Tuesday, August 12, 2008

मकान में आग लगाकर क्षति पहुँचाने वाले को तीन वर्ष का सश्रम कारावास

सीहोर 11 अगस्त (नि.सं.)। सत्र न्यायाधीश महोदय श्री एच.एस.पटेल ने थाना इछावर में अपराध क्रमांक-20-2008 के सत्र प्रकरण क्रमांक-34-08 में आरोपी केवलराम आ.रामलाल नि अपरखाल थाना इछावर को फरियादी देवनारायण उर्फ बबलू आ.धासीराम सैंधव नि उमरखाल के रहवासी मकान में आग लगाकर क्षति पहुचाने के आरोप में धारा-436 भादवि का दोषी पाकर तीन वर्ष का कारावास एवं तीन हजार रूपये के अर्थदंड से दंडित किया है।

लोक अभियोजक श्री ओ.पी. मिश्रा के अनुसार 18.1.08 को रात्रि में 2 बजे फरियादी देवनारायण के कुए पर बने सात म्यान वाले मकाने में आरोपी केवलराम ने घास के पूले में आग लगाकर आर्थिक क्षति पहुचाई थी।

फरियादी की रिर्पोट पर प्रकरण पंजीबद किया जाकर अभियोग पत्र न्यायालय में पेंश किया गया। अभियोजन की और से चार साक्षी गण एवं बचाव पक्ष की और से दो साक्षीगण के कथन कराए गये। विद्धान न्यायालय साक्ष्य का सूक्ष्य मूल्यांकन कर आरोपी को आग लगाकर क्षत्रि पहुचाने के अपराध में के अर्थदंड से दंडित करने का 10 पृष्ठीय निर्णय पारित किया है।

अर्थदंड जमा होने पर दो हजार रूपये फरियादी को प्रतिकर दिलाए जाने बाबत् भी निर्णय विद्धान न्यायालय महो.ने दिया है। अभियोजक की और से लोक अभियोजक श्री ओ.पी.मिश्रा द्वारा पैरवी की गई है।



हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।

5 दिन बाद मोटर साईकिल चोरी की रिपोर्ट दर्ज

आष्टा 11 अगस्त (नि.प्र.)। आष्टा नगर के पुराने बस स्टेण्ड पर लक्ष्मी होटल के सामने खडी एक मोटर साईकिल एमपी 04 एमएम 2436 अज्ञात चोर उठा ले गया उक्त घटना 5 अगस्त की रात की है। आष्टा पुलिस ने 10 अगस्त को फरियादी मुकेश चावड़ा की शिकायत पर मोटर साईकिल चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।



हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।

फरियादी को न्याय और आरोपी को सजा मिले यह मेरी पहली प्राथमिकता-कलेश

आष्टा 11 अगस्त (सुशील)। अधिकारी कोई भी हो जब तक वो अपने आपको अधिकारी मानेगा सफल नहीं होगा लेकिन जिस दिन वो अपने आपको अधिकारी के बदले जनता का जनता के लिये मानने लगेगा। कठिनाईयों के बाद भी सफलता उसे मिलती रहेगी इसलिये मैं पुलिस बाला बनकर नहीं जनता का बनकर कार्य करुं यह मेरी पहली प्राथमिकता है क्षेत्र में आया हूँ सब कुछ समझने का प्रयास कर रहा हूँ वैसे मेरे जो पूर्व के अनुभव है उसके हिसाब से मेरी प्राथमिकता है कि यहाँ चलित थाना व्यवस्था, मुखबिर तंत्र को मजबूत कर जनता से सीधा सम्पर्क बने।
उक्त बात नवागत अनुविभागीय अधिकारी ओंकार सिंह कलेश ने आज स्थानीय पत्रकारों से रुबरु होते हुए कही। उन्होने कहा मैं जहाँ भी रहा वहाँ सफलता के पीछे जो कारण रहा वो यह की मुखबिरों ने जो सूचना दी उस पर ठोस कार्यवाही की और कभी मुखबिर का नाम उजागर नहीं होने दिया। उन्होने कहा कि जीते जी किसी मुखबिर का नाम नहीं बताऊंगा। यह मेरा दृंढ निश्चय है। जन मानस कैसा है उसकी हमसे क्या अपेक्षा है आदि को जानने की कोशिश कर रहा हूँ। आप पत्रकारों का हमे सहयोग चाहिये यह अपेक्षा रखता हूँ। आप या कोई भी मुझसे जब चाहे मिल सकता है। मोबाइल पर बात कर सकते हैं मेरा मोबाइल 24 घंटे चालू रहता है उन्होने बताया कि लूट-डकैती-हत्या व अन्य जघन्य अपराधों में ना मैं किसी की सिफारिश सुनता हूँ और ना मानता हूँ। मेरा एक सिध्दांत है फरियादी को न्याय मिले और आरोपी को उसके किये की सजा मिले। यहां पर कंजर समस्या अधिक है की जानकारी मिली है। प्रयास करुंगा की इस पर अंकुश लगे सिफारिश मुझे पसंद नहीं मैं मानता हूँ कानून सबके लिये बराबर है।
कोई अपराधी व्यक्ति बड़ा है उसके लिये कानून छोटा नहीं हो सकता हमें जो वर्दी और कुर्सी मिली है जो हमारे पास आता है उसे हमसे अपेक्षा रहती है। उनको निराशा हाथ नहीं लगेगी। मैं सुनी बात पर विश्वास कम करता हूँ जो घटना या अन्य बात होती है। वहाँ जाता हूँ सबसे मिलता चर्चा करता हूँ उसके बाद कार्यवाही करता हूँ। उन्होने बताया कि वर्ष 1997 में मेरी नौकरी उद्योग विभाग खरगोन में लग गई थी लेकिन मेरी इच्छा पुलिस में जाने और सेवा करने की थी और पी.एस.सी. में मेरा चयन हो गया तो उक्त नौकरी छोड़ कर खाकी वर्दी 2002 में धारण कर ली यहां के पहले 3 वर्ष से खंडवा के हरसूद में पदस्थ था। वहाँ पर सभी के सहयोग से सफल कार्यकाल माना जाता है।
दरकलीगांव का पहला पढ़ा लिखा युवक हूँ
आष्टा। नवागत एसडीओपी ओंकार सिंह क्लेश ने बताया कि मेरे पिता की इच्छा थी कि मैं पढ़ लिखकर बड़ा अधिकारी बनु परिवार में तीन भाई है अलिराजपुर (झाबुआ) के ग्राम दरकली का रहने वाला कृषक परिवार का सदस्य हूँ मेरे ग्राम का मैं पहला लड़का हूँ जो सबसे पहले पढ़ लिखकर ग्राम से निकला हूँ। मैं मानता हूँ स्वर्ग भी इसी धरती पर है और नरक भी यहीं पर है। सेवा का अवसर मिला है तो सेवा के माध्यम से सेवा करने में क्या पीछे रहूँ। नैतिकता को जीवन में सबसे बड़ा मानता हूँ मेरी यहाँ पर किसी के माध्यम से पोस्टिंग नहीं हुई है मेरी जो पोस्टिंग प्रशासकिय है हरसूद में 3 वर्ष हो गये थे चुनाव और निर्वाचन आयोग के निर्देशों के तहत वहाँ से यहाँ आया हूँ आपके सहयोग की अपेक्षा रखता हूँ।


हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।

गर्भवती शबाना की सांप के काटने से मृत्यु

आष्टा 11 अगस्त (नि.सं.)। नगर के किला क्षेत्र में रहने वाली शमीम भाई घड़ी वाले की 22 वर्षीय पुत्री श्रीमति शबाना उर्फ बबली पत्नि जावेद भाई देवास की अर्धरात्री में सांप के काटने से दुखद मृत्यु हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शबाना की शादी लगभग 1 वर्ष पूर्व देवास में हुई थी तथा उनके पिता शमीम भाई अपनी पुत्री को प्रसूति के लिये आष्टा लेकर आये थे। आज कल में प्रसूति होने की तिथि थी। कल रात्री में जब शबाना अपने घर में सोई हुई थी तभी सांप ने उसे डस लिया परिजन तत्काल उसे प्रायवेट अस्पताल ले गये लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका।
आज बड़े गमगीन माहौल में शबाना को स्थानीय कब्रिस्तान में अंतिम संस्कार किया गया। इस प्रकार एक साथ दो लोगों की मृत्यु हो गई। जच्चा और बच्चा एक साथ सांप काटने से यह संसार छोड़ गये।

