Saturday, June 7, 2008

अब महिने में 3 दिन खुलेगी सरकारी उचित मूल्य की दुकान, अधिकारी के सामने ही होगा राशन वितरण, कसा शिकंजा (खास खबर)

उचित मूल्य दुकानदारों के पसीने छूट रहे, कैसे करेंगे माल इधर-उधर (शासन का नया निर्णय)
सीहोर 6 जून (विशेष .सं.)। पूरे जिले के सरकारी राशन दुकानों पर प्रदेश सरकार ने एक मजबूत शिकंजा कसते हुए दुकानों को खोलने का समय महिने में मात्र 3 से 8 दिन उपभोक्ताओं की संख्या के आधार पर कर दिया है। इतने कम दिनों तक खुलने वाली इन दुकानों पर अब आसानी से नोडल अधिकारी लगातार बैठकर अपने सामने उपभोक्ताओं को सामान वितरित करायेंगे। जैसे ही यह जानकारी सीहोर जिले के राशन दुकानदारों को मिली है उनके पैरो तले जमीन खिसक रही है। यहाँ बहुत बड़ी संख्या में जनता का राशन गेहूँ जहाँ चक्कियों पर सीधे बिक जाता है वहीं शक्कर और चावल राशन दुकान के नाम से किराना दुकानदार खुले आम बेचते हैं। अब इस पर रोक लग सकेगी और पूरी निगरानी रहेगी। घांसलेट भी गायब नहीं हो पायेगा। राशन लेने वाले उपभोक्ताओं को भी इस कारण आसानी से राशन मिल सकेगा कोई आनाकानी नहीं होगी। लेकिन अब राशन दुकानदारों का कहना है कि हमारी छोटी-सी दुकानों में एक साथ पूरा सामान कैसे रखा जायेगा ? वह तो यह भी कह रहे हैं कि गरीबी रेखा के नीचे वाला उपभोक्ता कैसे मात्र 3 दिन में सामान क्रय करने के लिये रुपयों की व्यवस्था जुटा पायेगा ? जो भी हो प्रदेश शासन का नया नियम अब जिले में लागू हो गया है। जिस पर एक विस्तृत नजर...।
शासकिय उचित मूल्य की दुकानों (कंट्रोल की दुकानें) पर इस माह से महिने में निश्चित दिनों में ही राशन मिलेगा। यह चौकाने वाला निर्णय प्रदेश सरकार ने लिया है। यहाँ जिन दुकानों पर अधिकतम 500 सौ उपभोक्ता राशन लेते हैं, उन उचित मूल्य दुकानों को महिने में मात्र 3 या 4 दिन ही खोला जायेगा। जबकि इससे अधिक राशन कार्ड वाली दुकानों के खुलने के दिन बढ़ा दिये जायेंगे और यह दुकानें अधिकतम 8 दिन तक खोली जायेंगी। इस प्रकार मात्र 3 से 8 दिन के अंदर ही उपभोक्ताओं को अपना सामान खरीदना पड़ेगा। इस संबंध में प्रदेश शासन के आदेश के बाद सीहोर नगरीय क्षेत्र में महिने की 18 से 25 तारीख के बीच का समय निर्धारित किया गया है। अभी अलग-अलग दुकानाें का समय व तारीख निर्धारण किया जाना शेष है।
इस संबंध में जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी के अनुसार इस 18 से 25 तारीख के बीच नोडल व जोनल अधिकारी लगातार दुकानों पर उपस्थित रहेंगे। जिले भर में 277 नोडल अधिकारी इस कार्य के लिये लगाये जायेंगे। जो तारीख अनुसार दुकान पर खुद उपस्थित रहेंगे उनकी आंखों के सामने ही पूरा राशन वितरित किया जायेगा। यही नोडल अधिकारी दुकान के खुलने की निर्धारित तारीख के बाद अन्य तारीख में दूसरी दुकान पर पहुँच जायेंगे। इस प्रकार जब तक राशन दुकान से सामान वितरित होगा तब तक नोडल अधिकारी उपस्थित रहेंगे। जिस कारण चोरी की संभावनाएं नगण्य हो जायेंगी।
इसी प्रकार जोनल अधिकारी भी बनाये गये हैं एक जोनल अधिकारी के नीचे 12 दुकाने रहेंगी जिसका पूरा हिसाब-किताब वह देखेगा। नोडल अधिकारी महिने की पूरी जानकारी प्रतिवेदन जोनल अधिकारी के सामने प्रस्तुत करेगा जहाँ से एसडीएम के समक्ष यह जानकारी उपलब्ध होगी और फिर पूरा हिसाब-किताब कलेक्टर के समक्ष माह की 30 तारीख तक रखा जायेगा जहाँ से समीक्षा प्रदेश में उच्च पदस्थ अधिकारी के सामने जानकारी भेजी जायेगी।
प्रदेश से आये निर्देशों के अनुसार सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत उचित मूल्य दुकानों पर जहाँ नोडल अधिकारी अपनी उपस्थिति निरीक्षण में सामान बिकवायेगा वहीं निगरानी के लिये सीधे जिला खाद्य अधिकारी, जिलाधीश, अतिरिक्त जिलाधीश, उपजिलाधीश सहित जिला पंचायत मुख्य अधिकारी, एसडीएम अचानक छापा मार पध्दति से इन दुकानों पर पहुँचकर जांच भी करेंगे।
उधर जहाँ ग्रामीण क्षेत्रों में कोटवार दुकान खुलने पर ग्राम में डोंडी पीटकर जानकारी देंगे वहीं शहर में अखबारों व अन्य माध्यमों से दुकानों की तारीखें उपभोक्ताओं को बताई जायेंगी। इसके अलावा जो नोडल अधिकारी दुकानों पर आकार सामान बिकते समय बैठे रहेंगे उनकी नियुक्ति भी हर तीन माह में अलग दुकानों पर कर दी जायेगी ताकि किसी प्रकार के संदेह की गुंजाईश न रहे। महिने की 15 तारीख तक दुकानों पर सारी खाद्य सामग्री भेज दी जायेगी और उसके बाद तय तारीख को दुकान से खाद्यान्न वितरण होगा। इस प्रकार प्रदेश सरकार ने गरीबों को मिलने वाले राशन व घांसलेट उनके ही हाथों में पहुँचे इसकी व्यवस्था कर दी है।
कुल मिलाकर घांसलेट इधर उधर कर देने और चावल-शक्कर किराना दुकानदारों के बेच देने और गेहूँ की बोरियाँ सीधे चक्की वालों के यहाँ उतरवा देने की पृथा पर बहुत हद तक इस नये नियम से अंकुश लग सकता है, वशर्ते काम ईमानदारी से हो ।

