Friday, February 29, 2008

बेरोजगार की नई दुकान पर खाद्य अधिकारी का छापा

युवक ने गुस्से में समोसे-दूध सब सड़क पर फेंक दुकान में ताला डाला
सीहोर 28 फरवरी (फुरसत रोचक खबर)। आज अचानक जिला खाद्य अधिकारी की नींद खुली तो वह कच्चा चारा ढूंढने के लिये नगर में घूमने पहुँचा। सबसे पहले उन्हे नजर आया नगर के प्रतिष्ठित मनकामेश्वर महादेव मंदिर बावडी क़े पुजारी जी के पुत्र द्वारा बेरोजगारी से तंग हाल होकर तीन दिन पहले खोली गई एक छोटी-सी होटल। बस यहाँ खाद्य विभाग ने मामला नया-नया समझकर कुछ रौबदारी जमा दी। हालांकि इसके अलावा नाम धरने के लिये एक-दो आटो और अन्य दुकानों पर विभाग पहुँचा लेकिन जहाँ पहुँचना था, जिन बड़े-बड़े होटलों में एक साथ 4-5 व इससे अधिक टंकियाँ चल रही हैं वहाँ यह नहीं पहुँचा।
बेरोगजारी की मार झेल रहे एक युवक निखिल शुक्ला ने तीन दिन पहले ही अपनी एक छोटी-सी दुकान बावड़ी वाले महादेव मंदिर की दुकानों में खोली थी। अभी वह समझ भी नहीं पाया है कि होटल व्यवसाय में कैसे क्या होता है। इसके पूर्व ही आज अचानक खाद्य विभाग आ टपका। खाद्य विभाग की अधिकारी ने इस नरम चारे को अपना शिकार बनाया और उसके यहाँ चल रहे दो भरे गैस सिलेण्डर जप्त कर लिये। इस कार्यवाही के विरोध में यहाँ लोगों का हुजूम लग गया। सामने ही बैंक के अधिकारियों कर्मचारियों ने आकर खाद्य विभाग को समझाया कि यह इसका पहला कसूर है इसे आप समझा दो, बमुश्किल हेरान परेशान इस बेरोजगार ने किसी तरह रोजगार शुरु किया है अभी इसे परेशान नहीं किया जाना चाहिये। लेकिन खाद्य विभाग माना ही नहीं।
जब खाद्य विभाग नहीं माना, तो आक्रोशित दुकानदार ने उसकी दुकान का सारा इस सरकार और व्यवस्था पर नाराज होते हुए फेंकना शुरु कर दिया। उसने दूध सबके सामने सड़क पर लाकर ढोल दिया, फिर समोसे सड़क फेंक दिये। उसका आक्रोश देखकर लोग स्तब्ध थे, और व्यवस्था को कोस रहे थे। हालांकि इसकी दुकान पर व्यवसायिक टंकी भी मौजूद थी लेकिन उसका भी खाद्य विभाग ने ध्यान नहीं रखा। आज इस बेरोजगार ने व्यवस्था से कुपित होकर अपनी दुकान ही बंद कर दी। उसका आशय यूं तो हमेशा के लिये दुकान बंद कर देने का ही है लेकिन लोग उसे समझाने का प्रयास भी करते देखे गये। इस प्रकार नींद के खुमार से जागे खाद्य विभाग ने जो कुछ किया उससे यह चर्चा फैली रही कि आखिर उन स्थानों या उन दुकानों पर खाद्य विभाग क्यों नहीं जा रहा जहाँ खुले आम गैस की टंकियाँ चलाई जा रही हैं। आखिर क्या कारण है कि बडे पुराने होटलों पर यह नहीं जाते। हालांकि आज बस स्टेण्ड की एक दुकान पर खाद्य विभाग ने टंकी पकड़ी लेकिन कुछ अन्य दुकानें जानबूझकर छोड़ दी गईं। नाम धरने को एक आटो पकड़ लिया। यहाँ भी सबका कहना था कि भईया यदि कार्यवाही करनी ही तो फिर ईमानदारी से तो करो, यह क्या तरीका है। sehore fursat

