Sunday, September 21, 2008

11 हजार 11 मतों से विजयी श्री प्राप्त हुई थी भाजपा को...

सीहोर 21 सितम्बर (विशेष संवाददाता)। वर्ष 2003 में मध्य प्रदेश में प्रदेश का बंटाढार करने वाले मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के खिलाफ भाजपा का शंखनाद हुआ था और पूरे प्रदेश में आशातीत भाजपा को सीटें मिली थी। आज 5 वर्ष पूरे होने को हैं और एक बार फिर चुनाव की तैयारियाँ शुरु हो गई हैं। ऐसे में हर तरफ एक ही चर्चा है कि आखिर क्या होगा आगामी चुनावों में? सबसे यादा कयास तो यह लगाये जा रहे हैं कि आखिर किसको मिलेगा टिकिट ? क्योंकि सभी संभावित उम्मीद्वारों के टिकिट को लेकर तरह-तरह की संदिग्धताएं सामने आने लगी हैं।
किसे मिलेगा टिकिट यह सीहोर में आज सबसे यादा महत्व का प्रश् बना हुआ है ? हर जुबान पर यही प्रश्न रहता है कि आखिर किसको टिकिट मिलेगा ? आपस लोग यदि चर्चा करते हैं कुछ कहते हैं पूछते हैं तो यह पूछते हैं क्या गणित बैठेगा किन कारणों से किसको टिकिट मिलना तय है। भाजपा से भी इस बार अधिक नाम सामने आ रहे हैं।
कुछ ऐसे विवाद विधायक रमेश सक्सेना के साथ लोगों की जुबान पर हैं जिसको लेकर वह कयास लगा रहे हैं कि संभवत: इस कारण उनका टिकिट कटेगा और किसी दूसरे को मिलेगा। इधर कांग्रेस में भी बहुत कम नाम सामने हैं और सारे ही नामों के साथ ढेर सारे तर्क-वितर्क चल रहे हैं। भाजश अभी कहीं दूर नजर आने लगी है।
ऐसे में कुछ गणितज्ञ गणित भी लगा रहे हैं कौन सा प्रत्याशी बनेगा और यदि वह लड़ा तो कौन-सा प्रत्याशी उसे टक्कर देगा ? कौन किस परिस्थिति में जीत सकता है ? क्या परिस्थितियाँ निर्मित हो जाने पर प्रत्याशी बहुत आसानी से हार जायेगा।
कांग्रेसी हल्कों में जहाँ कांग्रेस से टिकि ट मांगने वालों और टिकिट किसको मिलेगा की चर्चाएं सरगर्म हैं वहीं भाजपाई हल्कों में इस बार अलग-अलग धड़े अलग-अलग ढंग से अपने-अपने प्रत्याशियों के पक्ष में बातें करते हैं और दूसरे प्रत्याशी की जमानत जप्त हो जाने की जानकारियाँ बताया करते हैं।
ऐसे में गणितज्ञों के लिये पिछले रिकार्ड का स्मरण कराना भी आवश्यक है। इसलिये आज फुरसत वर्ष 2003 के 5 दिसम्बर के अंक में प्रकाशित विधानसभा में किसे कितने मत मिले थे इसकी सूची प्रकाशित कर रहा है।
ज्ञातव्य है कि वर्ष 2003 के चुनाव में भाजपा को पूरे प्रदेश में लहर चलने के बावजूद कांटे की टक्कर मिली थी और वह मात्र 11 हजार 11 मतों से विजयश्री प्राप्त कर सकी थी। इसमें विधायक रमेश सक्सेना को 52 हजार 681, कांग्रेस के सुरेन्द्र सिंह ठाकुर को 41670, जसपाल सिंह अरोरा जो निर्दलीय प्रत्याशी थे उन्हे 4613 मत मिले थे जबकि सुनीता शर्मा बसपा की उम्मीद्वार जिन्हे भाजपा ने आज एक जिम्मेदार पद पर बैठा रखा है उन्हे 2349 मत मिले थे। नौशाद खान को 1524 और पायल जान को 1498 मत मिले थे।


हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।

आपसी रंजिश में हत्या हुई

इछावर 21 सितम्बर (नि.सं.)। 6 साल पूर्व एक पानी की मोटर चुराने पर हुई रंजिश की परिणति में आज एक हत्या हुई है। ग्राम उमरखाल में केवलराम बलाई उम्र 35 वर्ष सहित कल्याण सिंह व देवी सिंह के साथ सजन सिंह, फते सिंह, महेन्द्र आदि ने धारदार हथियारों से मारपीट की। जिससे दोनो पक्षों में से 4 लोग गंभीर घायल हुए जबकि केवलराम की मृत्यु हो गई है। पुलिस ने दोनो पक्षों की और से मामला दर्ज कर हत्या व प्रयास की धाराएं लगाई हैं।

आज अंतिम यात्रा

बड़े दुख के साथ सूचित किया जाता है कि पारसमल कैलाश चंद दिलीप कुमार एवं अरुण कुमार के पिताजी तथा नंद किशोर, प्रकाश चंद, रमेश चंद, पुखराज मल के काका साहब श्री शांतिलाल जी बोहरा किला आष्टा वालों का स्वर्गवास हो गया है जिनकी शवयात्रा 22 सितम्बर सोमवार को दोपहर 1.30 बजे निवास स्थान किला आष्टा से निकलेगी।

अमर शहीद स्व.मोहन चन्द्र शर्मा को भावभीनी श्रध्दांजली दी गई


सीहोर 20 (नि.सं.)। नमक चौराहा पर अमर शहीद स्व. मोहन चन्द्र शर्मा को दोपहर 2.30 बजकर मिनिट पर श्रध्दांजली दी गई। उपस्थित समूह ने 2 मिनिट का मौन रखा। दिल्ली में आतंकवादियों से लोहा लेते समय जांबाज पुलिस इंस्पेक्टर मोहन चन्द्र शर्मा की आतंकवादियों की गोली से आकस्मिक निधन हो गया श्री शर्मा एक कर्मठ देशभक्त जुझारु व्यक्तित्व के धनी थे।
स्थानीय गाँधी रोड नमक चौराहा पर व्यापारी प्रकोष्ठ ने स्व. श्री मोहन चन्द्र शर्मा को श्रध्दांजली दी। सभी व्यापारी बंधुओं से पुष्प अर्पित कर एवं दो मिनिट का मौन रखकर श्रध्दांजली दी।
सभी व्यापारी बंधुओं ने एक स्वर में गगन भेदी नार लगाये भारत माता की जय, जब तक सूरज चाँद रहेगा, मोहन चन्द्र शर्मा का नाम रहेगा, वंदे मातरम से पूरा माहौल देश प्रेम वे देश भक्ति का हो गया। श्रध्दांजली देने वालों में मुख्य रुप से स्थानीय विधायक रमेश सक्सनो, पार्षद महेन्द्र सिंह अरोरा, गोविन्द ताम्रकार, आनंद गाँधी, हरीश चन्द्र अग्रवाल, अभय शर्मा, राजेन्द्र शर्मा बब्बल गुरु, प्रहलाद दास शर्मा पिंकी, अखिल शर्मा, चन्द्रशेखर शर्मा, हरीश पचौरी, हरी पालीवाल, सुरेश चन्द्र शर्मा, गीता प्रसाद शर्मा, संतोष शर्मा, गोपाल सोनी, मोहन अग्रवाल, ओम वर्मा, ओम प्रकाश ताम्रकार, श्यामलाल डाबी, महेश गोयल, कैलाश गोयल, राजेश अग्रवाल, पदम राठौर, संतोष गोयल, देवेन्द्र चौरसिया, पन्नु खत्री, ललित सिंदूरिया, मोनू गोयल, सदूल डाबी, विशाल जन समूह में सैकडो की संख्या में नागरिकों ने श्रध्दांजली दी।

