Saturday, April 19, 2008

आखिर फाल्कन कम्पनी के ही मोटर पंप क्यों मांग रही है सीहोर नगर पालिका ?

नगर पालिका की संदेहास्पद निविदा पर उठे कई सवाल.....आखिर क्या है चाल?
सीहोर 18 अप्रैल (नि.सं.)। नगर पालिका में जो हो जाये सो कम है, अलबत तो आजकल नकली फाईलों के किस्से चौराहों पर जबर्दस्त फैल रहे हैं, नकली फाईलों में ही कुएं की मुंडेर बनाई है, किसी ने पुराने नलकूप खनन को नया बता दिया है....किसी ने पुलिया बनाई है...किसी ने होली पर रंग बांट दिया है...किसी ने कुछ सामग्री प्रकाशित कराई है....कुछ फर्जी अखबारों में छपे हजारों के विज्ञापनों की फाईले हैं तो कुछ सड़क की मरम पट्टी की फाईले चर्चाओं में हैं....लेकिन इनके अलावा आश्चर्य तो इस बात का है कि पिछले दिनों नगर पालिका ने एक अखबार में निविदा प्रकाशित कराई थी कि उन्हे फाल्कन कम्पनी की कुछ मोटर पंप आदि चाहिये ? यह विज्ञप्ति फुरसत ने पृष्ठ 4 पर निशुल्क प्रकाशित कर दी थी ताकि यह फुरसत के वृहद पाठक वर्ग तक आसानी से पहुँच सके और यदि उन्हे नगर पालिका में सप्लाई करना हो तो वह भी करें।
फुरसत में प्रकाशित उक्त विज्ञप्ति के बाद महेन्द्र सिंह ठाकुर संचालक ज्ञानदूत सूचना केन्द्र सीहोर ने नगर पालिका की निविदा 1293 जलप्रदाय मोटरपंप 08 पर आपत्ति लेते हुए कहा है कि जो निविदा प्रकाशित हुई है उसमें फाल्कन कं म्पनी के ही मोटर पंप क्यों मांगे गये हैं ? क्योंकि फाल्कन कोई अकेली स्तरीय कम्पनी तो है नहीं उसी के पास आईएसआई मार्का हो ऐसा भी नहीं है। बल्कि बाजार में अनेक कम्पनियाँ फाल्कन कम्पनी के समकक्ष और श्रेष्ठ गुणवत्ता वाली मौजूद हैं जिनके पास आईएसआई मार्का भी है और यादा चलती हैं ऐसी कम्पनियों में सीआर आई, टेक्समों सहित अन्य कम्पनियाँ भी शामिल हैं। लेकिन नगर पालिका ने विज्ञप्ति प्रकाशन कर केवल फाल्कन कम्पनी के ही मोटर पंप को बुलाया है। जिससे प्रथम दृष्टि में ही स्पष्ट हो रहा है कि किसी व्यक्ति विशेष को लाभ पहुँचाने का प्रयास किया गया है। महेन्द्र सिंह ठाकुर ने मांग की है कि नगर पालिका अपनी विज्ञप्ति को संशोधित करके पुन: प्रकाशित कराये और यह तय करें कि आखिर उसे एक ही कम्पनी की मोटर चाहिये या फिर गुणवत्ता विशेष वह चाहती है जो किसी अन्य कम्पनी में भी मिल सकती है।

