Wednesday, November 12, 2008

बिसात बिछ गई, सक्सेना, स्वदेश, सन्नी में संघर्ष सन्नी के चक्कर में दूसरे हो रहे चकरघिन्नी

        सीहोर 11 नवम्बर (आनन्द भैया)। अंतत: नाम वापसी के बाद जिन प्रमुख लोगों के नाम उभरकर सामने आये हैं उनमें विशेष रुप से भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के अलावा भारतीय जनशक्ति पार्टी ही सामने दिख रही है। हालांकि इन तीन पर 10 और प्रत्याशी सामने हैं कुल मिलाकर 13 लोग मैदान में कूद पड़े हैं। 3 प्रमुख लोगों की नाम वापसी की उम्मीद लग रही थी वह भी कल स्पष्ट हो गई। जफरलाला चूंकि कांग्रेस के हैं और वह खड़े हो गये थे तो लग रहा था क हीं कांग्रेस के मुस्लिम मतदाता प्रभावित न हों । इसके बाद यह भी अनेक चर्चाएं सड़क पर आ गई थीं कि कहीं न कहीं कांग्रेस प्रत्याशी अखलेश स्वदेश राय द्वारा इन्हे बैठा दिया जायेगा। जो भी हो हुआ यही कि अंतत: जफरलाला स्वयं ही बैठ गये। इनके अलावा योतिरादित्य सिंधिया समर्थक दामोदर राय कस्बा का भी कहना था कि हम नहीं बैठेंगे लेकिन वह भी अंत में बैठ गये यह दोनो ही कांग्रेस के लिये कुछ हद तक फायदा का सौदा रहा। इनके अलावा एक और वजनदार नाम लोकेन्द्र मेवाड़ा का भी सामने थे लेकिन इनका बैठना तय था, क्योकि यह जनशक्ति के उम्मीद्वार के रुप में लड़ने वाले थे लेकिन जब भाजश से गौरव सन्नी महाजन के लडने की इच्छा इन्हे ज्ञात हुई तो उसे मौका जनशक्ति से दिलवाते हुए लोकेन्द्र मेवाड़ बैठ गये

      कुल मिलाकर नाम वापसी के बाद जिन प्रमुख तीन उम्मीद्वारों में संघर्ष समझ में आ रहा है उनमें सक्सेना, सन्नी और स्वदेश का नाम ही सामने है।

      विधायक रमेश सक्सेना राजनीति के धुरंधर खिलाड़ी हैं, भारतीय जनता पार्टी लगातार तीन बार से विजयी पार्टी है इस दृष्टि से निश्चित रुप से यदि आंकड़ो को, वर्तमान परिस्थितियों को छोड़कर एक सामान्य दृष्ठि से देखा जाये तो भाजपा किसी से कमतर नहीं बैठती।

      कांग्रेस भी देश की बड़ी पार्टी है और दूरस्थ ग्रामीण अंचलों में कांग्रेस का काम आज भी जारी है। हालांकि अखलेश स्वदेश राय विधानसभा क्षेत्र की ग्रामीण से लेकर शहरी राजनीति तक के लिये एकदम नये हैं। अनुभव शून्य हैं लेकिन फिर भी अखलेश राय की होशियारी पर भरोसा किया जा सकता है। कांग्रेस की अपनी एक रीति-नीति और धुरंधर कांग्रेसियों द्वारा कार्य करने की पध्दति से निश्चित ही कांग्रेस भी चुनाव उन्नीसी बैठे ऐसा नहीं माना जाना चाहिये।

      पूरे प्रदेश में उमाश्री भारती का कितना और कैसा प्रभाव है यह तो स्पष्ट कहना मुश्किल है लेकिन मुख्यत: सीहोर विधानसभा क्षेत्र में उमाश्री भारती की दमदारी से हर एक व्यक्ति परिचित है। ऐसी उमाश्री भारती की पार्टी भारतीय जनशक्ति से भाजपा के बागी और सड़क के नेता गौरव सन्नी महाजन के खड़े हो जाने मात्र से ही पहले दिन से समीकरण बनना-बिगड़ना शुरु हो गये हैं। जनशक्ति का प्रभाव, उमाश्री का जादू और गौरव सन्नी महाजन की सतत् सक्रियता का कमाल भी क्या  कुछ कर दिखायेगा अभी से कहना मुश्किल है।

