Friday, November 14, 2008

इछावर में करण सिंह के व्यवहार से उनका समाज हुआ कुपित, मेवाड़ा भी हैं नाराज

साढ़े चार साल से हमेशा कार्यकर्ताओं के सामने बीमार रहने वाले मंत्री करण सिंह अब वोट मांगने निकल पड़े

 

           सीहोर 13 नवम्बर (नि.सं.)। भाजपा के अभेद्य गढ़ इछावर में भाजपा की स्थिति आज नहीं बल्कि करीब एक  साल पूर्व से ही कमजोर आंकी जा रही है।  ऐसे में पूर्व में निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में लड़े बलवीर का बल अब कांग्रेस के झण्डे तले लड़ने से और बढ़ गया है। उधर इछावर नगर के नेताजी अभय मेहता की मार-पकड़ का विपरीत प्रभाव जितना कांग्रेस को पड़ेगा क्या उतना ही भाजपा को भी पड़ रहा है यह कहना अभी मुश्किल है लेकिन मेवाड़ा समाज के कुपित होने से भाजपा प्रत्याशी करण सिंह वर्मा को लेने के देने पड़ने की बातें अवश्य कही जा रही है।

      कुल मिलाकर साढ़े चार साल तक हाय मेरा हाथ दुख रहा हैं...तो कभी सीने में दर्द है...तो कभी अन्य बीमारी से स्वयं को दुखी-पीड़ित बताने वाले और काम से बचने वाले करण सिंह वर्मा आज भले ही स्वस्थ होकर वोट मांगने निकल पड़े हों लेकिन क्या उनकी राह आसान कोई नहीं मान रहा है।

      जिले की चारों विधानसभा सीटों में सबसे यादा सुरक्षित सीट भाजपा के लिये हमेशा इछावर रहती है। इछावर में खाती समाज के प्रत्याशी को भाजपा हमेशा मैदान में उतारती है। कहावत है कि खाती का बच्चा हाथ में कमल का फूल लेकर पैदा होता है, यही कहावत मेवाड़ा समाज के लिये प्रचलित है। इछावर में खाती समाज की बाहुल्यता भी है। हालांकि दूसरे  समाज आपस में मिलकर खाती समाज से बहुत अधिक हैं लेकिन वह आपस में मिल नहीं पाते और खाती समाज का भाजपा प्रत्याशी हमेशा विजयी हो जाता है।

      लेकिन इस बार जबसे करण सिंह वर्मा सत्ता में आकर मंत्री बने तब से ही इछावर में उनके विरोध में एक लहर-सी चल पड़ी है। पिछले ही चुनाव में खाती समाज के पूरे मत इन्हे नहीं मिल पाये थे। इसके अलावा वर्मा के वर्तमान हो गये स्वभाव के चलते कई जगह उनकी झड़प हो चुकी है। हाल ही में सतपीपलिया ग्राम में भी एक नुक्ते में मंत्री जी ने आपा खोकर झड़प कर डाली थी जिसका विपरीत असर पड़ा था। ऐसे विगत 5 साल में करीब 6-7 नुक्तों में मंत्री जी कहासुनी या लोगों की नाराजगी सामने आ चुकी है। खाती समाज में नुक्तों का बड़ा महत्व है और इन्ही नुक्तों से बड़ी-बड़ी हवाएं बनती और बिगड़ जाती हैं। कुल मिलाकर नुक्तों में हुई विरोधी स्थितियों को लेकर आज जब चुनाव शुरु हो गये हैं तो तरह-तरह के आंकलन बनने लगे हैं।

      दूसरा बड़ा वर्ग भाजपा के लिये हमेशा मेवाड़ा समाज रहता है, लेकिन चुनाव शुरु होने के साथ ही इछावर क्षेत्र के कई मेवाड़ा समाज के वजनदार लोग जो कभी खुलकर कांग्रेस का काम नहीं करते वह खुलकर कांग्रेस के पक्ष में काम करते नजर आ रहे हैं। इस दृष्ठि से मेवाड़ा वोट को पूरी तरह इस बार भाजपा का नहीं माना जा रहा है। इछावर में मेवाड़ा वोट बहुत बड़ी टूट-फूट के साथ प्रकट होगा।