कानून व्यवस्था चिंताजनक -त्यागी

सीहोर 20 सितम्बर (नि.सं.)। नगर में लगातार हो रही चोरियों के संबंध में चिंतित वरिष्ठ भाजपा नेता, पूर्व विधायक मदनलाल जी त्यागी ने आज कहा कि नगर के उन क्षेत्रों में चोरों के हौंसले बुलंद नजर आ रहे हैं जहाँ कभी चोरी नहीं होती थी निश्चित रुप से पुलिस व्यवस्था काफी कमजोर हो गई लगती है।
उक्त बात आज वरिष्ठ भाजपा नेता मदनलाल त्यागी ने फुरसत से कही। उन्होने कहा कि लगातार हो रही चोरियों से कुछ चिंता सी प्रतीत होती है। इस संबंध में अब मुझे सोमवार को पुलिस अधीक्षक से बात करना पड़ेगी। आखिर यह क्या व्यवस्था चल रही है जो लगातार चोरियाँ बढ़ती जा रही हैं। श्री त्यागी ने कहा कि माननीय गृहमंत्री श्री कोठारी जी अच्छे व्यक्ति हैं, उनसे भी मैं बात करुंगा तथा सीहोर की स्थिति के संबंध में बताऊंगा।
प्रभारी मंत्री से भी चर्चा की जायेगी। श्री त्यागी ने कहा कि आखिरकार ऐसी जगह पर चोरी की घटनाएं हो रही हैं जहाँ पहले कभी नहीं हुई।
ज्ञातव्य है कि हाल ही में क्षेत्र में लगातार चोरियों का सिलसिला जारी है। जैन मंदिर, मण्डी में 12 शटर के ताले टूटने के बाद, एक टीवी घर से निकाल ले जाने, पत्रकार अमित कुईया की मोटर साईकिल घर के सामने से उठा ले जाने की घटनाएं ताजा तरीन है।
शहर के अन्य क्षेत्रों जैसे इंग्लिशपुरा क्षेत्र स्थित कुलकुला देवी मंदिर विधायक रमेश सक्सेना निवास के पास तो चोरियाँ पूर्व में भी कई बार हुई हैं लेकिन अब छावनी में पूर्व विधायक मदनलाल त्यागी के निवास वाले क्षेत्र में भी चोरों के हौंसले बुलंद हो गये हैं और यहाँ के मंदिरों में चोरी कर रहे हैं जिससे चिंता की लकीरे पूरी छावनी में देखने को मिल रही है।

कानून व्यवस्था चिंताजनक -त्यागी

सीहोर 20 सितम्बर (नि.सं.)। नगर में लगातार हो रही चोरियों के संबंध में चिंतित वरिष्ठ भाजपा नेता, पूर्व विधायक मदनलाल जी त्यागी ने आज कहा कि नगर के उन क्षेत्रों में चोरों के हौंसले बुलंद नजर आ रहे हैं जहाँ कभी चोरी नहीं होती थी निश्चित रुप से पुलिस व्यवस्था काफी कमजोर हो गई लगती है।
उक्त बात आज वरिष्ठ भाजपा नेता मदनलाल त्यागी ने फुरसत से कही। उन्होने कहा कि लगातार हो रही चोरियों से कुछ चिंता सी प्रतीत होती है। इस संबंध में अब मुझे सोमवार को पुलिस अधीक्षक से बात करना पड़ेगी। आखिर यह क्या व्यवस्था चल रही है जो लगातार चोरियाँ बढ़ती जा रही हैं। श्री त्यागी ने कहा कि माननीय गृहमंत्री श्री कोठारी जी अच्छे व्यक्ति हैं, उनसे भी मैं बात करुंगा तथा सीहोर की स्थिति के संबंध में बताऊंगा।
प्रभारी मंत्री से भी चर्चा की जायेगी। श्री त्यागी ने कहा कि आखिरकार ऐसी जगह पर चोरी की घटनाएं हो रही हैं जहाँ पहले कभी नहीं हुई।
ज्ञातव्य है कि हाल ही में क्षेत्र में लगातार चोरियों का सिलसिला जारी है। जैन मंदिर, मण्डी में 12 शटर के ताले टूटने के बाद, एक टीवी घर से निकाल ले जाने, पत्रकार अमित कुईया की मोटर साईकिल घर के सामने से उठा ले जाने की घटनाएं ताजा तरीन है।
शहर के अन्य क्षेत्रों जैसे इंग्लिशपुरा क्षेत्र स्थित कुलकुला देवी मंदिर विधायक रमेश सक्सेना निवास के पास तो चोरियाँ पूर्व में भी कई बार हुई हैं लेकिन अब छावनी में पूर्व विधायक मदनलाल त्यागी के निवास वाले क्षेत्र में भी चोरों के हौंसले बुलंद हो गये हैं और यहाँ के मंदिरों में चोरी कर रहे हैं जिससे चिंता की लकीरे पूरी छावनी में देखने को मिल रही है।