उचित मूल्य दुकानदारों का दर्द....
सीहोर 6 जून। सीहोर के उचित मूल्य सरकारी राशन दुकानदारों का कहना है कि जो सामान हम महिने भर दुकान खोलकर बेचते थे यदि वह 3 दिन में बेचना पड़ा तो फिर हमें एक साथ पूरा सामान अपनी दुकान में भरना पड़ेगा। जबकि हमारी छोटी-सी दुकानें हैं कुछ दुकानें तो मात्र 10 वाई 10 की हैं कहाँ हम सामान रखेंगे कहाँ हम बैठेंगे और कहाँ उपभोक्ता को सामान तोल कर देंगे? इसी प्रकार राशन दुकानदारों का यह तर्क है कि शासन जानता है कि वह गरीब जनता को राशन दे रहा है तो गरीबों के पास रुपये नहीं रहते हैं महिने भर में जब कभी किसी जुगाड़ से अन्य साधन से रुपये आ जाते हैं तो वह राशन खरीद लेते हैं वरना खर्च हो जाते हैं। अब कैसे वह निश्चित 3 दिन में ही रुपयों का प्रबंध करेगा और राशन खरीदेगा। इससे गरीबों की परेशानी बढ़ जायेगी।
लेकिन घासलेट हॉकर के रहेंगे मजे
सीहोर। राशन दुकानों पर तो प्रदेश सरकार ने शिकंजा कस दिया है लेकिन घासलेट के हॉकर अभी भी इससे मुक्त हैं। यही कारण है कि सीहोर नगरीय क्षेत्र के अधिकांश पेट्रोल पंपों पर आये दिन घांसलेट की मिलावट होने की जानकारी आ रही है। पिछले दिनों का एक किस्सा तो मशहूर है ही वहीं नगर में चलने वाले अनेक ट्रक व अन्य बड़े वाहन मालिक सहित सीहोर आष्टा मार्ग पर चलने वाले कई वाहन घांसलेट से चलते हैं जिसमें सर्वाधिक सहयोग इन्ही घासलेट बेचने वाले हॉकरो का रहता है। इन पर कैसे शिकंजा कसा जायेगा इसकी तरफ ध्यान दिया जाना चाहिये।

भोपाल में हबीबगंज थाने के सामने क्या है.......(खबर ही तो है....)

