Sunday, May 18, 2008

13 भाजपा पार्षदों ने भाजपा की सदस्यता से इस्तिफा दिया, विधायक पर मढ़े आरोप

पार्षदों ने कहा : विधायक-सांसद कांग्रेसी पार्षदों के वार्ड में काम कराते हैं, भाजपा कोई मदद नहीं करती
सीहोर 17 मई (विशेष सं.)। नगर पालिका में भाजपा के पार्षदों की बाहुल्यता के बावजूद पार्षदों की लगातार उपेक्षा उनके वार्डों में काम नहीं होने से बड़ी संख्या में पार्षदगण नाराज हो गये हैं। आज 13 पार्षदों ने एक साथ भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तिफा दे दिया है। उनका कहना है कि पार्टी सत्ता में होते हुए भी पार्षदों की लगातार उपेक्षा कर रही है और वार्डों में विकास का एक भी कार्य ढाई साल में नहीं किया गया है। आज हुए सामुहिक इस्तिफा काण्ड में भाजपा के पार्षद और उपाध्यक्ष अशोक सिसोदिया, माखन परमार और रामचन्द्र पटेल शामिल नहीं हैं। भाजपा पार्षदों ने प्रदेश भाजपा सरकार व विधायक भी मढ़े आरोप कि वो कांग्रेस पार्षदों के यहाँ कराते हैं काम।
विगत कुछ महिनों से भाजपाई पार्षद खासे नाराज थे। इधर नगर पालिका में उनकी एक नहीं चल पा रही थी उधर नगर पालिका को पूरी छूट दे दिये जाने के बाद कांग्रेस पार्षद दल व अध्यक्ष मिलजुल कर अपने हिसाब से नगर पालिका चलाने में कामयाब होने लगे थे। इस तरह भाजपाई पार्षदों का जो दबाव पहले पहल सत्ता होने के कारण बन रहा था वह किन्ही राजनीतिक कारणों से कम होने लगा।
मजे की बात तो यह रही की करीब डेढ़ करोड़ रुपये से अधिक के चर्चित जलाभिषेक अभियान काण्ड के बाद नगर पालिका उपाध्यक्ष अशोक सिसोदिया सहित पूरी भाजपा के पार्षदों ने ऐसा मौन धारण कर लिया था कि फिर चाहे नगर पालिका में अंधा बांटे रेबड़ी अपने-अपने देय ही क्यों ना होता रहे लेकिन पार्षद अपना मुँह इसके खिलाफ खोलने को तैयार नहीं थे। सैकड़ो अनियमितताओं के बावजूद कभी किसी भाजपाई पार्षद ने खुलकर इसका विरोध नहीं किया।
बल्कि वह सिर्फ यही चाहते रहे कि उनके वार्ड में विकास ही ऐसी ही गंगा बह जाये जैसी की दूसरे वार्डों के पार्षदों के यहाँ बह रही है। अंदरुनी राजनीति क्या चल रही थी कि यह तो वक्त ही बतायेगा लेकिन नगर पालिका के खिलाफ कोई बयान, टीका टिप्पणी करने से एक तरह सारे ही भाजपा पार्षद बच रहे थे। आज तक इन्होने किसी तरह का कोई विरोध आदि भी नहीं किया। हाँ हल्की फुल्की कभी कुछ विज्ञप्तियाँ जारी हुई भी तो वह मामले सुलझ गये।
लेकिन आज अचानक 13 भाजपाई पार्षदों के दल ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता से यह कहकर इस्तिफा दे दिया है कि पार्टी उन्हे सहयोग नहीं कर रही है। भाजपा जिलाध्यक्ष ललित नागौरी के नाम इन्होने एक सूचना पत्र नगर अध्यक्ष धर्मेन्द्र राठौर व महामंत्री रमाकांत समाधिया को दिया जिसमें उन्होने कहा कि हम जिन वार्डों में निर्वाचित हुए है उसमें हमारी व्यक्तिगत छवि व मेहनत व भाजपा छवि के आधार पर कशमकश के दौर में विजयश्री प्राप्त की है किन्तु भाजपा की प्रदेश में सरकार होने तथा भाजपा विधायक, भाजपा सांसद होने के बाद भी जानबूझकर हम पार्षदों के साथ भेदभाव पूर्ण व्यवहार किया जा रहा है हमारे वार्डों में विकास नगण्य है। जिनसे हमारी जनता के सामने छवि धूमिल हो रही है वहीं हम अन्तर्मन से काफी व्यथित हैं।
13 ही पार्षद जिनमें अर्जुन राठौर वार्ड 13, प्रभा राठौर वार्ड 10, लीला बाई वार्ड 3, पार्षद राजश्री छाया वार्ड 14, सीताराम अहिरवार वार्ड 22, रजनी ताम्रकार, श्रीमति कमला पिपलोदिया, सरोज सिंह ठाकुर, रणजीत लुनिया, भोजू यादव, हृदेश राठौर, विपिन सास्ता, राजू पहलवान शामिल हैं। इन्होने नगर पालिका परिषद अध्यक्ष कांग्रेसी राकेश राय के लिये कहा है कि उनके द्वारा भाजपा पार्षदों के वार्ड में विकास कार्य जन आशाओं के अनुरुप नहीं किये जा रहे हैं। साथ ही भाजपा के स्थानीय विधायक एवं क्षेत्र के भाजपा सांसद भी हमारे वार्डों में विकास के लिये कभी कोई अनुदान स्वीकृत कर कार्य नहीं कराते।
पार्षदों ने कहा है कि भाजपा सरकार होने के बाद भी हम भाजपा पार्षदों की उपेक्षा कर कांग्रेस एवं अन्य राजनीतिक दलों के वार्डों में विधायक व सांसद निधि से काम कराये जा रहे हैं। उपरोक्त पार्षदों ने कहा है कि भाजपा पार्टी की छवि इन कतिपय जनप्रतिनिधियों की गलत नीति एवं भाजपा पार्षदों की अनदेखी के कारण बिगड़ रही है। इसलिये स्वेच्छा से व अन्तर्मन से हम भाजपा पार्टी की सदस्यता से इस्तिफा देते हैं। हमे भाजपा से मुक्त किया जाये। सभी 13 पार्षदों ने अपने-अपने लेटर पेड पर सदस्यता से मुक्ति के लिये पत्र लिखकर भी दिया है।

