Monday, October 27, 2008

धन तेरस पर बाजार तो भराया, पर उठाव नहीं आया

सीहोर 26 अक्टूबर (नि.सं.)। धनतेरस के अवसर पर बर्तन बाजार से लेकर विभिन्न दो पहिया वाहनों के शोरुम पर खासी भीड़ रही। इलेक्ट्रानिक बाजार में भी रौनक देखने को मिली। हालांकि बड़ा बाजार में जितनी भीड़ रहती है उतनी आज दिखी नहीं। इधर बर्तन बाजार गांधी रोड पर अच्छी रौनक थी। यहाँ बर्तन व्यापारी संतुष्ट नजर आ रहे थे। इसके अलावा गौमाता का रंग से लेकर नई रुई का गाला बिकने का क्रम दिनभर जारी रहा। पुलिस विभाग ने आज विशेष रुप से यातायात व्यवस्था संभाल रखी थी। अगले दो दिन में और भी अधिक भीड़ बाजार में रहेगी। किराना व्यापारियों के आज भी दिनभर हाथ नहीं रुक सके। सोना-चाँदी का बाजार शाम 6 बजे के बाद चला तो देर रात 1 बजे तक दुकाने खुली रहीं। मंहगाई की मार इस बार भी सोना-चाँदी पर नजर नहीं आई।

बर्तन बाजार में रहा उत्साह

      सोना-चाँदी के अलावा दूसरा सबसे अधिक मान्यता के अनुसार बर्तन खरीदने का प्रचलन धनतेरस को है। हालांकि धनवंतरी जी की पूजा करने और उन्हे प्रसन्न करने के लिये पीतल के बर्तन खरीदने का रिवाज है लेकिन ऐसा नहीं हो पाता। बर्तन बाजार की रौनक धनतेरस को अलग ही होती है। यहाँ व्यापारी दुकान बाहर तक सजाकर रखते हैं। लोग भी पहले से ही धनतेरस के दिन उन्हे क्या बर्तन खरीदना है इसकी तैयारी रखते हैं और आज धनतेरस को बर्तन खरीद लाते हैं। इस बार धनतेरस को लेकर व्यापारियों में तो यादा उत्साह नजर नहीं आ रहा था लेकिन दोपहर बाद आज जैसे ही बाजार चला तो चलता ही रहा। दोपहर बाद व्यापारियों को चैन ही नहीं मिली। इस बार भी पारम्परिक रुप से चलने वाला बर्तन बाजार चलने से व्यापारियों में उत्साह नजर आया। ममता बर्तन भंडार, मित्तल बर्तन भंडार सहित अन्य बर्तन दुकानों पर भी भारी भीड़ रही। आज जिन्होने बर्तन नहीं खरीदे उन्होने तांबे या पीतल के कुछ सजावटी सामान या छोटे सामान चम्मच, गिलास आदि खरीद कर परम्परा निभाई।

इलेक्ट्रानिक बाजार के लुभावने आफर लुभा ना सके

      विगत कुछ वर्षों से धनतेरस पर अपने पैर जमा चुके इलेक्ट्रानिक बाजार की रौनक इस वर्ष भी फिकी रही। हालांकि इनके पास अनेक आकर्षक आफर थे। कुछ दुकानदारों ने मिलकर योजनाएं भी निकाली थी। लेकिन इसके बावजूद बड़े सामान टीवी, फ्रिज, वाशिंग मशीन जैसे सामान उठने की बजाये छोटे सामान की ही तरफ ग्राहकों का रुझान रहा। दुकानदार आराम से बैठे थे।

