Saturday, October 25, 2008

प्लास्टिक के फ्लेक्स वाले बोर्ड बैनर लगाने पर प्रत्याशी हो जायेगा.... अयोग्य घोषित

पर्यावरण प्रदूषण का रखा जायेगा ध्यान, प्लास्टिक के बोर्ड-बैनर पर रहेगी चुनाव आयोग की पैनी नजर

 

      सीहोर 24 अक्टूबर (विशेष संवाददाता)। चुनाव के दौरान प्रचार-प्रसार के लिये बहुतायत में आजकल प्लास्टिक पर छपी हुई प्रचार सामग्री का उपयोग बहुत बड़ी मात्रा में होने लगा है। जिसके चलते केन्द्रिय चुनाव आयोग ने चुनाव के दौरान होने वाले इस पर्यावरण प्रदूषण को रोकने के लिये सख्त आदेश दे डाले हैं। चुनाव आयोग के इन सख्त निर्देशों का पालन कराने के लिये जिला प्रशासन ने भी कमर कस ली है। साथ ही बारीकी के साथ अब प्रचार सामग्री पर भी निगाह रखी जायेगी।

      भारतीय चुनाव आयोग ने वर्ष 2008 में होने जा रहे चुनावों को लेकर नियमों की लम्बी सूची बनाई है। चुनाव प्रचार के तरीकों को लेकर चुनाव आयोग ने सर्वाधिक ध्यान दिया है। चुनाव प्रचार के तरीके भी चुनाव आयोग ने तय कर दिये हैं। पूर्व में उपयोग किये जाने वाले तरीकों से जिस तरह का ध्वनि प्रदूषण और पर्यावरण प्रदूषण फैलता था उसके लिये चुनाव आयोग ने सख्ती से कदम उठाने की आवश्यकता पर बल दिया है।

      निर्माण कार्यों को लेकर भी चुनाव आयोग ने स्पष्ट कह दिया है कि आचार संहिता लागू होने के पहले जो काम शुरु हो चुके थे सिर्फ उन्हे ही आचार संहिता लागू होने के बाद भी जारी रखा जा सकता है। जबकि नये कार्य शुरु करने अथवा किसी नये कार्य को उसका भुगतान निकालने की स्वीकृति भी इस दौरान नहीं दी गई है।

      इसी प्रकार प्रत्याशियों द्वारा चुनाव प्रचार के लिये जिन साधनों का उपयोग किया जाता है उन्हे भी ध्यान में रखते हुए चुनाव आयोग ने सख्त निर्देश दिये हैं कि कोई भी राजनीतिक दल प्रचार के सिलसिले में प्लास्टिक वाले पोस्टर एवं बैनरों का इस्तेमाल न करें। ज्ञातव्य है कि पिछले चुनावों के दौरान बहुत बड़ी संख्या में प्लास्टिक के फ्लेक्स वाले बोर्ड और बैनर बनवाये गये थे। अब चुनाव के दौरान इस तरह के प्लास्टिक वाले बोर्ड नहीं बनवाये जा सकेंगे। साथ ही बैनर और अन्य प्रचार सामग्री झण्डे आदि पर भी चुनाव आयोग की बारीक नजरें काम करेगी।

      यूँ तो चुनाव आयोग का ध्यान चुनाव के दौरान प्रतिद्वंदी भी दिलाया करते हैं लेकिन इस बार खुद ध्यान देने के लिये जिला निर्वाचन अधिकारी ने विशेष दस्ता गठित कर रखा है जो बार-बार इस बात पर ध्यान देता रहेगा कि आखिर प्रचार किस तरह की सामग्री से किस प्रकार किया जा रहा है।