      इस प्रकार देखने में आ रहा है कि सीहोर को भाजपा, भाजश और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस तीनों ही भा रही हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में क्या कुछ समीकरण बनेंगे, कितने बिगड़ेंगे ? किसके पक्ष में लहर चल पायेगी ? या फिर मतदाता मौन रहेगा और अंदर से कुछ और बात निकलकर आयेगी। पेटियाँ खुलने पर क्या होगा ? आज नगर के चौराहों पर और गांव के चौपाल पर होने वाली चर्चाओं में जो नाम सर्वाधिक हैं क्या कल तक वही मत प्राप्त कर पायेंगे या फिर मतदान किसी तीसरे के पक्ष में चला जायेगा। अभी स्पष्ट नहीं कहा जा सकता।

      27 नवम्बर को मतदान है और मतदान के दिन तक हर दिन नये समीकरण बनेंगे और बिगड़ेंगे। चौराहों पर कभी भाजपा, कभी कांग्रेस और कभी जनशक्ति की बातें होगी। अलग-अलग समीकरणों से अलग-अलग पार्टियों को लोग वजनदार बतायेंगे।

      जातिगत समीकरण, ग्रामीण क्षेत्रों की मार-पकड़, सीहोर के क्षेत्रश: स्थितियाँ, चुनावी अनुभवों और लहर पर भी चुनावी चकल्लस जारी रहेगी।

      फुरसत में भी समय-समय पर इन्ही समीकरणों में वह मुख्य बातें जो वाकई असर कारक हैं उन्हे प्रकाशित किया जाता रहेगा। जिसके कारण कई नये समीकरण बनेंगे और बिगड़ेंगे।


चुनाव के ताजा समाचार जानने के लिये हमारे स्‍तंभ 'चुनाव विशेष' और फुरसत के विशेष राजनीतिक समाचार के लिये 'राजनीतिक' स्‍तंभ पर क्लिक करें। यहां आपको एक साथ सारी राजनीतिक खबरें पढ़ने को मिलेंगी ।
हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।

छावनी के मुंगेरीलाल ठण्डे हुए

      सीहोर 11 नवम्बर (नि.सं.)। जो बड़े-बड़े स्वप्न संजोयेगा उसे मुंगेरीलाल ना कहें तो क्या कहें। करीब दो माह पूर्व से जब चुनावी सरगर्मियाँ बढ़ना शुरु हुई थी छावनी के एक मुंगेरीलाल लगातार सपने देख रहे थे। उनके सपनों को हकीकत कर देने की बातें उनके आसपास की चौकड़ी दिन भर किया करती थी। मुंगेरीलाल के हसीन सपना था कि भाजपा उन्हे टिकिट देगी और वह एक तरफा विजय का सहरा बांधेंगे.....जब यह सपना परवान चढ़ा तो मुंगेरीलाल की जेब पर भार पड़ा....और जब जेब पर भार पडा तो उनके घर में कोहराम भी मचने लगा....। पहले तो मुंगेरीलाल को उनके मित्रों ने सपने दिखाये की तुम ही वो व्यक्ति हो जो मुकाबला कर सकते हो....तुम में ही जबा है....रुपया है ताकत है तो ईमानदार छवि भी है....एकदम ईमानदार...वर्षों हो गई तुम्हे भाजपा का काम करते-करते...। धीरे-धीरे जब मुंगेरीलाल के सपने परवान चढ़ने लगे तो उन्हे मित्रों ने समझाया कि तुम विधानसभा का टिकिट मांगो आराम से मिलेगा हम सब तुम्हारे साथ हैं....फिर जो लोग साथ थे उन्होने समझाया कि तुम्हारे भाजपा नेताओं से संबंध है, उनसे टिकिट मांगो....कुछ ट्रिक बताई...कुछ और गणित समझाई...धीरे-धीरे मुंगेरीलाल ने भाजपा नेताओं से बातचीत शुरु की तो वरिष्ठ नेताओं ने कहा कि ठीक है तुम्हारी इच्छा है तो देखेंगे....।

      इसके बाद तो छावनी के मुंगेरीलाल को उनके साथियों ने समझा दिया कि तुम्हारी झोली में ही टिकिट समझो...बस तुम तो लोगों से बातचीत करना शुरु कर दो...मुंगेरीलाल को अपना सपना साकार दिखाई देने लगा....उसने कई लोगों से पूछ लिया कि भईया भाजपा टिकिट लूँ या नहीं लूं....(जैसे टिकिट इनकी जेब में रखा हो)।

      इस दौरान अपने सपने को साकार करने के लिये मुंगेरीलाल ने अपने मित्रों पर जमकर खर्च भी किया। कई पार्टियाँ उन्होने दे डाली...यहाँ तक की दान पुण्य तक किया....बल्कि सामाजिक आयोजनों में खर्च कर डाला....।

