Friday, April 4, 2008

सीहोर में 14 करोड 82 लाख 93 हजार की केन्द्रीय योजना मंजूर, नगर पालिका में आया रुपया

पार्वती, जमोनिया, भगवानपुरा पर अनेक कार्य प्रस्तावित
सीहोर 3 अप्रैल (नि.सं.)। नगर पालिका परिषद सीहोर द्वारा तैयार की गई 14 करोड़ 82 लाख 93 हजार रुपयों की कार्ययोजना यूआईडी एसएसएमटी योजना के तहत मंजूर होना भविष्य के लिये सुखद संकेत है। पार्वती नदी, जमोनिया और भगवानपुरा जलाशय से नगर में पेयजल प्रदाय प्रस्तावित रहेगा, जो इस योजना को केन्द्रीय मंत्री सुरेश पचौरी के विशेष प्रयासों से स्वीकृति मिली है इसके लिये राकेश राय ने श्री पचौरी का आभार व्यक्त किया है।
जैसे-जैसे जनसंख्या बढ़ रही है, वैसे-वैसे पेयजल की मांग बढ़ी जा रही है और उपलब्ध जलस्त्रोत एवं जलभंडारण के स्थानों की जलभंडारण संख्या एवं क्षमता अत्यंत कम महसूस हो रही है। इस बात को देखते हुए नगर पालिका ने समय से पहले सजग रहकर जनहित में एक बड़ी कार्ययोजना बनाई जिस पर आगामी दिनों में अमल होना प्रस्तावित है। नगर पालिका अध्यक्ष राकेश राय के अनुसार सीहोर शहर वर्तमान में भोपाल से महज 36 किलो मीटर दूर है, जिसकी जनसंख्या 2001 की जनगणना के मान से 92518 है जो इसी प्रकार से बढ़ती रही तो वर्ष 2040 तक 1 लाख 47 हजार 500 हो जायेगी। जनसंख्या के बढ़ते क्रम को देखते हुए नगर पालिका ने पेयजल प्रदाय की यह योजना बनाई है जिसके तहत शहर में पार्वती नदी, जमोनिया और भगवानपुरा जलाशयों से पेयजल प्रदाय सुनिश्चित किया जा सकेगा। जमोनिया तालाब पर पंपहाउस फिल्टर प्लांट बनेगा तथा क्षमता 8.50 एम.एल. डी.रहेगी। इंटेकवेल भी जमोनिया जलाशय पर बनेगा जिसकी ऊँचाई 15 मीटर एवं चौड़ाई 6 मीटर रहेगी यहाँ टरबाइन पंप लगेंगे।
काहिरी में वर्टिकल टरबाइन पंप लगना प्रस्तावित है। भगवानपुरा जलाशय में इंटेकवेल बनेगा जो 6 मीटर चौड़ा और 15 मीटर लंबाई रहेगी। टरवाइन पंप भी भगवानपुरा जलाशय पर लगेगा। शहर के भोपाल नाके पर दो ओव्हरहेड टैंक और गंगाआश्रम, जमोनिया पर एक-एक ओव्हर हेड टँक बनेंगे। इस योजना को पूरा होने में लगभग 110 माह का समय लगेगा जिसकी लागत 14.82 लाख 93 हजार रहेगी।
कार्ययोजना में ऐसी संभावना व्यक्त की गई है कि वर्ष 2010 में सीहोर नगर की जनसंख्या 1 लाख 2 हजार होती है तो 15.39 एमएलडी पानी की आवश्यकता रहेगी। सन् 2025 में 122000 जनसंख्या होने पर 18.50 एमएलडी पानी लगेगा तथा वर्ष 2040 में जनसंख्या 147500 होने पर 22.50 एमएलडी पानी लगेगा ।
जमोनिया के ट्रीटमेंट प्लांट की क्षमता 8.10 एमएलडी भगवानपुरा की 6.75 एमएलडी रहेगी तथा काहिरी के 6.30 एमएलडी जमोनिया के 6.60 एमएलडी और भगवानपुरा से 5.75 एमएलडी पानी मिल सकेगा।
वर्तमान में 8 एमएलडी पानी उपलब्ध रहता है और भंडारण होता है जिसमें से 7.50 एमएलडी पानी सप्लाई हो पाता है जो 5.00 एमएलडी पार्वती नदी से, 1 एमएलडी नलकूपों से, 2 एमएलडी जमोनिया जलाशय से आता है। जानकारी है कि काहिरी में बनने वाले ओव्हरहेड टैंकर की क्षमता 5.55 एमएस रहेगी जो 38570 लोगों को पेयजल उपलब्ध करा सकेगी। इसी प्रकार जमोनिया में बनने वाले 6.5 एम.एल. के ओवर हेड टैंक से 43880 लोगों को पेयजल उपलब्ध होगा जबकि भगवानपुरा जलाशय ओव्हरहेड टैंक की क्षमता 5.40 एम.एल. रहेगी जिससे 39600 लोगों को पानी उपलब्ध हो सकेगा।
नपाध्यक्ष राकेश राय में बताया कि यूआईडी एसएसएमटी योजना के क्रियान्वयन में पूरी तरह से पारदर्शिता बरती जा रही है जब इस योजना का कार्य पूरा हो जायेगा तो जनसंख्या के बढ़ते दबाव के बीच भी लोगों को पर्याप्त पेयजल समय पर मिल सकेगा। जहाँ तक वर्तमान में जलसंकट का सवाल है, जिला प्रशासन एवं पार्षदों तथा निकाय के अधिकारियों और कर्मचारियों के सहयोग से सामंजस्यता पूर्वक लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। शहर में किस दिन किस क्षेत्र में पेयजल प्रदाय होगा उसकी जानकारी पहले ही सार्वजनिक की जा चुकी है जिन स्थानों पर पानी की टंकियाँ रखवाई गई है उन्हे टैंकरों से भरा जा रहा है।

