Sunday, March 2, 2008

भाजपा ने कराई कांग्रेस को फीलगुड

टेंट लगवाया भाजपाईयों ने भाषण देंगे कांग्रेसीजन
सीहोर 1 मार्च (नि.सं.)। भाजपा विजय संकल्प रैली निकाल रही थी और कांग्रेस जनआक्रोश की बात कर रही थी, लेकिन यह क्या सीहोर में अचानक भाजपा ने अपना कार्यक्रम अंतिम क्षणों में निरस्त कर दिया। असल में दोनो की ही अपनी-अपनी राजनीति है। भाजपा ने क्यों अपना कार्यक्रम निरस्त कर दिया यह भी अंदर की बात है और कांग्रेस ने क्यों टेंट की व्यवस्था कर ली यह भी अंदर की ही बात है।
यहाँ अचानक भाजपा ने अपना कार्यक्रम रद्द कर दिया। बाल विहार मैदान की विशालता के बावजूद यहाँ आधे मैदान में टेंट की व्यवस्था भाजपा ने करवाई थी। और बल्लियां लगवाकर तथा फर्श बिछवाकर बकायदा तामझाम किये गये थे लेकिन पता चला कि यहाँ तो अचानक पांसा ही पलट गया।
अब चूंकि दो दिन बाद ही कांग्रेस का महा रैला भी सुरेश पचौरी की अगुवाई करने का बेताव है इसलिये कांग्रेसियों ने यहाँ बाल विहार मैदान में जो टेंट-बल्ली सुषमा स्वराज के लिये भाजपा ने लगवाये थे उन्हे बुक कर लिया है। भाजपा द्वारा कांग्रेस के लिये एक तरह से फीलगुड हो गया है । अब सुषमा शिवराज जी की जगह सुरेश पचौरी इसी शामियाने में कांग्रेसियों को संबोधित करेंगे।

शिवराज ने गेंद पचौरी के पाले में डाली........

सीहोर 1 मार्च (फुरसत)। कल अचानक शिवराज सिंह चौहान ने यह कहते हुए अपनी विजय संकल्प यात्रा को स्थगित कर दिया है कि उन्हे एक विद्यार्थी ने पत्र लिखा है और उसमें यह लिखा है कि परीक्षाएं कल से ही चालू हो रही हैं और आप इतना शोर-शराबा करवायेंगे, दिनभर यहाँ माईक भाषणबाजी होगी तो हमारी पढ़ाई नहीं हो पायेगी। शिवराज सिंह चौहान ने इस पत्र का हवाला देते हुए अपनी विजय संकल्प यात्रा स्थगित कर दी जबकि भाजपा ने इसके लिये व्यापक तैयारियां की थी और बाल विहार मैदान को भरने का संकल्प लिया हुआ था। इसके लिये ताम-झाम भी चल रहे थे और सुषमा स्वराज तक कार्यक्रम में आने वाली थीं। लेकिन इसके तत्काल बाद एक दिन छोड़कर ही कांग्रेस का भी प्रभावी और जोरदार प्रदर्शन तय है। भाजपा ने कितनी तैयारी की थी यह तो राम जानें लेकिन कांग्रेस की जिले भर में युध्द स्तर की तैयारियां चल रही हैं। जिस-जिस को टिकिट चाहिये वो-वो पूरी ताकत से लगा हुआ है, जिले भर से बड़ी संख्या में वाहनों के काफिले स्थानीय नेताओं के नेतृत्व में आने की पूरी संभावना बनी हुई हैं। इसके लिये लाउडस्पीकर से वातावरण भी बनाया जा रहा है। लेकिन अब अचानक शिवराज सिंह चौहान ने रैली स्थगित कर एक तरह से कांग्रेस के पाले में यह गेंद फेंक दी है कि उन्होने तो बच्चों के लिये देश के भविष्य के लिये अपनी राजनीतिक गतिविधि को विराम दे दिया है लेकिन क्या कांग्रेस जनाआक्रोश रैली परीक्षाओं के दौरान जारी रखेगी ? या वह भी बच्चों के लिये इसे स्थगित करेगी।