      लेकिन धीरे-धीरे जब चुनाव की तिथियाँ नजदीक आने लगी तो मुंगेरीलाल के सारे मित्र उनसे छिटकने लगे...अब मुंगेरीलाल ठंडे हो गये हैं....और अपने सपनों को याद किया करते हैं।

चुनावी सामग्री पर खर्च की सही जानकारी देना जरूरी

      सीहोर 11 नवम्बर  (नि.सं.)। उम्मीदवारों द्वारा चुनाव प्रचार में इस्तेमाल की जा रही सामग्री और साधनों पर खर्च की सही जानकारी देना जरूरी रहेगा। वास्तविक खर्च पर नजर रखने के लिए आयोग के निर्देश पर यह व्यवस्था की गई है कि सामग्री के मूल्य मानकों की सूची पहले ही तैयार की जाएगी। इसके आधार पर जिला निर्वाचन अधिकारी ऐसी सामग्री की दरें पता लगाकर उसे अपने क्षेत्र के प्रेक्षक को तत्काल उपलब्ध कराएंगे।

      कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डी.पी.आहूजा ने निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देशों के हवाले से बताया है कि आयोग का पिछले चुनावों में यह भी अनुभव रहा है कि उम्मीदवार विभिन्न प्रचार सामग्री और साधनों पर खर्च किए गए पैसों की सही जानकारी नहीं देते हैं। इस प्रवृत्ति को रोकने के लिए मूल्य मानक और दरों की सूची पहले ही तैयार की जा रही है। इस सिलसिले में कुछ तयशुदा सामग्री की दरें पता लगाई हैं। अलबत्ता, यह सामग्री परिवर्तनशील होगी ।

      फिलहाल प्रचार साधनों और सामग्री की तैयार सूची में माइक्रोफोन और एम्प्लीफायर के साथ लाउडस्पीकर का भाड़ा, पंडाल और पोडियम बनाने पर खर्च, कपड़ों और अन्य चीजों से बनाए जाने वाले झण्डे तथा बैनर; हैण्डबिल्स, पोस्टर्स, होर्डिंग्स, लकड़ी के साथ ही कपड़े और अन्य चीजों के बने कटआउट्स, वीडियो और ऑडियो कैसेट्स, हारों और आर्चों का निर्माण, दैनंदिन किराए पर लिए जाने वाले जीप, टेम्पों, ट्रेकर, सूमो, क्लासिक, कार, तीन पहिया वाहन, साईकिल रिक्शा आदि का किराया, होटल और अतिथि कक्षों के किराए, ड्रायवर के वेतन की मदें, फर्नीचर और फिक्सचरों पर खर्च, नगर पालिका अफसरों से होर्डिंग्स का किराया और जिले में इस्तेमाल की जा सकने वाली अन्य चीजों की वहाँ रेट लिस्ट जिला निर्वाचन अधिकारी तैयार करेंगे। 

टी.आई.मण्डी भोपाल अटैच

      सीहोर 11 नवम्बर (नि.सं.)। मंडी थाने के टी.आई. के.के.शर्मा को पुलिस मुख्यालय भोपाल अटैच कर दिया गया है। इस सिलसिले में आदेश भी जारी हो चुके हैं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा टी.आई. को हटाने के लिए आयोग को लिखा गया था।

      गत दिवस अभ्यर्थियों द्वारा नाम निर्देशन पत्र भरे जाने के दौरान जिला दंडाधिकारी द्वारा चुनाव के तहत जारी प्रतिबंधात्मक आदेशों का पालन कराने में विफल रहने के चलते टी.आई.मंडी के. के.शर्मा को पुलिस मुख्यालय अटैच कर दिया गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन के निर्देशों के वाबजूद श्री शर्मा द्वारा प्रतिबंधा-त्मक आदेशों के अनुरूप कार्रवाही नहीं की गई जिसके चलते जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा इस गैर जिम्मेदारी के बारे में आयोग को रिपोर्ट भेजी गई। नतीजा यह निकला कि टी.आई. को पुलिस मुख्यालय अटैच कर दिया गया। संभवत: यह प्रदेश में पहला मामला है जब जिला निर्वाचन अधिकारी की रिपोर्ट को आयोग ने हरी झंडी दी और टी.आई.को मुख्यालय अटैच कर दिया गया।

दो आदतन अपराधियों को जिला बदर किया

सीहोर 11 नवम्बर (नि.सं.)। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री डी.पी.आहूजा ने नगर में अमन चैन कायम रखने, साम्प्रदायिक फसाद की संभावनाओं को समाप्त करने और कानून व्यवस्था बनाए रखने के मद्देनजर दो आदतन अपराधियों के खिलाफ म.प्र.राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 6 (ग) के तहत कार्रवाई की है। इस सिलसिले में आदेश जारी कर दिए गए हैं।   

      कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी द्वारा जारी आदेश के मुताबिक आपराधिक गतिविधियों में लगातार लिप्त रहने, समाज विरोधी गतिविधियां घटित करते रहने और साम्प्रदायिक तनाव के हालात उत्पन्न करने के कारण राठौर मोहगा गंज निवासी विनोद उर्फ टपोरी आ.रामरतन और भोपाल नाका सीहोर निवासी महेश उर्फ दचका आ.गब्बूलाल राठौर के खिलाफ म.प्र.राज्य सुरक्षा अधिनियम की धारा 6 (ग) के तहत कार्रवाई करते हुए उन्हें एक साल के लिए जिला सीहोर और उससे लगे भोपाल, रायसेन, होशंगाबाद, हरदा,  देवास, शाजापुर और राजगढ़ जिलों की राजस्व सीमाओं से बाहर चले जाने के निर्देश दिए गए हैं।

      जारी आदेश में खुलासा किया गया है कि इन दोनों ही व्यक्तियों का आपराधिक रिकार्ड है और इनके खिलाफ अनेक गंभीर किस्म के मामले कायम हैं। पुलिस द्वारा बार बार कार्यवाही करने के बावजूद दोनों की आपराधिक गतिविधियों में कोई कमी नहीं आई। पुलिस द्वारा दिए गए प्रतिवेदन में बताया गया है कि विनोद उर्फ टपोरी आ.रामरतन के खिलाफ भा.द.वि.की धारा 452, 327, 323, 294, 504, 34, 327, 324, 394, 341, 294 एवं एस.सी. एस. टी. एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है। इसी तरह महेश उर्फ दचका आ.गब्बूलाल राठौर के खिलाफ भी भा.द.वि.की धारा 341, 294, 323, 506, 34, 307, 327, 452, 506, 147, 148 आदि में मामले कायम किए जा चुके हैं। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी ने इन अपराधियों का आपराधिक रिकार्ड देखने और उस पर पूरा यकीन हो जाने के बाद इनके खिलाफ म.प्र.राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्रवाई की।

कोई रिश्वत मांगे तो फोन करें

      आष्टा 11 नवम्बर (नि.प्र.)। अगर आपसे भारत सरकार के विभाग जैसे रेलवे, आयकर, एक्साइज, बैठक बीमा एफ.सी. आई. में कोई रिश्वत मांगे तो अब आप ऐसे विभागों के उन अधिकारियों और कर्मचारियों की सी.बी.आई. भोपाल को फोन करके सूचना दे सकते है।

      8 नवम्बर को सी.बी.आई. भोपाल ने मोबाइल धारकों को एक मेसेज भेजा जिसमें सी.बी.आई. भोपाल ने कहा है कि भारत सरकार के विभाग जैसे रेलवे आयकर, एक्साइज, बैंक-बीमा एफ.सी.आई में अगर कोई रिश्वत मांगे तो उसे रंगे हाथों पकडाये सी.बी.आई. भोपाल को सूचना दे मैसेज में सूचना देने के लिए मोबाइल नवम्बर 9425600070 एवं फोन नम्बर 0755-2430034 पर सूचना दे।

      उक्त मेसेज, मेसेज सेन्टर 98930-51913 से माबाइल धारको को भेजा गया है। रिश्वत को रोकने के लिए भारत सरकार द्वारा उठाया कदम निश्चित सराहनीय है ऐसा ही कदम अगर देश की सभी प्रदेश सरकारे भी उठाये तो देश से रिश्वत का जो सिस्टम चल रहा है उस पर बडा अंकुश लग सकता है वही आमजन को बडी राहत मिल सकती है।

9 में से 4 ने नहीं किया हिसाब प्रस्तुत

      आष्टा 11 नवम्बर (नि.प्र.)। चुनाव आयोग के सख्त निर्देशों के बाद भी आष्टा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे 9 में से 4 उम्मीदवार ऐसे है जिन्होंने नामांकन पत्र दाखिल करने की से आज 11 नवम्बर 08 तक खर्चे का हिसाब निर्वाचन अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत नहीं किया है। इस सम्बंध में फुरसत को आज कन्ट्रोल रूमें में आष्टा विधानसभा क्षेत्र तहसील से दी गई जानकारी के अनुसार आज 11 नवम्बर 08 तक नौ उम्मीदवारों में सेचार उम्मीदवार लक्ष्मण (भा.क.पा.) कमलसिंह चौहान, (प्रसपा) सेवाराम (निर्देलीय) एवं फूलकुंवर बाई निर्दलीय ने अभी तक खर्च का कोई हिसाब पेश नहीं किया गया है जबकि शेष 5 उम्मीदवारों ने अभी तक दो बार 3-3 दिन का खर्च का हिसाब प्रस्तुत कर दिया है।