मिनी बस पलटने से 13 घायल

सीहोर 20 सितम्बर (नि.सं.)। रेहटी देलावाड़ी मार्ग गत दिनों रेली में आ रही एक मिनी बस के अनियंत्रित होकर पलट जाने से उसमें सवार 13 लोग घायल हो गये। जिन्हे प्राथमिक उपचार हेतु नर्वदा अस्पताल भोपाल में दाखिल कराया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मिनी बस क्रमांक एमपी 04 एच.8752, 11 सितम्बर को ग्राम पांगरा से रैली में भोपाल आ रही थी जो देलावाड़ी के चालक की लापरवाही के कारण अनियंत्रित होकर पलट गई। परिणामस्वरुप उसमें सवार ग्राम पांगरा निवासी कैलाश, राजेश, हरि प्रसाद, अशोक, कमल किशोर, आनंद गौर, शैलेन्द्र मानसिंह, सुदर्शन, कैलाश गिर, रामकिशन, बंटी, अनूप सिंह को चोंटे आई।
इधर दोराहा थाना क्षेत्र में शनिवार को महुआखेड़ा पट के समीप ग्राम से अहमदपुर की तरफ आ रहे बाइक एमपी 04 एनक्यू 4521 में अज्ञात वाहन चालक ने टक्कर मार दी। जिससे मोहर सिंह घायल हो गया। घायल मोहर सिंह को इलाज हेतु हमीदिया अस्पताल भोपाल दाखिल कराया गया है।

सिविल अस्पताल का 1 करोड़ 36 लाख रुपये से होगा कायाकल्प

आष्टा 20 सितम्बर (नि.प्र.)। आष्टा के सिविल अस्पताल का 50 साल पुराना भवन जो अब कई जगह से जर्जर हो चुका है। छतों के पोपड़े गिरने लगे हैं जो कभी भी जन-धन की हानि पहुँचा सकते हैं। उक्त जर्जर भवन के कायाकल्प के लिये लोक निर्माण विभाग के खाते में 1 करोड़ 36 लाख रुपये की बड़ी राशि स्वीकृत होकर खाते में पहुँची है।
इस संबंध में बी.एम.ओ. रामचन्द्र गुप्ता ने फुरसत ने बताया कि आष्टा को भारतीय चिकित्सा मानक संस्थान के रुप में मान्यता प्राप्त हो चुकी है और उक्त स्वीकृत राशि से सिविल अस्पताल में नवीनीकरण का कार्य होगा। जो लोक निर्माण विभाग द्वारा कराया जायेगा। स्मरण रहे उक्त पुराने एवं जर्जर हो चुके भवन को लम्बे अर्से से सुधार और विकास कार्य की दरकार थी जो शासन ने सुनी है और उसके लिये उक्त बड़ी राशि स्वीकृत की है।