बड़ा बाजार में रौनक रही

      आज धनतेरस के साथ ही दीपावली का पाँच दिवसीय दीपोत्सव प्रारंभ हो गया है। आज बाजार में और भी अधिक रौनक देखने को मिली। बड़ा बाजार में पारम्परिक रुप से गुजरी की दुकानें सज गई जहाँ सीहोर के कलाकारों की गुजरी की अनेक दुकानें हैं वहीं कुछ दुकानदार इन्दौर व अन्य क्षेत्र की बनी गुजरी व प्रतिमाएं लेकर आये थे। जिनकी सुन्दरता व आकर्षण चेहरा देखते ही बन रहा था। सजावट के खिलौने भी बहुत बड़ी मात्रा में यहाँ बिके जिनमें हाथ लगाने पर झूलने वाले गुड्डे से लेकर गुड्डे-गुडिया का जोड़ा, विभिन्न प्रकार के फल अनार, केला, सेवफल, सीताफल आदि भी बिक रहे थे। तोता-चिड़िया के अलावा लाफिंग बुध्दा भी यहाँ बिक रहा था। चीनी के कप-प्लेट भी यहाँ बिक रहे थे। दिये सीहोर में 10 रुपये 25 के भाव में ही दुकानदार बता रहे हैं। राम,सीता, शिव-पार्वती, राधा-कृष्ण की प्रतिमाएं थीं तो वहीं पारम्परिक मिट्टी की लुढ़िया और घट्टी भी बच्चों के खेलने के लिये मिल रही थी। एक समय था जब लुढ़िया और घट्टी के खिलौने देख बच्चे मचल जाया करते थे उन्हे खरीदने के लिये, आज उन्हे समझ ही नहीं आते की इनका क्या होता है। पूरे बाजार में नये अनाज की फुली भी खूब बिक रही है। नये धान की फुली बेचने वालों की भी बाजार में करीब 15-20 दुकाने लगी है। फुली के साथ ही सिंगाड़े भी जमकर बिक रहे हैं।

      नई रुई का गाला की आवाज लगाते हुए छोटे-छोटे बच्चे गले में रुई के डिब्बे टांगे आज नगर में अधिक दिखे। नई रुई से दीपावली की पूजन करने का महत्व है। इसी के साथ लक्ष्मी जी का पाना और कपूर भी जमकर बिकता रहा।

      सजावटी फूल-मालाओं से लेकर नकली धुल सकने वाले फूलों का बाजार भी चला। इलेक्ट्रानिक दुकानों से चाईना की झालरें बहुत बड़ी मात्रा में आज बिकी। किराना व्यापारियों की दुकान पर आज बात करने तक की फुरसत नहीं थी। किराना दुकानों पर विशेषकर मैदा, रवा, बेसन, शक्कर सहित पूजा की सामग्री की अच्छी बिक्र ी हुई। उधर वाहनों के शोरुम पर आज नम्बर से वाहन बिक रहे थे। पहले से ही सारे वाहन बुक हो चुके थे। हर एक शोरुम पर बुकिंग के वाहन तैयार होकर खड़े कर दिये गये थे। सबके नाम उन पर लगा दिये गये थे। आज टीवीएस स्टार सिटी, हीरो होण्डा, बजाज शोरुम से लेकर बिना पेट्रोल वाली यो बाइक की तरफ भी झुकाव रहा।

गौमाता का श्रृंगार भी खूब बिका

      गौमाता के श्रृंगार की दुकान चला रहे विकास व बंटी जोगी के अनुसार इस वर्ष भी व्यापार अच्छा चल रहा है। उन्होने विभिन्न श्रृंगार की सामग्री के दाम बताये जिसमें मुछेंडी की जोड़ 25 से 50 रुपये तक, बैल के गले के पट्टे अनेक नई-नई डिजाईन के बनकर आये हैं इनका मूल्य 25 से 50 रुपये तक है। गाय के गले का हार 8 से 10 रुपये जोड़ के भाव बड़ी मात्रा में बिक रहा है। इनका उठाव सर्वाधिक है। मोरपंख से बनी मुरकटी 2 रुपये की एक बिक रही है। मोरपंख के भाव अधिक होने से इसके दाम भी अधिक ही हैं। भैंस के गले खंगबल 3 रुपये का एक बिक रहा है। 3 ं फुंदे की पंजे जो पशुओं के सिर पर  बंधते हैं वह 10 से 25 रुपये जोड़ तक बाजार में है। बकरी के गले के गुल भी खूब बिक रहे हैं। इस बार भी गौमाता का रंग बेचने वालों के चेहरे का रंग उड़ गया है। गौमाता का रंग बेचने वाले आये तो खूब लेकिन रंग बहुत कम मात्रा में बिकता नजर आया। रंग का बिक्रा भी कम रहा। इसकी बजाय कम्पनी के रंग सींग रंगने के लिये अवश्य गौपालक खरीदते दिखे।

