Wednesday, March 5, 2008

सीहोर में सरे आम हो रही नकल भोपाल निरीक्षण दल ने आकर पकड़ी, तब मजबूरी में की गई कार्यवाही

आष्टा 4 मार्च (फुरसत)। सीहोर पब्लिक स्कूल में बैठक व्यवस्था ठीक नहीं पाए जाने और परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों को आपस में बातचीत करते पाए जाने पर कलेक्टर राघवेन्द्र कुमार सिंह द्वारा सीहोर पब्लिक स्कूल के केन्द्राध्यक्ष नीलेश सक्सेना को केन्द्राध्यक्ष के दायित्व से हटाकर एच.एन.वर्मा व्याख्याता उत्कृष्ठ उ.मा.वि. सीहोर को केन्द्राध्यक्ष नियुक्त किया गया है। परीक्षा केन्द्र में कार्यरत पर्यवेक्षकों की भी दो-दो वेतन वृध्दि रोकने के आदेश भी दिये गये हैं।
कलेक्टर द्वारा यह कार्यवाही संयुक्त संचालक भोपाल संभाग के निरीक्षण दल की शिकायत पर की गई है।
हायर सेकेण्डरी प्रमाण-पत्र परीक्षा के दौरान आज संयुक्त संचालक भोपाल संभाग भोपाल के एक दल द्वारा सीहोर पब्लिक स्कूल का आकस्मिक रुप से निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान दो कक्षों में आपत्तिजनक बैठक व्यवस्था पाई गई और परीक्षार्थियों द्वारा आपस में बातचीत करते हुए पाया गया।
उल्लेखनीय है कि सीहोर पब्लिक स्कूल में सरे आम हो रही नकल और अव्यवस्थाओं की बात पहले ही दिन समाचार-पत्रों में प्रकाशित हुई थी। इसके बावजूद परीक्षार्थियों के आंखो के आंसू जिला प्रशासन के कठोर दिल को पसीज नहीं पा रहे थे। खुले आम हो रही नकल को रोकने के भी कोई प्रयास नहीं किये जा रहे थे बल्कि नकल को संरक्षण दिया जा रहा था। ऐसे में जब संयुक्त संचालक भोपाल संभाग द्वारा भेजे एक दल ने सीहोर में हो रही खुले आम नकल और
नस.गंज में हाई स्कूल परीक्षा में शामिल परीक्षार्थियों के परीक्षा केन्द्र में परिवर्तन किया गया है। अशासकिय बाल भारती सरस्वती विद्या मंदिर नस.गंज में आबंटित क्षमता से अधिक परीक्षार्थियों को दृष्टिगत रखते हुए यह परिवर्तन किया गया है। अब अशासकिय शुभम कान्वेंट हाई स्कूल शास्त्री कालोनी नस.गंज के 122 तथा अशासकिय राय साहब भंवर सिंह पब्लिक हाईस्कूल शाला के 50 इस प्रकार कुल 172 परीक्षार्थियों की आगामी समस्त प्रश् पत्रों की परीक्षा के लिये बैठक व्यवस्था शासकिय उत्कृष्ट उ.मा.वि. नस.गंज में परिवर्तित की गई है।

सीहोर में जल संकट की आहट : सात नलकूपों के कब्जे में लिया

सीहोर 4 मार्च (फुरसत)। नगर की पेयजल व्यवस्था को सुचारु बनाये रखने और जनसामान्य को जल प्रदाय करने के मद्देनजर नगर के सात जल स्त्रोतों को अधिग्रहित किया गया है और मुख्य नगर पालिका अधिकारी को सौंप कर इन पेयजल स्त्रोतों से नगर में पेयजल उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये हैं। इस सिलसिले में अनुविभागीय दण्डाधिकारी चन्द्रमोहन मिश्रा द्वारा आदेश जारी कर दिया गया है।
जारी आदेश के मुताबिक राजू कुशवाह के जहाँगीरपुरा मार्ग स्थित दो नलकूप और उमेश पुत्र रमन राय के वायपास मार्ग झागरिया जोड़ सिथत एक नलकूप अधिग्रहित किया गया है। इसी प्रकार गुलाब सिंह पुत्र बोंदर परमार देवनगर कालोनी इन्द्रानगर मार्ग, स्वदेश राय पुत्र स्व.श्री गेंदालाल जी राय, कोलीपुरा स्थित लार्ड माता स्कूल तथा मिश्रीलाल राय पुत्र छोटेलाल राय के एक-एक नलकूप अधिग्रहित किये गये हैं। उक्त पेयजल स्त्रोतों को मय मोटर पम्प एवं विद्युत कनेक्शन सहित तत्काल प्रभाव से अधिग्रहित कर सीएमओ सीहोर को सौंपा गया है। अनुविभागीय दण्डाधिकारी द्वारा नगर में पेयजल संकट को दृष्टिगत रखते हुए नगरीय पेयजल व्यवस्था हेतु म.प्र.पेयजल परीक्षण अधिनियम 1986 के प्रावधानों के मुताबिक यह कार्यवाही की गई है।