...मैं एक बोर लगवाऊंगा तेरे घर के सामने

सीहोर 17 मई (रोचक खबर)। साठ के दशक की एक फिल्म थी तेरे घर के सामने जिसका लोकप्रिय गीत था ''मैं एक घर बनाऊंगा तेरे घर के सामने....दुनिया बसाऊंगा तेरे घर के सामने, बिजली हमारे लिये प्यार का इशारा है...मैं तन-मन लुटाऊंगा तेरे घर के सामने....दुनिया बसाऊंगा तेरे घर के सामने।'' इसी गीत की तर्ज पर सीहोर में भी एक नये-नये आशिक ने अपनी नई-नई माशूका से भी ऐसे ही कुछ इजहार कर लिये जिसमें उन्होने यह भी कह दिया कि मैं एक बोर लगाऊंगा तेरे घर के सामने...।
आजकल पानी की किल्लत तो सर्वविदित है। तो सबसे पहली प्राथमिकता पानी की ही होती है। अब प्यार में भी पानी की भूमिका बढ़ने लगी है। यूँ तो शादी विवाह के लिये आजकल लड़की वाले लड़के वालों के यहाँ पानी की क्या व्यवस्था है यह पहले देखने लगे हैं ताकि कहीं शादी के बाद उनकी बेटी को दूर से पानी भरकर लाना न पड़े। इस तर्ज पर प्रेमी भी अपनी प्रेमिकाओं को पानी के सहारे ही प्यार का इजहार करने का प्रयास करने लगे हैं।
नगर का एक बड़ा ही रोचक किस्सा सामने आया है जिसमें एक प्रेमी ने अपनी नई प्रेमिका को खुश करने के लिये यह कह दिया कि मैं एक बोर लगवाऊ ंगा तेरे घर के सामने....अब वादा तो कर लिया था लेकिन उसको अंजाम देना थोड़ा मुश्किल था। उधर प्रेमी लगातार आश्वासन दे रहा था लेकिन कोई जुगाड़ ऐसी नहीं बन रही थी कि कुछ हो सके और उसकी प्रेमिका को पानी भरने जो कुछ दूर जाना पड़ता उससे उसे निजात मिल सके। अपनी प्रेमिका के पानी भरने की इस समस्या से प्रेमी भी खासा दुखी था।
लेकिन कहते हैं कि जहाँ प्यार परवान चढ़ता है तो अल्लाह ताला भी ऊपर से कुछ मदद कर दिया करता है। फिर चाहे जमाना कितने सितम ढहायें लेकिन प्रेमी-प्रेमिका के बीच कोई अड़चन नहीं आती। कुछ ऐसा ही इस जोड़े के बीच भी हुआ।
संयोग से प्रेमी के हाथ में बोर मशीन आ गई, बोर मशीन क्या आई वह समझ गया कि अल्लाह भी मेहरबान है। उसने तत्काल अपनी प्रेमिका के घर के सामने एक बोर कराने के लिये मशीन ले गया और प्रेमिका के घर के सामने बोर करवा दिया। अब प्रेमिका अपने प्रेमी से बहुत खुश है....आखिर उसने अपना वादा मैं एक बोर लगवाऊंगा तेरे घर के सामने भी पूरा कर लिया है....। प्रेमी-प्रेमिका के प्यार के यह चर्चे इस पूरे क्षेत्र में चर्चाओं में बने हुए हैं देखते हैं प्रेमी आगे और क्या-क्या अपनी प्रेमिका के लिये करता है।

