Thursday, October 23, 2008

पोटा का विरोध करने वाले नेताओं को फांसी पर लटका देना चाहिये?, नुक्‍कड़ नाटक के बहाने कर गये प्रचार


नगर के बीच चौराहे पर किया नुक्कड़ नाटक, धारा 144 का हुआ खुला उल्लंघन

      सीहोर 22 अक्टूबर (नि.सं.)। विधानसभा चुनाव के गर्मागर्म माहौल में जब धारा 144 भी लग चुकी है ऐसे में तरह-तरह के प्रचार-प्रसार के प्रयास विभिन्न पार्टियों द्वारा किये जाना शुरु हो गये हैं। आज धारा 144 का खुला उल्लंघन करते हुए भोपाल से अचानक एक नुक्कड़ नाटक करने वाला दल आया और उसने यहाँ नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आतंकवाद के खिलाफ पोटा कानून के  महत्व को प्रतिपादित किया तथा जिन लोगों ने इसका विरोध किया उन नेताओं को गद्दार व देशद्रोही कहा। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भरे चौराहे पर नेताओं को गालियाँ देने के अलावा इस दल ने यह भी कहा कि यदि हम जिंदा है तो सिर्फ इसलिये क्योंकि आतंकवादियों ने हमें अब तक निशाना नहीं बनाया है।

      धारा 144 लगे होने के बावजूद विगत दो दिनों से एक टाटा सूमों पर मातृभूमि रक्षा मंच के स्टीकर और कुछ बेनर आदि लगाकर कुछ युवकों की टोली सीहोर में आ रही है कल इन्होने लीसा टाकीज चौराहे पर बिना पूछे-ताछे अपना नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया, आज नगर के व्यस्त नमक चौराहे पर इन्होने जीप अड़ा दी और करीब एक घंटे तक अपना नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया। देश में व्याप्त आतंकवाद के प्रति जनता में जागरुकता फैलाने का इनका ध्येय यह बता रहे थे लेकिन क्या वाकई इनका ध्येय यही था या सिर्फ राजनीति पर अंगूली उठाना और किसी एक पार्टी पर तीर यह छोड़ने के लिये यह प्रस्तुति दे रहे थे।

      मातृभूमि रक्षा मंच के विनोद महंत लेखक द्वारा यह नुक्कड़ नाटक लिखा गया था जिसमें रोशन मकोरिया, नीतेश गोलेला, ब्रह्मानंद दिलवालिया, सुशील, नीरज पीपले, अंगद गिरी, विजेन्द्र रजक, प्रीति आदि ने प्रस्तुति दी।

      इनके नाटक में आये कुछ डायलाग की वानगी इस प्रकार थी। एक युवक बोलता है ''अरे भाई तो तुम सब लोग क्या सोचते हो अगर हम सब लोग जिंदा है तो इस देश की सरकार की वजह से ? ऐसा नहीं है यदि हम सब जिदा है तो इसलिये क्योंकि'' इसके बाद सारे कलाकार एक साथ तेज आवाज में बोलते हैं 'क्‍योंकि आतंकवाद की प्राथमिकता में हमारी मौत शामिल   नहीं है''  

      एक अन्य वाक्याशं युवक बोलता है ''आज के पेपर में कितना भयानक दृश्य दिया है, खून से लथपथ लाशे, मदद की पुकार लगाते लोग, क्या यही किस्मत रह गई है हमारे देश के लोगों की, बिल्कुल ठीक कहते हो भैया हमारा देश आतंकवाद रुपी जहर के डंस से छटपटा रहा है, और हमारे देश की सरकार कुछ नहीं कर रही''। इतने में दूसरा युवक बोलता है ''अरे तो भैया हमारे देश में क्या ऐसा कोई कानून नहीं है जिससे इन आतंकवादियों को खत्म कर दिया जाये....? एक युवक पूरे आक्रोश में बोलते हु''था ऐसा कानून था पोटा कानून... जिससे आतंकवादियों की रुह तक कांप जाती थी'', दूसरा युवक - लेकिन भैया पोटा कानून ऐसा था और इससे आतंकवादियों की रुह तक कांप जाती थी, जब यह देश के हित में था तो फिर देशहित में काम करने वाले इस पोटा कानून का देश के नेताओं ने विरोध क्यों किया ? ''अरे सीधी सी बात है भैया आतंकवादियों को बढ़ावा देने के लिये, मैं तो कहता हूं की ऐसे नेताओं को सूली पर चढ़ा देना चाहिये...बिल्कुल ठीक कहते हो, अगर हमारे देश की सरकार चाहती तो मजाल है किसी आतंकवादी की जो हमारे देश में घुस जाता । यह तो हमारी देश की सरकार को सोचना है कि आतंकवाद को जड़  से उखाड़ फेंकना है या फिर देश   बांटना है...।''

