Tuesday, November 4, 2008

जनशक्ति की सीहोर में स्थिति स्पष्ट नहीं : आष्टा से चुन्नीलाल, इछावर से रमिला, नसरुल्लागंज से शिवशंकर उतरेंगे मैदान में

भाजश ने कहा कि सन्नी हमें सहयोग करे

 

         सीहोर 3 नवम्बर (आनन्द भैया)। भाजपा को पूरे मध्य प्रदेश में बड़ा झटका देने वाली और अनेक जगहों पर हराने वाली पार्टी के रुप में जिस भारतीय जनशक्ति पार्टी को देखा जा रहा है वही पार्टी सीहोर में कह रही है कि हम सिर्फ जीतने के लिये अपनी उम्मीद्वार मैदान में उतारेंगे। और शायद इसलिये ही अब तक सीहोर के लिये प्रत्याशी का चयन नहीं किया गया है। सोमवार रात उमाश्री सीहोर के संबंध में बातचीत करेंगी। आज इछावर से जनशक्ति ने आवेदन दे दिया है। कल आष्टा से भी फार्म भरा जायेगा। सीहोर से संभवत: 5 को आवेदन भरा सकता है। आज जनशक्ति के लोकेन्द्र मेवाड़ा ने फुरसत से बातचीत में यह स्पष्ट कहा है कि जो भाजपा से असंतुष्ट हैं वह खुलकर जनशक्ति का सहयोग करें।

      पूर्व मुख्यमंत्री उमाश्री भारती की एक जोरदार सभा बड़ा बाजार सीहोर में सम्पन्न हो चुकी है और उसी के साथ जनशक्ति का चुनावी कार्यालय भी खुल चुका हैं जहाँ हर समय कुछ ग्रामीणों की उपस्थिति नजर आना एक बड़ी बात मानी जा रही है। कहीं ना कहीं जनशक्ति का काम चल रहा है अथवा ग्रामीणों के आने के पीछे आखिर राज क्या है ? और क्या वाकई जिन ग्रामीण क्षेत्रों से ग्रामीणों का जनशक्ति में शामिल होने की जानकारियाें जनशक्ति  दे रही है वह सही है यह बातें विचार की जाने लगी हैं।

      इसके साथ ही जनशक्ति की इछावर प्रत्याशी रमिला परमार की घोषणा ने जहाँ इस बात की चर्चाएं फैला दी कि जनशक्ति ने इछावर को लेकर जल्दबाजी इसलिये की क्योंकि वहाँ तो करण सिंह वर्मा का नाम तय हैं और  करण सिंह के उमाश्री से संबंध पूर्व में अच्छे रहे थे।

      इस संबंध में आज जब फुरसत ने जनशक्ति के लोकेन्द्र मेवाड़ा ने बातचीत करते हुए स्पष्ट कहा है कि करण सिंह जी ने तो मंत्री पद लेने के लिये उमाश्री से नजदीकियाँ बनाई थी, उसमें वह सफल भी हो गये थे। बाद में करण सिंह फिर वही राग अलापने लगे कि शिवराज बहुत अच्छा मुख्यमंत्री है। तो ऐसा नहीं है कि करण सिंह से जनशक्ति को कोई लेना-देना है। हाँ यदि करण सिंह जनशक्ति में शामिल होना चाहते तो हम उनका स्वागत करते।

      ज्ञातव्य है कि सीहोर में भाजपा विधायक रमेश सक्सेना की घोषणा हो चुकी है ऐसे में भाजपा से खुलकर सन्नी महाजन ने बगावत शुरु कर दी है। इस बार सन्नी समर्थकों का स्पष्ट कहना है कि गौरव सन्नी महाजन इस बार चाहे टिकिट मिले या ना मिले चुनाव अवश्य लड़ेंगे। लेकिन इसके साथ ही चौराहों पर यह हवा भी बनने लगी है कि पिछले कुछ दिनों से जनशक्ति से भी सन्नी महाजन अथवा उनके समर्थकों का सम्पर्क जारी है और निश्चित रुप से कुछ नया ही निर्णय हो सकता है। कयास यह भी लगने लगे हैं कि यदि सन्नी महाजन जनशक्ति से लड़ते हैं तो निश्चित रुप से उनका वजन बढ़ेगा और उभरेगा। लेकिन पूर्व में ही जनशक्ति  नेता श्री मेवाड़ा कह चुके हैं कि हर कोई जनशक्ति से दावेदारी ना करें। पार्टी में पहले से जुड़ना चाहिये था। लेकिन मेवाड़ा की इस बात का महत्व इसलिये नहीं हो सकता क्योंकि राजनीति में सब जायज है और जनशक्ति ने सीहोर का टिकिट रोककर रखा है तो निश्चित रुप से कुछ गणित अवश्य है।

