीं बिजली की घोषित और अघोषित कटौती के चलते म.प्र. मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी अपने अनेक उपभोक्ताओं का शोषण करने से भी पीछे नहीं है कई लोगों को भारी भरकम राशि के बिल दिये जा रहे हैं जिससे नागरिकों में आक्रोश पनप रहा है। युवा कांग्रेस एवं भाराछासं की और से जारी प्रेस विज्ञप्ति में महेन्द्र सिंह ठाकुर ने बताया कि आगामी 5 मई को स्थानीय बिजली घर चौराहा पर कार्यालय के सामने धरना दिया जायेगा। संगठन की मांग है कि बिजली विभाग को जितनी भी कटौती करना है वह घोषित करके करें क्योंकि अघोषित कटौती से लोगों को यादा परेशानी होती है।
आती जाती बिजली से जहाँ आमजन हैरान परेशान होकर रातें घर में बिताने के उसे बाहर बैठकर गुजारने को मतबूर होना पड़ रहा है। सायं 7 से रात बारह बजे तक गत दिवस बिजली की आंख मिचौनी चलती रही जिससे सीहोर में व्यवसायरत लोगों के उद्योग धंधे बंद से पड़े रहे वही लग्सरा के चलते भी मार्केट सूने-सूने से अंधेरे में डूबे रहे। बिजली के अभाव में नगर पालिका से जल प्रदाय टैंकर पानी प्रदाय करने में असमर्थक रहे लोग अंधेरे में पानी की जुगत में भटकते रहे। सीमा से अधिक की जा रही बिजली कटौती बंद करने की मांग को लेकर युवा कांग्रेस और भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन द्वारा अब मजबूरी में आंदोलनात्मक कदम उठाना पड़ रहा है। संगठनों का मानना है कि भीषण गर्मी में लोग पहले ही परेशान हैं ऊपर से म.प्र. मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी की मनमानी से लोगों को अब दोहरी तकलीफ सहन करनी पड़ रही है। युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजकुमार जायसवाल व भाराछासं अध्यक्ष पंकज गुप्ता ने बताया कि समूचे सीहोर जिले में बिजली की अघोषित कटौती अचानक बढ़ गई है जिससे सभी लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, पहले भाजपा ने विधानसभा चुनाव के दौरान कहा था कि जितनी बिजली उतने दाम मगर आज स्थिति लोगों के सामने है न तो समय पर पर्याप्त बिजली मिल रही है न ही लोगों को कोई बिजली अधिकारी संतोषजनक जबाव देते हैं इतना ही नहीं बिजली की घोषित और अघोषित कटौती के चलते म.प्र. मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी अपने अनेक उपभोक्ताओं का शोषण करने से भी पीछे नहीं है कई लोगों को भारी भरकम राशि के बिल दिये जा रहे हैं जिससे नागरिकों में आक्रोश पनप रहा है। युवा कांग्रेस एवं भाराछासं की और से जारी प्रेस विज्ञप्ति में महेन्द्र सिंह ठाकुर ने बताया कि आगामी 5 मई को स्थानीय बिजली घर चौराहा पर कार्यालय के सामने धरना दिया जायेगा। संगठन की मांग है कि बिजली विभाग को जितनी भी कटौती करना है वह घोषित करके करें क्योंकि अघोषित कटौती से लोगों को यादा परेशानी होती है।
Subscribe to:
Posts (Atom)