सीहोर 3 मार्च (फुरसत)। यह नगर गंगा-जमुनी तहजीब के लिये जाना जाता है। पार्वती के लिये जिस नगर में विशाल आंदोलन हुआ हो उसकी आज क्या दुर्दशा हो गई है। उद्योग नहीं हैं, पेपर मिल, शकर कारखाना, साल्वेंट प्लांट चौपट हो गये, परिवहन निगम का कार्यालय बंद हो गया, सड़कों की हालत गड्डो में सड़के और सड़कों में गड्डे हैं, बुदनी से सीहोर नसरुल्लागंज का मार्ग खराब पड़ा है, जब से बने हैं भैया हवाओं में सफर है, सड़कों पर बने गड्डे, गड्डो में सडक़ है। पार्वती का दूसरा चरण आज तक नहीं बना, बिजली 18 घंटे का वादा किया और 4 घंटे बिजली आ रही ।
उक्त बात आज प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुरेश पचौरी ने अपने ओजस्वी संबोधन में कही। सुरेश पचौरी यहाँ जन आक्रोश रैली को बाल विहार मैदान में संबोधित कर रहे थे। जहाँ पूरा मैदान कांग्रेस कार्यकर्ताओं से खचाखच भरा हुआ था। बड़ी संख्या में जिले भर के कांग्रेसजन व दूर दराज से ग्रामीणजन यहाँ आये थे। श्री पचौरी को सुनने की लालसा में लोग सुबह से आकर शाम 4।30 बजे तक श्री पचौरी के भाषण का इंतजार करते रहे। इसके बाद श्री पचौरी ने अपना संबोधन प्रारंभ किया।
उसके यहाँ मीटर लगा ही नहीं है और बिजली का बिल भेज दिया।
उसके यहाँ मीटर लगा ही नहीं है और बिजली का बिल भेज दिया।
श्री पचौरी ने कहा कि रेल्वे ओवर ब्रिज की बात चल रही है, तो उसकी पूरी प्रक्रिया है, जिस दिन खाते में प्रदेश सरकार रुपये जमा करवा देगी मैं तत्काल अपने स्तर पर ओबरब्रिज का काम करवा लूंगा ऐसा विश्वास है। भाषण के दौरान ही श्री पचौरी ने एक नाम लिया गोपी लाल बिछौली का और उसे मंच से ही खड़ा किया। श्री पचौरी ने बताया कि इसने अभी मुझे आवेदन दिया है इसको बिजली का 9287 रुपये का बिल थमा दिया गया है इसका कहना है कि उसके यहाँ तो बिजली का कनेक्शन ही नहीं है मीटर भी नहीं लगा और बिजली विभाग जेल भेजने की धमकी दे रहा है ? ग्रामीण से उन्होने मंच से ही इसकी हामी भी भरवाई। दूसरा ग्रामीण अजय मेवाड़ा वार्ड 16 आष्टा को भी खड़ा कर गरीबी रेखा संबंधी उसकी पीड़ा जनता को बताई। इस प्रकार श्री पचौरी ने स्पष्ट किया कि किस प्रकार का शासन मध्य प्रदेश में चल रहा है यह इसका उदाहरण है। श्री पचौरी ने कहा कि आज 4 साल बाद भाजपा सरकार किसान पंचायत की बात कर रही है जबकि 36832 किसानों पर मुकदमे चल रहे थे इसी सरकार में ।
भाजपा का कहना साफ - बन गई सत्ता बन गये बाप
पचौरी ने कहा कि आज मुझसे यादा आप जानते हो कि क्या स्थिति बनी हुई हैं, आप आंख खोलकर देखें कि क्या स्थिति बनी हुई है। भोपाल फोरलेन की सड़क की हालत भी गड़बड़ है, यहां पानी की स्थिति खराब हैं जल स्तर गिरता जा रहा है। जब पटवा जी के समय कर्जा माफी की बात हुई थी तो उन्होने हर दीवार पर लिख दिया था कि भाजपा का कहना साफ, हर किसान का कर्जा माफ, जब ग्रामीण उनके पास गये कहा कि आपको हमने जिताया है तो उन्होने कहा कि आपने नहीं जिताया है हम अपने दम पर जीते हैं, तो लोगों ने दीवारों पर लिख दिया 'भाजपा का कहना साफ, बन गई सत्ता बन गये बाप, हम तो जीते अपने आप, अब काहे का कर्जा माफ' उस समय लिख दिया था। अब दौरे पर में गया तो वहाँ देखा कि जनता ने लिख दिया है,