      आज फुरसत ने जब इस संबंध में भी लोकेन्द्र मेवाड़ा से बातचीत की तो उन्होने कहा कि जहाँ तक बात सन्नी महाजन की है तो वह कोई जनशक्ति के तो हैं नहीं, वह तो भाजपा के हैं और वहां उन्हे टिकिट नहीं मिला है तो उनके समर्थक और वो स्वयं मायूस हैं। ऐसे में उन्हे बगावत भी करना चाहिये और यदि वह चाहें तो जनशक्ति का सहयोग भी कर सकते हैं। क्योंकि भाजपा हो या कांग्रेस दोनो ही पार्टियों में बागियों को बाद में वापस ले लिये जाने परम्परा विद्यमान है इसलिये सन्नी को बगावत खुलकर करना चाहिये। मेवाड़ा ने सन्नी महाजन के जनशक्ति से लड़ने की अभी तक किसी भी संभावना से इंकार किया लेकिन साथ ही यह भी कहा कि बाकि ऊपर से जो निर्णय होगा वह भी जनशक्ति के कार्यकर्ताओं को मान्य रहेगा। उन्होने कहा कि आज शाम 9 बजे के लगभग सीहोर के संबंध में उमाश्री भारती से बातचीत होगी और संभवत: कल 4 नवम्बर को जनशक्ति शेष उम्मीद्वारों की घोषणा कर दे। उन्होने यह भी कहा कि 5 नवम्बर को जनशक्ति सीहोर से आवेदन भर देगी। अभी सीहोर के पैनल के सभी व्यक्ति आवेदन भरेंगे। अंत में जो निर्णय होगा उसे सर्वमान्य मान लिया जायेगा। लोकेन्द्र मेवाड़ा ने कहा कि हमारा उद्देश्य ऐसे उम्मीद्वार को खड़ा करना है जो विजयी हो जबकि भाजपा कांग्रेस के बागी सिर्फ खुद की पार्टी को हराने के लिये खड़े हो रहे हैं तो उन्हे जीतने की तमन्ना नहीं है, इसलिये हमारे यहाँ उसी के लिये जगह है तो जीतने के लिये लड़े।

      लगता है कि भारतीय जनशक्ति पार्टी सीहोर से घोषणा करने में जो समय ले रही है उसके पीछे कुछ राज है। जनशक्ति की नीति को लेकर भी तरह-तरह की सोच जारी है। यह तय है कि जिस तरह उमाश्री भारती ने श्यामपुर में सक्सेना के खिलाफ और उसके बाद बड़ा बाजार में तो यह तक कहा था कि पिछले ही चुनाव में वर्तमान विधायक की जमानत जप्त हो जाती तो निश्चित ही लगता है कि उमाश्री सीहोर को लेकर गंभीर हैं और यहां कोई वजनदार उम्मीद्वार ही खड़ा करना चाहती हैं। वैसे स्वयं उमाश्री के लिये सीहोर की सीट सबसे यादा सुरक्षित मानी जा सकती है। यदि वह उम्मीद्वार के रुप में एक दिन ही प्रचार करने आ गईं तो निश्चित ही उनकी एक तरफा विजय हो सकती है। देखते हैं जनशक्ति आगे क्या कदम उठाती है ?



चुनाव के ताजा समाचार जानने के लिये हमारे स्‍तंभ 'चुनाव विशेष' और फुरसत के विशेष राजनीतिक समाचार के लिये 'राजनीतिक' स्‍तंभ पर क्लिक करें। यहां आपको एक साथ सारी राजनीतिक खबरें पढ़ने को मिलेंगी ।
हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।

तीन अभ्यर्थियों ने भरे नामांकन फार्म

      सीहोर  3 नबम्बर (नि.सं.)। जिले में विधानसभा चुनाव 2008 के तहत आज तीन अभ्यर्थियों द्वारा नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए गए। इनमें इछावर विधानसभा से दो और सीहोर विधानसभा से एक फार्म भरा गया।

      नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यम के मुताबिक आज 3 नवम्बर को इछावर विधानसभा क्षेत्र से श्री तुलसीराम देवीसिंह ग्राम अब्दुगापुरा पोस्ट पचामा ने भा.रा.कांग्रेस से और श्रीमती रमीला परमार पत्नी श्री रामनारायण परमार निवासी शिक्षक कॉलोनी शुगर फैक्ट्री चौराहा सीहोर ने भाजश से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। सीहोर विधानसभा क्षेत्र से श्री किशन यादव आ.स्व.श्री बालमुकंद यादव निवासी कस्बा सीहोर ने भा.रा.कांग्रेस से अपना नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया। विधान सभा क्षेत्र आष्टा और बुधनी से आज भी कोई नाम निर्देशन पत्र दाखिल नहीं हुआ।

शिवराज के सामने शिवशंकर उतारेंगी उमाश्री

      सीहोर  3 नवम्बर (चु.सं.)। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जहाँ बुदनी से लड़ने की तैयारी में हैं वहीं उनकी प्रतिद्वंदी और पूरे प्रदेश में भाजपा के लिये खतरा बनी हुई पूर्व मुख्यमंत्री उमाश्री भारती ने बुदनी से शिवराज के सामने शिव शंकर को ही उतार देने का फैसला किया है। उमाश्री शिव शंकर के लिये जमकर प्रचार भी करेंगी।

      ज्ञातव्य है कि अपनी बुदनी सीट को सुरक्षित करने के लिये प्रदेश के मुख्यमंत्री को शिवराज सिंह चौहान को दिन हो या रात चौबीस घंटे सिर्फ बुदनी ही बुदनी नजर आती है। पिछले 5 साल में उन्होने बुदनी और पूरे विधानसभा क्षेत्र के इतने अधिक  दौरे कर लिये और इतनी घोषणाएं कर डाली कि जितनी आज तक किसी एक विधानसभा क्षेत्र में कभी किसी पूर्ववर्ती मुख्यमंत्री ने नहीं की होगी। बुदनी में करोड़-दो करोड़ नहीं बल्कि अरब रुपये की घोषणाएं करने वाले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चोहान को अंतिम समय तक तपका था कि वह कहाँ से लड़े इसलिये सीट स्पष्ट नहीं की जा रही थी। लेकिन अब जब उनके लिये बुदनी की सीट भाजपा ने तय कर दी है तब ऐसे में शिवराज से खफा और भाजपा के लिये सबसे बड़ा खतरा बनी बैठी उमाश्री भारती की पार्टी भारतीय जनशक्ति पार्टी से शिवराज के सामने शिव शंकर पटेरिया जो पूर्व वन विकास निगम अध्यक्ष हैं, को मैदान में उतारा जायेगा।  आगामी चुनाव प्रचार के दौरान स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। सूत्रों का कहना है कि जनशक्ति के लिये शिव शंकर पटेरिया का नाम लगभग तय है।

6 को सन्नी महाजन विशाल जुलूस के साथ नामांकन दाखिल करेंगे

      सीहोर 3 नवम्बर (चु.सं.)। भाजपा के बागी के रुप में देखे जा रहे गौरव सन्नी महाजन को लेकर तरह-तरह की अटकलें आज भी चलीं लेकिन इससे परे सन्नी महाजन आज दिनभर प्रचार-प्रसार के दौरे पर विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में घूमते रहे। आगामी 6 नवम्बर को गंज माता मंदिर से एक जुलूस की शक्ल में आकर सन्नी महाजन जोरदार तरीके से अपना नामांकन भरने वाले हैं। देखते हैं क्या वाकई इस बार गौरव महाजन निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे....?

      सीहोर में पुरानी भाजपा के योग्य उम्मीद्वार और इस बार तो विशेष रुप से मदनलाल त्यागी गुट का समर्थन प्राप्त गौरव सन्नी महाजन को लेकर सीहोर में सर्वाधिक चर्चाओं का दौर जारी है। सन्नी महाजन के समर्थक विगत 10 साल से उनके चुनाव लड़ने की बांट जोह रहे हैं। पिछले चुनाव में भी सन्नी महाजन ने टिकिट मांगा था लेकिन उन्हे टिकिट नहीं मिला था इस पर सन्नी महाजन ने बगावत नहीं करते हुए शांति से बैठ गये थे लेकिन इस बार उनके समर्थकों का भी स्पष्ट कहना है कि या तो वह लड़ लें या फिर राजनीति से संयास ले लें । आज इस संबंध में फुरसत ने गौरव सन्नी महाजन से दूरभाष पर चर्चा की तो उन्होने कहा कि यह बात तय समझ लें कि मैं चुनाव लड़ रहा हूँ, और इसके लिये मैं जोरदार तैयारी में भी जुटा हुआ हूँ। मैने जितना भाजपा से टिकिट मांगना था मांग लिया है, अब उन्हे देना हो तो दें नहीं देना तो जैसी उनकी मर्जी मैं 6 नवम्बर को निर्दलीय रुप से आवेदन भर दूंगा।