ट्राली पलटी,दो घायल
सीहोर 11 अगस्त (नि.प्र.)। जिले के थाना रेहटी अर्न्तगत हुये एक सड़क हादसे में दो महिलायें घायल हो गई। पुलिस ने सूचना प्रर प्रकरण कायम कर लिया हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रेहटी थाना अर्न्तगत बारदा निवासी रविशंकर आ.हरिशंकर प्रजापति 35 साल अपने टे्रक्टर क्रमांक सीआईसी-9038 से नसरूल्लाहगंज से ईट लेकर ग्राम बोरदी जा रहा था कि गत दिवस शाम साढ़े 6 बजे बुरूबाबा नाले के पास कोलार रोड बोरदी पर जैसे ही पहुंचे सामने से आ रहे महेन्द्रा टेक्टर के चालक महेश अजा.ने वाहन को तेजगति एवं लापरवाही से चलाकर इनके टे्रक्टर में कट मार दिया। परिणामस्वरूप ट्राली पलट गई जिससे ट्राली बैठी महिला सुनीताबाई,रेधीबाई को चोट आई जिन्हें प्राथमिक उपचार बाद छुट्टी कर दी।

सड़क हादसे में 6 घायल
सीहोर 11 अगस्त (नि.सं.)। जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसाें में 6 लोग घायल हो गये। पुलिस ने सभी मामले दर्ज कर लिये हैं।
आष्टा थाना क्षेत्र में राजमार्ग स्थित पगारिया घाटी के समीप रविवार की शाम ट्रक एमपी 04 के 5911 के चालक ने तेजगति एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर महेश्वर से भोपाल तरफ आ रही स्कार्पियों एमपी 04 एचबी 0619 में टक्कर मार दी जिससे स्कार्पियों चालक सुरेन्द्र सिंह घायल हो गया। जिसे प्राथमिक उपचार हेतु आष्टा अस्पताल में दाखिल कराया गया है।
उधर बुदनी गडरिया नाला पुल के समीप ट्रक जीए 0385 के चालक ने तेजगति व लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर ट्राला टीएन 47 एस 1410 में सामने से टक्कर मार दी। परिणामस्वरुप ट्राला चालक ए.विजय कुमार एवं ट्रक में सवार सुभान सिंह, पवन राठौर को चोंटे आई।
इधर मण्डी थाना क्षेत्र में सीहोर, इछावर मार्ग पर डाक पुलिया के समीप कोनाझिर निवासी पंचम लोधी को अज्ञात वाहन चालक ने साईकिल से घर जाते समय टक्कर मारकर घायल कर दिया जिसे उपचार हेतु भोपाल भेजा गया है।
एक अन्य दुर्घटना में नसरुल्लागंज स्थित अदालत गेट के समीप वाइक एम80 चालक लाल सिंह ठाकुर ने तेजगति से वाहन चलाकर ग्राम गुलरपुरा निवासी सूरज सिंह को पैदल जाते समय टक्कर मारकर घायल कर दिया जिसे इलाज हेतु अस्पताल में दाखिल कराया गया।

युवती को मोबाइल कर परेशान करने वाले मजनू की पिटाई
आष्टा 11 अगस्त (नि.प्र.)। नगर की बजरंग कालोनी में रहने वाली एक युवती को मोबाइल कर परेशान करने वाले से जब युवती परेशान हो गई तो उसने उसे एक दिन मोहल्ले में बुला लिया और फिर जो तैयारी उसके स्वागत की की गई थी उसके मुताबिक उक्त मोबाइल मजनू की जमकर मोहल्ले में स्वागत-सत्कार कर थाने में उक्त युवती ने रिपोर्ट लिखा दी।
उक्त युवक ग्राम मोलूखेड़ी का राजेश मेवाड़ा है। पुलिस ने युवती की शिकायत पर मेवाड़ा के खिलाफ धारा 509, 506 के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज किया है।


हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।

पूरे जिले से मात्र 175 दे सके गिरफ्तारी, इजत बचाने के लिये 250 संख्या बता रहे भाजपाई