      उम्मीद्वारों के समर्थक की भी आफत रहेगी। पूर्ववर्ती चुनावों में ऐसे समर्थक बहुत बड़ी तादात में प्लास्टिक वाले बोर्ड बनवा दिया करते थे और बड़ी मात्रा में उन्हे पूरे नगर में तथा ग्रामीण क्षेत्रों में लगा देते थे। जिधर निगाह पड़ती थी ऐसे समर्थकों के रंगीन बोर्ड टंगे नजर आते थे। जिसमें प्रत्याशी के चित्र हाथ जोड़े मुस्कुराते हुए दिखते थे। लेकिन इस बार समर्थकों के बोर्ड-बैनरों पर भी चुनाव आयोग की पैनी नजर रहेगी।  आयोग के सख्त रवैये के चलते हो सकता है कि चुनाव आयोग के निर्देशन का पालन नहीं करने वाले प्रत्याशियों के खिलाफ आयोग कड़े कदम उठाये। सिर्फ प्लास्टिक वाले बोर्ड के चक्कर में हो सकता है किसी प्रत्याशी का आवेदन निरस्त न हो जाये अथवा वह चुनाव लड़ने के अयोग्य घोषित ना हो जायें।

      उल्लेखनीय है कि पूर्व वर्षों में चुनाव प्रचार के लिये जहाँ कागजी प्रचार सामग्री का उपयोग किया जाता था वहीं अखबारों में विज्ञापन भी एक अच्छा माध्यम थे। इसके साथ ही पारम्परिक रुप से बोर्ड बनवाये जाते थे जिन्हे पेंटर लिखकर देते थे। कपड़ो के बैनर भी बहुतायत से लगवाये जाते थे लेकिन अब समर्थकों द्वारा भी खुद का फोटो दिखाने के चक्कर में रंगीन प्लास्टिक वाले बोर्ड-बैनर बनवाये जाने लगे हैं। 

     देखते हैं आगामी चुनाव के दौरान किस प्रकार की प्रचार सामग्री उपयोग होती है और चुनाव आयोग क्या कार्यवाही करता है।

चुनाव अधिसूचना के बाद भी विधायक का मोबाइल उठना शुरु नहीं हुआ

      सीहोर 24 अक्टूबर (नि.सं.)। एक तरफ चुनाव की अधिसूचना जारी हो चुकी है और दूसरी तरफ सीहोर के दोनो ही प्रमुख पदासीन नेता विधायक रमेश सक्सेना और नगर पालिका अध्यक्ष राकेश राय के मोबाइल हैं की भजन तो सुनाते हैं लेकिन उठते कभी नहीं है।

      विधायक रमेश सक्सेना के पूर्ववर्ती मोबाइल नम्बर 9425008137 के बाद अब 9425009199 नम्बर आम लोगों के पास पहुँच चुका है। इस नम्बर पर विधायक जी उपलब्ध रहते हैं लेकिन यह आजकल बंद ही रहता है जबकि श्री सक्सेना के समाचार विज्ञप्ति निज प्रवक्ता और जिला सहकारी बैंक कर्मचारी संजय भावसार के अनुसार उनका दूसरा नम्बर 9993600482 भी है। जिस पर हनुमान जी का भजन चलता है लेकिन इसे भी नहीं उठाया जाता। 

      कुछ इसी तर्ज पर दूसरे प्रमुख नेता राकेश राय का मोबाइल नम्बर 9425024444 है लेकिन इस पर भी घंटी जाती रहती पर अक्सर नहीं उठाते हैं। राय के साथ सहूलियत है कि उनका मोबाइल कोई निज सचिव नहीं पकड़ता। चुनाव करीब होने के बाद भी नेताओं के मोबाइलों का नहीं उठना चर्चाओं में बना हुआ है।

तो क्या नेताजी शस्त्र जमा करायेंगे या नहीं

             सीहोर 24 अक्टूबर (नि.सं.)। चुनाव आचार संहिता लगने के साथ ही और धारा 144 लगने के बाद समस्त शस्त्रों को जमा कराये जाने के आदेश भी जारी हो चुके हैं। मुख्यालय पर तो बकायदा इसके लिये एलान भी कराया गया है। जब भी कभी चुनाव आते हैं तो शस्त्र जमा कराये जाने का कार्यक्रम चलाया जाता है। स्पष्ट आदेश दिये जाते हैं कि जिस किसी व्यक्ति के शस्त्र जमा नहीं होंगे उनका लायसेंस निरस्त कर दिया जायेगा। आम तौर पर यही माना जाता है कि इस दौरान सभी के शस्त्र जमा हो जाते हैं और जिनके जमा नहीं हो पायें समझ लो उनकी तो खैर ही नहीं है।

