Thursday, May 15, 2008

जिले में समर्थन मूल्य पर गेहूं की रिकार्ड खरीदी अधिकारियों ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया

सीहोर 14 मई (नि.सं.)। जिले में समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद का कार्य जारी है। जिले में अभी तक 6लाख 19 हजार 88 क्विंटल गेहूं की खरीदी की जा चुकी है । जिसका मूल्य 69 करोड़ 34 लाख है । जिलाधीश श्रीसिंह निर्देश पर अधिकारियों के एक दल द्वारा नसरूल्लागंज मंडी में व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया ।
उप पंजीयन सहकारी समितियां अशोक शुक्ला, सहायक संचालक मत्स्य भरत मेहरा और जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक प्रबंधक व्ही.एस.परिहार, द्वारा संयुक्त रूप से 12 मई,08 को किए गए नस.गंज. मेंडी के निरीक्षण में पाया गया कि उक्त दिनांक को 6217 क्ंविटल गेहूं की समर्थन मूल्य पर खरीदी की गई जिसका पूर्ण भुगतान संबंधित कृषकों को नगद रूप से कर दिया गया । किसानों द्वारा नागरिक आपूर्ति निगम से खरीदी की कोई राशि अभी तक प्राप्त नही की गई है । कृषकों को भुगतान स्वयं के फंड से किया गया हैं। निरीक्षण में यह भी पाया गया कि मनीष ट्रेनिंग कंपनी द्वारा अभी तक 29 हजार 636 क्विंटल गेंहू खरीदा गया है जिसका संपूर्ण भुगतान कृषकों को कर दिया गया है। भारतीय खाद्य निगम की और से विनय ट्रेडर्स द्वारा 30 हजार 39 क्विंटल गेहूं की खरीदी की गई और पूरी राशि का कृषकों को भुगतान किया गया । विपणन समिति द्वारा कुल 37 हजार 169 क्विंटल गेहूं खरीदी कर कृषकों को 3 करोड़ 19 लाख 29 हजार 700 रुपये का भुगतान किया गया। नस.गंज. की 5 सेवा सहकारी संस्थाओं बोरदीकलां, चीच, डिमावर, राला और सतराना द्वारा 17 हजार 605 क्विंटल गेहूं की खरीदी की गई है । नस.गंज. मडी के रिकार्ड के मुताबिक मंडी परिसर में लायसेंसी व्यापारियों द्वारा 1100 से 1110 रुपये प्रति क्विंटल की दर से गेहूं क्रय किया गया है ।
गेहूं खरीदी का रिकार्ड
जिले में समर्थन मूल्य पर गेंहू की अब तक की रिकार्ड खरीदी की गई है । उप पंजीयन अशोक शुक्ला ने बताया कि पिछले 5 वर्षो में वर्ष 2005 में सर्वाधिक 2 लाख 70 हजार क्विंटल गेहूं खरीदी की तुलना में इस वर्ष भी अभी तक 6 लाख 19 हजार 88 क्विंटल गेहूं की रिकार्ड खरीदी की जा चुकी है और खरीदी का कार्य जारी है ।
किसानों की सुविधा के लिए 68 खरीदी केन्द्र सीहोर जिले में किसानों को उनकी उपज का वाजिब दाम दिलाने के मद्देनजर 68 खरीदी केन्द्र बनाए गए है । जिलाधीश श्री सिंह की पहल पर जिले में पहली बार इतने केन्द्र बनाकर किसानों को सुगमता पूर्वक अपनी उपज समीप के केन्द्रों तक पहुंचाने की सुविधा मुहैया कराई गई है ।

