Monday, May 12, 2008
परेश रावल ने दिनभर सीहोर में ही समय बिताया
सीहोर। तहसील कार्यालय के सामने हुई भूत की फिल्म की शूटिंग के दौरान स्वयं भूत की भूमिका में धोती कुर्ता पहने परेश रावल यहां खड़े हुए और एक बस का इंतजार कर रहे हैं। इस बस में बैठकर जाने का दृष्य फिल्माया जाना था जिस बस में पहले ही कुछ लोग सवार भी थे।
परेश रावल ने सीहोर में शूटिंग की, दिनभर रहे, हजारों लोगों ने परेश को पास से देखा, कुछ ने उनके साथ शूटिंग भी की
सीहोर 11 मई (नि.सं.)। आज प्रसिध्द फिल्म अभिनेता और इस समय फिल्म पर्दे पर हास्य अवतार के रुप में स्थापित हो चुके परेश रावल अंतत: सीहोर आ ही गये। पिछले दिनों भोपाल नाका आवासीय विद्यालय में जिस फिल्म की शूटिंग के दौरान प्रसिध्द कलाकार रघुवीर यादव जहाँ सीहोर आये थे इसी फिल्म के लिये आज परेश रावल सीहोर आये। दिनभर तहसील कार्यालय में फिल्म की शूटिंग चली। जिसे देखने हजारों की संख्या में जनता यहाँ पहुँच गई। चारों तरफ रास्ते बंद कर दिये जाने के बावजूद गाँधी पार्क, टैगोर विद्यालय की छत से लेकर अन्य स्थानों से घंटो लोगों ने शूटिंग देखी। इस दौरान परेश रावल कई बार जनता के पास से होकर अपने विश्राम वाहन में गये। उनकी दाढ़ी बड़ी हुई थी और एक आम भारतीय नागरिक की तरह वह पहचान में ही नहीं आ पाते थे। फिल्म का एक दृश्य जो यहाँ फिल्माया जा रहा था कि वह था कि भूत की इस फिल्म में दो भूत परेश रावल और एक अन्य कलाकार बाहर सड़क पर खड़े होकर बस का इंतजार करते हैं फिर बस आती है और उसमें चढ़ जाते हैं। इस दृष्य के अलावा अंदर तहसील कार्यालय में भूतों की अदालत का फिल्मांकन भी किया गया जिसमें तरह-तरह के हास्य उत्पन्न हुए हैं। जानकारी के अनुसार भूतों की अदालत में दो जिंदा मनुष्य के पहुँच जाने से मचे उपद्रव को भी फिल्माया गया है। साथ ही बाहर जिंदा मृतक संघर्ष समिति के नाम से एक आंदोलन का चित्रांकन भी किया गया है। इस प्रकार फिल्म खासी रोचक है और भूत की कहानी पर आधारित है। सूत्रों का कहना है कि फिल्म में एक मरे हुए इंसान के भूत का रोल परेश रावल ने निभाया है।
Subscribe to:
Posts (Atom)