धारा 144 का उल्लंघन मंहगा पड़ सकता है

      आष्टा 11 नवम्बर (नि.प्र.)। धारा 144 का उल्लंघन करने वाले कई दिग्गज नेता दफा 188 की कार्यवाही के तहत पांच के घेरे में आ सकते है। यह संख्त कदम प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों ने चुनाव आयोग की आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले जनप्रतिनिधि अब असहाय होकर बचाव की मुद्रा में नजा आ रहे है। चुनाव आयोग की आदर्श आचार संहिता का पालन कराने में प्रशासन एवं पुलिस महकमा जुटा हुआ है। इसी का परिणाम है कि सत्तारूढ रही भाजपा के नेतागण, जनप्रतिनिधि इन दिनों सकते में है। आदर्श आचरण संहिता का उल्लंघन के दायरे में आए इन नेताओं के विरूद्ध धारा 188 की कार्यवाई व जांच शुरु हो गई है।

चोरी का प्रयास, पड़ोसी के जागने पर चोर भागे

      आष्टा 11 नवम्बर (नि.प्र.)। नगर के अलीपुर मोहल्ले में देर रात्रि को चोरों ने धाबा बोलकर एक मकान की शटर का ताला चटकाया और समीप के पड़ोसी के जाग जाने से वे भाग खड़े हुए। हालांकि पुलिस को तत्काल सूचना दी और वो तुरंत ही आ भी गई, लेकिन मौके पर पहुंचने के बजाय दूसरी गलियों में जाती रही।

      शनिवार-रविवार की रात साढ़े तीन बजे के करीब अलीपुर में रूपेश नामदेव निवास पर लगी शटर का ताला अज्ञात चोरों ने चटकाया, इतने में पडोसी उठ गए तो चोरों को लगा कि लोग जाग गए है वे वहां से भागने लगे तुरंत ही पड़ोसी लक्ष्मीनारायण सिंधिया ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने पूरा लोकेशन नहीं किया वह इधर-उधर गली में मंडराती रही और चोर भाग निकले।

खड़ी में आचार संहिता का डंडा घूमा पटवारी पंचायत सचिव और चौकीदार पर गिरी गाज

आष्टा 11 नवम्बर (नि.सं.)। इस बार चुनाव में चुनाव आयोग की आचार संहिता का ऐसा डंडा घूम रहा है कि राजनीतिक दलों को अब अहसास हुआ कि चुनाव आयोग क्या है और आचार संहिता का पालन नहीं करने पर क्या होता है। गत दिवस इसकी लापरवाही का खामियाजा खडी क्षेत्र के पटवारी, पंचायत सचिव और चौकीदार को भुगतना पड़ा।

      प्राप्त जानकारी के अनुसार खड़ी में रामलीला का कार्यक्रम चल रहा है इस रामलीला में मंच का रात्री में एक दल के नेताओं ने फायदा उठाने के लिए उपयोग करने की कोशिश की तो ग्राम के कई जागरूक नागरिकों ने रामलीला के मंच का किस प्रकार उपयोग कर क्या-क्या बोला उसे मोबाइल में कैद कर लिया जिसकी शिकायत रात्रि में ही तहसीलदर आष्टा, एस.डी.ओ.पी. आष्टा को की सूचना मिलते ही सहायक निर्वाचन अधिकारी बिहारी सिंह एवं जावर थाने से पुलिस खडी पुलिस तो पाया यहां पर आचार सहिता का उल्लंघन हुआ है तथा बिना स्वीकृति के माइक आदि के उपयोग किये गये तहसीलदार आष्टा में अपना प्रतिवेदन एस.डी.एम. आष्टा को सौंपा एस.डी.एम. आष्टा ने पटवारी हल्का नम्बर 30 के पटवारी लक्ष्मीनारायण वर्मा को निलंबित कर दिया तथा पंचायत सचिव लक्ष्मीचन्द के वित्तीय अधिकार समाप्त करने के लिए सी.ई.ओ. आष्टा को पत्र भेजा गया तथा खडी के चौकीदार उर्जन तथा मेहरबानंसिह को सेवा समापित का नोटिस थमा दिया गया।

