Wednesday, April 16, 2008

आष्टा मण्डी में 20 राउण्‍ड हवाई फायर, आंसु गैस लाठी चार्ज हुआ

आष्टा 15 अप्रैल (सुशील संचेती)। आज आष्टा कृषि उपज मंडी में मंडी प्रशासन की लापरवाही एवं हम्मालों द्वारा कार्य नहीं करने पर ग्राम-ग्राम से आया किसान चिलचिलाती धूप में जब परेशान हो गया तो वो इतना आक्रोशित हो गया की वो वहाँ पहुँची पुलिस से भी नहीं दवा और पहले तो उसने मंडी कार्यालय को घेरा जब उसे लगा की मंडी प्रशासन का रवैय्या भी ढीला-ढाला हैं एवं जो समस्या पैदा हुई है उसका हल करना उसके बुते की बात नहीं है तो आक्रोशित किसानों ने मंडी कार्यालय पर पथराव शुरु कर मुख्यद्वार, अध्यक्ष कक्ष व अन्य कक्षों के कांच फोड दिये। यहाँ पर मंडी व्यापारी संघ के सचिव दिनेश शर्मा की दुपहिया वाहन खड़ा था उसे तथा दीपक सेठी का वाहन फोड़ दिया जब किसान आक्रोशित होकर हिंसा पर उतारु हो गया तब मंडी ने पुलिस को सूचना की । व्यापारी संघ के सचिव दिनेश शर्मा ने मण्डी में उत्पन्न स्थिति से एस.डी.ओ.पी. मनु व्यास को सूचना की तत्काल पुलिस स्थिति की नाजुकता को समझकर टीआई अतिक अहमद खान, एसडीओपी मनु व्यास सादल-बल के जितना बल उपस्थित था को लेकर सुरक्षा कवच पहने मंडी पहुँचा तथा आक्रोशित किसानों को समझाने के प्रयास किये इसी दौरान मंडी के अंदर मंडी सचिव छोटू खान, व्यापारी संघ अध्यक्ष नवनीत संचेती एवं अन्य पदाधिकारियों को मंडी हम्माल संघ के अध्यक्ष भगवान दास कुशवाह से उत्पन्न स्थिति का हल निकालने के लिये चर्चा चल रही थी लेकिन कोई हल नहीं निकल पा रहा था वहीं जब मंडी में अन्दर पत्थर आने लगे तो मंडी के कर्मचारी व सभी लोग सुरक्षित स्थानों पर पहुँच गये तब आक्रोशित भीड़ को तितर-बितर करने के लिये पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया लेकिन किसान किसी की सुनने को तैयार नहीं थे। ना ही उस वक्त तब स्थानीय प्रशासन का कोई जिम्मेदार अधिकारी वहाँ पहुँचा था बाद में तहसीलदार मंडी में पहुँचे लेकिन भीड़ के आगे वे भी बौने साबित हुए काफी देर बात एसडीएम जी.व्ही.रश्मि मंडी पहुँची लेकिन तब तक मंडी में स्थिति नियंत्रण से बाहर हो चुकी थी पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिये लाठी चार्ज कर भीड़ को खदेड़ना शुरु कर दिया। बाद में पुलिस ने अश्रु गैस के गोले फेंक और भीड़ को तितर-बितर किया लेकिन इससे किसान और आक्रोशित हो गये और उन्होने पुलिस पर पथराव कर खदेडना शुरु कर दिया । घटना के वक्त पुलिस बल काफी कम था लेकिन जितना भी था उसने एसडीओपी मनु व्यास के नेतृत्व में दबंगता से भीड़ के आक्रोश को रोका जब भीड़ काबू से बाहर हो गई तो पुलिस को मजबूरी में हवाई फायर करना पड़े।