      इस पर एक युवक सरकार का मजाक उड़ाते हुए कहता है ''अरे भैया हमारी सरकार तो उनको पालती है''

      आतंकवाद पर प्रहार के साथ पोटा कानून का विरोध करने वाले नेताओं को तो इस नाटक मंडली ने घेरा ही बल्कि आतंकवादी को मौत की सजा नहीं देने की बात भी उछालते हुए यह बोलते हैं ''अरे मैं आप लोगों से पूछता हूं कि जब देश के सुप्रीम कोर्ट ने उस आतंकवादी को फांसी की सजा सुना दी थी तो क्या जरुरत थी हमारे देश की सरकार को उसे बचाने की, आतंकवादियों को पनाह दे रही है हमारे देश की सरकार, उन्हे पाल-पोस रही है। है इस बात का किसी के पास कोई जबाव? ''

      इस पर एक बारगी देश के सर्वोच्च न्यायालय के लिये यह कहते हैं कि ''हमारे यहाँ सुप्रीम कोर्ट के आदेशों को नहीं माना जाता बल्कि आतंकवादियों को दावते दी जाती हैं दावतें...यह है हमारा हिन्दुस्तान।'' हम पूछना चाहते हैं इस जनता आवाम से जो भी आतंकवादी घटनाएं हो रही हैं इस सबका जिम्मेदार कौन है ? इन आतंकवादियों को बढ़ावा कौन देता है हमारे देश के कुछ नेता । यह आतंकवाद खत्म होगा कानून से, युवाओं के संगठन से, देश के प्रति प्रेम से तो आईये हमारे साथ और देश इस मातृभूमि की रक्षा के लिये शपथ लीजिये। आतंकवाद एक सवाल है कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक हमारे देश को तोड़ना चाहते हैं यह आतंकवादी यह क्या सोचते हैं की हमारा देश नपुंसक है। ऐसा नहीं है जब हमारे देश का नौजवान जागेगा तो आतंकवादियों को बढ़ावा देने वाले नेताओं को खदेड़-खदेड़ कर भगायेगा।

      और इस प्रकार यह मातृभूमि रक्षा मंच अपनी बात एक नुक्कड़ नाटक के माध्यम से वही ही साफगोई से कह गया। प्रदेश में भाजपा का शासन है, चुनाव आचार संहिता लग चुकी है और नेताओं को खुले आम इस मंच के माध्यम से कोसा गया। ऐसे में जब अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री मिश्रा से इस संबंध पूछा गया तो उन्होने कहा कि अभी मुझे जानकारी नहीं थी, लेकिन तत्काल में कार्यवाही करता हूं। सूत्र बताते हैं कि यह दल बस स्टेण्ड पर भी अपनी प्रस्तुति देने वाला था लेकिन इसे तहसील कार्यालय में तलब कर लिया गया था।