सीहोर में वाहन चोरों से पाँच मोटर साईकिल बरामद

सीहोर 3 अप्रैल (नि.सं.)। मण्डी पुलिस ने आज एक वाहन चोर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। इन दो सदस्यी चोर गिरोह से पुलिस ने उनकी निशांदेही पर पाँच मोटर साईकिलें कीमति दो लाख रुपये मूल्य के बरामद की है।
मण्डी पुलिस को आज मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि दो युवक मण्डी क्षेत्र में एक टीवीएस विक्टर मोटर साईकिल जो चोरी की होना प्रतीत होती हैं को लेकर बेचने की फिराक में है, इस सूचना पर प्रभारी मण्डी थाना उनि. जे.एस.सिध्दू अपने हमराही स्टाप उनि. सूमी देसाई, सउनि के.आर.चौधरी, आरक्षक विजय व नरेन्द्र के साथ मुखबिर के बताये स्थान मण्डी स्थित माता मंदिर चौराहे पर पहुँचे व सुनियोजित तरीके से उनकी घेराबंदी कर मोटर साईकिल सहित दोनो युवकों को पकड़ लिया पूछताद के दौरान पकड़ गये युवकों ने अपना नाम राजेश पुत्र हेमराज मेवाड़ा एवं निजाम पुत्र मुजीम खां निवासी देवली का होना बताया और मोटर साईकिल करीब पाँच माह पूर्व न्यू मार्केट भोपाल स्थित टाईटन घड़ी शोरुम के सामने से चोरी करना कबूल किये जिस पर गलत नम्बर एमपी 37 बीए 1223 अंकित कर इन्होने चलाना स्वीकार किया। जिसे पुलिस ने चोरी का माल होने पर जप्त कर इन दोनो को गिरफ्तार कर लिया। इसके अलावा इन दोनो ने चार और मोटर साईकिल न्यू मार्केट स्थित वियर वार के सामने से चोरी करना कबूल की और उक्त मोटरें साईकिले अपने घर में रखना बताया जिस पर पुलिस ग्राम देवली पहुँचकर राजेश की निशानदेही पर एक पल्स मोटर साईकिल एम.पी.04 एनयू 2208 एवं बजाज बाक्सर एमपी 04 एफ 5604 तथा निजाम की निशांदेही पर यामाहा लिवेरा एम.पी.04 एनयू 2208 एवं बजाज बाक्सर एमपी 04 एफ 5604 तथा निजाम की निशानदेही पर यामाहा लीवेरो क्रमांक एमपी 04 एनवी 6602 एवं हीरो होण्डा पेंशन एमपी04 एनपी 5095 जप्त की हैं। जप्त पांचो मोटर साईकिलों की कीमत दो लाख रुपये बताई गई है। इससे पूर्व भी मण्डी पुलिस ने कोतवाली क्षेत्र से चोरी गई मोटर साईकिल एम.पी.04 एनपी 7719 तथा एमपी 04 एनपी 4890 जो मण्डी क्षेत्र से चोरी गई थी प्रमोद पुत्र धनसिंह कोली निवासी मोहल्ला गंज, प्रदीप पुत्र सुरेश वंशकार निवासी बसोड़ मोहल्ला गंज से बरामद करने में सफलता अर्जित की थी और इसी प्रकार ग्राम पुत्र सुरेश वंशकार निवासी बसोड़ मोहल्ला गंज से बरामद करने में सफलता अर्जित की थी और इसी प्रकार ग्राम पुत्र सुरेश वंशकार निवासी बसोड़ मोहल्ला गंज से बरामद करने में सफलता अर्जित की थी और इसी प्रकार ग्राम चाईनी थाना कालापीपल निवासी लतीफ पुत्र इस्माईल खां, छोटे पुत्र तेज खां मेवाती से दो मोटर साईकिलें एम.पी.04 एनजी 1263 व एमपी 37बीए 8263 चोरी के संदेह में जप्त की थी।