सड़क हादसों में दो लोग घायल

सीहोर 17 मई (नि.सं.)। जावर थाना अन्तर्गत अलग-अलग दो सडक़ हादसों में दो लोग घायल हो गये। पुलिस ने प्रकरण कायम कर कार्यवाही शुरु कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जावर थाना अन्तर्गत आने वाले ग्राम खड़ी जोड़ इन्दौर भोपाल राजमार्ग पर गत दिवस दोपहर को डिंगली पीपलरावां निवासी तेजूबाई पत्नि बाबूलाल मालवीय रिश्तेदारी में ग्राम खोयरा आई हुई थी वापस अपने घर जाने के लिये वह जैसे ही खड़ी जोड़ पर आई तो एक सफेद इंडिका कार के चालक ने वाहन को तेजगति एवं लापरवाही पूर्वक चलाकर तेजूबाई की पुत्री सपना बाई उम्र 3 वर्ष को टक्कर मार कर घायल कर दिया। इसी प्रकार आज सुबह खड़ीहाट सोसायटी के पास चामसी निवासी सुनील पटेल पुत्र देवनारायण पटेल पैदल गांव से खड़ी जा रहा था पीछे से आ रहे बजाज डिस्कवर के चालक सचिन पुत्र देवनारायण खाती ने वाइक को लापरवाही पूर्वक चलाकर सुनील को टक्कर मारकर घायल कर दिया।

पन्नानाथ ने एक और जहरीला सांप पकड़ा

सीहोर 17 मई (नि.सं.)। क्षेत्र के प्रसिध्द सपेरे पन्नानाथ ने एक बार फिर एक परिवार की जान बचा ली जब कल ग्वाल टोली में एक घर में सांप घुस गया। यहाँ ग्वाल टोली गंज निवासी जितेन्द्र नरोलिया के घर में एक सांप घुस गया था। श्री नरोलिया ने तत्काल प्रसिध्द सपेरे पन्नानाथ को मोबाइल कर बुलाया। पन्नानाथ ने आकर देखा की सांप आराम से एक कोने में बैठा है। पन्नानाथ के हाथ में कोई औजार नहीं था उन्होने हाथ से बेहद फुर्ती के साथ सांप की पूंछ पकड़ ली और उसको काबू में किया। सांप बेहद फुर्तीला भी था और बहुत फुंफकार मारता रहा। लेकिन पन्नानाथ ने इसे काबू में कर एक झोले में भर लिया।

