Monday, June 30, 2008

16 साल की कमसिन हसीना और 52 साल का बखान

सीहोर 28 जून (आनन्‍द)। जी हाँ 24 घंटे हर पल, हर समय, हर दिन निशुल्क शो में देखियेगा '16 बरस की कमसिन हसीना का कमाल और बखान 52 वे साल का'। यह निशुल्क टेक्स फ्री फिल्म सीहोर टाकीज चौराहे पर लगाई गई है। जिसे हर आम और खास के साथ शहर के बच्चे, बूढ़े, नौजवान, बालिकाएं, बालक, विद्यार्थी, शासन के द्वारा जिनका विवाह कराया गया है वो और जिनका विवाह होने वाला वो, 16 वे बसंत में प्रवेश करने वाले भी और 52 वे साल की तरफ बढ़ रहे लोग भी देख सकते हैं।

एक तरफ आपको 16 वर्ष की कमशिन हसीना अपने मादक जल्वों से रिझायेगी, अपनी और आकर्षित करेगी, आपका ध्यान खिचेंगी, आपको मदमस्त करने का प्रयास करेगी, आपका ध्यान भंग करेगी, आपको अपनी और देखने के लिये किसी भी आकर्षक अदा में नजर आयेगी और दूसरी और जैसे ही आप उसे देखेंगे तो 16 वे वर्ष की कमसिन हसीना के साथ 52 वे वर्ष का कमाल भी आपको नजर आ जायेगा।

संभवत: इसी विचार के कारण सीहोर के कुछ उत्साही लाल हर बार इन कमसिन हसीनाओं के साथ देश-प्रदेश के विख्यात राजनीतिज्ञों के बड़े-बड़े होर्डिंग लगा दिया करते हैं। 16 वर्ष की यह कमसिन हसीनाएं कई आकर्षक मुद्राओं में फोटों के माध्यम से अपने ऐसे जलवे बिखेरती हैं कि सहज ही इनकी और ध्यान चला जाता है और संभवत: इसी का लाभ उठाकर राजनेताओं के समर्थक हसीनाओं के साथ राजनेताओं को भी चस्पा कर देते हैं।

चर्चित होने के लिये लोग तरह-तरह के उपाय खोजा करते हैं, संभवत: इसी में एक माध्यम सीहोर में खोजा गया है। हर बार किसी न किसी राजनेता का फोटो यहाँ फिल्मी पोस्टरों के बीच सीहोर टाकीज चौराहे पर लगा दिया जाता है।

अब यह समझ नहीं आता कि वह यहाँ क्यों लगाया गया है क्या इसलिये कि लोग नेताजी का पोस्टर देखेंगे तो उसे भी देख लेंगे या उसे देखेंगे तो नेताजी को भी देख लेंगे।

जो भी हो, कौन किसके सहारे लोकप्रिय होना चाहता है....कौन किसका सहारा ले रहा है....किसके कारण किसके हाउस फु ल हो जायेंगे....यह बात तो समझ से परे है लेकिन इतना अवश्य है कि सीहोर टाकीज चौराहा पर प्रदेश के गौरव, प्रदेश की शान मुख्यमंत्री का फोटो केवल वयस्कों के लिये दिखाई जाने वाली फिल्म के आकर्षक कमसिन हसीनाओं के उत्तेजित करने वाले फोटों के साथ लगा हुआ है। जिसमें पिछले 52 साल में जो ना हुआ वो वर्तमान शासन ने कर दिखाया यह दर्शाया गया है।