आश्वासन मिला पत्रकारों का धरना स्थगित

आष्टा 3 अप्रैल (नि.सं.)। वरिष्ठ पत्रकार मंजूर खां के निवास के सामने किये गये अतिक्रमण के मामले में स्थानीय प्रशासन के ढीले रवैय्ये से खफा होकर आज से स्थानीय सभी पत्रकारों ने अनिश्चित कालीन धरना शुरु कर दिया था। पत्रकारों के मैदान में आने से प्रशासन में घबराहट बढी ओर शाम को प्रशासन की और से नायब तहसीलदार बी.के. सिंह ने धरना स्थल पर आश्वासन दिया कि 4 अप्रैल को सुबह अतिक्रमण हटा दिया जायेगा। ठोस आश्वासन मिलने पर सभी पत्रकारों ने धरना स्थगित कर दिया। वहीं पत्रकारों ने स्पष्ट कहा है कि अगर 4 अप्रैल को अतिक्रमण नहीं हटा तो धरना प्रशासन का घेराव व अन्य आंदोलन के लिये पत्रकार तैयार हैं।

पशु प्रेमियों के आगे नहीं आने से पुलिस दुखी

सीहोर 3 अप्रैल (नि.सं.)। जब गायें व अन्य जानवर कटने जा रहे हैं कि सूचना आते ही सक्रिय हो जाते हैं और उन्हे कटने से बचाने के लिये भरपूर प्रयास करते हैं लेकिन जब पुलिस पकड़ लेती है तो उसके बाद जब इन पकड़े गये पशुओं की सेवा का मौका आता है तो वे नजर नहीं आते हैं बस यही पुलिस को लगता है हम क्या करें क्योंकि पुलिस के पास इनकी सेवा पानी, भूसा खिलाने के लिये कोई बजट नहीं होने से वो परेशान होती है।
कल आष्टा पुलिस ने 45 गायों से भरा एक ट्रक पकड़ा था जो कल से थाने में उक्त गायें खड़ी हैं पुलिस ने इन गायों के खाने के लिये कोठरी से भूसे की व्यवस्था की और नगर पालिका से पानी मंगवाया पशु चिकित्सा विभाग से जब इन 45 गायों का परीक्षण कराया तो रिपोर्ट आई की 45 में से 13 गाये दुधारु हैं तथा 32 गायें नहीं इससे स्पष्ट है कि उक्त गायें आष्टा से कटने के लिये ही जा रही थी।

पति के विरुध्द दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज

सीहोर 3 अप्रैल (नि.सं.)। सिध्दिकगंज पुलिस ने एक विवाहिता की फरियाद पर उसके पति के विरुध्द दहेज प्रताडना के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्यवाही प्रारंभ कर दी है।
जानकारी के अनुसार बाबूलाल ठाकुर की 22 वर्षीय पुत्री मीनाक्षी की शादी ग्राम अरनिया जौहरी निवासी देवेन्द्र सिंह ठाकुर के साथ हुई थी। बताया जाता है कि देवेन्द्र सिंह ठाकुर ने गत माह दहेज में नौ हजार रुपये आदि की मांग कर पत्नि मीनाक्षी को प्रताड़ित किया, जिससे दुखी होकर मीनाक्षी ने सिध्दिकगंज थाने पहुँचकर अपनी व्यथा पुलिस को सुनाई जिस पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है।

