Wednesday, April 23, 2008
लुटेरों ने कट्टा अड़ाकर ट्रेक्स लूट ली, ड्राईवर को पेड़ से बांध गये, सीहोर जिले की सनसनीखेज घटना
आष्टा 22 अप्रैल (नि.प्र.)। कल रात्रि में लगभग 9.30 बजे इन्दौर-भोपाल रोड पर सेमली जोड के पास अज्ञात लुटेरे एक ट्रेक्स में आये और आगे जा रही एक मेक्स ट्रेक्स क्रमांक एमपी-09-जीई-3860 को ओवर टेक कर के लुटेरो ने मेक्स के चालक को कट्टा अडाकर रोका नीचे उतारा और रात के अंधेरे में रोड से अंदर ले गये और एक पेड से बांधकर उसकी मेक्स ट्रेक्स मय सामान को लुटकर रफुचक्कर हो गये । उक्त मेक्स ट्रेक्स में कापर वायर लगभग 1 कुन्टल एवं 1 क्विंटल एल्यूमिनियम के वर्तन, साढ़े 3 क्वि. पुरानी बैटरी आदि भरे थे जिसे वो दमोह सागर में इंदौर ले जा रहा था सुबह उक्त वाहन के ड्राईवर को पास के एक ढाबे वाले व्यक्ति जिसका नाम मोहन मालवीय ने खोला जब वो थाने पहुंचा । प्राप्त जानकारी के अनुसार फरीयादी जो लुटकर ले गये वाहन का चालक है जिसका नाम अजमेरसिंह आ. जगन्नाथसिंह राठौर निवासी गौराथाना दबोह जिला भिंड है । यह व्यक्ति अपनी उक्त मेक्स ट्रेक्स में उक्त सामान भरकर रवाना हुआ था इन्दौर-के लिए रात्रि में वो गठाकोटा में रूका उसके बाद कल सुबह रवाना हुआ और कलरात्रि में जब उसका वाहन 9.30 बजे जावर थाने के अन्तर्गत सेमली जोड के पास पहुंचा तो पीछे से आ रही एक अन्य टेक्स में जिसमें 3-4 लोग सवार थे ने गाड़ी अडा दी ओर कहा अडाकर फरीयादी को उतारा दूर जंगल में ले जाकर पेड से बांध दिया और सामान से भरी ट्रेक्स लुट कर भाग गये । चालक अजमेर सिंह रात भर पेड़ से बंधा रहा सुबह-सुबह जब पास के एक ढाबे वाला मोहन मालवीय जब शोच के लिए जंगल में जा रहा था तो ड्राईवर ने उसे आवाज लगाई मोहन ने उसे खोला और पुरी घटना बताई तब मोहन ने उसे थाने जाकर रिपोर्ट लिखाने को कहां आज ड्राईवर थाने पहुंचा और रिपोर्ड दर्ज कराई जावर प्रतिनिधि के अनुसार पुलिस ने बताया कि पुलिस ने धारा 392,342 के अन्तर्गत रिपोर्ट दर्ज कर ली है । उक्त लुट 3 लाख 37 हजार 500 रुपये की बताई जा रही है । 3 लाख की गाड़ी 37 हजार 500 रुपये का उसमें भरा सामान उक्त लुट की जांच उप-निरीक्षक एम. एस.जाट को सौंपी गई है । वही जावर थाने से कुमारिया, पीपलरावा, सोनकच्छ आदि स्थानों पर आरोपियों की खोज के लिए अलग-अलग पार्टीयां रवाना की है । श्री जाट ने बताया कि वो खुद आरोपियों की खोज में सोनकच्छ आये हुए है लेकिन खबर लिखे जाने तक आरोपियों का कोई सुराग नही लगा है। उक्त लुट की घटना से क्षैत्र में भय का वातावरण तो बना ही है वही जावर क्षैत्र में रोड गश्त की भी पोल खुल गई है क्योंकि इस रोड पर एक और मेहतवाडा चौकी है, दूसरी और डोडी चौकी है वही रोड गशत को भी दावा किया जाता है । घटना स्थल तो मेहतवाड़ा चौकी से कुछ ही कि.मी. दूर है ।