कोतवाली नरेश अजय वर्मा की घेराबंदी ने किया कमाल, और मिलेंगे अभी सुराग
आष्टा 22 सितम्बर (नि.प्र.)। क्षेत्र के अनेकों ग्रामों से पिछले कई महिनों से डीपी के अंदर से आइल व अन्य कीमति सामान चोरी जाने की घटना से क्षेत्र के किसान-नागरिक, मंडल और पुलिस परेशान थी लेकिन आखिर कर पाप का घड़ा भरा गया और एक बड़ा गिरोह आष्टा पुलिस के हत्थे चढ़ गया है इस गिरोह में 8 से 9 चोर तो सीहोर क्षेत्र के हैं तथा दो चालक आष्टा के हैं ये लोग चोरी का माल अपने वाहन में चोरों द्वारा बताये स्थान तक पहुँचाते थे। कल पुलिस ने इन दोनो चालकों को साथ लेकर सीहोर और अमलाहा में कबाड़ियों के यहाँ छापा मारा और यहाँ से डीपी का चुराया गया लगभग 5-6 लाख रुपये का माल एवं 6 लोगों को दबोचा है । सीहोर की उक्त गेंग के 4 लोगों की पुलिस को अभी तलाश है।
एसडीओपी ओंकार सिंह कलेश ने फुरसत को बताया कि पिछले कई दिनों से आष्टा समेत आसपास के क्षेत्र में कुछ लोग मध्य प्रदेश विद्युत मण्डल के लगे ट्रांसफार्मरों में से कीमत धातु, कलपुर्जे एवं आईल आदि चुराकर ले जाते हैं । इस संबंध में मुखबिर से सुराग मिला तब इन चोरों द्वारा जो सामान वाहन ढोता था, उसका चालक जिसका नाम शग्गु एवं शोकीन को दबोचा गया। कड़ी पूछताछ की गई तब इसने सीहोर, अमलाहा की गेंग जो यह काम करती थी तथा जहाँ पर माल भेजा जाता था उसके बारे में विस्तृत रुप से जानकारी दी। तब एसडीओपी श्री कलेश, आष्टा टीआई हनुमंत सिंह राजपूत, जावर टीआई बी.के.उपाध्याय तथा कोतवाली थाना प्रभारी अजय वर्मा सादल बल के सीहोर में कबाड़ी लईक खाँ मछली पुल के यहाँ पर छापा मारा तथा इसके यहाँ से चुराया गया 5-6 लाख रुपये का माल जप्त किया गया।
दोनो वाहन चालकों के द्वारा बताये गये लोगों को भी योजनाबध्द तरीके से घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया इस काम में एक गेंग सीहोर की है जिसका सरगना मुन्ना उर्फ रंजीत है जो अभी फरार है तथा दूसरी गेंग का सरगना किशोर ठाकुर है जिसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आज इस संबंध में जिन्हे गिरफ्तार किया है उनके नाम योगेश यादव सीहोर, दिनेश मालवीय सीहोर, सुरेश जायसवाल मुरावर, आष्टा के दोनो वाहन चालक शग्गु एवं सोकीन तथा चार लोग इनमें फरार हैं जिनके नाम दिन्नु उर्फ दिनेश यादव सीहोर जिसे खलीफा के नाम से भी पुकारा जाता है। दूसरा दीनू माली तथा तीसरा नब्बु व व चौथा बाबू मालवीय फरार है यह सारे आरोपी सीहोर के हैं।
इस चोरी के माल को गंतव्य तक पहुँचाने के लिये जिस वाहन का उपयोग किया जाता था उसका क्रमांक एमपी 04 एच.9286 है तथा उक्त वाहन विजय पंडित अलीपुर आष्टा की बताई गई है। सूत्रों के अनुसार पुलिस ने जो माल कबाड़ी के यहाँ से जप्त किया है उसे पुलिस 5 से 6 लाख रुपये का बता रही है जबकि जानकारों का कहना है कि जो माल जप्त हुआ है उसकी राशि लगभग 1 लाख रुपये से अधिक नहीं है। तथा डीपी का जो कीमति सामान गया है वह अभी पुलिस बरामद ही नहीं कर पाई है।
श्री कलेश ने बताया कि पकड़े गये गेंग के गिरोह ने अभी तक 5 प्रकरण आष्टा, 1 जावर व 2 मण्डी थाना सीहोर के कबूल किये हैं अभी इनसे और पूछताछ जारी है जिससे और सफलता मिलने की उम्मीद है।
