Wednesday, June 25, 2008

मल्‍िलका को तो देखो क्‍या अदाएं हैं....यही है मल्‍िलका ए आम, पर बहुत खास

आगे-आगे शहनाई और पीछे-पीछे चलता था आम, साफा बांधकर स्‍वागत करते थे आम बेचने का वाले का,

आज भी सीहोर के आम बेचने दहीयड़-दहीयड़ की आवाज लगाकर आम बेचते हैं, जबकि अब दहीयड ख़त्म हो चुका

(आनन्‍द गांधी)

सीहोर 24 जून । आज जब प्रदेश स्तरीय आम प्रदर्शनी सीहोर जिला मुख्यालय पर मंत्री श्री करण सिंह वर्मा के विशेष प्रयासों से लगी तो सहज ही आम की शौकीन सीहोर वासियों को पुरानी यादें ताजा हो आईं। फुरसत ने भी मौके को प्रांसगिक रुप से उपयोग करते हुए आज सीहोर के एक ऐतिहासिक घटनाक्रम प्रसिध्द दहीयड आम की बिक्री के तरीके को उठाया है। यूँ तो सीहोर में दहीयड़ का वह बोलवाला था कि किसी आम किसी क्षेत्र में न हुआ होगा, लेकिन दहीयड़ के अलावा करेला और बतेशिया, कालिया और बढ़ियाखेड़ी की आमन भी प्रसिध्द थी। सीहोर आमों को लेकर सदैव समृध्द रहा है। आज पढ़िये आमों की वह पुरानी यादें जो अब सिर्फ खासम-खास हो गई हैं।

साठ का दशक जब सीहोर में आम, ईमली और जामुन के पेड़ों की बहुतायत थी। आम और ईमली अनगिनत थे। तब आमों के अनेक बगीचे भी प्रसिध्द थे और इन बगीचों में उगने वालों आमों की किस्म भी प्रसिध्द थी। उसी जमाने में वर्तमान कलेक्ट्रेट के पीछे जो आम के पेड़ उनमें एक दहीयड़ आम का भी पेड था।

जब आम का मौसम आता था तो इस आम को नगर के प्रसिध्द फल विक्रेता जुम्मा खाँ (कूंजडा) लाकर उसकी पाल लगाते थे। नगर भर को मालूम रहता था कि आम दहीयड़ की पाल लग गई है और किस दिन पाल खुलेगी इसकी तारीख भी मालूम कर ली जाती थी। लोग उस तारीख का इंतजार करते थे जब जुम्मा खां की पाल खुले और उन्हे आम देखने, सूंघने और खाने को मिल सके।

जिस दिन पाल खुलती थी उस दिन बकायदा जुम्मा मियां गिनती के आम ठेले पर सजाते थे, फूलों से ठेला सजता था, उसके बाद आम पर बरक लगाई जाती थी, अगरबत्ती लगती थी। आम पूरा सजधज कर जब तैयार हो जाता था। तब शहर के शहनाई वादन करने वालों की बारी होती थी। शहनाई बजाने वाले प्रसिध्द दहीयड़ आम के आगे-आगे शहनाई बजाना शुरु कर देते थे। आम के आसपास भीड़ लगना शुरु हो जाती थी, फिर धीरे-धीरे जुम्मा मियां आम की सवारी ठेला गाड़ी आगे बढ़ाना शुरु करते थे, इधर चारों तरफ भीड़ जमा हो जाती थी, आगे-आगे शहनाई बजती थी और पीछे-पीछे आम चलते थे। इसी दौरान जुम्मा खां की कड़कती आवाज सबको और उत्साहित कर देती थी वह आवाज लगाते थे ''वाह रे दहीयड़ वाह, वाह रे दहीयड़ वाह''।

शहर के प्रसिध्द आम के बगीचों में एक बगीचा कासट जी का भी था और दूसरा मानक सेठ परिवार का भी था। इस संबंध में श्री नारायण कासट दहीयड़ के स्वाद की बात करते हुए आल्हादित होते हुए कहते हैं कि उसका मुकाबला मुश्किल है, दहीयड़ तो दहीयड़ ही था, वह नहीं रहा तब भी आज तक उसके नाम से लोग आम बेचकर कमा रहे हैं। श्री कासट के अनुसार दहीयड़ बहुत अच्छी खुशबूदार आम था लगता था जैसे रस क्या बल्कि किसी ने शहद भर दिया हो, पूरा आम दही की तरह भरा हुआ रहता था, जरा-रेशा नहीं था, लेकिन इस चूसने वाले आम में ईलायची की खुशबू और केशर का स्वाद आता था। यही कारण था कि इसकी प्रसिध्द बहुत अधिक थी।

हाँ तो बात चल रही थी कि आगे-आगे शहनाई और पीछे-पीछे दहीयड़ आम चलता था। फिर यह आम का ठेला सर्राफा बाजार के तिराहे चरखा लाईन पर आकर ठहर जाता था। उस जमाने में वहीं आम बिका करते थे।