      जांच में तहसीलदार ने पाया कि रामलीला के मंच को नेताओं ने उपयोग किया, माइक की स्वीकृति नहीं ली गई तथा इसकी जानकारी पटवारी,सचिव चौकीदार ने एस.डी.एम. एवं तहसीलदार को नहीं दी। एस.डी.एम. की उक्त कार्यवाही से हलचल मच गई है। वही खड़ी के लोग उन नेताओं को कोस रहे है जिन्होंने वोट के लिए रामलीला के मंच को राजनीति में रंगने का प्रयास किया।

डाक मतपत्र के माध्यम से भी मतदान की सुविधा

सीहोर 11 नवम्बर (नि.सं.) भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश अनुसार निर्वाचकों का संचालन 1961 के परिपालन में ऐसे अधिकारीकर्मचारी जो अपने विधानसभा क्षेत्र से बाहर अन्य विधानसभा क्षेत्र में डियूटी पर जाते है। ऐसे कर्मचारी डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान कर सकते है। डाक मतपत्र के लिये प्रारूप 12 में आवेदन करेंगे। इस प्रारूप 12 में मतदाता के विधानसभा क्षेत्र का नाम उसका क्रमांक निर्वाचक नामावली का भाग संख्या तथा मतदाता नामावली का क्रम संख्यांक दी जाना आवश्यक है वोटर लिस्ट में उनका क्रमांक अंकित है साथ ही नियुक्ति आदेश प्रशिक्षण हेतु दिये गये आदेश अथवा उसका परिचय पत्र की एक प्रति आवेदन पत्र के साथ (मतदानकर्मी को) लगाया जाना आवश्यक है।

      प्रशिक्षण के दौरान अथवा अन्य दिनों में अनुविभागीय अधिकारीतहसील कार्यालय में निर्वाचक नामावली तथा प्रारूप 12 की व्यवस्था है। आवेदन के आधार पर डाक मतपत्र निर्देशों और आवश्यक घोषणा पत्र संबंधित को उपलब्ध कराया जावेगा, जैसे ही उन्हें डाक मतपत्र मिलते है, वे इसे पूर्ण कर डाक से या तहसील स्तर पर रखी गई डाक मतपत्र पेटी में डाल सकते है। अगर वे पोस्ट आफिस के माध्यम से भेजते है तो यह सुनिश्चित कर लें कि लिफाफा मतगणना दिवस के पूर्व अनिवार्य रूप से पहुंच जाना चाहिये। डाक से भेजे जाने वाले लिफाफे पर डाक टिकिट नहीं लगाया जाना है।

      यह सुविधा निवारक निरोध में निरूद्ध व्यक्तियों को भी प्रदत्त है। लेकिन निर्वाचन नियम के अध्याय के पैरा-14 के अंतर्गत कार्यवाही सुनिश्चित करें। जिससे कि निरूद्ध व्यक्ति भी इस सुविधा का लाभ ले सकें।  ऐसे मतदान कर्मी जिनकी डियूटी उसी निर्वाचन क्षेत्र में लगी है। वे प्रारूप 12 क में अपना आवेदन भरकर नियुक्ति डियूटी उसी निर्वाचन क्षेत्र में लगी है। वे प्रारूप 12 क में अपना आवेदन भरकर नियुक्ति आदेश के साथ प्रस्तुत कर सकते है जिसके आधार पर उन्हें निर्वाचन कर्तव्य प्रमाण पत्र जारी किये जाने पर वे उसी मतदान केन्द्र में मतदान कर सकते है जहां उन्हें नियुक्त किया गया है। ताकि उसके आधार पर उन्हे प्रारूप 12 ख निर्वाचक कर्तव्य प्रमाण पत्र जारी किये जाने का प्रावधान है।

      उपरोक्त सुविधाओं से यह निश्चित है कि निर्वाचन कार्य में लगे अधिकारीकर्मचारी चाहे वे किसी भी श्रेणी के हो या जेलों में निरूद्ध या जो अपने निर्वाचन क्षेत्र के बाहर जा रहे हो, अपने मताधिकार से वंचित न रह सकें। निर्वाचन कार्य में लगे पुलिस बल, वाहनों के वाहन चालक, कन्डक्टर, क्लीनर, भी डाक मतदान अथवा निर्वाचन कर्तव्य प्रमाण पत्र का लाभ ले सकते है।