बारात से भरी ट्रेक्टर -ट्राली पलटने से 18 घायल

आष्टा 1 मार्च (नि.प्र.)। आज दोपहर को रामनगर मोड़ के समीप बारात से भरी एक ट्रेक्टर-ट्राली के अनियत्रिंत होकर पलट जाने से उसमें सवार महिला बच्चों सहित 18 लोग घायल हो गये । वही आष्टा क्षैत्र में एक बस की टक्कर से मोटर सायकल सवार एक युवक सहित दो महिला घायल हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम खड़ली निवासी अनोखीलाल मेहरा आज महागांव जदीद से टे्रक्टर क्रं. एमपी-04-एच-3630 में मय ट्राली के अन्य लोगों के साथ शादी कर महागांव से नस.गंज. लौट रहे थे ट्रेक्टर को ग्राम महागांव निवासी गंगा विष्णु मेहरा चला रहा था बताया जाता है कि जैसे ही इनका ट्रेक्टर रामनगर मोड़ के समीप पहुंचा चालक की लापरवाही के कारण अनियंत्रित होकर पलट गया परिणाम स्वरूप इसमें सवार अनोखीलाल, ज्योतिबाई, मनीबाई, जितेन्द्र, दुर्गेश, कृष्णाबाई, पिंकी, पार्वती बाई, फूलवतीबाई, रामेश्वर, भरोसीलाल, विनीता, पुष्पेन्द्र, राहुल, शांताबाई, सावित्रीबाई, गायत्रीबाई, तथा उर्मिला घायल हो गई । जिन्हें उपचार हेतू नसरूल्लागंज अस्प. में दाखिल कराया गया।
इधर आष्टा थाना क्षैत्र में आज सुबह राजमार्ग स्थित संतुष्टि ढाबा के समीप अनुबंधित बस क्रमांक एमपी-09-एफए-1176 के चालक ने तेजगति एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर मोटर सायकल क्रमांक एमपी-05-डी-0608 में पीछे से टक्कर मार दी परिणाम स्वरूप मोटर सायकल सवार बालोट देवास निवासी दिनेश शुक्ला, एवं उनकी पत्नी रेखाबाई तथा साली सुनीता घायल हो गये जिनमें रेखाबाई को गंभीर चोट आने से उपचार हेतू देवास अस्प. में भर्ती कराया गया हैं। बताया जाता है कि यह तीनों कालापीपल से आष्टा बाजार खरीददारी करने आ रहे थे पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर बस चालक को गिरफ्तार कर लिया है।

बाल मजदूर पर क्रेन गिरी, बालक की मौत

सीहोर 1 मार्च (फुरसत)। ग्राम लाड़कुई में गुरूवार की शाम कुंये में मजदूरी कर रहे एक बालक के ऊपर क्रेन मशीन गिरने से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है । प्राप्त जानकारी के अनुसार नसरूल्लागंज थाना अन्तर्गत आने वाले ग्राम लाड़कुई निवासी 15 वर्षीय समीश आ. दयाराम गोंड ग्राम के सईद खां के कुये में अन्य मजदूरों के साथ गल निकाल रहा था तभी क्रेन मशीन टूट कर उसके ऊपर आ गिरी जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई ।

सड़क हादसों में पांच घायल

सीहोर 1 मार्च (फुरसत)। जिले में हुये अलग-अलग सड़क हादसों में दो महिला सहित पांच लोग घायल हो गये जिनमें से तीन लोगों को गंभीर चोट होने से इलाज हेतू भोपाल भेजा गया है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार भोपाल नाका निवासी विनोद दीक्षित गत मंगलवार की शाम अपनी बाइक क्रं. एमपी-37-बीए-6925 से सीहोर से चांदबढ़ की ओर जा रहा था तभी मण्डी क्षैत्र के तहा फेक्ट्री के समीप सामने से आ रहे बाइक क्रमांक एमपी-37-एमबी-3010 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर विनोद की बाइक में टक्कर मार दी । जिससे विनोद घायल हो गया घायल विनोद को उपचार हेतु निदान अस्प. में भर्ती कराया गया है ।
इधर कोतवाली थाना क्षैत्र में बरखेड़ी रोड पर आज दो बाइकों की आमने सामने हुई भिंडत में पति पत्नी सहित चार लोग घायल हो गये । जानकारी के अनुसार भोजनगर निवासी राजेश परमार अपनी पत्नी रूकमणीबाई के साथ बाइक क्रमांक एमपी-04-एमएम-2635 से सीहोर आ रहा था तथा ग्राम आल्दाखेड़ी निवासी कमलसिंह वर्मा अपनी पत्नी ताराबाई के साथ बाइक क्रमांक एमपी-37-बीए-1882 से नापली जा रहा था तभी बरखेड़ी रोड पर दोनो की आमने-सामने भिड़त हो गई । परिणामस्वरूप दोनो बाइकों पर सवार पति-पत्नी घायल हो गये जिनमें से तीन को गंभीर चोट होने से इलाज हेतू अस्प. भोपाल भेजा गया है।