      लेकिन यह बात सही है ? क्या हर बार जिले भर के प्रमुख राजनेताओं और चुनाव में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले राजनेताओं, प्रत्याशियों के लायसेंसी शस्त्र जमा होते हैं ? अथवा नहीं ? क्या पुलिस 100 प्रतिशत शस्त्र जमा करवा लेगी अथवा कुछ रह जायेंगे। और वह जो रह जायेंगे क्या वह इन्ही खासमखास लोगों के रहेंगे।

      यदि राजनेताओं के ही शस्त्र जमा नहीं हो रहे हैं जिनके कारण ही शस्त्रों की तरफ शासन ध्यान देता है ? यदि नेता जी शस्त्र जमा नहीं करायेंगे जो चुनाव में जुटे रहते हैं और आये दिन गर्मागर्मी के माहौल से गुजरते हैं तो फिर आम नागरिक को शस्त्र जमा कराने की आवश्यकता ही कहा है। देखते हैं इस बार सीहोर जिले में कितने प्रतिशत शस्त्र जमा होते हैं।

गौमाता के श्रृंगार की दुकानें लगी, दीपावली का बाजार भराया

सीहोर। पारम्परिक रुप से किसानों द्वारा पशुओं के श्रृंगार का सामान दीपावली पर खरीदा जाता है और दीपावली पर उनकी भी पूजा अर्चना कर उनका श्रृंगार किया जाता है। मोर पंख से लेकर विभिन्न सजावटी सामान और गौमाता का रंग बेचने वालों की अनेक दुकाने लग चुकी हैं।

प्रत्याशी घोषणा के पहले ही कांग्रेस में बगावत के सुर सुनाई देने लगे, धनवाल ने कहा नहीं मिला टिकिट तो निर्दलीय लडूंगा

        आष्टा 24 अक्टूबर (सुशील संचेती)। किसी भी प्रकार का चुनाव हो और कांग्रेस में बगावत के सुर सुनाई ना दे ऐसा कैसा हो सकता है अभी कांग्रेस में प्रत्याशियों को लेकर घमासान मचा हुआ है प्रत्याशी घोषित ही नहीं हुआ है लेकिन उसके पहले ही दावेदारों की ओर से बगावती सुर सुनाई पड़ने लगे है आष्टा विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस के 1-2 नहीं 20-25 दावेदार बाहे चढ़ाये टिकिट पाने के लिए दौड़ धूप कर रहे है इन दावेदारों में एक दावेदार है बंशीलाल धनवाल और उनकी पत्नि श्रीमति रम्बा धनवाल।

      धनवाल जो कि शिक्षक है लेकिन नियमानुसार कांग्रेस से चुनाव लड़ने के इच्छुक धनवाल ने अपनी सर्विस को 3 माह के लिए ब्रेक (कहते है शिक्षा विभाग में ऐसी योजना है) के लिए आवेदपन देने के बाद कांग्रेस को चुनाव लड़ने के लिए आवेदन दिया और उसके बाद आष्टा से भोपाल दिल्ली तक दौड़ लगा आये है तथा नाम घोषित होने का इंतजार कर रहे है। आज फुरसत ने धनवाल से जब चर्चा की तो धनवाल के बगावती सुर सुनाई पड़े।

      बंशीलाल धनवाल ने फुरसत से कहा कि उन्होंने कांग्रेस से टिकिट मांगा है 01मेरी  पत्नि श्रीमति रम्बा धनवाल ने भी टिकिट के लिए कांग्रेस को आवेदन किया है। बंशीलाल धनवाल जो कि एक संगठन के जिला अध्यक्ष भी हैँ धनवाल ने फुरसत को बताया कि मैं जांगड़ा (चमार) समाज का हूं तथा इस समाज के आष्टा विधानसभा क्षेत्र में लगभग 25 हजार मतदाता है वर्षो हो गई कांग्रेस से इस समाज को टिकिट नहीं दिया गया इस बार टिकिट जांगड़ा समाज को देने की मांग के साथ हमने आवेदन किया है। अगर टिकिट नहीं मिला तो क्या वे निर्दलीय मैदान में उतरेगें इस प्रश् पर श्री धनवाल ने खुल कर कहा कि अगर कांग्रेस ने इस बार जांगड़ा समाज की उपेक्षा की और टिकिट नहीं दिया तो निर्दलीय चुनाव लड़ा जायेगा चुनाव लड़ने का पूरा मन बना चुका हूंँ।

