झूठ का सहारा लेकर जनता एकत्र करना महंगा पड़ गया भाजपा को
सीहोर 30 अप्रैल (वि.सं.)। अन्नपूर्णा योजना के नाम पर जनता को एकत्र करने का लक्ष्य पूरा करने के लिये नगर में जिस प्रकार की दो मुँही राजनीति जनता के साथ खेली गई है उससे जिले भर में भाजपा सरकार के खिलाफ एक असंतोष का वातावरण बना दिया गया है। जिले भर में ग्रामीणों को व जनता को एकत्र करने लिये उनसे जिस प्रकार के झूठ बोले गये उससे न सिर्फ हजारों लोग मुख्यमंत्री से नाराज हो गये बल्कि पूर्व मुख्यमंत्री सुन्दर लाल पटवा की छवि भी धूमिल हो गई। पटवा ने भी जनता की समस्या को नजर अंदाज कर दिया परिणाम स्वरुप मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को एक तरह से अपनी ही पार्टी के लोगों का कुठाराघात झेलना पड़ गया। न तो कोई स्थानीय भाजपा नेता या पदाधिकारी इस मामले में अब तक कुछ बोला है क्योंकि उन सबके अधिकारियों से संबंध है और वह उनकी शरण में पड़े रहने को उतावले भी हैं। माँ अन्नपूर्णा के नाम से चलाई जा रही योजना की शुरुआत ही परेशानी और लोगों को भूखा मारने से हुई है इसकी परिणति क्या होगी यह भविष्य तय करेगा। चर्च मैदान में आई हजारों जनता में से कई लोग भूखे गये, कई लोग असंतोष व्यक्त करते देखे गये हैं....सब भाजपा को कोस रहे हैं।
प्रदेश के लाड़ले और जनहितैषी सोच के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जनता से जुड़े मुद्दों की एक से बढ़कर एक योजनाएं तो लाते हैं लेकिन कम से कम वह उन्ही के गृह जिला सीहोर में दम तोड़ देती है। सीहोरी अफसर शाही की कांग्रेसी मानसिकता जगजाहिर है और यही कारण है यहाँ हर बार मुख्यमंत्री की योजनाएं उनकी पार्टी को नुकसान पहुँचाती हैं। हालांकि इसमें कुछ योगदान पार्टी के उन पदाधिकारियों का भी रहता है जो शासन के नाम पर कमाते-खाते-बताते तो खूब हैं लेकिन गड़बड़ी पर ध्यान नहीं देते। सिर्फ फोटो खिंचाने व विज्ञप्ति छपाने पर ध्यान देते हैं। अधिकारियों की शरण में भी ऐसे कुछेक भाजपा नेता पड़े रहते हैं कि मानों वही उनके माई-बाप हैं।
हाल ही में चर्च मैदान पर अन्नपूर्णा योजना के नाम पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जिसके लिये अंतिम दिन अचानक विज्ञप्ति जारी की गई और आमंत्रण पत्र भी बांटे गये। हालांकि योजना के उद्धाटन के लिये पूर्व मुख्यमंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेता सुन्दरलाल पटवा आने वाले थे जिसकी तैयारियाँ भी चल रही थीं। जनता कैसे एकत्र की जाये इसके लिये झूठ का सहारा लेने की योजना बनाई गई। बड़ी संख्या में जिले भर के आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, शिक्षा कर्मियों, पंचायत के सचिव व सरपंचों को जनता लाने को आदेशित किया गया। लेकिन ऐसी भीषण गर्मी में कोई दो-चार पुड़ी खाने कैसे आता ? और फिर पटवा जी का प्रचार भी नहीं किया गया था। ऐसे में सिर्फ झूठ ही सहारा बन सकता था। गांव-गांव में अलग-अलग तरह का यह प्रचार कर दिया जाने की खबर है कि जो आयेगा उसका नाम गरीबी रेखा में लिखा जायेगा......? किसी से कहा गया कि वहाँ मकान के पट्टे मिलेंगे......इसलिये मौका मत छोड़ना आ ही जाना......किसी से कहा गया कि वहाँ सबको अनाज बंटेगा......(बेचारे लोग अनाज के चक्कर में झोला और ले आये)? इसी प्रकार किसी से कहा कि भोजन मिलेगा तो किसी से कहा कि सरकार रुपये बांटेगी.....कुछ किसानों से कह दिया गया कि वहाँ सरकार लोन दिलाने के कागज पूरे करेगी और तुम्हे लोन मिल जायेगा....। इस प्रकार जो जैसे मान सकता था उसको वैसा कहा गया और सबको अनाप शनाप जानकारियाँ दे-देकर यहाँ चर्च मैदान पर भारी भीड़ एकत्र कर ली गई।