किसानों पर पुलिस ने आंसु गैस छोड़ी, कई वाहन नष्‍ट, कांच फूटे, अफरा-तफरी मची

सबसे पहला अश्रु गैस का गोला भीड़ में जैसे ही पहुँचा भीड़ भागी बाद में भीड़ ने मंडी प्रांगण में मंडी कार्यालय के पास ललवानी की दुकान एवं बाहुबली टेडर्स पर पथराव कर व्यापारियों पर जब आक्रमण कर उनकी सम्पत्ति को नुकसान पहुँचाना शुरु किया। तब पुलिस ने भीड़ को पुन: खदेड़ा कुछ देर के लिये भीड़ तितर-बितर हुई उसके बाद पुन: एकत्रित होकर उसने मंडी प्रांगण में खड़े ट्रकों-मोटर साईकिलों को नुकसान पहुँचाना शुरु कर दिया। खबर है कि कई ट्रकों पर पथराव का कांच फोड़ दिये उसके बाद भीड़ ने व्यापारियों की दुकानों की और रुख किया और पथराव चालू कर दिया। जान-माल की रक्षा के लिये सभी व्यापारियों ने अपने-अपने प्रतिष्ठानों की शटरें बंद कर स्वयं और अपने कर्मचारियों को अंदर बंद कर लिया बाद में भीड़ ने जावक भेंट बंद कर वहां जमकर प्रदर्शन किया। घबरा कर मंडी गेट की सड़क के किनारे की कई दुकानें बंद हो गई जब यह खबर नगर में पहुँची की मण्डी में पथराव हो गया और पुलिस ने गोली चलाई है। भीड़ को नियंत्रित करने के लिये तब कई लोग मंडी दौड़े और वहाँ का नजारा देखा मंडी में पथराव व अन्य कारणों से जब स्थिति तनाव पूर्ण हो गई तब मंडी के सामने से वाहन गुजरना बंद हो गये। अदालत चौराहे से मंडी के पहले कई वाहन खड़े हो गये। जब एसडीएम जी. व्ही. रश्मि मंडी पहुँची तब तक स्थिति काफी तनाव पूर्ण हो चुकी थी नगर की पूरी प्रेस भी मंडी पहुँच चुकी थी। उसके बाद मंडी कार्यालय में एसडीएम ने व्यापारी संघ अध्यक्ष नवनीत संचेती को समस्या के हल के लिये चर्चा के लिये बुलाया। संचेती के साथ दिनेश शर्मा, डॉ. राजेन्द्र जैन, दीपक सेठी, संतोष झंवर, मुकेश बड़जात्या आदि व्यापारी वहाँ पहुँचे उसके बाद टीआई श्री खान को हम्माल संघ के अध्यक्ष भगवान दास कुशवाह को बुलाने के लिये भेजा लेकिन किसानों का आक्रोश देख अध्यक्ष सहित अन्य हम्माल भूमिगत हो चुके थे और कोई हल निकलता नजर नहीं आ रहा था। आज इतनी बड़ी घटना घट जाने के बाद भी स्थानीय प्रशासन मंडी प्रशासन पंगु नजर आया अगर आज पुलिस प्रशासन सामने नहीं आता तो मंडी की स्थिति क्या होती इसकी कल्पना करना भी बेकार है वहीं किसानों की संख्या और उसके रोष के आगे पुलिस बल कम था उसे आगे ठोस कार्यवाही के लिये बुलाये बल का इंतजार था काफी देर बाद मेहतवाड़ा, जावर, सिध्दिकगंज, मैना से पुलि बल मंडी पहुँचा। उसके बाद सीहोर से बल पहुँचा तब तक मंडी में किसानों को जो कुछ करना था वो कर चुके थे और वे शांत हो गये थे। वहीं किसानों की और से दो युवा किसान सकारात्मक बात लेकर मंडी कार्यालय पहुँचे इनका नाम चेतन सिंह निवासी टीपाखेड़ी एवं मान सिंह ठाकुर खामखेड़ा जत्रा था उन्होने प्रशासन के सामने कहा कि जो भी स्थिति बनी है वो हम्मालों के कारण बनी है हम्माल भाग गये हैं। हम चाहते हैं कि व्यापारी नीलामी चालू करें तौल के कार्य में हम किसान सहयोग कर माल तौल कर लगायेंगे ताकि हमारा माल बिक जाये और हम घर जा सके किसानों ने यह भी बात रखी कि मंडी ऐसे हम्मालों को खोजे जिनके कारण आज यह स्थिति बनी और उन पर ठोस कार्यवाही करें।

