Friday, September 19, 2008

दिन दहाड़े सर्राफा बाजार से चोर मोटर साईकिल ले उड़े, पत्रकार जगत में रोष व्याप्त

सीहोर 18 सितम्बर (नि.सं.)। नगर के छावनी क्षेत्र में आज दिन दहाड़े एक ओर चोरी की सनसनीखेज घटना घटी जहाँ नगर के व्यस्ततम सर्राफा बाजार में पत्रकार अमित कुईया के निवास में रखी हीरो होण्डा मोटर साईकिल अज्ञात चोर उठाकर ले गये। इस घटना से छावनी का यह क्षेत्र स्तब्ध रह गया। घर के अंदर रखी मोटर साईकिल की दिन दहाड़े हुई इस चोरी ने सभी को चिंतित कर दिया। पत्रकार जगत में भी इस मामले को लेकर रोष व्याप्त है। पुलिस प्रशासन अभी तक हाथ पर हाथ धरे बैठा है।
गुरुवार को दोपहर 2.30 बजे पत्रकार अमित कुईया अपने निवास पर भोजन करने पहुँचे। यहाँ उन्होने अपनी हीरो होण्डा पेशन मोटर साईकिल क्रमांक एमपी 37 बीए 8020 ताला लगाकर रखी और अंदर भोजन करने चले गये। जब वह करीब 3 बजे भोजन करके घर से बाहर निकले तो उनका वाहन अपने स्थान पर नहीं था। अनेक जगह पूछताछ के बाद पता चला कि अज्ञात चोर मोटर साईकिल चोरी कर ले गये हैं। जैसे ही यह घटना आसपास के क्षेत्र में फैली स्थानीय छावनी क्षेत्र सर्राफा बाजार के लोग स्तब्ध रह गये।
ज्ञातव्य है कि पिछले दिनों इसी सर्राफा बाजार मार्ग में हरी वेलर्स की दुकान पर दिन दहाड़े चोरी की वारदात हुई थी जिसमें पूरी की पूरी दुकान ही अज्ञात चोर लूटकर ले गये थे। इसके बाद व्यवसायी पवन जैन की दुकान में कुछ अज्ञात लोगों ने उनकी धर्मपत्नि की उपस्थिति में घर में प्रवेश किया और आसानी से लूटपाट कर कीमति सामान ले गये। इसके बाद हाल ही में दिगम्बर जैन समाज मंदिर में भी अज्ञात चोरों ने सामने से ही ताले तोड़ दिये थे और अंदर कीमति सामान व 3 दान पेटियों तक के ताले तोड़ दिये थे। इन सभी मामलों में पुलिस को आज तक कोई सफलता नहीं मिल पाई है। इस प्रकार सर्राफा बाजार चोरों के लगातार निशाने पर बना हुआ है लेकिन पुलिस का इस और ध्यान नहीं है।
आज हुई पत्रकार श्री कुईया के मकान के सामने खड़े वाहन की चोरी की वारदात के बाद एक बार फिर छावनी के व्यस्ततम क्षेत्र में लोगों को चिंता में डाल दिया है। इस संबंध में आज जिला पत्रकार संघ ने भी चिंता व्यक्त करते हुए घटना पर तीव्र प्रतिक्रिया व्यक्त की है। वरिष्ठ पत्रकार शंकरलाल साबू, अम्बादत्त भारतीय, रामनारायण ताम्रकार, पुरुषोत्तम कुईया, जय उपाध्याय, विमल जैन, बसंत दासवानी, राजकुमार गुप्ता, अनिल राय, प्रदीप समाधिया, सुशांत समाधिया, ओम मोदी, श्रवण मावई, महेन्द्र सिंह ठाकुर मनकी, सुनील शर्मा, शैलेष तिवारी, प्रदीप चौहान, हरी विश्वकर्मा, बलजीत सिंह ठाकुर, चन्द्रकांत दासवानी, राकेश समाधिया, राजेन्द्र शर्मा बब्बल गुरु, संतोष शर्मा, आशीष गुप्ता, आनन्द गाँधी आदि ने घटना की निंदा की है और पुलिस से ठोस कदम उठाकर कार्यवाही की मांग की है। ज्ञातव्य है कि इस मामले की कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज करा दी गई है।