जेल पहुँचे हम्माल संघ अध्यक्ष सहित पाँचों हम्माल जमानत पर रिहा

आष्टा 18 अप्रैल (नि.सं.)। स्थानीय कृषि उपज मण्डी प्रांगण में गत दिवस हुई तोड़फोड़, पथराव एवं मंडी कार्यालय एवं व्यापारियों की दुकानों में तोड़फोड़ करने वाहनों को क्षतिग्रस्त करने के आरोपों में गिरफ्तार हम्माल संघ के अध्यक्ष भगवान दास कुशवाह सहित सभी पांचों लोगों को कल जमानत हो जाने के बाद रिहा कर दिया गया।
पाँचों आरोपियों की आज पेशी भी विद्वान न्यायाधीश राजेश श्रीवासतव जी के न्यायालय में पाँचों की जमानत की अर्जी लगाई गई थी जिसे स्वीकार कर उन्हे रिहा करने के आदेश दिये थे। स्मरण रहे मंडी सचिव छोटे खान की रिपोर्ट पर आष्टा पुलिस ने हम्माल संघ अध्यक्ष भगवान दास कुशवाह, मनोज कुशवाह, कमल मेहरा, करण कुशवाह एवं मोहन मेवाड़ा के खिलाफ धारा 147, 148, 149, 452, 427, 353, 34 आदि धाराओं के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार किया था एवं इन्हे श्री एन।एस. मीणा जी के न्यायालय में पेश किया था जहाँ से इन सभी को जेल भेजा गया था।
पढि़ये आखिर क्‍या हुआ था आष्‍टा मण्‍डी में क्‍यों चली थी 20 राउण्‍ड गोलियां, 9 आंसू गैस के गोले और हुआ था लाखों का नुकसान यहां चटका (क्लिक कीजिये) लगाईये

विभिन्न सड़क हादसों में एक की मौत, चार घायल

सीहोर 18 अप्रैल (नि.सं.)। मण्डी एवं आष्टा थाना अन्तर्गत हुए अलग-अलग सड़क हादसों में एक की मौत हो गई तथा चार लोग घायल हो गये। पुलिस ने सभी मामले कायम कर लिये हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गत दिवस शाम साढ़े सात बजे डाक पुलिस सीहोर इछावर मार्ग पर शाहपुरा निवासी 30 वर्षीय अजब सिंह पुत्र करण सिंह सेंधो अपने साथी यशवंत पुत्र विजय सिंह ठाकुर निवासी उमरखाल के साथ गल्ला मण्डी सीहोर से मोटर साईकिल से अपने गांव तरफ जा रहा था कि सामने से आ रहे अज्ञात वाहन के चालक ने वाहन को तेजगति एवं लापरवाही पूर्वक चलाकर इनकी मोटर साईकिल में टक्कर मार दी। परिणाम स्वरुप अजब सिंह की दुर्घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई तथा यशवंत सिंह को चोंट आने से इलाज हेतु सीहोर में दाखिल कराया गया है।
इधर आष्टा थाना क्षेत्र अन्तर्गत इन्दौर-भोपाल राजमार्ग दरगाह के पास गत दिवस शाम आठ बजे दुपाड़िया भील निवासी ओम प्रकाश पुत्र प्रहलाद सिंह जायसवाल 45 साल अपने साथी मनीष के साथ आष्टा से अपने गांव वापस जा रहा था कि सामने से आ रहे अज्ञात महेन्द्रा ट्रेक्टर के चालक ने वाहन को तेजगति एवं लापरवाही से चलाकर इनकी मोटर साईकिल में टक्कर मार दी। परिणामस्वरुप दोनो को चोंट आने से इलाज हेतु अस्पताल आष्टा में दाखिल कराया गया। इसी प्रकार आष्टा शुजालपुर रोड पर गत दिवस शाम पाँच बजे हकीमाबाद निवासी आत्माराम पुत्र गिरधारी लाल 22 साल साईकिल से आष्टा से अपने गांव जा रहा था कि पीछे से आ रहे मोटर साईकिल एम.पी.37 एमए 7389 के चालक जसवीर पटेल निवासी सेवदा ने मोटर साईकिल को तेजगति एवं लापरवाही से चलाकर आत्माराम की साईकिल में टक्कर मारकर घायल कर दिया जिसे उपचार हेतु आष्टा अस्पताल में दाखिल कराया गया।

दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज

सीहोर 18 अप्रैल (नि.सं.)। कोतवाली थाना पुलिस ने एक विवाहिता की फरियाद पर उसके पति एवं ससुर तथा काकियासुर के विरुध्द दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कर कार्यवाही प्रारंभ कर दी है। जानकारी के अनुसार स्थानीय गाँधी मार्ग छावनी सीहोर निवासी 22 वर्षीय मनीषा उर्फ पिंकी का विवाह वर्ष 05 में इन्द्रा नगर टीला जमालपुरा भोपाल निवासी मोनू के साथ हुआ था। बताया जाता है कि मनीषा का पति मोनू एवं ससुर गोवर्धन तथा काकिया ससुर जगदीश दहेज की मांग कर उसे प्रताड़ित करते थे और उसे शारीरिक यातनाएं भी देते थे जिससे दुखी होकर मनीषा ने कोतवाली थाने पहुँचकर अपनी व्यथा पुलिस को सुनाई जिस पर पुलिस ने तीनों के विरुध्द प्रकरण दर्ज कर लिया है।