20 राउण्ड गोली चली, 9 आंसू गैस छोड़े

आष्टा। मण्डी में उपद्रवियों को तितर-बितर करने नियंत्रित करने में काफी मशक्कत करना पड़ी। एसडीओपी मनु व्यास ने बताया कि मण्डी में इसके लिये पुलिस को 20 राउण्ड हवाई फायर करने पड़े तथा 9 आंसू गैस के गोले छोड़े गये एवं लाठी चार्ज किया गया।

कलेक्टर की उपस्थिति में अंतिम दौर की बैठक में व्यापारी हुए तैयार, हम्माल ने मना किया

आष्टा। आज दिनभर हुई मण्डी में विभिन्न घटनाओं के बाद जिलाधीश एवं पुलिस अधीक्षक के आष्टा पहुंचने के बाद मण्डी प्रशासन, व्यापारी संघ, हम्माल संघ के पदाधिकारियों के साथ विभिन्न दौर की हुई बैठक के बाद आखिर में यह निर्णय निकला की जिलाधीश ने उक्त मामले को हल करने के उद्देश्य से व्यापारियों को हम्मालों द्वारा जो बात रखी गई थी उस बात पर तैयार किया गया था। व्यापारी भी जिलाधीश की बात मानते हुए ना चाहते हुए भी तैयार हो गये थे लेकिन अचानक हम्माल संघ अपनी बात से मुकर गया। और अंतत: जिस समस्या के हल के लिये सब बैठे थे वो समस्या जस की तस ही रही। बाद में अपुष्ठ खबरों के अनुसार कलेक्टर द्वारा दिये गये निर्देश पर मण्डी प्रशासन ने कुछ हम्मालों के लायसेंस निरस्त करने की कार्यवाही शुरु की है वहीं पुलिस ने हम्माल संघ अध्यक्ष भगवान दास कुशवाह एवं मनोज कुशवाह को थाने ले गये तथा कु छ हम्मालों की पुलिस खोजबीन करती रही। बाद में व्यापारी संघ के अध्यक्ष नवनीत संचेती को साथ लेकर अन्य व्यापारियों के साथ कलेक्टर श्री सिंह, पुलिस अधीक्षक, विधायक मालवीय, भाजपा जिलाध्यक्ष ललित नागौरी सहित सभी अधिकारियों ने पूरे मण्डी प्रांगण का भीड ने जो हाल किया उसका निरीक्षण किया।