      धनवाल के उक्त बगावती सुर निश्चित कांग्रेस के लिए परेशानी का सूचक है क्योंकि कांग्रेस से जितने उम्मीदवारों ने आवेदन देकर टिकिट की मांग की है निश्चित उसमें से टिकिट तो एक को ही मिलेगा जिन्हें नहीं मिलेगा वे कितने कांग्रेस के प्रति निष्ठावान एवं समर्पित भाव से जीते टिकिट मिलेगा उसके लिए कार्य करेंगे यह एक यक्ष प्रश् खडा है लेकिन धनवाल की बात से यह तो स्पष्ट है कि वे टिकिट नहीं मिलने पर निर्दलीय लड़ेगे वैसे टिकिट घोषित होने के बाद और क्या गणित बैठते है इसके लिए भी चर्चा अलग है लेकिन यह तो सत्य है कि इस बार कांग्रेस ने चुनाव लडने वालों से जो आवेदन लिये थे वे ही आवेदन उसके लिए चुनाव में परेशानी का बड़ा कारण बन सकता है।

वो भाषण देने की कला सीख रही हैं, चलने की शक्ति भी बढ़ाने में भिड़ी

            सीहोर 24 अक्टूबर (नि.सं.)। कांग्रेस से किसको टिकिट मिलेगा और किसका नाम कट जायेगा यह तो भविष्य के गर्त में छुपा है लेकिन कांग्रेस के विभिन्न उम्मीद्वारों की तैयारियाँ पूरजोर तरीके से जारी हैं, उन्हे विश्वास है कि उन्हे अवश्य टिकिट मिलेगा, भगवान उनकी अवश्य सुनेगा इसी विश्वास के चलते वह अभी से ही अपनी तैयारियो में भी जुट गये हैं।

      कांग्रेसी हल्कों में यह चर्चा है कि कांग्रेस के एक नेताजी को विश्वास है की उनके घर में ही टिकिट आयेगा और सीहोर में कांग्रेस इस बार महिला को टिकिट देगी। इनके घर से कांग्रेस नेत्री भी अभी से चुनाव की तैयारियों में जुट गई हैं। यदि उन्हे टिकिट मिल गया तो बहुत अधिक चलना पड़ेगा और ग्राम-ग्राम में भ्रमण करना पड़ेगा यह सोचकर उन्होने अभी से घर में ही सुबह से उठकर अपना स्टेमना बढ़ाना शुरु कर दिया है। वह नित्य व्यायाम कर रही हैं ताकि शरीर धीरे-धीरे श्रम की आदत डाल लें। इसके अलावा उन्होने भाषण देने की कला भी सीखने की व्यवस्था कर ली है।

      इसके लिये टीवी पर आने वाले विभिन्न प्रवचन कारों और नेताओं के बयानबाजी को वह बारीकी से नजर रखते हुए देख रही हैं साथ ही जो श्रेष्ठ प्रतीत होता है उसका अनुशरण कर अभ्यास भी करती हैं ताकि वह भाषण देने में भी निपुण हो सकें। देखते हैं दिल्ली इनसे कितनी दूर है।

शिक्षाकर्मी व्यवस्थाओं के देखने पहुंची पर पटवारी से किया अभद्र व्यवहार

      आष्टा 24 अक्टूबर (सुशील संचेती) शासन के आला अधिकारियों का अधिनस्थों पर कोई नियंत्रण नहीं है इसका उदाहरण गत दिवस एक शिक्षाकर्मी की हरकतों से उस वक्त नजर आया जब चुनाव की व्यवस्थाओं को देखने के लिए एक मतदान केन्द्र पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर एक महिला पटवारी पहुंची तो उक्त मतदान केन्द्र (विद्यालय) के शिक्षाकर्मी ने उक्त महिला पटवारी के साथ अभद्रता कर उसे जान से मारने तक की धमकी दे डाली है। इसकी शिकायत वरिष्ठ अधिकारियों को की गई है।