रजिस्ट्रियों के माध्यम से 1 करोड़ 96 लाख की आय हुई

आष्टा 3 अप्रैल (नि.प्र.)। जब से म.प्र. शासन ने जागरूकता के तहत यह अभियान चलाया कि एक रजिस्ट्री सब इकरारनामों पर भारी होती है अचल संपत्ति की नोटरी नही रजिस्ट्री ही कराये इसका अच्छा प्रभाव नजर भी आया केवल आष्टा में ही पीछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष 1 करोड़ 96 लाख रुपये की अधिक आय रजिस्ट्रीयों के माध्यम से शासन को प्राप्त हुई है उप-पंजीयक कार्यालय आष्टा में पदस्थ उपपंजीयक पी.के.सक्सेना ने आज इस संबंध में फुरसत को बताया कि कल वित्तीय वर्ष का आखिरी दिन 31 मार्च था । 31 मार्च को इस कार्यालय में 49 अचल सम्पत्तियों की रजिस्ट्रीया हुई इससे शासन को 7 लाख 97 हजार की आय हुई मार्च के अंमित सप्ताह में 26 मार्च से 31 मार्च तक इस कार्यालय में 112 रजिस्ट्रीयां हुई है। इससे शासन को सप्ताह में 19 लाख 73 हजार रुपये की आय प्राप्त हुई है । श्री सक्सेना ने फुरसत को बताया कि पीछले वित्तीय वर्ष 2006-07 की अपेक्षा इस वित्तीय वर्ष 2007-08 में एक करोड 96 लाख रुपये की अधिक आय प्राप्त हुई है ।

सीहोर में सरकारी हेण्डपम्प पर पानी पीने को लेकर मारपीट, छात्र घायल

सीहोर 3 अप्रैल (नि.सं.)। सिपाहीपुरा वार्ड क्रं.32 कस्बा सीहोर में ईजी.एस. शाला संचालित है यही पास में सरकारी हेण्डपंप लगा है। छात्र-छात्राएं मध्यान्ह भोजन उपरांत इसी हेण्डपंप पर पानी पीते हैं। पानी का अन्य कोई साधन नहीं है। 3 अप्रैल को मध्यान्ह भोजन के बाद जब छात्र सरकारी हेण्डप से पानी पी रहे थे तभी वहां कुछ लोग यहाँ बच्चों को मारपीट करने लगे जो पानी भर रहे थे। इनके बर्तन उठाकर फेंक दिये गये तथा गंदी-गंदी गाली दी। पास ही स्थित शाला की एक शिक्षिका के साथ मारपीट करने की जानकारी है। इस प्रकार यहाँ लगे शासकिय हेण्डपंप पर दो-तीन लोगों का एक तरह से कब्जा हो गया है। हालांकि उक्त संबंध में पुलिस में मामला भी पहुँच गया है।

वकील प्रदेश स्तर पर करेंगे आंदोलन 8 अप्रैल को होगा धरना आंदोलन

सीहोर 3 अप्रैल (नि.प्र.)। अधिवक्ता, पत्रकार रामनारायण ताम्रकार पर दमनात्मक कार्यवाही करने वाले प्रशासनिक अधिकारियों पर कार्यवाही नहीं होने पर अभिभाषकों ने गंभीरता से लेकर अपने आंदोलन को तेज गति देने का निर्णय लेकर आठ अप्रैल को तहसील कार्यालय के बाहर धरना देंगे। प्रदेश स्तर पर वकीलों को शामिल करने की पहल करने के साथ ही जिले भर के वकील मुख्यमंत्री को पोस्टकार्ड भेजकर कार्यवाही की मांग करेंगे।
यह निर्णय गुरुवार को जिला अभिभाषक संघ के सभागृह में संघर्ष समिति के अध्यक्ष मेहरबान सिंह बलभद्र की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिये गये। संघर्ष समिति के प्रवक्ता अधिवक्ता के.यू.कुरैशी ने बताया कि बैठक 24 मार्च के पश्चात की गई कार्यवाही पर चर्चा हुई। सरकार स्तर पर दोषी अधिकारियों पर कार्यवाही नहीं होने पर चिंता व्यक्त कर आंदोलन को गति देने का निर्णय सर्वानुमति से लिया गया। इस घटना को लेकर प्रदेश भर के वकीलों को शामिल कर हर जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन के लिये पहल होगी। इसके अलावा आठ अप्रैल को तहसील कार्यालय के सामने धरना दिया जायेगा। जिसमें वकीलों के अलावा राजनैतिक सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे। मुख्यमंत्री का ध्यान केन्द्रित करने के लिये जिले भर के वकील मुख्यमंत्री को पोस्टकार्ड भेजकर कार्यवाही की मांग करेंगे। इधर वकीलों द्वारा किया जा रहा राजस्व न्यायालयों का बहिष्कार भी जारी रहेगा।
म.प्र.बार कौंसिल अध्यक्ष रामेश्वर नीखरा के नेतृत्व में वकीलों का प्रतिनिधि मण्डल रायपाल तथा मुख्यमंत्री से भी मिलेगा। इस बैठक में जिला अभिभाषक संघर्ष समिति के सदस्य वरिष्ठ अधिवक्ता सुदर्शन महाजन, जिला अभिभाषक संघ अध्यक्ष मुकेश सक्सेना, सचिव अरुण टिंगोरिया, एन.पी.उपाध्याय, के.एस.भार्गव, केयू. कुरैशी, महेश दयाल चौरसिया, प्रदीप पहलवान, सीएस लाम्बा, मोहन राजपूत, राजेश काशिव, अनिल दुबे, रामनारायण ताम्रकार प्रमुख रुप से शामिल थे।