      आंकड़ो के हिसाब से देखें तो करण सिंह वर्मा चुनाव लड़ने के पहले ही हार चुके हैं। क्योंकि पिछली बार हेमराज परमार सीधे कांग्रेस के प्रत्याशी थे जिन्हे 27 हजार मत मिले थे जबकि दमदार कांग्रेस के बागी व निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में बलवीर तोमर ने 26 हजार मत प्राप्त किये थे। दोनो के मिलाकर 53 हजार मत होते हैं और इछावर में करण सिंह वर्मा को करीब 45 हजार के आसपास मत प्राप्त हुए थे।

      इस हिसाब से यदि पिछले ही चुनाव में कांग्रेस में बगावत नहीं होती तो कांग्रेस की एक तरफा जीत सुनिश्चित थी। यहाँ यह बात भी काफी प्रभावी है कि वर्ष 2003 के चुनाव में पूरे प्रदेश सहित इछावर में भी कांग्रेस के कुशासन से जनता त्रस्त थी, और वह भाजपा को जिताना चाहती थी इसके बावजूद भाजपा कोई बहुत अच्छे मतों से नहीं जीतकर आई थी।

      मेवाड़ा समाज जो अक्सर भाजपा के पक्ष में नजर आता है। ऐसा पहली बार हो रहा है कि समाज के प्रभावी लोग खुलकर कांग्रेस के साथ काम करते नजर आ रहे हैं। कुछ लोग अभय मेहता से भी प्रभावित है।

      उधर अभय मेहता ने अवश्य कांग्रेस प्रत्याशी की नींद उड़ा कर रख दी है। जहाँ इछावर नगर में मेहता का प्रभाव से किसी को इंकार ही नहीं है वहीं सहकारी नेता के रुप में गांव-गांव बल्कि करण सिंह वर्मा के गृह ग्राम तक अभय मेहता की मार-पकड़ की बातें कही जा रही है। पिछले चुनाव में चूंकि हेमराज परमार कांग्रेस के प्रत्याशी थे और उन्हे बलवीर के कारण हारना पड़ा था इसलिये इस बार परमार समाज भी बलवीर से खफा है और अभय मेहता के पक्ष में भी आ सकता है।

      हालांकि बलवीर के लिये भी राह आसान नहीं है। जहाँ बहुजन समाज पार्टी ने कांग्रेस के लिये रोड़े बिछाना विगत साल भर शुरु कर रखा है वहीं पिछली कांग्रेस से बगावत के कारण बलवीर से कांग्रेसियों की नाराजी और मेहता के खड़े हो जाने से बन रहे समीकरणों ने बलवीर को भी अनेक विचार करने के लिये मजबूर कर दिया है।

27 नवम्बर को मतदान केन्द्रों पर बम विस्फोट की है योजना

आष्टा एस.डी.एम. एस.डी.ओपी को आतंकवादी संगठन की और से पत्र मिला, पत्र प्रेषक भी पुलिस की नजर में

 

      आष्टा 13 नवम्बर (नि.प्र.) म.प्र. में 27 नवम्बर को विधानसभा के होने वाले चुनाव में म.प्र. के प्रत्येक पोलिंग बूथ पर गोला-बारूद और बम बिस्फोट करने के लिए दो लाख पचार हजार दिये थे लेकिन मेरे साथियों ने मेरे साथ दगाबाजी की मुझे एक पैसा भी नहीं दिया इसलिए मैं इनका भाण्डा फोडना चाहता हूं। मैं एक आतंकवादी संगठन का कार्यकता हूं यह सब कुछ लिखा है उस पत्र में जो कल आष्टा अनुविभागीय अधिकारी एवं एस.ओ.डी.पी आष्टा को डाक द्वारा भेजा गया है।

