Wednesday, April 30, 2008

मुस्लिम सामुहिक विवाह में 67 जोड़ों के निकाह हुए

सीहोर 29 अप्रेल (नि.सं.)। इतिमाई इसलाहुल मुसलेमीन सामुहिक विवाह सम्मेलन ग्राम सरखेड़ा में इस वर्ष भी आयोजित हुआ। इस विवाह सममेलन में 67 जोड़ों का निकाह हुआ। इस कार्यक्रम में अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कैलाश परमार ने की। विशेष अतिथि के रुप में कमलेश कटारे, राजाराम बड़े भाई, प्रदीप प्रगति, डॉ. मो.अनीस खान, संजय जैन, हाजी लतीफ सा., रमेश राय आदि थे।
कार्यक्रम अध्यक्ष अफसर भाई ने बताया कि सभी अतिथियों एवं सहयोगियों का पगड़ी बांधकर एवं माला पहनाकर स्वागत किया गया। सैकड़ों की संख्या में उपस्थित वर वधु पक्ष के बारातियों का सम्मान पूव्रक स्वागत सत्कार किया गया सभी के लिये खाने की व्यवस्था थी। वर वधु को कमेटी की और से पलंग पेटी, अलमारी एवं कुछ जेवर व आवश्यक सामान उपहार स्वरुप दिया गया। अफसर भाई ने धार्मिक ग्रंथ सभी 67 जोड़ों को दिया गया । कार्यक्रम में जिन लोगों का विशेष सहयोग रहा उनमें से प्रमुख राजा भाई, खलील भाई, जफर भाई, फखरुद्दीन भाई, मो. अली, हाफिज मो. वाजिद, मो. उस्मान नाज, मो. अशरफा, अमीन उद्दीन, मो. शाकिर भाई, मो. मिजाज, मो. इमरान, शौकत पहलवान, मुशर्रफ भाई, सखावत पटेल, प्रेमनारायण कुशवाह, मुल्ला अब्दुल्ला भाई, रमेश भाई बर्तन वाले बैरागढ़ आदि का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन उस्मान नाज ने किया एवं आभार युवा पुरुस्कार विजेता मो. इलियास ने किया।