      जब सन्नी से पूछा गया कि क्या आप किसी और पार्टी में जायेंगे ? तो उन्होने कहा कि अभी दो दिन हैं, समर्थक और आशीर्वाद दाता जो कहेंगे वही किया जायेगा। सन्नी ने कहा कि जो भी होगा लेकिन मैं चुनाव अवश्य लडूग़ा। 6 नवम्बर को माता मंदिर चौराहा गंज से एक जुलूस के रुप में हम निकलेंगे और अपना आवेदन जमा करेंगे।

      सूत्रों के अनुसार सन्नी महाजन आज सुबह से ही श्यामपुर की दिशा में ग्रामीण क्षेत्रों में गये हुए थे और वहाँ चुनावी दौरा कर रहे थे।

      कल सन्नी महाजन के समर्थक माने जाने वाले मेहरबान सिंह बलभद्र ने जहाँ विधायक रमेश सक्सेना के खिलाफ खुलकर आरोप-प्रत्यारोप लगाये थे वहीं अभी सन्नी महाजन इस संबंध में मौन साधे हुए हैं। 

      जो भी हो लेकिन चौराहों पर यह भी चर्चाएं रह-रहकर उभर जाती हैं कि कहीं सन्नी महाजन इस बार भी वापस ना बैठ जायें ? क्योंकि पिछली सन्नी महाजन क्यों बैठे थे ? कैसे बैठे थे ? किसके साथ उनकी बैठक हुई थी ? और समझौता क्या हुआ था ? यह सब बातें आज भी लोगों को याद है....ऐसे में इस बार सन्नी महाजन की दावेदारी और उनके नामांकन भरने की तैयारियों को जनता सिर्फ दर्शक बनकर देखना पसंद कर रही है। फिर भी देखते हैं अंत में क्या होता है।


चुनाव के ताजा समाचार जानने के लिये हमारे स्‍तंभ 'चुनाव विशेष' और फुरसत के विशेष राजनीतिक समाचार के लिये 'राजनीतिक' स्‍तंभ पर क्लिक करें। यहां आपको एक साथ सारी राजनीतिक खबरें पढ़ने को मिलेंगी ।
हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।

आज नौ लोगों ने तहसील से नामांकन पत्र लिये जमा एक भी नहीं हुआ

आष्टा 3 नवम्बर (नि.प्र.) जैसे-तैसे नामांकन पत्र जमा कराने की तिथि नजदीक आती जा रही है दावेदारों द्वारा नामांकन पत्र लेने की प्रक्रिया में तेजी आ गई है। आज तहसील कार्यालय से नौ लोगों ने नामांकन पत्र प्राप्त किये है जिन लोगों ने नामांकन पत्र लिये हेै उनके नाम चुन्नीलाल मालवीय (भाजश) के, डा. हेमन्त वर्मा (कांग्रेस के), बापूलाल मालवीय (कांग्रेस के), जयनारायण खत्री (भाजपा के), प्रहलादसिंह कानराखेडी, बंशीलाल धनवाल (कांग्रेस के) जोरावरसिं दुदी ने नामांकन पत्र लिये है। इनके पहले तीन लोगों ने नामांकन पत्र प्राप्त किये थे कुल मिलाकर आज 3 नवम्बर की शाम 3 बजे तक आष्टा तहसील कार्यालय से 12 लोगों ने नामांकन पत्र प्राप्त किये है लेकिन आज तक एक भी उम्मीदवार ने नामांकन पत्र जमा नहीं किया है। 4 नवम्बर में उम्मीदवों द्वारा नामांकन पत्र जमा करने का सिलसिला जारी होने की उम्मीद है।