ताज गेरेज के आबिद के खिलाफ प्रकरण दर्ज

आष्टा 18 सितम्बर (नि.प्र.)। अंतत: आष्टा पुलिस ने जांच के बाद कल आष्टा-सीहोर रोड पर दरगाह के आगे स्थित ताज मारूति गेरेज के आबिद आत्मज अजीज के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया स्मरण रहे कुछ दिनों पूर्व इस गैरेज पर कार्य करने वाला आष्टा का एक मैकेनिक युवक जिसका नाम माजिद आत्मज लियाकत उम्र 25 वर्ष था जो यहां आई एक बाहर की मारूति कार में गैस भरते वक्त जल गया था तीन लोग जले थे जिन्हें भोपाल रेफर कर दिया था जहां माजिद की मृत्यु हो गई थी।
घटना के तत्काल बाद पुलिस ने प्रकरण दर्ज नहीं किया था वो इस मामले को दबाने में लगी थी जो लोग जले थे वे यहां पर एक मारूति में अवैध रूप से गैस भरते वक्त घटी घटना के बाद जल गये थे जब उस वक्त पत्रकारों ने पुलिस से पूछा तो पुलिस का कहना था गैस भरने के कारण नहीं मारूति की टंकी को सुधारते वक्त आग लगी थी इस कारण से उक्त प्रकरण जांच में है लेकिन जला युवक जब मर गया तो पुलिस ने कल जांच पर से कहते हुए अन्तर्गत प्रकरण दर्ज किया गया पुलिस ने बताया इस मामले में भी अभी कुछ धारा और बढ़ सकती है स्मरण रहे आष्टा में इसके पहले भी पुराना बस स्टेण्ड क्षेत्र में अवैध रूप से गैस भरते वक्त एक मारूति में आग लग चुकी हे नगर में कई ऐसे गुप्त स्थान है जहां पर अवैध रूप से मारूतियों में मनमाने पैसे लेकर खाना पकाने की गैस भरी जाती है लेकिन खाद्य विभाग मौन है।


उपचार के दौरान मौत
सीहोर 18 सितम्बर (नि.सं.) विभिन्न थाना क्षेत्रों में उपचार के दौरान तीन की मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इछावर थाना अन्तर्गत आने वाले ग्राम ढाबलामाता निवासी प्रभूसिंह की 22 वर्षीय पत्नि ने अज्ञात कारणों के चलते जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया जिसे उपचार हेतु हमीदिया अस्पताल भोपाल में दाखिल कराया गया था जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। इधर मण्डी थाना अन्तर्गत आने वाले ग्राम सेवनिया निवासी शंकरलाल का 25 वर्षीय पुत्र सुरेन्द्र ने अज्ञात कारणों के चलते जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया था जिसे उपचार हेतु हमीदिया अस्पताल भोपाल में दाखिल कराया गया था जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

पेट्रोल पम्प कर्मचारियों के साथ रात अज्ञात व्यक्तियों द्वारा मारपीट

जावर 18 सितम्बर (नि.सं.) जावर जोड़ पर स्थित जय बाबा पेट्रोल पम्प के कर्मचारियों के साथ बीति रात दो अज्ञात व्यक्तियों ने पेट्रोल नहीं देने की बात को लेकर मारपीट की। पुलिस ने पम्प कर्मचारी की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।
थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार की रात साढ़े नौ बजे दो व्यक्ति लाल बाइक से आये उस समय पम्प पर सेल्स मैनेजर राहुल चौधरी व चौकीदार रामप्रसाद आफिस में बैठे थे दोनों अज्ञात ने पेट्रोल मांगा इस पर पम्प के कर्मचारियों ने कहा कि पेट्रोल कहां से दे इतना कहते ही दोनों व्यक्ति पम्प कर्मचारियों को लात घूसों से पीटने लगे ओर जाते जाते कह गये कि किसी दिन जावर जोड पर पेड से टांग कर मारेंगे और पम्प चलाना भी मुश्किल कर देंगे उधर पम्प मैनेजर डी.एन. चौधरी ने बताया कि तीन दिन से कुछ आसामाजिक तत्व रात के समय आकर हमारे कर्मचारियों के साथ मारपीट कर रहे है जिससे कर्मचारियों में भव्य व्याप्त है ।
पुलिस को अज्ञात मारपीट करने वालों की खोज कर उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही करना चाहिए नहीं तो किसी दिन ये आसामाजिक तत्व बड़ी घटना को अंजाम दे सकते है उधर दीवान जी हरिसिंह ने बताया कि हमने सात व्यक्तियों के खिलाफ धारा 452, 323, 294,34 के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।