सीहोर। आये दिन नगर पालिका से जुड़े हुए ठेकेदार भोपाल जाते नजर आते हैं जब पता चला तो वह हबीबगंज थाने के सामने जाते हैं ? आखिर वहाँ ऐसा क्या है जो इन्हे आये दिन वहाँ जाना पड़ता है।
ठेकेदारों से कमाई से तो इंकार नहीं किया जा सकता। इसलिये अक्सर ठेकेदार कभी किसी होटल में नजर आते हैं तो कभी कहीं किसी ढाबे पर उनकी पार्टी देर रात तक चलती देखी जाती है। कुछ ठेकेदारों की दाल वाफला पार्टी की चर्चाएं तो आये दिन सुनने को मिलती ही रहती है। लेकिन आजकल नगर पालिका से जुड़े बहुत से ठेकेदार भोपाल के चक्कर काट रहे हैं जब पता किया तो चला कि वह अक्सर भोपाल हबीबगंज थाने के आसपास जाते हैं अब यह लोग वहाँ किससे मिलने जाते हैं और क्या-क्या करके आते हैं इसके किस्से भी आये दिन छाये रहते हैं।

नशे में धुत सैनिक ने फिर अस्पताल में लट्ठ घुमाकर कईयों को घायल किया

सीहोर 4 जून (नि.सं.)। कल रात फिर एक अचानक अस्पताल में तैनात एक नगर सैनिक ने आव देखा न ताव लट्ठ घुमाना शुरु कर दिया। रात यह खा-पीकर बहक जाता है और फिर यहाँ आये हुए भोले-भाले लोगों से सीधे मारपीट करता है। इसका तरीका ए वारदात कुछ ऐसा है कि कई लोग कल रात घायल हो गये। यहाँ तनाव का वातावरण भी बन गया।
जिला चिकित्सालय में रात होने अत्याधिक संवेदनशीलता का वातावरण बन जाता है। यहाँ लगातार दुर्घटनाओं के मामले आने लगते हैं, उस समय व्यवस्थाएं वैसे ही बहुत कम रहती है, आये दिन रात के समय किसी न किसी बात पर तनाव की स्थिति बन जाती है, इस बात को ध्यान में रखते हुए पूर्व लोकप्रिय जिला पुलिस अधीक्षक ए.के. सिंह के समय यहाँ एक पुलिस चौकी स्थाई रुप से बनवा दी गई थी जिसे रोगी कल्याण समिति ने नया स्वरुप भी दे दिया है लेकिन यहाँ पर तैनात किये गये कुछ कर्मी किसी काम के नहीं है।
रात के समय अक्सर एक नगर सैनिक जब यहाँ रहता है तो वह खा-पीकर जब तैयार होता है तो ऐसी अवस्था में हो जाता है कि फिर उसे कुछ सूझ समझ नहीं पड़ती। अक्सर वह लट्ठ घुमा दिया करता है। कल रात एक आये मरीज के परिजन पर आव देखा न ताव सीधे लट्ठ घुमा दिया। इसका कहना था कि यहाँ चोरियाँ हो रही हैं चलो रे सब बाहर निकलो, चाहे जो आ जाता है। इस नगर सैनिक ने रात सो रहे मरीजों के परिजनों को भी बाहर निकाल दिया। कुछ लोग घायल भी हो गये। अच्छा हो पुलिस विभाग जिला चिकित्सालय जैसे संवेदनशील स्थान पर कोई गंभीर प्रकृति व्यक्ति नियुक्त करे।