एक मकान पर लगे प्रचार पोस्टर देख कलेक्टर ने पूछताछ की, हुई कार्यवाही

      सीहोर 3 नबम्बर  (नि.सं.)। विधानसभा चुनाव में संपत्ति विरूपण को लेकर प्रशासन ने सख्त रवैया अपनाया है जिसके चलते आज आष्टा विधानसभा क्षेत्र में बिना अनुमति लगाए गए पोस्टर तत्काल हटाए गए। इस सिलसिले में पुलिस द्वारा मामला कायम भी किया गया है।

      विधानसभा चुनाव के तहत हालातों का जायजा लेने के सिलसिले में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डी.पी.आहूजा और पुलिस अधीक्षक डॉ. राजेन्द्र प्रसाद ने विधानसभा क्षेत्र आष्टा का दौरा किया। भ्रमण के दौरान जब ये अधिकारी जावर थाना क्षेत्र के ग्राम मेहतवाडा पहुंचे तो पाया कि यहां कुछ जगहों पर चुनावी पोस्टर्स लगाए गए हैं। जानकारी हासिल करने पर पता चला कि पोस्टर्स बिना अनुमति लगाए गए है जिस पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने इन पोस्टर्स को तत्काल हटाने के निर्देश दिए। कलेक्टर द्वारा दी गई हिदायत पर तत्काल अमल करते हुए पोस्टर्स हटाए गए। पुलिस द्वारा इस सिलसिले में म.प्र.संपत्ति विरूपण निवारण अधिनियम में निहित प्रावधानों के मुताबिक कार्यवाही करते हुए अपराध मांक 271 पर कायमी की और आजादसिंह पहलवान, नदीम पहलवान और अड्डू पहलवान के खिलाफ मामला कायम किया गया। इस तरह सीहोर जिले में संपत्ति विरूपण निवारण अधिनियम के तहत यह पहली कार्यवाही की गई जिसने यह बता दिया है कि प्रशासन चुनाव को लेकर काफी सख्त है।

चुनाव के ताजा समाचार जानने के लिये हमारे स्‍तंभ 'चुनाव विशेष' और फुरसत के विशेष राजनीतिक समाचार के लिये 'राजनीतिक' स्‍तंभ पर क्लिक करें। यहां आपको एक साथ सारी राजनीतिक खबरें पढ़ने को मिलेंगी ।
हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।

एक लाख के लिये किया जाता था प्रताड़ित

      आष्टा 3 नवम्बर (नि.सं.)। नगर के सिकन्दराबाजार निवासी हजमद उल्ला का परिवार बहु को व्यापार करने के लिये 1 लाख रुपया लाने के नाम पर डेढ़ वर्ष से प्रताड़ित कर रहे थे। शबाना बेगम पत्नि जावेद उल्ला उम्र 25 वर्ष निवासी सिकन्दर बाजार आष्टा ने खातमपुर खण्डवा थाना मोघट रोड पहुँचकर अपने पति जावेद उल्ला, ससुर हजमत उल्ला, सास तहजाद, जेठानी शबाना उर्फ  बबली, देवर जुनेद, नंनद खेजिया के खिलाफ प्रताड़ित करने की शिकायत दर्ज कराई।

      वहाँ पर पुलिस ने तीनों पर कायमी कर केस डायरी आष्टा थाने को भेजी। केस डायरी आने पर आष्टा पुलिस ने उपरोक्त सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 498 के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि शबाना की शादी जावेद उल्ला के साथ तीन वर्ष पूर्व हुई थी।

दो मोटर साईकिल चोरी गई

      आष्टा 3 नवम्बर (नि.सं.)। आज दोपहर में लगभग 3 बजे अदालत परिसर प्रांगण में बडा बाजार निवासी आलोक आर्य पुत्र बाबूलाल आर्य की मोटर साईकिल हीरो होण्डा स्पलेण्डर क्रमांक एमपी 37 बी 3263 कोई अज्ञात चोर चुराकर ले गये। आलोक आर्य स्टाम्प खरीदने के लिये गये थे और अपने वाहन को अदालत प्रांगण में खड़ी कर गये थे। जब लौटे तो वाहन गायब था।

      इसी प्रकार 26-27 अक्टूबर की रात्री में अज्ञात चोर जय नारायण खत्री पुत्र खेम चंद खत्री निवासी काछी मोहल्ला आष्टा की एक लाल रंग की हीरो होण्डा मोटर साईकिल क्रमांक एमपी 04 एनबी 6591 जो की घर के बाहर रात्री में खडी क़ी थी कोई अज्ञात चोर चुरा ले गया। दोनो मोटर साईकिल की कीमत पुलिस 15-15 हजार बता रही है।