Tuesday, September 23, 2008
कांग्रेस के दावेदारों ने दिल्ली जाकर दी दस्तक
आष्टा 22 सितम्बर (नि.सं.)। आष्टा विधानसभा क्षेत्र व कांग्रेस से टिकिट पाने की उम्मीद लगाये दावेदार टिकिट पाने के लिये सभी प्रकार के प्रयासों में लगे हैं सभी दावेदार अपने-अपने नेताओं की चौखट पर दस्तक दे आये हैं। वहीं आज दिल्ली में म.प्र. चुनाव समिति की बैठक हैं दावेदार आज बड़ी संख्या में अपने-अपने समर्थ को लेकर दिल्ली दस्तक देने पहुँच गये हैं जो दावेदार इस बार टिकिट पाने के लिये मेहनत कर रहे हैं वे सभी दिल्ली पहुँचे हैं आज दिल्ली में हो रही चुनाव अभियान समिति की जो महत्वपूर्ण बैठक हैं उसमें म.प्र. की लगभग सभी विधान सभा सीटों के लिये नामों के बारे में चर्चा होगी। कई जगह के नाम अंतिम भी हो सकते हैं वहीं जहाँ विवाद की स्थिति बनी तो वहाँ पैनल भी बन सकते हैं।
स्मरण रहे आष्टा विधानसभा क्षेत्र से इस बार कांग्रेस की और से रिकार्ड लोगों ने टिकिट की मांग की है। जो नेता यहाँ से मांग कर रहे हैं उसमें अधिकांश स्थानीय हैं तथा कुछ बाहरी भी हैं जो स्थानीय दावेदार हैं उनका पूरा प्रयास है कि बाहरी व्यक्ति को टिकिट ना दिया जाये जबकि जो बाहरी है वे भी कहीं से हल्कें नहीं पड़े रहे हैं इससे लगता है कि आष्टा के लिये कांग्रेस को नाम तय करने में काफी मशक्कत करना पड़ेगी। वहीं इतने अधिक दावेदारों में टिकिट आष्टा से कांग्रेस से मांगे हैं टिकिट घोषित होने के बाद जो दावेदार रह जायेंगे निश्चित है वे कांग्रेस के लिये बड़ी परेशानी भी खड़ी कर सकते हैं। कांग्रेस को यह सब देखना होगा। आज दिल्ली में दस्तक देने वालों में दावेदार अजीत सिंह, बापूलाल मालवीय, एच.आर. परमाल, घनश्याम जांगड़ा, जगदीश चौहान आदि नाम प्रमुख हैं।
स्मरण रहे आष्टा विधानसभा क्षेत्र से इस बार कांग्रेस की और से रिकार्ड लोगों ने टिकिट की मांग की है। जो नेता यहाँ से मांग कर रहे हैं उसमें अधिकांश स्थानीय हैं तथा कुछ बाहरी भी हैं जो स्थानीय दावेदार हैं उनका पूरा प्रयास है कि बाहरी व्यक्ति को टिकिट ना दिया जाये जबकि जो बाहरी है वे भी कहीं से हल्कें नहीं पड़े रहे हैं इससे लगता है कि आष्टा के लिये कांग्रेस को नाम तय करने में काफी मशक्कत करना पड़ेगी। वहीं इतने अधिक दावेदारों में टिकिट आष्टा से कांग्रेस से मांगे हैं टिकिट घोषित होने के बाद जो दावेदार रह जायेंगे निश्चित है वे कांग्रेस के लिये बड़ी परेशानी भी खड़ी कर सकते हैं। कांग्रेस को यह सब देखना होगा। आज दिल्ली में दस्तक देने वालों में दावेदार अजीत सिंह, बापूलाल मालवीय, एच.आर. परमाल, घनश्याम जांगड़ा, जगदीश चौहान आदि नाम प्रमुख हैं।
भाजश ने निकाली अभूतपूर्व वाहन रैली
सीहोर 22 सितम्बर (नि.सं.) भारतीय जनशक्ति पार्टी की भोपाल में प्रस्तावित स्वराज संकल्प रैली में सम्मिलित होने गए जिला भाजश के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने नगर में एक आकर्षक वाहन रैली निकाली। रैली का नेतृत्व भाजश प्रदेश महामंत्री लोकेन्द्र सिंह मेवाड़ा ने किया। इस वाहन रैली में सम्मिलित आकर्षक रथ ने सभी का ध्यान अपनी और आकर्षित किया।
