window 98 font DOWNLOAD Wednesday, January 2, 2008
Subscribe to:
Comments (Atom)
सीहोर। इन्दौर और भोपाल से बहु प्रसारित सांघ्य दैनिक अखबार अग्निवाण ने स्थानीय दैनिक अखबार फुरसत के अपने पाठकों की सुविधा के लिये बनाये इंटरनेट संस्करण चिट्ठे के प्रयास की सराहना करते हुए कहा है कि सीहोर के लाल ने अपने नगर के उन लोगों को जो सीहोर से बाहर रहने लगे हैं, उनके लिये भी अब सीहोर की ताजा खबरें उपलब्ध कराने का प्रयास किया है। अग्निवाण लिखता है कि इस चिट्ठे के कारण अब दूर बैठा व्यक्ति भी सीहोर के करीब हो गया है और वह कम्प्यूटर का एक बटन दबाते ही नगर की सारी जानकारी बटोर सकता है। विस्तृत खबर के लिये यहां चटका (क्लिक करें) लगायें।