      उक्त पत्र के मिलते ही प्रशासन में हडकम्प मचा हुआ है पत्र में लिखा हे कि मैं इसका प्रमुख कार्यकर्ता भेरूलाल पिता मुंशीजी जाति बलाई हरिजन जो एक आदमी का मडर करके आन्द्य्रप्रदेश भाग गया था सात-आठ साल पहले। जो अब आकर आष्टा में रहता है और हिन्दू से मुसलमान बन गया है नाम मौलाना बिलाऊल खां रख लिया है पत्र में यह भी लिखा है कि महाराष्ट्र मालेगांव में और गुजरात-गांधीनगर और सूरत शहर में जो बम विस्फोट हुवे इनमें उसी का हाथ है इंदौर में पकड़े गए श्याम साहू और प्रज्ञा ठाकुर हमारे ही साथी है जामिया ईस्लामिया दिल्ली पत्र में चार संगठनों के नाम भी लिखे है उक्त पत्र डाक से भेजा गया है भेज गये लिफाफे पर सील आष्टा डाकघर की लगी हुई है दो महिलाओं का भी नाम है। ये सभी पते आष्टा तहसील के ग्राम खड़ी के हनुमान मंदिर मोहल्ले के रहवासी बताये है जिन 16 लोगों के नाम लिखे हैं ये सभी हिन्दू है और अनुसूचित जाति के है बलाई और चमार उक्त पत्र को लिखने की तारीख 3.11. 08 लिखी है उक्त पत्र के बारे में आज एस.डी. ओ.पी. ओंकरसिंह क्लेश से जब चर्चा की तो उन्होंने बताया कि ऐसा एक पत्र मुझे एवं एस.डी.एम. आष्टा को मिला है तथा पत्र को गंभीरता से लेते हुए जांच की जा रही है।

      आष्टा जावर टी.आई भी उक्त पत्र को लेकर जांच कर रहे है लेकिन उक्त पत्र में जिस प्रमुख व्यक्ति का तथा अन्य लोगों के नाम लिखे है उसमें से मौलाना बिलाऊल के बारे में खोजबीन की तो वो आष्टा में मिल गया है और उससे पूछताछ के बाद ऐसा कही से नहीं लग रहा है की यह किसी आतंकवादी संगठन की और से उसके किसी कार्यकर्ता ने लिखा हो जिस व्यक्ति का नाम प्रमुख लिखा है इसके बारे में जो जानकारी प्राप्त की उसके अनुसार ग्राम खड़ी में 8-10 साल पहले एक मार्डर हुआ था जिसमें यह हाईकोई से बरी हुआ था तथा उसके बाद इसे टी.वी. की बीमारी हो गई थी उस वक्त किसी ने इसे कुछ पढ़ने के लिए बताया था कि पढ़ने से तेरी टी.वी. की बीमारी दूर हो जायेगी और ऐसा हुआ भी बस तभी से इसने हिन्दूधर्म छोड़कर मुस्लिम धर्म अपना लिया और अपना नाम भेरूलाल से बदलकर मौलाना बिलाऊल खां रख लिया यह यहां पर 4 वर्ष से रहा है पहले अलीपुर में रहता था अब लंगापुरा में रह रहा है।

      पुलिस ने आज इससे पूछताछ की तो सूत्र बताते है कि जिस व्यक्ति ने उक्त पत्र भेजा है जिसमें 26 लोगों के नाम लिखे हैं वो इसी बिलाऊल के परिवार के सदस्य रिश्तेदार हैं जो खड़ी में रहता है ऐसी जानकारी मिली है कि 2 माह पूर्व बिलाऊल के भाई सजन सिंह से ग्राम के गंगाराम से झगड़ा हुआ था तब सजन ने बिलाऊल को खबर की थी तब इसने कहा था आपस में मिल बैठकर बात कर लो लड़ो मत। पत्र के पीछे ऐसा लगता है कि किसी ने बिलाऊल के परिवार को फंसाने के लिए पत्र लिखा है। बिलाऊल कुछ दिनों पूर्व आष्टा से जो जमात गई थी उसमें 40 दिन जमात में होकर भी आया है जमात में वो भोपाल-दिल्ली, लखनऊ व अन्य स्थानों पर भी गया था पत्र में जो भाषा लिख है उसे देखकर लगता है जिसने लिखा है वो पढ़ा-लिखा है वो अंग्रेजी भी जनता है क्योंकि पत्र की पूरी भाषा हिन्दी में है तथा तारिक अंग्रेजी में लिखा है पत्र लिखने वाले की हिन्दी कमजोर है ऐसा पत्र पढ़ने के बाद लगा है।