      प्राप्त जानकारी के अनुसार पटवारी हल्का नम्बर 22 की पटवारी पदमावती मंडलोई वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर ग्राम उदयपुरा पहुंची यह के मतदान केन्द्र शा.प्रा.शाला पहुंची यहां पदस्थ शिक्षाकर्मी चन्दरसिंह से पटवारी ने मतदान केन्द्र पर छाया, पानी, फर्नीचर, प्रकाश, साफ-सफाई भवन आदि के बारे में जानकारी मांगी तो शिक्षाकर्मी उखड़ गया और कहा कि क्या तुम मेरी अधिकारी हो और जानकारी देने से इंकार कर अभद्र व्यवहार करने लगा तथा कहा कि जाओ एस. डी.एम. और तहसीलदार को शिकायत कर देना वो मेरा क्या बिगाड लेंगे अपने साथ हुए उक्त अभद्र व्यवहार की शिकायत पटवारी ने अपने अधिकारी तहसीलदार बिहारीसिंह को की बिहारी सिंह के माध्यम से उक्त शिक्षाकर्मी की शिकायत एस.डी.एम. व अन्य अधिकारियों की की गई है शिक्षाकर्मी द्वारा महिला पटवारी से यह कहना कि क्या तुम आई.ए.एस. हो इससे लगता है कि उक्त शिक्षाकर्मी एस.डी.एम. (आई.ए.एस.) से नाराज है तभी तो उसने ऐसा कहा है।

चांदबड़ के लोगों ने जनशक्ति की सदस्यता ली

      सीहोर 24 अक्टूबर (नि.सं.)। सीहोर विधानसभा के ग्राम चांदबड़ जागीर में भारतीय जनशक्ति के प्रदेश सचिव एवं जिला प्रभारी लोकेन्द्र सिंह मेवाड़ा ने एक बैठक में अनेक लोगों ने भाजपा व कांग्रेस से मोहभंग होने पर भाजश में विश्वास जताते हुये पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। सदस्यता ग्रहण करने वालों में प्रमुख रूप से विनोद सोलंकी,वरूण सोलंकी, हरनाथ सिंह सोलंकी, जगपाल सिंह,विमलेश पाल, हरि प्रसाद पाल, गंगाराम साहु, रामस्वरूप सेरिया, नंदराम सेरिया, हेमराज साहु, कैलाश बंशकार, भुलू बंशकार, गोर्धन पाल, जमना प्रसाद,दिनेश कैवट, नारायण अहिरवार आदि ने सदस्यता ग्रहण की। 

उपचार के दौरान मौत, लाईनमेन से गाली गलौच, बालक को टक्कर मारी, एक तलवार 3 छुरी शराब जप्त कर गिरफ्तार किया

सीहोर 24 अक्टूबर (नि.सं.) बुदनी थाना क्षेत्र में एक मजदूर व्यक्ति की गत दिवस उपचार के दौरान मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरु कर दी हैं। अभिषेक इन्डस्ट्रीज बुदनी में कार्यरत मजदूर 45 वर्षीय रघु आ9 जेन्टा मुम्मू की तबियत खराब होने से उपचार हेतु होशंगाबाद अस्पताल में दाखिल कराया गया था जहां पर उसकी मौत हो गई।

 

 

लाईनमेन से गाली गलौच

      आष्टा 24 अक्टूबर (नि.प्र.) बिजली चोरी रोकने पहुंचे एक लाइनमेन से कृषकों ने लाइनमेन को गालिया बकी झगड़ा किया। लाइनमेन रमेश पिता रामचन्द्र वर्मा ने सिददीकगंज पु में रिपोर्ट दर्ज कराई की वो बापचा में अजाबसिंह गजराजसिंह के खेत पर पहुंचे जहां पर सीधे डोरी डालकर विद्युत मोटर चलाई जा रही थी उसे मना किया तो लाइनमेन के साथ झगड़ा कर उसे गालिया की लाइनमेन ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी है।