कल तक जिनके पास मुरमुरे खाने के पैसे नहीं थे वह गाड़ियों में घूम रहे-उमाश्री

सीहोर 18 सितम्बर (नि.सं.)। एक साध्वी के द्वारा मेहनत करके बनाई गई सरकार को नोटों की सरकार बना दिया है। भाजपा ने जो एजेण्डा बनाया था आज वह उससे हट गई है। कुल मिलाकर जिनके पास कल तक मुरमुरे खाने के भी पैसे नहीं थे पेट्रोल दूसरों से डलवाते थे, आज वह लक्जरी गाड़ियों में घूम रहे हैं या तो यह रुपया छप्पर फाड़ कर आया है या कहीं और से ?

आज श्यामपुर में अपनी विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए उमाश्री भारती राष्ट्रीय नेत्री ने उक्त बात कही। उन्होने कहा कि यदुवंशियों ने एक ऋषि के तिरस्कार पर मिले श्राप के कारण वह आपस में लड़कर मर गये ठीक इसी तरह भाजपा भी अब एक साध्वी के अपमान के श्राप से आपस में लड़कर समाप्त हो जायेगी। आज जनसभा में करीब 4 हजार के करीब लोग उपस्थित थे।

उमाश्री सीहोर में सर्वप्रथम भाजश नेता लोकेन्द्र मेवाड़ा के निवास पहुँची यहाँ से मण्डी माता मंदिर चौराहे, फिर बिजौरी जोड़, जाखाखेड़ी जोड़, चांदबड़ जोड़ पर स्वागत हुआ। आगे खण्डवा, सिराड़ी, निवारिया जोड़ पर भी स्वागत हुआ। आज भाजश की करीब 1500 लोगों ने सदस्यता ली जिसमें दोराहा, पाटन, जमोनिया, झरखेड़ा, श्यामपुर, निवारिया, बमूलिया, हिंगोनी के लोग शामिल थे।

मेहरवाली माता भी लूटेरों को नहीं बचा पाई क्योंकि वो झूठ बोलकर माता के नाम पर बचना चाहते थे...

आष्टा 18 सितम्बर (सुशील संचेती)। सत्य के साथ सब रहते है असत्य का कोई साथी नहीं होता है यह सत्य गत रात्री में उस वक्त चरितनार्थ हुआ जब आष्टा सीहोर रोड पर कीले गाड़कर उन्होंने वाहनों को पंचर किया और फिर लूट-पाठ कर भाग रहे इन लुटेरों को मेहतवाड़ा के पास रिकांडो जोड पर पुलिस के हाथों कोई नहीं बचा सका वैसे इन लुटेरों ने मैयर वाली माता का नाम बता कर बचने की कोशिश की लेकिन असत्य का कोई साथी नहीं होता है यह साबित हुआ।
फुरसत को मिली जानकारी के अनुसार उस रात्री में लूट कर भागे उक्त लुटेरों के वाहन का चालक जो मानाखेड़ी का था उसने इन लूटेरों को बताया दिया था कि अब जहां भी पुलिस रोके पूछे तो बताना है की मैयर वाली माता के दर्शन कर लौट रहे है जब ये भागे तो आष्टा में पुलिस से बचकर निकले रिकार्डो पर चैकिंग चल रही थी यहां पर मेहतवाड़ा चौकी में पदस्थ सैनिक जगदीश परमार ने इन लूटेरों के वाहन को रोका और पूछा कहां से आ रहे हो तब एक ने बताया मैयर से आ रहे है सैनिक माता का नाम सुनकर खुश हुआ बोला मैया माता जी का प्रसाद खिला दो तब लूटेरों ने कहा प्रसाद तो खत्म हो गया है तब सैनिक ने कहा वहां से माता जी के फोटो लाये होंगे दर्शन करा दो तब लूटेरों ने कहा फोटो नहीं लाये तो सैनिक को शंका हुई ।
उसने पूछा कहां जा रहे हो तब लुटेरे ने कहा चन्दनपुर इंदौर यह सुनकर सैनिक समझ गया दाल में काला है क्योंकि इंदौर में चन्दनपुर कहीं नहीं है चन्दननगर जरूर है तब उसने एक को पकड़ा गाड़ी से नीचे उतारा तब दूसरों के भी हाथ पाव फूल गये और भंडा फूट गया खबर है कि आष्टा टी.आई. एच.एस. राजपूत ने सैनिक जगदीश परमार, सदरू खां एवं आरक्षक सत्येनद्रसिंह को 50-50 रुपये का इनाम भी दिया। लुटेरे मैयर वाली माता का नाम लेकर भागना चाहते थे लेकिन माता ने इन झूठों का साथ नहीं दिया और पुलिस के हवाले हो गये।