जनता इतनी आ गई कि मैदान में बने पांडाल में समा नहीं रही थी। सबको अपेक्षा थी कि कुछ न कुछ उन्हे जरुर मिलेगा। बेचारे इंतजार करने लगे। नेताओं के कब भाषण खत्म हों और उन्हे वह मिले जो बताया गया है अर्थात किसी को अनाज की अपेक्षा थी, किसी को लोन की, किसी को जमीन के पट्टे की और किसी को कुछ और.....।
लेकिन सुन्दरलाल पटवा से लेकर करण सिंह वर्मा और सबने ऐसे भाषण दिये कि मानों जैसे उन्हे देखने के लिये जनता इतनी बड़ी संख्या में आ गई है, वह फूले नहीं समा रहे थे, समझ रहे थे कि यह भाजपा सरकार की लोकप्रियता का कमाल है। इधर जनता हैरान थी कि उन्हे कब भाषण से मुक्ति मिलेगी।
अंतत: सबको भोजन के पैकेट मिले। किसी पैकेट में 4 तो किसी में 6 पुड़ी थी, मोटी पुड़ी के साथ एक केरी की फांक अचार वाली और बाकी जरा-सी सेंव व नुक्ती थी। पहले तो उन लोगों को पैकेट दिये गये जो कर्मचारी ठेके पर लोगों को लेकर आये थे उन्होने अपने-अपने पर्चे संख्या लिखी हुई बताई उतने पैकेट मिल गये लेकिन बाद में जब आम जनता भोजन के पैकेट लेने लगी तो पैकेट खत्म हो गये....गर्मी से त्राही-त्राही कर रही जनता को न तो ठंडा पानी नसीब था न भोजन, उस पर जनता को परेशान करने और सरकार के खिलाफ माहौल बनाने का दुष्चक्र रचते हुए कुछ अधिकारियों द्वारा कहा जाने लगा कि जल्दी से इन्दौर नाके केआगे दशहरा मैदान पर जाईये वहाँ भोजन बंट रहा है। थोड़ी देर में अपने-अपने साधनों से कुछ लोग पैदल भी दशहरा मैदान पर एकत्र होने लगे लेकिन वहाँ तो कुछ भी नहीं था।
कुल मिलाकर गांव-गांव से आया विशाल जनसमूह भाजपा के नेताओं को कोसता हुआ, उन्हे सालता हुआ अपने गंतव्य को रवाना हो गया। वह सोच रहा था कि कुछ दिया जायेगा लेकिन यहाँ तो भोजन भी ठीक से नहीं नसीब हो सका। इस प्रकार यह कार्यक्रम बजाये भाजपा शासन की लोकप्रियता बढ़ाने के मुख्यमंत्री की योजनाओं पर कुठाराघात कर गया।
इधर कार्यक्रम खत्म होने के बाद भी अब तक भाजपा के स्थानीय नेताओं ने जनता को जिस प्रकार परेशान किया गया व झूठ बोला गया इसके लिये कोई कार्यवाही की शुरुआत नहीं की है, वह अभी भी अधिकारियों को ही खुश करने में लगे हैं। इसी प्रकार न पटवा जी न ही करण सिंह वर्मा ने भी मौके पर इस गड़बड़ी के खिलाफ किसी अधिकारी को डांटा डपटा।
Thursday, May 1, 2008
...और पटवा जी को घंटो कोसते रहे लोग
सीहोर। पूर्व मुख्यमंत्री सुन्दरलाल पटवा को क्या पता था कि चर्च मैदान पर जो विशाल जनसमूह उपस्थित है वह किन-किन झूठे-सच्चे वायदों के साथ यहाँ लाया गया है। पटवा समझते रहे कि यह शिवराज की लोकप्रिय सरकार का कमाल है और उपस्थित जनता पटवा को जाने के बाद भी दिनभर कोसती रही कि देखो भाजपा के नेताओं को वादे तो कर लेते हैं लेकिन देते नहीं....जनता समझ रही थी कि आज उन्हे पट्टे, लोन, जमीन और जाने क्या-क्या मिलने वाला है।
मंडल कार्यालय में तोड़ फोड़ करने वालों के खिलाफ प्रकरण दर्ज
आष्टा 30 अप्रैल (नि.सं.)। विद्युत कटौती से नाराज अज्ञात लोगों ने गत रात्री में भीड़ के रुप में विद्युत मण्डल के कार्यालय में पथराव तोड़ फोड़ एवं वहाँ के कागजातों में आग लगाई थी।
उसके बाद पुलिस बल मंडल में तैनात किया गया था। कल जे.ई.श्री यशवंत कुमार जैन की शिकायत पर आष्टा पुलिस ने ऐसे अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 427, 435 भादवि एवं 34 लोक सम्पत्ति निवारण अधिनियम की धारा के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है। स्मरण रहे उस रात्री को जो अज्ञात लोग भीड़ के रुप में मंडल पहुँचे थे उन्होने कई दुकानों की बंद शटरों को भी ठेका था तथा कई दुकानदारों को अपशब्दों को भी किया था।
