सीहोर (आनन्द)। पूरी घांटी पर आतंकवाद का साया है और इन्हे जरा-सी जमीन चाहिये, पूरी घाटी बर्वाद हो जाये इन्हे मतलब नहीं बस यह जमीन हमें दे दो। दे दो क्योंकि तुमने वादा किया था, इसलिये वादा तो निभाना पड़ेगा। घर में यदि कोई बच्चे से खिलोने दिलाने का वादा कर लो फिर पूरा करना पड़ता है, वरना वो इतना मचलेगा कि मचल-मचलकर पागल कर लेगा, रोने लगेगा, दूसरे खिलौने तोड़ने लगेगा क्योंकि तुमने जिस खिलोने को दिलाने का वादा किया था वह नहीं दिला रहे। यह उसका हक है, वो बच्चा है, जिद तो करेगा ही और फिर बच्चों की जिद तो अनोखी ही होती है। उसे राह चलते कोई पुल पसंद आ गया तो बस फिर पूरा देश जल जाये भले आग में, उसे तो वो पुल चाहिये तो चाहिये, आप उसे मना थोड़े ही सकते हो कि बेटा चुप हो जा।
पूरा देश आग के हवाले है, हर रोज विस्फोट हो रहे हैं, आतंकवाद के खिलाफ कोई आंदोलन करने वाला मैदान में आने को तैयार नहीं है, संसद पर हमला हो गया किसी को मतलब नहीं है, सैकड़ो बम फूट गये जिसमें हजारों लोग मर गये, सैकड़ो घर बर्वाद हो गये, किसी की आंख में आंसू नहीं आ रहे, पूरा कश्मीर आतंकवाद के घेरे में हैं, सिर्फ सैना के दम पर कश्मीर सुरक्षित बचा है जब तक सैना है तब तक कश्मीर है। हर दिन धमकियां मिल रही हैं। तुम इतने भयभीत हो कि तुम्हारे एक मंदिर में सिर्फ बम की अफवाह से तुम ऐसे घबराकर भागे कि जाने कितने तो आपस में ही कुचलाकर मर गये। इससे बड़ी शर्मनाक घटना और क्या हो सकती है।
शोले का डायलाग याद आ गया जब गब्बर कहता है यहाँ से पचास-पचास कोस की दूरी पर जब कोई बच्चा रोता है तो उसकी माँ कहती है बेटा सो जा वरना गब्बर सिंह आ जायेगा। यहाँ तो गब्बर रुपी आतंकवाद का 50 कोस नहीं बल्कि पूरे देश में सिर्फ बच्चों पर नहीं बल्कि प्रोढ़ पीढ़ी में ऐसा भयाक्रांत डर बैठा है कि वो अफरा-तफरी में मर जाती है। आतंकवाद फैलाने वालों को जितनी खुशी बम फोडने पर नहीं हुई होगी शायद उतनी खुशी इस मंदिर में घटी घटना पर हो गई होगी, वह उनके द्वारा फैलाये आतंक का भय देख खुश हुए होंगे।
जब पूरा देश ही हमारा है तो फिर जरा-सी जमीन के लिये चक्काजाम की क्या जरुरत है। और तुमसे जब आज तक कश्मीर में अपनी जनसंख्या नहीं बढ़ाते बनी, देशद्रोहियों और आतंकवादी विचारधारा को बढ़ने से तुम नहीं रोक सके, तुम अपनी बात वहाँ नहीं पहुँचा सके, तुम्हारे पंडितो को वहाँ से खदेड़ कर भगाया गया तुम आज तक वापस नहीं लौट सके, तो अब इत्ती-सी जमीन पर क्या भटे-भाजी उगाओगे। कौन-सा विकास हो जायेगा? क्या तुम सुरक्षित हो जाओगे ? जरा-सी जमीन के लिये जाने कितने लोग मरवा दिये। वो चीन के कब्जे का मानसरोवर तुम्हारे लिये मुद्दा नहीं है क्योंकि राजनीतिक रोटियाँ नहीं सिकती, भोलेनाथ के मूल स्थान के लिये कभी संघर्ष की बात तुम्हारे मुख पर नहीं आई क्योंकि उससे तुम्हे राजनीतिक लाभ नहीं, तुम्हे तो बस राजनीतिक मुद्दे चाहिये, वरना जमीन की तुम्हे क्या जरुरत, तुम चाहो तो वैसे ही पूरा कश्मीर तुम्हारा है। तुम्हे कितने रोका है, आगे तो बढ़ो.....।
हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।
Wednesday, August 13, 2008
सिविल अस्पताल में कभी भी घट सकता है बड़ा हादसा
आष्टा 12 अगस्त (नि.प्र.)। लगभग 55 साल पुराने सिविल अस्पताल का जर्जर भवन कभी भी जन-धन की हानि का कारण बन सकता है एक सप्ताह में लगातार हो रही बरसात से इस पुराने भवन की छत फूलने से छत का प्लास्टर गिरा है। 3-4 दिन पूर्व इंजेक्शन कक्ष के बाहर बरामदे की छत का प्लास्टर गिरा था जिसमें एक नर्स श्रीमति वीणा पुरोहित घायल हो गई थी।
उसके बाद अस्पताल प्रशासन गंभीर नहीं हुआ और लगातार बरसात के कारण आज फिर कुएं के सामने अस्पताल के बरामदे की छत के बड़े हिस्से का प्लास्टर भर भराकर गिर गया यह हादसा ऐसे समय हुआ जब अस्पताल में चहल-पहल नहीं थी जिला स्वास्थ्य अधिकारी, रोकस अध्यक्ष एवं स्थानीय व्यवस्थापकों को चाहिये की वे शीघ्र छत से गिर रहे प्लास्टर की समस्या से कैसे अस्पताल को मुक्त किया जा सकता है के बारे में योजना बनाकर कार्यशीघ्र शुरु करायें ताकि कोई जन या धन की हानि नहीं घट सके।
उसके बाद अस्पताल प्रशासन गंभीर नहीं हुआ और लगातार बरसात के कारण आज फिर कुएं के सामने अस्पताल के बरामदे की छत के बड़े हिस्से का प्लास्टर भर भराकर गिर गया यह हादसा ऐसे समय हुआ जब अस्पताल में चहल-पहल नहीं थी जिला स्वास्थ्य अधिकारी, रोकस अध्यक्ष एवं स्थानीय व्यवस्थापकों को चाहिये की वे शीघ्र छत से गिर रहे प्लास्टर की समस्या से कैसे अस्पताल को मुक्त किया जा सकता है के बारे में योजना बनाकर कार्यशीघ्र शुरु करायें ताकि कोई जन या धन की हानि नहीं घट सके।
अवारा घूम रही 45 मवेशी कांजी हाउस में बंद की
आष्टा 12 अगस्त (नि.सं.)। आष्टा नगर के बाजारों में अवारा मवेशियों के स्वच्छंद विचरण से राहगीर, व्यापारी, नागरिक, ठेले वाले सभी परेशान है हर बार मांग की जाती है।
इस बार भी त्यौहारों पर उक्त मांग उठी तो नगर पालिका जागी और उसने अवारा मवेशियों को पकड़ कर कांजी हाउस में बंद किया है। नगर पालिका अध्यक्ष कैलाश परमार के निर्देश सीएमओ दीपक राय के मार्ग दर्शन में स्वास्थ्य अधिकारी जगजीवन दास गुप्ता ने चले उक्त अभियान के बारे में बताया कि 2, 5 एवं 12 अगस्त को चलाये उक्त अभियान में 45 अवारा मवेशियों को घेर कर कांजी हाउस में बंद किया गया है। अभी भी नगर में अवारा सांड और मवेशियों को अवारा घूमते देखा जा रहा है।
सटोरिया गिरफ्तार
सीहोर 12 अगस्त (नि.सं.)। कोतवाली थाना पुलिस ने बांसखेड़ा कस्बा निवासी गफ्फार पुत्र अब्दुल शकूर को अवैध रुप से सट्टा पर्ची लिखते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इसके कब्जे से 600 रुपये नगदी व सट्टा पर्ची जप्त कर धुत अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
सर्पदंश से विवाहिता की मौत
