सीहोर। तहसील कार्यालय के सामने हुई भूत की फिल्म की शूटिंग के दौरान स्वयं भूत की भूमिका में धोती कुर्ता पहने परेश रावल यहां खड़े हुए और एक बस का इंतजार कर रहे हैं। इस बस में बैठकर जाने का दृष्य फिल्माया जाना था जिस बस में पहले ही कुछ लोग सवार भी थे।
सीहोर 11 मई (नि.सं.)। आज प्रसिध्द फिल्म अभिनेता और इस समय फिल्म पर्दे पर हास्य अवतार के रुप में स्थापित हो चुके परेश रावल अंतत: सीहोर आ ही गये। पिछले दिनों भोपाल नाका आवासीय विद्यालय में जिस फिल्म की शूटिंग के दौरान प्रसिध्द कलाकार रघुवीर यादव जहाँ सीहोर आये थे इसी फिल्म के लिये आज परेश रावल सीहोर आये। दिनभर तहसील कार्यालय में फिल्म की शूटिंग चली। जिसे देखने हजारों की संख्या में जनता यहाँ पहुँच गई। चारों तरफ रास्ते बंद कर दिये जाने के बावजूद गाँधी पार्क, टैगोर विद्यालय की छत से लेकर अन्य स्थानों से घंटो लोगों ने शूटिंग देखी। इस दौरान परेश रावल कई बार जनता के पास से होकर अपने विश्राम वाहन में गये। उनकी दाढ़ी बड़ी हुई थी और एक आम भारतीय नागरिक की तरह वह पहचान में ही नहीं आ पाते थे। फिल्म का एक दृश्य जो यहाँ फिल्माया जा रहा था कि वह था कि भूत की इस फिल्म में दो भूत परेश रावल और एक अन्य कलाकार बाहर सड़क पर खड़े होकर बस का इंतजार करते हैं फिर बस आती है और उसमें चढ़ जाते हैं। इस दृष्य के अलावा अंदर तहसील कार्यालय में भूतों की अदालत का फिल्मांकन भी किया गया जिसमें तरह-तरह के हास्य उत्पन्न हुए हैं। जानकारी के अनुसार भूतों की अदालत में दो जिंदा मनुष्य के पहुँच जाने से मचे उपद्रव को भी फिल्माया गया है। साथ ही बाहर जिंदा मृतक संघर्ष समिति के नाम से एक आंदोलन का चित्रांकन भी किया गया है। इस प्रकार फिल्म खासी रोचक है और भूत की कहानी पर आधारित है। सूत्रों का कहना है कि फिल्म में एक मरे हुए इंसान के भूत का रोल परेश रावल ने निभाया है।
yadi aapko hindi nahi dikh rahi ha to yahaklick kare
फुरसत के चिट्ठे पर आपका स्वागत है
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से 37 किलो मीटर दूर बसे सिद्धपुर (सीहोर) जिले में विराजित चिंतामन गणेश भगवान की कृपा से जिले के एकमात्र लोकप्रिय राष्ट्र व संस्कृति पोषक दैनिक समाचार पत्र फुरसत का यह अंतरजाल संस्करण जिले से जुडे उन सभी पाठकों के लिये हैं जो दूर रहकर अपने नगर-मोहल्ले की जानकारियों से अनभिज्ञ रह जाते हैं.......। ऐसे सभी पाठकों के लिये फुरसत का यह छोटा-सा प्रयास है........। यहां प्रतिदिन सीहोर के नये ताजा समाचार प्रकाशित किये जाते हैं
फुरसत परिवार
स्व. श्री ऋषभ गांधी (आशीर्वाद दाता) आनन्द ऋषभ गांधी (सम्पादक) राजा भैया गांधी (व्यवस्थापक) राकेश समाधिया, सुशील संचेती आष्टा, बहादुर सिंह जावर, राजेन्द्र सक्सेना इछावर, (फुरसत के खबरची) सुशांत समाधिया (छायांकार) सम्पर्क- राजाभाऊ महांकाल मार्ग, नमक चौराहा सीहोर म.प्र. दूरभाष 07562-405070
सीहोर। इन्दौर और भोपाल से बहु प्रसारित सांघ्य दैनिक अखबार अग्निवाण ने स्थानीय दैनिक अखबार फुरसत के अपने पाठकों की सुविधा के लिये बनाये इंटरनेट संस्करण चिट्ठे के प्रयास की सराहना करते हुए कहा है कि सीहोर के लाल ने अपने नगर के उन लोगों को जो सीहोर से बाहर रहने लगे हैं, उनके लिये भी अब सीहोर की ताजा खबरें उपलब्ध कराने का प्रयास किया है। अग्निवाण लिखता है कि इस चिट्ठे के कारण अब दूर बैठा व्यक्ति भी सीहोर के करीब हो गया है और वह कम्प्यूटर का एक बटन दबाते ही नगर की सारी जानकारी बटोर सकता है। विस्तृत खबर के लिये यहां चटका (क्लिक करें) लगायें।