Sunday, August 17, 2008

बिना परमिट के चल रहे वाहन वाले यात्रियों को जीभर कर लूट रहे

आष्टा 16 अगस्त (नि.प्र.)। रक्षा बंधन पर इस बार आष्टा से बहनों का जाना और आना मंहगा सौदा साबित हो रहा है इसके पीछे कारण है आष्टा से चलने वाले वो वाहन है जो आष्टा से सैकड़ो की तादात में रोजाना इन्दौर-भोपाल सीहोर बिना परमिट के सरपट दौड रहे हैं। रक्षाबंधन का त्यौहार होने के कारण तथा इस बार एक साथ तीन दिन का अवकाश आने के कारण कुछ अधिक ही बहने आष्टा आई और आष्टा से गई।
14 अगस्त से वाहनों में यात्रियों का अत्याधिक दबाव होने के कारण आष्टा से बिना परमिट की सरपट दौड़ने वाली गाड़ियों ने आष्टा से इन्दौर का निर्धारित किराया 55 के स्थान पर 75 से 100 रुपये वसूले आष्टा से भोपाल का किराया 43 के स्थान पर 60 से 75 रुपये वसूले तथा आष्टा से सीहोर को किराया 23 के स्थान पर 30 से 35 रुपये वसूले और इसके बाद भी इन वाहनों में इन्हे ठूंस-ठूंस कर भरा और उन्होने अगर नियम की बात कही तो इन वाहनों के चालकों ने इन माता-बहनों भाईयों के साथ अभद्र व्यवहार किया।
आष्टा में यह सब उस स्थान पर हुआ जहाँ 24 घंटे यातायात पुलिस तैनात रहती है। इन वाहन वालों के हौंसले इतने बुलंद हैं कि ये बस स्टेण्ड के अंदर आकर यातायात पुलिस की उपस्थिति में यात्रियों को अवैधानिक तरीके से पहले तो विनम्र होकर बैठाते हैं फिर रुपयों के चक्कर में ठूंस-ठूंस कर सवारियाँ भरते हैं और बैठाकर थोड़ी देर वाहन ले जाकर इनसे मनमाना किराया मांगते हैं जब वे आनाकानी करते हैं तो उन्हे उतारने की धमकी देते हैं बेचारा यात्री चाहे वा महिला हो या पुरुष बीच रास्ते में कैसे उतरे और मजबूरी में थक हाकर वाहन वालों को मनमाना किराया देने को मजबूर हो जाता है। 15 अगस्त के दिन इसी मुद्दे पर बस स्टेण्ड पर रात्री में बड़ा विवाद टल गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 15 अगस्त को शाम 5 बजे एक टू वाय-टू बस इन्दौर में यात्रियों कको क्षमता से अधिक सवारियाँ भरकर रवाना हुई जिसमें अधिकांश महिलाएं थी जो 16 अगस्त को रक्षा बंधन का पर्व मनाने भाई के यहाँ जा रही थीं बस वाले का पेट ही नहीं भरा रहा था जो सवारी मिल रही थी उसे बैठाये जा रहा था 55 सवारी की बस में लगभग 100 से अधिक यात्रियो को इसने ठूंस-ठूंस क र भरा । दो जगह यह टकराते हुए बीच इस बस के परिचालक ने इन्दौर में आष्टा आ रही बहनों से निश्चित से दुगना किराया वसूला। बताया गया कि बस वाले ने 55 के स्थान पर 100-100 रुपये वसूले। आष्टा जब बस पहुँची तो बहनों के भाई जो बहनों आष्टा आने का इंतजार कर रहे थे को बहनों ने आप बीती और मनमाना किराया वसूलने की बात बताई तो फिर क्या था। जो हमेशा होता आया वो हुआ। पुलिस भी मौके पर पहुँची और जैसे-तैसे मामला शांत कराया नहीं तो आज फिर बस स्टेण्ड पर अप्रिय स्थिति बन जाती। इस संबंध में टीआई अतीक अहमद खान ने फुरसत को बताया कि उक्त बस में जो की इन्दौर-भोपाल की थी में आष्टा के यात्रियाें से बस वाले ने इन्दौर में आष्टा तक का किराये के बदले मनमानी कर इन्दौर से भोपाल तक का किराया वसूला था तब यात्रियों की शिकायत पर उन्हे अधिक लिया किराया वापस कराया और चेतावनी देकर उसे रवाना किया है। यही हाल आष्टा से जो ट्रेक्टर, मारुती, जीप क्वालिस या अन्य बिना परमिट के वाहन चलते हैं वे अवैधानिक तरीके से बस स्टेण्ड से सवारियाँ भरकर उनसे त्यौहारों पर मन, माना किराया वसूलते हैं। नवागत एसडीओपी ओंकार सिंह कलेश को इस गंभीर समस्या को देखना चाहिये क्योंकि यह मुद्दा आम जन से जुड़ा है। श्री कलेश को चाहिये कि वे यातायात पुलिस को भी कड़े निर्देश दें कि ऐसे बिना परमिट के चलने वाले वाहनों पर कार्यवाही कर अधिक किराया वसूलने वालों पर ठोस कार्यवाही की जाये। इसी प्रकार से ग्रामीण क्षेत्र के लिये जो निजी बसें चलती हैं उसमें भी यात्रियों से निर्धारित से अधिक किराये वसूलने की शिकायत मिल रही है।


हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।

स्वतंत्रता दिवस परम्परागत हर्षोल्लास से मना

सीहोर 16 अगस्त (नि.सं.)। जिले में स्वतन्त्रता दिवस परम्परागत् हर्षोल्लास के साथ गरिमामय तरीके से मनाया गया। मुख्य समारोह जिला मुख्यालय स्थित पुलिस परेड ग्राउन्ड पर आयोजित किया गया जहां समारोह के मुख्य अतिथि प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास एवं जिला प्रभारी मंत्री रूस्तम सिंह ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली और प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के संदेश का वाचन किया। इस मौके पर विभिन्न शिक्षा संस्थाओं के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यम प्रस्तुत किए गए। मुख्य अतिथि द्वारा स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों और मीसा बंदियों का सम्मान किया गया।

समारोह में विशेष सशस्त्र बल, जिला पुलिस बल, नगर सेना, वन विभाग, एन.सी.सी. के सीनियर एवं जूनियर डिवीजन, नेवल जूनियर, स्काउटस एवं गाइडस द्वारा आकर्षक मार्च पास्ट किया गया। मार्च पास्ट में नगर सेना को प्रथम, जिला पुलिस बल को द्वितीय और विशेष सशस्त्र बल को तृतीय स्थान हासिल हुआ। समारोह में विभिन्न शिक्षा संस्थाओं के छात्र-छात्राओं ने पी.टी. का प्रदर्शन किया। सांस्कृतिक आयोजन के दौरान सेंट मेरी हाई स्कूल, नवदीप हायर सेकेण्डरी स्कूल, शासकीय कस्तूरबा हाई स्कूल गंज, स्टार पब्लिक केरियर हाई स्कूल और नवीन विद्या भारती स्कूल के छात्रों द्वारा मनोहारी प्रस्तुतियां दी गई।

छात्र-छात्राओं की इन प्रस्तुतियों की दर्शकों ने मुक्त कंठ से प्रशंसा की। सांस्कृतिक कार्यम में स्टार पब्लिक हाई स्कूल को प्रथम, सेन्ट मेरी हाई स्कूल को द्वितीय और नवीन विद्या भारती पब्लिक स्कूल को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ।

इस अवसर पर स्थानीय विधायक रमेश सक्सेना,जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अनिता भंडेरिया, नगर पालिका अध्यक्ष राकेश राय, भाजपा के जिला अध्यक्ष ललित नागौरी, पूर्व विधायक मदनलाल त्यागी, कलेक्टर डी.पी. आहूजा, पुलिस अधीक्षक डॉ. राजेन्द्र प्रसाद, वन मण्डलाधिकारी ए.के.सिंह, एडीएम श्रीमती भावना बालिम्बे, संयुक्त कलेक्टर एवं प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत चन्द्रशेखर बालिम्बे और एस.डी.एम. चन्द्र मोहन मिश्र सहित बड़ी संख्या में नागरिकगण मौजूद थे।

स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों का सम्मान

मुख्य समारोह में समारोह के मुख्य अतिथि प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास एवं जिला प्रभारी मंत्री रूस्तम सिंह ने स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों को पुष्पहार, शाल और श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया। इस मौके पर वरिष्ठ स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी उदय सिंह आर्य, चन्द्र किशोर व्यास, केसरी मल गिरोठिया, बाबूलाल आर्य, अमृतलाल शर्मा, बेनी प्रसाद राठौर, नन्नूमल राठौर, मुरली मनोहर चौरसिया, सुदर्शन महाजन, मंगला प्रसाद, विद्या सागर समाधिया, मुंशीलालजी, गेन्दालाल सूर्यवंशी, पूनम चन्द शर्मा तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की धर्मपत्नि श्रीमती कांतादेवी व्यास सीहोर एवं श्रीमती साधना झंवर आष्टा को सम्मानित किया गया।