'बिजली पानी का वादा बिल्कुल झूठा है,
और यह मध्य प्रदेश की सरकार ने किसानों को लूटा है,
घटिया सड़क निर्माण न बिजली न पानी,
मध्य प्रदेश की सरकार की यही कहानी।
कुछ वादे अधूरे, लगातार घोषणाओं का है जाल,
भ्रष्टाचार में डूबे हैं मंत्री और भाजपाई हो रहे हैं मालामाल....।
सारे ठेके भाजपाईयों के पास
श्री पचौरी ने कहा कि यह लोग भ्रष्टाचार में आकंठ डूबे हैं कि मैं तो यही कहूंगा कि यह न यह धर्म में हैं, न कर्म में हैं, न नर में न नारी हैं, न मंदिर में हैं न मस्जिद में हैं अगर यह कहीं हैं तो बेईमानी में हैं और दलाली में हैं। किसी भी कोने पर अगर कहीं काम हो रहा है, अस्पताल या स्कूल बन रहा है, सड़कें बन रही हैं तो वहाँ ठेकेदार का नाम पता चलो तो पता चलेगा की भाजपाई है। आपके यहाँ भी यही हाल होगा। पचौरी के इतना कहते ही जनता खुशी में झूठ उठी। श्री पचौरी ने कहा कि छोटे से लेकर बड़े काम तक के ठेकेदार भाजपाई बने हुए हैं। दिल्ली की सरकार से विकास कार्य के लिये रुपया आ रहा है यह घटिया काम न करें।
'बिजली पानी का वादा बिल्कुल झूठा है,
और यह मध्य प्रदेश की सरकार ने किसानों को लूटा है,
घटिया सड़क निर्माण न बिजली न पानी,
मध्य प्रदेश की सरकार की यही कहानी।
कुछ वादे अधूरे, लगातार घोषणाओं का है जाल,
भ्रष्टाचार में डूबे हैं मंत्री और भाजपाई हो रहे हैं मालामाल....।
सारे ठेके भाजपाईयों के पास
श्री पचौरी ने कहा कि यह लोग भ्रष्टाचार में आकंठ डूबे हैं कि मैं तो यही कहूंगा कि यह न यह धर्म में हैं, न कर्म में हैं, न नर में न नारी हैं, न मंदिर में हैं न मस्जिद में हैं अगर यह कहीं हैं तो बेईमानी में हैं और दलाली में हैं। किसी भी कोने पर अगर कहीं काम हो रहा है, अस्पताल या स्कूल बन रहा है, सड़कें बन रही हैं तो वहाँ ठेकेदार का नाम पता चलो तो पता चलेगा की भाजपाई है। आपके यहाँ भी यही हाल होगा। पचौरी के इतना कहते ही जनता खुशी में झूठ उठी। श्री पचौरी ने कहा कि छोटे से लेकर बड़े काम तक के ठेकेदार भाजपाई बने हुए हैं। दिल्ली की सरकार से विकास कार्य के लिये रुपया आ रहा है यह घटिया काम न करें।
पांव-पांव भैया अब डम्फर वाले भैया
श्री पचौरी ने कहा कि पांव-पांव वाले भैया, साईकिल वाले, फिर गाड़ी वाले और अब डम्फर वाले भैया हो गये हैं। आरएसएस की बुनियाद पर खड़ी है भाजपा, जिसने देश के विकास में कोई योगदान नहीं दिया। म.प्र. में कांग्रेस एक हो गई हैं।
भाषण के दौरान ही श्री पचौरी ने जोरदार नारेबाजी करवाते हुए सोनिया गाँधी, राहुल गाँधी जिंदाबाद के नारों के अलावा हम सब एक हैं, हर जोर जुल्म की टक्कर में संघर्ष हमारा नारा है, तख्त बदल दो ताज बदल दो आदि नारे भी लगवाये। उन्होने कहा कि अब भाजपा के जाने का वक्त आ गया है और कांग्रेस के आने का वक्त आ गया है।
एक डायरी रख लो, गड़बडी वालों का नाम लिखो
आज उपस्थित कांग्रेसजनों से श्री पचौरी ने कहा कि सब आज से ही एक छोटी-सी डायरी अपनी जेब में रखना शुरु कर दो और जहाँ जो कोई गड़बड़ी करे उसका नाम लिख लो, क्योंकि अब कांग्रेस की सरकार आने वाली हैं और कांग्रेस की सरकार कार्यक र्ताओं की सरकार होगी।
लल्ला खेले और को और नाम पिया का होय.....
