Wednesday, April 9, 2008

फुरसत अब पूरे विश्‍व में पढ़ा जा सकेगा

फुरसत के अंतरताना संस्करण का नववर्ष पर हुआ मंगलमय शुभारंभ
सीहोर
8 अप्रैल (नि.सं.)। जिले से प्रकाशित एकमात्र हिन्दी समाचार पत्र फुरसत का अब अंतरताना संस्करण (इंटरनेट) का प्रारंभ भी होना एक सुखद बात है। जिससे न सिर्फ सीहोर की पहचान पूरे विश्व में बनेगी बल्कि पूरे विश्व में तथा भारतवर्ष में रहने वाले सीहोर के लोगों व नगर की बेटियों के लिये अब सीहोर की ताजा खबरें आसानी से उपलब्ध हो सकेंगी। भारतीय नववर्ष पर फुरसत के इंटरनेट चिट्ठे का शुभारंभ फुरसत की राष्ट्रवादी विचारधारा का द्योतक है।


उक्त बात कल एक अनौपचारिक समारोह में संस्कार भारती संस्था के जिला अध्यक्ष व जिला अभिभाषक संघ के अध्यक्ष मुकेश सक्सेना ने कही। भारतीय नववर्ष पर नये कार्य का शुभारंभ करते हुए दैनिक फुरसत परिवार ने अब फुरसत के संस्करण को पूरे देश व विदेश तक पहुँचाने की पहल की और फुरसत ने इंटरनेट पर एक चिट्ठा भी बनाया है। जिस पर प्रतिदिन फुरसत में प्रकाशित होने वाले ताजा तरीन समाचार को पढ़ा जा सकेगा। इस बेवसाईट चिट्ठे के अनौपचारिक उद्धाटन समारोह में कल नगर के वरिष्ठ नागरिकगण व पत्रकारगण उपस्थित थे। वरिष्ठ गल्ला व्यापारी अनिल जी पालीवाल, कैलाश जी अग्रवाल, पत्रकारगण श्री पुरुषोत्तम कुईया, श्री रामनारायण जी ताम्रकार, राकेश समाधिया, सुरेश साबू, अनिल राय, अभिभाषक वृजेन्द्र श्रीवास्तव, मनोज दीक्षित मामा, सुशांत समाधिया सहित सम्माननीय पंडित रामप्रसाद ब्रजवासी व श्री पृथ्वीबल्लभ जी दुबे उपस्थित थे। रविवार सायं शुभ मुहूर्त में फुरसत के इस अंतरताना संस्करण को पूरे विश्व के पाठकों के लिये खोल दिया गया।
उपस्थित फुरसत परिवार के सदस्यों को संपादक आनन्द भैया ने बताया कि 1 जनवरी वर्ष 2008 से लेकर प्रतिदिन के सारे महत्वपूर्ण समाचार जो फुरसत में प्रकाशित किये गये हैं वह इस बेवसाईट पर आसानी से देखे जा सकते हैं। साथ ही इसे नई यूनिकोड हिन्दी में बनाया गया है ताकि यह किसी भी कम्प्यूटर पर आसानी से देखी जा सके। बेवसाईट की विशेषताओं के संबंध में बताया कि इसमें जहाँ आप अपनी मनचाही तारीख के अनुसार फुरसत के समाचार-आलेख आदि पढ़ सकते हैं वहीं यदि आप तारीख नहीं बल्कि किसी स्तंभ विशेष के समाचार देखना चाहते हैं तो उसके लिये भी इसमें समाचार व्यवस्थित किये गये हैं। आप चाहें तो फुरसत की खासखबर, खबर ही तो है, होली विशेषांक, न्यायालय के समाचार, उपभोक्ता फोरम के समाचार, सांस्कृतिक व धार्मिक समाचार, आपराधिक समाचार, जल संकट से संबंधित समाचार, खेती-किसानी, फागुन हास्य समाचार, योतिष समाचार अथवा फुरसत की संपादकीय या विशेष लेख अलग से चटकाकर (माउस से क्लिक कर) पढ़ सकते हैं।