सीहोर में नाबालिग बालिका के अपहर्ता को 3 वर्ष का सश्रम कारावास

सीहोर 28 फरवरी (फुरसत)। मा. सत्र न्यायाधीश एम.ए. सिद्दीकी ने थाना बिलकिसगंज के अपराध क्रं. 252007 के आधार पर बनाये सत्र परीक्षण क्रमांक 1202007 में अभियुक्त राकेश पुत्र भंवरजी निवासी ग्राम कुलासकलां को अव्यस्क बालिका के अपहरण का दोषी सिद्ध पाकर भारतीय दंड विधान की धारा 363 एवं 366 के तहत तीन -तीन साल के सश्रम कारावास एवं 500-500-रुपये अर्थदंड की सजा का निर्णय पारित किया है।
अभियोजन के अनुसार फरियादी जो कि एक अव्यस्क बालिका है ने थाना बिल.गंज. में दिनांक 22507 को लिखाई गई रिपोर्ट के आधार पर प्रकरण दर्ज किया व विवेचना में लिया गया जिसमें यह तथ्य प्रकट हुआ था कि अपहृत बालिका अव्यस्क है तथा उसे घटना दिनांक क ो रात्रि 11 बजे आरोपी द्वारा अपहृत कर अन्यत्र ले जाया गया था । 2 दिनों बाद परिजनों के तलाश करने पर बालिका आरोपी राकेश के कब्जे से बरामद हुई । विवेचना उपरांत मा. सत्र न्यायालय को प्रकरण विचारण हेतू प्राप्त हुआ । अभियोजन की ओर से कुल-11 गवाहों को पेश किया । मामले में दोनो पक्षों की बहस सुनी गयी तथा अंतिम बहस सुनने के बाद विद्वान न्यायाधीश ने अभियुक्त को अव्यक्त बालिका को अपहरण कर अन्यत्र ले जाने क ा अपराध सिद्ध माना तथा विद्वान न्यायाधीश ने आरोपी राकेश आ. भंवर जी नि. कुलांस को धारा 363 में 3 वर्ष, 366 भादवि में 3 साल की सजा व प्रत्येक में 500-500-रुपये की अर्थदंड की सजा का निर्णय सुनाया । मामले में अभियोजन की ओर से पैरवी लोक अभियोजक ओ.पी.मिश्रा ने की । sehore fursat

सीहोर में समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी एक मार्च से, इस बार 1000 रु. क्विंटल में खरीदा जायेगा गेहूं ऊपर से बोनस भी

सीहोर 28 फ रवरी (फुरसत)। सीहोर जिले में समर्थन मूल्य पर गेहूं का उपार्जन एक मार्च से प्रारंभ किया जा रहा है। गेहूं उपार्जन के लिए जिले में 21 खरीदी केन्द्र निर्धारित किए गए है । इसके अतिरिक्त जिले में नागरिक आपूर्ति निगम द्वारा आष्टा, सीहोर, इछावर, और नसरूल्लागंज वितरण केन्द्रों पर कृषकों के माध्यम से सभी सीधे गेहूं की खरीदी की जायेगी । जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि सीहोर जिले में रबी विपणन साल 2008-09 में गेहूं उपार्जन के लिए 60 हजार मेट्रिक टन का लक्ष्य निर्धारित किया है । शासन द्वारा इस साल गेहूं का समर्थन मूल्य एक हजार रुपये प्रति क्विंटल. निर्धारित किया गया है इसके अलावा किसानों को 100 रुपये प्रति क्ंवि. बोनस दिया जायेगा । जिले में किसानों से समर्थन मूल्य पर गेहूं का उपार्जन करने के लिए सभी जरूरी इंतजाम किए गए है किसानों से आग्रह किया है कि वे अपनी उपज को उर्पाजन केन्द्रों पर लाकर उचित मूल्य प्राप्त करें। sehore fursat