हम्माल अचानक बदल गये

आष्टा। कल रात्रि में हम्माल संघ अध्यक्ष भगवान दास कुशवाह की व्यापारी संघ से चर्चा हुई थी जिसमें वे 12 प्रतिशत दर बढ़ाने की बात पर राजी नहीं हुए थे तब यह तय हुआ था कि बिना सूचना के अगर हड़ताल होगी तो कल जो किसान मंडी आयेंगे वे परेशान होंगे इसलिये दो दिन वे तौल करें इस दौरान किसानों को सूचना कर देंगे और तीसरे दिन हड़ताल करें तो करना इस पर हम्माल राजी हो गये थे। आज सुबह नीलामी शुरु हो गई किसान का माल व्यापारियों के यहाँ पहुँचा। कृषक हम्माल बोरे पलटे तौल हुई लेकिन हम्माल बदल गये और कांटे से बोरे नहीं उतारे किसान इंतजार करता-करता थक गया और आक्राशित हो गया और यह स्थिति बनी व्यापारी हम्मालों की दर बढ़ाने की मांग पर 1।40 पैसे पर 12 प्रतिशत वृध्दि करने को तैयार है जो 1.57 पैसे होते हैं या फिर जुमला में 1.75 ले ले वहीं हम्माल 1.40 पैसे की जगह 3 रुपया एवं बोरे उतारने सीने, थापी लगाने के 2.50 पैसे की मांग पर अड़ा है जो व्यापारी संघ को मंजूर नहीं था यह प्रतिक्रिया है।
नवनीत संचेती
अध्यक्ष, अनाज तिलहन व्यापारी संघ की
सचिव ने कहा- हमने अवगत करा दिया है
मण्डी हम्माल संघ ने 2 अप्रेल को दर बढ़ाने की सूचना दी थी नहीं तो हड़ताल पर जाने को कहा था उसके बाद मंडी व्यापारी संघ एवं हम्माल संघ की बैठक हुई थी लेकिन हल नहीं निकला था क्योंकि व्यापारी 12 प्रतिशत बढ़ाने के पक्ष में थे । हम्माल संघ अपनी मांग पर अड़ा था उसके बाद 4।4.08 एवं 14.4.08 को पुन: बैठक हुई लेकिन समझौता और हल नहीं निकल सका आज हम्माल अचानक काम पर नहीं आये और यह स्थिति बनी है देखते है अब क्या होता है। वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करा दिया है।
छोटू खान, सचिव, कृ.उ.मं. समिति आष्टा

किसानों का हित सर्वोपरि है इस बात को समझें-राघवेन्द्र सिंह कलेक्टर
आष्टा 15 अप्रैल। आज मंडी में जो तांडव हुआ उसकी गूंज आष्टा से भोपाल तक सुनाई ही घटना के बाद शाम को कलेक्टर राघवेन्द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक डॉ. राजेन्द्र प्रसाद, उपपुलिस अधीक्षक विधायक रघुनाथ सिंह मालवीय, किसान संघ अध्यक्ष देवनारायण पटेल मंडी पहुँचे और व्यापारी, किसान, हम्माल के प्रतिनिधियों से चर्चा कर पूरी घटना की जानकारी ली। कलेक्टर श्री सिंह ने सभी से आग्रह किया कि इस वक्त मौसम चल रहा है किसानों को आपकी आवश्यकता है किसानों का हित सर्वोपरि है इसके ध्यान में रखकर सभी सोचें और व्यवस्था बहाल करने में सहयोग करें वहीं अगर हम्माल नहीं मानते हैं तो श्री सिंह ने अन्य सभी विकल्पों को भी खुला रखने की बात कहीं। बैठक में हम्माल संघ अध्यक्ष 5 मई तक वर्तमान दर पर कार्य करने को राजी भी हो गये लेकिन थोड़ी देर में ही बदल गये। घटना के बाद पूरी मंडी छावनी में तब्दील हो गई कलेक्टर श्री सिंह ने आज जो भी कुछ घटना उसे गंभीरता से लिया है वहीं डॉ. राजेन्द्र प्रसाद ने व्यापारियों से कहा जिन्होने भी दुकानों में तोड़ फोड़ की उनकी रिपोर्ट करें हम नामजद रिपोर्ट दर्ज करेंगे।