फुरसत के इस चिट्ठे को देखकर अतिथि श्री अनिल पालीवाल ने कहा कि वाकई फुरसत की अनुकरणीय पहल है, तथा जिस ढंग से इसे व्यवस्थित किया गया है वह संपादक की कड़ी मेहनत का प्रतिफल है। श्री कैलाश अग्रवाल ने कहा कि मेरे कई मित्र ऐसे हैं जिनके परिवार के सदस्य सीहोर से बाहर रहते हैं अब उन्हे इसके माध्यम से सीहोर के ताजा समाचार मिल जाया करेंगे, यह उपलब्धि है। वरिष्ठ पत्रकार श्री पुरुषोत्तम कुईया ने कहा कि पूरे विश्व में कम्प्यूटर पत्रकारिता बढ़ रही है ऐसे में सीहोर के ताजा समाचार बड़ी मात्रा सुव्यवस्थित रुप से उपलब्ध होना एक अच्छी शुरुआत है। श्री ताम्रकार ने कहा कि मैने बड़े अखबारों की बेवसाईट भी देखी हैं लेकिन जितनी व्यवस्थित फुरसत की बेवसाईट है जहाँ तारीखवार व विषय की रुचि के अनुसार समाचार पढ़े जा सकते हैं वह किसी अन्य अखबार की नहीं है।
संस्कार भारती के मुकेश सक्सेना ने कहा कि इंटरनेट वाकई कमाल की व्यवस्था है जहाँ आज हर एक विषय उपलब्ध है, ऐसे में खुशी इस बात की है कि अब कहीं कोई यदि सीहोर के लिये सर्च करेगा तो उसे फुरसत के बेहतरीन समाचार और पूरी सीहोर की जानकारी मिल जायेगी। पं. पृथ्वीबल्लभ दुबे ने इस अवसर पर फुरसत परिवार को उन्नति का आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर संपादक आनन्द भैया ने उपस्थित सभी फुरसत परिवार के सदस्यों को बताया कि अब निश्चित रुप से पूरे देश में सीहोर से जुड़े लोगों को सीहोर के ताजा समाचार पढ़ने को मिलेंगे। न सिर्फ सीहोर की बेटियां जो आज बाहर बहु बनकर रह रही हैं उन्हे बल्कि सीहोर के बहुत बड़ी संख्या में ऐसे युवक जो बड़ी कम्पनियों में काम करके सीहोर का नाम रोशन कर रहे हैं, साथ ही पूर्व कलेक्टर, एस.पी. व अन्य शासकिय अधिकारी जो बाहर जाकर भी सीहोर से जुड़े रहते हैं उन सभी वर्ग के लोगों को सीहोर के समाचार अब आसानी से उपलब्ध हो जायेंगे। उन्होने उदाहरण दिया कि देश की आतंकवादी प्रतिबंधित संस्था सिमी के आतंकवादी सीहोर में पकड़ाये हैं जिसके अधूरे समाचार पूरे देश में फैल जायेंगे लेकिन लोगों को पूरी जानकारी नहीं मिल पायेगी। ऐसे में बाहर रहकर भी कोई जानकारी लेना चाहे तो अब फुरसत के बेवसाईट से ले सकता है। गूगल सर्च में भी फुरसत बेवसाईट आ गई है। अंत में सभी उपस्थितों का आभार अनिल राय व सुशांत समाधिया ने माना।