नेताओं के यहाँ कर्मचारी दिखे तो उनकी खैर नहीं

      सीहोर 22 अक्टूबर (नि.सं.)। नगर के ऐसे अनेक राजनेता है जिनके यहाँ विभिन्न विभागों के कर्मचारी काम करते हैं। इन्हे वेतन तो विभाग से मिलता है, लेकिन यह उपस्थिति नेताजी के घर की लगाते हैं। पूरा काम वह नेताजी का ही किया करते हैं। कुछ तो उनके पिट्ठू हो गये हैं, कुछ मजबूर हैं। जो भी हैं लेकिन चुनाव आयोग के सख्त निर्देशों के बाद अब ऐसे कर्मचारियों की खैर नहीं है। ऐसे कर्मचारियों पर चुनाव आयोग की बारीक नजर लगी हुई है...।

      आगामी विधानसभा चुनावों के दौरान चुनाव आयोग जहाँ शासकिय सम्पत्तियों का निजी उपयोग होने से रोकने पर ध्यान दे रहा है वहीं शासकिय कर्मचारियों द्वारा जिन निजी नेताओं की सेवा की जा रही है उन पर विभाग की नजर टेढ़ी है।

      नगर में ऐसे कई लोग हैं जो खाते तो विभाग की हैं पर बजाते अपने नेताजी की हैं। विशेषकर नगर पालिका कार्यालय, लोक निर्माण विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, महिला बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग, मण्डी कमेटी, जिला पंचायत विभाग, जनपद पंचायत विभाग, जिला सहकारी बैंक जैसी संस्थाएं निगाह में हैं। यहाँ के लोगों की सूचियाँ बनना जारी है। देखते हैं आगामी दिनों में क्या होता है।

ईनाम का लालच देकर पुड़िया खुलवाने वाला जुंआरी गिरफ्तार

              आष्टा 22 अक्टूबर (नि.सं.)। यूँ तो आष्टा में जुंआ और सट्टा जिधर निगाह घुमाओ उधर होता है लेकिन आष्टा नगर में लगने वाले साप्ताहिक बाजार में चतुर चालाक एक नये तरह का जुंआ हाट में आये भोले-भाले ग्रामीणों को लालच देकर कराते हैं और उनकी जेबे खाली करवाते थे।

      पिछले हफ्ते जुंआ खिलवाने वालों में जमकर झगड़ा हुआ था आज साप्ताहिक हाट में टीआई हनुमंत सिंह राजपूत सादल बल के भोले भाले ग्रामीणों को इनाम का जुंआ के लालच में लूटने वाले इन जुंआरियों को पकड़ने पहुँचे तथा इन्हे धर दबोचा। बाद में आष्टा थाने में पकड़े गये मुकेश पुत्र रामचन्द्र लोहार उम्र 34 निवासी बुधवारा आष्टा के खिलाफ धारा 13 जुंआ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार किया। इसके पहले जैसे ही थाना प्रभारी आज हाट में लगने वाले 3-4 ठेलो को पकड़ने पहुँचे लेकिन एक ही हाथ आ पाया।

      स्मरण रहे यह लोग इस तरह का जुंआ पिछले कई वर्षों से खाकी वर्दी के संरक्षण में खिलाते आ रहे थे नागरिकों ने कई बार पूर्व में रहे थाना प्रभारी व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस को बताया लेकिन कभी भी किसी अधिकारी ने इन लोगों को पकड़ने की हिम्मत नहीं जुटाई थी।

7 के पहले 6 के बाद बुलाई छात्रा...तो खैर नहीं, बजरंग दल छेड़ेगा मजनुओं के खिलाफ अभियान

सीहोर 22 अक्टूबर (नि.सं.) जानकारी के अनुसार नगर में आये दिन छात्राओं को परेशान करना, उनको छेड़ना, अपशब्द कहना ये घटनायें दिन प्रतिदिन सामने आ रही है आज बजरंग दल नगर इकाई ने निर्णय लिया है कि यदि स्कूलों व टयूटशन सेन्टरों के बाहर छुटटी के पश्चात यदि मजनुओं को वहां पाया या पकड़ा गया तो उनकी खैर नहीं होगी।

      बजरंग दल ने यह भी तय किया है कि यदि सुबह छात्राओं की टयूशन के समय यदि कोई मजनू पाया गया तो उसको गधे की सवारी कराई जावेगी। जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी स्वयं उसी की होगी।