सर्राफा बाजार शाम होते ही चमका इधर धनवंतरी तेरस के अवसर पर नया  सामान खरीदने वालों का उत्साह था और उधर सोना-चाँदी जैसी कीमति धातुओं के प्रति भी लोगों का रुझान था।  शाम होते ही सीहोर का सर्राफा बाजार चमकने लगा और देर रात 1 बजे बाजार में रौनक रही। 


हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।

सिर पकडू बदबू से परेशान सीहोर वासी, वापस घटिया पेट्रोल उपयोग हो रहा?

         सीहोर 26 अक्टूबर (नि.सं.)। पिछले कुछ दिनों से नगर के मध्य में कहीं भी कभी भी बहुत तेज तीखी बदबू आने लगती है और फिर घंटो तक यह बदबू बनी रहती है। इससे लोगों का सिर दुखने लगता है और दम घुटने लगता है। लेकिन सारे प्रयास करने के बाद भी यह पता नहीं चल पाता कि आखिर बदबू आ कहाँ से रही है। कुछ वर्ष पूर्व एक कारखाने से निकलने वाले रसायन को पेट्रोल के रुप में उपयोग किया जाने लगा था और नगर भर के आटो चालक उससे वाहन चलाते थे ठीक वैसी ही बदबू इन दिनो भी आ रही है।

      नगर में आने वाली इस बदबू से कई लोग दुखी हैं। करीब 7 दिन पहले सब्जी मण्डी क्षेत्र में यह बदबू इतनी तेज फैली हुई थी लोगों का घर के अंदर भोजन करना तक मुश्किल हो गया था। सांस लेने में दिक्कत आ रही थी और घबराहट हो रही थी। दुकान पर ग्राहक रुकने को तैयार नहीं थे। शाम से शुरु हुई बदबू देर रात तक बनी रही थी। इसके बाद यदा-कदा यह बदबू आती रहती है। नगर के अन्य क्षेत्रों में भी इस तरह की बदबू आती रहती है। इतनी भयानक रासायनिक गैस की तरह की यह दुर्गंध है कि जिससे सांस लेने में भी मुश्किल होती है, सिर दुखने लगता है और जी मचलाता है। लेकिन सारे प्रयास के बावजूद यह पता नहीं चल पाता है कि आखिर बदबू आ कहाँ से रही है।  ऐसा लगता है कि कुछ लोग अथवा आटो चालक वापस उसी रासायनिक पदार्थ का उपयोग पेट्रोल के रुप में कर रहे हैं जिसकी दुर्गंध से लोग घबरा जाते हैं। यदि ऐसा है तो निश्चित से जिला परिवहन अधिकारी, पुलिस विभाग को इस तरफ ध्यान देने की आवश्यकता है। नगर भर में सप्ताह भर से अधिक समय से अनेक लोग इस तरह की बदबू से परेशान है।