सीहोर में भाजपा और कांग्रेस का चुनावी अभियान

सक्सेना का सघन दौरा, बैठकें  भी ली

      सीहोर 13 नवम्बर (नि.सं.) सीहोर विधानसभा क्षेत्र के विधायक और भाजपा प्रत्याशी रमेश सक्सेना का चुनाव प्रचार अब धीरे-धीरे तेज होता जा रहा है। आज श्री सक्सेना ने अपने चुनाव प्रचार अभियान के दूसरे दिन नगर के वार्ड क्रमांक 14-15 और 18 में कार्यकर्ताओं की बैठके ली। इस अवसर पर श्री सक्सेना के साथ भाजपा जिला महामंत्री पं. रमाकांत समाधिया, मंडल अध्यक्ष धर्मेन्द्र राठौर और वरिष्ठ भाजपा नेता रुद्रप्रकाश राठौर उपस्थित थे । शहर के विभिन्न क्षेत्रों में पहुंचने पर भाजपा प्रत्याशी श्री सक्सेना का नागरिकों एवं कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया और प्रदेश में पुन: भाजपा सरकार बनाने और विकास की गति को जारी रखने का संकल्प भी लिया।

      अपने चुनाव अभियान का शुभारंभ करते हुए विधायक श्री सक्सेना ने वार्ड 14 पहुंचे जहां कार्यकर्ताओं की बैठक कर चुनावी तैयारी का जायजा लिया।

      इस अवसर पर देवेन्द्र वंशकार, हुकम कटारे, राहुल बड़ेले, बालकृष्ण शाक्य, देवकरण नाथ, धर्मेन्द्र शाक्य, संतोष चौधरी, कमलेश, संजय, दीपक, गणेश, कपिल, मनोज, पिंटू आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे। इस अवसर पर मोहन राठौर, मनीष राठौर, हरीसिंह काका जी, अमरसिंह राठौर, अशोक राठौर, विष्णु राठौर, छोटेसिंह ठाकुर, रमाकांत तिवारी, लल्लू राठौर, कपिल, मनोज, पिंटू आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

      इसी प्रकार मोहन राठौर, मनीष राठौर, हरीसिंह काकाजी, अमरसिंह राठौर, अशोक राठौर, छोटेसिंह ठाकुर, रमाकांत तिवारी, लल्लू राठौर, योगेश राठौर, टिम्मू राठौर, सतीश राठौर, शैलेन्द्र राठौर, नीरज राठौर, संजय राठौर, महेश राठौर, भोजराज, देवेश शर्मा, गेंदालाल, प्रेमदीप, छोटेसिंह राठौर, पवन राठौर, ह्देश राठौर, प्रिंस राठौर आदि उपस्थित थे। 

      चुनाव प्रचार अभियान में विधायक और भाजपा उम्मीदवार श्री सक्सेना का अगला पड़ाव में वार्ड  18 काछी मोहल्ला पहुंचे। यहां कार्यकर्ताओं ने श्री सक्सेना का जोरदार स्वागत किया। यहां बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं ने कहा कि चुनाव का शंखनाद हो चुका है, सभी कार्यकर्ता मतदाताओं के पास पहुंचकर भाजपा सरकार जनहितैषी योजनाओं की जानकारी दें और जनता से कमल के फूल पर बटन दबाकर पुन: शिवराजसिंह चौहान को मुख्यमंत्री बनाने की अपील करें। इस अवसर पर पार्षद प्रदीप गौतम, संजय पटेल, राजकुमार कुशवाह, रमेश कुशवाह, ओमप्रकाश, मनीष शर्मा, सुषमा सिंह, प्रदीप गांठे, चंदू गांठे, हेमंत भगत, मनोज डाबी, रमेश कुशवाह, आदि उपस्थित थे।

      भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार सीहोर विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक रमेश सक्सेना के पक्ष में मुस्लिम कार्यकर्ताओं ने वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन बैग के नेतृत्व में सघन जनसम्पर्क किया। श्री बेग के नेतृत्व में मुस्लिम कार्यकर्ताओं ने शहर के शुगर फैक्ट्री, दीवान बाग, जमशेद नगर, फिरदोश नगर में पहुंचकर मतदाताओं को भाजपा सरकार के जनहितैषी कार्यो और योजनाओं की जानकारी दी और पुन: म.प्र. में लोकप्रिय प्रत्याशी रमेश सक्सेना को विजय बनाने की अपील की। मुस्लिम इलाकों में इस बार भाजपा के पक्ष में विशेष रूझान दिखाई दे रहा है क्योंकि वे भी प्रदेश में विकास के पक्षधर हैं।