सिमी के गुर्गे मिले : आष्टा पुलिस के भी कान खड़े - खुफिया तंत्र है सक्रिय

आष्टा 8 अप्रैल (नि.प्र.)। इन्दौर से सिमी के गुर्गे की धरपकड क़े बाद सिमी के नेटवर्क एवं प्रति बंधित सिमी संगठन के सदस्यों की जो धरपकड़ और उनसे जुडे तारों का जो खुलासा लगातार हो रहा है । उसमें कल सीहोर भी जुड ग़या कल सीहोर से प्रतिबंधित सिमी के दो लोगों को पुलिस ने पकड़ा उनके पास से जो आपत्ति जनक साहित्य एक डायरी व कई महत्वपूर्ण जुडे तारो से पुरे जिले में हड़कम्प मच गया है । अब पुलिस ने अपना खुफिया तंत्र को सक्रिय कर जिले के अनेकों ग्रामों - शहरों को खुफिया निगाहों के घेरे से लिया है ।
कल जब उक्त खबर आष्टा पहुंची तो आष्टा में केवल यही खबर गर्मागर्म थी कि सीहोर में सिमी के लोग पकड़ाये है क्या उनके या उनके आक्षाओं के कही आष्टा या आष्टा के आस-पास कही संपर्क या तार तो नही जुडे है । अब इस बात की जानकारी को सभी को इंतजार है कि सीहोर में जिन दो लोगों को पुलिस ने पकड़ा है उनसे पुलिस को क्या कुछ और जानकारी प्राप्त होती है या नही इन दोनो के किन से संपर्क रहे है तथा जिले में से पकडाये इन दोनो के क्या जिले में के और भी कही किसी से संपर्क है अगर है तो वे कौन है कहां रहते है । क्या इस नेटवर्क का जाल शहरों से निकलकर कहीं ग्रामों तक तो नही पहुंचा है या सीहोर के अलावा शेष क्षैत्र इस नेटवर्क या इनके सम्पर्को से अछुता ही है । यह सब कुछ कड़ी पूछताछ के बाद ही खुलेगा । आज इस संबंध में नगर निरीक्षक अतिक अहमद खान से जब चर्चा की कि कल सीहोर में जो नेटवर्क और सिमी के सदस्य पकड़ाये क्या उसके बाद आष्टा में पुलिस का खुफिया विभाग की निगाह गहरी हुई है श्री खान ने बताया कि पूरे प्रदेश की तरह आष्टा में खुफिया तंत्र तो सक्रिय है ही वही खुफिया तंत्र व हमारा जो तत्रं है वो पुरी निगाह गहरी किये हुए है । आष्टा में कल के बाद से पुलिस और अधिक सक्रिय हुई है । प्रतिबंधित संगठन के तार आष्टा से भी जुड़े है । इस बात से श्री खान ने इंकार किया है ।

