Thursday, January 22, 2009

जनसामान्य से लाभ उठाने की अपील

सीहोर : 21 जनवरी (नि.सं.)। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार श्री .एच.एस.पटेल जिला न्यायाधीश / अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा लोक उपयोगी सेवाओं यातायात, डाक-तार, टेलीफोन, विद्युत, प्रकाश, जल प्रदाय, सार्वजनिक स्वच्छता प्रणाली, अस्पताल, औषधालय, बीमा सेवा आदि से संबंधित विवादों के निराकरण हेतु अलग से स्थायी लोक अदालत का गठन किया गया है। यह लोक अदालत जिला न्यायालय परिसर में प्रत्येक शुक्रवार को सायं 5.00 बजे से प्रथम अपर जिला न्यायाधीश सीहोर के न्यायालय कक्ष में उनकी अध्यक्षता एवं पदाभिहित सदस्य मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा कार्यपालन यंत्री (सिविल) लोक निर्माण विभाग सीहोर की सदस्यता में आयोजित की जावेगी। अत: जन सामान्य से यह अपेक्षा की जाती है कि वे इस लोक अदालत के माध्यम से अपनी लोक उपयोगी सेवाओं से संबंधित समस्या वाले प्रकरणों का निराकरण लोक अदालत के माध्यम से करवाने का लाभ उठायें।.
.

हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।

जिले भर में सूर्य नमस्कार


सीहोर : 21 जनवरी (नि.सं.)। जिले में आज दो हजार पांच सौ पिन्चानवे शिक्षा संस्थाओं में सामूहिक सूर्य नमस्कार किया गया। आयोजन में शासकीय और अशासकीय संस्थाओं के करीब तीन लाख 12 हजार से ज्यादा छात्र शरीक हुए।

जिला मुख्यालय स्थित खेलकूद संस्था के प्रांगण में आयोजित सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में स्थानीय विधायक श्री रमेश सक्सेना शामिल हुए। इस मौके पर कलेक्टर श्री डी.पी.आहूजा, पुलिस अधीक्षक डॉ. राजेन्द्र प्रसाद और जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  श्री अरूण कुमार तोमर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि आज जिले के शासकीय 1036 प्राथमिक, 599 माध्यमिक, 84 हाई स्कूल और 53 उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में सूर्य नमस्कार कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसके अलावा अशासकीय शिक्षा संस्थाओं में भी यह कार्यक्रम पूरी शिद्दत से आयोजित हुआ जिसमें 23 प्राथमिक, 693 माध्यमिक, 57 हाई स्कूल और 50 उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शामिल थे। इसी तरह महाविद्यालय स्तर पर भी सूर्य नमस्कार के कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस मौके पर छात्रों को बताया गया कि सूर्य नमस्कार और योग से शरीर स्वस्थ बनता है और उसकी रोगों से लड़ने की क्षमता बनी रहती है। सूर्य ऊर्जा का सबसे बड़ा स्त्रोत है और उसमें तेज प्रदान करने की अमोध शक्ति विद्यमान है। प्रतिदिन सूर्य नमस्कार करने वाला व्यक्ति निरोगी होकर तेज से परिपूर्ण बना रहता है।.
.

हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।