इंजन चोर गिरफ्तार

जावर 28 फरवरी (फुरसत)। जावर पुलिस ने गत दिनों पांच हास पावर की इंजन चोरी के मामले में दो सदस्य चोर गिरोह को गिरफ्तार किया है। जिन्हं पुलिस रिमाण्ड हेतू न्यायालय भेजा गया है । उल्लेखनीय है कि जावर थाना अर्न्तगत आने वाले ग्राम फूडरा निवासी रूकमाबाई के कुये पर लगा किरोस्ता कंपनी का इंजन 5 हास पावर कीमती बीस हजार रुपये का कोई अज्ञात चोर गत रविवार की दरम्यानी रात चोरी कर ले गया था । घटना की रिर्पोट पर जावर पुलिस ने भादवि. की धारा 379 के तहत प्रकरण दर्ज कर अज्ञात चोरो की खोजबीन शुरू की तथा इस मामले में ग्राम धामनखेड़ा निवासी मेहबूब आ. इस्माइल खां बेलदार एवं धबोटी निवासी सलीम आ. लियाकत खां को गत मंगलवार को गिरफ्तार कर इनकी निशादेही पर पांच हास पावर का इंजन कीमती 20,000-रुपये का बरामद करने में सफलता प्राप्त की । पुलिस ने इनसे अन्य चोरी के मामलो में पूछताछ हेतू पुलिस रिमाण्ड हेतू आज न्यायालय भेजा है ।

सड़क ठेकेदार और पुलिस के प्रयास से अवरूद्ध इंदौर-भोपाल मार्ग चालू हुआ

आष्टा 28 फरवरी (फुरसत)। कल रात्रि में जैसे ही यह खबर लगी कि जावर जोड़ से मेहतवाड़ा के बीच स्थित खेड़ापति हनुमान मंदिर के सामने इंदौर-भोपाल रोड का एक छोटे पुल के बीच में दरार आ गई है। और अगर उस पर से भारी वाहन गुजरा तो उक्त पुल धस हो सकता है।
वैसे ही पुलिस हरकत में आई और तत्काल उक्त स्थल पर पहुंची स्थिति गंभीर देख पुलिस ने घटना घटे उसके पहले ही उक्त पुल से वाहनों की आवाजाही रोक दी और स्थानीय प्रशासन, रोड विभाग एवं आला अफ सरो को खबर कर दी । सूचना के बाद उक्त मार्ग पर वाहनों को दोनो और रोक दिया गया लेकिन सूचना के घंटो बीत जाने के बाद उक्त रोड जिस म.प्र. सड़क विकास प्राधिकरण के अन्तर्गत आता है । उसके अधिकारी वहां नही पहुंचे थे जबकि एसडीएम श्रीमति जी.व्ही.रश्मि, एसडीओपी मनुव्यास, टीआई वी.के. उपाध्याय, मेहतवाड़ा, चौकी प्रभारी मोहन सिंह जाट सहित अनेकों नागरिक जावर-मेहतवाड़ा के घटना स्थल पर पहुंच गये जावर पुलिस तो रात भर जागी और व्यवस्थाओं को किया अवरूद्ध मार्ग को चालू करने में सीहोर-देवास फोरलेन के ठेकेदारो ने बड़ी ही महत्वपूर्ण कार्यकर उक्त मार्ग को जैसे-तैसे चालू किया । वही वाहनों को अन्य बाइपास मार्गो से भी भेजा गया ।
लोक निर्माण विभाग आष्टा के एसडीओ श्री मांझी भी सूचना मिलते ही वहां पहुंचे ओर व्यवस्थाओं में जुटे खबर है कि जिस प्राधिकरण में अब उक्त रोड आता है उसका कार्यालय और पुरा स्टाफ भोपाल में है उन्हें सूचना करने के घंटो बाद रात्रि में एक सब इंजिनियर जरूर वहां पहुंचा लेकिन वो अकेला क्या कर सकते थे । सुबह तक जैसे-तैसे उक्त मार्ग चालू आस्थाई रूप से कर तो दिया लेकिन दरार युक्त उक्त पुल का अब क्या किया जाये इसको लेकर खबर है कि उक्त पुल जो वर्षो पुराना है, क्या अपनी उम्र पुरी कर चुका है । अगर ऐसा है तो यहां क्या अब नया पुल बनेगा या फिर जो समस्या दरार की आई है उसका स्थाई हल हो सकेगा । इसको लेकर इसके जवाब अभी किसी के पास नही है । जावर के तहसीलदार एमडी शर्मा भी रात भर वहां लगे रहे । अब उक्त पुल का क्या होगा जब तक उसके बारे में निर्णय नही होता तब तक इस व्यस्त मार्ग के यातायात को कैसे सही ढंग से बहाल रखा जायेगा । इस संबंध में आज फु रसत ने म.प्र. सड़क विकास प्राधिकरण के भोपाल स्थित कार्यालय पर सम्पर्क किया तो वहां से बताया कि इस संबंध में साहब ही कुछ बता पायेंगे । जिलाधीश श्री सिंह को ही अब इस विकट उत्पन्न समस्या को देखना चाहिये ताकि हो रही परेशानियों से निजात मिल सके । sehore

दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज

आष्टा 28 फरवरी (फुरसत)। अपने घर में विवाहिता को दहेज की मांग को लेकर सताने वाले ससुरालियों के खिलाफ सिद्धिकगंज पुलिस ने दहेज एक्ट के तहत तीन लोगो के विरूद्ध मामला दर्ज कर लिया है । प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम झिल्ला थाना जावर निवासी दिलीप सिंह सेंधव की 23 वर्षीय पुत्री अलका बाई का विवाह 6-7 वर्ष पूर्व ग्राम नौगांव निवासी चेतनसिंह के साथ हुआ था, बताया जाता है कि अल्काबाई का पति चतेन सिंह दहेज में दो लाख रुपये नगद मोटर सायकल व रंगीन टी.वी. कूलर की मांग कर अल्काबाई को विगत एक वर्ष से प्रताड़ित करता रहा था तथा उसके इस कार्य में जेठ विक्रम सिंह, सास सम्पत बाई द्वारा भी सहयोग दिया जाता था जिनकी प्रताड़ना से तंग आकर अल्काबाई ने थाना सिद्धिकगंज पहुचंकर अपनी व्यथा पुलिस को सुनाई जिस पर पुलिस ने इनके विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर कानूनी कार्यवाही प्रारंभ कर दी है।

सड़क हादसों में पांच घायल

सीहोर 28 फरवरी (फुरसत)। जिले में हुये अलग-अलग सड़क हादसों में दो महिला सहित पांच लोग घायल हो गये जिनमें से तीन लोगों को गंभीर चोट होने से इलाज हेतू भोपाल भेजा गया है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार भोपाल नाका निवासी विनोद दीक्षित गत मंगलवार की शाम अपनी बाइक क्रं. एमपी-37-बीए-6925 से सीहोर से चांदबढ़ की ओर जा रहा था तभी मण्डी क्षैत्र के तहा फेक्ट्री के समीप सामने से आ रहे बाइक क्रमांक एमपी-37-एमबी-3010 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर विनोद की बाइक में टक्कर मार दी ।
जिससे विनोद घायल हो गया घायल विनोद को उपचार हेतू निदान अस्प. में भर्ती कराया गया है । इधर कोतवाली थाना क्षैत्र में बरखेड़ी रोड पर आज दो बाइकों की आमने सामने हुई भिंडत में पति पत्नी सहित चार लोग घायल हो गये । जानकारी के अनुसार भोजनगर निवासी राजेश परमार अपनी पत्नी रूकमणीबाई के साथ बाइक क्रमांक एमपी-04-एमएम-2635 से सीहोर आ रहा था तथा ग्राम आल्दाखेड़ी निवासी कमलसिंह वर्मा अपनी पत्नी ताराबाई के साथ बाइक क्रमांक एमपी-37-बीए-1882 से नापली जा रहा था तभी बरखेड़ी रोड पर दोनो की आमने-सामने भिड़त हो गई । परिणामस्वरूप दोनो बाइकों पर सवार पति-पत्नी घायल हो गये जिनमें से तीन को गंभीर चोट होने से इलाज हेतू अस्प. भोपाल भेजा गया है।

सटोरिया गिरफ्तार

सीहोर 28 फरवरी (फुरसत)। मण्डी पुलिस ने दुर्गा कालोनी निवासी दिनेश आ. रामस्वरूप को अवैध रूप से सट्टा पर्ची लिखते हुये रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया पुलिस ने इसके कब्जे से नगदी व सट्टा पर्ची जप्त कर धुत अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है ।