कानून तोड़कर जुल्म करने वाला कानून से बच नहीं सकता

सीहोर 8 अप्रैल (नि.सं.)। अभिभाषक समाज को न्याय दिलाते है, यह आंदोलन भी इसी श्रृंखला का अंग है । यह आंदोलन ऐसे लोगों की प्रवृत्ति को कुचलना है जो समझा बैठे है कि हम कानून तोडक़र किसी को भी नेस्तनाबूत कर सकते है, पर उनका यह भ्रम है । कानून तोड़कर जुल्म करने वाला कानून से बच नही सकता । यह बात वरिष्ठ अधिवक्ता भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सुदर्शन महाजन ने अधिवक्ता पत्रकार रामनारायण ताम्रकार को प्रताड़ित करने के विरोध में आयोजित धरना स्थल पर संबोधित करते हुए कहें । यह धरना जिला अभिभाषक संघ ने तहसील कार्यालय के सामने रखा था । धरने में वकील, राजनैतिक, पत्रकार तथा शहर के प्रतिष्ठित नागरिक बड़ी संख्या में शामिल हुए ।
जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष जसपालसिंह अरोरा ने कहा कि अतिक्रमण के नाम पर किया गया । कार्य बदले की भावना भरा था । इसकी जितनी निंदा की जाए कम है । जिला प्रशासन के उत्तरदायी अधिकारियों को हटाकर कार्रवाई की जानी चाहिये । पूर्व विधायक शंकरलाल साबू ने जहां सीधे मुख्यमंत्री श्री चौहान को निशाना बनाते हुए कहा कि सच उगलने वाले पत्रकार के मामले में उनका चुप रहना रहस्यमय ही नही उनके लिए प्रश्चिन्ह बना है । उन्होंने कहा कि कलेक्टर को तत्काल हटाना चाहिये और एसडीएम, तहसीलदार, सीएमओ को निलंबित कर अपर प्रकरण कायम करना चाहिये । म.प्र. अंत्योदय समिति के सदस्य वरिष्ठ भाजपा नेता बालकृष्ण नामदेव ने समूचे घटनाक्रम में राजनीति को दूर कर कलम को तोड़ने वाले अधिकारियों पर तीखे आरोप लगाकर कार्रवाही की मांग की । वरिष्ठ भाजपा नेता अधिवक्ता महेंद्र सिंह सिसोदिया ने कहा की वकील न्याय दिलाते हेै, यह हमला तो हमारे परिवार के सदस्य पर हुआ है ।
प्रात: 10 बजे शुरू हुए धरने मं अधिवक्ता केयू कुरैशी, रविंद्र दयाल सक्सेना, शरद जोशी, मुकशे प्रगट, एनपी उपाध्याय, महेश दयाल चौरसिया, जिला अभिभाषक संघ अध्यक्ष, मुकेश सक्सेना, कांग्रेस नेता राजेश आजाद, मुस्लिम त्यौहार कमेटी के नवाब भाई, राष्ट्रवादी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष नौशाद खान, भाजशा के जिला महामंत्री श्याम चौरसिया, पत्रकार ओम मोदी ने भी संबोधित किया ।
इस अवसर पर जिला अभिभाषक संघ के सदस्य अधिवक्ताओं के अलावा वरिष्ठ पत्रकार पुरूषोत्तम कुईया, बसंत दासवानी, विमल जैन, आंनद गांधी, सुनील शर्मा, श्रवण मावई, नगरपालिका के पार्षद राहुल यादव, शमीम अहमद, भाजपा पार्षद भोजू यादव, हृदेश राठौर, कांग्रेस नेता दौलत यादव, प्रतिष्ठित व्यवसायी अशोक बिहाणी, समाज सेवी कमल झंवर, भाजपा प्रवक्ता नरेश मेवाड़ा, पंचायत राज संगठन के जिलाध्यक्ष महेश दुबे, केएन दुवे, अनूप चौधरी, राजकुमार कसोटिया, शंकरलाल ताम्रकार, महेश ताम्रकार, गोविंद ताम्रकार, सेवा यादव, कांग्रेस नेता सुरेश साबू, समाजसेवी हरीश चंद्र अग्रवाल, राजू विश्वकर्मा, मोतीलाल राय, मुरलीधर राय, वीरबल कुशवाह, सहित बड़ी संख्या में नागरिक शामिल हुए। धरना स्थल पर सर्वानुमति से निर्णय लिया गया कि घटना के उत्तरदायी कलेक्टर को तत्काल हटाकर अन्य को निलंबित किया जाए । कार्यक्रम का संचालक संघर्ष समिति अध्यक्ष मेहरबान बलभद्र ने किया तथा आभार प्रदर्शन टिंगोरिया ने माना ।
शिवराज भोला ही नही सीधा है मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान, भोला ही नही सीधा भी है वह जब उसने घटना सुनी तो उनकी आंखे नम हो गई थी। उन्होंने उसी दिन शाम को जांच के आदेश भी दिए थे । व्यस्तता के चलते परिणाम नही दिखे है । उम्मीद है कि वह बख्शेगा नही चाहे कोई उसका कितना ही नजदीक प्रचारित करे । यह बात भाजपा के वरिष्ठ नेता सुदर्शन महाजन ने की । उनका कहना था कि कुछ वक्ताओं ने उनको लेकर नाराजगी जताई है वह स्वाभाविक भी है पर भरोसा करिए दोषी बख्शे नही जायेंगे ।