यहाँ जब दहीयड़ की सवारी आकर रुकती थी तो जुम्मा खां का यहाँ पर फल बेचने वाले सारे फल विक्रेता स्वागत करते थे। बकायदा उन्हे साफा बांधकर स्वागत किया जाता था और फिर आम बिकना शुरु होते थे।

यहाँ जुम्मा खां का ठेला जब आकर रुकता तो खरीदने वालों की तो भीड़ लग जाती थी लेकिन जुम्मा खां अपने मर्जी से लोगों को आम देते थे। मसलन सिर्फ गिनती के पहचान वालों को आम दिये जाते थे, और वह उनके घर की सदस्य संख्या के हिसाब से, उन्हे या तो एक किलो, या तो दो किलो आम देते थे, इससे यादा आम नहीं दिये जाते थे। इसके बाद आवाज भी जोरदार लगती थी...जैसे 'यह चला 3 किलो वियाणी जी के यहाँ, वाह रे दहीयड़ वाह'। इस प्रकार कुल जमा 3 दिन में पूरी पाल के आम बिक जाते थे।

नगर के इस प्रसिध्द आम और फल विके्र ता ने क ई वर्षों तक इसी ढंग और परम्परा से आम बेचे फिर धीरे-धीरे यह परम्परा खत्म हो गई आज तो सीहोर में दहीयड़ का पेड़ ही नहीं बचा है। लेकिन इसके बावजूद आज भी जब कभी कोई फल विक्रेता उत्साह में आवाज लगाता है यही चिल्लाता आ गया दहीयड़....उसे क्या मालूम की दहीयड़ आम अब सीहोर में ही नहीं...आज की नई पीढ़ी दहीयड़ नाम सुनती तो है लेकिन समझ नहीं पाती कि आखिर दहीयड़ आम होता कौन-सा है।

उस जमाने दहीयड़ के अलावा दशहरा वाला बाग में उगने वाला 'बतेशिया' आम भी खासी चर्चाओ में रहता था, बतेशिया इसलिये नाम था क्योंकि यह बताशे की तरह छोटा और मीठा गट्ट था। इसी प्रकार एक अन्य आम 'कालिया' भी यही उगता था। यह भी मीठा आम था।

हां बढ़ियाखेड़ी में रफ्फू मियां का स्मरण किया जाना लाजमी है, असल में रफ्फू मियां पूर्व पार्षद के खेत में प्रसिध्द 'आमन' उगती थी, जिस पर हर आम की नजर रहती थी। 'आमन' इसे इसलिये कहते थे लगता था जैसे यह कोई आम की मादा नस्ल हो, लम्बी छरहरी पतली लेकिन ऐसी मीठी कि चूसने वाह-वाह कर उठे। इसलिये यह आमन कहलाती थी। रफ्फू मियां के खेत में ही 'रामकिला' किस्म की प्रसिध्द केरी भी उगती थी जो अचार के लिये नाम से बिकती थी। जब आम की बात चल ही रही है तो फिर 'सौंफिया आम' को कैसे भूला जा सकता है। कासट बगीचे में उगने वाले सौंफिया आम की मिठास तो थी लेकिन इसमें सौंफ जैसी खूशबू आती थी और यही उगता था 'सावनी' आम, नाम से पता चलता है कि यह आम श्रावण मास में फलता था, जब बरसात हो चुकती थी तब सावनी आता था तो इसका अचार डालने पर फिर पूरे साल नहीं बिगड़ता था।

वर्तमान में इछावर वाले सेठ रामकिशन धनराज फर्म पर संजय पालीवाल के खेत पर अवश्य करीब 30-32 प्रजाति के पेड़ मोजूद हैं, जहाँ करेला नाम का प्रसिध्द आम भी है जो सिर्फ यहीं है। यूँ तो रोहिला जी के खेत का आम चहुँ और प्रसिध्द है।

कुल मिलाकर सीहोर आमों से समृध्द रहा है और यहाँ की परम्पराएं उससे भी बढ़कर रही हैं। ऐसे में आज जब आम की बहार बाल विहार मैदान में लगी है तो पुराने दिन सहज याद आ जाते हैं।

हाय हाथ लगा लू... गजब का सुन्‍दर आम था यह राज्‍य स्‍तरीय आम प्रदर्शनी में

और यह रहीं 3 किलो की नूरजहां किंग आम द शो, गजब का आम है

नूरजहां यहीं हैं बेगम नूरजहां.....मतलब नूरजहां आम (डेढ़ किलो की एक नूरजहां)

