आष्टा 22 अप्रैल (नि.प्र.)। रात्रि में 12 से सुबह 6 बजे तक हो रही घंटो घोषित एवं अघोषित विद्युत कटौती से परेशान नागरिकों एवं व्यापारियों ने कल एक जुलुस निकाल कर कलेक्टर सीहोर के नाम एक ज्ञापन सौंपा था और कड़ा विरोध दर्ज कराते हुए कड़ी चेतावनी दी थी कि कटौती नही रोकी तो कुछ भी हो सकता है । प्रशासन को मालूम है आष्टा में विरोध कैसे सड़को पर होता है ।
ज्ञापन के तत्काल बाद विद्युत मंडल हरकत में आया और आष्टा के नागरिकों की परेशानी से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया । खबर है कि कल शाम को सीहोर से मंडल के वरिष्ठ अधिकारी एस.एस. मंडलोई आष्टा पहुंचे थे। वही डीई श्यामलाल नरेडा ने व्यापारियों के कड़े विरोध के बाद अधीक्षण यंत्री सीहोर को एक पत्र लिखा है जिसमें उन्होंने कल सौपें गये ज्ञापन का हवाला डाला है जिसमें उन्होंने लिखा है कि आष्टा में शाम 6 बजे तक कुल 3 घंटे कटौती का प्लान है । जबकि 3 के स्थान पर 6 घंटे बिजली कट रही है । जिससे नगर में असंतोष बढ़ रहा है। रात्रि में 12 से 3 बजे के बीच जो कटौती हो रही है उससे सबसे अधिक आक्रोश व्यापारियों ने व्यक्त किया है । अत: रात्री कालीन विद्युत कटौती बंद करने हेतू उचित कार्यवाही की जाये । श्री नरेडा ने इस संबंध में बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों ने आश्वाशन दिया है कि इस संबंध में ऊपर चर्चा कर हल निकालने का प्रयास करेंगे ।