अब सीहोर जिले में जननी एक्सप्रेस 24 घंटे उपलब्ध

आष्टा 8 अप्रैल (नि.प्र.)। पिछले दिनो सीहोर जिला कलेक्टर ने आष्टा विकास खण्ड के ग्राम देवली में रात गुजारी थी। जब वे ग्राम पहुँचे थे और ग्रामीणों की समस्याएं सुन रहे थे तब अधिकांश लोगों ने एक समस्या रखी थी कि ग्रामीण क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं को प्रसूति के लिये आष्टा सिविल अस्पताल उन महिलाओं को पहुँचाने के लिये कोई वाहन उपलब्ध नहीं होता है ना ही अस्पताल में शासन की योजना के अनुसार अभी तक जननी एक्सप्रेस वाहन उपलब्ध कराया गया है। इसके बाद उक्त समस्या के निराकरण के लिये तेजी से सरकारी घोडे दौड़े। और अंतत: आज से सिविल अस्पताल आष्टा में ऐसी महिलाओं को ग्रामीण क्षेत्र से सिविल अस्पताल तक लाने के लिये अब 24 घंटे जननी एक्सप्रेस वाहन उपलब्ध रहेगा। बीएमओ रामचन्द्र गुप्ता ने बताया कि पिछले दिनो जननी एक्सप्रेस वाहन के लिये टेण्डर आमंत्रित किये गये थे जिसमें सीहोर निवासी जगदीश महेश्वरी का टेण्डर पास हुआ और उन्होने जननी एक्सप्रेस वाहन क्रं. एम.पी.04 बी.ए. 0690 शिविर अस्पताल आष्टा में लगाया है। जिस ग्राम में भी कोई प्रसूति की महिलाओं को अगर सिविल अस्पताल प्रसूति के लिये लाना है तो वह मो. क्रं. 9329272465 डायल कर उक्त वाहन को अपने यहाँ पर बुलवा सकते हैं। सूचना मिलते ही वाहन तत्काल गांव की और रवाना होगा। श्री गुप्ता ने बताया कि जननी सुरक्षा योजना के अन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्र से प्रसूति के लिये आने वाली महिलाओं को शासन की और से जो परिवहन की राशि दी जाती है वो इस योजना का उपयोग करने पर उक्त राशि वाहन मालिक को दी जायेगी।

कलयुगी पुत्र ने पिता को ऐसा मारा की वो मर ही गया

खाचरौद 8 अप्रैल (नि.प्र.)। अकसर सुनते है कि पुत्र-कुपुत्र हो सकता है लेकिन माता कभी कुमाता नही होती है । ऐसा ही एक कुपुत्र इन दिनों जेल की हवा खा रहा है कारण यह कि खेनियापुरा ग्राम में रहने वाले दिलीप सिंह सेंधव उम्र 55 वर्ष पर शनिवार को सुबह उसी के पुत्र जिसका नाम तेजसिंह उर्फ पप्पू ने लकड़ी का खल्ला मारकर गंभीर घायल कर दिया था पुत्र ने पिता पर हमला इसलिए किया था कि पुत्र के बार-बार कहने के बाद भी पिता उसका इलाज नही करा रहा था । गंभीर अवस्था में घायल पिता का इलाज के लिए भोपाल मे चल रहा था जहां उसकी मृत्यु हो गई है । स्मरण रहे शनिवार को घटी उक्त घटना के बाद जब सिद्दीकगंज पुलिस आरोपी को सिविल अस्पताल लाई थी तब वो पुलिस को धक्का देकर भागने के प्रयास में था भागा तो जरूर लेकिन एक जागरूक नागरिक के प्रयास से पकड़ा गया था । बाद में उसे विद्वान न्यायाधीश सुधीर चौधरी के समझ प्रस्तुत किया था जहां से उसे जेल भेज दिया था । सिद्दीकगंज थाना प्रभारी श्री पांडे ने बताया कि आरोपी ने जिस खल्ले का उपयोग पिता को मारने के लिए किया था उसे भी जप्त कर लिया गया है ।