      इस अवसर पर वक्फ बोर्ड अध्यक्ष मोहसिन बैग के साथ हसीन उद्दीन, बिलाल अहमद, रशीद अंसारी, हलीम मियां, शहनबाज बेग, मेहबूव बैग, इमरान अली, शहबीर खां, हबीब खां, फिजर उद्दीन, शाराब खान, शेरू अली, शेरीन बेग, अजगर शईद, नईम अंसारी, सगीर खां आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

 

कांग्रेसी स्वदेश समर्थन में महिला नेत्री मैदान में

      सीहोर 13 नवम्बर (नि.सं.) विधानसभा क्षेत्र के युवा एवं बेदाग छवि के उर्जावान कांग्रेस प्रत्याशी स्वदेश राय का गुरुवार को क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक ग्रामों में सघन जनसम्पर्क अभियान जारी रहा। इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं की मौजूदगी में उनका मतदाताओं ने भावभीना स्वागत किया वही बुजुर्गो ने अपने आशीर्वाद से नवाजा।

      नगरीय क्षेत्र में महिला कांग्रेस नेत्रियों ने कस्बा क्षेत्र में घर-घर दस्तक देकर कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में मतदान की अपील की है। वही गंज क्षेत्र में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक में क्षेत्र के बड़ी संख्या में कार्यकर्तागण शामिल रहे।

      कांग्रेस प्रत्याशी स्वदेश राय का जनसम्पर्क अभियान अब दिनों-दिन जोर पकड़ता जा रहा है। युवा बुजुर्ग एवं महिला मतदाताओं का भरपूर समर्थन उन्हें मिल रहा है।  इस दौरान युवा मतदाताओं की भारी तादाद उनके जनसम्पर्क काफिले में जुड रही है। गुरुवार को कांग्रेस प्रत्याशी स्वदेश राय ने ग्राम महुआखेड़ा, बरखेड़ा देवा, छतरी, होज, ग्यारसपुर, चौकी, बरखेड़ी, नवीपुरा, तकिया, मानपुरा, शाहजहापुर, बरखेड़ा खरेट, तकिया, हालियाभील, कतपोन, सतपोन में घर-घर पहुंचकर मतदाताओं से सघन जनसम्पर्क किया। इस दौरान उनके साथ पूर्व सांसद सुरेन्द्र सिंह ठाकुर, पूर्व विधायक शंकरलाल साबू, वरिष्ठ कांग्रेस नेता ओमदीप, नपाध्यक्ष राकेश राय, कमलेश कटारे, गुर्जर महासभा अध्यक्ष सुरजीत सिंह गुर्जर, सरपंच जमना प्रसाद, पार्षद दिनेश भैरवे, पवन राठौर, हफीज चौधरी, सरपंच कलीम पठान, जमना प्रसाद, कांग्रेस नेता जगदीश निगोदिया, रामसिंह गौर, मेहफूज बंटी, सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता एवं कार्यकर्ता शामिल रहे।

      गंज क्षेत्र में कार्यकर्ताओं की बैठक

गंज क्षेत्र में कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ता रामचन्द्र राठौर के निवास पर गत दिवस कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में समाजसेवी अखिलेश राय उपस्थित थे सभी कार्यकर्ताओं ने एकजुटता के साथ कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में जुट जाने की प्रतिबद्धता जाहिर की।

महिला नेत्रियों ने किया कस्बा क्षेत्र में सघन जनसम्पर्क

      गुरुवार को कांग्रेस प्रत्याशी स्वदेश राय के समर्थन में जिला महिला कांग्रेस की कार्यकर्ताओं ने समूचे कस्बा क्षेत्र में जोरदार तरीके से सघन जनसम्पर्क अभियान चलाया।  जन सम्पर्क अभियान में जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमति ममता त्रिपाठी, उत्तराधिमान, ममता राठौर, शकुंतला राठौर, मीरा रायकवार, फूलवती राठौर, श्रीमति रीतू राठौर, लीला बाई तथा प्रमुख रूप से श्रीमति रोमिनी राय, श्रीमति अरूणा राय, श्रीमति एकता जायसवाल, श्रीमति आशा, श्रीमति सुधा तथा पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री रुकमणी रोहिला, निर्मला ठाकुर, श्रीमति भगत, धनिया बाई राठौर सहित बड़ी संख्या में महिला कांग्रेस नेत्रियों और कार्यकर्ताओं की अनेक टोलियों ने कस्बे क्षेत्र के विभिन्न मोहल्लों में पहुंचकर कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में सघन जनसम्पर्क अभियान चलाया।