परीक्षा देने जा रहे छात्रों को शुभकामना का तिलक लगाया

सीहोर 1 मार्च (फुरसत)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सीहोर द्वारा 1 मार्च से हायर सेकेण्ड्री की परीक्षाएं प्रारंभ होने पर सभी विद्यार्थीयों को तिलक लगाकर अपनी संस्कृति को याद दिलाते हुए अच्छी सफलता की शुभकामनाऐं दी । हमारी भारतीय संस्कृति में जब किसी अच्छे कार्य की शुरूआत की जाती है तो तिलक, पूजन, यज्ञ आदि द्वारा भगवान का स्मरण कर सफलता की कामना की जाती है । उपरोक्त कार्यक्रम की भांति अभाविप द्वारा सोमवार 3 मार्च को हाईस्कूल विद्यार्थियों को भी अच्छी सफलता के लिये अभाविप शुभकामनाएं देगी। उक्त कार्यक्रम में शुभकामनाएं देने वालो में सीहोर राजगढ़ संगठन मंत्री उपेन्द्र धाकड़, नगर मंत्री अनिल जाट, नगर उपाध्यक्ष अमित तलरेजा, नगर सहमंत्री हिमालय गोहिया, जितेन्द्र वर्मा, राहुल मेवाड़ा, मनोज, कपिल जैन आदि प्रमुख थे ।

परीक्षा देने जा रहे छात्रों को शुभकामना का तिलक लगाया

सीहोर 1 मार्च (फुरसत)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सीहोर द्वारा 1 मार्च से हायर सेकेण्ड्री की परीक्षाएं प्रारंभ होने पर सभी विद्यार्थीयों को तिलक लगाकर अपनी संस्कृति को याद दिलाते हुए अच्छी सफलता की शुभकामनाऐं दी ।
हमारी भारतीय संस्कृति में जब किसी अच्छे कार्य की शुरूआत की जाती है तो तिलक, पूजन, यज्ञ आदि द्वारा भगवान का स्मरण कर सफलता की कामना की जाती है । उपरोक्त कार्यक्रम की भांति अभाविप द्वारा सोमवार 3 मार्च को हाईस्कूल विद्यार्थियों को भी अच्छी सफलता के लिये अभाविप शुभकामनाएं देगी। उक्त कार्यक्रम में शुभकामनाएं देने वालो में सीहोर राजगढ़ संगठन मंत्री उपेन्द्र धाकड़, नगर मंत्री अनिल जाट, नगर उपाध्यक्ष अमित तलरेजा, नगर सहमंत्री हिमालय गोहिया, जितेन्द्र वर्मा, राहुल मेवाड़ा, मनोज, कपिल जैन आदि प्रमुख थे ।