पेयजल व्यवस्था के लिये विधायक निधि से दो टैंकर स्वीकृत, सीवन के पुराने स्त्रोत जीवित करने के निर्देश

सीहोर 3 अप्रैल (नि.सं.)। शासन द्वारा नगर पालिका सीहोर के लिये गठित नगरीय क्षेत्र सीहोर की दीनदयाल अंत्योदय समिति की बैठक 2 अप्रैल को प्रात: 11 बजे कलेक्ट्रेट कार्यालय सभाकक्ष में आयोजित हुई। बैठक में समिति अध्यक्ष मांगीलाल सोलंकी, सीहोर विधायक रमेश सक्सेना सहित समिति सदस्यगण मेहफूज खां, रमाकांत समाधिया, अनिल साहू, श्रीमति कविता परदेशी, शंकर प्रजापति, रविन्द्र जैन आदि सहित समिति सचिव डी.के.श्रीवास्तव सीएमओ सहायक यंत्री पीके जैन, आर.एन.पाण्डे उपयंत्री, नरेन्द्र सिंह चौहान, एन.सी.राठौर, प्रभारी हेण्डपंप योगेश राठी सहित शासकिय विभागों के संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।
बैठक के प्रारंभ में मुख्य नगर पालिका अधिकारी समिति सचिव द्वारा उपस्थित विधायक, समिति अध्यक्ष, सदस्यों को गत बैठक कार्यवाही के कार्यवृत्त सुनाये और उक्त निर्णय के क्रियान्वयन के संबंध में बताया। सदस्यों द्वारा कहा गया कि समिति द्वारा लिये जाने वाले निर्णयों पर क्रियान्वयन समय पर नहीं होता हे जो व्यवस्था के निर्देश दिये जायें, इस पर अध्यक्ष महोदय द्वारा व्यवस्था बनाने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में उपस्थित विधायक रमेश सक्सेना द्वारा अपने संबोधन में उपस्थित सदस्यों अधिकारियों को नगर में व्याप्त जलसंकट स्थित से निपटने की बात पर बल देते हुए सदस्यों से कहा कि वह इस बैठक में उनके क्षेत्रों में जलसंकट समाधान कैसे हो, इसके लिये खुलकर विचार रखें, जिन्हे समिति निर्णयों के साथ जिला प्रशासन को भेजा जायेगा जिससे समस्या निराकरण हो सकेगा।
चर्चा में प्रमुख रुप से नगर में पानी प्रदाय के संबंध में जानकारी दी गई । नागरिकों को कलेक्ट्रेट टंकी पर काहिरी संयंत्र पानी एवं सीधे जमोनिया जलाशय का पानी कलेक्टर टंकी में लाया जाकर नागरिकों को पानी दिया जा रहा है। जिसकी शुध्दता बनाने हेतु नागरिकों से पानी उबालकर पीने, क्लोरीन गोलियां डालने आदि की अपील की गई है। विधायक श्री सक्सेना ने कहा कि नागरिकों को टंकी से पानी मिलने पर वह उसे पीने में भी उपयोग करते हैं जो स्वास्थ्य की दृष्टि से ठीक नहीं है, जमोनिया एवं खारपा से पानी टंकी में भंडारित कर वितरण प्रक्रिया है उस पानी को शुध्दीकरण प्रक्रिया उपरांत ही प्रदाय की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये ताकि जनस्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव न हो। इस कार्यवाही के लिये मुख्य नगर पालिका अधिकारी एवं सहायक यंत्री उपयंत्री को कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये। नगर में नागरिकों को किये जा रहे पानी प्रदाय व्यवस्था पर समिति सदस्यों द्वारा नाराजी व्यक्त की गई। चर्चा उपरांत निर्देशित किया गया कि जिन क्षेत्रों में पाईप लाईन नहीं है वहाँ प्राथमिकता पर मोहल्लों में स्थित कुंओं में टैंकरों से पानी प्रदाय किया जाये उसके बाद अन्यत्र व्यवस्था के रुप में प्लास्टिक टंकियां रखी जाकर टैंकरों से