शुक्रवार को मनाई जायेगी राष्ट्र नायक पं. नेहरू की जयंती

      भारत के प्रथम प्रधानमंत्री राष्ट्रनायक पं. जवाहरलाल नेहय की जयंती प्रात: 10 बजे बस स्टेण्ड स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय पर मनाई जायेगी। कांग्रेसजन इस अवसर पर उपस्थित होकर उन्हें अपने श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे। जिला कांग्रेस अध्यक्ष कैलाश परमार ने सभी कांग्रेस जनों से आयोजन में भाग लेने की अपील की है।

दिनदहाड़े त्रिपाल काटी, टायर उतारे

आष्टा। अपराधियों के हौंसले इतने बुलंद हो गये हैं कि अब वारदात करने के लिये रात का इंतजार नहीं करते हैं। बैखोफ होकर इन्दौर भोपाल रोड पर आज दिन दहाड़े दोपहर में लगभग 12 बजे इन्दौर से इलाहाबाद जा रहे ट्रक क्रमांक एमपी 17 सी 4944 जिसमें टायर भरे थे की त्रिपाल एवं रस्से काटे और अज्ञात चोरों ने चलते ट्रक से दो टायर उतारकर ले भागे। बाद में ट्रक चालक काशीनाथ जायसवाल उम्र 28 वर्ष निवासी पनवार रीवा ने आष्टा थाने में शिकायत दर्ज कराई।

जदसे के चुनावी कार्यालय का उद्धाटन

      सीहोर 13 नवम्बर (नि.सं.)। जनता दल सेक्यूलर के राज्य परिषद सदस्य बल्ली कुरैशी जी ने फीता काटकर कार्यालय का उद्धाटन किया। इस अवसर पर जनता दल सेक्युलर के महामंत्री चन्दर सिंह परमार ने कार्यकर्ताओं को संम्बोधित करते हुऐ कहा कि जनता दल सेक्युलर जिल परिस्थितियों में चुनाव लड़ रहा हैं। हमारा मकसद कांग्रेस और भाजपा की नीतियों के खिलाफ दोनों ही पार्टीयों के प्रत्याशी आपके सामने हैं जनता दल एस के उम्मीद्वार अनीस कुरैशी का व्यक्तितत्व आपके सामने ये फैसला आपको करना है कि कांच चढ़ाने वाले चाहिये या रोड के ऊपर घुमने वाला चाहिए घुमते हुऐ आपके काम तो आ सकता हैं।

      जनता दल एस के उम्मीद्वार अनीस कुरैशी ने कार्यकताओं को संम्बोधित करते हुऐ कहा कि में चुनाव नही लड़ रहा हू बल्कि यह आप सब मिल कर लड़ रहे हैं। यदि आपकी मेहनत ने और जनता के आर्शीर्वाद से मुझे विधानसभा में पहुंचाया तो में यह वादा करता हूं कि सदन के अन्दर अथवा सदन के बाहर विकास, रोजगार मजदूरों की लड़ाई,लड़ता रहूंगा सीहोर नाम सीहोर की जनता का सम्मान हर कीमत के ऊपर कायम करूंगा आपकी मेहनत मेरी सफलता हैं।

      उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से सचिव मनीष वर्मा, रसीद मंसूरी, अनीस मंसूरी, ब्लाक महामंत्री हुकुम सिंह मेवाड़ा, प्रेम मालवीय, सलीम भाई कुरैशी,हबीब अंसारी, शिवदयाल मेवाड़ा, शफीक अंसारी,गफार अंसारी, वीरेन्द्र रघुवंशी, आलोक शर्मा, हमीद अंजुम सा.गफार अंसारी, गब्बर वर्मा, जमील खॉ, अनिल वर्मा,दीपक गुप्ता आदि। 

इछावर में बलवीर और तोमर की झांकी

सीहोर 13 नवम्बर (नि.सं.)। इछावर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस के ऊर्जावान व कर्मठ नेता राजनेता डॉ बलवीर तोमर को मतदाताओं का अभूतपूर्व जनसमर्थन मिल रहा हैं। हर एक गांव में मतदाता पलक पावडे बिछाकर अपने लाड़ले प्रत्याशी डॉ.बलवीर तोमर का मन की गहराईयों से स्वागत कर रहा हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में मतदाता डॉ.बलवीर तोमर के साथ जन सैलाब के रूप में उमड़ रहें हैं। गांव में प्रवेश करते ही ऐसा लगता है कि मानों को बड़ा कारवॉ गॉव से गुजर रहा हैं।