सीहोर में विद्या भारती पूर्व छात्र परिषद मध्य भारत इकाई का गठन

सीहोर 15 अप्रैल (नि.सं.)। राम नवमी के पावन पर्व पर स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर में पूर्व छात्र परिषद का गठन संस्था के व्यवस्थापक डॉ. राम प्रताप सिंह राजपूत निर्वाचन अधिकारी एवं प्राचार्य दिनेश सिंह राठौर के निर्देशन में सम्पन्न हुआ। जिसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद हेतु रवेन्द्र सिंह चौहान, सचिव हेतु मनोज गुप्ता रुसिया को एवं कोषाध्यक्ष हेतु राजा भैया गाँधी का चयन किया गया। उपाध्यक्ष हेतु सुधीर कौशल, श्रीमति सुधा शर्मा एवं यशवंत गोगिया, सह सचिव प्रवीण जैन, पूजा जोशी एवं विनायक गुरोंदिया को मनोनीत किया गया है।
पूर्व छात्र परिषद के गठन के समय प्रमुख रुप से इंजीनियर दिलीप राठौर, महेन्द्र सोलंकी, राकेश विश्वकर्मा सहित प्रभारी प्रधानाचार्य श्रीमति सरोज त्रिवेदी, श्रीमति मीना श्रीवास्तव प्रधानाचार्य ग्वालटोली, श्रीमति रजनी दिलखुश प्रधानाचार्य प्राथमिक विभाग उपस्थित थे।
राष्ट्रीय भावनाओं को समर्पित संस्था विद्या भारती द्वारा संचालित सरस्वती विद्या मंदिर संपूर्ण राष्ट्र में स्थापित है। जिनकी पूर्व छात्र परिषद के गठन का प्रमुख उद्देश्य सभी पूर्व छात्रों को संगठित कर उन्हे समाज कार्य एवं राष्ट्रीय चेतना के कार्य में संलग् करना तथा शिक्षा, स्वास्थ्य संस्कृति, समरसता, व्यवसायिकता, शिक्षण-प्रशिक्षण जैसे समाज को सुदृंढ बनाने का कार्य करना है।
भारतीय संस्कृति एवं जीवन मूल्यां का विकास एवं प्रसार करने का उद्देश्य लिये इस पूर्व छात्र परिषद की प्रथम बैठक 27 अप्रेल रविवार को प्रात: 11 बजे सरस्वती विद्या मंदिर नवीन भवन, जिला न्यायालय के पीछे सीहोर में आयोजित की जावेगी। जिसमें सरस्वती विद्या मंदिर सीहोर के स्थापना वर्ष 1966 से गत वर्ष 2007 तक के सभी विद्या अर्जित किये हुए पूर्व छात्र आमंत्रित हैं। इस बैठक में आगामी कार्यक्रमों की रुपरेखा तैयार की जावेगी।

एडवोकेट धीरज धारवां ने की अनुकरणीय शुरूआत जन्मदिन पर किये वृक्षारोपण

आष्टा 15 अप्रैल (नि.प्र.)। युवा अधिवक्ता धीरज धारवां ने अपने जन्मदिन पर प्राचीन शंकर मंदिर तथा न्यायालय प्रांगण आष्टा एवं विक्रमपुर में अम्बे माता के दरबार में पहाड़ी पर वृक्षारोपण कर अपना जन्मदिन यादगार रूप से मनाया तथा उन्होंने अपने सभी मित्रों एवं आष्टा तहसील के नागरिकों से अपील की है कि पर्यावरण के वर्तमान बिगड़ते हुये स्वरूप को देखते हुये हर व्यक्ति को अपने जन्मदिन पर एवं अपनी शादी की साल गिरह पर एक-एक पौधा लगाना चाहिये और उसकी देखरेख करना चाहिये क्योंकि वृक्ष सिर्फ प्रकृति का संयोग मात्र नही है, यह अपने में ही सुंदर बस्तु है तथा यह तरह-तरह के रंग, फूल देते हैं तथा पक्षियों को रहने के लिये स्थान देते है तथा हर वृक्ष पृथ्वी के समय चक्र को स्थिर रखने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है । वर्तमान में पेड़ो के प्रति जो सामान्य रूचि का अभाव है उससे यह सिद्ध हुआ है कि पेड़ केवल प्रकृति और नासवान चीज नही है, बल्कि सामुदायिक प्रयासों से पनपने वाली चीज भी है । श्री धारवां ने नेताओं, मंत्रियों एवं अधिकारियों से निवेदन किया है कि वे अपने हर कार्यक्रम में एक वृक्ष लगाने का संकल्प करें तथा अपने मित्रों और सहयोगियों को अधिक से अधिक वृक्ष लगाने के लिए प्रोत्साहित करे तो ही पर्यावरण संतुलित रह सकता है । और हम सभी इस पर्यावरण को संतुलित रखने में एक अभियान चला सकते है । इस अभियान की शुरूआत पर धारंवा को उनके इष्ट मित्रों ने हार्दिक बधाई दी है ।