आम नहीं सेब है.... अच्‍छा चलो बता दें यह आम ही है

जिधर देखा उधर आम ही आम

यह सजे हुए सब अलग अलग हैं आम

सीहोर में राय स्तरीय आम प्रदर्शनी का शुभारंभ किया मंत्री श्री वर्मा ने

सीहोर 24 जून (नि.सं.)। जिला मुख्यालय पर आज राय स्तरीय आम फल प्रदर्शनी का प्रदेश के ग्रामोद्योग उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राय मंत्री स्वतंत्र प्रभार करण सिंह वर्मा ने शुभारंभ किया। इस अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए रायमंत्री श्री वर्मा ने कहा कि सरकार द्वारा किसानों को उद्यानिकी योजनाओं का लाभ दिलाने के क्षेत्र में ठोस पहल की जा रही है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता सीहोर विधायक रमेश सक्सेना ने की। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमति अनिता भण्डेरिया, भोपाल दुग्ध संघ के अध्यक्ष धरम सिंह वर्मा, अतिरिक्त मुख्य सचिव पदेन आयुक्त श्रीमति रंजना चौधरी, ए.के. सिंह, सचिव उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण एसपी एस परिहार, कलेक्टर डीपी आहूजा सहित अन्य अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं किसान मौजूद थे।
85 किस्म के आम प्रदर्शित हुए
राय उद्यानिकी मिशन द्वारा आयोजित आम फल प्रदर्शनी में प्रदेश के कई जिलों में लाये गये करीब 85 किस्मों के आम प्रदर्शित किये गये। आम की इस प्रदर्शनी में प्रदेश भर के आम उत्पादक आये।
झाबुआ के प्रदीप राठौर का आम छा गया
अलीराजपुर झाबुआ के ग्राम कालीखेत निवासी प्रदीप राठौर विगत कई वर्षों से इस आम प्रदर्शनी में भाग ले रहे हैं। इन्होने बचपन से आम के पेड़ों के बीच जीवन जिया है। इनके यहाँ 25 से अधिक वेरायटी है। जिनमें केसर, राजापुरी, बादाम, दाड़म, करंजिया, लंगड़ा, चौसा, तोतापरी, हापुस अन्य हैं। 2006 में छिंदवाड़ा में श्री राठौर केसर आम प्रथम आया था। जबकि गत वर्ष इन्दौर वह द्वितीय नम्बर पर रहे थे। श्री राठौर ने फुरसत को बताया कि इस वर्ष 10-15 दिन देरी से यह प्रदर्शनी लगी है जिसके कारण कई किस्में तो यहाँ लाई ही नहीं जा सकी। श्री राठौर के द्वारा ही लाया गया सवा तीन किलो का बड़ा नूरजहाँ आम सर्वाधिक पसंद किया गया।

यह सज गये आम.......

अनेक किस्म के आयें हैं आम....

दुर्लभ जाति
हिमसागर
हिमसोना
स्वर्णरेखा
सिंदूर
विशेष आम में
आम्रपाली
नूरजहाँ
मल्लिका
इनके अलावा
दशहरी
लंगड़ा
लोरिया चोसा
चौसा
बाम्बे ग्रीन
सुन्दरजी
नीलम
तोतापरी
बंगलोरा
फजली
परी
देशी सिंदूरी
सिंदूरी
सफेदा
लखनवी
गोला हापुस
केसा
हापुस
गुलाब खास
जरदालू
दहियड़
बारहमासी
पापरी
चिमारसम
मिश्री
तेगुरिया
देशी
क्रेसी
सिन्दूरी
आम्रपाली
केशर
मालदा
अरका अनामिका
लालपरी
रानी रामन्का
बादाम
अमृत मेंगो
देशी रसीला
करेला
बादाम छोटा
बनारसी
वनराज
जायरी
राजापुरी
रूस
गधा मार
दाणम पक्का
रसदार
अचार
सिंदूरी देशी रसदार
घुंदिया देशी
रामकेला
कलमी
अचार आम
बादाम लम्बा
करजीया
बेनिसन
रत्ना
बाम्बे यलो
अवेहयात
पाईरी
सिरोली
कृष्ण भोग
सेब
काला पहाड़
रस भंडार