अज्ञात कारणों से ग्रामीण की मौत

सीहोर 14 मई (नि.सं.)। ग्राम पुरा में बीती रात अज्ञात कारणों से एक ग्रामीण की मौत हो गई । सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मण्डी थाना अर्न्तगत आने वाले ग्राम रायपुरा निवासी 38 वर्षीय बालाराम आ. घीसीलाल मेवाड़ा बीती रात को अपने घर के सामने मृत अवस्था में पड़ा मिला । उधर बुदनी थाना क्षैत्र में आज दोपहर को बगवाड़ा घाट नर्मदा नदी स्नान करते समय बगवाड़ा निवासी 18 वर्षीय ऋषि आ. टेकचन्द्र कुशवाहा की डुबने से मौत हो गई । इसी प्रकार शाहगंज थाना क्षैत्र में गत दिनों आग से जले 17 वर्षीय नीलेश आ. भगवान दीन किरार निवासी जोनतला को उपचार हेतू हमीदिया अस्प. भोपाल में दाखिल कराया गया था जहां पर उसकी मौत हो गई । उधर ग्राम मछबाई निवासी गृजेश पत्नी लालसिंह किरार 26 साल को अज्ञात कारणों से जहरीला पदार्थ खाने से उपचार हेतू हमीदिया अस्प. भोपाल दाखिल कराया गया था जहां पर उसकी मौत हो गई।

जिला बदर की शर्तो का उल्लघंन करने वाला गिरफ्तार

सीहोर 14 मई (नि.सं.)। दोराहा पुलिस ने गत दिवस शंकर मंदिर श्यामपुर बस स्टेण्ड से ग्राम रिसड़ी निवासी रशीद आ. रहमान खां को जिला बदर की शर्तो का उल्लघंन करते पाये जाने पर गिरफ्तार कर मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम की धाराओं के तहत कार्यवाही की हैं ।

सड़क हादसे में एक घायल

सीहोर 14 मई (नि.सं.)। मण्डी थाना क्षैत्र में सीहोर श्यामपुर मार्ग पर मंगलवार के दिन चांदबढ़ के समीप आयसर ट्रेक्टर 243 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर भोपाल नाका सीहोर निवासी नरेश सिंह की बाइक क्रमांक एमपी-37-एमबी-7076 में टक्कर मारकर घायल कर दिया घायल नरेश को इलाज हेतू जायसवाल अस्प. में भर्ती कराया गया है ।

अस्पताल में लाईनमेन करंट लगने से मरा

सीहोर 14 मई (नि.सं.)। आज जिला चिकित्सालय प्रांगण में विद्युत संबंधी कार्य कर रहे विद्युत मण्डल के लाईनमेन हरिकृष्ण पुत्र रामचरण उम्र 50 वर्ष निवासी आराकस मोहल्ला गंज सीहोर का तेज विद्युत प्रवाह के कारण देहावसान हो गया। इसका पोस्टमार्टम नहीं हो सका है। मण्डल में शोक की लहर है।

लालबत्ती का शोक महंगा पड़ा

आष्टा 14 मई (नि.प्र.)। एक कार इंडिका के मालिक को नियम विरुध्द अपनी गाड़ी पर लाल बत्ती लगाकर अपने परिवार वालों को बैठाकर ले जाना महंगा पड़ गया क्योंकि आष्टा थाने में पदस्थ चौकन्ने एस आई श्री चौधरी को लाल बत्ती लगी उक्त गाड़ी नजर आते ही वे भांप गये कि यह अपात्र लोग हैं जो लाल बत्ती लगाये घूम रहे हैं। बाद में इस पर 100 रुपये का जुर्माना कर लाल बत्ती हटवाई। इंडिका एमपी 43 एल 0597 गेहूँ में एक आर्मी के अधिकारी के पास अटैच हैं। लेकिन वाहन मालिक उक्त वाहन पर लाल बत्ती लगाकर अपने परिवार को भोपाल ले जा रहा था तभी श्री चौधरी की निगाह उक्त वाहन पर पड़ गई और रुकवाकर जब चैक किया तो पोल खुल गई कि वो लाल बत्ती लगाकर घूमने का पात्र नहीं है। तब इन लोगों ने माफी मांगी और वाहन से लाल बत्ती उतार ली।

मवेशियों से भरा ट्रक जप्त, तीन गिरफ्तार

सीहोर 14 मई (नि.सं.)। दोराहा पुलिस ने गत मंगलवार को मवेशियों से भरे एक ट्रक को जप्त कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया हैं । प्राप्त जानकारी के अनुसार दोराहा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक ट्रक क्रमांक आरजे-14-2179 में कुछ लोग डबरा से क्रुरूतापूर्वक मवेशियों को भरकर पाडुंना ले जा रहे है । इस सूचना पर पुलिस ने नवोदय विद्यालय के सामने पहुंचकर उक्त ट्रक को रोका व चेक किया तो इसमें 290 नग गाय, 20 नग बछिया, व 1 बछड़ा पाये गये जिन्हें पुलिस ने मुक्त कराकर समीपवर्ती गौशाला में भिजवा दिया हैं । पुलिस ने इस मामले में जमागोद निवासी हमीद खां, ज्योतिनगर शाजापुर निवासी फत्तू खां, एंव रहमान को पुश क्रुरता अधिनियम के तहत प्रकरण कायम कर गिरफ्तार किया है ।