प्रेमिका के पिता ने देख लिया तो प्रेमी मारे शर्म के आत्महत्या करने लगा

सीहोर 4 मार्च (फुरसत)। रात प्रेमिका से मिलने पहुँचे एक युवक को उस समय बहुत बुरा लगा जब प्रेमिका के पिता ने उसे देख लिया वह इतना दुखी हुआ कि उसने आत्महत्या करने के लिये खुद को चाकू घोंप लिया।
महूंकला ग्राम बुदनी थाना क्षेत्र में एक युवक कल रविवार की रात्रि अपने पेट में चाकू मारकर आत्महत्या करने का प्रयास करने के बाद जब तड़प रहा था तब मोहल्ले के लोगों को पता चला। उसे अस्पताल लाया गया और पुलिस को सूचित किया गया। इस पर प्रकरण दर्ज किया गया। जब इससे पूछताछ की गई कि उसने ऐसा क्यों किया है तो तिनोनिया देवास निवासी 25 वर्ष के इस नवयुवक जीवन सिंह पुत्र केसर सिंह भील ने बताया कि वह अपनी प्रेमिका जो महूकला में रहती है से मिलने उसके घर गया हुआ था जहाँ पर दोनो को बात करते हुए लड़की के पिता ने देख लिया था, इस बात को लेकर युवक को बहुत बुरा लगा। उसे इस अपराध बोध से इतनी अधिक दुख हुआ कि उसने इसी गांव में प्रेमिका के घर से दूर जाकर रात्रि में एक स्थान पर चाकू निकालकर पेट में घोंप लिया और आत्महत्या का प्रयास करने लगा। लेकिन यहाँ पराये ग्राम के ग्रामीणों ने उसको बचाते हुए अस्पताल ले गये।

सीहोर में होली एवं रंग पंचमी पर्व धूमधाम से मनेगा हिन्दू उत्सव समिति ने लिये अनेक निर्णय