चार की मौत, एक शव आज सुबह मिला

सीहोर 20 सितम्बर (नि.सं.)। जिले के मण्डी एवं कोतवाली थाना क्षेत्र में वाहन दुर्घटना व ट्रेन से कटने से चार लोगों की मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरु कर दी है।
ग्राम गंजीबड़ इछावर निवासी 52 वर्षीय मनोहरलाल पुत्र बृजकिशोर शर्मा की गत दिवस बाइक क्रमांक एमपी.09 जेक्यू 3757 से गंजीबड़ इछावर जा रहे थे तभी इछावर रोड हसनाबाद गाइड के मध्य उनकी बाइक अनियंत्रित होकर रोड से नीचे जा गिरी जिसे गंभीर चोंट लगने से दुर्घटना स्थल पर ही मौत हो गई। मनोहर लाल शर्मा पी.एच.ई. आष्टा में नौकरी करते थे। इधर कोतवाली थाना क्षेत्र में आज सुबह डाउन लाईन पर श्मशान घांट के समीप एक अज्ञात व्यक्ति रेल से कटा हुआ मिला।
इसी प्रकार गत दिवस वाहन दुर्घटना में घायल नवल मोहल्ला गंज निवासी मूलचंद आत्मज मेवाराम उम्र 45 वर्ष को वाहन दुर्घटना में गंभीर रुप से घायल होने एवं बकरी पुल निवासी 25 वर्षीय धर्मेन्द्र आत्मज कैलाश को जलने के कारण इलाज हेतु हमीदिया अस्पताल भोपाल में दाखिल कराया गया था जहाँ पर इनकी मौत हो गई।

विजय दशमी उत्सव समिति अध्यक्ष के चुनाव की बैठक बेनतीजतन समाप्त

आष्टा 20 सितम्बर (नि.सं.)। नगर में विजय दसमी पर्व बनाने के लिये हिन्दु उत्सव समिति आष्टा द्वारा आज एक बैठक का आयोजन किया था जिसमें पिछले वर्ष का आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत कर दशहरा पर्व मनाने के लिये नवीन कार्यकारिणी का चुनाव होना था। आष्टा नगर के इतिहास में आज ऐसा पहली बार हुआ कि विजय दसमी उत्सव समिति के चुनाव की इस बैठक में पूरे नगर के सैकड़ो युवक बैठक स्थल पर पहुँच गये।
पहले बैठक श्रीराम मंदिर आष्टा पर रखी थी। लेकिन भारी उपस्थिति को देखते हुए हिन्दु उत्सव समिति ने इसे भाऊबाबा मंदिर पर रखी। आज की इस बैठक में जो युवक अध्यक्ष बनना चाहते थे वह अपने समर्थन में बड़ी संख्या में युवकों को लेकर यहाँ पहुंचे। पूर्व अध्यक्ष नर्वदा प्रसाद मालवीय ने बैठक की अध्यक्षता कर रहे कमल किशोर नागोरी की स्वीकृति के पश्चात आय-व्यय प्रस्तुत किया जिसमें उन्होने लगभग 28 हजार का घाटा दर्शाया। यह ब्यौरा प्रस्तुत होते ही बैठक में हलचल मच गई। तब बैठक में उपस्थित श्री सुधीर पाठक, प्रेमनारायण गोस्वामी, उमेश शर्मा, मुकेश बड़जात्या, रवि सोनी सहित अनेको लोगों ने बैठक में उपस्थित युवकों को संबोधित करते हुए विचार व्यक्त किये।
इसके पश्चात अचानक रवि सोनी ने विचार व्यक्त करते-करते अध्यक्ष का नाम सुनील प्रजापति का नाम प्रस्तावित कर दिया और इस बात को लेकर बैठक में हो-हल्ला शुरु हो गया तथा थोड़ी ही देर में अध्यक्ष पद के लिये कालू भट्ट, राजीव पंवार, नरेश माथुर का नाम भी कई लोगों ने प्रस्तावित कर बैठक में अध्यक्ष का चुनाव सर्वसम्मति से हो की बात पर पानी फेर दिया। थोड़ी देर राजीव पंवार ने अपना नाम वापस लिया। तब 3 के नाम आने पर यह निर्णय लिया गया कि तीनों के नाम की पर्ची डाली जाये, लेकिन इस पर भी एक उम्मीद्वार तैयार नहीं हुआ। बस इसके बाद बैठक, बैठक ना रही। जब यादा ही स्थिति बिगड़ने लगी तब बैठक की अध्यक्षता श्री कमल किशोर नागौरी ने इसे स्थगित कर दिया। अधिकांश लोगों ने मत दिया कि अब हिन्दु उत्सव समिति ही इस संबंध में निर्णय ले। कुछ का विचार था कि हिन्दु उत्सव समिति स्वयं दशहरा पर्व मनाये। बैठक समाप्ति के बाद जब सब लोग बाहर आ गये तब कुछ युवकों ने अपने उम्मीद्वार के समर्थन में जमकर नारेबाजी की, नगर के प्रमुख चौराहों पर बैठक समाप्ति के बाद देर रात्रि तक इसी बैठक को लेकर चर्चाएं सरगर्म बनी हुई हैं।