मीसा बंदी सम्मानित

स्वतंत्रता दिवस मुख्य समारोह में मीसा बंदियों को भी सम्मानित किया गया जिसमें तहसील सीहोर की श्रीमती कस्तूरीबाई, श्रीमती लाजवंती, श्रीमती धापूबाई, हरिदयाल सक्सेना, गोपालदास राठौर, सुदर्शन महाजन, श्रीमती नानीबाई, प्रहलादसिंह, श्रीमती मंजू महाजन, मोतीलाल, लक्ष्मण सिंह, बालकृष्ण नामदेव, श्रीमती रामकुंवर देवी, श्री रामचरण, नारायण दास कुईया, बुधनी तहसील के शिवराज सिंह चौहान, श्रीमती सजनबाई, आष्टा तहसील की श्रीमती गीताबाई, श्री मांगीलाल, श्री घासीराम, श्रीमती रईसा बेगम, रतनसिंह, जगदीश प्रसाद शर्मा, श्रीमती शब्बीर बानो और इछावर तहसील की श्रीमती सुमन गुप्ता, श्रीमती पुनियाबाई, श्रीमती बसंतीबाई और श्रीमती जैनमति को सम्मानित किया गया।

उत्कृष्ठ कार्य के लिए सम्मानित

स्वतन्त्रता दिवस पर समारोह के मुख्य अतिथि प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास एवं जिला प्रभारी मंत्री रूस्तम सिंह द्वारा सर्व शिक्षा अभियान में उल्लेखनीय कार्य करने पर शासकीय हाई स्कूल गुड़भेला के सहायक शिक्षक गोपाल कृष्ण भारद्वाज, प्राथमिक शाला समापुरा इछावर के सहायक शिक्षक विम सिंह ठाकुर, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोठरी के सहायक शिक्षक कैलाश नारायण राठौर, कन्या उगातर माध्यमिक विद्यालय रेहटी के सहायक शिक्षक राधिका प्रसाद शर्मा और शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नसरूल्लागंज के सहायक शिक्षक प्रभुदयाल पंवार को पांच हजार की राशि तथा शाल एवं श्रीफल से सम्मानित किया गया।

मध्यान्ह भोजन में बच्‍चों को मिली खीर-पूड़ी

स्वतन्त्रता दिवस पर स्कूली बच्चों को विशेष मध्यान्ह भोज में खीर-पूरी और लड्डू परोसे गए। बच्चों ने भी प्रसन्नता से भोजन किया। प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास एवं जिला प्रभारी मंत्री रूस्तम सिंह विशेष भोज का जायजा लेने ग्राम जताखेड़ा पहुंचे जहां उन्होंने स्कूली बच्चों के साथ सब्जी-पूड़ी-खीर और लड्डू का आनन्द लिया। प्रभारी मंत्री ने कहा कि मैं बच्‍चों के साथ भोजन करने आया हूं यहां भाषण आदि का कोई काम नही है।

इस मौके पर विधायक रमेश सक्सेना, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अनिता भण्डेरिया, भाजपा जिलाध्यक्ष ललित नागौरी, कलेक्टर डी. पी. आहूजा, पुलिस अधीक्षक डॉ. राजेन्द्र प्रसाद, संयुक्त कलेक्टर एवं जिला पंचायत के प्रभारी कार्यपालन अधिकारी चन्द्रशेखर बालिम्बे, एस.डी.एम.चन्द्र मोहन मिश्र, जिला शिक्षा अधिकारी आर.पी.सेन डी.पी. सी. डॉ. राजाराम परमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।