कार्यकर्ता की भावना के विपरीत निर्णय भाजपा की परेशानी बन सकता है

      आष्टा 26 अक्टूबर (नि.प्र.)। कांग्रेस की तरह इस बार भाजपा भी विधानसभा चुनाव को लेकर अतिगंभीर नजर आ रही है सभी क्षेत्र में भाजपा अभी तक कांग्रेस से संगठन स्तर की तैयारियों में कोसो आगे है। वहीं जैसे-जैसे टिकिट घोषित होने की तिथि समय नजदीक आती जा रही है भाजपा में कार्यकर्ता और मतदाता अपनी भावना से रोजाना आ आकर संगठन के पदाधिकारियों और भोपाल में जिम्मेदार नेताओं को अपनी भावना से अवगत करा कर कह रहे हैं कि अगर संगठन ने टिकिट वितरण में अगर इस बार संगठन कार्यकर्ताओं एवं मतदाताओं की भावना के विपरीत कोई निर्णय लिया तो इस बार आष्टा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। ग्रामीण क्षेत्र के कई कार्यकर्ता तो खुलकर नेताओं से यह भी कह रहे हैं कि हमने अपनी भावना से अवगत करा दिया है निर्णय सही होगा तो हर बार की तरह इस बार भी आष्टा से भाजपा की बल्ले-बल्ले करवा देंगे और अगर कार्यकर्ताओं की भावनाओं को दरकिनार किया तो परिणाम क्या होंगे इसके बारे में कुछ भी नहीं कहा जा सकता है। भाजपा मे ंटिकिट के सभी दावेदारों ने अंतिम दौर में पूरी ताकत झाेंक दी है तथा आष्टा से भोपाल तक को एक करके रख दिया है। आष्टा को लेकर वैसे भाजपा संगठन म.प्र. गंभीर है लेकिन निर्णय क्या आयेगा सभी को इसका इंतजार है। कल सीहोर में भारतीय जनशक्ति पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष उमाश्री भारती आईं सभा की तब सभी को पूरी उम्मीद थी कि उमाजी सभा में सीहोर जिले की चारों विधानसभा सीट से अपने प्रत्याशियों की घोषणा करेंगी लेकिन सीहोर जिले में भाजपा में टिकिट को लेकर जो उठा पटक चल रही है शायद उसी को लेकर उमाश्री भारती ने इछावर को छोड़ शेष तीनों विधानसभा सीटों के प्रत्याशी की घोषणा टाल दी। राजनीतिज्ञ इसके पीछे जो बात मान रहे हैं वो यह की भाजपा की सूची घोषित होने तक अब उमाजी इंतजार करेंगी। टिकिट भाजपाके घोषित होने के बाद अगर कुछ गड़बड़, नाराजी उभरी तो उमाश्री उसका पूरा फायदा उठाने की कोशिश करेंगी। 2003 के चुनाव में जिस प्रकार भाजपा से रंजीत सिंह गुणवान को उम्मीद्वार बनाकर बदला था लेकिनप उस वक्त की परिस्थिति जो थी उसको लेकर कार्यकर्ताओं ने बगावत तो नहीं की थी लेकिन वो मौन जरुर रहा था लेकिन इस बार शायद ऐसा नहीं लगता है की भावनाओं के विपरीत अगर भाजपा ने आष्टा का निर्णय किया तो इस बार भाजपा में बगावत हो सकती हक् क्योंकि 2003 में उमाजी भाजपा में ही थी। लेकिन इस बार नाराज लोगों के सामने विकल्प के रुप में भाजश है। देखते हैं क्या भाजपा में भाजश सेंध लगाती है या भाजपा सभी को संतुष्ट कर पाती है। 