दहेज के दानवों ने बहु को घांसलेट डालकर जलाया

आष्टा 29 जून (सुशील)। 10 साल पूर्व आष्टा तहसील के ग्राम नानजीपुरा (सिध्दिकगंज) निवासी फू ल सिंह ने अपनी बेटी का विवाह ग्राम लसूड़िया पार निवासी ओंकार सिंह के पुत्र लखन से कर बेटी को खुशी-खुशी विदा किया था। लेकिन लड़की के पिता ने सपने में भी नहीं सोचा था कि जिस परिवार में वो अपनी बेटी को दे रहे हैं वो एक दिन दहेज के दानव के रुप में सामने आकर उसी बेटी को जलाकर मार डालने का भी प्रयास कर सकते हैं। दहेज के लोभियों द्वारा अपनी बहु को जला देने की इस हृदय विदारक घटना दो दिन बाद खुलासा हो हुआ है।
थाना प्रभारी अतीक अहमद खान ने फुरसत को इस संबंध में बताया कि आज लकड़ी का पिता फूल सिंह थाने पहुँचा तथा उसने बताया कि उसकी बेटी जिसका विवाह ग्राम लसूड़िया पार में किया गया था वहाँ ससुराल वालों ने उसे जलाकर छुपा रखा है। पुलिस को यह सूचना मिलते ही पुलिस गांव पहुँची तथा जिस महिला को जलाया था उसे इलाज के लिये सिविल अस्पताल आष्टा लेकर आये।
उक्त महिला का नाम श्रीमति मेमकला पत्नि लखन सेंधव उम्र 25 वर्ष नवविवाहिता के रुप में सामने आया। मेमकला ने पुलिस को बताया कि 27 जून को सुबह से ही सास, जेठ, जेठानी, पति, मुझसे लड़ रहे थे तथा दहेज के लिये बार-बार प्रताड़ित करते थे। 27 जून को लगभग 1 बजे मेमकला की सास ने कहा कि तू खेत पर चली जा। तब मेमकला ने कहा कि थोड़ी देर से नहाकर जाऊंगी। तब उसको प्रताड़ित करने लगे । घर में जेठ नहीं था। उसको भी बुला लिया तथा पति मारने लगा। जब पति मार रहा था मेमकला बहुत गिड़गिड़ाई लेकिन कोई सुनने वाला नहीं था। तब सास ने कहा कि इसे जलाकर मार दो। थोड़ी देर बाद सास तेल से भरी कुप्पी लेकर आ गई तथा परिवार के अन्य लोगों ने मेमकला को पकड़ा और उस पर घांसलेट डालकर आग लगा दी। क्रोध में भरे ससुराल के लोगों ने इस घटना को अंजाम तो दे दिया लेकिन सामने खतरा भी उन्हे नजर आया तब इसे आग से बचाने भी लगे। लेकिन तब तक मेमकला काफी जल चुकी थी। तब ससुराल वालों ने एक कमरे में ही बंद कर दिया । आग लगने से तड़प रही मेमकला ने ससुराल वालों के सामने खूब गिड़गिड़ाई की मुझे आष्टा ले चलो मेरा इलाज करा दो। लेकिन किसी ने भी इसकी दर्द और पीड़ा को नहीं समझा। जब यह घर में जलने के कारण हो रही जलन से चिल्लाने लगी, तब ससुराल वालों को लगा कि यह बात मोहल्लें वालों को पता चल सकती है तब उन्होने गांव के ही एक डाक्टर को बुलाया और उससे घटना का रुप बदलकर बताया कि यह चिमनी में धागा डाल रही थी जिससे जल गई। इसका इलाज कर दो। ग्राम के डाक्टर जिसका नाम ओम प्रकाश श्रीवास्तव बताया गया है (डाक्टर फर्जी है या असली इसका खुलासा होना बाकी है) ने इस महिला को कुछ इंजेक्शन लगाये तथा जले हुए स्थान पर मल्हम लगाया एवं कोई शीशी भी पीने के लिये दी और इस तरह 29 जून महिला का घर के अंदर ही इलाज चलता रहा। ससुराल के लोगों ने पूरी तरह डरा धमका दिया था कि किसी को भी घटना का बताया कि तूझे मार डालेंगे कोई पूछे तो यही बताना कि वो चिमनी धागा डाल रही थी और एक दम चिमनी से जल गई। लेकिन इसी दौरान महिला के लाख कहने पर भी उसके पिता के यहाँ खबर नहीं की गई।
मेमकला ने अपने ससुर से गिड़गिडाते हुए कई बार कहा कि मुझे आष्टा इलाज के लिये ले चलो, मेरे पापा को बुला दो। लेकिन ससुर यह जबाव दे रहा था कि क्या तेरे पापा को बुलाकर हमें फंसना है। हम तेरा इलाज करा रहे हैं ठीक हो जायेगी।
लेकिन जैसे-तैसे गांव से उक्त खबर नानजीपुरा में रहने वाले मोतीसिंह को लगी। मोतीसिंह ने लड़की के पिता को खबर दी। तब फूल सिंह आज पुलिस को लेकर गांव पहुँचे। और इस प्रकार मेमकला की रिपोर्ट पर पुलिस ने सास अमृत बाई, पति लखन, जेठ जसपाल, जेठानी सुशीला, ससुर ओंकार के खिलाफ धारा 498 ए, 34 दहेज अधिनियम, 326, 34 के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। बयान में और भी बात सामने आई है जिससे आरोपियों पर और भी धाराएं बढ़ सकती है।
क्या है असल किस्सा- मेमकला विगत एक साल से अपने मायके में ही रह रही थी। अभी 12 दिन पूर्व ही उसका नंदोई मायके से ससुराल लेकर आया था। और इन 12 दिन बाद ही यह घटना घट गई। मेमकला को बार-बार गरीब घर की होने और घर से दहेज में कुछ भी नहीं लाने को लेकर प्रताड़ित किया जाता था।
चिकित्सको ने कहा- डॉ. प्रवीण गुप्ता ने बताया कि उक्त महिला जलने से लगभग 40 प्रतिशत जली है। इसका इलाज प्रारंभ कर दिया गया है। पुलिस की सूचना के बाद नायब तहसीलदार वीरेन्द्र सिंह अस्पताल पहुँचे तथा उक्त महिला के बयान दर्ज किये।