रक्षा बंधन पर दिखा उत्साह, दोपहर बाद ही मंगल हो गया था बाजार

सीहोर आष्टा 16 अगस्त (नि.सं.)। रक्षा बंधन के अवसर पर आज उत्साह का संचार दिखा। नगर की बहन-बेटियाँ आज अपने-अपने मायके आई हुई थीं, वहीं बहुएं अपने-अपने मायके चली गई थीं।
सुबह से चूंकि भद्रा लगी हुई थी इसलिये राखी बड़ी संख्या में लोगों ने नहीं बंधवाई थी। लेकिन जैसे-जैसे दोपहर हुई वैसे-वैसे बाजार की चहल-पहल कम होने लगी और घरों-घर राखी की तैयारियाँ शुरु हो गई। यहाँ दोपहर बाद अधिकांश लोगों ने अपने-अपने प्रतिष्ठान मंगल कर लिये और राखी का त्यौहार पूर्ण उत्साह, उमंग के साथ मनाने, अपनी बहनों, बुआओं के साथ त्यौहार मनाने के लिये लोग घर पहुँचने लगे। दोपहर 2 से 4 बजे के बीच राखी बंधवाने वालों की संख्या आज अधिक थी। हालांकि त्यौहार पर्व पर सूतक का प्रभाव यादा मान्य नहीं माना जाता फिर भी दूरदर्शन वाहिनियों पर समाचार के साथ लगातार योतिषियों के ज्ञान देने अधिकांश लोगों ने समय का ध्यान रखा। पारम्परिक उत्साह उमंग के साथ राखी का पर्व आज मना। मंदिरों में, घर में, यंत्रों पर भी लोगों ने राखी बांधी और पूजन की। जबकि भाई-बहन के मधुर संबंधों में राखी के धागे ने फिर एक नई तरंग, नई उमंग, नया संचार, नया उत्साह भर दिया। भाई-बहन का प्रेम और बढ़ा दिया।


हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने कहा श्राईन बोर्ड जमीन वापस दो

सीहोर 16 अगस्त (नि.सं.)। स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी जिला मुख्यालय सीहोर गरीमामय समारोह में जिलाध्यक्ष नौशाद खान द्वारा ध्वजारोहण किया गया व जिले के सभी नागरिको का स्वतंत्रता पर्व की हार्दिक बधाई दी। ध्वारोहण पश्चात मिठाई का वितरण किया गया अपने उद्बोधन मे नौशाद खान ने कहा कि आज हम सब को एकजुट होकर आतंकवाद से लडना है। नौशाद खान ने कहा कि भारत सरकार को तत्काल श्राईन बोर्ड अमरनाथ को जमीन वापस देना चाहिये व जम्मू काश्मीर की सरकार को तत्काल बरखास्त कर देना चाहिये उक्त अवसर पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के सभी कार्यकर्ता पदाधिकारीगण व आम जनता मौजूद रही अंत मे पुन: नौशाद खान द्वारा जिले के सभी नागरिको को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाए दी।

हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।

चोरों ने 2 दुकानों की शटर उचकाई, 3 ताले तोड़े

आष्टा 16 अगस्त (नि.प्र.)। 15 अगस्त की रात्री में आष्टा नगर के पुराना पोस्ट आफिस रोड एवं सब्जी मंडी पुरानी क्षेत्र में अज्ञात चोरों ने रतन टेलर की जनरल स्टोर्स दुकान एवं अरुण अनिल जैन की किराना दुकान की शटर ऊँची कर चोरी करने का प्रयास किया लेकिन चोर असफल रहे। रतन टेलर की दुकान में जब चोर घुसने के प्रयास चोर कर रहे थे तभी रात्री गश्त पुलिस के ए.एस. आई सिध्दिकी को देखकर चोर भाग गये। दुकान के बाहर रतन टेलर का मोबाइल नम्बर लिखा था सिध्दिकी ने उन्हे मोबाइल लगाकर सूचना दी। दोनो दुकानों में से चोर कु छ ले जा नहीं पाया। खबर है कि रात्री गश्त पुलिस ने संदिग्ध रुप से घूम रहे दो लोगों को भी पकड़ा है ये दोनो देवास के बताये जा रहे हैं पुलिस देवास से इनका रिकार्ड प्राप्त कर पूछताछ कर रही है। बस स्टेण्ड पर भी तीन पान की दुकानों के ताले तोड़े गये हैं।

हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।

लावारिस शवों की जिम्मा अब हिन्दु उत्सव समिति के पास

सीहोर 16 अगस्त (नि.सं.)। स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर हिन्दु उत्सव समिति सीहोर द्वारा समाज सेवा एवं धर्म के क्षेत्र किये जा रहे निरन्तर प्रयासों की कड़ी में एक और कड़ी इस समय जुड़ गई जब अध्यक्ष सतीश राठौर ने अपने जन्म दिवस पर अनुकरणीय घोषणा की अब शहर जिनका कोई नहीं ऐसे सभी धर्म के लावारिश शव की अत्येंष्ठी करने का बीड़ा, हिन्दु उत्सव समिति उठायेगी। जुनून, जबा और साहस का परिचय देते हुए हिन्दु उत्सव समिति के अध्यक्ष ने यहाँ उपस्थित सम्मानित नागरिकों एवं पदाधिकारियों में अभूतपूर्व उत्साह का संचार कर दिया।
इस शुभ अवसर पर बुध्दीजीवि वर्ग का भी मन में भी कुछ कहने की पीड़ा हुई, उन्होने अपने उद्गार क्रमबध्द व्यक्त किये।
सर्वप्रथम पं. हरि प्रसाद तिवारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि जहाँ पाश्चात्य संस्कृति में लंदन में अपार धन होने के बाद भी पिछले चालीस वर्षों से जमीन के अभाव में दफन होने के लिये तरस रहे हैं वहीं भारतीय संस्कृति में ऐसे उदाहरण प्रस्तुत हो रहे हैं कि जिनका कोई नहीं है। उनकी अंतिम अत्येष्ठी हिन्दु उत्सव समिति करेगी।
बाबा भारतीय का कहना था कि इस संबंध में कभी ने सोचा ना किसी ने ऐसा उत्कृष्ठ कार्य हिन्दु उत्सव समिति करने जा रही है। वहीं वरिष्ठ पत्रकार राधेश्याम भावसार ने ओजस्व्ी शैली में कहा कि जहाँ सभी राजनैतिक संगठन दिखावी राजनीति करते हुए समाज सेवा के क्षेत्र में हावी होते जा रहे हैं वह हिन्दु उत्सव समिति आगे आकर बिना किसी से धन सहयोग लेते हुए स्वप्रेरित होकर पुण्य कार्य कर रही है। मैं आशा करता हूँ इनके अथक प्रयास शव वाहन की व्यवस्था करने में सफल होंगे।
विश्व हिन्दु परिषद के अतुल काका ने कहा कि इस पुनीत कार्य में मैं अपने संगठन सहित पूर्ण सहयोग दूंगा। शैलेष तिवारी, राजकुमार गुप्ता, जायद भाई ने भी इस कार्य की प्रशंसा की। पं. वासुदेव मिश्रा ने तिलक लगाकर आशीष दिया, हरि प्रसाद तिवारी ने मंत्र उच्चारण कर आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर शंकर प्रजापति, किशोर कौशल, फरिश्ता भाई, भाजपा के धर्मेन्द्र राठौर, चन्द्रकांत दासवानी, मेहफूज भाई, जितेन्द्र ठेकेदार, रुद्र प्रकाश राठौर, अर्जुन राठौर, भोजराज यादव आदि थे।


हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।

उपपंजीयक आष्टा पहुँचे, रजिस्टर एवं केश बुक जप्त किये

आष्टा 16 अगस्त (नि.सं.)। आष्टा की मार्केटिंग सोसायटी में प्रबंधक पद को लेकर मचा घमासान पर आखिकार कलेक्टर सीहोर को हस्तक्षेप करना ही पड़ा मामला जब कलेक्टर तक पहुँचा तो श्री डीपी आहूजा ने उपपंजीयक अशोक शुक्ला को आष्टा भेजा। श्री शुक्ला 13अगस्त को आष्टा मार्केटिंग पहुँचे और जांच की तथा बाद में वे उपस्थित रजिस्टर एवं केश बुक जप्त कर साथ ले गये।
स्मरण रहे मार्केटिंग के प्रबंधक एसपी शर्मा 31 जुलाई को सेवानिवृतत हो गये लेकिन वे इस बात को मानने को तैरूार नहीं थे उसके बाद भी वे रोजाना कार्यालय में आकर कक्ष में बैठते एवं उपस्थित तथा केश बुक पर हस्ताक्षर कर रहे थे जबकि डी.आर. ने शर्मा ने स्थान पर प्रबंधक एस.के.जायसवाल को बनाकर उन्हे जांच लेने के आदेश कर दिये थे। मामला तूल पकड़ रहा था यहाँ तक की 15 अगस्त को ध्वजारोहरण के आमंत्रण पत्र पहले शर्मा ने छपवाकर बंटवा दिये बाद में श्री जायसवाल के नाम से भी बांटे गये। देखना है अब उक्त मामला क्या रंग दिखाता है।


हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।