अज्ञात कारणों से महिला की मौत

सीहोर 1 मार्च (फुरसत)। गत शनिवार की शाम आष्टा स्थित वेयर हाउस के पीछे खण्डहर में अज्ञात कारणों से एक महिला की मौत हो गई । पुलिस ने प्रकरण कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आष्टा थाना क्षैत्र में स्थित वेयर हाउस के पीछे खण्डहर में एक 55 वर्षीय महिला धापूबाई मृत अवस्था में पड़ी मिली पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्ट मार्टम हेतू भेज गर्म कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है । बताया जाता है कि महिला विक्षिप्त थी जो आंनदीपुरा की रहने वाली थी और बस स्टेण्ड तथा कस्बा में धूमती रहती थी ।
इसी प्रकार नेशनल हाइवे मार्ग पर दोराहा तरफ यात्रियों को लेकर आ रही गुप्ता बस के अनियत्रिंत होकर पलट जाने से उसमें सवार 11 यात्री घायल हो गये जिन्हें प्राथमिक उपचार हेतू श्यामपुर अस्प. में दाखिल कराया गया है । वही वह मिनी ट्रक के अनियंत्रित होकर पलट जाने से चालक की मौत हो गई ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गुप्ता बस एमआईसी-7 को आज शाम चालक दोराहा से लेकर श्यामपुर की तरफ आ रहा था तभी सलीम ढाबा के समीप चालक की लापरवाही के कारण बस अनियंत्रित होकर पलट गई । परिणाम स्वरूप इसमें सवार यात्रियों में से रामकुवर बाई, दरियाबाई, कुमारी मंजू, छोटेराम, गीताबाई, राजेन्द्र, सिवनी, गणेशराम, रामनारायण, नरेश एवं शैलेन्द्र सिंह घायल हो गये जिन्हें प्राथमिक उपचार हेतू श्यामपुर अस्प. में दाखिल कराया गया। इसी प्रकार आज सुबह नेशनल हाइवे राजमार्ग पर स्थित बड़नाला पुलिया श्यामपुर के समीप भोपाल तरफ से आ रही मिनी ट्रक क्रं: पीबी-11-एल-9971 अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग को तोड़ती हुई नीचे जा गिरी परिणाम स्वरूप चालक की मौत हो गई बताया जाता है कि मिनी ट्रक में परचून एवं पाउडर भरा हुआ था ।

प्राणघातक हमले में घायल की मौत

सीहोर 1 मार्च (फुरसत)। गुरूवार को ग्राम पाटन में प्राणघातक हमले में घायल एक व्यक्ति की उपचार हेतू एलबीएस अस्प. ले जाते समय मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में चार लोगों के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज कर इनकी तलाश शुरू कर दी है। बेरसिया सड़क भोपाल निवासी अब्दुल सईद गत गुरूवार को तेजनारायण शर्मा के साथ मोहम्मद इमरान, मोहम्मद अवीद, मजीद मियां, के साथ पाटन रोड पर लेवर लेकर फेसिंग कराने आये थे तब करीब 11.30 बजे जब फ्रेसिंग का काम शुरू किये तो ग्राम पाटन निवासी गीताप्रसाद एवं उसका लड़का संतोष व रामराज फर्सी, डंडा, राड लेकर आये तथा फेसिंग करने से इन्हें मना किये जिस पर तेजनारायण ने उनसे कहा कि जमीन हमारी है, इसी बात को लेकर इन्होंने इमरान पर प्रहान कर प्राणघातक चोटे पहुंचाई जिसे उपचार हेतू एलबीएस अस्प. भोपाल ले जाया गया जहां पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया ।

ट्रक ने मोटर साईकिल को टक्कर मारी, महिला की मौत तीन घायल

जावर 1 मार्च (फुरसत)। आज सुबह लगभग साढ़े 10 बजे इन्दौर भोपाल मार्ग पर जोरा ढाबा के सामने एक ट्रक क्रमांक एमपी. 09 केसी 7621 के चालक ने ट्रक को तेजी व लापरवाही से चलाते हुए सेमलीबारी से जागिर पिपलिया जा रही एक मोटर साईकिल सीडी 100 एमपी37 एम ए 5079 जिस पर 4 लोग सवार थे को टक्कर मार दी जिसमें मोटर साईकिल पर सवार जितेन्द्र सेंधव निवासी झालकी थाना इछावर घायल हो गया। तथा इसके साथ बैठी इसकी मौसी रामसभा बाई की मृत्यु हो गई तथा साथ बैठी रामसभा बाई की बेटी निशा मोना को चोंटे आई जिसे इलाज के लिये भोपाल भेजा गया। पुलिस ने ट्रक जप्त कर लिया चालक फरार है।