महाराणा प्रताप जयंती पर शोभायात्रा निकली, अनेक जगह हुआ स्वागत

आष्टा 6 जून (नि.प्र.)। रणवीर महाराणा प्रताप जयंती पर आज आष्टा में पहली बार गेहलोत-मेवाड़ा-राजपूत समाज के तत्वाधान में युवा रायसिंह मेवाड़ा के नेतृत्व में विशाल शोभायात्रा निकली । शोभायात्रा का पूरे नगर में स्थान -स्थान पर भव्य स्वागत सम्मान किया गया।
शोभायात्रा मानस भवन आष्टा से प्रारंभ हुई जो गल चौराह, बुधवारा, परदेशीपुरा, पुरानाबस स्टेण्ड, सब्जी मंडी, बड़ा बाजार, सिकन्दर बाजार, गंज, सुभाष चौक होते हुए मानस भवन पहुंची यहां पर विशेष कार्यक्रम, आये अतिथियों का स्वागत सम्मान आदि कार्यक्रम सम्पन्न हुए। महाराणा प्रताप जयंती समारोह में आज अतिथि के रूप में केदारसिंह मण्डलोई, नाहरसिंह मेवाड़ा, फूलसिंह मेवाड़ा, विधायक केदारसिंह मेवाड़ा, जसवंतसिंह मेवाड़ा, लोकेन्द्र मेवाड़ा, राजेन्द्र सिंह मण्डलोई, चन्दरसिंह मेवाड़ा, हरिसिंह मेवाड़ा, वीरभान सिंह मेवाड़ा, जीवनसिंह मण्डलोई, लक्ष्मण सिंह मेवाड़ा, मोरसिंह मेवाड़ा आदि अतिथि के रूप में उपस्थित थे। समारोह समिति में सभी अतिथियों का स्वागत सम्मान किया गया । आज निकली विशाल शोभायात्रा में उौन से आई शाही बग्गी, ठोल, डी.जे.साउन्ड, प्रताप की झांकी, बैन्ड, अश्व आदि आकर्षक के केन्द्र था । शोभायात्रा का हिन्दू उत्सव समिति, भाजपा, प्रसया, कांग्रेस, जागड़ा समाज, आटा फुटवाल क्लब, मार्केटिंग सोसायटी, विजय दशमी उत्सव समिति, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ, स्वर्णकार समाज, खंडेलवाल परिवार, घनश्याम मित्र मंडली, सहित अनेको संगठनों ने मंच बनाकर स्वागत सत्कार सम्मान किया । जुलुस में पुरी आष्टा तहसील के ग्राम-ग्राम से आये मेवाड़ा समाज के बंधु बड़ी संख्या में शामिल थे, चुनावी वर्ष होने के कारण अनेको दलो के नेतागण भी शामिल थे । मेवाड़ा राजपूत समाज की और से आयोजन समिति के अध्यक्ष रायसिंह मेवाड़ा ने सभी नागरिकों, नेताओं, संगठनों का आभार व्यक्त किया, जिन्होंने उक्त शोभायात्रा का स्वागत किया एवं कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग दिया । महाराणा प्रताप जयंती शोभायात्रा में आज देवीसिंह परमार, भाजपा अध्यक्ष ललित नागौरी, जिला कांग्रेस अध्यक्ष कैलाश परमार, विधायक रघुनाथ सिंह मालवीय, जगदीश पटेल, शेषनारायण मुकाती, धरमसिंह आर्य, संतोष झंवर, पत्रकार सुशील संचंती, नरेन्द्र गंगवाल, प्रकाश पोरवाल, मुकेश बड़जात्या, पप्पू भाई, शंकरलाल डाबरी, सवाईमल वोहरा, विनोद पटेल, प्रकाश वोहरा, मदन लाल भूतिया, कालू भट्ट, जगदीश खत्री, कन्हैयालाल गेहलोत, घनरूप मल जैन, तारिक मेहमूद, टेलर अजय भाई उमेश शर्मा, माखन कुशवाह, अनिल भाटी, विशाल चौरसिया, नर्बदा प्रसाद मालवीय, शैलेष राठौर, हरिसिंह मेवाड़ा, कृपालसिंह ठाकूर, गोविन्द चौहान, सहित अनेकों को नागरिकों ने बनाये गये मंचोें से मेवाड़ा समाज के प्रमुखों का साफा बांधकर स्वागत सम्मान किया ।

तंत्र-मंत्र में थी खाकी वर्दी शामिल, पुलिस का चेहरा हुआ उजागर, लूट काण्‍ड पर एक नजर

आष्टा 5 जून (नि.प्र.)। दो दिन पूर्व एक योजना के अनुसार तंत्र-मंत्र के माध्यम से आष्टा थाने के अर्न्तगत आने वाले ग्राम अरोलिया निवासी शंकरलाल पाटीदार को अपने कब्जे में कर उससे एक लाख रुपये कबाडने नही लाने पर उसे फंसाने के मामले में आष्टा पुलिस को इस मामले में दो लोगों से की गई पुछताछ में जो जानकारी मिली है उसमें शाजापुर जिले की पुलिस के चार खाकी वर्दी वालो का इस तंत्र-मंत्र के मामले में शामिल होने की बात सामने आई है । इन चारों पुलिस वालों में एक का नाम ओम एवं एक का सरनेम तिवारी है सामने आया है । इनके मोबाइल नम्बर भी मिले है तथा ये दोनो खाकी वर्दी में तंत्र-मंत्र स्थल पर एवं दो इनके साथी सादी वर्दी में उपस्थित थे । इस संबंध में तंत्र-मंत्र के माध्यम से शंकरलाल पाटीदार से एक लाख रु पये खेचने नही देने पर उसे फंसाने के मामले में पुलिस ने रमेश नाथ निवासी पुआडिया जो अभी खजुरिया जावर में रह रहा है एवं डोडी निवासी शफी के बयान लिये है । उन्होनें इस मामले में चार पुलिस वाले भी साथ थे के बारे में बताया है । पुलिस अब इस पूरे मामले में और गहराई में जाने मं जुटी है। इस संबंध में एसडीओपी मनुव्यास ने बताया कि रमेश एवं शफी के बयान में पुलिस के चार कर्मी तंत्र-मंत्र स्थल पर आरोपियों की योजना में शमिल थे इसकी सूचना शाजापुर एस.पी. को दे दी गई है । अन्यों से पूछताछ की जा रही है। एसडीओपी मनु व्यास ने बताया की इस संबंध में शाजापुर एसपी को भी पत्र लिखा जा रहा है।

