Monday, September 15, 2008

अनन्त चतुर्दशी का उत्साह : चुनावी वर्ष में भी स्वागत मंच कम बने 50 पैसे पोहा-चाय के साथ फ्री बंटी नुक्ती

सीहोर 14 सितम्बर (नि.सं.)। अनंत चतुर्दशी चल समारोह का उत्साह यहाँ रात 11 बजे तक बहुत कुछ जम गया है। इस बार फिर चुनावों को लेकर उत्साह है। इस बार उत्साह में कमी के चलते स्वागत मंच कम बने। कोतवाली चौराहे पर देर रात दो अखाड़े आ चुके हैं। सबसे पहले शाखा बजरंग अखाड़े ने कुछ ऐसा रंग जमा दिया है कि रात अनंत चतुर्दशी का उत्साह छा चुका है। रात भर जनता यहाँ डॉ. मुखर्जी मार्ग मेन रोड पर डटी और जमी रहेगी। अर्धरात्रि में झांकियों का प्रवेश कोतवाली चौराहे से होगा। नगर पालिका का मंच अपने यथास्थान पर पूरे तामझाम के साथ बन चुका है। पुलिस की माकूल व्यवस्था दिख रही है।
इस वर्ष एक बार फिर वही चुनावी माहौल सामने आ गया है जब कई लोग मंच बनाते हैं। लेकिन प्रशासन की साजिश ने एक बार फिर हिन्दु त्यौहारों में कुठाराघात करने का प्रयास किया है। जानकारों का कहना है कि कुछ संगठनों को मंच बनाने के लिये स्वीकृति देने में आनाकानी की गई है। स्वागत मंच बनाने वालों को मंच नहीं बनाने देने की बात पहली बार सामने आई है।
इस मामले में एक संगठन ने तो विज्ञप्ति भी जारी की है। इस प्रकार स्वागत मंच बनाने की स्वीकृति नहीं देने के पीछे आखिर क्या कारण है यह समझ से परे है। इस बार स्वागत मंच कुछ कम बने हैं। रात 9 बजे तक कोतवाली चौराहा हिन्दु उत्सव समिति, बड़ा बाजार में बजरंग दल और सीहोर टाकीज चौराहा पर नगर पालिका परिषद सीहोर का मंच बन चुका है। इसके अलावा भी 4 मंच बने हुए हैं। कुछ नेताओं के मंच बनने की अपेक्षा इस बार की जा रही थी लेकिन ऐसे मंच कम ही नजर आये हैं। इसके पीछे क्या कारण यह समझ नहीं आया। संभवत: शासन की स्वीकृति देने में आनाकानी वाली बात भी हो सकती है।
देर रात 10.30 बजे यहाँ खजांची लाईन तिराहे छावनी पर जनता क्लब के गणेश मण्डप पर 50 पैसे में पोहा और 50 पैसे में ही चाय की व्यवस्था ने जनता को कुछ बांध सा लिया है। यहाँ पोहा और चाय की पर्याप्त व्यवस्था की गई जो 50 पैसे की नाम मात्र के शुल्क पर जनता को खिलाया और पिलाया जा रहा है।
अमर योति क्लब पं. गजाधर जोशी मार्ग चरखा लाईन छावनी सीहोर तिराहे पर क्लब का मंच बन चुका है, जिसकी मजबूती की जांच-परख कई-कई बार अनेक लोगों ने चढ़कर कर ली है ताकि मंच रातभर टिका रहे और इस पर कितने ही वजनदार लोग भले चढ़ जायें लेकिन यह डगमगाये नहीं। यहाँ सवा क्विंटल की नुक्ति का भोग देर रात 10 बजे के करीब गणेश जी महाराज को चढ़ाया गया इसके बाद ग्रामीण क्षेत्रों से आई जनता के लिये नुक्ति का प्रसाद रात तक बांटा जायेगा। उधर गाँधी मार्ग पर इस बार आलसी क्लब का उत्साह कुछ कम होने के कारण यहाँ जो पिछले कुछ वर्षों से पुड़ी-सब्जी मिल रही थी वह इस बार नहीं बांटी जा रही है। ग्रामीण क्षेत्रों की जनता रात 8-9 बजे बाद से ही मेन रोड पर घूमती-फिरती नजर आने लगी है।



हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।

गणेश विसर्जन जुलूस धूमधाम से निकला

आष्टा 14 सितम्बर (नि.सं.)। परम्परा अनुसार हिन्दु उत्सव समिति आष्टा के नेतृत्व में आज दोपहर में परदेशी पुरा से नगर के विभिन्न गणेश मंडलों के भगवान श्री गणेश की प्रतिमाओं का विसर्जन जुलूस निकला। जो नगर के प्रमुख मार्गों से होता हुआ पार्वती नदी पहुँचा। विधि विधान के साथ भगवान श्री गणेश पार्वती नदी में विसर्जन किया गया। जुलूस में हिन्दु उत्सव समिति के अध्यक्ष उमेश शर्मा, विरेन्द्र देशलहरा, घनश्याम खत्री, राजू जायसवाल, राधेश्याम सोनी सहित अनेकों पदाधिकारी व्यवस्थाओं में लगे रहे। जुलूस में विभिन्न मण्डलों के कार्यकर्ता रंग-गुलाल उड़ाते हुए चल रहे थे।
उक्त रंग-गुलाल को कार्यकर्ताओं ने जुलूस में उड़ाने के साथ-साथ मार्ग पर जो घर दिखे घरों पर भी आज गुलाल फेंकी गई जिससे नागरिकों ने कड़ा रोष व्यक्त करते हुए गंज में काफी खरी-खोटी सुनाई।
गंज में पड़ने वाले धार्मिक स्थल महावीर भवन को भी इन लोगों ने नहीं छोड़ा यहाँ भी गुलाल फेंकी गई वहीं आज जुलूस में पूर्णत: पुलिस व्यवस्था नदारत रही। बाद में पुलिस व्यवस्था दिखी। श्री गणेश विसर्जन जुलूस परदेशी पुरा से बुधवारा, गल चौराहा, चार बत्ती चौराहा, गाँधी चौक, बड़ा बाजार, सब्जी मण्डी होता हुआ पार्वती नदी पहुँचा।
रात्री में समाचार लिखे जाने तक चलित झांकियों का एवं गणेश झांकियों का चल समारोह शुरु होने की तैयारी में नजर आ रहा था।


हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।

उत्साह के साथ गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन

सीहोर 14 सितम्बर (नि.सं.)। अनंत चतुर्दशी पर्व पर प्रतिमा विसर्जन को लेकर आज उत्साह दोपहर बाद से ही शुरु हो गया था जो देर रात तक चलता रहा। आज विभिन्न उत्सव समितियों व परिवारों ने सीवन नदी घांट पर पहुँचकर आरती पूजन कर गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन किया। नगर पालिका द्वारा घांटों की सफाई दो दिन पूर्व ही कर दी थी। इस बार विद्युत व्यवस्था पर्याप्त मात्रा में की गई थी। नदी के अंदर टयूब पर तैर रहे अनेक लड़कों ने आज प्रतिमाओं को बीच नदी में ले जाकर छोड़ने का कार्य भी किया।

कोई आटो, कोई सिर पर तो कोई लाया मोटर साईकिल -कार पर

गणपति बप्पा मोरिया अगले बरस तू जल्दी आ के जयघोषों के साथ आज दोपहर से ही गणेश उत्सव समितियों के कार्यकर्ताओं ने जुलूस की तैयारियाँ प्रारंभ कर दी थी।

समिति कार्यकर्ता उत्साह पूर्वक गणेश जी को वाहन, ठेले, बैलगाड़ी, ट्रेक्टर-ट्राली पर बैठाकर नदी ले जा रहे थे। कुछ लोग माथे पर भी लेकर चल रहे थे। कुछ लोग दो पहिया वाहन स्कूटर, मोटर साईकिल कुछ आटो तो कुछ साईकिल पर गणेश जी का विसर्जन करने आये। आज विसर्जन के दौरान अनेक मंडपों पर बकायदा हवन पूजन हुआ। कई मण्डपों के बड़े जुलूस निकले जिन्होने बकायदा डीजे के साथ जुलूस निकाला।

हमें दे दो गणेश जी

इस बार भी नदी घांट पर गंगा आश्रम मांझी मोहल्ले के अनेकानेक किशोर बालक टायर के कुछ बड़े टयूब लेकर आये हुए थे और शाम से नदी में तैर रहे थे। एक पटिया उस पर रखकर बैठे हुए तैर रहे थे। यहाँ घांट पर जो भी प्रतिमा विसर्जन करने के लिये आता था उससे यह प्रतिमा मांग लेते थे। लाओ दे दो हमें...कहकर यह प्रतिमा लेने की होड क़रते थे फिर कुछ रुपये में तय करके प्रतिमा लेते और बकायदा उसकी प्रतिमा को हाथ में पकड़कर वह बीच नदी में ले जाते और धीरे से धारा में प्रवाहित कर देते।

यूँ उछल रही थी मानो कोई

और सामान हो...

आज महिला घांट पर देखने में आया कि छोटी प्रतिमाएं घांट पर खड़े होकर भक्तजन उछाल-उछाल कर नदी में प्रवाहित कर रहे थे। इन्हे समझाने वाला कोई हिन्दु नेता या धार्मिक व्यक्ति यहाँ नहीं मिल सका। जितनी प्रतिमाएं जल प्रवाहित नहीं की गई उससे यादा प्रतिमाएं यहाँ उछालकर नदी के बीच में फेंकी गई। एक को दूसरे भी इस नकल को बिना बिचारे करते रहे।

इस वर्ष पुलिस ने अच्छी चाक चौबंद व्यवस्था कर दी थी। नदी घांट से लेकर हर प्रमुख चौराहों पर पुलिस तैनात थी जिससे व्यवस्था बनी हुई थी फिर भी प्रमुख मार्गों पर बीच में यातायात रुक रहा था ।