आगामी विधानसभा चुनावों के नजदीक आते ही भाजश की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुश्री उमा भारती की आमसभा के बाद भाजश कार्यकर्ताओं ने अपनी शक्ति और सामर्थ्य को प्रदर्शित करना शुरू कर दिया है। राजधानी भोपाल में 22 सितम्बर को आयोजित स्वराज संकल्प रैली में जिला भाजश के दिशा निर्देशन में ऐतिहासिक संख्या में कार्यकर्ताओं ने जोशोखरोश के साथ भाग लिया। जिले से लगभग 300 वाहनों ने इसमें भाग लिया। नगर में सोमवार से ही भाजश कार्यकर्ताओं मेें जोश था। नगर के प्रमुख मार्गों में भाजश के केशरिया झंडे लगे वाहन लोगों को आकर्षित कर रहे थे। स्थानीय कलेक्ट्रेट मैदान में वाहन रैली शुरू हुई। इसका नेतृत्व भाजश के प्रदेश सचिव लोकेन्द्र सिंह मेवाड़ा ने किया वाहन रैली में लगभग सौ से अधिक वाहन सम्मिलित थे। आगे-आगे एक आकर्षक रथ चल रहा था। रथ में लगा डीजे में देशभक्ति के गाने बज रहे थे। सभी वाहनों पर भाजश की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुश्री उमा भारती के फोटो एवं पार्टी का ध्वज लहरा रहा था। भाजश का यह शक्ति प्रदर्शन नागरिकों को आकर्षित करता दिख रहा था। कलेक्ट्रेट मेन रोड कोतवाली चौराहा भोपाल नाका होते हुए यह वाहन रैली भोपाल की ओर कूच कर गई। भोपाल में लाल घाटी में बुधनी मंडल के 100 वाहन भी इस रैली में सम्मिलित हो गए। इस रैली में प्रमुख रूप से भाजशा के प्रदेश सचिव लोकेन्द्र मेवाड़ा, नन्दकिशोर पाटीदार, पवन पाटीदार, पार्षद कमलेश राठौर, कमलेश कुशवाह, जगदीश सचदेवा, आशीष पचोरी, दिनेश पुष्पद, सीताराम पाटीदार, नारी शक्ति अध्यक्ष बबली शुक्ला विभिन्न मण्डलों के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।
हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।
आगामी विधानसभा चुनावों के नजदीक आते ही भाजश की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुश्री उमा भारती की आमसभा के बाद भाजश कार्यकर्ताओं ने अपनी शक्ति और सामर्थ्य को प्रदर्शित करना शुरू कर दिया है। राजधानी भोपाल में 22 सितम्बर को आयोजित स्वराज संकल्प रैली में जिला भाजश के दिशा निर्देशन में ऐतिहासिक संख्या में कार्यकर्ताओं ने जोशोखरोश के साथ भाग लिया। जिले से लगभग 300 वाहनों ने इसमें भाग लिया। नगर में सोमवार से ही भाजश कार्यकर्ताओं मेें जोश था। नगर के प्रमुख मार्गों में भाजश के केशरिया झंडे लगे वाहन लोगों को आकर्षित कर रहे थे। स्थानीय कलेक्ट्रेट मैदान में वाहन रैली शुरू हुई। इसका नेतृत्व भाजश के प्रदेश सचिव लोकेन्द्र सिंह मेवाड़ा ने किया वाहन रैली में लगभग सौ से अधिक वाहन सम्मिलित थे। आगे-आगे एक आकर्षक रथ चल रहा था। रथ में लगा डीजे में देशभक्ति के गाने बज रहे थे। सभी वाहनों पर भाजश की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुश्री उमा भारती के फोटो एवं पार्टी का ध्वज लहरा रहा था। भाजश का यह शक्ति प्रदर्शन नागरिकों को आकर्षित करता दिख रहा था। कलेक्ट्रेट मेन रोड कोतवाली चौराहा