भूतड़ी अमावस्या पर सैकड़ो गये नर्वदा स्नान करने

जावर 8 अप्रैल (नि.प्र.)। चैत्र कृष्ण पक्ष (भूतड़ी ) अमावस्या पर जीवन दायनी मां नर्मदा देवी को नहाने के लिये नगर सहित आस-पास के ग्रामीण के ग्रामीण क्षैत्रों से बड़ी संख्या में श्रदालु अपने-अपने व किराये के वाहन लेकर पहुंचे । कुछ ग्रामीण तो बस व जीप नही मिलने की स्थिति में टे्रक्टर से गये मान्यताओं के अनुसार भूतड़ी अमावस्या का काफी महत्व हैं । इसी को ध्यान में रखत हुए प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी क्षैत्र से बडी संख्या में श्रृद्धालुगण मां नर्मदा के विभिन्न घाटों पर स्नान करने के लिये अपने-अपने वाहनों व साधनों से पहुंचे थे । भूतड़ी अमावस्या को देखते हुए कई लोगों को वाहने नही मिले जिस कारण आज वाहनों की काफी भीड़ भाड रही । रविवार को क्षैत्र के लोग आंवली घाट, धाराजी नेमावर, चन्द्रकेशर के अलावा ओंकारेश्वर आदि घाटों पर स्थान करने के लिए पहुंचे थे रविवार को अमावस्या पर सबुह से ही स्नान कर वापस भी लौट कर आने लगे थे । हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी अमावस्या के पर्व पर नहाने जाने के लिये कई लोगों को किराये के वाहन तक नही मिलने के कारण वह इधर उधर भटकते दिखाई दिये गये । राजेन्द्रसिंह का कहना है कि हमें नेमावर नहाने जाना था लेकिन वाहन नही मिलन े के कारण नही जा सके । उनका कहना था सामान्यत: किराया 2000 से 2200 रुपये रहता है लेकिन वाहन मालिको ने अमावस्या का लाभ उठाते हुए अपने किराये के वाहन तीन से चार हजार तक किराये पर भेजे

सरस्वती विद्या मंदिर के छात्रों ने तिलक लगाये

सीहोर 8 अप्रैल (नि.सं.)। स्थानीय राधा कृष्ण मोदी सरस्वती विद्या मंदिर के आचार्या दीदीयों व भैया बहिनों द्वारा भारतीय नव वर्ष प्रतिपदा के अवसर पर कोतवाली चौराहा, सीहोर टाकीज चौराहा, पर अस्पताला चौराहा, भोपाल नाका, नया बस स्टेण्ड, पर आचार्य दीदीयों द्वारा मंगल तिलक व नववर्ष की लोगों को बधाई दी है।
इस अवसर पर श्री रा.कृ.मोदी सरस्वती विद्या मंदिर द्वारा प्रमुख चौराहों पर नववर्ष बधाई संदेश का वैनर लगाए गए व व्यक्तिगत रूप से बधाई पत्र व हिन्दू तिथियों का कैलेन्डर सभी को सप्रेम भेंट किया गया। रात्रिकालीन कार्यक्रम में समाज से आग्रह किया गया है कि अपने घरों में दीपक व रंगोली व भजनों के कार्यक्रमों का आयोजन करे व व्यक्तिगत रूप से एक दूसरे को नव वर्ष की बधाई दे ।

अवैध मादक पदार्थ गांजा जप्त एक गिरफ्तार

सीहोर 8 अप्रैल (नि.सं.)। दोराहा थाना पुलिस ने एक ग्रामीण के पास से अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा जप्त कर एन.डी.पी.एस.एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है । प्राप्त जानकारी के अनुसार गत सोमवार को दोराहा पुलिस को मुखविर से दूरभाष पर सूचना प्राप्त हुई थी कि ग्राम खंडवा निवासी घासीराम आ. रामप्रसाद खाती एक छोले में अवैध मादक पदार्थ गांजा लेकर खंडवा जोड पर बस के इंतजार में सीहोर जाने के लिए खड़ा है । मुखबिर की इस सूचना पर पुलिस जब खंडबा जोड पहुंची तो घासीराम पुलिस को आता देख भागने लगा जिसे पुलिस ने घेरा बंदी कर धर दबोचा। जब उसके छोले की तलाशी ली तो उसमें से 350 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती 1800 रुपये व नगदी 4200 रु. मिला जिसे जप्त कर पुलिस ने घासीराम को गिरफ्तार कर लिया।