आतिशबाजी बेचने के लिए लायसेन्स जरूरी

सीहोर 20 सितम्बर (नि.सं.)। दीपावली के मौके पर आतिशबाजी बेचने के लिए दुकानदार को अस्थाई लायसेन्स लेना पड़ेगा। बिना लायसेन्स लिए आतिशबाजी नहीं बेची जा सकेगी। लायसेन्स लेने के लिए बाकायदा कलेक्ट्रेट कार्यालय की लायसेन्स शाखा में आवेदन करना पड़ेगा। आवेदन निर्धारित प्रारूप में 10 अक्टूबर,08 तक लिए जांएगें।
कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी सीहोर ने बताया है कि जो व्यक्ति दीपावली के अवसर पर आतिशबाजी विय हेतु अस्थाई लायसेन्स प्राप्त करने के इच्छुक हैं वे 10 अक्टूबर तक निर्धारित प्रपत्र में आवेदन पत्र कलेक्ट्रेट कार्यालय की लायसेन्स शाखा में कार्यालयीन समय में प्रस्तुत कर सकते हैं। समयावधि के बाद प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जायेगा।

आतिशबाजी बेचने के लिए लायसेन्स जरूरी

सीहोर 20 सितम्बर (नि.सं.)। दीपावली के मौके पर आतिशबाजी बेचने के लिए दुकानदार को अस्थाई लायसेन्स लेना पड़ेगा। बिना लायसेन्स लिए आतिशबाजी नहीं बेची जा सकेगी। लायसेन्स लेने के लिए बाकायदा कलेक्ट्रेट कार्यालय की लायसेन्स शाखा में आवेदन करना पड़ेगा। आवेदन निर्धारित प्रारूप में 10 अक्टूबर,08 तक लिए जांएगें।
कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी सीहोर ने बताया है कि जो व्यक्ति दीपावली के अवसर पर आतिशबाजी विय हेतु अस्थाई लायसेन्स प्राप्त करने के इच्छुक हैं वे 10 अक्टूबर तक निर्धारित प्रपत्र में आवेदन पत्र कलेक्ट्रेट कार्यालय की लायसेन्स शाखा में कार्यालयीन समय में प्रस्तुत कर सकते हैं। समयावधि के बाद प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जायेगा।

जीवन में विनय नींव के पत्थर समान है-साध्वी मधुबाला जी

आष्टा 20 सितम्बर (नि.सं.)। व्यक्ति के जीवन में यदि विनय होता है तो चरम लक्ष्य मोक्ष तक ले जा सकता है। विनय वान व्यक्ति में सहिष्णुता, सहन शीलता, नम्रता आदि गुण स्वत: ही आ जाते है। जीवन पानीय बन जाता है।