भोपाल नाका होते हुए यह वाहन रैली भोपाल की ओर कूच कर गई। भोपाल में लाल घाटी में बुधनी मंडल के 100 वाहन भी इस रैली में सम्मिलित हो गए। इस रैली में प्रमुख रूप से भाजशा के प्रदेश सचिव लोकेन्द्र मेवाड़ा, नन्दकिशोर पाटीदार, पवन पाटीदार, पार्षद कमलेश राठौर, कमलेश कुशवाह, जगदीश सचदेवा, आशीष पचोरी, दिनेश पुष्पद, सीताराम पाटीदार, नारी शक्ति अध्यक्ष बबली शुक्ला विभिन्न मण्डलों के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।
हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।
दुर्घटनाओं में चार घायल
सीहोर 22 सितम्बर (नि.सं.) जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में हुये तीन सड़क हादसों में चार लोग घायल हो गये। पुलिस ने सभी मामले दर्ज कर कार्यवाही प्रारंभ कर दी हैं।
जानकारी के अनुसार मण्डी थाना अन्तर्गत श्यामपुर मार्ग पर सांई मंदिर गंज निवासी गजेन्द्र सिंह अपने साथी दीपक राठौर के साथ बाइक से श्यामपुर तरफ जा रहा था तभी सामने से आ रहे बाइक क्रमांक एम.पी. 04 डी-8433 के चालक रामकिशन ने अपने वाहन को तेजगति एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुये इनकी बाइक में टक्कर मार दी।
परिणामस्वरूप तीनों घायल हो गये जिन्हें प्राथमिक उपचार हेतु सीहोर अस्पताल में दाखिल कराया गया।
इसी प्रकार कोतवाली थाना क्षेत्र में चाणक्यपुरी निवासी 20 वर्षीय राजेश विश्वकर्मा भोपाल नाके से अपनी सायकल पर सवार होकर चाणक्यपुरी तरफ जा रहा था तभी पीछे से आ रही मारूति क्रमांक एम.पी. 04 सीवी-5908 के चालक ने अपन ेवाहन को तेजगति एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुये राजेश को टक्कर मारकर घायल कर दिया जिसे उपचार हेतु अस्पताल सीहोर में भर्ती कराया गया है।
उधर आष्टा थाना क्षेत्र में सूरज योगी की पांच वर्षीय पुत्री कुमारी कीर्ति को गत दिवस मानस भवन के समीप रोड क्रास करते समय क्वालिस चालक मोहन ने टक्कर मारकर घायल कर दिया।
जानकारी के अनुसार मण्डी थाना अन्तर्गत श्यामपुर मार्ग पर सांई मंदिर गंज निवासी गजेन्द्र सिंह अपने साथी दीपक राठौर के साथ बाइक से श्यामपुर तरफ जा रहा था तभी सामने से आ रहे बाइक क्रमांक एम.पी. 04 डी-8433 के चालक रामकिशन ने अपने वाहन को तेजगति एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुये इनकी बाइक में टक्कर मार दी।
परिणामस्वरूप तीनों घायल हो गये जिन्हें प्राथमिक उपचार हेतु सीहोर अस्पताल में दाखिल कराया गया।
इसी प्रकार कोतवाली थाना क्षेत्र में चाणक्यपुरी निवासी 20 वर्षीय राजेश विश्वकर्मा भोपाल नाके से अपनी सायकल पर सवार होकर चाणक्यपुरी तरफ जा रहा था तभी पीछे से आ रही मारूति क्रमांक एम.पी. 04 सीवी-5908 के चालक ने अपन ेवाहन को तेजगति एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुये राजेश को टक्कर मारकर घायल कर दिया जिसे उपचार हेतु अस्पताल सीहोर में भर्ती कराया गया है।
उधर आष्टा थाना क्षेत्र में सूरज योगी की पांच वर्षीय पुत्री कुमारी कीर्ति को गत दिवस मानस भवन के समीप रोड क्रास करते समय क्वालिस चालक मोहन ने टक्कर मारकर घायल कर दिया।