पानी भरवाया जाकर नागरिकों को निरन्तर पानी आपूर्ति कराई जाये। आवश्यकता होने पर वर्तमान टैंकरों के अलावा और ट्रेक्टर टैंकर किराये पर लेने के निर्देश प्रदान किये गये। इसी प्रकार नगर पालिका में उपलब्ध ट्रेक्टर संख्या कम पाये जाने पर कहा गया कि स्वास्थ्य कार्य हेतु जो टेक्टर है उनसे प्रात: टैंकर से पानी सप्लाई कार्य बाधित होती है, अत: नगर पालिका सीहोर 4 ट्रेक्टर 2535 हार्सपावर क्रय हेतु कार्यवाही करें। 2 टैंकर क्रय हेतु विधायक रमेश सक्सेना द्वारा विधायक निधि से अनुदान देने की घोषणा की गई। शहर में ग्रीष्मकाल में आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से या बाहर के आने वाले यात्रियों, नागरिकों को पीने के पानी के लिये विधायक निधि से सदस्यों द्वारा बताये शहर के विभिन्न स्थानों पर प्याऊ स्थापित कर शीघ्र चालू किये जाने के लिये भी विधायक निधि से एक लाख रुपये देने की बात कही तथा प्याऊ प्रारंभ हेतु आवश्यक सामग्री क्रय, मटके, पानी ड्रम, कर्मचारी आदि रखने के लिये विधायक निधि से विधायक निधि से नगर पालिका को राशि आवंटन की घोषणा की गई, कार्यवाही के लिये सीएमओ को निर्देशत किया गया।
समिति सदस्यों रमाकांत समाधिया, मेहफूज खां, शंकर प्रजापति, कविता परदेशी, अनिल साहू, रविन्द्र जैन द्वारा भी पानी उपलब्धता तो बेहतर बनाये जाने हेतु अपने-अपने सुझाव दिये जिसे निकाय अधिकारियों को सूचीबध्द करते हुए कार्य करने का निर्णय भी लिया गया। कुंओं में पानी सफाई के लिये कुं ओ की सफाई कार्य हेतु युध्दस्तर पर पृथक से कुंआ सफाई ठेकेदार से कराने के निर्देश दिये एवं 3 अप्रैल को प्रात: 8 बजे गंज स्थित सुभाष उ.मा.वि. के पास नरेन्द्र राठौर के मकान के पास वाले कुंआ की सफाई प्राथमिकता पर कराने के निर्देश सीएमओ को दिये गये।
नगर में पानी उपलब्धता हेतु हाल ही में सांसद व विधायक निधि से 8 नलकूप खनन कराये गये तथा और भी कराये जाना हैं सीएमओ को निर्देशित किया गया कि वह नगर के जिन क्षेत्रों में पानी की समस्या है उन्हे जांच कराते हुए शेष 8 नलकूप खनन संबंधी कार्यवाही समिति सदस्यों की भावनाओं को दृष्टिगत रखते हुए करें। इसके अलावा नगर पालिका द्वारा भी पार्षदों की मांग पर हर वार्ड में 2-2 बोर कराने संबंधित निर्णय का क्रियान्वयन शीघ्र पाइंट निश्चित करते हुए कराये ताकि जनता को पानी मिल सके। बेंगनघांट स्थित पूर्व के बोर जो बंद हो गया है तथा पाईप लाईन भी चोरी हो गई है सदस्य शंकर प्रजापति की मांग पर सीएमओ व सहायक यंत्री मौका निरीक्षण करते हुए उक्त बंद बोर को पुन: चालू हेतु कार्यवाही के निर्देश दिये गये। यदि पानी मिलता है तो वहाँ पर समस्त आवश्यक सामान लाईन, केबिल, मोटर पंप आदि की व्यवस्था तत्काल किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। जलसंकट से शहर के गंज, मंडी, अवधपुरी, डोहर मोहल्ला, कस्बा का आंशिक क्षेत्र काफी प्रभावित है, जहाँ पर नलकूप खनन, टैंकरों, कुंओं में पानी एवं अन्य संसाधना से पानी प्रदाय के लिये विधायक श्री सक्सेना द्वारा सीएमओ डी.के.श्रीवास्तव, सहायक यंत्री पी.के.जैन को निर्देशित किया गया।