चुनाव आचार संहिता का खुला उल्लंघन कर रहा शिक्षा विभाग

      सीहोर 26 अक्टूबर (नि.सं.)। आज 25 अगस्त को कांग्रेस के स्थानीय नेताओं महेन्द्रसिंह अरोरा मिंदी, अध्यक्ष जिला पंचायत संगठन महेश दुबे, दिनेश भैरवे पार्षद, सुरेश मेवाड़ा यह देखकर दंग रह गये की जहां चुनाव निर्वाचन आयोग व जिला निर्वाचन आयोग निष्पक्ष चुनाव करवाने के लिये सख्त कदम उठाये हुये है वहीं शिक्षा विभाग चुनाव आचार संहिता का खुला उल्लंघन कर रहा है शिक्षा विभाग द्वारा अभी भी म.प्र. शासन की योजनाओं की साईकिलें की गांव-गांव बटवा रहा है इसके अंतर्गत आज ग्राम सालीखेड़ा की दो छात्राओं कु. सरिता पिता मास्टर, कु. सविता पिता डेमा आदिवासी के नाम से दो व्यक्ति जिनमें मास्टर एवं गंगाराम सविता के भाई से कांग्रेसजनों ने यह पूछा गया, कि यह साईकिले कहां से लेकर आये हो, तो उन्होंने बताया कि हमारी बच्ची व बहन सालीखेड़ा से ग्राम पाठनी के स्कूल में पढ़ने जाती है स्कूल के मास्टर भगतसिंह ने यह साईकिलें आज हमें सीहोर से म.प्र शासन के शिक्षा विभाग की योजनाओं के अंतर्गत दिलवाई  हैं। उन्होंने साईकिलें की कीमत भी 2300 रुपये बताई। कांग्रेस नेताओं ने अपने बयान में कहा है कि चुनाव आचार संहिता का खुला उल्लंघन करने वाले अधिकारियों के विरूद्ध शीघ्र ही जिला निर्वाचन एवं प्रदेश निर्वाचन आयोग से शिकायत की जायेगी। चुनाव के चलते विपक्षी पार्टी अभी साईकिलें बंटवा कर मतदाताओं को अपने पक्ष में आकर्षित करने का प्रचार कर रही है। इसे कांग्रेस बर्दाश्त नहीं करेंगी, कांग्रेसजनों ने जिला निर्वाचन अधिकारी से मांग की है कि चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले अधिकारियों पर तुरंत कार्यवाही करे।

अज्ञात बदमाशों द्वारा ईंट से भरी ट्रेक्टर-ट्राली को लूटा

      आष्टा 26 अक्टूबर (नि.सं.)। मण्डी थाना क्षेत्र में करोली माता मंदिर के समीप बीती रात 3-4 अज्ञात बदमाशों ने ईंट से भरी ट्रेक्टर ट्राली कीमति 40 हजार रुपये की लूटकर ले गये।

      प्राप्त जानकारी के अनुसार नयापुरा नई जेल करोंद भोपाल निवासी बृजमोहन पुत्र प्रेमनारायण धाकड़ जो की लतीफ खां निवासी भोपाल का ट्रेक्टर चलाता है से शंकर नाम के कथित व्यक्ति द्वारा 1900 ईंट रुपये 6 हजार रुपये में भोपाल से सीहोर आने का तय करके ट्रेक्टर मालिक लतीफ खां के साथ सीहोर लेकर आये सीहोर के समीप हाउसिंग बोर्ड से मण्डी की और गुजरने वाले कच्चे रास्ते से होते हुए जब में करोली माता मंदिर के पास पहुँचे तभी कथित व्यक्ति के अन्य साथियों द्वारा वहाँ पर आकर बृजमोहन एवं लतीफ खां के साथ मारपीट की एवं ईंट से भरी ट्रेक्टर-ट्राली छुडाकर ले गये। मण्डी पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज कर खोजबीन शुरु कर दी है।

रात 3 बजे पूरा नगर ''लो झाड़ू लो'' की आवाज से गूंजा.........

           आष्टा 26 अक्टूबर (सुशील)। हिन्दुस्तान पूरे देश में अपनी संस्कृति व प्रचलित अनेकों परम्पराओं के कारण जाना और पहचाना जाता है 5 दिवसीय दीपावली पर्व की आज धनतेरस से शुरुआत हो गई।

      आज धनतेरस पर नई झाडू ख़रीदने की परम्परा है और आज खरीदी गई नई झाडू क़ी घरों में पूजन की जाती है इसलिये आज धनतेरस पर रात 4 बजे से ही सैकड़ो झाड़ू बनाने वाले जिन्होने महिनों से आज के दिन के लिये झाडू बेचने के लिये झाड़ू बना-बनाकर भारी स्टाक कर लिया था। आज साईकिलों पर हाथ ठेलों पर रात से ही झाड़ू बेचने निकले गये थे। रात से सुबह तक पूरे नगर में गलियों में मोहल्लों में कालोनियों में एक ही आवाज सुनाई दे रही थी ''लो झाड़ू ले लो'' सुबह घरों की महिलाओं ने झाड़ू बेचने वालों को रोका और परम्परा अनुसार झाड़ू की खरीदी की सुबह झाड़ू बेचने वालों ने एक झाडू 5 रुपये में बेची और बाद में भाव घटाकर पाँच रुपये में दो झाडू बेचते देखे गये।

