Thursday, August 28, 2008

नपाध्यक्ष सिसोदिया गणेश जी के दर्शन कर पहुँचे नगर पालिका

सीहोर 27 अगस्त (नि.सं.)। आज मध्य प्रदेश शासन द्वारा नियुक्त नगर पालिका अध्यक्ष अशोक सिसोदिया ने कार्यभार संभालने के बाद पहली बार नगर पालिका अध्यक्षीय कार्यालय में कार्यभार संभाला। यहाँ नगर पालिका पहुँचते ही श्री सिसोदिया ने अनेक कार्यों की जानकारी ली। दोपहर में अधिकारियों की एक बैठक ली। कर्मचारियों के नियमित सही समय पर उपस्थित रहने के विशेष आदेश भी जारी किये।
उल्लेखनीय है कि नगर पालिका उपाध्यक्ष अशोक सिसोदिया को पिछले दिनों अध्यक्ष पद का दायित्व मिला है। श्री सिसोदिया ने कार्यभार को पहले ही प्राप्त कर लिया था लेकिन आज बुधवार को शुभ दिन को देखते हुए इन्होने सुबह गणेश मंदिर पहुँचकर पहले पूजा अर्चना की। भगवान को प्रसाद चढ़ाकर आशीर्वाद प्राप्त किया इसके बाद वह सीहोर नगर पालिका पहुँचे।
नगर पालिका पहुँचते ही श्री सिसोदिया समर्थकों ने उनका स्वागत सत्कार किया। श्री सिसोदिया आज उसी कक्ष में बैठे जो नीचे की तरफ बना है तथा चमत्कारेश्वर महादेव मंदिर के पीछे की तरफ बना हुआ है। आज श्री सिसोदिया के कुर्सी पर बैठे होने के दौरान उनके अनेक परिचित मित्र व अन्य नागरिक पहुँचे और उन्हे बधाई दी।
आज पहले ही दिन अध्यक्ष श्री सिसोदिया ने यहाँ नगर पालिका अधिकारियों व कर्मचारियों को नियमित रुप से सही समय पर कार्यालय में उपस्थित रहने संबंधी एक आदेश जारी किया है साथ किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं किये जाने की समझाईश भी दी गई है।
दोपहर बाद आज सभी विभागों के अधिकारियों की एक बैठक भी नगर पालिका अध्यक्ष ने ली जिसमें उन्होने सभी अधिकारी-कर्मचारियों को अपनी कार्य शैली बताई, उनसे परिचय लिया तथा अपेक्षा रखी की आप लोग ईमानदारी से काम करेंगे। श्री सिसोदिया ने कहा कि यदि कोई परेशानी आये तो मुझे बताईये लेकिन गंभीरता से काम करें यही मैं चाहता हूँ।

मैने अभी तक एक भी चैक पर हस्ताक्षर नहीं किये-सिसोदिया
सीहोर। नगर पालिका अध्यक्ष अशोक सिसोदिया ने आज फुरसत से बातचीत करते हुए कहा कि मैने जब से कार्यभार संभाला है तब से लेकर अभी तक एक भी चैक पर हस्ताक्षर नहीं किये हैं बल्कि नगर पालिका के चैक बुक को देखा तक नहीं है। उन्होने यह इस संदर्भ में कही कि यह अफवाह उड़ रही हैं कि हजारों लाखों रुपये के भुगतान हो गये हैं, ऐसा नहीं है। हमें यह मालूम हैं कि हमारे पास कितना भुगतान बैंक में मौजूद हैं, हम पहले आवश्यक कार्यों की सूची बनायेंगे, उसमें प्राथमिकताएं तय करेंगे इसके बाद ही किसी प्रकार के खर्च की तरफ ध्यान देंगे।

