Thursday, August 7, 2008

नाग पंचमी पर सपेरे आये कम

सीहोर 6 अगस्त (नि.सं.)। आज नाग पंचमी के अवसर पर नगर में सपेरों की कम आमद ने उत्साह को कम किया। जहाँ कुछ गिने-चुने ही सपेरे यहाँ आये वहीं संभवत: कल रात से हुई तेज वर्षा के कारण आज सपेरे नहीं आ सके। परिणामत: आज कई लोग नाग देवता के दर्शन तक नहीं कर पाये।
नाग पंचमी के अवसर पर आज सुबह से ही यूँ तो उत्साह का माहौल था। एक तरफ श्रावण मास का शिव भक्तिमय माहौल और उस पर नाग पंचमी के अवसर पर तो निश्चित शिव भक्तों का उत्साह दुगना हो जाता है लेकिन इस बार नाग पंचमी के एक दिन पहले ही रात को इतना जबर्दस्त पानी इस क्षेत्र में गिरा की नदी नाले उफान पर आ गये। संभवत: इसी कारण आज सुबह से जिन पारम्परिक रुप से सपेरों को सीहोर में आना था वह नहीं आये। आज सपेरे बहुत कम मात्रा में सीहोर में नजर आये। कुछ बड़ी उम्र के सपेरे ही यहाँ आये लेकिन जो नई उम्र के सपेरे व नन्हे बच्चों की फौज आती है वह कहीं नजर नहीं आई। आज दिनभर भी मौसम नरम बना रहने से सपेरों की उपस्थिति नहीं रही।
इस कारण आज नाग पंचमी के अवसर पर कई लोगों को नाग देवता के दर्शन करने की इच्छा अधूरी ही रह गई। दिन भर लोग सपेरों का इंतजार करते रहे। कुछ मोहल्लों मे ही सपेरों ने नाम देवता के दर्शन कराये और वह जल्दी से आगे बढ़ लिये। कई लोग नाग देवता की पूजा अर्चना नहीं कर सके।
क्षेत्र के प्रसिध्द सपेरे पन्नानाथ ग्राम नापली के पास सबसे बड़ा नाग है जिसे वह घने जंगलों से लाया है। पन्नानाथ अवश्य विगत दो दिनों से यहाँ लोगों को नामदेवता के दर्शन कराता रहा।

ब्राह्मणों ने श्रावणी स्नान किया

सीहोर 6 अगस्त। आज ब्राह्मणों ने श्रावणी उपाकर्म का विधिवत स्नान किया। मार्जन तर्पण के साथ यज्ञोपवीत अभिमंत्रण करके सप्तऋषि पूजन किया। आचार्य पं.पृथ्वीबल्लभ जी दुबे जो पारम्परिक रुप से श्रावणी उपाकर्म कराते हैं ने सभी कार्य विधिवत सम्पन्न कराया। वर्ष भर कर्म में लिये गये दान आदि के प्रायश्चित के लिये तथा जाने-अनजाने में हुए पापों का आज प्रायश्चित किया गया। नदी की सफाई नहीं किये जाने के कारण आज टैंकर से जल लेकर स्नान करना पड़ा।

तीन इंच पानी बरसा सबके चेहरे खिले

आष्टा 6 अगस्त (नि.प्र.)। बरसात की आस में बैठा किसान कल इन्द्र देवता की मेहरबानी के बाद खुशी में झूम उठा है। कल शाम के बाद से इन्द्र देवता क्षेत्र पर जमकर मेहरबान हुए और रातभर में 72.4 मि.मी. (3 इंच) बरसा हो गई नदी नाले तालाब जो बरसात के पानी के लिये तरस रहे थे।
वे भी तृप्त हुए हैं। आष्टा की जीवन दायनी पार्वती एवं पपनास में धार चल गई है वहीं कल जावर क्षेत्र में तो मूसलाधार वर्षा नेवज में बाढ़ ला दी। डोडी की दूधी नदी में भी जमकर धार चल रही है। अच्छी बरसात से क्षेत्र का किसान खुशी से झूम उठा है वहीं किसानों के चेहरों पर खुशी देखकर व्यापारी भी खुश है क्योंकि किसानों की खुशी में ही व्यापारियों की खुशी है। आज तहसील से मिली जानकारी के अनुसार 6 अगस्त की सुबह तक आष्टा में 512.6 मिमी. (20.5 इंच) वर्षा हो चुकी है। जो पिछले वर्ष से डेढ़ अधिक है पिछले वर्ष आज तक आष्टा में 475.9 मिली (19 इंच) वर्षा हुई थी।
कल हुई बरसात ने सोयाबीन मक्का की फसल को अमृत प्रदान किया है। खबर है कि कई खेतों में खड़ी सोयाबीन की फसल में फूल आ गये है।