उसके बाद पुलिस बल मंडल में तैनात किया गया था। कल जे.ई.श्री यशवंत कुमार जैन की शिकायत पर आष्टा पुलिस ने ऐसे अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 427, 435 भादवि एवं 34 लोक सम्पत्ति निवारण अधिनियम की धारा के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है। स्मरण रहे उस रात्री को जो अज्ञात लोग भीड़ के रुप में मंडल पहुँचे थे उन्होने कई दुकानों की बंद शटरों को भी ठेका था तथा कई दुकानदारों को अपशब्दों को भी किया था।
वो 10 हजार की दिलाई राशि में से एहसान के नाम पर आधे मांग रहा
आष्टा 30 अप्रैल (नि.प्र.)। इन दिनो आष्टा क्षेत्र में एक पार्षद के पुत्र द्वारा एक गरीब परिवार को उसके परिवार में उसके पिता की मृत्यु के बाद राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना के अन्तर्गत आष्टा नगर पालिका द्वारा दी गई। 10 हजार की राशि में से 5 हजार रुपये मांगे जाने की चर्चा गर्मागर्मा है। क्या कोई जन प्रतिनिधि या उसका पुत्र इतना नीचे भी गिर सकता है कि वो अपने ही उस मतदाता परिवार के सदस्य से जिसके मत से आज उसके परिवार के एक सदस्य को जन प्रतिनिधि होने का गौरव प्राप्त हुआ है वो ही जन प्रतिनिधि का पुत्र उसी मतदाता से जबकि उसे दुख की घड़ी में उसके साथ खड़ा होना चाहिये ऐसा ना कर उसे मिलने वाली सहायता में से भी रिश्वत के नाम पर राशि मांग करना चाहिये क्या ? इस जनप्रतिनिधि के पुत्र का स्तर इतना नीचे भी गिर सकता है किसी ने सोचा भी नहीं होगा। लेकिन यह सही है। आष्टा नगर पालिका क्षेत्र में रहने वाले एक परिवार के सदस्यों के सिर से उस परिवार के मुखिया (पिता) का साया उठ गया। ऐसे परिवारों को सरकार की और से राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना के अन्तर्गत आश्रितों को 10 हजार रुपये दिये जाते हैं। उक्त परिवार को उसके वार्ड पार्षद की अनुशंसा पर नगर पालिका ने उक्त प्रकरण स्वीकृत कर 10 हजार की राशि प्रदान की जैसे ही उक्त दुखी परिवार को चेक मिला पार्षद के पुत्र की लार टपकना प्रारंभ हो गई और वो उक्त परिवार से 10 हजार के बदले 5 हजार देने की मांग करने लगा। इस कलयुगी पुत्र का स्तर इतना ही नहीं गिरा मांगी गई 5 हजार की राशि नहीं देने पर परिवार के सदस्या को पिटवाने तक की धमकी दे रहा है। बताओ ऐसे जनप्रतिनिधि के पुत्र को क्या कहें। ऐसा नहीं है उक्त पुत्र इसके पहले भी अपने ही वार्ड के गरीब लोगों के गरीबी के राशन कार्ड बनवाने के नाम पर प्रत्येक राशन कार्ड पर 100 से 500 रुपये तक वसूल करने के मामले में चर्चा में रहा था.....अब इनके लिये क्या कहें।
ट्रक की टक्कर से बाइक सवार की मौत अन्य चार घायल sehore
सीहोर 30 अप्रैल (नि.सं.)। इन्दौर भोपाल राजमार्ग पर आज सुबह बाइक सवार तीन लोगों को एक ट्रक के चालक ने टक्कर मार दी जिसमें बाइक चालक की मौत हो वहीं पीछे बैठे दो अन्य लोग घायल हो गये।
उधर दोराहा एवं कोतवाली थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसों में एक महिला सहित एक युवक घायल हो गये हैं।