चाकू से हमला कर घायल किया

जावर 14 मई (नि.सं.)। समीपस्थ ग्राम मेहतवाड़ा तहसील आष्टा के युवक राजेन्द्र सिंह पिता मोती सिंह उम्र 31 वर्ष को जब वह अपने खेत पर बक्खर चला रहा था तो अचानक वहाँ पर उसका पड़ोसी तेज सिंह पिता सिध्दु सिंह, भंवर सिंह पिता सिध्दू सिंह, चेतन सिंह पिता तेज सिंह आ गये तथा रंजिशवश इन तीनों ने मिलकर राजेन्द्र को पहले तो बुरी तरह से मारा पीटा बांद में चेतन सिंह ने एक धारदार चाकू से राजेन्द्र के दोनो हाथों में वार करते हुए उसे बुरी तरह से घायल कर दिया। इस वारदात के वक्त जब राजेन्द्र ने चिल्ला चोंट की तो उसकी आवाज सुनकर सुरेन्द्र पिता भेरु सिंह, भेरुसिंह पिता बापू सिंह वहां आ गये और उन्होने राजेर्न्द को आरोपीगणों से छुड़ाया और उसे आष्टा अस्पताल लाये। उक्त आरोपीगण पूर्व में भी इसी तरह से हमला कर चुके हैं परंतु पुलिस ने आरोपियों के विरुध्द कोई कार्यवाही सख्त रुप से नहीं की जिससे आरोपियों के हौंसले बुलंद हैं।

16 हजार के 53 कास्ता पाईप चुरा ले गये

आष्टा 14 मई (नि.सं.)। कल रात्री में 2 से 3 बजे के बीच अज्ञात चोर अलीपुर में बोहरा जी की झीन में हिन्दुस्तान कृषि सेवा केन्द्र के कैलाश बोहरा के 20-20 फिट के लम्बे ढाई इंची के 53 पाईप अज्ञात चोर चुरा कर ले गये इसी दौरान झहन में रहने वाले नंद किशोर बोहरा की नींद खुल गई जब वे उठे तो चोर भाग गये नहीं तो और पाईप चोरी हो सकते थे। गौरव बोहरा ने फुरसत को बताया कि पाईप चोरी की शिकायत आष्टा थाने में कर दी गई है। पुलिस घटना स्थल पर भी पहुँची थी रात्री में अचानक जागने पर बोहरा ने देखा नाले की और से दो लड़के पाईप उठाकर ले जा रहे थे जब आवाज लगाई तो पाईप छोड़ भाग गये जो पाईप ले गये वे बड़े चुपहिया वाहन में ही जा सकते हैं पुलिस चोरों की खोज कर रही है चोरी गई पाईप की कीमत 15 हजार 900 रुपये बताये गये हैं।

पास कराने वाले दलाल सक्रिय

इछावर 14 मई (नि.प्र.)। इछावर के विभिन्न स्कूलों की परीक्षाएं समाप्त होने के बाद ही इछावर के स्कूलों के आस-पास दलाल सक्रिय हो गये है । पास करवाने के लिए सारी भरकम राशि मांग रहे है । एक छात्र ने नाम ना छापने की शर्त पर बताया कि मैंने कक्षा 8वीं की परीक्षा दी है और एक दलाल 300 रुपये मांग रहा है । ना देने पर छात्र का भविष्य अंधकारमय हो जाता है । प्राचार्य आर.के.बागरे ने बताया कि इस वर्ष मेरे होते हुए कोई दलाल सक्रिय भी है तो मे ईमानदारी पर निर्भर रहुंगा और कोई को राशि से पास नही होने दूंगा । काफी में सही उत्तर है तो वो ही पास होगा वरना नही