सीहोर 29 अप्रैल (नि.प्र.)। जिले के आष्टा पुलिस ने बीती रात थाने के सामने से एक ट्रक में क्रूरता पूर्वक बांधकर ले जाये जा रहे 21 केड़ों को जहाँ मुक्त कराया है वहीं एक आरोपी को पशु क्रूरता अधिनियम कीधारा के तहत गिरफ्तार कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि इन्दौर नाका तरफ से एक ट्रक में अवैध रुप से कुछ मवेशियों को क्रूरता पूर्वक बांध कर ले जाया जा रहा है। मुखबिर की सूचना पर आष्टा पुलिस ने थाने के पास निगरानी प्रारंभ कर दी बताते हैं कि जैसे ही ट्रक 75 जे 984 थाने के पास से गुजर रहा था। थाने के स्टाफ ने इस ट्रक को रोकना चाहा ट्रक चालक ने पुलिस द्वारा रोके जाने के बावजूद वहाँ नहीं रोका और भागने की चेस्टा की पुलिस कर्मियों द्वारा जब इस ट्रक को रोक लिया गया तब इसमें से 21 नग केड़े बरामद किये गये। पुलिस ने ट्रक में सवार मानिकपुर निवासी राकेश पुत्र रघुनंदन पाण्डेय को पशु क्रूरता अधिनियत के तहत गिरफ्तार कर लिया है।