बिजली गिरी दो मृत

सीहोर 6 जून (नि.सं.)। जिले के थाना कोतवाली थाना क्षैत्र में दो वृद्धों की अकाल मौत हो गई । पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना अर्न्तगत आने वाले ग्राम भैसाखेड़ी निवासी 50 वर्षीय छगन लाल आ. हीरालाल एवं नोनी खेड़ी गोसाई निवासी 50 वर्षीय चैनसिंह आ. भोलाराम सिलावट की गत दिनों ग्राम बड़नगर भीगा ग्वाला का खेत पर काम करते समय अकाशीय बिजली गिरने से दोनो की मौत हो गई । पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है । उधर दोराहा थाना अर्न्तगत ग्राम दुपाड़िया दांगी निवासी लक्ष्मीनारायण की 23 वर्षीय पत्नी कांतीबाई को गत दिनों जहरीला पदार्थ सेवन से तथा श्यामपुर निवासी 40 वर्षीय रमेश आ. रामलाल मीणा को जलने से उपचार हेतू हमीदिया अस्प. भोपाल दाखिल कराया गया था जहां पर इनकी मौत हो गई ।

सड़क हादसे में एक घायल

सीहोर 6 जून (नि.सं.)। जिले के थाना मण्डी अर्न्तगत हुये एक सड़क हादसे में एक व्यक्ति घायल हो गया । पुलिस ने प्रकरण कायम कर लिया है । प्राप्त जानकारी के अनुसार गत दिनों न्यू क्रिसेन्ट होटल के सामने बायपास इन्दौर भोपाल राजमार्ग पर टैक्सी क्रमांक एमपी-04-टी-9319 के चालक ने तेजगति व लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुये स्कार्पियों क्रमांक एमपी-17-ए-4319 में टक्कर मार दी परिणाम स्वरूप स्कार्पियों में सवार राजकुमार पटेल आ. भगवान दास पटैल निवासी पंडापुरा सागर को चोट आई जिन्हें प्राथमिक उपचार हेतू अस्प. में दाखिल कराया गया है ।

तेज आंधी पर टापरी महिला पर गिरने से मृत्यु

इछावर 6 जून (नि.प्र.)। इछावर थाना क्षैत्र में बीती रात ग्राम गादिया में चैतराम कोरकू की 35 वर्षीय पत्नी ममता बाई की लकड़ी के नीचे दबने से मौत हो गई। बताया जाता है कि ममताबाई अपनी टापरी में सो रही थी तभी तेज आंधी चलने से उसकी टापरी गिर पड़ी और टापरी में लगी लकड़ी उसकी छाती पर आ गिरी जिससे उसकी मौत हो गई ।

बिजली गिरी दो मृत

सीहोर 6 जून (नि.सं.)। जिले के थाना कोतवाली थाना क्षैत्र में दो वृद्धों की अकाल मौत हो गई । पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना अर्न्तगत आने वाले ग्राम भैसाखेड़ी निवासी 50 वर्षीय छगन लाल आ. हीरालाल एवं नोनी खेड़ी गोसाई निवासी 50 वर्षीय चैनसिंह आ. भोलाराम सिलावट की गत दिनों ग्राम बड़नगर भीगा ग्वाला का खेत पर काम करते समय अकाशीय बिजली गिरने से दोनो की मौत हो गई । पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है । उधर दोराहा थाना अर्न्तगत ग्राम दुपाड़िया दांगी निवासी लक्ष्मीनारायण की 23 वर्षीय पत्नी कांतीबाई को गत दिनों जहरीला पदार्थ सेवन से तथा श्यामपुर निवासी 40 वर्षीय रमेश आ. रामलाल मीणा को जलने से उपचार हेतू हमीदिया अस्प. भोपाल दाखिल कराया गया था जहां पर इनकी मौत हो गई ।