Thursday, April 24, 2008
गर्मी की छुट्टियों में भी मिलेगा बच्चों को ताजा भोजन
सीहोर 23 अप्रैल (नि.सं.)। राज्य शासन द्वारा दिए गए निर्देशों के मुताबिक सूखा ग्रस्त घोषित क्षेत्रों की प्राथमिक शालाओं में ग्रीष्म गतु के दौरान भी मध्यान्ह भोजन कार्यम (एम.डी.एम.) जारी रहेगा। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अरूण कुमार तोमर द्वारा सूखा घोषित सीहोर, आष्टा, बुधनी और नसरूगागंज विकासखंड की प्राथमिक शालाओं में ग्रीष्म अवकाश में मध्यान्ह भोजन के सुचारू क्रियान्वयन के मद्देनजर जिला शिक्षा अधिकारी और जिला परियोजना समन्वयक को आवश्यक निर्देश जारी किए गए है। निर्देशों का कडाई से पालन सुनिश्चित किया गया है। जारी निर्देशों में कहा गया है कि सूखा घोषित क्षेत्र के विकास खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया जाय कि वे गर्मियों की छुट्टियों में लक्षित शालाओं में शाला के प्रघानाध्यापक- प्रभारी प्रधानाध्यापक के मार्गदर्शन में महिला स्व-सहायता समूहपी.टी.ए. द्वारा मध्यान्ह भोजन कार्यम का क्रियान्न्वयन करवाने हेतु निर्देश जारी करें। विकासखंड शिक्षा अधिकारी द्वारा प्रधानाध्यापक प्रभारी प्रधानाध्यापक के माध्यम से शाला में पढने वाले सभी विद्यार्थियों को यथासमय यह सूचना दी जाये कि वे छुट्टियों के दौरान निर्धारित समय पर शाला में आकर मध्यान्ह भोजन ग्रहण करें। मध्यान्ह भोजन कार्यम के क्रियान्वयन हेतु प्रत्येक शाला मे एक शिक्षक की डयूटी लगाई जायगी। जिसकी सूचना जिला पंचायत आवश्यक रूप से देगी। गर्मियों की छुट्टियों में सूखा प्रभावित क्षेत्रों की शालाओं में मध्यान्ह भोजन कार्यम के क्रियान्वयन का अनुश्रवण का दायित्व जन शिक्षक प्रभारी को सौपा जायगा। मध्यान्ह भोजन कार्यम का समय प्रात: 10.00 से 12.00 का रहेगा जिसे शाला की दीवार पर लिखा जायगा। गौरतलब है कि जिले की इछावर तहसील को छोड़कर शेष तहसीलों को सूखा ग्रस्त घोषित किया गया हैं।