Wednesday, April 30, 2008

कांग्रेस ने बिजली कटौती के खिलाफ धरना दिया

आष्टा 29 अप्रैल (नि.सं.)। म.प्र.युवा कांग्रेस ने बताया कि कांग्रेसजनों द्वारा अपनी पूर्व घोषणानुसार आज धरना प्रारंभ हुआ। कांग्रेसजनों ने कहा कि आष्टा क्षेत्र में लगातार घोषित एवं अघोषित विद्युत कटौती हो रही है। जिससे आम नागरिकों का जीना मुश्किल हो गया है। कांग्रेस जनों ने मांग की है कि तत्काल आष्टा क्षेत्र में हो रही विद्युत कटौती बंद की जाये क्योंकि अब कांग्रेस जन म.प्र.के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का भेदभाव पूर्ण रवैया बर्दाश्त नहीं करेंगे और कांग्रेस पार्टी ने हमेशा जनहित की समस्याओं के लिये संघर्ष किया है और अब हम लोग बिजली कटौती के खिलाफ तक संघर्ष करेंगे जब तक की विद्युत कटौती बंद नहीं की जाती। हरपाल ठाकुर ने धरने पर बैठने वालों के संबंध में बताया कि धरने पर स्थाई बैठने वालों में हरपाल ठाकुर, दशरथ सिंह राजपूत, घनश्याम जांगड़ा, एच. आर.परमाल, जितेन्द्र शोभाखेड़ी, जगदीश चौहान, महेश मेवाड़ा, पुनीत तिवारी धरने पर प्रथम दिन क्रमिक रुप से बैठने वालों में बापूलाल मालवीय, हिफजुर्रहमान, सुनील सेठी, शैलेष राठौर, एच.आर.परमाल, अरविंद गुप्ता, सलीम अंसारी, निर्मल देशलहरा, जीवन सिंह ठाकुर, उदय सिंह, राजा पारख, सौभाल सिंह मुगली, राधाकृष्ण धारवां, सनव्वर भाई, अनिल सेठी, गजराज सिंह भाटी, विक्रम सिंह ठाकुर, रमेश सुराणा, विक्रम पेरवाल, बाबूलाल मालवीय, देवबगस मेवाड़ा, मान सिंह परमार, प्रेम ठाकुर, भोलू सिंह ठाकुर, राजेन्द्र जैन, मुश्ताक पहलवान, अफसर पहलवान, गौरव परमार आदि शामिल हैं।