जानकारी के अनुसार ग्राम गोकलपुरा थाना मंडी निवासी 46 वर्षीय अजीज खां पुत्र मुंशी खां आज सुबह मोटर साईकिल से सत्तार व रुगनाथ को लेकर सीहोर आ रहा था तभी मंत्री पेट्रोल पंप के समीप पीछे से आ रहे ट्रक एमपी 09 केसी 2471 के चालक ने तेजगति एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चालकर बाइक में टक्कर मार दी परिणाम स्वरुप अजीज खां की दुर्घटना स्थल पर ही मौत हो गई तथा सत्तार खां व रुगनाथघायल हो गये जिसमें सत्तार खां को उपचार हेतु भोपाल एवं रुगनाथ सिंह को सीहोर अस्पताल में दाखिल कराया गया है।
इसी प्रकार कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम थूना कला में दुकान पर आई जमोनिया निवासी 40 वर्षीय सागर बाई पत्नि किशोर मेवाड़ा को बाइक एपी 37 बी 5065 के चालक ने पीछे से टक्कर मार कर घायल कर दिया जिसे उपचार हेतु जिला चिकित्सालय दाखिल कराया गया है। एक अन्य दुर्घटना में ग्राम आगर निवासी 20 वर्षीय धनीराम पुत्र मूलचंद को बीती रात हिगौनी जोड़ के समीप कुरावर तरफ से आ रहे ट्रक एचआर 38 जे.5166 के चालक ने टक्कर मारकर घायल कर दिया जिसे उपचार हेतु एलबीएस अस्पताल भोपाल में दाखिल कराया गया है। बताया जाता है कि घायल अपनी बाइक क्रमांक एमपी 04 एमजी 0593 से कुरावर तरफ जा रहा था।
उधर दोराहा एवं कोतवाली थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसों में एक महिला सहित एक युवक घायल हो गये हैं।
जानकारी के अनुसार ग्राम गोकलपुरा थाना मंडी निवासी 46 वर्षीय अजीज खां पुत्र मुंशी खां आज सुबह मोटर साईकिल से सत्तार व रुगनाथ को लेकर सीहोर आ रहा था तभी मंत्री पेट्रोल पंप के समीप पीछे से आ रहे ट्रक एमपी 09 केसी 2471 के चालक ने तेजगति एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चालकर बाइक में टक्कर मार दी परिणाम स्वरुप अजीज खां की दुर्घटना स्थल पर ही मौत हो गई तथा सत्तार खां व रुगनाथघायल हो गये जिसमें सत्तार खां को उपचार हेतु भोपाल एवं रुगनाथ सिंह को सीहोर अस्पताल में दाखिल कराया गया है।
इसी प्रकार कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम थूना कला में दुकान पर आई जमोनिया निवासी 40 वर्षीय सागर बाई पत्नि किशोर मेवाड़ा को बाइक एपी 37 बी 5065 के चालक ने पीछे से टक्कर मार कर घायल कर दिया जिसे उपचार हेतु जिला चिकित्सालय दाखिल कराया गया है। एक अन्य दुर्घटना में ग्राम आगर निवासी 20 वर्षीय धनीराम पुत्र मूलचंद को बीती रात हिगौनी जोड़ के समीप कुरावर तरफ से आ रहे ट्रक एचआर 38 जे.5166 के चालक ने टक्कर मारकर घायल कर दिया जिसे उपचार हेतु एलबीएस अस्पताल भोपाल में दाखिल कराया गया है। बताया जाता है कि घायल अपनी बाइक क्रमांक एमपी 04 एमजी 0593 से कुरावर तरफ जा रहा था।
पशुओं से भरा ट्रक पकड़ा
आष्टा 30 अप्रैल (नि.सं.)। आष्टा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर रात चार बजे के करीब थाने के सामने एक ट्रक यूपी 75 जे. 9811 को पकड़ा जिसमें क्रूरता पूर्वक 21 केड़े भरे थे। पुलिस ने केड़ो को जप्त कर चालक राकेश आत्मज रघुनन्दन पांडे निवासी माणिकपुर इटावा को गिरफ्तार किया है तथ पशुक्रूरता अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज किया है।
पशुओं से भरा ट्रक पकड़ा
आष्टा 30 अप्रैल (नि.सं.)। आष्टा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर रात चार बजे के करीब थाने के सामने एक ट्रक यूपी 75 जे. 9811 को पकड़ा जिसमें क्रूरता पूर्वक 21 केड़े भरे थे। पुलिस ने केड़ो को जप्त कर चालक राकेश आत्मज रघुनन्दन पांडे निवासी माणिकपुर इटावा को गिरफ्तार किया है तथ पशुक्रूरता अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज किया है।
रुपये वापस लेने के लिये ठेकेदार ने की हरकत.....