दवा व्यापारियों का सम्मेलन एवं मिलन समारोह सम्पन्न

      आष्टा 3 नवम्बर (नि.प्र.)। केमिस्ट एसोसिएशन जिला सीहोर का चतुर्थ जिला सम्मेलन एवं दीपावली मिलन समारोह नेमीनाथ श्वेताम्बर जैन मंदिर किला आष्टा पर ओम राय, जिला अध्यक्ष के मुख्य आतिथ्य, राजकुमार सेठिया की अध्यक्षता एवं राजेश अग्रवाल, उमेश शर्मा, सुरेश झंवर, मांगीलाल खंडेलवाल, सुरेन्द्र गुप्ता, राजेन्द्र झाबक, लालसिंह चौहान, संतोष जैन के विशेष आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। आयोजक केमिस्ट एसोसिएशन आष्टा के अध्यक्ष रजनीश सुराना सचिव राजेश सिंगी ने फुरसत को बताया कि उक्त चतुर्थ सम्मेलन में पूरे जिले से दवा विक्रेता शामिल हुए तथा विभिन्न विषयों पर चर्चा विचार विमर्श हुआ। प्रात: दीप प्रज्वलन के साथ सम्मेलन शुरु हुआ। शाम को समापन पर सभी को स्मृति चिन्ह भेंट कर बिदा किया गया। कई सदस्यों ने उक्त सम्मेलन को सम्बोधित किया। आष्टा के सदस्य अजीत आस्था, बंटी सिंगी, देवेन्द्र सिंगी, दरवेश पा सुराना, अक्षय रूनवाल, मनोज सुराना,  सहित अनेकों सदस्यों ने सभी का स्वागत किया कार्यक्रम का संचवालन मनोज रूसिया तथा अन्त में आभार विनीत सिंगी ने किया सभी ने आयोजित स्नेह भोज में भी भाग लिया।

खेत पर पानी फेरने जाना महंगा पड़ा

      आष्टा 3 नवम्बर (नि.सं.)। जावर थाना अन्तर्गत आने वाले ग्राम खामखेड़ा बैजनाथ निवासी लखन सिंह दम्पत्ति को जल्दी-जल्दी में खेत पर पानी फेरने जाना महंगा पड़ गया। रात्रि में वह खेत पर पानी फेरने जाते वक्त घर का ताला लगाना भूल गये और खेत पर चले गये।

      इधर अज्ञात चोरों ने घर में रखा 11 क्विंटल सोयाबीन, 10 हजार नगदी तथा चांदी की कड़ी 16 हजार 500 रुपये चुराकर ले जाने में सफल हो गये। लखन ने शिकायत दर्ज कराई है।

किशन यादव ने नामांकन जमा किया

      सीहोर 3 नवम्बर (नि.सं.) विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता किशन यादव ने अपने साथियों के साथ अनुविभागीय अधिकारी चन्द्रमोहन मिश्रा को नामांकन पत्र प्रस्तुत किया। इस अवसर पर उनके साथ राजेन्द्र वर्मा, अनिल मिश्रा, राहुल यादव, राहुल उपाध्याय, किशोर यादव, लोकेन्द्र चौहान, हेमेन्द्र बागवान, जावेद अख्तर, अफताब अली, मटरू यादव, बेनीप्रसाद प्रजापति, अजीज खां, भगवानसिंह चन्द्रवंशी, मुकेश मालवीय, आरिफ खां, अबरार खां, मनोज यादव, बंटी शुक्ला, राजेश सांकला, बाबू जाटव, लच्छु खत्री, लोकेश नामदेव, अकील सिद्दीकी, मोहम्मद फरहान, अनिल तलरेजा जावोद खान, शाराब खान, साबिर अली, गोपाल यादव आदि उपस्थित थे। सीहोर विधानसभा क्षेत्र के स्थानीय वरिष्ठ कांग्रेस नेता किशन यादव ने नामांकन जमा करने पर नागरिकों में हर्ष की लहर दौड़ गई।