महावीर जयंती पर श्री दिगम्बर जैन समाज की निकली शोभायात्रा

आष्टा 18 अप्रैल (नि.प्र.)। शुक्रवार को जैन समाज द्वारा भगवान महावीर स्वामी की 2606 वी जयंती हर्षोल्लास से मनाई गई। इस मौके पर विशाल शोभायात्रा भी नगर के प्रमुख मार्गों से निकाली गई। श्री दिगम्बर जैन समाज को विशाल शोभायात्रा में वीर प्रभु ने नगर भ्रमण किया और श्रावकों ने स्वर्ण वेदी में विराजित वीर प्रभु की आरती कर श्रीफल व भेंट चढ़ाई। वहीं श्वेताम्बर जैन समाज ने प्रात: प्रभात फेरी नगर के प्रमुख मार्गों से निकाली।
प्रात: 9 बजे प्राचीनतम श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर किला से वीर प्रभु की भव्य शोभायात्रा प्रारंभ हुई। जो नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई पुराना दशहरा मैदान पर पहुँची, वहाँ प्रभु की पूजा-अर्चना, भक्ति और अभिषेक किया गया। तत्पश्चात स्वर्ण और रजत कलश की बोलियां लगाई गई। उक्त कलशों को महिलाएं अपने सीट पर रखकर शोभायात्रा में चली। वहां से शोभायात्रा किला मंदिर पर पहुँची। शोभायात्रा का हिन्दु उत्सव समिति व अन्य ने स्वागत किया। वहीं बड़ा बाजार में सेठिया परिवार द्वारा शीतल ठंडा पिलाया गया। शोभायात्रा में विभिन्न मंडलों की महिलाएं अपनी निर्धारित एक जैसी साड़ियों को पहने हुए थी। किला मंदिर पर वीर प्रभु की पूजा अर्चना कर अभिषेक किया गया। दिगम्बर जैन समाज और सोशल ग्रुप द्वारा समग्र जैन समाज का स्वामी वात्सल्य रखा गया।
अहिंसा के संदेश के साथ महावीर जयंती मनी नगर में अहिंसा के संदेश के साथ भगवान महावीर की जयंती मनाई गई। प्रात: सभी मंदिरों में वीर प्रभु की पूजा अर्चना कर अभिषक किया गया तथा शांतिधारा भी की गई। शोभायात्रा में श्रावक-श्राविकाएं भजन गाते हुए चल रहे थे। श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर किला पर महावीर जयंती पर प्रभु के कलश अभिषेक के पश्चात गतवर्ष अनुसार इस वर्ष भी गल्ला व्यापारी डॉ. राजेन्द्र जैन एवं दिलीप जैन वर्धमान ट्रेडिंग कम्पनी वालों ने सभी को मिष्ठान की प्रभावना वितरित की।