      बजरंग दल नगर संयोजक शंकर ठाकुर ने मजनू आपरेशन के नाम से एक दस्ता तैयार कर लिया हे जो नगर में टयूशन सेन्टर, विद्यालय तथा कालेज के आस-पास समय-समय पर निगरानी रखेगा एवं मजनुओं की सूची तैयार करेगा।

      जिस तरह असामाजिक तत्वों द्वारा छात्राओं से छेड़छाड़ की जाती है वह सुबह के समय होती है वर्तमान में शिक्षकों द्वारा छात्राओं को सुबह 5 बजे अंधेरे में ही अपने टयूशन सेन्टरों पर बुला लिया जाता है अत: सबह सुनसान मार्ग पाकर मजनू इन छात्राओं के साथ अशील हरकते करने से बाज नहीं आते। अत: शिक्षकों (टशूशन सेन्टर) को चेतावनी दी जाती है कि यदि कोई भी शिक्षक सुबह 7 बजे से पहले 6 बजे के बाद किसी छात्रा को अपने टयूशन सेन्टर पर बुलाये गये तो वह अपनी दुर्गति का स्वयं जिम्मेदार होगा।

जो बोला बीमार हूं उसकी जांच करेगा निर्वाचन विभाग

      सीहोर 22 अक्टूबर (नि.सं.)। सरकारी अधिकारी  कर्मचारी चुनावी डयूटी से बचने के लिए बीमारी का बहाना नहीं बना सकेंगे। मेडीकल बोर्ड की रिपोर्ट के बाद ही अब तय होगा कि बीमारी का बहाना कारगर हो पायगा या नहीं।

      चुनावों में चुनावी डयूटी से बचने की प्रवृत्ति आम है पर यह खास बन जाय तो चुनाव कौन करायगा । यह यक्ष प्रश्न सामयिक हो पाए इसके पहले ही कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने इसका इंतजाम कर दिया है। चुनावी डयूटी से बचने के लिए बीमारी का बहाना अब मुश्किल ही कारगर हो पायगा। बहुतायत में बीमारी के आवेदन प्राप्त होने के कारण यह तय किया गया है कि जिन भी सरकारी कर्मचारियों ने बीमारी के कारण चुनावी डयूटी से मुक्त रहने के लिए आवेदन दिए हैं उनका मेडिकल बोर्ड से परीक्षण कराया जाय। परीक्षण के लिए डाक्टरों का एक बोर्ड प्रत्येक मंगलवार को कलेक्ट्रेट में बैठेगा और वह उन लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण करेगा जिन्होंने बीमारी के कारण चुनावी डयूटी से मुक्त होने के लिए आवेदन किया है।

      गौरतलब है कि चुनावी डयूटी से बचने के लिए एक बड़ी संख्या में आवेदन जिला निर्वाचन कार्यालय पहुंच रहे हैं जिनमें यह तय कर पाना मुश्किलों भरा साबित हो रहा है कि किसे किस बीमारी से ग्रासित माना जाय। अब यह काम डाक्टरों का बोर्ड करेगा कि किसे किस बीमारी ने ग्रस रखा है। इस प्रक्रिया के चलते चुनावी डयूटी से तभी मुक्ति मिलेगी जब व्यक्ति वास्तविक रूप से बीमार होगा। बहुतों का चुनाव डयूटी का बुखार अब उतार पर होगा।

राजनीतिक दल अब हर कहीं सभा नहीं कर पायेंगे, स्थान तय किये

      आष्टा 22 अक्टूबर (सुशील संचेती) इस बार निर्वाचन आयोग के कड़े निर्देशों के कारण स्थानीय प्रशासन के आचार संहिता का पालन कराने के लिए सख्त बना हुआ है इस बार क्षेत्र में राजनीतिक दल चुनाव के दौरान नेताओं की सभा हर कही नहीं करा पायेंगे। आष्टा-जावर सिद्दीकगंज क्षेत्र में प्रशासन ने सभाओं के लिए स्थान तय कर दिये है। सभा के लिए अब पहले आवेदन देकर परमिशन लेना होगी गत दिवस जनपद में एस.डी.एम. की अध्यक्षता में तहसील के सभी अधिकारियों, कर्मचारियों पंचायत सचिवों की बैठक हुई ।