सीहोर 12 अगस्त (नि.सं.)। दोराहा थाना क्षेत्र में सर्पदंश से एक विवाहिता की मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरु कर दी है।
जानकारी के अनुसार ग्राम नवीपुर निवासी मंगल सिंह की 23 वर्षीय पत्नि संगीता गत सोमवार को अपनी टापरी में थी तभी उसे सर्प ने हाथ में काट लिया जिसे इलाज के लिये परिजन अस्पताल ला रहे थे रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
बाइक की टक्कर से एक घायल
सीहोर 12 अगस्त (नि.सं.)। इछावर थाना क्षेत्र में आज अज्ञात बाइक की टक्कर से एक साईकिल सवार घायल हो गया। जिसे साधारण चोंटे आई।
जानकारी के अनुसार ग्राम बिछोली में रहने वाला सेवारात अजा. आज दोपहर को अपनी मोटर साईकिल से रामनगर से इछावर आ रहा था तभी इछावर तरफ से आ रहे अज्ञात मोटर साईकिल चालक ने तेजगति व लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर उसे टक्कर मारकर घायल कर दिया।
ग्रामीण की संदिग्ध मौत
सीहोर 12 अगस्त (नि.सं.)। बिलकीसगंज थाना क्षेत्र के ग्राम वीरपुर निवासी टेर सिंह पुत्र उदय सिंह बारेला उम्र 50 वर्ष की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर जांच पड़ताल की जा रही है।
बताया जाता है कि मृतक टेर सिंह, गुफराने आजम के खेत पर बंटाई का काम करता था जो रविवार की शाम को खेत पर रखवाली के लिये गया हुआ था और रात को वहीं पर सोता था सोमवार की सुबह जब उसका पुत्र विकास अपने पिता को देखने पहुँचा तो टेर सिंह विनिता आजम के के्रसर के पास पड़ा हुआ था जिसके सिर में जगह-जगह घाव दिखा रहे थे और खून फैला हुआ था।
पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिये हमीदिया अस्पताल भोपाल भेज कर मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरु कर दी है।
हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।
इस बार भी त्यौहारों पर उक्त मांग उठी तो नगर पालिका जागी और उसने अवारा मवेशियों को पकड़ कर कांजी हाउस में बंद किया है। नगर पालिका अध्यक्ष कैलाश परमार के निर्देश सीएमओ दीपक राय के मार्ग दर्शन में स्वास्थ्य अधिकारी जगजीवन दास गुप्ता ने चले उक्त अभियान के बारे में बताया कि 2, 5 एवं 12 अगस्त को चलाये उक्त अभियान में 45 अवारा मवेशियों को घेर कर कांजी हाउस में बंद किया गया है। अभी भी नगर में अवारा सांड और मवेशियों को अवारा घूमते देखा जा रहा है।
सटोरिया गिरफ्तार
सीहोर 12 अगस्त (नि.सं.)। कोतवाली थाना पुलिस ने बांसखेड़ा कस्बा निवासी गफ्फार पुत्र अब्दुल शकूर को अवैध रुप से सट्टा पर्ची लिखते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इसके कब्जे से 600 रुपये नगदी व सट्टा पर्ची जप्त कर धुत अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
सर्पदंश से विवाहिता की मौत
सीहोर 12 अगस्त (नि.सं.)। दोराहा थाना क्षेत्र में सर्पदंश से एक विवाहिता की मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरु कर दी है।