नवागत कलेक्टर श्री आहूजा से आष्टा को काफी उम्मीद है

अपनी बात
आष्टा 24 जून (सुशील संचेती)। वो आ रहे हैं नहीं-नहीं वो नहीं आ रहे हैं, उनकी जगह दूसरे आ रहे हैं ऐसी अनेकों चर्चाएं जिले में चल रही थी, जब से कलेक्टर राघवेन्द्र सिंह का सीहोर से स्थानान्तरण हुआ और शासन ने उनके स्थान पर रीवा कलेक्टर श्री डी.पी.आहूजा को सीहोर भेजा कल आखिर कर सभी चर्चाओं को उस वक्त विराम लग गया। जब श्री आहूजा ने सीहोर पहुँचकर पदभार ग्रहण किया। आज जब आष्टा क्षेत्र के नागरिकों, नेताओं, सामाजिक-संगठनों पत्रकारों ने समाचार पत्रों में पढ़ा की जिले की कमान युवा उर्जावान कलेक्टर डीपी आहूजा ने संभाल ली है और जिला मुख्यालय पर पद्भार ग्रहण करते ही उन्होने सबसे पहला निरीक्षण जिला चिकित्सालय पहुँच कर किया। नवागत कलेक्टर श्री आहूजा का पद्भार ग्रहण करने के तत्काल बाद जिला चिकित्सालय पहुंचना एक संकेत है कि उनकी जिले में क्या प्राथमिकता होगी। नवागत कलेक्टर श्री आहूजा से आष्टा क्षेत्र को भी काफी उम्मीदे हैं जिलाधीश जी आष्टा मे बहुत कुछ अच्छा है तो बहुत कुछ गड़बड़ भी हैं। जो गड़बड़ हैं उसके लिये आपकी पैनी नजरों को गड़बड़ी वाले विभागों में गहराई में जाना होगा तथा जो जहाँ अच्छा है उसे आपके मार्गदर्शन और आशीर्वाद की भी अपेक्षा है।
आष्टा में सबसे पहले आपको पाले के बाद जो सर्वे हुआ सर्वे के बाद तहसील में आज जो सैकड़ों शिकायतें जांच का इंतजार कर रही हैं पाले के सर्वे कार्यों में आपको गहराई में जाना होगा हो सके तो आष्टा क्षेत्र में इसकी जांच भी हो तो पटवारी एवं पटवारियों के दलालों के चेहरे उजागर हो जायेंगे, जिन्होने पाले के सर्वे में छापा किया है। ऐसा नहीं है कुछ शिकायतों की आष्टा में जांच भी हुई है एवं कुछ पटवारियों पर इसकी गाज भी गिरी है। आष्टा विकास खण्ड की पंचायतों में क्या हा ेरहा है क्या चल रहा है आपकी पैनी नजरों को वहाँ तक भी पहुँचना होगा हाल ही में एक ग्राम पंचायत हकीमाबाद में ग्रामीणों की शिकायत के बाद जो उजागर हुआ है उससे ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि पंचायतों में वरिष्ठ अधिकारियों के आशीर्वाद की छांव में क्या-क्या हो रहा है। कुछ दिनों पूर्व ग्राम भामूरा के एक युवक ने पंचायतों में भारी भ्रष्टाचार की शिकायत की थी उसकी जांच जब शुरु हुई तो कईयों के पैरों से जमीन खिसकने लगी तब समझौता एक्सप्रेस शुरु हुई और बंद कमरे में शिकायतकर्ता और प्रभावित होने वालों में समझौता हो गया, जांच दबकर रह गई। भामूरा की जांच तो होना ही चाहिये कि जो शिकायत हुई थी जांच भी हुई उसके क्या परिणाम निकले? इन दिनों क्षेत्र में सिंचाई विभाग के अन्तर्गत 4-5 बड़े डेम बन रहे हैं इन डेमों में गुणवत्ता का काफी अभाव है, इसकी शिकायत अरनिया जौहरी क्षेत्र के ग्रामीणों ने एवं युवा नेता देवेन्द्र ठाकुर ने एसडीएम आष्टा को भी की थी लेकिन एक जनप्रतिनिधि ठेकेदार के सामने ना जाने क्यों सुरक्षा कवच के रुप में बार-बार खड़े हो जाते हैं जब उक्त डेम में गड़बड़ नहीं है तो जनप्रतिनिधि महोदय क्यों सुरक्षा कवच के रुप में यह कहते नजर आते हैं कि नहीं सब कार्य ठीक-ठाक हो रहा है। इसी प्रकार आष्टा क्षेत्र की सार्वजनिक वितरण प्रणाली, शिक्षा, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग महिला व बाल विकास, मंडी व अन्य विभागों की और भी अगर श्री आहूजा अपनी नजर घूमायें तो बहुत कुछ नजर आयेगा। निश्चित ही आपकी निगाह यहाँ पड़ेगी तो सुधार भी होगा और सुधार होने पर आम जन को राहत भी मिलेगी और योजनाओं को लाभ भी मिल सकेगा। कलेक्टर साहब अब बात है लोकतंत्र के चौथे स्तंभ की, आपके पूर्व सीहोर में जितने भी जिलाधीश रहे (राघवेन्द्र सिंह को छोड़कर ) सभी ने जिले भर के पत्रकारों से सतत सम्पर्क बनाये रखा और उसका लाभ प्रशासन को कई मामलों में मिला। राघवेन्द्र सिंह का स्थानान्तरण भले ही एक सामान्य प्रक्रिया दर्शाई गई हो लेकिन उनका जाना उसी दिन तय हो गया था जब सीहोर में कलम को लटठ से दबाने का काला अध्याय लिखा गया था। नवागत जिलाधीश जी जिले में जो त्रैमासिक पत्रकारों की बैठकों का दौर थमा है उसे आप पुन: जीवित करेंगे ऐसी जिले की प्रेस को पूरी उम्मीद है। क्योंकि प्रशासन और प्रेम में जब तक जीवित सम्पर्क और संबंध नहीं होंगे, निश्चित ही अनेक जगह अवरुध्दता आयेगी। आष्टा क्षेत्र के सभी नागरिकों, पत्रकारों की और से नवागत कलेक्टर श्री आहूजा का स्वागत है, आष्टा को उनसे जो उम्मीदें हैं निश्चित वे जीवंत सम्पर्क स्थापित कर उम्मीदों को पूरा करेंगे।