पचौरी ने मंच से केन्द्रिय बजट का ऐतिहासिक बजट बताया, बल्कि तरह-तरह की उपमाओं से बजट की तारीफ करते हुए उन्होने कहा कि किसानों का कर्जा माफ हो गया है, छोटे वाहन सस्ते हो गये हैं, आदिवासी जिस भूमि पर काबिज है अब वह उसका मालिक हो जायेगा। उन्होने कहा कि केन्द्र से विभिन्न योजनाओं का रुपया भारी मात्रा में आ रहा है और उन योजनाओं का नाम बदलकर यहाँ आपको परोसा जा रहा है यह तो वही कहावत हो गई कि लल्ला खेले और को और नाम पिया का होय।
तत्काल मतदाता सूची चैक करो
आज पचौरी ने कार्यकर्ताओं का आव्हान करते हुए कहा कि सबसे पहला काम है कि आप मतदाता सूची जाकर चैक कीजिये, हमने अभी एक चुनाव में देखा कि एक 2 कमरे के मकान में 200 लोगों के नाम चढ़े हुए हैं, होशंगाबाद में 97 हजार लोगों के नाम मतदाता सूची में गलत चढ़ाये गये हैं, इसलिये पहली प्राथमिकता यह है कि तत्काल मतदाता सूची की जांच हो ।
उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री के ग्राम जैत के भी लोग यहाँ आये हुए हैं, इस पर सभा में बैठे के जेत के ग्रामीण उठ खड़े हुए। इस पर पचौरी ने कहा कि भाजपा का भारी विरोध है, रेत के ठेके हों या गिट्टी का काम सब वहीं कर रहे हैं, लायनआर्डर का मतलब सिर्फ ला और फिर आर्डर ले जा यही रह गया है।
अच्छे नेता मंच के नीचे
श्री पचौरी के पूर्व सभा का प्रभावी संचालन कर रहे जिला कांग्रेस अध्यक्ष कैलाश परमार ने कहा कि मंच पर बैठे नेता और मंच से नीचे बैठे हमारे अच्छे नेता सभी का धन्यवाद। यहाँ मंच के नीचे पूर्व विधायक शंकरलाल साबू, रुकमणी रोहिला, नंदगोपाल बियाणी सहित अनेक नेतागण बैठे थे।
मूंछ पर ताव
यहाँ सर्वप्रथम राजकुमार पटेल, अभय मेहता फिर जसपाल अरोरा ने संबोधित किया। श्री अरोरा ने कहा कि मैं 1973 से श्री पचौरी के साथ रहा हूँ उन्हे जानता हूँ। श्री अरोरा ने सीधे मुद्दे की बात करते हुए कहा कि जिस प्रकार भ्रष्ट विधायक मूंछो पर ताव देकर अपनी ईमानदारी का डंका बजाते थे आज उनके दूर-दूर के रिश्तेदार पूरे देश से इकट्ठे हो गये हैं और यहाँ ठेकेदारी कर रहे हैं, उनके खिलाफ आवाज उठाने वालों पर कार्यवाही की जा रही है। लेकिन अब यदि कांग्रेसियों पर अंगुली उठाई गई तो अंगुली तोड़ दी जायेगी। कोई भी मुख्यमंत्री बने, यह मुद्दा नहीं है सिर्फ कांग्रेस की सरकार बनना चाहिये।
बिजली नहीं दी, वसूली वाले गुण्डे दे दिये
बलवीर तोमर ने संबोधन में कहा कि बिजली के नकली बिलाें से किसान दुखी हैं, वहीं अक्षत कासट ने कहा शिवराज सिंह को संबोधित करते हुए कहा कि वह पहले अपने भ्रष्ट मंत्री ही नहीं साध पा रहे हैं तो फिर भ्रष्टाचार कैसे मिटायेंगे। महू से आये योगेश यादव ने खनकदार आवाज में जोरदार भाषण दिया। उन्होने कहा कि पहले एक बाई आई थी जो कह रही थी कि हम 100दिन में बत्ती दे देंगे उसकी ऐसी बत्ती गुल हुई कि शायद ही कभी जले, फिर बाबूलाल गौर आये उन्होने जनता की समस्या पर तो नहीं लेकिन खुद सम्पत्ति बढ़ाने पर गौर किया, अब शिवराज आये हैं जिन्होने बिजली तो नहीं दी लेकिन बिजली के बिल लेने वाले गुण्डे जरुर छोड़ दिये हैं।