      जिसकी सभी को सख्त निर्देश दिये गये है बैठक में बताया गया कि आष्टा में चुनावी सभा बड़ा बाजार, पुराना बस स्टेण्ड एवं श्यामाप्रसाद मुखर्जी एकाउण्ट पर ही की जा सकेगी जावर में गांधी स्मारक चौक, बस स्टेण्ड पर, कजलास में बस स्टेण्ड पर खडी में बस स्टेण्ड पर, खामखेडा में बस स्टेण्ड पर, कुरावर-मुरावर में बस स्टेण्ड पर, सिद्दीकगंज में बस स्टेण्ड, खाचरोद में बस स्टेण्ड बाजार में, अन्य स्थानों पर सभा के लिए स्थान तय किये गये है। चुनाव के सम्बंध में और भी कई दिशा-निर्देश दिये गये। वही बिना अनुमति के कोई भी दल सभा नहीं कर पायेंगे। सभा के पहले अनुमति लेना आवश्यक होगा। उक्त जानकारी तहसीलदार बिहारी सिंह ने फुरसत को बताते हुए कहा कि बैठक में यह भी निर्देश दिये है कि कही भी शासकीय भवनों पर राजनीतिक दलों के पोस्टर बेनर लेखन आदि हो तो हटाये जाये।

पहले लगा किसी ने पत्थर मारा पर देखा तो आम निकला...

      आष्टा 22 अक्टूबर (नि.प्र.)। इस बे-मौसम में भी किसी आम के पेड पर आम लग सकता है उत्तर नहीं लेकिन आष्टा के शटर बनाने वाले व्यापारी जो कि अपने कार्य से ग्राम हरनावदा गये थे आते वक्त अरनावदा के कृषक मनोहर सिंह ठाकुर के खेत पर खडे आम के वृक्ष से आम टपके और शटर व्यापारी मो. युसुफ अंसारी पर गिरे अंसारी घबराये की किसी ने पत्थर मारा है लेकिन जब देखा तो वो आम था। युसूफ आश्चर्य में पड गया कि इस मौसम में आम उन्होंने उक्त आम को कृषक विनोद पटेल के साथ फुरसत कार्यालय में बताया आम आधा पका था निश्चित यह प्रकृति और मौसम का ही कमाल है।

डूबने से बालिका की मौत

      आष्टा 22 अक्टूबर (नि.सं.)। थाना आष्टा क्षेत्र में ग्राम भटोनी निवासी 15 वर्षीय भूरीबाई पुत्री रामसिंह परमार की आज सुबह अचानक कुएं में डूबने से मौत हो गई।

 

पति सहित चार के विरूद्ध दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज

      आष्टा 22 अक्टूबर (नि.सं.) पुलिस ने आज एक विवाहिता की रिपोर्ट पर पति सहित चार लोगों के विरूद्ध दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज किया हैं।

      छात्रावास आष्टा निवासी याकूब की पुत्री शर्मिला बी की शादी 08 माह पूर्व अलीपुर आष्टा निवासी बबलू के साथ हुई थी बताया जाता है कि शादी के बाद से शर्मिला बी का पति बबलू उसे और अधिक दहेज में पचार हजार रुपये की मांग कर प्रताड़ित करने लगा। उसके इस कार्य में ससुर शहीद खां, सास प्रेमिका बी, दादी सास जेतन बी द्वारा भी सहयोग किया जाता था। पुलिस ने शर्मिला बी की रिपोर्ट पर प्रकरण कायम कर लिया हैं।

 