 

मारूति चालक ने आटो में टक्कर मारी

      सीहोर 24 अक्टूबर (नि.सं.) कोतवाली थाना क्षेत्र में आज सुबह गणेश मंदिर रोड पर एक लारवाह मारूति चालक ने अपने वाहन को लापरवाहीपूर्वक चलाते हुये आटो में टक्कर मार दी।

      प्राप्त जानकारी के अनुसार सिपाहीपुरा निवासी मोहम्मद साजिद आज सुबह अपना आटो क्रमांक एम.पी.04-एफ-2162 में सवारी लेकर आ रहा था तभी गणेश मंदिर रोड पर धर्म कांटा के समीप मारूति क्रमांक एमपी 09-ईबी-766 के चालक ने अपने वाहन को लापरवाही पूर्वक चलाते हुये टक्कर मारकर घायल कर दिया।

 

बालक को टक्कर मारी

      आष्टा 24 अक्टूबर (नि.प्र.) जावर में एक सात वर्ष का बालक सोहेल पुत्र फारूख खां खेल रहा था तभी जावर निवासी अर्जुन पुत्र बहादुर मोगिया अपनी मोटर सायकल से आ रहा था उसने वाहन को तेजी व लापरवाही पूर्वक चलाते हुए बालक को टक्कर मार कर घायल कर दिया  जिससे बालक घायल हो गया। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया हैँ

 

सड़क हादसे में बालक घायल

      जावर 24 अक्टूबर (नि.प्र.)। जिले के थाना जावर एवं मण्डी थाना अन्तर्गत हुये दो अलग अलग सड़क हादसों में एक बालक एवं बालिका घायल हो गये। पुलिस ने दोनों ही मामले कायम कर लिये हैं।

      जावर थाना अन्तर्गत स्थानीय जावर निवासी फारूख खॉ का 7 वर्षीय पुत्र आज दोपहर12 बजे अपने घर के सामने खेल रहा था तभी जोड़ तरफ से आ रहे बाइक क्रमांक 5777 के चालक अर्जुन आ.बहादुर मोगिया ने वाहन को तेजगति एवं लापरवाहीपूर्वक चलाकर सामने से सोहेल को टक्कर मारकर दी। परिणाम-स्वरूप सोहेल को चोट आने से अस्पताल जावर भेला गया।

 

एक तलवार 3 छुरी शराब जप्त कर गिरफ्तार किया

      सीहोर 24 अक्टूबर (नि.सं.) आष्टा पुलिस ने अवैध रूप से देशी मदिरा ले जाते हुये जितेन्द्र आ. रामप्रसाद तथा रेहटी पुलिस ने काबड़ निवासी डोगर सिंह आ. रामसिंह, विंध्याचल ढाबा निवासी लक्ष्मीनारायण आ. गोकलप्रसाद शाहगंज पुलिस ने नानकोर निवासी मेहताब आ. हरिसिंह को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से तीन बोतल 6 वियर एवं 41 पांव अवैध मदिरा जप्त कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की है।

      इधर कोतवाली पुलिस ने खेमराज आ. लक्ष्मीनारायण निवासी रानी मोहल्ला, दोराहा पुलिस ने जस्सू उर्फ जसरथ आ. जगन्नाथ निवासी डोगरा तथा मण्डी पुलिस ने महोड़िया निवासी ज्ञानसिंह आ. पर्वत, रेहटी पुलिस ने लक्ष्मीनारायण आ. गोकल प्रसाद को सार्वजनिक स्थान पर हथियार लेकर घूमते पाये जाने पर गिरफ्तार कर आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं। इनके कब्जे से एक तलवार, व तीन छुरी जप्त की है।

 

अवैध शस्त्र सहित 2 गिरफ्तार

      सीहोर 24 अक्टूबर  (नि.सं.)। सार्वजनिक स्थान पर अवैध रूप से शस्त्र लेकर धूमते पाये जाने पर दौराहा पुलिस ने रामकिशन उर्फ रामा आ.परसराम नायक निवासी जमुनियाखुर्द तथा बुधनी पुलिस ने छ:छरा निवासी श्रवण आ.शंकर गोड़ को गिरफतार कर आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं। इनके कब्जे पुलिस ने दो छुरी बरामद की हैं। 