सीहोर 4 मार्च (नि.सं.)। हिन्दू उत्सव समिति की विशेष बैठक का आयोजन हिन्दू उत्सव समिति के अध्यक्ष सतीश राठौर के निवास, स्थान पर किया गया इस बैठक का उद्देश्य आगामी त्यौहार कैसे मनाये जाये, कैसे भव्यता प्रदान की जाये इस पर सभी सदस्यों के सुझाव आमंत्रित कर निर्णय लिया गया। सर्वप्रथम समिति के अध्यक्ष ने कार्यक्रम को भव्यता के साथ मनाने एवं गरिमा बनाये रखने का निवेदन समिति के सदस्यों से किया कार्यक्रम का शुभारंभ हरिप्रसाद तिवारी की अध्यक्षता में किया ।
इस अवसर पर भारी संख्या में उपस्थित हिन्दू उत्सव समिति के सदस्यों ने अपने अपने सुझाव दिये उनका करतल ध्वनि से स्वागत किया । सर्वप्रथम 6 मार्च को महाशिवरात्रि पर्व पर निकलने वाली भोलेनाथ की रथ यात्रा का जोरदार स्वागत करने के निर्णय लिया गया ।
रंगपंचमी पर्व मनाने के लिए हरीश अग्रवाल ने कहा कि त्यौहार गरिमा शांति एवं सद्भाव से मनाये प्रतिस्पर्धा न करें । समय पर जुलुस निकाले वरिष्ठ समाजसेवी पूर्व न.पा. अध्यक्ष बेनी प्रसाद राठौर ने सुझाव दिया कि सेक्टर प्रभारी घर घर जाकर सम्पर्क करें नागरिकों को त्यौहार मनाने के लिये प्रेरित करें । इसमें सभी सहयोग करें कीचड़ गंदगी का प्रयोग न करें रंग गुलाल का उपयोग करें ।
सुरेश जायसवाल ने सुझाव दिया कि सभी सेक्टर प्रभारीयों को पत्र भेजकर होली की तैयारी में जुट जाने का आव्हान किया जाये ।
भाजपा युवा नेता सीताराम यादव ने सुझाव दिया कि प्रत्येक घर से नागरिकों को जुलुस में शामिल होना चाहिये जुलुस विशाल रूप से निकाला जाना चाहिये । भारी संख्या में नागरिक सड़कों पर रंग गुलाल उड़तें हुऐ दिखे। पार्षद अर्जुन राठोर ने सुझाव दिया कि होली समिति के पदाधिकारियों से सीधा संपर्क किया जावे न.पा. में पानी के दो टैंकरों की मांग कि जावे जो जुलुस के साथ चले। मोरसिंह जायसवाल ने आर्थिक सहयोग देकर होली पर्व शालीनता के साथ मनाने का सुझाव दिया। हिन्दू उत्सव समिति के पदाधिकारीयों मनोज मकवाना ने सुझाव दिया कि जुलुस में आकर्षण होना चाहियें राधा कृष्ण की रंग गुलाल उड़ाते एवं आकर्षक झाकियां प्रस्तुत कि जावे जो मन भावन लगे । समिति के पदाधिकारी अभय शर्मा ने सुझाव दिया कि सेक्टर में पहुंचकर अलग अलग बैठक आयोजित करें । समिति के पदाधिकारी हरिपालीवाल ने सुझाव दिया कि यह त्यौहार व्यक्ति विशेष का नही है सभी हिन्दू भाईयों का त्यौहार है 365 दिनों में से 2 घंटे रंग पंचमी के जुलुस के लिए निकालकर हिन्दूत्व त्यौहार को मजबूती प्रदान करें रंग पंचमी के दिनफाग गायक मंडलियों को पुरूस्कार प्रदान किये जावे । फाक गायक जुलुस के साथ चलकर । फाग गान करें सर्वश्रेष्ठ मण्डली को हिन्दू उत्सव समिति पुरूस्कार प्रदान करें । पूर्व पार्षद पवन राठौर ने अपने जोशीले उद्बोधन में कहा कि घर में बैठे अपना त्यौहार मनाने के लिए अभी से एकजुट होकर तैयारी प्रारंभ कर दे । हिन्दूओं में जागरूकता पैदा करें । हिन्दूओं में एकता की भावना पैदा करें हिन्दू धर्म के सभी समाज के नागरिक पूरी उत्साह से एकता का परिचय दे ।
हिन्दू उत्सव समिति के नागरिक गोपाल सोनी प्रत्येक मोहल्ले में पहुंचकर संपर्क करें सदस्यता शुल्क सामान्य करें ताकि हर व्यक्ति सदस्य बनकर हिन्दू उत्सव समिति को मजबूती प्रदान करें ।
समिति के पदाधिकारी सुनील भालेराव ने सुझाव दिया कि सभी कार्यक्रमों को मनाने के लिए आर्थिक व्यवस्था की आवश्यकता है । हिन्दू उत्सव समिति के पदाधिकारीयों एवं सदस्य अर्थ व्यवस्था के लिये आगे आये तभी सभी कार्य सफल होगे । पं वासुदेव मिश्रा ने हिन्दू त्यौहारों को पूरे जोर शोर से मनाने का आव्हान किया आरसी शर्मा ने हिन्दू संस्कृति से भटकते नागरिकों की तीखी आलोचना कि उन्होंने कहा कि हम अपनी संस्कृति को बनाये रखे । नारी का सम्मान करें । होली को गरिमा के साथ मनायें । पार्षद अर्जुन राठौर ने सुझाव दिया कि गुड़ी पड़वा प्रतिपदा शुरूआत प्रत्येक घर से दीप प्रावलित कर एवं अपने घर पर केसरिया ध्वज लगाकर मनाये । अंत में सभी का आभार हरि पालीवाल ने माना ।