सिसोदिया बोले भैया हमें क्या जरुरत पंखे की, हम तो ऐसे ही काम कर लेंगे
सीहोर। आज नगर पालिका अध्यक्ष अशोक सिसोदिया जब पहली बार नगर पालिका पहुँचे तो यहाँ इसी समय विद्युत कटोती का समय था। इस दौरान अध्यक्ष कार्यालय में भी अंधेरा था। यहाँ खिड़कियों से ही रोशनी आ रही थी। आज कई लोगों ने जब श्री सिसोदिया से कहा कि यहाँ एक इनवर्टर लगवा लीजिये, पंखा चल जायेगा। तो श्री सिसोदिया ने कहा कि हमें पंखे की क्या जरुरत है, हम तो ऐसे ही काम करने के आदि हैं। पहले काम तो करें, नगर की सोचें उसके बाद यहाँ पंखे की सोची जायेगी। उन्होने कहा इनवर्टर के बिना भी जब काम हो रहा है क्यों जबरन रुपये खर्च किये जायें।

नपाध्यक्ष ने जलकुंभी सफाई का निरीक्षण किया
सीहोर । नगर पालिका सीहोर के अध्यक्ष अशोक सिसोदिया द्वारा एवं उपस्थित पार्षदगण रामचन्दर पटेल स्वा. सभापति, प्रदीप गौतम, माखन परमार, रंजीत वर्मा, विपिन सास्ता आदि सीवन नदी कि जलकुंभी सफाई कार्य का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय कार्यालय के प्रभारी स्वा. अधिकारी दीपक देवगड़े, राकेश टांक उपस्थित थे। जिन्हें अध्यक्ष महोदय द्वारा सम्पूर्ण नदी सफाई के निर्देश दिये गये व निकाली हुई जलकुंभी को उठाने के निर्देश प्रदान किये गये।


हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।

हरिजन के घर पर पत्थरों से हमला करने वालों को 22 हजार का अर्थदंड

सीहोर 27 अगस्त (नि.सं.) । विद्वान विशेष न्यायाधीश लाल जी शर्मा ने विशेष प्रकरण क्र. 12007 में हरिजन के घर पर पत्थरों से हमला कर कवेलू तोड़फोड़ कर क्षति करने के मामले में सभी अभियुक्तगण को दंडित करते हुए 22000-रु. के अर्थदंड का फैसला सुनाया है।
अभियोजन की और से विशेष लोक अभियोजक के.के. शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना आष्टा के अपराध क्र. 45706 अंतर्गत धारा-294, 336,427, 506 एवं 147 भारतीय दंड विधान तथा 3 (1) (10) एससीएसटी पी.ए. एक्ट के मामले में जब घटना 111006 को शाम लगभग साढ़े7 बजे जब फरियादी बाबूलाल पैदल अपने घर की ओर जा रहा था तभी मोटर साइकिल पर आ रहे अभियुक्त तेजसिंह ने बाबूलाल को मां बहन की गालियां दी व जातिगत अपमानित किया उसके बाद सभी आरोपीगण जो कि संख्या 10 थे द्वारा फरियादी बाबूलाल के घर पर पत्थरों से अंधा-धुंध हमला करके कवेलू फोड़ दिये मकान क्षतिग्रस्त कर दिये। इस पथराव में बोदांजी को चोंटे आई, देवसिंह का मकान क्षतिग्रस्त हुआ सभी आरोपी तेजसिंह, सूरजसिंह, देवकरण, संतोष, बनेसिंह, सूरज श्रीवास्तव, हरिनारायण श्रीवास्तव, राजेन्द्र राकेश व रमेश एक राय ने होकर हमला किया। इस मामले की थाने पर रिपोर्ट कर मामले का अनुसंधान हुआ। विवेचना के बाद हरिजन कल्याण थाने से विशेष न्यायालय में मामला अभियोग पत्र पेश किया गया।
न्यायालय में अभियोजन ने अपने गवाह पेश किये। दोनों पक्षों की बहस सुनी गयी। विद्वान न्यायाधीश श्री लालजी शर्मा ने फैसला सुनाया व धारा 336 व 427 भादवि में सभी 10 आरोपीगण को दोषी पाते हुये उन्हें 22000- रु. के अर्थदण्ड का फैसला सुनाया। अर्थदण्ड न देने पर आरोपीगण को जेल भेजने का आदेश भी दिया गया। राज्य की ओर से के.के. शर्मा विशेष लोक अभियोजक ने पैरवी की।.


हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।

बसों के पहिये जाम होने से यात्री हुए परेशान

आष्टा 27 अगस्त (नि.प्र.)। यात्री किराये में 50 प्रतिशत की वृध्दि व अन्य मांगों को लेकर बस आपरेटरों की घोषित हड़ताल आज से शुरु हो गई। आज इन्दौर भोपाल से चलने वाली बसें आष्टा नहीं आई।
इस कारण से आष्टा से जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा वहीं जिन्हे अरजेंट में जाना था, उन्होने आष्टा से जो मारुती, जीप, ट्रेक्स आदि वाहन इन्दौर-भोपाल गये। उन्होने उन यात्रियों से मन माना किराया वसूला। बस आपरेटरों की परिवहन मंत्री हिम्मत कोठारी ने 50 प्रतिशत किराया वृध्दि की जगह 10 प्रतिशत वृध्दि की जो बात कही थी वो उन्हे नामंजूर कर दी थी, तभी से आसार लगने लगे थे कि बस आपरेटर हड़ताल पर जायेंगे। सामने चुनाव देखते हुए सरकार किसी भी हालत में बस आपरेटरों की उक्त मांग के आगे झुकने वाली नजर नहीं आ रही है ऐसे में अगर सरकार और बस आपरेटरों के बीच वार्ता नहीं हुई तो हो सकता है। हड़ताल आगे बढ़े वहीं यह भी समाचार है कि सरकार कुछ कड़े कदम भी उठा सकती है। लेकिन शाम को इन्दौर-भोपाल की और से बसों का आना-जाना शुरु हो गया था, बसों में निश्चित से दुगनी सवारियाँ भरी हुई थीं। वहीं आज की हड़ताल में आष्टा से चलने वाली लोकल बसें शामिल नहीं थी।


हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।

भगवान भक्तों के केवल गुणों को ही देखते हैं

सीहोर 27 अगस्त (नि.सं.)। भगवान ने कहा है कि वे भक्तों के केवल गुण ही देखते हैं और गुणों को ही ग्रहण करते हैं। जो गुणग्राही होते हैं वे दूसरों के गुण देखकर उनसे प्रेरणा लेते हैं जबकि दोषग्राही होते हैं वे दूसरों के दोषों को ही देखते रहते हैं। हमें मोह-आपत्ति में अपना धैर्य नहीं खोना चाहिये, बुध्दि संकुचित नहीं रखना चाहिए, जल की तरह शीतल और मधुर रहना चाहिये, जहाँ क्रोध की बहुत आवश्यकता हो वहीं क्रोध करना चाहिये अन्यथा शांत रहना चाहिए। मन की निर्मलता और वाणी में मधुरता रखनी चाहिए तभी आप भगवान के प्रिय भक्त बन सकेंगे।