सीहोर 11 अगस्त (नि.सं.)। मध्य प्रदेश में सरकार और पूरे जिले में भाजपा के विधायक होने के बावजूद भारतीय जनता पार्टी की सीहोर की स्थिति कितनी दयनीय है यह इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि अब भाजपा शर्मा-शर्मी में अपनी इजत रखने के लिये झूठी संख्याओं का सहारा ले रही है। सप्ताह भर पूर्व से अमरनाथ मामले का राजनैतिक लाभ उठाने की फिराक में यहाँ गिरफ्तारी देने का कार्यक्रम मनाने की बात कर रही थी। तरह-तरह की विज्ञप्तियाँ अखबारों में छपवाकर जबरन का माहौल बनाने का प्रयास किया गया था। पूरे जिले से भाजपाईयों को जिला मुख्यालय पर अमरनाथ मामले में गिरफ्तारी देने के लिये आमंत्रित किया गया था। आज कार्यक्रम का दिन आया बनाई हुई यह सारी हवा टांय-टांय फिस्स नजर आई।
गिनती भाजपा नेताओं की उपस्थिति बाल बिहार मैदान पर थी। सिर्फ पदाधिकारी थे और उनमें कुछ पदाधिकारी नहीं आये जिनकी चर्चाएं थी। फोन करके कुछ बुलाने का प्रयास कर रहे थे। एक माईक के माध्यम से अमरनाथ के मुद्दे पर भाषण भी दिये गये। लेकिन सुनने वाले कुल मिलाकर 50 लोग भी सामने नजर नहीं आ रहे थे। गिरफ्तारी का आयोजन सम्पन्न हुआ तो और जो थे वो भी चले गये। बाद में पुलिस वालों को कई लोगों के नाम लिखाये जाते रहे लेकिन सोच समझकर और ढूंढ-ढूंढकर जितनों के भी नाम लिखाये जा सके उनकी संख्या 175 से 180 के बीच सिमट कर रह गई।
अब जब प्रदर्शन तो काफी फीका साबित हो चुका था लेकिन इसका तोड़ भाजपाईयों ने विज्ञप्ति के माध्यम से निकाल लिया। आज उन्होने एक विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि 250 भाजपा कार्यकर्ताओं ने गिरफ्तारी दी है, अब भाजपा वाले यह भी बता दें यह 75 लोग कहाँ से पैदा हो गये ? क्योंकि पुलिस रिकार्ड में 175 से 180 ही लोग दर्ज हैं। खैर जो भी आखिर भाजपा का शासन है तो कम से कम 250 लोगों के नाम तो होने की चाहिये।


हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।

भोले की निकली शाही पालकी शिवालयों में भक्तों की उमड़ी भीड़

आष्टा 11 अगस्त (सुशील)। श्रावण मास के अंतिम सोमवार को आज आष्टा के शिवालयों में भक्तों की अपार भीड़ उमड़ी सुबह से ही भक्तों का शिवालयों में भगवान भोलेनाथ की पूजन, अभिषेक, आरती-दर्शन के लिये पहुँचना शुरु हो गया था। यह ग्राम देर रात तक चला आज कई जगह भगवान का अभिषेक भी हुआ।
आज सोमवार को रात्री में आष्टा नगर के ऐतिहासिक चमत्कारिक श्री गणेश मंदिर बड़ा बाजार से भगवान शिव की शादी पालकी निकली जिसमें बैण्ड, ढोल, डीजे सेट, भजन मंडली और सैकड़ो भक्त शामिल थे। भोले की शाही पालकी नगर के प्रमुख मार्गो से होती हुई देर रात को पार्वती किनारे स्थित शंकर मंदिर घांट पहुँची यहाँ पर भोलेनाथ की आरती के बाद प्रसाद का वितरण किया गया। आज श्रावण मास के अंतिम सोमवार को निकली शाही पालकी में सवार भगवान भोलेनाथ की पूरी नगर में भक्तों ने पूजन-आरती कर दर्शन किये एवं पालकी में शामिल भक्तों को स्वागत एवं फलहारी प्रसाद वितरण किया गया। बड़ा बाजार, बुधवारा, गल चौराहा, अदालत रोड, गाँधी चौक, सब्जी मंडी आदि स्थानों पर विभिन्न समाजों एवं संगठनों, सामाजिक संस्थाओं की और से प्रसाद वितरण किया गया। आज रात्री में निकली शाही पालकी में बड़ी संख्या में भक्तगण शामिल थे। वहीं पुलिस बल भी तैनात किया गया था नगर पालिका ने इस अवसर पर सफाई प्रकाश आदि की व्यवस्था की।
पालकी में शामिल भक्तों का आष्टा नगर में लगभग 15 से 20 स्थानों पर प्रसाद वितरण किया गया तथा पालकी में नगर के नन्हे कलाकारों की भजन मण्डली साथ थी वहीं नगर पालिका अध्यक्ष कैलाश परमार पालकी में साथ चल रहे थे तथा भजन गायक भाजपा जिलाध्यक्ष ललित नागौरी, संतोष झंवर, राजू जायसवाल एवं तुलसी मानस मण्डल के सभी सदस्यगण एक अलग वाहन में भजन गाते हुए पालकी में चल रहे थे। शाही पालकी में टीआई अतीक अहमद खान, तहसीलदार बिहारी सिंह खुद व्यवस्था में लगे नजर आये।


हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।