जानकारी के अनुसार ग्राम नवीपुर निवासी मंगल सिंह की 23 वर्षीय पत्नि संगीता गत सोमवार को अपनी टापरी में थी तभी उसे सर्प ने हाथ में काट लिया जिसे इलाज के लिये परिजन अस्पताल ला रहे थे रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
बाइक की टक्कर से एक घायल
सीहोर 12 अगस्त (नि.सं.)। इछावर थाना क्षेत्र में आज अज्ञात बाइक की टक्कर से एक साईकिल सवार घायल हो गया। जिसे साधारण चोंटे आई।
जानकारी के अनुसार ग्राम बिछोली में रहने वाला सेवारात अजा. आज दोपहर को अपनी मोटर साईकिल से रामनगर से इछावर आ रहा था तभी इछावर तरफ से आ रहे अज्ञात मोटर साईकिल चालक ने तेजगति व लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर उसे टक्कर मारकर घायल कर दिया।
ग्रामीण की संदिग्ध मौत
सीहोर 12 अगस्त (नि.सं.)। बिलकीसगंज थाना क्षेत्र के ग्राम वीरपुर निवासी टेर सिंह पुत्र उदय सिंह बारेला उम्र 50 वर्ष की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर जांच पड़ताल की जा रही है।
बताया जाता है कि मृतक टेर सिंह, गुफराने आजम के खेत पर बंटाई का काम करता था जो रविवार की शाम को खेत पर रखवाली के लिये गया हुआ था और रात को वहीं पर सोता था सोमवार की सुबह जब उसका पुत्र विकास अपने पिता को देखने पहुँचा तो टेर सिंह विनिता आजम के के्रसर के पास पड़ा हुआ था जिसके सिर में जगह-जगह घाव दिखा रहे थे और खून फैला हुआ था।
पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिये हमीदिया अस्पताल भोपाल भेज कर मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरु कर दी है।
हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।
अनिल पालीवाल समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष बने
सीहोर 12 अगस्त (नि.सं.)। मध्य प्रदेश के जिला राजगढ़ की तहसील सारंगपुर में निर्विरोध सम्पन्न हुए चुनाव में प्रदेश के 28 जिले के सदस्यों ने भाग लिया। सीहोर जिले से आष्टा, इछावर, सीहोर, नस.गंज तथा बुदनी के 34 सदस्यों का दल पहुँचा था। सम्पन्न चुनाव में राजगढ़ जिले के भाजपा अध्यक्ष तथा सारंगपुर नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष ललित कुमार पालीवाल को पालीवाल ब्राह्मण समाज का प्रदेश अध्यक्ष चुना गया।
उपाध्यक्ष पद पर सीहोर के वरिष्ठ अनाज व्यावसायी एवं समाजसेवी अनिल पालीवाल, शिवपुरी जिले के नरेन्द्र पालीवाल एवं शाजापुर जिले के दुपाड़ा से अशोक पालीवाल को चुना गया। सचिव प्रमोद पालीवाल भोपाल, सहसचिव ब्रजेश पालीवाल भोपाल, संगठन सचिव राकेश जी केतुधान तथा कोषाध्यक्ष मनीष पालीवाल आष्टा का चयन किया गया। सीहोर जिले से प्रदेश कार्यकारिणी के लिये रमेश कुमार इछावर, लीलाधर बरखेड़ा तथा मोहन पालीवाल मगरा तहसील नस.गंज को चुना गया है।
इन सभी प्रतिनिधियों के निर्विरोध चुने जाने पर सीहोर जिले के पालीवाल ब्राह्मण समाज ने सभी उपस्थित सामाजिक बंधुओं का आभार व्यक्त करते हुए चुने गये प्रतिनिधियों को बधाईयाँ दी।