समाजसेवी श्री रल्हन का निधन

      सीहोर 24 अक्टूबर (नि.सं.)। जिले के वरिष्ठ समाजसेवी मोहनलाल जी रल्हान का आज निधन हो गया वे कुछ समय से अस्वस्थ चल रहे थे। रल्हन के निधन से जिले के हर क्षेत्र को अपूरणीय क्षति पहुंची है समाज सेवा के क्षेत्र में उनके कार्यो को हमेशा याद रखा जायेगा।

      सीहोर नगर के बद्री महल क्षेत्र में रहने वाले समाज सेवी मोहनलाल जी रल्हन का आज निधन हो गया है उनके दुखद निधन पर व्यापारी वर्ग तथा गणमान्य नागरिकों एवं जनप्रतिनिधियों ने गहरा शोक व्यक्त किया हैं समाज सेवी मोहन लाल जी रल्हन 67 वर्ष के थे, समाजसेवी मनोहर रल्हन तथा सुरेन्द्र रल्हन के पिता मोहनलाल जी रल्हन की अंतिम यात्रा उनके निज निवास बद्री महल से सुबह 9 बजे निकलेगी। मोहनलाल जी रल्हन के दुखद निधन से क्षेत्र में शौंक की लहर छा गई हैं। स्वर्गीय रल्हन मिलनसार स्वभाव के धनी थे उनके द्वारा समाजसेवा के लिये वर्षो से सक्रिय योगदान दिया जा रहा था। नगर पालिका परिषद् सीहोर के अध्यक्ष श्री राकेश राय ने समाज सेवी मोहनलाल जी रल्हन के दुखद निधन पर गहरा शौंक व्यक्त किया हैं। श्री रल्हन की शनिवार को प्रात: 9 बजे अंतिम यात्रा निकलेगी जो इछावर मार्ग स्थित उनके निजी फार्म हाउस जमीन पर पहुँचेगी यहाँ उनका अंतिम संस्कार किया जायेगा। 

आम सभा के लिए स्थान निर्धारित, पहले आओ पहले पाओ

      सीहोर 24 अक्टूबर (नि.सं.)। विधान सभा निर्वाचन के तहत अनुभाग सीहोर में आम सभाओं के लिए स्थान निर्धारित कर दिए गए हैं।

      अनुविभागीय दण्डाधिकारी एवं रिटर्निंग ऑफीसर सीहोर चन्द्रमोहन मिश्र ने बताया है कि राजस्व अनुभाग सीहोर के तहत सीहोर नगरीय क्षेत्र में पुराना बस स्टेण्ड, कोतवाली चौराहा, सराह तिराहा, बडा बाजार, सीहोर टाकीज चौराहा, पीली मस्जिद, निजामत, शुगर फैक्ट्री चौराहा, लुनिया चौराहा, सिन्धी कालोनी ग्राउण्ड तथा बडा मंदिर चौराहा मंडी स्थानों को आमसभा के लिए आरक्षित किया गया है। श्यामपुर में मण्डी परिसर और बस स्टैण्ड श्यामपुर गेट (मन्दिर के पीछे) तथा दोराहा में पुराना बस स्टैण्ड (इमली पेड के नीचे) चुनावी आम सभाएं की जा सकेंगी। इसके अलावा अहमदपुर में तरबार का बाग और कृषक मण्डी प्रांगण में आमसभाओं का आयोजन हो सकेगा। इसी तरह ग्राम चरनाल में चरनाल बस स्टेण्ड (स्कूल परिसर को छोड़कर), बिलकीसगंज में मेन मार्केट पंचायत भवन के पास, बिलकीसगंज तिराहा और गादिया तिराहा, बरखेडी में मेन रोड़ तिराहा तथा ग्राम हीरापुर में उल्झावन जोड़ का स्थान आमसभा के लिए आरक्षित किया गया है।