बापूलाल के लिये कांग्रेस के कई नेता दिग्विजय सिंह से मिले

      आष्टा 3 नवम्बर (नि.प्र.) आष्टा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस से टिकिट के लिए घमासान मचा हुआ है शिकवा-शिकायत 10 जनपद तक इतनी और ऐसी-ऐसी पहुंच गई है की आष्टा को लेकर आलाकमान परेशान है। कल एक कार्यक्रम में भाग लेने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह भोपाल आये तो आष्टा से कांग्रेस के नेता रतनसिंह ठाकुर अनेकों नेताओं को लेकर राजा साहब के पास पहुंचे और आष्टा से बापूलाल मालवीय को प्रत्याशी बनाये जाने की बात रखी। सूत्र बताते हे कि आष्टा से पहुंचे नेताओं ने बहारी प्रत्याशी का जमकर विरोध किया है। राजा जी से मिलने पहुंचे नेताओं ने अनेको प्रकार की शिकवा शिकायतों का पुलिन्दा भी सौंपा है यह पुलिन्दा उन दावेदारों का है जो आष्टा में टिकिट मांग रहे है। वही सूत्र बताते है कि अब आष्टा को लेकर बड़े नेताओं ने भी प्रतिष्ठा का विषय बना लिया है इससे प्रमुख सुरेश पचौरी, ज्योतिरादित्य और दिग्विजय सिंह है। पचौरी चाहते है गोपाल सिंह इंजीनियर लडे, महाराज चाहते है अजीतसिंह फिर आष्टा से भाग्य अजमाये वही राजा जी चाहते है एच.आर. परमाल, डा. हेमन्त वर्मा लडे यूथ कांग्रेस की ओर से घनश्याम जांगड़ा भी लाइन में है दिल्ली में टिकिट को लेकर जो घमासान मचा है उसको लेकर रोजाना आष्टा में कोई ना कोई नई खबर आती है बाद में वो खबर अफवाह साबित हो जाती है देखना है आष्टा के नेताओं ने राजा जी को जो शिकायतों का पुलिन्दा सौंपा है क्या वो रंग दिखाता है या जय गोपाल की ही होगी।


चुनाव के ताजा समाचार जानने के लिये हमारे स्‍तंभ 'चुनाव विशेष' और फुरसत के विशेष राजनीतिक समाचार के लिये 'राजनीतिक' स्‍तंभ पर क्लिक करें। यहां आपको एक साथ सारी राजनीतिक खबरें पढ़ने को मिलेंगी ।
हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।

ओम से गुंजायमान हुआ गगन, दूसरे दिन भी उमडा योग प्रेमियों का सैलाब

      सीहोर 3 नवम्बर (नि.सं.)।  रोगों से जकड़े लोग अब योग शिविर में हिस्सा लेकर अपने जीवन को योग से जोड़कर खुशियों का अनुभव कर रहे है। पिछली दो सुबह खुशगवार माहौल में व्यतीत हुई। योग के दूसरे दिन समलन सत्र में जब सभी योगार्थियों ने ओम का नाम लेकर आकाश गुंजाएमान किया तो आयोजन स्थल का नजारा बस देखते बन रहा था।

      स्वामी रामेश्वर श्री योग सेवा समिति के तत्वाधान में स्थानीय बी.एस.आई. खेल मैदान पर चल रहा सात दिवसीय योग एवं रोग निवारण शिविर के दूसरे दिन राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त योग गुरु स्वामी रामेश्वर जी ने योगार्थियों की शुरुआत वार्मअप से करवाई। इसके बाद प्राणायाम, आकाश जाटव तथा आंखों और पैरों के विभिन्न आसान, आसन करवाए। इसके बाद विष्णु भैया, आसन, मढूक आसन तथा कई और उपयोगी आसन करवाए। स्वामी रामेश्वर ने दूसरे दिन भी जोड़ों के दर्द की दवा, चक्कर, मिर्गी, हिस्तीरिया, ह्दय रोग की दवा योगार्थियों को बांटी। योग समापन के बाद 27 प्रकार के काढ़े भी नि:शुल्क योगार्थियों को पिलाए गए।

      प्रवचनों में टपकता है अमृत रस :- स्वामी रामेश्वर जी योग प्रशिक्षण के दौरान बीच-बीच में प्रवचनों के माध्यम से अमृत रास की वर्षा करते हैं वह विभिन्न बीमारियों के कारण और निदान की भी चर्चा करते हैं। इतने साधारण उपाय बतलाते है कि योगार्थी उनको सुनकर अभिभूत हो जाते है। भारतीय संस्कृति की महानता का दर्शन करवाते है तथा बड़ रहे आडम्बर पर जमकर फटकार भी लगाते है। कुरीतियों के उन्मूलन की बात करते है।