आष्‍टा में सब्जी मंडी में निकले लठ 10 पर कार्यवाही

आष्टा 15 अप्रैल (नि.प्र.)। दो दिन पूर्व फुरसत ने शंका जाहिर की थी कि आड़तियों के हम्माल जिस प्रकार मंडी में दूर पहुचकर किसानों को अपने अपने आडतियो के यहां पर लाई जा रही सामग्री को नीलामी के लिए लाने का दबाव डालते है इससे मंडी में कभी थी विवाद की स्थिति बन सकती है । उक्त जो शंका दो दिन पूर्व फुरर्सत ने जाहिर की थी वो दो दिन बाद ही सब्जी मडी में नजर आ गई और शनिवार को सुबह ऐसा ही कुछ होने पर जम कर विवाद हुआ विवाद के बाद जमकर विवाद हुआ ओर दोनो की और से लठ निकल आये । पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस वहां पहुंची और सभी को थाने में ले आई । थाने से बताया कि दोनो और से प्रतिबंधात्मक कार्यवाही 10 लोगों पर की गई है । आष्टा पुलिस को सब्जी मंडी में जो कुछ जिन कारणों से घटा उसे आगे के लिए गंभीरता से लेना होगा । नही तो मंडी में कभी भी बड़ा विवाद हो सकता है । कुछ लोगों ने यह भी मांग की है कि प्रात: 6 बजे से 12 बजे तक यहां पुलिस की तैनाती होना चाहिये ।

देश समाज के उत्थान के लिये बाबा साहब के आदर्शों पर चलना जरुरी-ललित नागौरी

आष्टा 15 अप्रेल (नि.सं.)। डाँ. भीमराव अम्बेडकर के आदर्शों पर चलकर समाज व देश की भलाई के लिये जुट जाएं। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोटवारों से लेकर हर वर्ग के लोगों की समस्याओं को करीब से देखकर समझा और निराकृत भी किया है। श्री चौहान ने प्रदेश में ऐसी जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई हैं जिन्हे पचास वर्षों में कांग्रेस नहीं चला पाई।
उक्त उद्गार ब्लाक अनुसूचित जाति मोर्चा भाजपा के अध्यक्ष जुगल किशोर मालवीय द्वारा आयोजित डॉ. भीमराव अम्बेडकर जयंती के अवसर पर अम्बेडकर वार्ड में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए जिला भाजपा अध्यक्ष ललित नागौरी ने व्यक्त किये।
श्री नागौरी ने कहा कि डॉ. अम्बेडकर चाहते थे कि देश में सभी वर्ग के लोग एक साथ रहें और उनके स्वप् को भाजपा सरकार ने न केवल साकार किया बल्कि अनुसूचित जाति जनजाति वर्ग के लोगों के लिये अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं भी चलाई। समाज की कुरीतियों को मिटाने के लिये बाबा साहब जीवन भर संघर्षरत रहे। श्री नागौरी ने कहा कि भाजपा ही इस वर्ग का उत्थान कर रही है शेष पार्टी वाले तो इनके साथ छलावा कर रहे हैं।
प्रदेश के अनुसूचित जाति के लोग भाजपा के साथ हैं यह इसी से स्पष्ट होता है कि प्रदेश में विधानसभा की आरक्षित 34 सीटों में से 29 पर भाजपा के विधायक हैं तथा पांच संसदीय क्षेत्र पर भी भाजपा के सांसद हैं। श्री नागौरी ने कहा कि शिवराज सिंह चौहान के कार्यकाल में विकास की गंगा बही है और आगामी विधानसभा चुनाव में हम विकास के नाम पर ही वोट मांगेंगे। समारोह को विधायक रघुनाथ सिंह मालवीय, संतोष झंवर, मदनलाल भूतिया पार्षद, नगीन चंद जैन ने भी संबोधित किया तथा लोगों से आव्हान किया कि शासन की योजनाओं का लाभ उठावें और अम्बेडकर बाबा से प्रेरणा लेकर कार्य करें। समारोह के आरंभ में नागौरी, श्री झंवर, श्री भूतिया, श्री जैन सहित भाजपा कोषाध्यक्ष मुकेश बड़जात्या, अजय टेलर, पंकज नाकोड़ा, सुशील संचेती, धनरुपमल जैन, प्रदीप धाडीवाल, गोविन्द चौहान, राजेश राठौर, जयंत जोशी, लक्ष्मीनारायण खत्री, जगन्नाथ सिंह, कोमल जैन, जमना प्रसाद मालवीय, सुमन बाई, श्रीमति तारा कटारिया, दिनेश सिलोरिया, अमित बिल्लौरे, कैलाश बगाना, पर्वत सिंह मालवीय, अमर सिंह रैकवाल सहित अनेकों नागरिकों ने डॉ. अम्बेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। संचालन मंडी संचालक बाबुलाल मालवीय ने किया तथा आभार पार्षद जगदीश खत्री ने व्यक्त किया।