घटिया निर्माण को लेकर व्यापारियों ने मण्डी बंद की चेतावनी दी और तब प्रशासन जागा
आष्टा 22 सितम्बर (नि.सं.)। कृषि उपज मण्डी के प्रांगण को धूल से मुक्त करने के उद्देश्य से मण्डी बोर्ड द्वारा आष्टा कृषि उपज मण्डी के प्रांगण में लगभग 1 करोड़ रुपये की लागत का कांक्रीट कार्य का शुभारंभ किया गया था लेकिन शुभारंभ से ही उक्त निर्माण कार्य की गुणवत्ता को लेकर ठेकेदार और मण्डी सचिव आरोपों के घेरे में आ गये थे।
जिस दिन मण्डी में उक्त कार्य का शुभारंभ हुआ था तब व्यापारियाें ने कार्य की गुणवत्ता को लेकर शिकायत की थी तब कार्य को देखने के लिये तहसीलदार स्वयं मण्डी प्रांगण में पहुँचे थे तथा निर्माण कार्य में उपयोग की जा रही सामग्री के सेंम्पल लिये थे जिसकी शिकायत मण्डी एवं कृषि मंत्री को की गई थी। लेकिन शायद ठेकेदार ने उच्च आशीर्वाद के तहत निर्माण कार्य की गुणवत्ता को नहीं सुधारने का शायद मन बना रखा था। यही कारण रहा कि घटिया निर्माण को लेकर कल व्यापारी संघ ने मंडी समिति को पत्र लिखकर सूचित किया की मण्डी में हो रहे घटिया निर्माण के विरोध स्वरुप सभी व्यापारी 24 सितम्बर से अनिश्चित कालीन मण्डी बंद करेंगे। उक्त सूचना पत्र मिलने ही मण्डी सचिव के हाथ पांव फूल गये हैं। आज भारतीय किसान संघ के अध्यक्ष देवनारायण पटेल, मण्डी व्यापारी, सचिव व अन्य जनप्रतिनिधियों की एक बैठक हुई इसमें उक्त निर्माण कार्य की देखरेख के लिये 5 सदस्यों की एक समिति बनाई गई।
जिसमें श्री मेवाड़ा, जीवन सिंह परमार, प्रमोद राठौर, सुनील आदिनाथ, धर्म सिंह आर्य को शामिल कर यह निर्णय हुआ कि उक्त कार्य की देखरेख उक्त समिति की निगरानी में होगी व ठेकेदार को भुगतान उक्त समिति की अनुशंसा के बाद ही किया जायेगा।
जिस दिन मण्डी में उक्त कार्य का शुभारंभ हुआ था तब व्यापारियाें ने कार्य की गुणवत्ता को लेकर शिकायत की थी तब कार्य को देखने के लिये तहसीलदार स्वयं मण्डी प्रांगण में पहुँचे थे तथा निर्माण कार्य में उपयोग की जा रही सामग्री के सेंम्पल लिये थे जिसकी शिकायत मण्डी एवं कृषि मंत्री को की गई थी। लेकिन शायद ठेकेदार ने उच्च आशीर्वाद के तहत निर्माण कार्य की गुणवत्ता को नहीं सुधारने का शायद मन बना रखा था। यही कारण रहा कि घटिया निर्माण को लेकर कल व्यापारी संघ ने मंडी समिति को पत्र लिखकर सूचित किया की मण्डी में हो रहे घटिया निर्माण के विरोध स्वरुप सभी व्यापारी 24 सितम्बर से अनिश्चित कालीन मण्डी बंद करेंगे। उक्त सूचना पत्र मिलने ही मण्डी सचिव के हाथ पांव फूल गये हैं। आज भारतीय किसान संघ के अध्यक्ष देवनारायण पटेल, मण्डी व्यापारी, सचिव व अन्य जनप्रतिनिधियों की एक बैठक हुई इसमें उक्त निर्माण कार्य की देखरेख के लिये 5 सदस्यों की एक समिति बनाई गई।
जिसमें श्री मेवाड़ा, जीवन सिंह परमार, प्रमोद राठौर, सुनील आदिनाथ, धर्म सिंह आर्य को शामिल कर यह निर्णय हुआ कि उक्त कार्य की देखरेख उक्त समिति की निगरानी में होगी व ठेकेदार को भुगतान उक्त समिति की अनुशंसा के बाद ही किया जायेगा।
जब साष्टांग प्रणाम में हाथ-पांव अड़ गये...