भाजपा और कांग्रेस की समाचार विज्ञप्ति

सीहोर 11 नवम्बर (नि.सं.)। सीहोर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी स्वदेश राय ने आज नगर के गल्ला मण्डी में घर-घर पहुंच कर मतदाताओं से गहन जनसम्पर्क किया। इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं स्थानीय कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर भागीदारी की। गल्ला मण्डी तुलावटी संघ ने जहां श्री राय का भाव-भीना स्वागत किया वही हम्माल एसोसिएशन ने भी कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में अपना सहयोग एवं मत देने की प्रतिबद्धता जाहिर की। सतीश राय मित्र मण्डल ने नदी चौराहा तथा नगर के अनेक हिस्सो में घर-घर पहुंचकर स्वदेश राय को विजयी दिलाने की अपील की।

      सोमवार शाम कांग्रेस प्रत्याशी स्वदेश राय के मुख्य चुनाव कार्यालय कुईया श्री गार्ड में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक जिला अध्यक्ष कैलाश परमार की अध्यक्षता में रात्रि 8 बजे सम्पन्न हुई। इसमें वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं की उपस्थिति में कार्यकर्ताओं की भागी मौजूदगी रही। बैठक में पूर्व निर्यात निगम अध्यक्ष प्रमोद पटेल, पूर्व विधायक शंकरलाल साबू, प्रदेश पंचायत राज संगठन अध्यक्ष जसपालसिंह अरोरा, पूर्व नपाध्यक्ष रुकमणी रोहिला, कांग्रेस नेता जफर लाल, महेश दयाल चौरसिया, नन्दगोपाल बियाणी, के.यू. कुरेशी, शैलेष पटेल, ओमदीप, कुलदीप सेठ, ममता त्रिपाठी, प्रेमबन्धु शर्मा, महेन्द्र सिंह अरोरा मिंदी, सुरेश साबू, गिरधरगोपाल राठी, धर्मेन्द्र ठाकुर राधा वल्लभ गुप्ता, एन.पी. उपाध्याय, अनिल दुबे, रामनारायण ताम्रकार, पार्षद अनिल मिश्रा, हफीज चौधरी, पूर्व पार्षद श्रीमति कविता राय, वरिष्ठ कांग्रेस नेता जैनपाल जैन, व्ही.पी. सिंह, मदनमोहन शर्मा, चम्पालाल राठौर, एस.कुमार राठौर, मूलचन्द राठौर, मदन जाटव, सुरेश गुप्ता, मधुसुदन अग्रवाल, प्यारे भाई, सूरज परमार, डा. मारूतिराव, शरद मोदी, राजाराम बडे भाई, जलज छोकर, भगवानसिंह चन्द्रवंशी, अशोक श्रीवास्तव, बाबूदादा यादव, सूरजसिंह परमार, विजय भटेले सहित नगर के सभी हिस्सों से कांग्रेस कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद थे।

आज पचौरी बैठक लेंगे

      प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुरेश पचौरी कईयाश्री गार्डन स्थित कांग्रेस प्रत्याशी स्वदेश राय के मुख्य चुनाव कार्यालय में 12 नवम्बर बुधवार शाम 5 बजे कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक सम्बोधित करेंगे।

गल्ला मण्डी क्षेत्र में किया जनसम्पर्क

      मंगलवार को नगर के गल्ला मण्डी क्षेत्र में कांग्रेस कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद थे। जनसम्पर्क अभियान में मुख्य मार्ग जनता कालोनी, संजय नगर, इन्दिरा कालोनी, वर्कशाप रोड, नरसिंहगढ नाका, औद्योगिक संस्थान सहित सभी क्षेत्रों में जोरदार ढंग से जारी रहा। जनसम्पर्क के दौरान कृषि उपज मण्डी तुलावटी संघ के अध्यक्ष ताराचन्द यादव, ओम रैकवार,दयाराम पं. जगदीश यादव, बाबूलाल सूर्यवंशी, सरजू प्रसाद सूर्यवंशी, हीरालाल यादव, नन्दकिशोर महावर, चतुरनारायण जाटव, अजमेरी खां, कैलाश सूर्यवंशी, रफीक खां, विनोद यादव, पप्पू भाई, भारत भाई, भारत राठौर, गोपाल राठौर, राजेश राठौर, विष्णु प्रजापति, छोटेलाल यादव, रामगोपाल शर्मा, भोला यादव आदि।

 