महिला चिकित्सक ने सुविधा नहीं है कहा और प्रसव को आई महिला को भगाया

आष्टा 24 जून (नि.प्र.)। एक महिला की पीडा को एक महिला ही समझ सकती है लेकिन शायद इससे आष्टा सिविल अस्पताल में पदस्थ महिला चिकित्सक श्रीमति माधवी राय अलग नजर आती हैं हमेशा चर्चाओं में रहने वाली उक्त महिला चिकित्सक कल से पुन: चर्चाओं के घेरे में है। लेकिन अब उनका पाला भाजपा के एक ग्रामीण नेता से पड़ गया है। भाजपा ग्रामीण मंडल के महामंत्री क्षेत्र के सक्रिय भाजपा नेता जीवन सिंह मंडलोई कल रात्री में लगभग 1बजकर 15 मिनिट पर अपनी बहु श्रीमति पुष्पा बाई मण्डलोई को प्रसूति के लिये सिविल अस्पताल लेकर आये उन्होने डयूटी पर तैनात महिला चिकित्सक श्रीमति माधवी राय को बहु को दिखाया डॉ. राय ने पूछा कौन-सी डिलेवरी है, तब उन्हे बताया कि प्रथम प्रसूति है, प्रथम सुनकर ही डाक्टर राय ने उन्हे यहकह कर प्रसूति के लिये भर्ती करने से इंकार कर दिया कि हमारे पास सुविधा (धागा) नहीं है आप इन्हे प्रसूति के लिये या तो सीहोर ले जायें या फिर किसी प्रायवेट में ले जायें। जब जीवन सिंह मंडलोई ने रात्री में बीएमओ रामचन्द्र गुप्ता के घर की घंटी बजाकर उन्हे उठाया और बताया कि मेडम राय कह रही हैं प्रथम प्रसूति है हमारे पास सुविधा धागा नहीं है। तब तक प्रसूति वाली महिला को प्रसव पीड़ा बढ़ गई थी कहीं कोई अनहोनी ना हो जाये इसलिये बिना विवाद किये श्री मण्डलोई प्रसूति के लिये अपनी बहु को सेमनरी रोड पर स्थित पुष्प कल्याण अस्पताल ले गये और वहां भर्ती किया। सुबह 6 बजे पुष्पा बाई को नार्मल डिलेवरी हुई एवं जच्चा-बच्चा दोनो ही स्वस्थ्य हैं। डिलेवरी नार्मल होने के पश्चात मण्डलोई ने राहत की सांस ली और आज सुबह जीवन सिंह ने रात्री में उनके साथ जो कुछ घटा उसकी पूरी जानकारी फुरसत को लिखित में दी। मण्डलोई ने बताया कि कल माधवी राय ने प्रसूति नहीं करने का जो बहाना बनया उससे लगता है कि वे म.प्र. शासन की जननी सुरक्षा योजना को बदनाम कर रही हैं जब मेरे जैसे परिवार के साथ उन्होने यह सब कुछ किया तो अंदाजा लगाया जा सकता है। मंडलोई ने महिला चिकित्सक की शिकायत मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री, कलेक्टर, विधायक, भाजपा जिलाध्यक्ष आदि को कर रहे हैं ।
पहले भी इनकी शिकायत हुई- सिविल अस्पताल आष्टा में पदस्थ महिला चिकित्सक माधवी राय की यह कोई पहली शिकायत नहीं है इसके पहले भी एक बार एक डिलेवरी के प्रकरण में पैसे लिये थे शिकायत के बाद रुपये वापस किये थे लेकिन उस वक्त जो शिकायत डिलेवरी केस में रुपये लेने की वीएमओ आष्टा को की थी आज तक उस शिकायत में क्या कार्यवाही हुई किसी को पता नहीं है।
प्रतिक्रिया- कल रात्री में घटी उक्त घटना के बाद आज प्रात: बीएमओ रामचंद्र गुप्ता से जब प्रतिक्रिया चाही तो उन्होने स्वीकार किया कि ये रात्री में मेरे पास आये थे तथा इन्होने बताया कि माधवी राय यह कह रही है कि हमारे पास धागा सुविधा नहीं है तब मैने इन्हे बताया कि धागा ओटी में उपलब्ध है, धागा नहीं है यह कहकर प्रसूति के लिये आई महिला को अन्यंत्र भेजा गया यह तो गलत है, आपने बताया कि मैं इस पूरे मामले को देखता हूँ।
बीएमओ रामचन्द्र गुप्ता