सीहोर 22 सितम्बर (नि.सं.)। अब तो आये दिन टिकिट पाने के चक्कर में भाजपा और कांग्रेस के नेता भोपाल जाने को तैयार रहते हैं। बड़े नेताओं के आगे जितना शरणं गच्छामि होंगे उनका ही उनका टिकिट तय हो जायेगा ऐसा मंत्र सभी उम्मीद्वारों के जहन में बैठा हुआ है।
इन दिनों भोपाल के कांग्रेस और भाजपा कार्यालयों में इतनी बड़ी मात्रा में उम्मीद्वाराें की फौज नजर आती है कि देखते ही बनती है। सीहोर से भी आये दिन उम्मीद्वार अपने-अपने स्तर पर जाते हैं। कोई गाड़ियों को काफिला ले जाता है तो कोई एक-दो वजनदार लोग ले जाते हैं। सबसे यादा मजा आ रहा है भाजपा का। यहाँ कुछ लोग संघ से जुड़े लोगों पर हाथ रखते हैं, कुछ लोग वजनदार नेताओं पर हाथ रखते हैं तो कुछ उम्मीद्वार अपनी दावेदार पुराने जनसंघी परिवार के नाते करते हैं। अब भाजपा कार्यालय भोपाल में बैठने वाले सभी व्यक्तित्व पूयनीय हैं और यहाँ सीहोर से जाने वाले उम्मीद्वार अपनी सरलता और श्रध्दा दर्शाने के लिये बार-बार उन्हे प्रणाम भी करते हैं। ऐसे ही एक लम्बे-चौड़े वजन के भाजपाई उम्मीद्वार कल जब भाजपा कार्यालय भोपाल में भाजपा के एक वरिष्ठ व प्रभावी नेता के कार्यालय में पहुँचे तो उन्होने बकायदा जगह बनाकर इन्हे साष्टांग प्रणाम करने का मन बनाया और वह पूरे जमीन पर लेट गये। अब जब यह लेट ही गये तो पता चला कि कमरे की चौड़ाई इनकी लम्बाई से कम है। कहीं उनके पैर फंस गये तो कहीं हाथ बड़े पड़ने लगे। कुल मिलाकर जिन्हे वह प्रणाम कर रहे थे उन्होने ही कह दिया कि बस भैया, आपतो बहुत बड़े हैं हम क्यों प्रणाम कर रहे हैं, शांति से बैठिये और अपनी बात कहिये। लेकिन यह दृश्य देखकर इनके साथ वालों की और बाद में जिन्हे पता चला उनकी हंसी रोके नहीं रुक रही है.....।
हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।
इन दिनों भोपाल के कांग्रेस और भाजपा कार्यालयों में इतनी बड़ी मात्रा में उम्मीद्वाराें की फौज नजर आती है कि देखते ही बनती है। सीहोर से भी आये दिन उम्मीद्वार अपने-अपने स्तर पर जाते हैं। कोई गाड़ियों को काफिला ले जाता है तो कोई एक-दो वजनदार लोग ले जाते हैं। सबसे यादा मजा आ रहा है भाजपा का। यहाँ कुछ लोग संघ से जुड़े लोगों पर हाथ रखते हैं, कुछ लोग वजनदार नेताओं पर हाथ रखते हैं तो कुछ उम्मीद्वार अपनी दावेदार पुराने जनसंघी परिवार के नाते करते हैं। अब भाजपा कार्यालय भोपाल में बैठने वाले सभी व्यक्तित्व पूयनीय हैं और यहाँ सीहोर से जाने वाले उम्मीद्वार अपनी सरलता और श्रध्दा दर्शाने के लिये बार-बार उन्हे प्रणाम भी करते हैं। ऐसे ही एक लम्बे-चौड़े वजन के भाजपाई उम्मीद्वार कल जब भाजपा कार्यालय भोपाल में भाजपा के एक वरिष्ठ व प्रभावी नेता के कार्यालय में पहुँचे तो उन्होने बकायदा जगह बनाकर इन्हे साष्टांग प्रणाम करने का मन बनाया और वह पूरे जमीन पर लेट गये। अब जब यह लेट ही गये तो पता चला कि कमरे की चौड़ाई इनकी लम्बाई से कम है। कहीं उनके पैर फंस गये तो कहीं हाथ बड़े पड़ने लगे। कुल मिलाकर जिन्हे वह प्रणाम कर रहे थे उन्होने ही कह दिया कि बस भैया, आपतो बहुत बड़े हैं हम क्यों प्रणाम कर रहे हैं, शांति से बैठिये और अपनी बात कहिये। लेकिन यह दृश्य देखकर इनके साथ वालों की और बाद में जिन्हे पता चला उनकी हंसी रोके नहीं रुक रही है.....।
हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।
घर बंधे बकरा बकरी चोरी