एक मण्डप वाले नाचे दे दे चुम्मा और बिल्लो रानी के गानों पर

आज छावनी के एक मण्डप के युवा बालक डीजे साउण्ड से निकल रहे जुम्मा चुम्मा दे दे चुम्मा तथा बिल्लो रानी वाले फिल्मी गानों पर खूब नाचे। पूरे विसर्जन जुलूस में इस अनुभवहीन डीजे वाले ने ऐसे ही फूहड़ फिल्मी गाने बजाये और बालक नाचते रहे। हालांकि इस जुलूस में कुछ समाज के वरिष्ठ लोग भी शामिल थे लेकिन उनका इन फूहड़ गानों की तरफ ध्यान नहीं था।

हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।

नारियल के गोले से बनाई सुन्दर आकृतियॉ

सीहोर 14 सितंबर (नि.सं.)। पर्वाधिराज पयूर्षण पर्व के उपलक्ष्य में दिगम्बर जैन मंदिर छावनी में भक्ति महिला मंडल द्वारा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता मे 22 प्रविष्टियॉ प्राप्त हुई। प्रतियोगियों द्वारा बनाई गई सभी आकृतियॉ सराहनीय थी। सभी विभिन्न तरीकों से सुन्दर कलाकृतियॉ बनाई थी। प्रतियोगिता में प्रथम पुरूरूकार श्रीमति श्वेता-प्रवीण,द्वितीय पुरूस्कार श्रीश्वेता-पिन्टू जैन, एवं तृतीय पुरूस्कार श्रीमति ऋतु जैन ने प्राप्त किया। निर्णायक मंडला को कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.वी.सी. जैन, व्याख्यात डॉ.श्रीमति सुनिता जैन एवं विदुषी श्रीमति चंपा पंचरत्न थी 5 से 7 साल तक के बच्चों की एक मिनिट प्रतियोगिता में प्रखर जैन प्रथम एवं अमन जैन,पीयूष जैन एवं गरिमा जैन द्वितीय स्थान पर रहे। 8 से 12 वर्ष तक की एक मिनिट प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर अक्षिता जैन एवं अंशुका तथा द्वितीय स्थान पर कुं.नेन्सी जैन एवं शालू जैन रही। मिलन महिला मंडल द्वारा आयोजित रांगोली प्रति. में कुं.सलोनी जैन प्रथम,कुमारी विनीता जैन द्वितीय तथा श्रीमति श्वेता जैन तृतीय स्थान पर रही। अंत में प्रति. को संम्पन्न कराने में सहयोग के लिये डा.नीलम जी जैन ने सभी का आभार माना।

हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।

आज अंतिम यात्रा

सीहोर 14 सितं. (नि.सं.)। प्रतिष्ठित व्यवसायी श्री रामेश्वर प्रसाद जायसवाल का रविवार 14 सितम्बर को निधन हो गया है। वह पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ थे। आपकी अंतिम यात्रा कल सोमवार को प्रात: 11 बजे निज निवास स्थान गंगा आश्रम से निकलेगी। आप प्रतिष्ठित व्यवसायी ओंकार प्रसाद जायसवाल के भाई, राजेन्द्र, संजय जायसवाल के पिता जी थे। 70 वर्षीय श्री रामेश्वर प्रसाद जायसवाल का इलाज के दौरान भोपाल के एक निजि अस्पताल में निधन हो गया।

हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।

अनन्त चतुर्दशी जुलूस की छेड़ करने में लगा रहा प्रशासन

सीहोर 14 सितम्बर (नि.सं.)। अनंत चतुर्दशी का जुलूस हो या फिर सीहोर में मनने वाली दो दिवसीय होली का त्यौहार हर उत्सव की छेड़ करने और उसे किसी भी कम करने, खत्म करने की साजिश स्थानीय प्रशासन हर वक्त करता नजर आता है। कुछ ऐसी ही बात इस बार भी देखने को मिली है। जानकारों का कहना है कि इस गिनती की झांकियाँ निकल रही हैं, उत्साह वैसे ही कम है, मंहगाई की मार है, इस पर भी बिजली विभाग की धमकियाँ पर धमकियाँ मिल रही हैं।
इसके बाद पुलिस ने अपना रोल गुपचुप रुप से दिखा दिया है। हर झांकी वाले को जाकर कह आये हैं कि झांकी जल्दी लेकर आना पड़ेगी जल्दी जुलूस निकालना वरना बाद में नहीं आने दी जायेगी। ऐसी छेड़ करने की आदत अब पुलिस की बन ही चुकी है। इधर सारे अखाड़े वालों को जबरन परेशान किया जा चुका है कि जल्दी से जल्दी निकालना। हालांकि यह बात सही है कि हर बार अखाड़ों के कारण झांकी प्रभावित होती हैं और सूर्योदय हो जाने के बाद तक आती रहती हैं इसलिये झांकी जल्दी निकलना चाहिये लेकिन प्रशासन की छेड़ का अंदाज कुछ अलग ही होता है।
हर बार की तरह ही इस बार भी अनंत चतुर्दशी झांकी व अखाड़ा चल समारोह को लेकर प्रशासन की नाराजी के खिलाफ कोई हिन्दु संगठन सामने आने को तैयार नहीं है।


हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।