आष्टा में कलाकारों की कला का अद्भुत नमूना है श्री नेमिनाथ मंदिर

आष्टा 4 मार्च (फुरसत)। जीर्णोध्दार के बाद किले पर बने भव्य श्री नेमिनाथ श्वेताम्बर जैन मंदिर की कलाकृति जिसे गुजरात, राजस्थान व अन्य प्रांतों के कलाकारों ने वर्षो दिन रात छेनी हथोड़ी से सामान्य पत्थरों पर सुन्दर नक्कासी उकेर कर जो कलाकृति की है, उस कला को देखकर देखने वाला प्रत्येक नागरिक आश्चर्यचकित हैं। आष्टा में बने उक्त मंदिर को कलाकारों ने माऊंट आबु के देलवाड़ा मंदिर राणकपुर के मंदिर कलाकृति उकेरने के जो प्रयास किये जिसमें कलाकार सफल भी हुए हैं। कलाकारों की उक्त कलाकृति को देखकर मंदिर आने वाले प्रत्येक नागरिक भक्त श्रावक आश्चर्य चकित हैं, निश्चित कलाकारों की कला का उक्त मंदिर अद्भुत नमूना है जिसे प्रतिष्ठा के बाद पूरे देश मालवा के गिरनार के रुप में देखा जायेगा।
घोड़ी पर होकर सवार.....
आष्टा 4 मार्च (सुशील)। आज आष्टा नगर में पहली बार एक अनोखा बाना निकला जिसने भी देखा उसने यही सोचा की यह शादी का बाना होगा लेकिन दुल्हे के रुप में घोड़ी पर होकर सवार जो दुल्हा हाथ में तलवार लिये राजसी वेशभूषा पहने नगर में निकले वास्तव में वो ना ही शादी का बना था और ना ही वो तोरण मारने जा रहा था वास्तव में यह एक विधि को पूर्ण कर रहे थे। आष्टा तीर्थ नगरी में श्री श्वेताम्बर जैन समाज के नेमिनाथ मंदिर में भगवान की प्रतिष्ठा का कार्यक्रम चल रहा है जिसमें कल से भगवान के पंच कल्याणक के कार्यक्रम प्रारंभ होंगे। इसके पूर्व एक विधि यह होती है कि मंदिर पर तोरण बांधा जाता है आज प्रवचन के पश्चात तोरण बांधने की बोली लगी जो शांतिलाल कैलाश चंद्र गोरव बोहरा परिवार ने ली एवं उक्त विधि बोहरा परिवार ने अपने कंवर साहब इन्दौर निवासी श्री मोहित जी भंडारी से पूर्ण करवाई। प्रवचन के पश्चात राजसी वेशभूषा के साथ भंडारी जी को घोड़ी पर बैठाकर नगर में बना निकला जो नगर के प्रमुख मार्गों से होता हुआ मंदिर पहुँचा। रास्ते में उनका पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया। बोहरा परिवार ने सभी पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया। वोहरा परिवार ने सभी शामिल भक्तों को श्रीफल की प्रभावना बांटी एवं आचार्यरी की उपस्थिति में मंदिर जी पर तोरण बांधने की विधि सम्पन्न हुई। इस अनोखे बाने में बड़ी संख्या में श्रावक-श्राविकाएं शामिल हुए रास्ते में भक्तों ने घोड़ी के आगे नृत्य भी किये एवं रुपये भी बांटे।

सीहोर में रामसेतु को लेकर वाहन रैली निकाली

पूज्‍य संत समताराम जी महाराज रामजीराम भी आशीर्वाद स्वरुप शामिल हुए
सीहोर 4 मार्च (फुरसत)। केन्द्र सरकार रामसेतु को तोड़ने का जो शपथ पत्र सुप्रीम कोर्ट दिल्ली में प्रस्तुत किया है तथा सेतु समुद्रम परियोजना के बहाने रामसेतु तोड़ने का निर्णय लिया है वह भारत को तथा भारत में रहने वाले करोड़ो सनातन धर्मावलम्बियों को अपमानित करने का पूरा षड़यंत्र है, जिसे तत्काल रोका जाये।
उक्त बात आज रामेश्वर रामसेतु ंमंच सीहोर द्वारा जारी एक समाचार विज्ञप्ति में कही गई। जिला संयोजक ने कहा कि जिस प्रकार कुतुबमीनार बचाने के लिये मेट्रो रेल का मार्ग बदल दिया गया है उसी प्रकार करोड़ो हिन्दुओं के आराध्य भगवान श्री राम द्वारा निर्मित रामसेतु की रक्षा की जानी चाहिये इसको राष्ट्रीय धरोहर के रुप में शामिल किया जाना चाहिये। आज मंच ने एक महामहिम राष्ट्रपति महोदय के नाम ज्ञापन सौंपते हुए मांग की है कि श्रीरामसेतु की रक्षा हो तथा रामसेतु को राष्ट्रीय धरोहर के रुप में शामिल किया जाये। इसी आशा के साथ मांग पत्र प्रेषित है। उक्त जानकारी रामसेतु रक्षा मंच के संयोजक अजीत शुक्ला ने बताया कि वाहन रैली बजरंग व्यायाम शाला से अस्पताल चौराहा होते हुए जिलाधीश कार्यालय पहुँच कर ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रुप से मंच संयोजक अजीत शुक्ला, सहसंयोजक अनिल पालीवाल, कमल सिंह ठाकुर, संत रामजीराम महाराज, राठौर समाज के अध्यक्ष प्रेमनारायण राठौर, विहिप के अतुल जी राठौर, रामेश्वर जाट, सतीश जी राठौर, जगदीश कुशवाह बजरंग दल, मनोज आर्य, श्रीमति रीना मिश्रा महिला मोर्चा, मधु यादव मातृशक्ति, धर्मेन्द्र राठौर, सुभाष मेवाड़ा, अशोक सिसोदिया, आदि सैकड़ो कार्यकर्ता बच्चा बच्चा राम का, रामसेतु के काम का आदि नारा लगाते हुए केसरिया झण्डा लेकर वाहन जुलूस में चल रहे थे। ज्ञापन का वाचन अजीत शुक्ला द्वारा किया गया। कार्यकर्ताओं का आभार मनोज आर्य ने किया। वाहन रैली में अनेक संगठन के प्रतिनिधि भी शामिल थे।

