Wednesday, July 23, 2008

रश्मि पंवार द्वारा चुनाव में म.प्र. की भ्रष्ट सरकार को उखाड़ फेंकने के लिये कमर कसने का आव्हान तहसील को घेरा 107 गिरफ्तार हुए

आष्टा 22 जुलाई (नि.प्रं.)। भूख भय और भ्रष्टाचार को खत्म करने का दावा करने वाली प्रदेश की भाजपा सरकार के राय में भूख से मौत हो रही है भय का वातावरण है और भ्रष्टाचार की कोई सीमा नहीं है कन्याओं को साईकिल देने की योजना भी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है यही कारण है कि सरकार ने कन्याओं को जो साईकिले दी वो 2-2 माह में टूट गई खराब हो गये। आने वाले चुनाव में इस सरकार के कारण नामों को जन-जन तक ले जायें और इस सरकार को उखाड़ फेंकने के लिये कमर कस लें ।
उक्त उद्गार आज भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन की नव नियुक्त प्रदेश अयक्ष सुश्री रश्मि पंवार ने स्थानीय शगुन गार्डन में जेल भरो आंदोलन के पूर्व छात्र सम्मेलन में कहे। रश्मि पंवार ने अपने उद्बोधन में कहा कि जन विरोधी छात्र विरोधी उक्त सरकार को उखाड़ फें कने के लिये सभी को एकजुट होकर प्रयास करने होंगे। आज प्रदेश में हर क्षेत्र में भ्रष्टाचार है। जबलपुर में तो एक 13 वर्ष की लड़की जो 3 दिन से भूखी थी ने आत्महत्या कर ली। मिड-डे योजना, भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है बिजली के लिये प्रदेश की जनता परेशान है म.प्र. सरकार बिजली बेच रही है क्यों प्रदेश के वित्त मंत्री श्री राघव जी कहते हैं कर का भार बढ़ गया है खजाना खाली हो गया है। तो प्रदेश के मुख्यमंत्री घोषणाएं क्यों कर रहे हैं। प्रदेश में साम्प्रदायिकता का जहर घोलकर ये सरकार पुन: सत्ता पाने की कोशिश कर रही है। उन्होने प्रश् किया संविदा शिक्षा के जो फार्म 40 रुपये मूल्य का रखा जाना था उसकी कीमत 400 रुपये क्यों रखी। रश्मि पंवार ने सभी छात्रों से आव्हान किया की अगस्त के प्रथम सप्ताह में भोपाल में जंगी प्रदर्शन रखा गया है सब उसमें जरुर शामिल होवे। इसके पूर्व स्वागत भाषण जितेन्द्र शोभाखेड़ी ने दिया तथा युवा नेता हरपाल ठाकुर ने भी छात्र सम्मेलन को संबोधित किया। यहाँ पर कार्यक्रम का संचालन अमित तिवारी ने तथा आभार छात्र संघ की पूर्व अध्यक्ष रुचि जैन ने व्यक्त किया।
कार्यक्रम के पश्चात रश्मि पंवार, हरपाल ठाकुर, जितेन्द्र शोभाखेड़ी, पुनीत तिवारी के नेतृत्व में सभी छात्रों ने तहसील का घेराव किया जहाँ सभी को गिरफ्तार कर मुचलके पर छोड़ा गया। तहसीलदार बिहारी सिंह ने बताया कि 107 गिरफ्तारी हुई है। तहसील का घेराव के बाद रश्मि पंवार छात्र नेता एलकार मेवाड़ा को अपने साथ वाहन में बैठाकर जगदीश चौहान, एलकार मेवाड़ा व अन्य साथियों द्वारा मंडी गेट के सामने आयोजित स्वागत समारोह में पहुँची यहाँ सभी ने उनका स्वागत किया थोड़ी देर रश्मि पंवार ने यहाँ भी संबोधन दिया। यहाँ से रश्मि पंवार रुचि जैन के निवास पर पहुँची। यहाँ पर उनका स्वागत सत्कार किया। बाद में वे सीहोर के लिये रवाना हो गई।
इस अवसर पर पुनीत तिवारी, अमजद पठान, रोहित वेदमुथा, अभय ताम्रकार, भूपेन्द्र सेंधव, कुलदीप ठाकुर, राजकुमार करमन खेडी, प्रदीप ठाकुर, कृष्णपाल मुगली, गौरव परमार, सुरेन्द्र ठाकुर, चंदर ठाकुर, अर्जुन मेमदाखेड़ी, विकास ताम्रकार, रवि पुरी, गणेश राठौर, वीरेन्द्र बनखेड़ा, अखलेश महेश्वरी, जितेन्द्र भुरु, मुश्ताक पहलवान, अफसर मंसूरी, अर्जुन लसूड़िया, राजेन्द्र पड़लिया, राजेन्द्र मारुती, सावेस पंकज ठाकुर, जयेश झांझरी, संदीप शर्मा, विश्राम सिंह ठाकुर, जीवन सिंह मंडीगेट, घनश्याम जांगड़ा, जितेन्द्र सिंह लसूड़िया, यशवंत डेयरी, कु.रीना बागवान, रीना विश्वकर्मा, दीपिका सेन, रीना जैन, नीतू जैन आदि भाराछासं के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित थे।


हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।

एक युवती व महिला को पीछे से मारी टक्कर

सीहोर 22 जुलाई (नि.सं.)। जिले के थाना कोतवाली अन्तर्गत हुए दो विभिन्न सड़क हादसों में दो एक युवती सहित एक विवाहिता घायल हो गई। पुलिस ने प्रकरण कायम कर लिये हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना अन्तर्गत नया बस स्टेण्ड पटेल पेट्रोल पंप के सामने गत दिवस इंग्लिशपुरा निवासी कुमारी रानी पुत्री गोविन्द सिंह अपने जीजा दिनेश एवं सहेली सुनीता के साथ पैदल अपने घर जा रही थी कि पीछे से आ रही मोटर साईकिल एमपी 04 एनक्यू 8573 के चालके ने अपने वाहन को तेजगति से लापरवाही से चलाकर टक्कर मार दी जिससे कुमारी रानी को चोंट आने से इलाज हेतु अस्पताल भेजा गया।
इसी प्रकार आज सुबह साढ़े 10 बजे फारेस्ट कालोनी निवासी श्रीमति शारदा चौहान अपने घर से पैदल लुनिया चौराहा तरफ से खादी ग्रामोद्योग कार्यालय के सामने से जा रही थीं कि पीछे से आ रहे मोटर साईकिल के चालक ने इनको टक्कर मारकर घायल कर दिया।


हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।

जल वृष्टि नहीं : पूजा-पाठ शुरु

सीहोर 22 जुलाई। मालवा से सटे सीहोर और भोपाल से लगे सीहोर में जब तक विपदा की स्थितियाँ आती हैं तो सहज ही यहाँ पूजन-पाठ और धार्मिक आयोजनों की झड़ी लग जाती है। चिंतामन के सहारे, सीवन से लगे शताधिक शिव मंदिरों के किनारे, दैवीय आशीष के तले सीहोर की जनता इस प्रकृति को मना-मनाकर जलवृष्टि की कामनाएं करना शुरु कर देती है। तो कहीं खड़ी सत्ता जी होती है, कहीं महिलाएं भजन करती हैं, कहीं सुन्दर काण्ड के आयोजन और हाँ जब कोई नहीं तो हैं ही अपने भोले भण्डारी। शिव मंदिरों को जलमग्नकर शिव आराधना शुरु कर दी जाती है। हर तरह से देवताओं को मनाने के उपाय शुरु होते हैं। जलवृष्टि रुकने से इस बार भी ऐसे ही धार्मिक आयोजनों की बाढ़ सी आ गई है। महिलाएं इनमें सबसे आगे हैं। आखिर जल ही जीवन है।
शिव मंदिर जलमग्न किया
अच्छी बारिश के लिये स्थानीय कस्बा स्थित प्राचीन रामद्वारा मंदिर स्थित सिद्धेश्वर महोदव को नागरिको ने आज सोमवार की शाम पानी में जलमग्न किया। मंदिर के गर्भग्रह में लगभग 5 फीट पानी भरा हुआ है। मान्यता है कि इस तरह भगवान महादेव को पानी में जलमग् करने से निश्चित रूप से अच्छी बारिश होती है। वर्ष 2003 में और 2005 में भी कम वर्षा होने पर इसी प्रकार भगवान को जलमग् किया गया था।
इसके 24 घंटे बाद ही जोरदार बारिश हुई थी। इस वर्ष भी नगर और आसपास के इलाकों में टोने टोटके कर रहे है कई ग्रामीण अपने गांव में खडी सप्ताह जी,सुन्दर काण्ड का पाठ, अखण्ड रामायण पाठ आदि कर रहे है इस वर्ष भी अपेक्षित बारिश नही होने से लोग चिंतित नजर आ रहे है। सिद्धेश्वर महोदव को जलमग् करने में श्रीमति रेखा यादव,श्रीमति कुष्णा यादव, का विशेष योगदान रहा है। यह बात मंदिर के पुजारी व्यस्थापक दिनेश चन्द्र मिश्र ने अवगत कराई है। गर्भग्रह को बारिश होने पर जल से खाली किया जायेगा।
उत्साह के साथ चोला चढ़ाया
बजंरग दल-ईकाई इंदोर नाका,सीहोर द्वारा श्री सिद्ध वटैश्वर महादेव मंदिर इंदोर नाका सीहोर से प्राचीन मठ वाले बाबा हनुमान जी के यहॉ पर जुलूस के रूप में बैड़-बाजे सहित प्रसाद एवं झंडा एवं चौला चढाया गया है। जिसमे मुख्य रूप से बजरंग दल ईकाई अध्यक्ष श्री सत्नारायण वारिया,मंत्री संजय नामदेव, सयोजक रामसिंह ठाकुर, एवं सदस्य गण देवेन्द्र सिंह सैंगर,मुकेश मालवीय, नितेश कुशवाह, जितेन्द्र कुशवाह, संजय चौरसिया,निर्मल बड़गुर्जर, सुभाष राय,अनुप चंन्द्रवंशी, दिपक मालवीय, नटवर कुशवाह, पप्पू,कल्लू कुशवाह, नीरज कुशवाह, राधेश्याम मालवीय, भॅवर लाल दांगी, गुलाब मालवीय, रमेश कैवट,जिसमें बड़ी संख्या में महिलाए भी उपस्थित थी एवं साथ में नव युवक मारूती मानस मंडल इंदौर नाका सीहोर के सभी सदस्य उपस्थित थे।
गणेश जी को देंगे ज्ञापन और दुल्हा बादशाह पर चढ़ेगी चादर
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी जिला सीहोर के जिलाअध्यक्ष व समाज सेवी भाई नौशाद खान ने प्रेस नोट जारी कर बताया है कि आज सुप्रसिद्ध चिन्तामंन गणेश मंदिर पहुंच कर गणेश जी को ज्ञापन सौंपा जावेगा व ज्ञापन में मांग की जावेगी की जल्द से जल्द पुन: सीहोर जिले का कृपा बना कर भरपूर बरसात करवायें व सब जगह खुशहाली हो नौशाद खान ने सभी आम जनता से अपील करी है कि शाम 4 बजे तहसील चौराहा सीहोर पर एकत्रित होकर व सब मिलक र भगवान श्री गणेश जी को ज्ञापन देने चले नौशाद ने आगे बताया कि साथ ही दूल्हा बादशाह मजार पर चादर चढ़ाई जावेगी व उपर वाले से गुजारिश की जावेगी कि जल्द बरसात हो हर जगह अमन चेन हो आम जनता से अपील करने वालों में नौशाद खान, इदिरा भील, रूपसिंह मालवीय, किशन मालवीय, संतोष, अजय, प्रभात श्रीवास्तव, अमित, विजय, नरेश,बिलाल अहूद,भूरा भाई,मुन्ना भाई पेन्टर सहित अनेक ने अपील की है।


हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।

अंग्रेज तो चले गये लेकिन अपनी पाश्चात्य संस्कृति छोड़ गये

आष्टा 22 जुलाई (नि.प्र.)। आज देश से अंग्रेज चले गये लेकिन ये अपनी पाश्चायत्य संस्कृति छोड़ गये। आज समाज में लड़के लड़कियो में संस्कारों की कमी होती जा रही है। असंस्कारों के कारण सदगुण दुर होते जा रहें है। टीवी मोबाईल कम्प्यूटर से अंस्कारो के गुण मिल रहै है। जिसके जिम्मेदार स्वयं माता पिता है आधुनिक युग की चका चौध में लड़के लड़कियां के पहनावें पर कटाक्ष करते हुर्वे। महाराज सा.ने बताया कि लड़किया धर्म स्थान पर ऐसे पहनकर आती है कि उन्हे बंदना करने में परेशानी होती है। कभी कभी तो हम पहचान ही नही पाते है कि यह वह लड़की है या लड़का ।
उक्त उद्गार चार्तुमास हेतु विराजित पूज्य साध्वी जी महाराज सा.श्री मधुबाला जी ने आज स्थानीय महावीर भवन स्थानाक में प्रवचन के दौरान कहे। मा.सा.ने आगे कहा कि अंग्रेजी पढाई के कान्वेट स्कूलो ने राष्ट भाषा हिन्दी को पीछे छोड़ दिया जिसके कारण बच्चों में आदर सत्कार विचार नम्रता सब दूर होते जा रहे है। बच्चों को संस्कार देना धर्म आराधना से जोड़ना माता पिता का दायित्व है जिस प्रकार कुम्हार मिटटी को कुट कुट कर मटका बनाता है उसी मिट्टी से दीपक बताता,गुलदस्ता बना सकता है। स्वर्णकार सोने के टुकडे से चुडी मंगलसूत्र, अंगुठी, चेन व अन्य आभूषण बना सक ता है,ठीक उसी प्रकार हम अगर बच्चों को संस्कार नही दे पाये तो सप्ताह में 1 दिन रविवार को दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक बच्चों को धार्मिक शिविर में यहॉ भेजकर बच्चों के जीवन में संस्कारो का निर्माण करा सकते है। इस अवसर पर सुनिता मा.सा.ने कहा कि आज का मानव क्रोध का जीवन जी रहा है। अंहकार के द्वारा अपने जीवन को नर्क के द्वार ले जा रहा है ज्ञानी कहते है कि क्रोध कि चार दिशाऐं है क्रोध मद,माया,लोभ,जिसके अस्त्तिव में मनुष्य जन्म जन्मांतर भटकता ही जा रहा है याने हम टुट सकते है पर झुक नही सकते। क्रोध के कारण रावण कंस,कौरव का वंश नष्ट हो गया था। जैन दर्शन में रावण को प्रतिबासुदेव के नाम से जाना जाता है रावण विभीषण,कुंभकरण ये तीनो विद्याओं का अध्यन करने गये। विभीषण एवं कुंभकरण चार चार विद्याओं का अध्यन किया जबकि रावण हजारों विद्याओं का स्वामी था कौरव संख्या में 100 थे जबकि पॉण्व 5 भाई थे, याने पाण्डव से 19 गुना कौरव ज्यादा थे। पाण्वों ने अंहकार का विर्सजन कर भगवान की शरण में गये और कौरव अहंकार के मद् में थे आखिर में परास्त होना पड़ा। रावण इतनी विद्या का ज्ञाता होने के बाद भी एक जरा से अंहकार के कारण चौथे नर्क में दुख भोग रहा है। आज से प्रवचन मे दसवें पंचम चरित्र का वाचन शुरू किया गया है।


हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।

मथरी बाई के हत्यारे पुलिस के हत्थे चढ़े

आष्टा 22 जुलाई (नि.सं.)। लगभग दो माह पूर्व आष्टा नगर के दशहरा मैदान में रहने वाली वृध्द महिला मथरी बाई उम्र 80 वर्ष की छत पर सोते समय अज्ञात हत्यारों ने हत्या कर उसका पैर काटकर चाँदी के कड़े आदि अन्य जेवरात चुराकर ले गये थे। तभी से आष्टा पुलिस जिला पुलिस अधीक्षक डॉ प्रसाद के मार्गदर्शन में एसडीओपी मनु व्यास के निर्देशन में थाना प्रभारी अतीक अहमद, अधिनस्थ पुलिस कर्मी एफ.ए.सिध्दिकी, जयनारायण, राधेश्याम, कमलेश राय, खलीउद्दीन, कैलाश, राजबहादुर सैनिक रामसिंह, बाबुलाल, मोर सिंह आदि के अथक प्रयासों से चोरी का माल बंटवारा करते समय आरोपियों में विवाद होते ही पुलिस तक उक्त हत्या में शामिल लोगो की सूचना पहुँची। थाना प्रभारी श्री अतीक खान द्वारा भेजी गई प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि कोठरी में रहने वाली कुख्यात धंधेबाज औरत काकी उर्फ संतोष बाई पत्नि प्रेम सुतार उसका लड़का अनीस एवं लसूड़िया खास (सड़क) का रहने वाला शातिर अपराधी बाबु पिता हरी बलाई को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों ने एक जोड़ चाँदी की कड़ी, हाथ के चाँदी के चार चूड़े, छुरी, कपड़े बरामद किये हैं। तीनों आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है तथा प्रयास में है कि शेष बचा माल भी बरामद किया जा सके।

छात्र नेताओं का अंग्रेजी प्रेम

आष्टा। आज आष्टा में रश्मि पंवार के आष्टा आगमन पर अस्पताल चौराहे से लेकर शगुन गार्डन तक छोटे कटआउट, बेनर, फ्लेक्स लगाये गये जिस पर पूरी तरह अंग्रेजी हावी रही सभी पर अंग्रेजी में ही सबकुछ लिखा हुआ था अचानक आज भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के नेताओं का यह अंग्रेजी प्रेम जागना चर्चा का विषय पूरे नगर में रहा आखिर बेनर, पोस्टर, फ्लेक्स अंग्रेजी में क्यों बनाये क्या ये सभी तथा आने वाले हिन्दी नहीं जानते हैं या उन्हे हिन्दी से प्रेम नहीं है या आष्टा के सभी छात्र नेता हिन्दी भूल गये हैं और पूरी तरह से अंग्रेजी सीख गये हैं कुछ भी हो इसके पीछे कुछ तो कारण होगा......।


हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।