जावर 23 अप्रैल (नि.सं.)। नगर में व्याप्त जल संकट को देखते हुए प्रशासन ने नगर के पाँच लोगों के 25 टयूबवेलों को अधिग्रहरण कर लिया है जिसकी सूची सभी पाँचों लोगों के पास भेज दी गई है। इन टयबवेलों से टैंकर के द्वारा पानी लाया जायेगा।
मुख्य नगर पंचायत अधिकारी राहुल शर्मा ने बताया कि वर्तमान में नगर पंचायत के जितने भी जल स्त्रोत थाने के पास के को छोड़कर सभी में पानी काफी कम हो गया है। कुछ टयूबवेल हेण्डपंप तो बंद भी हो गये हैं। नगर में जल संकट की समस्या को देखते हुए हमने नगर के पाँच लोगों के जिनके टयूबवेलों में पर्याप्त पानी है की सूची बनाकर एसडीएम कार्यालय आष्टा भेजी थी वहाँ से आदेश मिलते ही हमने टयूबवेल अधिग्रहण करने की प्रक्रिया शुरु कर दी गई और उन सभी पाँचों लोगों के पास टयूबवेल अधिग्रहण की जानकारी भी दी गई है। जिन लोगों के टयूबवेल अधिग्रहण किये गये हैं उनके नाम इस प्रकार हैं, सेंट पाल स्कूल, चन्दर सिंह पुत्र मोती सिंह, रमेश चंद पांचाल, लक्ष्मी नारायण पाटीदार, चन्दर सिंह पुत्र करण सिंह। इन लोगों के टयूबवेलाें से टैंकरों के जरिये पानी लाकर टंकियों में डाला जायेगा। इसके बाद पाईप लाईन के जरिये नगर में पानी सप्लाई किया जायेगा।