सीहोर में दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज

सीहोर 4 मार्च (फुरसत)। कोतवाली पुलिस ने एक विवाहिता की फरियाद पर उसके पति एवं अन्य दो लोगों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कर कानूनी कार्यवाही प्रारंभ कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार फूलबाग नरसिंहगढ़ निवासी इलाहीबगस की पुत्री मुनब्बर जहां का विवाह कोहापुर कस्बा निवासी सोयब हुसैन से 4 वर्ष पूर्व हुआ था। बताया जाता है कि मुनब्बर जहाँ का पति सोयब हुसैन शादी के बाद से दहेज में एक लाख रुपये की मांग कर उसे प्रताड़ित करता था तथा उसके इस कार्य में अवरार व जफर खां द्वारा भी सहयोग किया जाता था। यहां तक की दहेज न लाने की बात को लेकर मुनब्बर जहाँ के साथ गत 8 फरवरी को मारपीट कर यातनाएं भी दी गई। जिससे तंग आकर मुनव्वर जहाँ ने थाना कोतवाली पहुँचकर अपनी व्यथा पुलिस को सुनाई जिस पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है।

आष्टा में क्रिकेट का सट्टा पकड़ा

आष्टा 4 मार्च (नि.सं.)। एसडीओपी मनु व्यास के निर्देशन में आज आष्टा पुलिस ने सेमनरी मार्ग पर एक स्थान पर छापा मारकर क्रिकेट का सट्टा लगाते एक युवक को पकड़ा। पकड़े गये युवक का नाम खुमान सिंह पुत्र हेमलाल राजपूत बताया गया है। यहाँ से पुलिस ने एक टी.वी. 21'' कलर, प्रिंटर, मोबाइल एवं 5 हजार नगदी जमा किये हैं। पुलिस ने 4 क सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबध्द किया है।

सीहोर में महाशिवरात्रि पर शिव बारात का स्वागत करेगी-विद्यार्थी परिषद

सीहोर 4 मार्च (नि.सं.)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सीहोर द्वारा महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर शिव बारात का स्वागत अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की नगर इकाई द्वारा किया जावेगा। उपरोक्त जानकारी देते हुए नगर उपाध्यक्ष अमित तलरेजा ने बताया कि अभाविप शिक्षा के क्षेत्र में काम करने वाला छात्र संगठन हैं पर समय-समय पर सामाजिक कार्यों में भी अपनी भूमिका निभाता है। सभी अभाविप कार्यकर्ता सीहोर टाकीज चौराहा पर शिव बारात का स्वागत करेंगे। स्वागत करने वालों में जिला संयोजक हेमंत राजपूत, नगर मंत्री अनिल जाट, नगर उपाध्यक्ष अमित तलरेजा, नगर सहमंत्री हिमालय गोहिया, प्रदीप विश्वकर्मा, सुनील परमार, मोंटी, दीपक रिजवानी, राजकुमार यादव, लोकेश ठाकुर राजा, मनोज माहेश्वरी, छात्र संघ अध्यक्ष विकास राठौर, सचिव नितिन राठौर आदि रहेंगे।