      मधु मक्खी काटे का इलाज शक्कर और मिश्री-स्वामी रामेश्वर जी ने योग के दौरान बताया कि यदि मधुमक्खी काट ले तो डंक का असर समाप्त हो जाता है। इसी प्रकार स्वामी रामेश्वर जी ने जोड़ों और पिण्डलियों के दर्द के लिए आंकड़े के पत्ते जूते और चप्पल में रख लिया जाए तो चमत्कारिक फायदा होता है।

      जब बताए रोग निवारण के नुस्खे :- स्वामी रामेश्वर जी ने योग प्रशिक्षण के दौरान कुछ रोगों के अचूक निवारण नुस्खे बतलाएं। उन्होंने बताया कि मधुमेय या डायबिटीज से पीढ़ित लोग 25 प्रतिशत जौ,  25 प्रतिशत बाजरा और 40 प्रतिशत गेंहू तथा 10 प्रतिशत देशी काला चना की रोटियां खाना शुरु कर दें तो डायबिटीज स्वत: नियंत्रण में आ जाती है। इसी प्रकार हाईब्लड प्रेशर के रोगी रात की बांसी रोटी सुबह दूध में मिलाकर खाएं तो फायदा मिलता है। जिन लोगों को सर्दी, जुकाम, कफ स्थायी घर कर गया हो तथा रोग ठीक न हो रहा हो तो ऐसे रोगी 50-50 प्रतिशत  राजगिरा और गेंहू का आंटा की रोटी खाना शुरु कर दें, शर्तिया और स्थायी लाभ मिलेगा।

        जो असानी से हो वह आसन :- स्वामी रामेश्वर जी ने बताया कि जो आसानी से हो वह आसन है। योग का मूल तथा वास्तविक सार है कि योग हमें जीवन के मूल तत्वों से जोड़ता है।

      आज मिलेगी आंखों की दवा :-योग एवं रोग निवारण शिविर में मंगवालर 04 नवम्बर 08 को प्रात: 5:25 बजे आंखों की चमत्कारिक दवा नि:शुल्क वितरित की जाएगी।

आष्टा-जावर के सभी मतदान केन्द्र संवेदनशील

आष्टा 3 नवम्बर (नि.प्र.)। आष्टा विधानासभा क्षेत्र के सभी 248 मतदान केन्द्रों में से 66 मतदान केन्द्रों को संवेदनशील मतदान केन्द्र माना है इन 66 संवेदनशील मतदान केन्द्रों में आष्टा नगर के सभी 22 तथा जावर के सभी 5 मतदान केन्द्रों को संवेदनशील माना है। आज जिलाधीश डी.पी. आहूजा जिला पुलिस अधीक्षक डा. राजेन्द्र प्रसाद ने आज आष्टा पहुंचकर तहसील कार्यालय में चुनाव को लेकर की गई तैय्यारियों, व्यवस्थाओं, स्ट्रांगरूम तथा आष्टा जावर क्षेत्र के कई मतदान केन्द्रों पर पहुंचकर उन्हें देखा और उचित निर्देश अधीनस्थों को दिये।

      कलेक्टर श्री आहूजा एवं एस.पी. श्री प्रसाद ने तहसील कार्यालय में काफी समय तक उस कक्ष में बैठे जहां पर उम्मीदवार अपना नामांकन पत्र जमा करेंगे वही उन्होंने नामांकन फार्म वितरण कक्ष, नामांकन फार्म जमा कक्ष आदि का निरीक्षण किया। चुनाव आयोग के कडे निर्देशों एवं आचार संहिता का पूरी तरह से पालन हो इसके लेकर भी निर्देश दिये गये। नामांकन पत्र जमा करने वाले प्रत्याशी अब जुलूस के रूप में तहसील कार्यालय नहीं जा पायेंगे पूरे जुलूस को 100 मीटर की दूरी पर बंजारी माता मंदिर के सामने बेरिकेटस लगा दिये है यहां से केवल उम्मीदवार अपने साथ चार अन्य लोगों को लेकर ही नामांकन पत्र जमा कराने जा पायेगे। तहसील कार्यालय में पर्याप्त रूप से सुरक्षा के प्रबंध किये गये है।