आष्टा 22 सितम्बर (नि.प्र.)कल रात्री में भाजपा नेता पप्पू भाई नसरूल्ला खां पदमसी वालों के घर के पीछे बाडे में बकरा बरकी बंधे थे जिसे रात्री में अज्ञात चोर चुराकर ले गये। पप्पू भाई ने आज आष्टा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने बताया कि बाड़े में दो बकरी और 1 बकरा बंधा था जिसे रात्री में अज्ञात चोर ले गये कीमत 5 हजार रुपये बताई गई है।
टिकिट के दावेदार भाजपाईयों ने बाहरी को लेकर एकजुटता दिखाई
आष्टा 22 सितम्बर (नि.प्र.) कांग्रेस की तरफ आज आष्टा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा की ओर से टिकिट के दावेदारों ने स्थानीय एक बैठक विश्राम गृज पर आयोजित की गई जिसमें स्थानीय प्रेस को भी आमंत्रित कर लिये गये निर्णय से पत्रकारों को अवगत कराया गया।
आज सुबह विश्राम गृह पर आष्टा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा से टिकिट मांग रहे वर्तमान विधायक रघुनाथसिंह मालवीय पूर्व विधायक रंजीत सिंह गुणवान, देवीप्रसाद परमार, शैलेष वैध, कैलाश बगाना, जगदीश खत्री, जुगल मालवीय, घनश्याम खत्री, विश्रामसिंह, रमेश मालवीय ने चर्चा कर एक बैठक आहुत की बैठक में सभी दावेदार गुणवान को छोडकर उपस्थित हुए एवं स्थानीय व्यक्ति को ही पार्टी आष्टा से टिकिट दे यह निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया।
रंजीत सिंह गुणवान ने भी इस मुद्दे पर बैठक के निर्णय को मान्य कर अपनी मोहर लगाई है। बाद में सभी दावेदारों ने अपने उक्त लिये गये निर्णय से स्थानीय प्रेस को अवगत कराया पत्रकारों द्वारा पूछे जाने पर बताया कि उक्त निर्णय लेने की आवश्यकता इसलिए पड़ी की जिसने आष्टा के लिए कुछ नहीं किया, जिसका आष्टा से कोई वास्ता नहीं रहा आज वो व्यक्ति आष्टा से टिकिट की मांग करे तो हम कैसे उक्त मांग का समर्थन कर सकते है वर्षो से पार्टी के लिए झंडे हम उठाये, डंडे हमने खाये, धरना प्रदर्शन हमने किये पुलिस ने प्रकरण बनाये तो पेशी हमने भुगती पार्टी के कार्यक्रमों में तन, मन धन से खर्चा कर हम जाये और अब जब आज टिकिट की बात आ रही है तो क्षेत्र के कुछ लोग बहारी व्यक्ति को आष्टा लाकर उसे टिकिट की मांग कर रहे है जिसे हममे से कोई भी दावेदार स्वीकार नहीं करेगा। हम अपने उक्त निर्णय से प्रदेश, संभाग, जिले एवं ब्लाक नेतृत्व को भी अवगत करा रहे है वैसे हम लोगों ने वरिष्ठ नेताओं से मिलकर स्थानीय व्यक्ति को ही टिकिट दिया जाये से अवगत करा दिया है आज आष्टा में भाजपा के दावेदारों की हुई बैठक ठीक उसी तर्ज पर हुई जैसेी बैठक पिछले कुछ दिनों पूर्व होटल संतुष्टि पर कांग्रेस के स्थानीय दावेदारों ने की थी उन्होंने भी ऐसा ही निर्णय लिया था कि कांग्रेस संगठन आष्टा से किसी को भी टिकिट दे लेकिन बहारी को स्वीकार नहीं किया जायेगा। भाजपा और कांग्रेस में जो यह निर्णय दावेदारों ने अलग-अलग बैठके करके लिया है इससे एक बात तो स्पष्ट हो गई है की भाजपा और कांग्रेस में स्थानीय को लेकर दोनों दलों के दावेदार एकमत है दोनों दलों के नेता क्या निर्णय ले यह आगे की बात है।
आज सुबह विश्राम गृह पर आष्टा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा से टिकिट मांग रहे वर्तमान विधायक रघुनाथसिंह मालवीय पूर्व विधायक रंजीत सिंह गुणवान, देवीप्रसाद परमार, शैलेष वैध, कैलाश बगाना, जगदीश खत्री, जुगल मालवीय, घनश्याम खत्री, विश्रामसिंह, रमेश मालवीय ने चर्चा कर एक बैठक आहुत की बैठक में सभी दावेदार गुणवान को छोडकर उपस्थित हुए एवं स्थानीय व्यक्ति को ही पार्टी आष्टा से टिकिट दे यह निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया।