आष्टा 30 अप्रैल (नि.सं.)। भाजपा नेता से ठेकेदार बना हाफिज बब्बन भाई ने आज आष्टा नगर पालिका में पदस्थ स्टोर कीपर जगन्नाथ सिंह मालवीय के साथ पिछले दिनों किसी निर्माण कार्य की निविदा भरने के लिये दिये गये टेण्डर फार्म की राशि 900 रुपये दबाव देकर वापस लेने की बात पर अड़ने तथा नगर पालिका कर्मचारी द्वारा नियमानुसार उक्त राशि जिसकी टेण्डर फार्म लेने के दिन रसीद कट चुकी थी को देने में जब असमर्थता व्यक्त की तब ठेकेदार बब्वन भाई अपना आपा खो बैठे और नगर पालिका कर्मचारी के अनुसार काफी अभद्र व्यवहार करते उन्हे जातिसूचक शब्दों से अपमानित किया। बाद में अपने साथ हुए व्यवहार की शिकायत जगन्नाथ सिंह मालवीय ने अपने अधिकारियों सीएमओ दीपक राय को की, दीपक राय ने उक्त शिकायत को संलग् करते हुए एक रिपोर्ट लिखित मे थाना प्रभारी आष्टा को भेजी। प्राप्त जानकारी के अनुसार 2 दिन पूर्व ठेकेदार बब्वन भाई ने निर्माण कार्यों के ठेके लेने के लिये तीन फार्म नगर पालिका से लिये थे। इस फार्म का निर्धारित शुल्क 9 सौ रुपये दिये थे जिसकी रसीद जगन्नाथ मालवीय ने काटी लेकिन अचानक आज दोपहर 2 से 3 के बीच ठेकेदार बब्बन भाई स्टोप कीपर के पास पहुँचे तथा उस पर उक्त फार्म के 9 सौ रुपये वापस देने का दबाव डाला। तब स्टोर कीपर ने बताया कि उक्त शुल्क की रसीद काट चुके हैं, राशि वापस नहीं हो सकती। थाने से भी उक्त जानकारी दी गई है। थाने के अनुसार इसकी जांच के बाद ही आगे कार्यवाही होगी।
रेलिंग विहिन पुलिया से मारुति गिरी 1 की मौत
खाचरौद 30 अप्रैल (नि.सं.)। आष्टा खाचरौद मार्ग पर सुबह कन्नौद से आष्टा की और आ रही मारुती कार को ओवर टेक करने वाली एक अन्य वाहन ने साइक से ऐसी टक्कर मार की वो रेलिंग विहिन पुलिया से नीचे जा गिरी जिसमें चालक राम सिंह पटेल की मौत हो गई एवं मृतक के भतीजे राजेश पटेल के हाथ पैर में गहरी चोंट आई। सिध्दिकगंज थाना प्रभारी एस.एन.पाण्डे ने बताया कि देवास जिले के सतवास के ग्राम वाई जगवाड़ा से आ रही राम सिंह पटेल की मारुती को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार कर भाग गई थी। इसमें मारुती पुलिया से नीचे गिर गई थी जिसमें राम सिंह पटेल की मृत्यु हो गई थी। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है।
और नई स्कार्पियों दी भेंट में
सीहोर 30 अप्रैल (नि.प्र.)। मेरा गोवर्धन बाबा रे दोनो हाथों से लुटाए, मेरी चाँदी-चाँदी हो गई जैसे मधुर भजन कीर्तन से आनंदित कर देने वाले युवा कथावाचक पंडित प्रदीप जी मिश्रा भागवत भूषण सीहोर को इन्दौर में नंदउत्सव के दौरान एक नई स्कार्पियों की स्नेहिल भेंट प्राप्त हुई है।
हुआ यूँ कि एक धार्मिक कार्यक्रम में इन्दौर के प्रसिध्द राखोड़ी वाले सेठजी के द्वारा नंद उत्सव कार्यक्रम में पंडित प्रदीप जी मिश्रा को एक नई ब्लेक स्कार्पियों गाड़ी स्नेहिल भेंट दी। इस अवसर पर मंत्रीजी श्री कैलाश विजयवर्गीय एवं सांवेर के विधायक श्री तुलसी सिलावट जी ने पास का अपना-अपना प्रमाण देकर सम्मान विदा किया। यह पास अब वाहन के ऊपर लगा रहेगा। नगर सीहोर में पं. प्रदीप जी का उनके शुभ चिंतकों ने आत्मीय स्वागत किया।