उक्त बातें साध्वी मधुबाला जी महाराज सा. ने स्थानक में प्रवचन के दौरान कहीं। आपने कहा कि विनयवान बनने से मिला लाभ अर्जुन और दुर्योधन कहीं। श्रीकृष्ण के पास आराम कर रहे थे। दुर्योधन सिराहने बैठ गए ओर अर्जुन चरणों में बैठ गए। दोनों सहायता के लिए गए थे। जब श्रीकृष्ण ने अर्जुन का साथ दिया और वे विजयी हुए और अहंकार की हार हुई। आपने कहा कि संसार में सबसे श्रेष्ठ सिद्ध दशा बताई, जो कर्म मेल से रहित होता है। वह इस दशा में प्राप्त कर सकता है। सिद्ध दशा का स्थान ज्योति से परिपूर्ण वह स्थान खत्म नहीं होता।

मधुबाला जी ने कहा कि मानव अपनी आत्मा का हित करना चाहता है तो उसे विनयशील बनना होगा। वह व्यक्ति पूज्ीय भी बन जाता है। राधा में विनय का गुण था तो वह कृष्ण की पत्नि बनी। उनकी बाकी रानिया द्वेष रखती थी। राधा विनयदान थी जो जो कार्य उसे भाता करने लग जाती थी। सभी के मन में राधा के प्रतिर् ईष्या, द्वेष की भावना थी।

उनकी इस भावना को बताने के लिए नारद ने कहा कि कृष्ण जी सिर दुख रहा है और जो भी इनके सिर पर लात रखेगा वहां से सभी रानिया चली गई सिर्फ राधा ही वहां रूकी उसने कहा कि मैं लात रखूंगी भले ही मुझे नरक में क्यों न जाना पड़े। पति का सिर तो ठीक होगा। जैसे ही राधा कृष्ण के सिर पर पैर रखने के लिए आगे बड़ी तो नारद जी ने रोका और कहा कि विनयवान होता है वह ही दूसरे के कष्ट भी झेलता है।

निस्वार्थ भाव से सूर्य की तरह रोशनी करो साध्वी सुनीता जी श्रावक के गुण बताऐ है उन्हें सिर्फ सुनना ही नहीं है बल्कि आचरण में भी लाऐं यदि स्वार्थ की परिधि में रहेंगे ले सदगुण जीवन में लाने वाले नहीं। जिस प्रकार सूर्य नि: स्वार्थ भाव से सभी को प्रकाश देता हैं, उसी तरह मानव की भावना निस्वार्थ रहना चाहिए। उक्त बाते साध्वी सुनील जी महाराज ने प्रवचन के दौरान कही। आज व्यक्ति को सांप से भय लगता है पाप से नहीं आपने कहा कि सांप का विष तो इसी भाव तक रहेगा किन्तु 18 पाप तो भव-भव तक चलते रहते है।

बिजली चोरी करना पाप है- साध्वी सुनीता जी ने प्रवचन के दौरान कहा कि लोग जरा से पैसे बचाने के चक्कर में बिजली चोरी करता है, यह पाप है। बिजली चोरी आए दिन खुलेआम लोग करते रहते है। चोरी करना पाप है उधर बिजली से जीवों की विराधना लाईट के कारण जीवों की हिंसा से पाप लगता है।

विश्व बैंक का जांच दल कोठरी अस्पताल पहुँचा

आष्टा 20 सितम्बर (नि.प्र.)। जिस विश्व बैंक के जांच दल के आने की सूचना के बाद आष्टा के सिविल अस्पताल को चकाचक किया गया था वो दल आष्टा तो नहीं आया और कोठरी पहुँच गया। दल के सदस्यों ने कोठरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण कर रिकार्ड व अन्य रजिस्टर तथा ओपीडी, लेबर रु म, महिला प्रसूति कक्ष आदि का निरीक्षण किया। प्रसूति के बाद यहाँ भर्ती महिलाओं से चर्चा कर उनसे शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी उन्हे कौन बताता है के बारे में पूछा उक्त दल में विश्व बैंक के सदसयों के अलावा भोपाल से उप संचालक श्रीमति तारा सक्सेना, सीहोर से अनिता दगाया, आष्टा से बीएमओ रामचन्द्र गुप्ता, श्रीमति अर्चना सोनी आदि उपस्थित थे।