बेशरम की लकड़ी को लेकर मारपीट

सीहोर 18 सितम्बर (नि.प्र.)ग्राम रूपाहेडा में भाई-भाई में बेशरम की लकड़ी उखाड़ने को लेकर मारपीट हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम रूपाहेड़ा निवासी गणपत आत्मज रूपसिंह ने अपने भाई देबीसिंह और उनके पुत्र नर्वत जितेन्द्र के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।


पेट्रोल पम्प की दीवार गिरी
आष्टा 18 सितम्बर (नि.सं.)। कन्नौद रोड पर स्थित भारत पेट्रोलियम कम्पनी के पेट्रोल पम्प के पिछले हिस्से की दीवार गिरने से आष्टा निवासी विनीत छाजेड़ जिनकी कृषि भूमि स्थित है दीवार गिरने से वहां रखे उनके पाइप आदि फूट गये दीवार गिरने से छाजेड को लगभग 4 से 5 हजार का नुकसान हुआ है।
खबर है कि दीवार गिरने के बाद पम्प संचालक ने कहा था कि जो नुकसान हुआ है वो देंगे लेकिन अब वो छाजेड़ को धमका रहा है इस सम्बंध में छाजेड़ ने पुलिस को पम्प संचालक अनिल सिंह के खिलाफ शिकायत की है।

चार खिलाडियों का राज्य स्तरीय स्पर्धा के लिए चयन

सीहोर 18 सितम्बर (नि.सं.) नगर के चार स्कूली विद्यार्थियों का चयन राज्य स्तरीय शालेय टेबिल टेनिस क्रीड़ा प्रतियोगिता के लिए किया गया है। जिसमें सीहोर के खिलाड़ी हार्दिक निगोदिया भोपाल संभाग की टीम के कप्तान बनाए गए है। यह पहला अवसर है जब मिनी वर्ग में कप्तानी का दायित्व सीहोर के किसी खिलाड़ी को मिला है। चयनित टीम शिवपुरी में अपने खेल कौशल का प्रदर्शन करने के लिए रवाना हुई हैं। उन्हें जिले के सभी खेल प्रेमियों द्वारा बधाई दी है। ब्यावरा में सम्पन्न् टेबिल टेनिस संभागीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में उत्कृष्ठ खेल कौशल का प्रदर्शन करने पर ब्ल्यू बर्ड स्कूल के छात्र हार्दिक निगोदिया का बाल मिनी वर्ग, ब्ल्यू बर्ड की छात्रा इति राठी का बालिका मिनी वर्ग और सुभाष हायर सेकेन्ड्री स्कूल के छात्र अंशुल सहित सीनियर और उत्कृष्ठ विद्यालय के छात्र अंकित राठौर का जूनियर वर्ग में राज्य स्तरीय टेबिल टेनिस प्रतियोगिता के लिए चयन किया गया है। हार्दिक निगोदिया को मिनी वर्ग की भोपाल संभाग टीम का कप्तान बनाया गया है। यह पहला अवसर है जब सीहोर का कोई खिलाड़ी मिनी वर्ग में भोपाल संभाग टीम का नेतृत्व कर रहा है। इन सभी खिलाड़ियों के चयन पर विधायक रमेश सक्सेना, जिला पुलिस अधीक्षक डा. राजेन्द्र प्रसाद, जिला शिक्षा अधिकारी धर्मेन्द्र शर्मा, डी.पी.सी. आर.आर. परमार, कोच रवेन्द्र चौहान, शैलेन्द्र सिंह चंदेल, जयंत दासवानी, क्रीड़ा अधिकारी अरुणा पारे, सरिता राठौर, श्रीमति मीना रावत, शैलेन्द्र सिंह भदौरिया, अताउल्ला खां, चन्द्रशेखर शर्मा, नारायण कुशवाह, बाबू खां, रहमान उल्ला खां, राजेश मालवीय और आशीष शर्मा ने बधाई दी है।