पाईप लाईन के बार-बार फूटने से अलीपुरवासी परेशान

आष्टा 24 जून (नि.सं.)। पूरी गर्मी आष्टा नगर के वार्ड 1,2 व 3 अलीपुर के नागरिक गंभीर जल संकट से जूझते रहे एक समय था जब अलीपुर के टयूबवेल पूरे आष्टा नगर के नागरिकों को जलसंकट के समय पानी पिलाते थे जो अलीपुर पूरे नगर को पानी पिलाता था वो अलीपुर इस बार नगर पालिका वार्डों के पार्षदों की लापरवाही के कारण पानी की समस्या से जूझता रहा। नगर पालिका ने गर्मी में पानी के टैंकर भी भेजे लेकिन भेजे गये टेंकरों ने पहले वार्ड के पार्षदों के घरों में पानी भरा उसके बाद बचा तो पीडित नागरिकों को वितरित किया। परेशानी को देखते हुए वार्ड में 6 इंची पाईप लाईन डालने का कार्य शुरु हुआ जो गर्मी बीत जाने के बाद अब पूर्ण हुआ। पाईप लाईन का कार्य पूर्ण होने पर अलीपुर के नागरिकों को उम्मीद जागी कि अब हमारी जल संकट की समस्या हल होगी लेकिन जिस दिन से उक्त नई पाईप लाईन को चालू किया वो रोजाना कहीं ना कहीं से फूट रही है। अलीपुर के लोग आज भी पानी के लिये परेशान हैं। वार्ड पार्षद क्या कर रहे हैं यह अलग बात है लेकिन नगर पालिका के सीएमओ दीपक राय उक्त पाईप लाईन को लेकर गंभीर हैं वहीं इंजीनियर प्रमोद साहू का कहना है कि नई-नई पाईप लाईन जो होती है उसे जमने सेट होने में टाईम लगता है 2-4 दिन में व्यवस्था सुधर जायेगी।

फफक-फफक कर रो पड़े...(खबर ही तो है)

खबर ही तो है। . . .
सीहोर 24 जून (नि.सं.)। कई बार कुछ ही दिनों में पराये लोग भी अपने लगने लगते हैं....उनसे इतने आत्मीय संबंध बन जाया करते हैं....कि फिर उनकी दूरी बर्दाश्त नहीं होती....हालांकि आना-जाना तो लगा ही रहता है....अब शासकिय अधिकारियों के स्थानान्तरण होते ही हैं... उन्हे भी यह शहर छोड़कर जाना अच्छा नहीं लगता....लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जिन्हे ऐसे शासकिय अधिकारियों का जाना अच्छा नहीं लगता । अब हाल ही में शहर से 'वो' क्या गये उनके सारे नहले-दहलों की हालत दयनीय-सी हो गई है...बेचारे अब किसका मकान तुड़वायेंगे....और किसको ठिकाने लगवायेंगे.....समझ नहीं आ रहा....कैसे होगी हर दिन प्रसिध्द दाल-बाफला की पार्टी....कैसे जायेंगे वो उनके साथ घूमने....और हाँ वो जो अक्सर खेल-खेल में हार जाया करते थे उन लोगों को भी बहुत बुरा लग रहा है....सब दुखी हैं...बहुत दुखी...मानों जैसे कोई अपना अब इस दुनिया में न रहा हो....। कुछ ने तो कड़ला मन कर लिया है और आंसू थामकर अब नये शिकार की तरफ ध्यान देना शुरु कर दिया है....ताकि मन भी बहला रहे....और काम भी चलते रहे....। आखिर 'काम' तो चलाना ही है....कै से भी चले....किसी से भी चले....इससे नहीं तो उससे चले....।
लेकिन एक महाशय तो जैसे किसी प्रेमिका का प्रेमी से वियोग हो गया हो वैसी हालत में पहुँच गये हैं....बेचारे हाय रे....हाय रे....करते-करते यही कहते हैं वो चले गये.....इन्होने एक बार नहीं कई बार उनसे बातचीत भी कर ली कि 'आपके बिना मैं कैसे रहूं, आप वापस आ जाओ' और तो और बात करते-करते यह एक बारगी फफक-फफक कर रो भी पड़े.....लोग इन्हे सांत्वना दे रहे हैं कि भैया ऐसा तो होता रहता है अब तुम नये वाले की तलाश करो.....उस तरफ ध्यान दो ।