      झाडू खरीदने की क्या है परम्परा इसका क्या महत्व है इसके बारे में धर्माधिकारी पंडित गजेन्द्र शास्त्री ने फुरसत को बताया कि झाड़ू लक्ष्मी का प्रतीक होती है आज के दिन नई झाडू खरीद कर उसका पूजन किया जाता है तथा श्री शास्त्री ने यह भी बताया की आज धनतेरस पर घरों की सफाई कर निकलने वाले कचरे को बाहर नहीं फें का जाता है। घर के किसी कोने में निकले कचरे का एकत्रित कर रखा जाना चाहिये और उस कचरे के दूसरे दिन फेंकना चाहिये । साफ-सफाई इसलिये की जाती है ताकि दीपावली पर लक्ष्मी जी का घरों में मंगल प्रवेश हो।

 

तीन की मौत

सीहोर 26 अक्टूबर (नि.सं.)। अहमदपुर थाना क्षेत्र में अनूप सिंह पुत्र मकूजी 30 वर्ष निवासी झिरी को कृष्णा अस्पताल भोपाल एवं आष्टा निवासी इन्दर सिंह पुत्र बाल किशन 22 वर्ष को पालीवाल अस्पताल भोपाल में गत दिस जहरीला पदार्थ सेवन करने से एवं अलीपुर निवासी 38 वर्षीय अंतर सिंह पुत्र हरनाथ सिंह को जलने से हमीदिया अस्पताल भोपाल में भर्ती कराया गया था जहाँ पर उपचार के दौरान इन तीनों की मौत हो गई।

 

ट्रक कार भिड़ंत में पति-पत्नि सहित तीन की मौत

             सीहोर 26 अक्टूबर (नि.प्र.)। श्यामपुर मार्ग पर पीरबटाऊ के समीप आज शाम ट्रक-कार की भिड़ंत होने से कार में सवार पति-पत्नि व एक 3 वर्षीय बालक की मौत हो गई वहीं  अन्य हादसों में पाँच लोग घायल  हो गये।

      प्राप्त जानकारी के अनुसार दोराहा थाना अन्तर्गत दोराहा जोड़ एवं श्यामपुर के मध्य पीरबटाऊ के समीप आज शाम ट्रक एमपी 06 जी.5580 के चालक ने वाहन को तेजगति एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुए फोर्ड कार एमपी 05 डी-5289 में टक्कर मार दी।

      परिणामस्वरुप कार में सवार 177 आर्किट कालोनी वायपास मार्ग भोपाल निवासी 35 वर्षीय राजा पुत्र रामसेवक गुजर, उसकी पत्नि प्रतिभा उम्र 20 वर्ष तथा पुत्र प्रांसुल 3 वर्ष की दुर्घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। बताया जाता है कि राजा गुजर भोपाल में नौकरी करते हैं जो मूलत: सागर के निवासी हैं। इस घटना के पूर्व उक्त ट्रक ने कुरावर में भी दुर्घटनाग्रस्त कर भागा था जिसे श्यामपुर चौकी पर रुकवाने का प्रयास किया गया किंतु वह पुलिस को चकमा देकर वाहन को तेज रफ्तार से चलाते हुए लेकर फरार हो गया। दोराहा पुलिस ने इस घटना के बाद ट्रक का पीछा कर चालक को गिरफ्तार कर लिया है।

      इधर जावर थाना क्षेत्र में गत दिवस मेहतवाड़ा के समीप मेहतवाड़ा निवासी रमेश पीकम क्रमांक एमपी 37-025 से अपना सामान उतार रहा था तभी पीछे से आ रहे आयसर जीजे 67-8559 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए रमेश को टक्कर मारकर घायल कर दिया।