पुरानी रंजिश को लेकर जान लेवा हमला

इछावर 8 अप्रैल (नि.प्र.)। सोमवार की रात इछावर में पुरानी रंजिस को लेकर एक युवक ने दूसरे युवक पर चाकू से प्रहार कर जान लेवा चोंटे पहुंचाई । घायल युवक को उपचार हेतू जिला चिकित्सालय सीहोर में दाखिल करवाया गया । प्राप्त जानकारी के अनुसार बलाईपुरा इछावर निवासी पच्चीस वर्षीय भीमा आ. मानसिंह अनुजाति सोमवार की रात्रि पौने नौ बजे सब्जी का ठेला लेकर गंजीबड़ से पान चौराहा की तरफ जा रहा था कि तभी चण्डक जनरल स्टोर के समीप पहुंचा कि पीछे से उसी के मोहल्ले के अरविन्द आ. गोपी अनुजाति ने आकर उसके सिर एवं हाथ पर छूरी से कई प्रहार कर जान लेवा चौटे पहुंचाई । हेमराज व धनपाल द्वारा बीच बचाव करने पर अरविन्द वहां से भाग निकला घटना का कारण पुरानी रंजिश को लेकर घटित करना बताया गया है। इछावर पुलिस थाना ने अभियुक्त के विरुद्व भादवि की धारा 307 के तहत प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरू कर दिया है ।

पांच जुंआरी सटोरिये गिरफ्तार

सीहोर 8 अप्रैल (नि.सं.)। असामाजिक तत्वों के विरूद्व चलाई जा रही मुहिम के तहत अहमदपुर थाना पुलिस ने चरनाल स्थित स्कूल के समीप गोया से ताश पत्तों से हार जीत का दांव लगाकर जुंआ खुलते हुए ग्राम सांकला निवासी महेश आ. भगवान सिंह, एवं चरनाल निवासी महेश आ. श्रीकिशन, तुलसीराम आ. रामप्रसाद व अजय लोधी को तथा अवैध रूप से सट्टा पर्ची लिखते हुए बबलू आ. मदन लाल को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया । पुलिस ने इनके कब्जे से 1170 रुपये नगदी ताश पत्ते सट्टा पर्ची जप्त कर धूत अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है ।

खेड़ापति हनुमान मंदिर में हुई फिर चोरी

जावर 8 अप्रैल (नि।प्र.)। स्थानीय खेडापति हनुमान मंदिर में गुड़ी पड़वा की पूर्व रात्रि में मंदिर के स्टोर रूम का अज्ञात चोरो ने ताला तोड़कर मंदिर के स्टोर रूम में रखा मोटर का स्टार्टर दौर फिट पाईप एवं पाने पेंचिस का सेट आदि समान चुरा ले गये जिसकी कीमत ढाई हजार रुपये बताई जा रही है । मंदिर समिति के अध्यक्ष कुमेरसिंह ने मंदिर में हुई चोरी की सूचना पुलिस को दे दी है । सिंह ने बताया कि मंदिर में आठ माह पूर्व में भी चोरी हो चुकी है । तब भी अज्ञात चोर मंदिर से भगवान गरूड की मूर्ति थाली लोटा घड़ी घंटाल आदि समान चुरा ले गये थे । लेकिन पुलिस द्वारा उस समय भी कोई ध्यान नही दिया गया। जिसका लाभ चोरो ने एक बार फिर मंदिर में चोरी कर उठाया । रात्रि में दामोदर भावसार की दुकान का पीछला फाटक तोड़कर चोर अंदर घुसे एवं दुकान में रखी लस्सी पी गये तथा नगदी रेजगी ले भागे । इसी तरह बस स्टेण्ड पर संजय अजमेरा की किराना दुकान के भी चौरो ने ताले तोड़कर चोरी का असफल प्रयास किया लेकिन ताले नही टुटे और चौरी होने से बच गई ।

सिमी की आतंकवादी गतिविधियों के समाचार पढ़ने के लिये यहां चटकाएं (क्लिक करें)