सम्प्रदाय कोई बुरा नहीं है, बुरी है साम्प्रदायिकता-मुनि ओम प्रकाश जी

आष्टा 18 अप्रेल (नि.सं.)। अहिंसा के अवतार श्रमण भगवान महावीर स्वामी जी की जन्म जयंती श्री श्वेताम्बर जैन समाज आष्टा ने आज श्रध्दा-भक्ति-उत्साह उमंग त्याग-तप के साथ मनाई। आज प्रात: श्री महावीर स्वामी जैन मंदिर गंज से प्रभात फेरी निकली जो किला मंदिर दादाबाड़ी से होते हुए श्री महावीर भवन स्थानक पहुँची।
यहाँ पर विराजित पूय संत योगीराज मुनि ओम प्रकाश जी ने महावीर जयंती के शुभ अवसर पर अपने प्रवचन में भगवान महावीर के जीवन पर एक भजन 'घणा के तारिया माहरा महावीर स्वामी' प्रकाश डाला। मुनिश्री ने कहा कि आज संसार में व्यक्ति की नहीं उसके गुणों की, आचार-विचार की, त्याग-तपस्या, सर्वज्ञ-सर्वदर्शी की पूजा होती है। आज हम भगवान महावीर स्वामी की जन्म जयंती मना रहे हैं। मोहनीय कर्म के कारण व्यक्ति जन्म जन्मान्तर तक भटकता रहता है। जब तक व्यक्ति के जीवन में सम्यक दर्शन प्राप्त नहीं होगा जन्म मरण का क्रम जारी रहेगा। व्यक्ति की मुहिम केवल ज्ञान-क्रिया से संभव नहीं है।
दोनो का बोध होगा तो ही मुक्ति संभव है। उन्होने कहा कि जीवन में 25 बोल सीखने की कोशिश करें। ज्ञान प्राप्त होने के बाद ही सम्यक दर्शन प्राप्त हो सकता है। भजन के माध्यम से भगवान माता के गर्भ में पधारे तब से लेकर साढ़े 72 वर्ष तक की आयु में जब पावापुरी में उनका निर्वाण हुआ तब तक के बारे में उपस्थित श्रावक-श्राविकाओं का बताया उन्होने धर्म के बारे में बताया कि जिस क्रिया के द्वारा आत्मा शुध्द होती है वो ही धर्म है। उन्होने कहा कि सम्प्रदाय कोई-सा भी बुरा नहीं होता है, बुरी होती है साम्प्रदायिकता। उन्होने कहा कि ज्ञान प्राप्त करने की कोशिश करे और इस जीवन को सफल बनाये। उन्होने कहा कि गुरु के बिना ज्ञान प्राप्त नहीं हो सकता है। आज आवश्यकता है प्रवचन सुनकर उसे जीवन में उतारने की महावीर स्वामी के बताये मार्ग पर चलने की। महावीर भवन में इसके पूर्व प्रतिभा देशलहरा साधना रांका ने भजन, कुलदीप बनवट, रौनक देशलहरा, रिम्मी देशलहरा, रत्नेश छाजेड़, अक्षत ललवानी, हितेश छाजेड़ आदि ने भी अपने भाव व्यक्त किये। यहाँ संचालन लोकेन्द्र बनवट ने किया। बाद में सभी ने नवकारसी में भाग लिया। इसके पश्चात महावीर स्वामी जैन मंदिर गंज में विराजित पूय साध्वी जी अमिदर्शा जी के प्रवचन हुए यहाँ उन्होने कहा कि जैन देश में करोड़ो है लेकिन कर्म से कितने जैन है यह चिंतन का विषय है। उन्होने कहा कि तीर्थंकर बनना कठिन है, सिध्द बनना सरल है। जब तक जीवन में करुणा, दया, मैत्री भावन जीवन में नहीं आयेगा वो जीवन जीवन नहीं है। हर आत्मा सिध्द बन सकती है क्योंकि उसमें वो गुण है। केवल अंदर झांकने की जरुरत है। परमात्मा की वाणी सुनने के बाद पुण्य चाहिये। आज महावीर को सब मानते हैं लेकिन महावीर की कौन मानता है। परमात्मा का शासन क्षमा पर टिका है। इसका वलंत उदाहरण प्रियंका बड़ेरा ने प्रस्तुत देश के सामने किया है कि वो पिछले दिनों अपने पिता के हत्यारे की बहन से मिलने जेल पहुँची। प्रभु महावीर का आदर्श अपने सामने रखो तो तिर जाओगे। इसके पूर्व बहन शकुंतला छाजेड़ ने अपने विचार रखे। गंज मंदिर में आज श्रावक प्रेमचंद बागमल बेदमूथा परिवार की और से 27 अभिषेक का कार्यक्रम हुआ रात्री में प्रश् मंच का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। मंदिर में संचालन पवन सुराना ने व्यक्त किया। इस अवसर पर आज किला मंदिर, दादाबाड़ी आदि में भी पूजन आदि के कार्यक्रम सम्पन्न हुए। महावीर भवन स्थानक गंज मंदिर में बड़ी संख्या में श्रावक-श्राविकाएं उपस्थित थे।