30 ट्रक बैलों से भरे आष्टा पुलिस ने पकड़े

आष्टा 3 अप्रैल (नि.सं.)। भिण्ड जिले के रोंद से भराकर खंडवा जिले के आशापुर मेले में विक्रय हेतु 30 ट्रकों में भरकर जा रहे बैलों के ट्रकों को थाने के सामने आष्टा टीआई अतीक अहमद खान के नेतृत्व में पुलिस ने पकड़ा। इन सभी ट्रकों के चालकों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज किये गये हैं जो व्यापारी इन बेलों को मेले से खरीद कर मेले में बेचने ले जा रहे थे उनके पास बैलों को खरीदी की रसीद पशु चिकित्सकों की परीक्षण रिपोर्ट एवं बेलों के कानों में मोहर लगी हुई है। टीआई अतीक अहमद खान ने बताया कि जब उक्त ट्रक श्यामपुर से सीहोर की और आ रहे थे तब इन ट्रकों को शिवसैना और बजरंग दल के लोगों ने रोकने के प्रयास किये जब ये नहीं रुके और भागे तो इन्होने अपने सम्पर्क सूत्रों को आष्टा खबर की पुलिस को जब खबर लगी तो पुलिस ने थाने के सामने इन्हे घेराड्ड कुछ ट्रक पदमसी तक भाग निकले थे उन्हे वहाँ से पकड़ा और थाने लाया। ट्रकों के साथ जो व्यापारी हैं उन्होने सभी कागज बेलों को खरीदी के मेले की रसीद, डाक्टरी रिपोर्ट आदि बताई है लेकिन इन बेलों को ट्रकों में निश्चित से अधिक ठूंस-ठूंस कर भरा था, इसलिये इन सभी के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज किये हैं। बेलों का आष्टा पशु चिकित्सक से प्रशिक्षण भी कराया गया है। बेलों का व्यापार करने वाले एक व्यापारी इख्तयार आत्मज कमरुद्दीन निवासी अलीगंज जिला गंगापुर सिटी राजस्थान ने बताया कि बगेरे मेले में उक्त बैल खरीदे थे और उन्हे बेचने के लिये आशापुर के मेले में ले जा रहे थे। 10 ट्रकों में भरे बैल उनके व अन्य व्यापारियों के हैं। एक अन्य व्यापारी प्रभु मेनबर पुत्र पीत्या ग्राम नादूगत जिला बूंदी ने बताया कि उन्होने रौन्द जनपद के इंन्दुर्खी मेले से उक्त बेल खरीदे हैं और आशापुर बेचने जा रहे हैं पकड़े गये ट्रक अभी थाने में खड़े हैं। तथा आरोपियों राधेश्याम शर्मा, सद्दू, ओम प्रकाश, सुनील कुमार, कैलाश, बबलु, हरीशंकर, रुप सिंह, गुरुनाथ सिंह, अमृतलाल, भूरा, श्रीकृष्ण, सलीम, जावेद, राजेन्द्र, महेश, हाकम सिंह, मुकेश, राम विलास, शिवनाथ, वहीद खां, शिवचरण, अब्दुल अजीज, फकरुद्दीन, धर्म सिंह, साहउद्दीन, सलाम, कैलाश, प्रीतम व अवधेश को गिरफ्तार कर इनके विरुध्द पशु क्रूरता अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। 30 ट्रकों में लगभग 520 बेल भरे थे जिन्हे उतार कर कालेज के सामने बाले मैदान में चराने के लिये छोड़ा गया है। थाने से इनके लिये नगर पालिका के माध्यम से पानी व अन्य स्त्रोतों से भूसे की व्यवस्था की है।