      इसी प्रकार सिध्दिकगंज थाना क्षेत्र में कन्नौज मिर्जी के समीप 15 वर्षीय छात्र गोविन्द जाट जो अपने गांव से साईकिल से पढ़ने स्कूल आ रहा था तभी पीछे से भेरुखेड़ी निवासी प्रेम उर्फ वीरु ने अपनी बैलगाड़ी को लापरवाही पूर्वक चलाते हुए गोविंद की साईकिल में टक्कर मार दी जिससे गोविन्द घायल हो गया।

      इधर आष्टा थाना क्षेत्र में पुराना बस स्टेण्ड के समीप ट्रक एमपी 09 एचएफ 8431 का क्लीनर मानिकचन्द्र बाईक क्रमांक एमपी 04 एनपी 8397 के चालक ने अपने वाहन को लापरवाही पूर्वक चलाते हुए टक्कर मारकर घायल कर दिया। बताया जाता है कि घटना के समय मानिकचन्द्र अपने ट्रक के चालक को बुलाने सड़क पार कर जा रहा था।

      उधर बुदनी थाना क्षेत्र में ग्राम चकल्दी निवासी पप्पु खाती ने शिकायत दर्ज की कि हरिओम दर्जी एवं मोहनलाल साहू निवासी चकल्दी गत दिवस बुदनी मार्ग स्थित देवगांव के समीप घायल अवस्था में पड़े हैं जिन्हे किसी अज्ञात डम्फर चालक ने टक्कर मारकर घायल कर दिया है। पप्पु द्वारा दोनो घायलों को उपचार हेतु खुशी बस से रेहटी चलाया जाकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 

 

दो पक्षों में मारपीट, कस्बा में तनाव बढ़ा, पुलिस ने व्यवस्था संभाली

      सीहोर 26 अक्टूबर (नि.सं.)। आज शाम कस्बा पीली मस्जिद क्षेत्र में दूध देने गये एक युवक की दूध लेने वाले दुकानदार के साथ कुछ कहासुनी हो गई। बात मारपीट तक पहुँच गई। इस पर दूध देने आये युवक  ने जैसे ही हाथ उठाया तो यहाँ उसे घेर लिया गया और मारपीट कर दी। पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुँचकर मामला देखा। थाना कोतवाली प्रभारी ने कस्बा क्षेत्र के उक्त मारपीट करने वाले युवकों को धर दबोचा है।

      पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रोहित यादव नामक नवयुवक प्रतिदिन अनुसार यहाँ कस्बा क्षेत्र में दूध देने एक होटल पर पहुँचा। पीली मस्जिद के पास मजीद भाई की होटल के पास स्थित बबलु की दुकान पर जब इसने दूध देने को कहा तो यह भी कहा कि जल्दी ले लो। इस पर दूध लेने वाले युवक ने इससे कुछ बदसलूकी कर दी। जिस पर दोनो पक्ष में कहासुनी के बाद हाथापाई हो गई। तब रोहित को इरशाद, बबलु, फै जान आदि ने घेरकर मारपीट कर दी और उसके पैर में हॉकी से खूब मारा। कोतवाली थाना प्रभारी अजय वर्मा तत्काल घटना स्थल पर पहुँच गये हैं और तीनों आरोपी पकड़ लिये गये हैं।

 

अमलाहा में मोबाइल दुकान से 32 हजार की चोरी

      आष्टा 26 अक्टूबर (नि.सं.)। रात्रि में अज्ञात चोरों ने आष्टा थाना अन्तर्गत आने वाले ग्राम अमलाहा में एक मोबाइल की दुकान के ताले तोड़कर दुकान में रखा कम्प्यूटर, कम्प्यूटर के अन्य सामान, दो पुराने मोबाइल तथा टाटा के दो नये एवं नोकिया के दो नये मोबाइल चोर चुराकर ले गये। पुलिस चोरी गये माल की कीमत 32 हजार रुपये बता रही है। आज दुकान के मालिक शैलेन्द्र पिता भगवान सिंह राजपूत निवासी अमलाहा ने आष्टा थाने में अपनी दुकान पर हुई उक्त चोरी की शिकायत दर्ज कराई।