शिवना के बेनर तले कवियों ने किया वर्षा मंगल का आयोजन

सीहोर 24 जून (नि.सं.)। शहर की साहित्यिक संस्था शिवना द्वारा पावस आगमन का स्वागत वर्षा मंगल का आयोजन करके किया । उर्दू के वरिष्ठ शायर असगर ताज के मुख्य आतिथ्य में ये कार्यक्रम संपन्न हुआ । वरिष्ठ साहित्यकार श्री नरायण कासट नदीम के निवास पर शिवना द्वारा वर्षा मंगल का आयोजन किया गया । सर्वप्रथम मुख्य अतिथि ने ज्ञान की देवी मां सरस्वती की पूजा अर्चना करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।
तत्पश्चात शिवना की ओर से कवि आमप्रकाश तिवारी ने मुख्य अतिथि का पुष्पहार से स्वागत किया । मां सरस्वती की वंदना ''पूजन अर्चन वंदन मां बिन कुमकुम बिन चंदन मां '' का युवा कवि जोरावर सिंह ने सस्वर पाठ कर गोष्ठी का शुभारंभ किया। ओज कवि ओम प्रकाश तिवारी ने भारत मां की वंदना के कुछ मुक्तक पढ़े और साथ ही राष्ट्र भक्ति की कविता ''जिसके समीर से सांस चले जिसके अमृत से प्यास बुझे'' का सस्वर पाठ कर समां बांध दिया । कार्यक्रम का संचालन कर रहे युवा कवि पंकज सुबीर ने वर्षा के आगमन पर अपनी '' गाल गरज कर झूम कर बादल उठे हैं आ भी जाओ तुम तुम्हारी राह में मौसम बिछे हैं आ भी जाओ तुम'' का पाठ किया ।
जोरावर सिंह ने मंहगाई का कटाक्ष करते हुए अपनी रचना ''सुनो तुम आजादी के हाल सुनो तुम आजादी के हाल को'' पढ़ा जिसे खूब सराहा गया । शायर धर्मराज देशराज ने गजल ''दुनिया से यूं भी इश्क का रिश्ता निभाइये'' पढ़ी । गीतकार रमेश हठीला ने वर्षा की अगवानी में गीत ''कारो मेघा धीरे बरसो रे '' और गजल ''पहली बरसात का मजा लीजिये हुजूर भीग कर'' पढ़ कर वर्षा का सजीव चित्रण कर दिया ।
सुकवि हरीओम शर्मा दाऊ ने मुक्तक और क्षणिकाएं ''दिल से नहीं दिल पे नहीं दिल नहीं बोलता'' पढ़े । मुख्य अतिथि असगर ताज ने कई गजलों का पाठ किया न%म ''जब दूर से देखा तेरा आंचल उड़ता हुआ'' को काफी सराहा गया ।
वरिष्ठ साहित्यकार नारायण कासट नदीम ने कई मुक्तक पढ़े श्रोताओं के अनुरोध पर उन्होंने अपनी गजल ''दीप कोई जब जलाया जाएगा गीत मेरा गुनगुनाया जाएगा यूं सहज ही हार मानूंगा नहीं मौत से पंजा लड़ाया जाएगा'' का सस्वर पाठ किया । अंत में आभार हरीओम शर्मा दाऊ ने व्यक्त किया ।

रोगी कल्याण समिति ने लिये कुछ निर्णय

सीहोर 24 जून (नि.सं.)। जिला अस्पताल में ब्लड कलेक्शन मॉनीटर की व्यवस्था होगी। आई.सी.यू. वार्ड के पास एक कक्ष का निर्माण किया जायगा। नाक, कान एवं गला रोग विभाग को मिलेगा साउंड प्रूफ कक्ष। ऑपरेशन थियेटर होगा आर्थोपेडिक टेबिल, ड्रिल मशीन और पल्स आक्सीमीटर से लैस। चिकित्सालय में रखे जांएगे बारह वार्ड वॉय और आंएगी दो नई एम्बूलेन्स।
यह सभी निर्णय आज रविवार 22 जून को आयोजित जिला रोगी कल्याण समिति की साधारण सभा की बैठक में लिए गए। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री तथा सीहोर जिला प्रभारी मंत्री रूस्तम सिंह ने की। बैठक में विधायक रमेश सक्सेना, प्रभारी कलेक्टर अरूण कुमार तोमर, पुलिस अधीक्षक डॉ. राजेन्द्र प्रसाद, सांसद प्रतिनिधि पुरूषोत्तम कुइया, समिति सदस्य प्रकाश व्यास, राजकुमार गुप्ता, राजेश राठौर, डॉ. कैलाश अग्रवाल, सीएमएचओ डॉ. ए. आर. मरावी, सिविल सर्जन डॉ. टी.एन. चतुर्वेदी, नगर पालिका सीएमओ धीरेन्द्र श्रीवास्तव आदि मौजूद थे।
जिन्दगी बचाना महत्वपूर्ण
जिला चिकित्सा के ऑपरेशन थियेटर के लिए ऑर्थोपेडिक में ओ.टी. टेबिल, मशीन और पल्स मॉनीटर जैसे जरूरी उपकरण खरीदने के मुद्दे पर चर्चा के दौरान प्रभारी मंत्री ने कहा कि एल.यू.एन. को सात दिवस में उपकरण प्रदाय करने के लिए कहा जाय और यदि उपकरण प्राप्त नहीं होते है तो एल.यू.एन. से कम रेट पर उपकरण य कर लिए जाये। उन्हाेंने कहा कि व्यक्ति की जान बचाना सबसे महत्वपूर्ण हैं।
दो एम्बूलेंस खरीदी जायेगी
बैठक में बताया गया कि विधायक रमेश सक्सेना ने विधायक निधि से जिला चिकित्सालय को दो एम्बूलेन्स य किए जाने की स्वीकृति दी है। इस आशय का पत्र जिला योजना कार्यालय से प्राप्त हो गया है। समिति द्वारा इस स्वीकृति एवं सहमति पर प्रसन्नता जाहिर की।
और चिकित्सा कैम्प शुरू हुआ
बैठक में बताया गया कि सीहोर गंज घनी आबादी वाला क्षेत्र है जहां गरीब जनता अधिक संख्या में निवास करती है। क्षेत्रवासियों द्वारा इस क्षेत्र में स्वास्थ्य केन्द्र खोलने की मांग लगातार उठाई जाती रही है। इस बात के मद्देनजर समिति में यह निर्णय लिया गया कि गंज क्षेत्र में एक निरंतर चिकित्सा कैम्प की व्यवस्था कर दी जाय। इस निर्णय पर आज अमल भी कर लिया गया। नन्नूलाल राठौर ने अपनी पत्नी स्व.श्रीमती नारायणी बाई की स्मृति में कैम्प के लिए भवन उपलब्ध कराया गया जिसमें कैम्प की शुरूआत कर दी गई। प्रभारी मंत्री रूस्तम सिंह और विधायक रमेश सक्सेना द्वारा कैम्प का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर अतुल राठौर, अर्जुन राठौर, भोजू यादव, कमलेश राठौर सीएमएचओ डॉ. ए. आर. मरावी, सिविल सर्जन डॉ. टी.एन.चतुर्वेदी, डॉ. भरत आर्य आदि मौजूद थे।