      कांग्रेस के डा बलवीर तोमर ने गुरूवार को अल सुबह पंच पिपलिया में प्रवेश किया उनकी अगवानी में ग्रामीण मतदाताओं ने ढोल ताशों के साथ डा बलवीर तोमर का स्वागत किया बलवीर तोमर आप विजयी हो हम आपके साथ हैं जैसे नारे गुंजायमान हो उठे। बुजुर्ग माताओं ने डा बलवीर तोमर को देखकर उन्हें आर्शीर्वाद दिया एक घर में 80 वर्षीय बुजुर्ग माताजी द्रोपती बाई के पैर छूकर जब डा.बलवीर तोमर ने उनसे कहा मां अपने बेटे को आर्शीर्वाद दो,तो बुजुर्ग माताजी ने छलकती आखों से कहा कि बेटे तेरी विजय अब कोई नही रोक सकता।

      इछावर विधानसभा क्षेत्र में इस बार बदलाव की ऑधी एक नया इतिहास रचने जा रही है गांव में डा.बलवीर तोमर के कार्यो की चर्चा और उनके विधायक बनने की इंतजार किया जा रहा हैं। कांग्रेस प्रत्याशी डॉ.बलवीर तोमर ने गुरूवार का चितावलिया जाट,चितावलिया हैमा, भटौनी, दीदीखेड़ी, नापला खेड़ी,जताखेड़ा, पंचपीपलिया, पटारिया, सीधा, पटारिया बांका,उदपुरा, मोहनपुर, नरसिंहखेड़ा, दुर्गपुरा विशनखेड़ी आदि गॉवों की तूफानी दौरा किया।

      इछावर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम उदपुरा में कांग्रेस प्रत्याशी डॉ.बलवीर तोमर ने चौपाल सभा को संबोधित किया। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि 20 वर्षो के कुशासन का अब अंत सुनिश्चित है। जिले में तुलानात्मक  दृष्टिकोण में इछावर विधानसभा क्षेत्र आज प्राथमिक विकास के लिए तरस रहा हैं। अब सही वक्त आ गया कि मतदाता अपने प्रचण्ड मतों से कांग्रेस पार्टी को विजयी बनाकर एक नये स्वर्णीम पृष्ठ का आगाज करें साथ ही क्षेत्र के विकास के द्वार भी खोलें। इस दौरे में डॉ.बलवीर तोमर के साथ लखन विश्वकर्मा,दुर्गाप्रसाद,प्रेमराजा, लखनलाल पटेल, बाबूलाल वर्मा प्रवक्ता ब्लाक कांग्रेस कमेटी,भागीरथ वर्मा, गोपीलाल वर्मा, रामजी वर्मा, मंडी कमेटी सदस्य भगवत वर्मा सरपंच आदि लोग उपस्थित थे।

 

दलित समाज ने फलों से तोला मेहता को

      इछावर 13नवम्बर (नि.सं.)। निर्दलीय उम्मीदवार अभय मेहता द्वारा नगर के गंजीबड़ क्षेत्र में जनसंपर्क किया और विधानसभा चुनाव में विजय बनाने की अपील मतदाताओं से की। नहर पार क्षेत्र में महिलाओं द्वारा तिलक लगाकर अभय मेहता की आरती उतारी और बलाईपुरा में मेहता का तुलादान किया गया।

      गुरुवार को निर्दलीय उम्मीदवार अभय मेहता ने नगर में जनसंपर्क का शुभारंभ ग्राम देवी स्थित माता मंदिर और हनुमान मंदिर से किया और नहर पार क्षेत्र में सघन जनसंपर्क किया। नहर पार स्थित झुग्गी बस्ती में अभय मेहता का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। महिलाओं ने अभय मेहता को तिलक लगाकर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। नहर पार के बाद सपेरापुरा, इंदिरा नगर, गंजीबड़ क्षेत्र में जनसंपर्क करने के बाद वह वार्ड 9  और 11 पहुंचे बलाईपुरो में दलित समाज के लोगों द्वारा अभय मेहता का फलों से तुलादान किया गया और महिलाओ ने तिलक लगकाकर आरती उतारी। जनसपर्क में पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष प्रमोद काका, मार्केटिंग सोसायटी अध्यक्ष अनार सिंह ठाकुर, पूर्व सरपंच गणेश राठौर, सईद खां नेता, नगर पंचायत उपाध्यक्ष रईस खां, अशोक मालवीय, भवर जी, राप्रसाद, सुरेश पंवार, बंशीलाल बागरी, अंतरसिंह, तेजपाल बागरी आदि साथ थे।