भाजपा पार्षद दल की बैठक सम्पन्न

      सीहोर 11 नवम्बर (नि.सं.)। विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए भारतीय जनता पार्टी के निर्वाचित पार्षद एवं पार्षद पद के प्रत्याशियों की एक बैठक अग्रवाल पंचायती भवन में आयोजित की गई। बैठक में प्रमुख रूप से भाजपा उम्मीदवार रमेश सक्सेनपा, सीहोर विधानसभा प्रभारी प्रकाश व्यास, जिला महामंत्री पं. रमाकांत समाधिया, मण्डल अध्यक्ष धर्मेन्द्र राठौर एवं नगर पालिका उपाध्यक्ष अशोक सिसोदिया उपस्थित थे। आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्येक वार्ड में ज्यादा से ज्यादा वोटों से जीते ऐसी रणनीति बनाई गई। उपस्थित नेतागणों ने कहा कि प्रत्येक कार्यकर्ता के साथ मिलकर सभी पार्षद अपने-अपने वार्डो में भाजपा को जिताने के लिये जीजान से जुट जायें। इस अवसर पर पार्षद माखन परमार, रंजीत वर्मा, कीर्ति श्रीवास्तव, प्रदीप गौतम, रामचन्दर पटेल, रजनी ताम्रकार, कमला पिपलोदिया, सरोज ठाकुर, लीला बाई लोधी, प्रभा राठौर, अजय दिनकर, सुरेन्द्र राठौर, बंटी राय, लल्लू यादव, इरफान खान लाला, गोरधन कुशवाहा, मीना मुमताज आदि उपस्थित थे।

सक्सेना का तीन दिवसीय दौरा आज से प्रारंभ

      विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने संगठन की दृष्टि से प्रत्येक वार्ड की बैठक आयोजित करने का निर्णय लिया है जिसमें सीहोर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा उम्मीदवार रमेश सक्सेना का सीहोर नगर का तीन दिवसीय दौरा आज 12 नवम्बर से प्रारंभ होगा जो 14 नवम्बर तक चलेगा।

      भाजपा उम्मीदवार रमेश सक्सेना आज प्रात: 9 बजे वार्ड 1 बडियाखेड़ी, 10 बजे वार्ड 2 इन्द्रानगर, 11 बजे वार्ड 3 इंदौर नाका, 12 बजे वार्ड 4 स्वदेश नगर, 1 बजे वार्ड 5 पल्टन ऐरिया, 2 बजे वार्ड 6 सिंधी धर्मशाला, दोपहर 3 बजे वार्ड 7 मुरली, 4 बजे वार्ड 8 इंग्लिशपुरा, शाम 5 बजे वार्ड 9 चाणक्यपुरी, रात्रि 8 बजे वार्ड 12 ग्वालटोली, रात्रि 9 बजे वार्ड 13 राठौर मोहल्ला, रात्रि 10 बजे वार्ड 28 छावनी में आयोजित की गई है इसी प्रकार दिनांक 13 तारीख 08 को प्रात: 9 बजे वार्ड 14 डोहर मोहल्लाा, प्रात: 10 बजे वार्ड 15 राठौर मोहल्ला, प्रात: 11, वार्ड 18 काछी मोहल्ला मोती बाबा मंदिर, दोपहर 1बजे से 4 बजे तक ग्रामीण क्षेत्र ग्यारसपुरा, दोपहर 4 बजे, वार्ड 22 लुनिया मोहल्ला, मानसिंह पंवार के घर, शाम 5 बजे, वार्ड 23 अनिल साहू मण्डी, शाम 6 बजे वार्ड 20 लुनिया मोहल्ला, शाम 7 बजे वार्ड 16 आराकस मोहल्ला, रात्रि 10 बजे वार्ड 17 आराकस चौराहा पर आयोजित की गई हैं।

      इसी प्रकार सीहोर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा उम्मीदवार का भ्रमण कार्यक्रम शुक्रवार को प्रात: 9 बजे वार्ड 27 गाडी अडडा, प्रात: 10 बजे वार्ड 26, किशोर कौशल का निवास, प्रात: 11 बजे वार्ड 31 कस्बा, दोपहर 12 बजे वार्ड 32 कस्बा, दोपहर 1 बजे वार्ड 33 कस्बा, दोपहर 2 बजे सराय, दोपहर 3 बजे पुख्ता मस्जिद ऐरिया, दोपहर 4 बजे पीली मस्जिद ऐरिया, शाम 5 बजे वार्ड 29 मनोज कन्नौजिया के घर, शाम 6 बजे वार्ड 30 सुशील चौकसे के मामा के घर, शाम 7 बजे  वार्ड 34 गेहलोतपुरा, रात्रि 8 बजे वार्ड 35 छीपापुरा, रात्रि 9 बजे वार्ड 24 श्री यादव के घर, रात्रि 10 बजे वार्ड 21 हासिंग बोर्ड कालोनी अवधपुरी क्षेत्र में बैठके आयोजित की गई हैं।