रंजीत सिंह गुणवान ने भी इस मुद्दे पर बैठक के निर्णय को मान्य कर अपनी मोहर लगाई है। बाद में सभी दावेदारों ने अपने उक्त लिये गये निर्णय से स्थानीय प्रेस को अवगत कराया पत्रकारों द्वारा पूछे जाने पर बताया कि उक्त निर्णय लेने की आवश्यकता इसलिए पड़ी की जिसने आष्टा के लिए कुछ नहीं किया, जिसका आष्टा से कोई वास्ता नहीं रहा आज वो व्यक्ति आष्टा से टिकिट की मांग करे तो हम कैसे उक्त मांग का समर्थन कर सकते है वर्षो से पार्टी के लिए झंडे हम उठाये, डंडे हमने खाये, धरना प्रदर्शन हमने किये पुलिस ने प्रकरण बनाये तो पेशी हमने भुगती पार्टी के कार्यक्रमों में तन, मन धन से खर्चा कर हम जाये और अब जब आज टिकिट की बात आ रही है तो क्षेत्र के कुछ लोग बहारी व्यक्ति को आष्टा लाकर उसे टिकिट की मांग कर रहे है जिसे हममे से कोई भी दावेदार स्वीकार नहीं करेगा। हम अपने उक्त निर्णय से प्रदेश, संभाग, जिले एवं ब्लाक नेतृत्व को भी अवगत करा रहे है वैसे हम लोगों ने वरिष्ठ नेताओं से मिलकर स्थानीय व्यक्ति को ही टिकिट दिया जाये से अवगत करा दिया है आज आष्टा में भाजपा के दावेदारों की हुई बैठक ठीक उसी तर्ज पर हुई जैसेी बैठक पिछले कुछ दिनों पूर्व होटल संतुष्टि पर कांग्रेस के स्थानीय दावेदारों ने की थी उन्होंने भी ऐसा ही निर्णय लिया था कि कांग्रेस संगठन आष्टा से किसी को भी टिकिट दे लेकिन बहारी को स्वीकार नहीं किया जायेगा। भाजपा और कांग्रेस में जो यह निर्णय दावेदारों ने अलग-अलग बैठके करके लिया है इससे एक बात तो स्पष्ट हो गई है की भाजपा और कांग्रेस में स्थानीय को लेकर दोनों दलों के दावेदार एकमत है दोनों दलों के नेता क्या निर्णय ले यह आगे की बात है।
यूरिया खाने से 6 मवेशी मृत
आष्टा 22 सितम्बर (नि.प्र.) आष्टा थाने के अन्तर्गत आने वाले ग्राम बडझिरी में एक साथ एक किसान की 6 मवेशी के मरने की खबर से सनसनी फैल गई सूचना मिलने पर पशु चिकित्सा विभाग का दल डा. ए.के. गर्ग के नेतृत्व में ग्राम पहुंचा और सभी मृत मवेशियों को पी.एम. कर विसरा जांच हेतु भोपाल भेजा गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम के करणसिंह आत्मज देवीलाल जाट की उक्त मवेशी थी जिसमें 4 गाय 1 केडा 1 केडी मर गये बताया जाता है कि सुबह-सुबह किसान ने उक्त मवेशियों के लिए चाटा तैयार किया चाटे की बोरी के पास ही यूरिया खाद की बोरी रखी थी ध्यान नहीं रहने पर मवेशी के तैयार चाटे में यूरिया मिला दिया और मवेशी के सामने रख दिया मवेशियों ने उक्त चाटे को खा लिया और मर गई। पशु चिकित्सक भी मृत्यु का यही कारण मान रहे है ग्रामीणों ने उक्त किसान को मुआवजे देने की मांग की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम के करणसिंह आत्मज देवीलाल जाट की उक्त मवेशी थी जिसमें 4 गाय 1 केडा 1 केडी मर गये बताया जाता है कि सुबह-सुबह किसान ने उक्त मवेशियों के लिए चाटा तैयार किया चाटे की बोरी के पास ही यूरिया खाद की बोरी रखी थी ध्यान नहीं रहने पर मवेशी के तैयार चाटे में यूरिया मिला दिया और मवेशी के सामने रख दिया मवेशियों ने उक्त चाटे को खा लिया और मर गई। पशु चिकित्सक भी मृत्यु का यही कारण मान रहे है ग्रामीणों ने उक्त किसान को मुआवजे देने की मांग की है।
Subscribe to:
Posts (Atom)