स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि विश्व बैंक का आया उक्त दल कोठरी प्रा.स्वास्थ्य केन्द्र की व्यवस्थाओं एवं कार्यों से पूरी तरह से संतुष्ट रहा तथा यहाँ पदस्थ डाक्टर बी.के.डोहर की पीठ थपथपाई। उक्त दल ने इछावर और अमलाह अस्पताल का भी निरीक्षण किया।

खबर है कि उक्त दल आगामी दिनों में आष्टा, सिविल अस्पताल का भी निरीक्षण करने आ सकता है। उसी को लेकर अस्पताल को व्यवस्थित किया जा रहा है।

चौदह क्रियाशील गौशालाओं को अनुदान राशि की मंजूरी

सीहोर 20 सितम्बर (नि.सं.)। जिला गौपालन एवं पशु संवर्धन समिति की गत दिवस बैठक आयोजित आयोजित की गई। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं प्रभारी कलेक्टर अरूण कुमार तोमर की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में जिले की 14 यिाशील गौशालाओं के लिए 14 लाख 30 हजार की अनुदान राशि मंजूरी प्रदान की गई। बैठक में जिला गोपालन एवं पशुधन संवर्धन समिति की संचालन समिति के उपाध्यक्ष श्री संजय चांडक सहित अन्य सदस्य और गौशालाओं के प्रतिनिधि मौजूद थे।

बैठक में प्रभारी कलेक्टर श्री तोमर ने कहा कि जिले में संचालित गौशालाओं के उचित प्रबंधन के मद्देनजर उनमें नीम, पीपल, बड और आंवले के पौधे लगाए जांय। उन्होंने बर्मी कम्पोस्ट को गौशालाओं के लिए अनिवार्य बताया और बर्मी कम्पोस्ट बनाने और गौशालाओं में चारा एवं जैविक खाद का उत्पादन करने के निर्देश दिए। उन्होंने उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं से कहा कि वे गौशालाओं का नियमित रूप से भ्रमण कर जरूरत के मुताबिक सुधार कार्य कराएं। बैठक में विभाग की गतिविधियों की जानकारी देते हुए उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं डॉ.ओ.पी.ओढ ने बताया कि गौशालाओं के निरीक्षण, पशुओं का टीकाकरण एवं उपचार का कार्य किया जा रहा है।

गौशालाओं को अनुदान राशि

बैठक में जिले की जिन 14 क्रियाशील गौशालाओं को अनुदान राशि स्वीकृत की गई उनमें गोपाल गौशाला चांदबड (धनखेडी) को 3 लाख 26 हजार 424, श्रीगोपाल गौशाला आमाझिर को 1 लाख 97 हजार 918, संत सुखराम दास बाबा गौशाला रामपुरकला को 1 लाख 88 हजार 538, श्रीगोधाम गौशाला टिटोरा को 1 लाख 1 हजार 304, तपस्विनी जोगेश्वरी माताजी गौशाला को 97 हजार 552, मातंगीगौसेवा सदन आंवलीघाट को 94 हजार 738, आचार्य विद्यासागर गौ संवर्धन केन्द्र आष्टा को 59 हजार 94, पटेल बाबा गौसेवा सदन चाचमऊ को 56 हजार 280, श्रीकृष्ण गौसेवा सदन लाडकुई को 1 लाख 2 हजार 242, मॉ जोगेश्वरी गौसेवा सदन बांसापुर को 52 हजार 528, रामानंद गौशाला खटपुरा को 55 हजार 342, धूनीवाले दादाजी आश्रम छीपानेर को 39 हजार 396, किशन गौशाला सियागहन को 31 हजार 852 एवं श्रीराम गौसेवा आश्रम सीहोर को 26 हजार 264 रूपयों की अनुदान राशि मंजूर की गई।