60 का फार्म 100 में बेचने वाले प्राचार्य एवं शिक्षक को नोटिस जारी

आष्टा 6 अगस्त (नि.सं.)। कल आष्टा के उत्कृष्ठ विद्यालय में मध्य प्रदेश राय ओपन परीक्षा के मार्ग निर्धारित शुल्क 60 रुपये के स्थान पर 100 रुपये बेचे जाने के फार्म शिकायत के बाद एसडीएम जी.व्ही.रश्मि ने नायब तह. श्री सिंह को जांच के लिये विद्यालय भेजा था। नायब तहसीलदार के समक्ष वहाँ उपस्थित छात्र अमित ठाकुर एवं अजाब सिंह ने अपने कथन में बताया की उन्हे यह आवेदन 60 के स्थान पर 100 का दिया है। जांच में तहसीलदार ने पाया की रजिस्टर पर भी कुल फार्मों का क्रमांक 23101 से 23500 तक रजिस्टर में 60 रुपये लिये जाना दर्ज है। तहसीलदार ने अपने प्रतिवेदन में अनियमितता पाते हुए उचित कार्यवाही का प्रतिवेदन एसडीएम के समक्ष प्रस्तुत किया। खबर है कि एसडीएम ने उत्कृष्ठ विद्यालय के प्राचार्य व उक्त शिक्षक को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

भगवान ने अहिंसा और जीवदया का जो संदेश दिया उसे जीवन में उतारें- मधुबाला जी

आष्टा 6 अगस्त (नि.सं.)। आज हम 22 वें तीर्थंकर भगवान नेमिनाथ जी का जन्मकल्याणक मना रहे हैं भगवान ने जो जीवदया का संदेश दिया आप सभी को आत्म चिंतन करने की आवश्यकता है कि हम नारा जोर-जोर से लगाते हैं कि सत्य अहिंसा प्यारा है, यही हमारा नारा है लेकिन हम जमीकंद का सेवन करते हैं, रात्री भोज करते हैं और नारा जोर-जोर से लगाते हैं। आज होटलों में खाते हैं, गार्डन में शादी करते हैं तो कैसे अहिंसा होगी।
भगवान नेमिनाथ जी की जब बारात जा रही थी तब उन्होने एक ग्वाडे में मूक पशु-पक्षी क्रंदन करते देखे तब उन्होने पूछा की इन्हे क्यों रोका गया है तब उन्हे जो बताया उसे सुनकर वे बिना शादी किये बारात वापस ले आये। धन्य है वो राजमति जिसने भगवान के राजमार्ग को अपनाकर अपनी 700 सहेलियों के साथ दीक्षा ग्रहण कर उसी राजमार्ग पर चल पड़ी जिस राजमार्ग पर भगवान अग्रसर हुए थे।
उक्त बात आज पूय महाराज साहब साध्वी श्री मधुबाला जी ने श्री नेमिनाथ श्वेताम्बर जैन मंदिर किला आष्टा पर भगवान के जन्मकल्याणक दिवस पर प्रवचन में कहे। उन्होने कहा कि प्रत्येक जीवन पर दया का भाव मन में रखें। उन्होने जैनियों का जगाने का आव्हान किया उन्होने कहा कि जन्म से जैन, जैन से जिन बनना है तो सिध्द पथ को पाना है इसलिये जैन जागो। इस अवसर पर महाराज सुनीता जी ने कहा कि जन्म कल्याणक मनाने से कुछ नहीं होगा आज यहाँ से कुछ ऐसा अपने जीवन में उतारकर जायें ताकि भगवान का जन्मकल्याणक मनाना सार्थक हो। प्रवचन के पश्चात शासकिय महाविद्यालय आष्टा के प्राचार्य कपूरमल जैन, रविन्द्र रांका, लोकेन्द्र बनवट ने भी अपने विचार रखे। आज प्रात: जन्मकल्याणक दिवस किला मंदिर से बरघोड़ा भगवान की बेदी के साथ निकला जो नगर के प्रमुख मार्गों एवं मंदिरों से होता हुआ किला मंदिर पहुँचा।
तब प्रात: श्री संघ की और से स्वामी वात्सल्य सम्पन्न हुआ। दोपहर में श्रावक राजमल छगनमल संचेती परिवार की और से पूजन का कार्यक्रम, रात्री में जावरा से आये राजेन्द्र जैन नवयुवक मण्डल द्वारा रंगारंग प्रभु भक्ति, महाआरती आदि सम्पन्न हुई। आज भगवान के जन्मकल्याणक दिवस को श्री संघ ने साध्वी जी की प्रेरणा से त्याग और तप के साथ मनाया। आज 108 श्रावक-श्राविकाओं ने एकासना किये। रात्री में प्रभु की नयनाभिराम अंग रचना की। कई भक्तों ने मंदिर पहुँचकर प्रभु के दर्शन किये।


हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।

चुनावी वर्ष में छावनी बड़ा बाजार में होगा श्रीमद् भागवत का आयोजन, खुद विधायक सक्सेना रहेंगे मुख्य यजमान

सीहोर 6 अगस्त (नि.सं.)। श्री रामानुज मण्डल सीहोर के तत्वाधान में आगामी दिनांक 21 अगस्त 08 से 27 अगस्त 08 तक स्थानीय बडा बाजार पर श्री मद भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है जिसमें अंवतिका पीठाधीश्वर श्री श्री 1008 स्वामीजी श्री रगंनाथाचार्य जी महाराज श्री के मुख से ज्ञान की गंगा प्रव कि जाऐगी। इस आयोजन को सफल एवं भव्य बनाने हेतु आज 3 अगस्त पंचायती भवन बडा बाजार पर शहर के गणमान नागरीको व आमजनों कि एक बैठक माननीय विधायक रमेश सक्सेना बैठक में विस्तत रूप से चर्चा कर काई निर्माण आम सहमति से लिये गये व विभिन्न समितियों का गठन किया गया है आयोजन समिति के अध्यक्ष पद हेतु सर्व सहमति से समाज सेवी मदनमोहन शर्मा मददी गुरू को चूना गया व आगामी दिनों में सदस्यों की कार्यकारिणी का गठन करेगे चल समारोह के प्रभारी श्री हरीश अग्रवाल रहेगे प्रसादी व्यवस्था डीडी मित्तल के निदेशन में रहेगी प्रसाद वितरण व्यवस्था गिरधर झवंर व रमेश झंवर काका के निदेशन में किया जायेगा प्रचार प्रसार समिति के प्रभारी आशीष गेहलोत कीति श्रीवास्तव तथा महेश पारीख रहेगे सजावट आदि कार्य प्रमोद जी जोशी किशन सोनी कि निदेशन में कियप जायेगा मिडिया प्रभारी पत्रकार आशीष गुप्ता रहेगे व फोटो ग्राफर राजेन्द्र जी शर्मा बब्ल गुरू सभी समाचान पत्रों को फोटो उपलब्ध करायेगे स्वामी के रहने की व पूजन आदि व्यवस्था गोपाल मंत्री व दिनेश ज्ञंवर देखेगे सम्पूर्ण भागवत स्थल पर हार फूल कि व्यवस्था श्री निवास जी राठी देखेगे सम्पूर्ण आयोजन के कोषाध्यक्ष शंकर गुप्ता रहेगे एवं श्री गिरधर गोपाल राठी व नन्द गोपाल बियाणी सहयोगी रहेगे। सम्पूर्ण भागवत जी के मुख्य यजमान विधायक रमेश सक्सेना रहेगे इस अवसर पर सक्सेना द्वारा एक लाख रूपये देने की घोषणा की व हरीश चन्द्र जी अग्रवाल ने एक दिन का प्रसाद स्वंय के सौजन्य से वितरति कराने की घोषणा की गई जिसकी सभी लोगों ने स्वागत किया सभी व्यवस्था समितियों के अध्यक्ष अपनी अपनी समिति में 10-10 युवओं को शामिल कर सूची प्रस्तृत करे आयोजन समिति के अध्यक्ष मदन शर्मा मददी गुरू ने अंत में आभार व्यक्त करते हुए सभी धर्मा प्रेमि जनात से धर्मा का लाभ उठाने कि अपील कि है पुन 7 अगस्त को अग्रवाल पंचायती भवन बडा बाजार पर रात्री समीक्षा बैठक पर आयोजित कि गई है।

हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।