सांई मंदिर में रामनवमी महोत्सव मना रात्रि में हुई महाआरती

आष्टा 15 अप्रैल (नि.प्र.)। नगर के वार्ड क्रं. 18 में स्थित श्रद्धा और सबुरी के मालिक सांई बाबा मंदिर मे सांई सेवा समिति के तत्वाधान में आज रामनवमी महोत्सव धूमधाम से मनाया गया । यहां पर अभिषेक आरती, हवन, दोपहर के विशाल भंडारा एवं रात्रि में महाआरती का कार्यक्रम संपन्न हुआ । रामनवमी महोत्सव को लेकर सांई सेवा समिति के प्रमुख प्रेमराय मामा , कांति भाई पटेल, राजकुमार गुप्ता, हेमराज टेलर, भूपेन्द्र पटेल, लाल बहादुर मोटवानी, बसंत पाठक, सोनी, राजा पारख, प्रकाश परसाई, ललित नाकोडा, दुलीचंद कुशवाह, महेश पटेल, सहित अनेको सदस्यों ने काफी अच्छी व्यवस्था की वही वार्ड पार्षद रसीद पठान पत्रकार सुशील संचेती ने साफ सफाई पानी विद्युत सुरक्षा आदि की व्यवस्थाओं में सांई सेवा समिति का सहयोग किया । मंदिर में मत्रं, अभिषेक, हवन का कार्यक्रम हुआ । दोपहर में भंडारे में हजारों भक्तों ने प्रसादी ग्रहण की एवं रात्रि में यहां पर आयोजित महाआरती में नगर के सैकड़ो भक्तों ने पहुंचकर भाग लिया एवं प्रसाद ग्रहण किया। मंदिर परिसर को आकर्षण रूप से आज सजाया गया था ।

फुरसत के ब्लाग की सर्वत्र प्रशंसा, दैनिक अग्निवाण कहा- सीहोर के लाल ने किया कमाल

सीहोर। इन्‍दौर और भोपाल से बहु प्रसारित सांघ्य दैनिक अखबार अग्निवाण ने स्‍थानीय दैनिक अखबार फुरसत की अपने पाठकों की सुविधा के लिये बनाये इंटरनेट संस्‍करण चिट्ठे के प्रयास की सराहना करते हुए कहा है कि सीहोर के लाल ने अपने नगर के उन लोगों को जो सीहोर से बाहर रहने लगे हैं उनके लिये भी अब सीहोर की ताजा खबरें उपलब्‍ कराने का प्रयास किया है। अग्निवाण लिखता है कि इस चिट्ठे के कारण अब दूर बैठा भी व्‍यक्ति भी सीहोर के करीब हो गया है और वह एक बटन दबाते ही नगर के सारी जानकारी बटोर सकता है। विस्‍‍तृत खबर के लिये नीचे दिये चित्र पर चटका (क्लिक) लगायें।