10 जुंआरी गिरफ्तार

      सीहोर 22 अक्टूबर (नि.सं.) कोतवाली थाना पुलिस ने कुमार मोहल्ला से ताश पत्तों से हारजीत करा दाव लगाकर जुंआ खेलते हुये लक्ष्मण आ. उदयराम, सुनील आ. शिवलाल, बाबूलाल आ. हेमराज, सोनू आ. भागीरथ तथा नसरूल्लागंज पुलिस ने इन्द्रा आवास कालोनी लाड़कुई से इशाक खां, प्यारे मियां, रामसिंह एवं बुदनी पुलिस ने माना बुदनी से तालपुरा निवासी मनीष, राजेश, बृजलाल को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से 2525 रुपये नगदी व ताश पत्ते जप्त कर धूत अधिनियम के तहत कार्यवाही की हैं।

पम्पलेट पर मुद्रक प्रकाशक का नाम पता जरूरी

               सीहोर 22 अक्टूबर (नि.सं.)। अपर  कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती भावना वालिम्बे ने चुनाव संबंधी पैम्फलेट, पोस्टरों और मुद्रित चुनाव सामग्री के मुद्रण और प्रकाशन पर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम में निहित प्रावधान लागू किए हैं।

      लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम में निहित प्रावधानों के मुताबिक अब कोई भी व्यक्ति कोई ऐसी निर्वाचन पुस्तिका या पोस्टर मुद्रित नहीं करायगा जिसके मुख पृष्ठ पर उसके मुद्रक और प्रकाशक का नाम पता नहीं होगा। कोई भी व्यक्ति निर्वाचन पैम्फलेट या पोस्टर तब तक मुद्रित या प्रकाशित नहीं करेगा अथवा करायगा जब तक कि उसके प्रकाशक की पूरी पहचान कायम न हो जाय। प्रकाशक अपने स्वयं के द्वारा हस्ताक्षरित और ऐसे दो व्यक्ति जो उसे ठीक तरह पहचानते हों उनके द्वारा प्रमाणित द्विप्रतीक घोषणा, मुद्रक को नही दे देता। किसी अभ्यर्थी या अभ्यर्थियों के समूह के निर्वाचन को प्रतिकूल रूप में प्रभावित करने वाले पैम्फलेट या पोस्टर, पर्चा या अन्य दस्तावेज या निर्वाचन के प्रति इंगित करने वाले प्लेकार्ड को निर्वाचन पैम्फलेट या पोस्टर माना जायगा।

      जो भी व्यक्ति लोक प्रतिनिधित्व में निहित प्रावधानों का उगंघन करेगा वह छ: माह के कारावास या दो हजार तक के जुर्माने अथवा दोनों से दंडित किया जा सकेगा। उप जिला दण्डाधिकारी ने यह साफ कर दिया है कि विधानसभा निर्वाचन के तहत आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी है अत: अधिनियम के प्रावधानों के मुताबिक किसी भी चुनावी पैम्फलेट, पोस्टर या मुद्रित इसी तरह की अन्य सामग्री की प्रिन्ट लाइन पर मुद्रक और प्रकाशक का नाम व पता स्पष्ट से लिखा जायगा। मुद्रणालयों के स्वामियों को बता दिया गया है कि वे प्रकाशन से प्राप्त विज्ञप्ति सहित मुद्रित सामग्री और उसकी मुद्रित तीन प्रतियां मुद्रण के तीन दिन के भीतर जिला निर्वाचन कार्यालय को आवश्यक रूप से मुहैया कराएंगे। उप जिला दण्डाधिकारी ने कहा है कि उगंघन की स्थिति पर नजदीकी नजर रखी जायगी और ऐसे मामलों में राज्य के संबंधित कानूनों के तहत कार्यवाही होगी जिसमें मुद्रणालय के लायसेन्स का प्रतिसंहरण भी शामिल है। जैसे ही चुनावी पैम्फलेट या पोस्टर प्राप्त होंगे उनकी जांच की जायगी कि प्रकाशक और मुद्रक ने कानून की अपेक्षाओं और आयोग के निर्देशों का ठीक तरीके से पालन किया है या नहीं। निर्वाचन पैम्फलेटों, पोस्टरों आदि के प्रकाशन संबंधी मामलों में लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के प्रावधानों और आयोग के निर्देशों के उगंघन की दशा में दोषियों के विरूध्द अभियोजन किए जांएगे। सभी राजनैतिक दलों से कहा गया है कि वे सावधानी से निर्धारित प्रावधानों, अनुबंधों और उपबंधों का ध्यान रखें।