मण्डी बीच चौराहे पर माता मंदिर से चोरी हुई, भैरो जी की आंख ले गये

सीहोर 24 जून (नि.सं.)। आज माता मंदिर चौराहा मण्डी में माता जी के मंदिर पर सुबह जब भक्त जन पहुँचे तो अचरज से भरे रह गये। अज्ञात चोर यहाँ भैरो जी महाराजा का घंटा और उनकी आंखे चुरा कर ले गये थे।
यहाँ सुबह से ही भक्तों में आक्रोश व्याप्त हो गया। जब भैरो जी का घंटा चोरी नजर आया। नाराज इस बात की थी कि चोर ने भैरो की प्रतिमा पर से आंख भी खरोच कर निकालकर चुरा ली।
जब यहाँ इस संबंध में मण्डी थाना पुलिस को सूचित किया गया तो पुलिस घटना स्थल पर पहुँचने को तैयार नजर नहीं आई बल्कि अभी तक रिपोर्ट भी नहीं लिखी गई है। सिर्फ आवेदन पर काम किया जा रहा है। मुख्य चौराहे पर खुले आम चोरी हो जाने से जहाँ रात्रि गश्त और मण्डी पुलिस की चौकसी की पोल खुल गई वहीं चोरी बाद पुलिस के रवैये से भक्तजन नाराज हैं।

आटो पार्टस का नकली माल बेचने वाले व्यापारियों के यहाँ माइको कं. का छापा

आष्टा 24 जून (नि.सं.)। देश की नामी आटो पार्टस बनाने वाली कम्पनी माइको के अधिकारियों को लगातार शिकायत मिल रही थी कि आष्टा में कई आटो पार्टस की दुकानों पर माइको कम्पनी के नकली सामान धड़ल्ले से बिक रहे हैं।

प्राप्त शिकायतों के बाद आज माइको कम्पनी के ए.पी. पाण्डे एवं संजय घोष सहित कई अधिकारी आष्टा पहुँचे। इन्होने पुलिस को साथ लेकर लगभग 10 दुकानों पर धावा बोला। 10 में से लगभग 8 आटो पार्टस बेचने वाले वाली दुकानों पर माइको कम्पनी के कई पार्टस नकली पुलिस ने जप्त किये हैं। बाद में माइको कम्पनी के अधिकारियों की शिकायत पर आष्टा पुलिस ने 8 व्यापारी फर्म के खिलाफ कापी राईट एक्ट के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज किये। टीआई श्री खान ने फुरसत को बताया कि माइको कम्पनी के आये अधिकारियों की शिकायत पर पुलिस ने शुभम आटो पार्टस, अदनान आटो पार्टस, फाईन आटो पार्टस, एनएन आटो पार्टस, सेंधव आटो पार्टस, किसान आटो पार्टस, बिसमिल्ला आटो पार्टस, मिलन आटो पार्टस के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर बिकने वाले नकली आटो पार्टस जप्त किये। स्मरण रहे देश की इस नामी कम्पनी के डीजल फिल्टर, प्लग, बाल्व, चैन बेल्ट आदि सामान नाम से बिकते हैं।