नोट गिनने की मशीन खरीदी शिवराज ने
भोपाल के वजनदार नेता आरिफ अकील ने कहा कि शिवराज की पत्नि ने नोट गिनने की मशीन खरीद ली हैं, उन्हे नोट देने वालों पर विश्वास नहीं है, वीजेपी मतलब वरिष्ठ जनविरोधी पार्टी हो गया है। अब तो जनआक्रोश से भाजपाई डरने लगे हैं 1 को रैली निकालने वाले थे, लेकिन चुप हो गये, आज तक भाजपा ने ऋण माफ नहीं किया।
शिवराज ने सीहोर का अपमान कराया, अटल आडवाणी पाखण्डी नेता
इसके बाद सबसे जोरदार भाषण देते हुए अपने चिरपरिचित अंदाज में सजन सिंह वर्मा ने कहा कि पूरे प्रदेश का सबसे दुखी व्यक्ति बुदनी में रहता है, उन्होने कहा कि शिवराज की छाती पर मूंग दलने यहाँ पचौरी जी आ गये हैं, पचौरी जी की कोई जोड़ नहीं हैं, उनका कोई तोड़ नही हैं। सजन भैया ने कहा कि 4 दिन पहले विधानसभा में शिवराज ने माननीय रायपाल जी से असत्य भाषण करवाया कि मीसा बंदियों को अब स्वतंत्रता संग्राम सैनानी का दर्जा दिया जायेगा। यह देश की स्वतंत्रता में अपनी आहूती देने वालों का घोर अपमान है, सजन भैया ने कहा कि मैं भी मींसा में बंद थे लेकिन ऐसे टुच्चाई के रुपये पर मैं थूकता हूं। एक छोटा-सी कहानी सुनाते हुए श्री वर्मा ने कहा कि 4-5 लोग इकट्ठे हुए उनमें नदी, पहाड़, हनुमान जी, राम जी व दो भाजपा के पाखण्डी नेता बैठे थे। सबमें विवाद हुआ कि कौन बड़ा पहले कहा गया कि नदी, लेकिन नदी ने कहा नहीं पहाड आसमान छू रहा है वह बड़ा, पहाड़ ने कहा कि नहीं मुझे तो हनुमान जी उठा लाये वह बड़े, हनुमान जी ने कहा कि मैं तो सेवक हूँ मुझसे बड़े तो राम जी हैं, फिर सब राम जी को बड़ा कहने लगे तो राम जी ने कि भैया मुझसे बड़े तो अटल व आडवाणी हैं जो जब चाहे मुझे अपने एजेण्डे में ले लेते हैं जब चाहे छोड़ देते हैं।
राकेश राय की वापसी, प्रदीप शर्मा भी कांग्रेस में शामिल
भाषण के दौरान ही श्री पचौरी ने जोरदार नारेबाजी करवाते हुए सोनिया गाँधी, राहुल गाँधी जिंदाबाद के नारों के अलावा हम सब एक हैं, हर जोर जुल्म की टक्कर में संघर्ष हमारा नारा है, तख्त बदल दो ताज बदल दो आदि नारे भी लगवाये। उन्होने कहा कि अब भाजपा के जाने का वक्त आ गया है और कांग्रेस के आने का वक्त आ गया है।
एक डायरी रख लो, गड़बडी वालों का नाम लिखो
आज उपस्थित कांग्रेसजनों से श्री पचौरी ने कहा कि सब आज से ही एक छोटी-सी डायरी अपनी जेब में रखना शुरु कर दो और जहाँ जो कोई गड़बड़ी करे उसका नाम लिख लो, क्योंकि अब कांग्रेस की सरकार आने वाली हैं और कांग्रेस की सरकार कार्यक र्ताओं की सरकार होगी।
लल्ला खेले और को और नाम पिया का होय.....