डेंगू-मलेरिया को लेकर तैयारियां शुरु सीहोर में sehore

सीहोर 18 अप्रैल (नि.सं.)। ग्रीष्म गतु में होने वाले रोगों की रोकथाम एवं मच्छर पैदा होने वाले स्थानों पर स्वच्‍छता रखने के लिए अन्तर विभागीय बैठक मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई। राज्य स्वास्थ्य समिति (व्ही.बी.डी.सी.पी.) एवं कलेक्टर श्री राघवेन्द्र कुमार सिंह के निर्देशानुसार आयोजित इस बैठक में मलेरिया और डेंगू बुखार के फैलाव, दुष्प्रभाव तथा इसकी रोकथाम के लिए किए जाने वाले उपायों पर व्यापक रूप से चर्चा की गई। बैठक में एस.डी.एम. चन्द्र मोहन मिश्रा ने कहा कि ग्रीष्म गतु में रोगों की रोकथाम के लिए जरूरी है कि मच्छर पैदा होने वाले स्थानों पर साफ-सफाई की प्रभावी व्यवस्था की जाए और इसके लिए नागरिकों की सहभागिता से कारगर कदम उठाए जाएं। श्री मिश्रा ने अधिकारियों को ताकीद की कि वे स्वास्थ्य अमले के सहयोग से मच्छर द्वारा फैलने वाली बीमारियों खासकर मलेरिया रोग के बारे में आम लोगों को अधिकाधिक जानकारी दें और जागरूकता लाने के लिए जागरूकता अभियान (अर्वेनेस केम्पियन) चलाएं। लोगों को घरों के आस-पास पानी जमा नहीं होने देने और सफाई बनाए रखने के लिए प्रेरित किया जाए। अभियान में मैदानी अमले के साथ ही स्कूल शिक्षा विभाग का भी सहयोग लिया जाए ताकि ग्रामीण अंचलों में मलेरिया रोग और उसके बचाव की जानकारी ग्रामीणों को मिल सके। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.ए.एल.मरावी ने मलेरिया और डेंगू बुखार के फैलाव, इसके दुष्प्रभाव तथा रोकथाम और उपचार के बारे में विस्तार से जानकारी दी। बैठक में डॉ. कैलाश अग्रवाल, डॉ. अशोक जायसवाल जनप्रतिनिधि श्री ओमदीप राठौर, मलेरिया इंसपेक्टर एम.पी.सोनी, सहायक मलेरिया अधिकारी श्री सिरसाठिया मौजूद थे।

सड़क दुर्घटना में घायल की मौत

सीहोर 18 अप्रैल (नि.सं.)। गत दिनों सड़क दुर्घटना में घायल एक युवकक की उपचार के दौरान मौत हो गई।
उल्लेखनीय हैं कि वहीदगंज मण्डी निवासी 40 वर्षीय हरिनारायण पुत्र गोरेलाल की गत दिनों सड़क दुर्घटना में आई चोंटों के कारण हमीदिया अस्पताल भोपाल में दाखिल कराया गया था जहाँ उपचार के दौरान हरिनारायण की मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है। इधर जावर थाना अन्तर्गत एक ग्रामीण युवक की अज्ञात कारणों के चलते मृत्यु हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार चंदर सिंह अमर सिंह अजा. उम्र 30 सुबह अपने घर से हालीगिरी करने गया था। शाम को चंदर का भाई जितेन्द्र जो कि मजदूरी करने जाता है वापस गांव में आया तो ग्राम में चिल्ला चोंट सुनी तो टिटोरिया और चामसी के रास्ते सड़क किनारे एक आदमी पड़ा हैं। तब जितेन्द्र एवं ग्राम सरपंच तथा ग्राम के अन्य लोगों ने जाकर देखा तो जितेन्द्र ने उसकी पहचान अपने भाई चन्दर सिंह के रुप में की । चन्दर की मृत्यु के कारण का अभी खुलासा नहीं हुआ है मृत्यु का कारण अज्ञात है। जावर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है।