बधाई देने वालों में रामचन्द्र बरखेड़ा, गोपाल पालीवाल, महेश पालीवाल, ब्रजेश पालीवाल, राजेन्द्र पालीवाल, राजरत्न पालीवाल, नरेन्द्र पालीवाल, हरि पालीवाल, विनय पालीवाल, बालमुकुंद पालीवाल तथा सभी सामाजिक बंधु उपस्थित थे।
हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।
उपाध्यक्ष पद पर सीहोर के वरिष्ठ अनाज व्यावसायी एवं समाजसेवी अनिल पालीवाल, शिवपुरी जिले के नरेन्द्र पालीवाल एवं शाजापुर जिले के दुपाड़ा से अशोक पालीवाल को चुना गया। सचिव प्रमोद पालीवाल भोपाल, सहसचिव ब्रजेश पालीवाल भोपाल, संगठन सचिव राकेश जी केतुधान तथा कोषाध्यक्ष मनीष पालीवाल आष्टा का चयन किया गया। सीहोर जिले से प्रदेश कार्यकारिणी के लिये रमेश कुमार इछावर, लीलाधर बरखेड़ा तथा मोहन पालीवाल मगरा तहसील नस.गंज को चुना गया है।
इन सभी प्रतिनिधियों के निर्विरोध चुने जाने पर सीहोर जिले के पालीवाल ब्राह्मण समाज ने सभी उपस्थित सामाजिक बंधुओं का आभार व्यक्त करते हुए चुने गये प्रतिनिधियों को बधाईयाँ दी।
बधाई देने वालों में रामचन्द्र बरखेड़ा, गोपाल पालीवाल, महेश पालीवाल, ब्रजेश पालीवाल, राजेन्द्र पालीवाल, राजरत्न पालीवाल, नरेन्द्र पालीवाल, हरि पालीवाल, विनय पालीवाल, बालमुकुंद पालीवाल तथा सभी सामाजिक बंधु उपस्थित थे।
हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री जैन का स्वर्गवास
सीहोर 12 अगस्त (नि.सं.)। वयोवृद्ध स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शांतिलाल जैन का सोमवार को निधन हो गया श्री जैन 86 वर्ष के थे उन्होने विलीनकरण आंन्दोलन मे प्रमुख भूमिका निभाई थी दिगम्बर जैन समाज के संरक्षक एवं जिला स्वतंत्रता संग्राम सेनानी संघ के कोषाअध्यक्ष थे।
नगर के प्रतिष्ठित व्यवसायी परिवार सेठ राजमल जी जैन लिलेहरिया के द्वितीय पुत्र स्व शांतिलाज जी जैन ने जहॉ समाज और व्यापार मे ख्याति प्राप्त की थी वही देश प्रेम की भावना से भी ओतप्रोत थे क्रांतिकारी रहें श्री जैन ने जिला मुख्यालय से लेकर ग्रामीण अंचलों तक आजादी के लिये मुहिम छेडी थी । इस क्रांतिकारी यात्रा से लेकर अपने साथियों के साथ जनवरी 1949 मे अमलाहा मे पहुॅचकर जन सभा को संबोधित कर रहे थे तभी नवाबी शासन ने उन्हें गिरफ्तार कर भोपाल जेल मे बंदी बनाया था। और तमाम यातनाऐं देकर श्री जैन को माफी के लिये मजबूर करने के असफल प्रयास पुलिस द्वारा किये गये थे लेकिन श्री जैन अपने मूल उद्धेश्य पर अडिग रहे उन्होने जेल मे ही इंकलाब जिन्दाबाद के नारे लगाये और कई महिनो तक अपने साथियों के साथ वह जेल मे बंद रहे और नवाबी शासनकाल के अंत होने पर श्री जैन सम्मान रिहा किये गये श्री जैन दिगम्बर जैन समाज के संरक्षक,जिला स्वतंत्रता संग्राम सेनानी संघ के कोषाअध्यक्ष,जैन राजनैतिक मंच के संरक्षक,आदि पदों पर रहक र समाज सेवा का अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तृत किया।