पचौरी ने मंच से केन्द्रिय बजट का ऐतिहासिक बजट बताया, बल्कि तरह-तरह की उपमाओं से बजट की तारीफ करते हुए उन्होने कहा कि किसानों का कर्जा माफ हो गया है, छोटे वाहन सस्ते हो गये हैं, आदिवासी जिस भूमि पर काबिज है अब वह उसका मालिक हो जायेगा। उन्होने कहा कि केन्द्र से विभिन्न योजनाओं का रुपया भारी मात्रा में आ रहा है और उन योजनाओं का नाम बदलकर यहाँ आपको परोसा जा रहा है यह तो वही कहावत हो गई कि लल्ला खेले और को और नाम पिया का होय।
तत्काल मतदाता सूची चैक करो
आज पचौरी ने कार्यकर्ताओं का आव्हान करते हुए कहा कि सबसे पहला काम है कि आप मतदाता सूची जाकर चैक कीजिये, हमने अभी एक चुनाव में देखा कि एक 2 कमरे के मकान में 200 लोगों के नाम चढ़े हुए हैं, होशंगाबाद में 97 हजार लोगों के नाम मतदाता सूची में गलत चढ़ाये गये हैं, इसलिये पहली प्राथमिकता यह है कि तत्काल मतदाता सूची की जांच हो ।
उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री के ग्राम जैत के भी लोग यहाँ आये हुए हैं, इस पर सभा में बैठे के जेत के ग्रामीण उठ खड़े हुए। इस पर पचौरी ने कहा कि भाजपा का भारी विरोध है, रेत के ठेके हों या गिट्टी का काम सब वहीं कर रहे हैं, लायनआर्डर का मतलब सिर्फ ला और फिर आर्डर ले जा यही रह गया है।
अच्छे नेता मंच के नीचे
श्री पचौरी के पूर्व सभा का प्रभावी संचालन कर रहे जिला कांग्रेस अध्यक्ष कैलाश परमार ने कहा कि मंच पर बैठे नेता और मंच से नीचे बैठे हमारे अच्छे नेता सभी का धन्यवाद। यहाँ मंच के नीचे पूर्व विधायक शंकरलाल साबू, रुकमणी रोहिला, नंदगोपाल बियाणी सहित अनेक नेतागण बैठे थे।
मूंछ पर ताव
यहाँ सर्वप्रथम राजकुमार पटेल, अभय मेहता फिर जसपाल अरोरा ने संबोधित किया। श्री अरोरा ने कहा कि मैं 1973 से श्री पचौरी के साथ रहा हूँ उन्हे जानता हूँ। श्री अरोरा ने सीधे मुद्दे की बात करते हुए कहा कि जिस प्रकार भ्रष्ट विधायक मूंछो पर ताव देकर अपनी ईमानदारी का डंका बजाते थे आज उनके दूर-दूर के रिश्तेदार पूरे देश से इकट्ठे हो गये हैं और यहाँ ठेकेदारी कर रहे हैं, उनके खिलाफ आवाज उठाने वालों पर कार्यवाही की जा रही है। लेकिन अब यदि कांग्रेसियों पर अंगुली उठाई गई तो अंगुली तोड़ दी जायेगी। कोई भी मुख्यमंत्री बने, यह मुद्दा नहीं है सिर्फ कांग्रेस की सरकार बनना चाहिये।
बिजली नहीं दी, वसूली वाले गुण्डे दे दिये