उक्त आशय के उद्गार स्थानीय बड़ा बाजार में श्री रामानुज मण्डल के तत्वाधान में चल रहे श्रीमद भागवत ज्ञान यज्ञ महोत्सव में आज सातवें दिन कथा समापन के अवसर पर उजैन से पधारे परम पूयनीय संत प्रवर 1008 श्री स्वामी रंगनाथाचार्य जी महाराज, व्याकरण वेदांताचार्य श्री रामानुज कोट उजैन ने अपनी ओजस्वी एवं अमृतमयी वाणी से बड़ी संख्या में उपस्थित श्रध्दालुजनों को कथामृत का पान कराते हुए व्यक्त किये। स्वामी जी ने कहा कि शरीर के भीतर जो आत्म तत्व है उसका निरन्तर चिंतन करना चाहिए। आत्म तत्व न बढ़ता है न घटता है। आत्म तत्व के चिंतन से ही परमात्मा से साक्षात्कार हो सकता है। उन्होने कहा कि भगवान ने हमें दो हाथ, दो आंख, दो कान, दो पैर दिये हैं, नाक में भी दो छिद्र दिए हैं किंतु जीभ एक ही दी है। जीभ खाने और बोलने का काम करती है, वाणी और आहार पर संयम रखने के लिये ही जीभ हमें भगवान ने एक दी है। वाणी और आहार पर संयम रखने से हमारी सारी इन्द्रियों पर हम आसानी से काबू पा सकते हैं। जीभ से यह भी शिक्षा मिलती है कि जीभ नरम होती है इसलिये उसकी सत्ता मरने दम तक रहती है। जबकि दांत कठोर होते हैं इसलिये वे पहले ही गिर जाते हैं। इसलिये हमें नम्रता का स्वभाव अपनाना चाहिए।

स्वामी जी ने कहा कि भगवान का अवतार भक्तों की रक्षा के लिये, दुर्जनों के विनाश के लिये और धर्म की स्थापना के लिये हुआ था। हालांकि भगवान तो संकल्प मात्र से भी दुर्जनों का नाश कर सकते थे किन्तु उनकी लीलआें का भक्त आनंद ले सकें इसलिये उन्होने अवतार लिया। उन्होने कहा कि हर व्यक्ति को अपनी दैनिक नित्य नियमों का पालन करना चाहिए, कभी दैनिक नित्य क्रियाएं नहीं छोड़ना चाहिये नहीं तो असंयमित दिनचर्या हो जायेगी।

उन्होने कहा कि कलियुग में भी सतयुग आता है। उन्होने बताया कि प्रात: 3 बजे से 6 बजे तक सतयुग, 6 से रात्रि 9 बजे तक त्रेतायुग, 9 बजे से 12 बजे तक द्वापर युग और 12 बजे से 3 बजे तक कलियुग रहता है। रात्रि में भी 12 से 3 बजे तक कलियुग रहता है। इसी में सारे बुरे काम होते हैं। उन्होने कहा कि प्रतिदिन यदि सतयुग के समय पूजा-अर्चना की जाये तो उसका अत्याधिक फल मिलता है। प्रात: ब्रह्ममुहूर्त में उठने से पूरे दिन शरीर में उर्जा रहती है। आज स्वामी जी ने प्रभुजी मेरी लागी लगन मत छोड़ना और छोड़ बैठा है, सारा जमाना मुझे नाथ अब आप ही दें ठिकाना मुझे तथा चरणों में रहूं हरदम, हे नाथ कृपा कर दो, जैसे सुमधुर भजन गाए तो श्रोतागण मंत्रमुग्ध होकर नृत्य करने लगे।

आज समापन अवसर पर शहर में विशाल चल समारोह निकाला गया, बारिश की रिमझिम के बीच सभी श्री सत्यनारायण मंदिर पहुँचे, जहाँ आरती के पश्चात प्रसाद वितरण किया गया। सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा में कथा श्रवण करने पहुँचे सभी श्रध्दालुजनों का कथा के मुख्य यजमान विधायक रमेश सक्सेना एवं रामानुज मण्डल के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने हार्दिक आभार मानकर उन्हे आयोजन सफल बनाने के लिये धन्यवाद दिया।

हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।

सुरेश ने सुरेश का मोबाइल लौटाया

सीहोर 27 अगस्त (नि.सं.)। गई रात एक सुरेश मंदिर पर गया था तो उसका मोबाइल गिर गया। उसे पता ही नहीं चला और वह घर चला गया। इधर दूसरा सुरेश यहाँ पहुँचा तो उसे यह मोबाइल मिल गया। इस सुरेश ईमानदारी का परिचय देते हुए मोबाइल मालिक की खोज करने के लिये उसकी फोन बुक देखी तो पता चला कि अधिकांश मोबाइल नम्बर उसमें बढ़ियाखेड़ी के थे।
इसी दौरान अचानक मोबाइल बज उठा। इस सुरेश ने मोबाइल उठाया और बोला हाँ मैं सुरेश साबू बोल रहा हूँ, उधर से आवाज आई कि मैं सुरेश बोल रहा हूँ मेरा मोबाइल संभवत: पीताम्बरा धाम नदी के पास गिर गया था क्या आपको यह मिल गया है। इस पर समाजसेवी सुरेश साबू ने कहा कि हाँ भाई यह मेरे पास है, देर रात हो गई है इसलिये सुबह घर आकर इसे ले जाना, चिंता की कोई बात नहीं है। इस प्रकार सुरेश ने सुरेश का मोबाइल लौटा दिया।


हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।

सेवादल का प्रदेश स्तरीय शिविर शुरु

सीहोर 27 अगस्त (नि.सं.)। पिछली भाजपा नीत एन.डी.ए. सरकार की तुलना में केन्द्र की कांग्रेस नीत सरकार ने राज्य को तीन गुना अधिक राशि दी है, लेकिन भाजपा नेता झूठ बोलने के खिलाड़ी हैं। पैसा हमारा नाम तुम्हारा अब नहीं चलेगा। यह उद्गार केन्द्रीय मंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस प्रभारी व्ही. नारायण सामी ने बुधवार को स्थानीय सुंदर गार्डन में शुरू हुये प्रदेश स्तरीय कांग्रेस सेवादल के तीन दिवसीय चुनाव प्रशिक्षण शिविर के शुभारंभ अवसर पर मुख्यवक्ता के रूप में व्यक्त किये।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुरेश पचौरी ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री चौहान और उनके 12 मंत्रियों के खिलाफ लोकायुक्त में भ्रष्टाचार के मामले चल रहे है। सेवादल कार्यकर्ता भाजपा नेताओं के भ्रष्टाचार को उजागर करें। उन्होंने कहा रोजगार गारंटी योजना में ही 212 करोड़ का घोटाला हुआ है।
तीन दिवसीय आवासीय शिविर का शुभारंभ दोपहर में केन्द्रीय मंत्री व व्ही. नारायण सामी, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुरेश पचौरी ने कांग्रेस सेवादल के संस्थापक डॉ. एन.एस. हाड़ीकर के चित्र पर सूत की माला पहनाकर तथा दीप प्रावलित कर किया इसके पश्चात वंदे मातरम का गान किया गया। सेवादल के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेन्द्र जोशी ने अतिथियों को पुष्पहार तथा पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। स्वागत भाषण में जिला कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष राकेश राय ने दिया।
सुबह 5 बजे ही इस शिविर की अनौपचारिक शुरूआत हो गई थी गणवेश में सेवादल कार्यकर्ताओं ने ध्वज वंदना कर, वंदे मातरम का गान किया। शिविर को शिवराधीपति लाल जी मिश्र, एम.पी. जैन, योगेश यादव ने भी संबोधित किया, शिविर में कांग्रेस नेता जिला कांग्रेस अध्यक्ष कैलाश परमार, कांग्रेस नेता अभय मेहता, कुलदीप सेठी, प्रमोद पटेल, शंकरलाल साबू, किशन यादव, जसपाल अरोरा, कमलेश कटारे, राजकुमार जायसवाल, धर्र्मेन्द्र यादव, घनश्याम यादव, ममता त्रिपाठी, जलज छोकर, पंकज गुप्ता, निर्मला ठाकुर, सतीश पचौरी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे । अंत में आभार महिला कांग्रेस संगठक श्रीमति जागृति ठाकुर ने माना।


हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।

रविन्द्र जैन अकादमी में जिले की प्रतिभाओं को स्थान दिया जावे


सीहोर 27 अगस्त (नि.सं.) आज देश के सुप्रसिद्ध संगीतकार एवं गीतकार रविन्द्र जैन का अल्पसमय के लिए नगरागमन हुआ। आपके आगमन पर जिला पंचायत के पूर्व सदस्य एवं कांग्रेस नेता कमलेश कटारे ने श्री जैन से सौजन्य भेंट कर श्री जैन का शाल-श्रीफल व पुष्पमाला पहनाकर आत्मीय अभिनन्दन किया।
इस अवसर पर श्री कटारे ने सीहोर जिले की पावन धरा ने भी कई संगीत प्रतिभाओं को जन्म दिया, परन्तु उचिम मार्गदर्शन एवं प्रशिक्षण के नितान्त अभाव के बदले कई प्रतिभाएं खिलने से पहले ही मुरझा गई। जिससे मेरा मन काफी समय से व्यथित था। अत: मैं सीहोर जिले की समस्त संगीत प्रतिभाओं एवं कलाप्रेमियों की तरफ से आपसे विम्र निवेदन करता हुं कि, आपके द्वारा संचालित प्रसिद्ध रविन्द्र जैन संगीत अकादमी में जिले की प्रतिभाओं को उचित प्रशिक्षण एवं मार्गदर्शन द्वारा आपका आशीर्वाद प्राप्त हो सके। इस अवसर पर रविन्द्र जैन ने कांग्रेस नेता श्री कटारे की भावनाओं का सम्मान करते हुए उन्हें यह आश्वासन दिया कि आज के बाद इस क्षेत्र की कोई भी प्रतिभा गुमनामी के अंधेरे में नहीं खो पाएगी, उसमें वास्तव में प्रतिभा है तो उसको उसका उचित स्थान एवं मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा जिससे आगे चलकर वह संपूर्ण विश्व को अपनी चमक से आलौकित कर सके एवं श्री जैन ने यह भी कहा कि सीहोर में विगत एक वर्ष में यह दूसरा अवसर है, जो मुझे यहां आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ, मैं श्री कटारे व शहर की जनता व कलाप्रेमियों का आभार व्यक्त करता हूं।
इस अवसर पर श्री जैन यह बताना नहीं भूले कि आज भी मुंबई बाजी सीहोर जिले को उसकी कचौरी एवं शरबती गेंहू के कारण सदैव याद रखते है। इस अवसर पर आशीष गुप्ता, मूलचंद राठौर, पुरूषोत्तम यादव, जलज छोकर, ओंकार यादव, रामचंद्र राठौर इत्यादि लोगों ने श्री जैन का स्वागत किया।


हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।

गोगादेव चौहान बाबा की पालकी भव्य स्वागत

आष्टा 27 अगस्त (नि.प्र.) एन.के. यादव के नेतृत्व में आर्यन्श ग्रुप द्वारा स्वागत किया गया। जिसमें एन.के. यादव ने बाबा जी पूजा अर्चना की एवं गोगाबाबा के जुलूस के लोगों को पुष्प एवं श्री फल देकर एवं साफा पहनाकर स्वागत किया एवं कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई भी दी गई। स्वागत करने वालों में प्रकाश यादव, राजकुमार मालवीय, आर.के. फोटो स्टूडियों, राजेश सन्क, विश्राम ठाकुर, महेन्द्र ठाकुर, टीपाखेड़ी, दीपक पेंटर, शेखर प्रजापति, श्वेता प्रजापति, संजय धारवा, राजेश बडोदिया, राजू शर्मा, लुक्कु धाड़ीवाल, दिनेश राठौर, तेजसिंह ठाकुर, सुरेश राठौर घड़ीवाले, छोटू प्रजापति एवं आदि लोगों ने बाबा जी का भव्य स्वागत किया गया।

हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।

गोगादेव चौहान बाबा की पालकी भव्य स्वागत

आष्टा 27 अगस्त (नि.प्र.) एन.के. यादव के नेतृत्व में आर्यन्श ग्रुप द्वारा स्वागत किया गया। जिसमें एन.के. यादव ने बाबा जी पूजा अर्चना की एवं गोगाबाबा के जुलूस के लोगों को पुष्प एवं श्री फल देकर एवं साफा पहनाकर स्वागत किया एवं कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई भी दी गई। स्वागत करने वालों में प्रकाश यादव, राजकुमार मालवीय, आर.के. फोटो स्टूडियों, राजेश सन्क, विश्राम ठाकुर, महेन्द्र ठाकुर, टीपाखेड़ी, दीपक पेंटर, शेखर प्रजापति, श्वेता प्रजापति, संजय धारवा, राजेश बडोदिया, राजू शर्मा, लुक्कु धाड़ीवाल, दिनेश राठौर, तेजसिंह ठाकुर, सुरेश राठौर घड़ीवाले, छोटू प्रजापति एवं आदि लोगों ने बाबा जी का भव्य स्वागत किया गया।

हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।

वाधवाना बंधुओं को गिरफ्तार कराने पर 5 हजार का पुरस्कार घोषित

सीहोर 27 अगस्त (नि.सं.) शुगर मिल के 16 सितम्बर से आंदोलनरत श्रमिकों द्वारा घोषणा की गई है कि अक्टूबर 2002 से योगेश वाधवाना, किरण वाधवाना और यतिन वाधवाना के विरूद्ध जारी जमानती वारंट जो कि आज तक तामील नहीं हो सकें हैं। उक्त तीनों फरार अभियुक्तों को भी शासकीय या अशासकीय व्यक्ति एक माह में वारंट करवा देगा। उसे श्रमिकों की ओर से रूपये 5000-का पुरस्कार प्रदान कर कलेक्ट्रेट के समक्ष आंदोलन स्थल पर नागरिक सम्मान किया जावेगा। एक ओर तो तीनों भाई फरार है साथ ही अदालत के आदेश पर सिक्यूरिटी लगाकर फैक्ट्री की मशीनें व उपकरण निकाले जा रहे है।

किराए के भवन में चल रही आंगनबाड़ी

इछावर 27 अगस्त (नि.सं.)। आगनबाड़ी भवन के लिये भवन का निर्माण पूर्ण हुए दो वर्ष हो गये हैं इसके बाद भी उक्त केन्द्र किराये के मकान में आंगनबाड़ी चला रहे हैं। भवन बनाकर तैयार कर दिया गया है लेकिन इस भवन में आंगनबाड़ी लगाई जा रही है। इसी कारण आंगनबाड़ी केन्द्र भवन खण्डहर होता जा रहा है। हालात यह है कि मोहल्ले के बच्चों ने इस भवन को शौचालय बना दिया और इसके खिड़की दरवाजे चोर चुरा कर ले गये इसे बने हुए दो वर्ष हो गये हैं लेकिन इसमें आंगनबाड़ी केन्द्र संचालित नहीं हुआ है।

गायत्री मंत्र उर्दू में गाया तो श्रोता झूम उठे

सीहोर 27 अगस्त (नि.प्र.) अल्लामा इकबाल साहित्य प्रभाग, साहित्य अकादमी मध्य प्रदेश संस्कृति विभाग के तत्वाधान में ब्ल्यू बर्ड स्कूल में आयोजित शाम-ए-मौसिकी में देश के ख्यातनाम कलाकारों ने अपनी शानदार गजलों की प्रस्तुति से उपस्थित श्रोताओं का दिल जीत लिया। इस अवसर पर प्रतिभावान छात्रा शिरोनी पालीवाल की प्रस्तुति पर उसे सम्मानित किया गया।