नगर पालिका उपाध्यक्ष सिस्टर कुरैशी का निधन

आष्टा 17 मई (नि.प्र.)। आष्टा नगर में चाहे वो छोटा हो या उम्र में बड़ा मानव सेवा की प्रतिमूर्ति पूरे नगर की सिस्टर नगर पालिका की उपाध्यक्ष सिस्टर मेहमूदा कुरैशी का आज भोपाल में निधन हो गया वे कुछ दिनों से बीमार थी एवं इलाज के लिये भोपाल ले गये थे। आज प्रात: जैसे ही यह खबर आई नगर में शोक छा गया खबर सुनते ही बड़ी संख्या में नागरिक, पत्रकार, अभिभाषक, कांग्रेस भाजपा के नेता पार्षद इन्हरव्हील क्लब की सदस्याएं सिस्टर कुरैशी के निवास पर पहुँचे और शोक संवेदना व्यक्त कर उन्हे श्रध्दांजली दी।
आष्टा नगर में चाहे वो हिन्दु परिवार हो या मुस्लिम समाज का घर हो ऐसा कोई सा घर या नागरिक नहीं था जो सिस्टर कुरैशी को नहीं जानता हो या सिस्टर कुरैशी उन्हे नहीं जानती हो। 1963 में वे आष्टा के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में ए.एन.एम. नर्स के रुप में पदस्थ हुई थीं। उनके मधुर और सेवाभावी व्यवहार अपने कर्तव्य के प्रति निष्ठा एवं निस्वार्थ भाव से सेवा करने के रुप में उन्हे पूरे क्षेत्र में हर कोई सिस्टर के नाम से पुकारता था। 37 साल तक आष्टा में पदस्थ रह कर कार्य किया 1999 में वे सेवा निवृत्त हुई उसके बाद भी हर कोई उनसे स्वास्थ्य सेवा के संबंध में राय लेना प्राथमिकता में रखता था। सिस्टर कुरैशी इन्हरव्हील क्लब की अध्यक्ष रही और आज भी वे इस क्लब की वरिष्ठ सदस्या थी उन्होने अपने पूरे जीवन में मानव सेवा को प्रथम ध्येय बना रखा था। पल्स पोलियो अभियान को हर चक्र में वे पूरे तीन दिन तक अस्पताल में पहुँच कर पल्स पोलियो कार्य में सेवा देती थी।
2004 में जब नगर पालिका के चुनाव हुए तब उन्हे कांग्रेस ने अपना वार्ड क्रं. 10 से प्रत्याशी बनाया वे शानदार वोटों से जीती उसके बाद उन्हे नगर पालिका में उपाध्यक्ष पद के लिये खड़ा किया और विजय हुईं। सिस्टर कुरैशी के पार्थिव शरीर को आज आष्टा लाया गया एवं शाम को उनके निवास से अंतिम यात्रा निकली जिसमें सैकड़ों नागरिकों ने शामिल होकर उन्हे विदा किया। वे हजयात्रा भी अपने भाई अभिभाषक ए.के.कुरैशी के साथ कर आई थीं। सिस्टर कुरैशी के दुखद निधन पर नगर पालिका अध्यक्ष कैलाश परमार, भाजपा जिलाध्यक्ष ललित नागौरी सभी पार्षदों, नगर पालिका कर्मचारियों ने, अभिभाषक संघ ने, स्वास्थ्य विभाग ने तथा सैकड़ों नागरिकों, पत्रकारों ने उन्हे श्रध्दांजली अर्पित की।

बरखेड़ा हसन में श्रीमद् भागवत कथा जारी

सीहोर 17 मई (नि.सं.)। बिना हरि इच्छा के कोई भी श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण नही कर सकता । जब पुण्यों का उदय होता है तब श्रीमद् भागवत कथा सुनने का सौभाग्य मानव जीवन में मिलता है । इसलिए जब भी हरि कथा सुनने का अवसर मिले, उसे छोड़ना नही चाहिये। भगवान की अनुकम्पा का परिणाम है कि हम धार्मिक कृत्यों में हिस्सा ले पाते है । इस नश्वर संसार में भगवत भक्ति ही एम मात्र सत्य है । और इस सत्य से एकाकार होने का तरीका है श्रीमद् भागवत कथा । इस आशय के उद्गार विद्या वाचस्पति पं. डा. रामाधार उपाध्याय बीकलपुर वालों ने आज तीसरे दिन व्यक्त किए । विधायक रमेश सक्सेना के गृह ग्राम-बरखेडाहसन में श्रीमद भागवत कथा का आयोजन पूरे धार्मिक माहौल में चल रहा है । आज लगातार तीसरे दिन भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुजनों ने बरखेड़ाहसन में हो रही श्रीमद् भागवत कथा में उपस्थित होकर कथामृत का पान किया । 14 मई से 20 मई तक चलने वाली इस श्रीमद् भागवत कथा में भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं का रोचक तरीके से पं. उपाध्याय द्वारा वर्णन किया जा रहा है । विधायक रमेश सक्सेना ने रात्रि 8 बजे से 11 बजे तक चलने वाली इस श्रीमद् भागवत कथा में सभी श्रद्धालुजनों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर धर्मलाभ लेने की अपील की है ।