नगर में हुआ कई चुनाव कार्यालयों का शुभारंभ

      निर्दलीय उम्मीदवार अभय मेहता के चुनाव कार्यालय का शुभारंभ का सिलसिला शुरु हो गया है। खेड़ीपुरा में कार्यालय का शुभारंभ पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष प्रमोद काका ने फीता काटकर किया। बुधवार को वर्मा चौक से अभय मेहता द्वारा जनसंपर्क शुरु किया और नगर के खुरपीपुरा जुम्मा चौक पहुंचकर चुनाव कार्यालय का शुभारंभ किया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने अभय मेहता, प्रमोद काका, अक्षय मेहता, सुनील राठी आदि नेताओं का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।  इसके बाद मेहता ने बड़ा बाजार, पान चौराहा, कसेरा बाजार आदि क्षेत्र का जनसंपर्क किया। युवा नेता अक्षय मेहता और सुनील राठी ने वार्ड 12 में चुनाव कार्यालय का शुभारंभ किया।

बच्चों ने निकाली रैली

      चुनाव प्रचार में बच्चे भी पीछे नहीं है नगर के दो सौ से अधिक बच्चों ने वर्मा चौक से रैली निकाली जो नगर के मुख्य मार्गो से निकाली गई। रैली में बच्चे अभय मेहता के नारे लगाते हुए चल रहे थे। नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए वर्मा चौक समाप्त हुई।

फूलकुंवर बाई ने चुन्नीलाल को समर्थन दिया

      आष्टा 13 नवम्बर (नि.प्र.)। आष्टा विधानसभा सीट पर निर्दलीय चुनाव लड़ रही श्रीमति फूलकुंवर बाई ने अपना समर्थन भारतीय जनशक्ति पार्टी के प्रत्याशी चुन्नीलाल मालवीय को देकर उन्हें विजयी बनवाने की अपील मतदाताओं से की है।

      फूलकुंवर बाई ने इस आशय की पत्र निर्वाचन अधिकारी को सौंपा है और उसमं लिखा है कि वो बिना डर, भय व खास बिना अपना समर्थन चुन्नीलाल मालवीय को दे रही है।

उपचार के दौरान चार की मौत

      सीहोर 13 नवम्बर (नि.सं.) बिलकिसगंज एवं जावर तथा मण्डी थाना क्षेत्रान्तर्गत चार लोगों की उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने सूचना पर सभी मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी हैं।

      प्राप्त जानकारी के अनुसार बिलकिसगंज थाना अन्तर्गत लीलाखाड़ी निवासी शिवनाथसिंह की 36 वर्षीय पत्नी गीताबाई को गत 11 नवम्बर को जलने के कारण कमला नेहरू अस्पताल इलाज हेतु भर्ती कराया गया था जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

      उधर जावर थाना अन्तर्गत आने वाले ग्राम खामखेड़ा निवासी बद्रीप्रसाद की 25 वर्षीय पत्नी रेखा बाई को जलने के कारण गत 3 नवम्बर को उपचार हेतु हमीदिया अस्पताल भोपाल दाखिल कराया गया था जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

      वही स्थानीय जावर निवासी 46 वर्षीय नीरज अजमेरा आ. प्रभूलाल अजमेरा की गत 12 नवम्बर को जहरीले पदार्थ का सेवन करने के कारण इलाज हेतु अस्पताल आष्टा भर्ती कराया गया था जहां  उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

      इधर मण्डी थाना अन्तर्गत आने वाले ग्राम मुगावली निवासी 35 वर्षीय खुशीलाल पाटीदार का पुत्र मोहन को गत 9 नवम्बर को जहरीला पदार्थ खाने के कारण उपचार हेतु पालीवाल अस्पताल भोपाल में दाखिल कराया गया था जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।