श्री जैन ने सोमवार को सुबह 10-20 बजे गंगा अश्राम स्थित निवास पर शरीर त्याग दिया श्री जैन का सीहोर में बड़ा परिवार है उनके तीन पुत्र अजय कुमार, दीपक कुमार,पारस जैन, का एवं जिला पत्रकार संघ अध्यक्ष विमल जैन के ताऊ जी थे। आज उपरांत उनकी अत्योष्ठी हुई पत्रकार शवयात्रा मे बड़ी संख्या में जैन समाज के अलावा गणमान्य नागरिकों ने शमिल होकर उन्हें श्रद्धांजली दी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के निधन पर म.प्र.शासन की और से सशस्त्र सलामी दी। श्रद्धांजली देने वालों में मुख्य रूप से स्वतंत्रता संग्राम सेनानी अध्यक्ष उदय सिंह आर्य, केसरीमल जी गिरोठिया, मा.बेनी प्रसाद राठौर, नंदगोपाल बियाणी,सुरेश साबू, सीताराम यादव, महेन्द्र सिंह अरोरा मिन्दी,संतोष जैन, चॉदमल जैन, अशोक जैन,भाभा भोपाल आदि है।
हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।
नगर के प्रतिष्ठित व्यवसायी परिवार सेठ राजमल जी जैन लिलेहरिया के द्वितीय पुत्र स्व शांतिलाज जी जैन ने जहॉ समाज और व्यापार मे ख्याति प्राप्त की थी वही देश प्रेम की भावना से भी ओतप्रोत थे क्रांतिकारी रहें श्री जैन ने जिला मुख्यालय से लेकर ग्रामीण अंचलों तक आजादी के लिये मुहिम छेडी थी । इस क्रांतिकारी यात्रा से लेकर अपने साथियों के साथ जनवरी 1949 मे अमलाहा मे पहुॅचकर जन सभा को संबोधित कर रहे थे तभी नवाबी शासन ने उन्हें गिरफ्तार कर भोपाल जेल मे बंदी बनाया था। और तमाम यातनाऐं देकर श्री जैन को माफी के लिये मजबूर करने के असफल प्रयास पुलिस द्वारा किये गये थे लेकिन श्री जैन अपने मूल उद्धेश्य पर अडिग रहे उन्होने जेल मे ही इंकलाब जिन्दाबाद के नारे लगाये और कई महिनो तक अपने साथियों के साथ वह जेल मे बंद रहे और नवाबी शासनकाल के अंत होने पर श्री जैन सम्मान रिहा किये गये श्री जैन दिगम्बर जैन समाज के संरक्षक,जिला स्वतंत्रता संग्राम सेनानी संघ के कोषाअध्यक्ष,जैन राजनैतिक मंच के संरक्षक,आदि पदों पर रहक र समाज सेवा का अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तृत किया।
श्री जैन ने सोमवार को सुबह 10-20 बजे गंगा अश्राम स्थित निवास पर शरीर त्याग दिया श्री जैन का सीहोर में बड़ा परिवार है उनके तीन पुत्र अजय कुमार, दीपक कुमार,पारस जैन, का एवं जिला पत्रकार संघ अध्यक्ष विमल जैन के ताऊ जी थे। आज उपरांत उनकी अत्योष्ठी हुई पत्रकार शवयात्रा मे बड़ी संख्या में जैन समाज के अलावा गणमान्य नागरिकों ने शमिल होकर उन्हें श्रद्धांजली दी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के निधन पर म.प्र.शासन की और से सशस्त्र सलामी दी। श्रद्धांजली देने वालों में मुख्य रूप से स्वतंत्रता संग्राम सेनानी अध्यक्ष उदय सिंह आर्य, केसरीमल जी गिरोठिया, मा.बेनी प्रसाद राठौर, नंदगोपाल बियाणी,सुरेश साबू, सीताराम यादव, महेन्द्र सिंह अरोरा मिन्दी,संतोष जैन, चॉदमल जैन, अशोक जैन,भाभा भोपाल आदि है।
हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।
Subscribe to:
Posts (Atom)