रंगारंग संगीत का यह आयोजन विधायक रमेश सक्सेना के मुख्य आतिथ्य और साहित्य अकादमी निदेशक डॉ. देवेन्द्र दीपक की अध्यक्षता और सिंधी साहित्य अकादमी निदेशक और प्रभारी इकबाल प्रभाग झम्मू छुंगाणी के विशेष आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। अतिथियों ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रावलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। बैच ब्ल्यू बर्ड स्कूल की श्रीमति अश्विनी विश्वकर्मा और कुमारी भूमिका दासवानी द्वारा लगाए गए। स्वागत वरिष्ठ साहित्यकार डा. कैलाश गुरू स्वामी, पंकज पुरोहित सुबीर, कलाकार विजय पालीवाल, सुनील भालेराव तथा अतिथि कलाकार जुल्फिकार अली, कीर्ति सूद और पत्रकार बसंत दासवानी ने किया। मां सरस्वती की वंदना और मां भारती की वंदना ब्ल्यू बर्ड स्कूल की कक्षा छटी की छात्रा शिरोनी पालीवाल ने प्रस्तुत की।

झूम उठे श्रोता

संगीत के इस अनूठे आयोजन में जब संगतकार तबला मो. नईम, वायलिन रईस शाह, सिंथसाइजर मो. शाहिद, आक्टोपैड मो. वसीम तथा हारमोनियम जितेन्द्र ने जब संगत प्रदान की तो देश के ख्यातनाम कलाकार जुल्फिकार अली ने अपनी गजल जब से तूने मुझे दीवाना बना रखा है, संग हर शख्स ने हाथों में उठा रखा है, सितारों से आगे जहां और भी है अभी इश्क के इम्तेहां और भी हे, कीर्ति सूद ने सफी तर्ज पर खिदबंदों से क्या पूंछू कि मेमरी इब्तिदा क्या है, लब पर आती है दुआ बनकर तमन्ना मेरी जिन्दमी शम्मा की सूरत हो खुदाया मेरी, शोभना प्रधान ने फिर चरागे लाला से रोशन हुए कोहो दमन फिर मुझे नगमों पे उकसाने लगा मुर्गे चमन, लाऊं तिनके कहां से आशियाने के लिए बिजलियां बेताब है जिनको जलाने के लिए तथा विजय सप्रे ने हिन्दुस्तान बच्चों का कौमी गीत, चिश्ती ने जिस जमी पर पैगामे हक सुनाया, उजागर आज अपने जख्में पिन्हां करके छोछूंगा लहू रो रो के महफिल को गलिस्तां करके छोडूंगा की प्रस्तुति दी तो श्रोता वाह-वाह कर उठे।

गायत्री मंत्र उर्दू में

कार्यक्रम में सभागार उस समय तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा जब पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की कविताओं को स्वरबद्ध करने वाले जुल्फिकार अली ने गायत्री मंत्र को उर्दू में ऐ आफताब रूहो रवाने जहां है तू प्रस्तुत किया। इससे पहले गायक कलाकार शोभना प्रधान ने गायत्री मंत्र सुनाया शोभना प्रधान और कीर्ति सूद ने श्रोताओं की मांग पर भगवान श्री कृष्ण की भक्ति भावना से ओतप्रोत भजनों को सुनाकर जन्माष्टमी की पूर्व रात्रि को सार्थकता प्रदान की।

शिरोनी सम्मानित

शहर की प्रतिमा सम्पन्न कलाकार शिरोनी पालीवाल को विधायक रमेश सक्सेना ने पांच सौ एक ओर साहित्य अकादमी निदेशक डॉ. देवेन्द्र दीपक ने अपनी ओर से पांच सौ एक रूपए भेंटकर सम्मानित किया इस अवसर पर विधायक रमेश सक्सेना ने कहा इतने इच्छे आयोजन के लिए साहित्य अकादमी बधाई की पात्र है। निदेशक डॉ. दीपक ने कार्यक्रम की रिर्पोट प्रस्तुत की और स्वागत भाषण झम्मू छुगाणी ने दिया। संचालन मुमताज खान ने किया आभार बसंत दासवानी ने माना।