कांग्रेस सामंतवादी सोच वालों की एवं भाजपा उद्योगपतियों की पार्टी है-चौहान

      जावर 22अक्टूबर (नि.प्र.)। देश को आजाद हुए 61 वर्ष हो गये लेकिन आज भी देश की स्थिति ज्यों की त्यों बनी हुई है। देश में अमीर लोग अमीर बनते जा रहे है। और गरीब और गरीब बनता जा रहा है। आज देश में किसान मजदूर की क्या हालत है किसी से छिपी नहीं है देश के 80 लोग गांवों में निवास करते है लेकिन उनकी कोई चिंता नहीं करता इन्हीं 80 प्रतिशत लोगों के दम पर सरकारे बनती है देश में कांग्रेस पार्टी ने करीब 45 साल राज किया लेकिन उसने कभी दलित शोषित पिछडा वर्ग व अल्पसंख्यकों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने के लिए कोई कदम नहीं उठाया। आज देश की बदहाली के लिए कांग्रेस व भाजपा दोनों पार्टिया बराबर की दोषी है एक सांपनाथ तो एक नागनाथ इन्होंने हमेशा लोगों को लडाने का काम किया है। कांग्रेस सामंतवादी सोच वालों की पार्टी है तो भाजपा उद्योगपतियो की यह बात प्रजातांत्रिक समाधान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलसिंह चौहान ने शनिवार को गांधी स्मारक पर पार्टी द्वारा आयोजित सभा में कही इस मौके पर सोभालसिंह सिसोदिया जगदीश द्रविड, जोरावर सिंह, हरिसिंह मेवाड़ा व ठाकुर वर्मा ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर पार्टी की रीति-नीति से प्रभावित होकर ग्राम चिन्नौठा के 25 भाजपा कार्यकर्ताओं ने राजेन्द्रप्रसाद वर्मा के नेतृत्व में प्रजातांत्रित समाधान पार्टी में शामिल होने की घोषणा की पार्टी में आये सभी कार्यकर्ताओं का कमलसिंह चौहान ने पुष्पहारों से स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन जीवन मालवीय ने व आभार मुंशीलाल ने व्यक्त किया।

उमाश्री भारती 25 को सीहोर में

सीहोर 22 अक्टूबर (नि.सं.) भारतीय जनशक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री 25 अक्टूबर 08 शनिवार को शाम 3 बजे स्थानीय बड़ा बाजार छावनी, सीहोर में एक विशाल आमसभा को सम्बोधित करेंगी। सम्भवत: यह आम सभा इसलिये रोचक रहेगी, क्योंकि इसमें सुश्री भारती भाजपा के सम्बंध में कुछ रोचक तथ्य भी उजागर करेंगी।

      इस सभा में सम्भवत: सुश्री भारती द्वारा सीहोर जिले के प्रत्याशियों की घोषणा होने की संभावना है, सुश्री उमा भारती की विशाल आमसभा को सफल बनाने की अपील भाजश के प्रदेश सचिव एवं जिला प्रभारी लोकेन्द्र सिंह मेवाड़ा के साथ अपील करने वालों में प्रमुख रूप से श्याम चौरसिया, कमलेश कुशवाहा, नन्दकिशोर पाटीदार, कमलेश राठौर, आशीष पचौरी, हेमंत राठौर, श्रीमति रमीला  परमार, प्यारेलाल पाटीदार, दिनेश पुष्पद, सुरेन्द्रसिंह लोधी, पवन पाटीदार, गगन रायकवार, दिनेश लोधी, लालाराम कुशवाह, बबली शुक्ला, ज्योति पाण्डे, कृष्णा खरे, सृष्टि राठौर, सुधा पाण्डे आदि।