बलवीर तोमर ने संबोधन में कहा कि बिजली के नकली बिलाें से किसान दुखी हैं, वहीं अक्षत कासट ने कहा शिवराज सिंह को संबोधित करते हुए कहा कि वह पहले अपने भ्रष्ट मंत्री ही नहीं साध पा रहे हैं तो फिर भ्रष्टाचार कैसे मिटायेंगे। महू से आये योगेश यादव ने खनकदार आवाज में जोरदार भाषण दिया। उन्होने कहा कि पहले एक बाई आई थी जो कह रही थी कि हम 100दिन में बत्ती दे देंगे उसकी ऐसी बत्ती गुल हुई कि शायद ही कभी जले, फिर बाबूलाल गौर आये उन्होने जनता की समस्या पर तो नहीं लेकिन खुद सम्पत्ति बढ़ाने पर गौर किया, अब शिवराज आये हैं जिन्होने बिजली तो नहीं दी लेकिन बिजली के बिल लेने वाले गुण्डे जरुर छोड़ दिये हैं।
नोट गिनने की मशीन खरीदी शिवराज ने
भोपाल के वजनदार नेता आरिफ अकील ने कहा कि शिवराज की पत्नि ने नोट गिनने की मशीन खरीद ली हैं, उन्हे नोट देने वालों पर विश्वास नहीं है, वीजेपी मतलब वरिष्ठ जनविरोधी पार्टी हो गया है। अब तो जनआक्रोश से भाजपाई डरने लगे हैं 1 को रैली निकालने वाले थे, लेकिन चुप हो गये, आज तक भाजपा ने ऋण माफ नहीं किया।
शिवराज ने सीहोर का अपमान कराया, अटल आडवाणी पाखण्डी नेता
इसके बाद सबसे जोरदार भाषण देते हुए अपने चिरपरिचित अंदाज में सजन सिंह वर्मा ने कहा कि पूरे प्रदेश का सबसे दुखी व्यक्ति बुदनी में रहता है, उन्होने कहा कि शिवराज की छाती पर मूंग दलने यहाँ पचौरी जी आ गये हैं, पचौरी जी की कोई जोड़ नहीं हैं, उनका कोई तोड़ नही हैं। सजन भैया ने कहा कि 4 दिन पहले विधानसभा में शिवराज ने माननीय रायपाल जी से असत्य भाषण करवाया कि मीसा बंदियों को अब स्वतंत्रता संग्राम सैनानी का दर्जा दिया जायेगा। यह देश की स्वतंत्रता में अपनी आहूती देने वालों का घोर अपमान है, सजन भैया ने कहा कि मैं भी मींसा में बंद थे लेकिन ऐसे टुच्चाई के रुपये पर मैं थूकता हूं। एक छोटा-सी कहानी सुनाते हुए श्री वर्मा ने कहा कि 4-5 लोग इकट्ठे हुए उनमें नदी, पहाड़, हनुमान जी, राम जी व दो भाजपा के पाखण्डी नेता बैठे थे। सबमें विवाद हुआ कि कौन बड़ा पहले कहा गया कि नदी, लेकिन नदी ने कहा नहीं पहाड आसमान छू रहा है वह बड़ा, पहाड़ ने कहा कि नहीं मुझे तो हनुमान जी उठा लाये वह बड़े, हनुमान जी ने कहा कि मैं तो सेवक हूँ मुझसे बड़े तो राम जी हैं, फिर सब राम जी को बड़ा कहने लगे तो राम जी ने कि भैया मुझसे बड़े तो अटल व आडवाणी हैं जो जब चाहे मुझे अपने एजेण्डे में ले लेते हैं जब चाहे छोड़ देते हैं।
राकेश राय की वापसी, प्रदीप शर्मा भी कांग्रेस में शामिल
आज भरी सभा में कांग्रेस की अनुशंसा पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुरेश पचौरी, कांग्रेस से अलग हुए निर्दलीय प्रत्याशी रहे राकेश राय को मंच से वापस कांग्रेस में लेने की कार्यवाही करते हुए उन्हे हार माला पहनाई, वहीं सुरेश साबू के विशेष प्रयास से कभी भाजपाई रहे प्रदीप शर्मा नीलम स्वीट्स को भी यहाँ सुरेश पचौरी ने माला पहनाकर कांग्रेस में शामिल किया।