हुआ यूँ कि एक धार्मिक कार्यक्रम में इन्दौर के प्रसिध्द राखोड़ी वाले सेठजी के द्वारा नंद उत्सव कार्यक्रम में पंडित प्रदीप जी मिश्रा को एक नई ब्लेक स्कार्पियों गाड़ी स्नेहिल भेंट दी। इस अवसर पर मंत्रीजी श्री कैलाश विजयवर्गीय एवं सांवेर के विधायक श्री तुलसी सिलावट जी ने पास का अपना-अपना प्रमाण देकर सम्मान विदा किया। यह पास अब वाहन के ऊपर लगा रहेगा। नगर सीहोर में पं. प्रदीप जी का उनके शुभ चिंतकों ने आत्मीय स्वागत किया।
दोस्त को मुर्गा नहीं खिलाया तो उसने कुत्ते से कटवाया
इछावर 30 अप्रेल (नि.सं.)। नगर में गत दिनों एक दोस्त ने अपने एक दोस्त से मुर्गा खिलाने की जिद पकड़ ली। जब दोस्त ने मुर्गा खिलाने में असमर्थता व्यक्त कर हाथ झाड़ लिये तो मुर्गे की मांग करने वाले कथित दोस्त का गुस्सा सातवें आसमान पर जा पहुँचा और उसने आव देखा न ताव बस अपने पालतू कुत्ते को इशारा कर बेचारे दोस्त को लहुलुहान कर डाला। अब वह मित्र कुत्ते द्वारा दिये गये जख्मों का इलाज कराते हुए उस घड़ी को कोस रहा है जब उसने मुर्गा खिलाने से इंकार कर दिया था।
युवक ने फांसी लगाकर मौत को गले लगाया
आष्टा 30 अप्रैल (नि.सं.)। अज्ञात कारणों के चलते एक ग्रामीण युवक फांसी के फंदे पर झूल गया। पुलिस ने शव को पोस्ट मार्टम को भेज मर्ग कायम कर लिया है।
जानकारी के अनुसार आष्टा थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम सेवदा निवासी 30 वर्षीय घनश्याम पुत्र बापूलाल खाती आज सुबह सुतार वाला बाग शंभुखेड़ी में आम के पेड़ में नायलोन की रस्सी बांधकर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस ने शव बरामद कर पोस्ट मार्टम हेतु भेजा एवं मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरु कर दी है।
जानकारी के अनुसार आष्टा थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम सेवदा निवासी 30 वर्षीय घनश्याम पुत्र बापूलाल खाती आज सुबह सुतार वाला बाग शंभुखेड़ी में आम के पेड़ में नायलोन की रस्सी बांधकर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस ने शव बरामद कर पोस्ट मार्टम हेतु भेजा एवं मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरु कर दी है।
बैंक से ले उड़े नगदी रुपये
सीहोर 30 अप्रेल (नि.सं.)। रेहटी स्थित बैंक में सोमवार की दोपहर रुपये गिन रहे एक ग्रामीण से अज्ञात बदमाशों ने नगदी रुपये छीन मोटर साईकिल पर सवार होकर भाग निकले।
जानकारी के अनुसार रेहटी थाना क्षेत्र के ग्राम रतनपुर निवासी देवेन्द्र पुत्र गोलू यादव शनिवार की दोपहर रेहटी स्थित भारतीय स्टेट बैंक शाखा में प्राप्त लोन के 47 हजार रुपये निकाल कर बैंक में बैठकर गिनती कर रहा था तभी दोपहर 12 बजे लगभग बैंक अंदर दो लड़के दाखिल हुए और देवेन्द्र के हाथ में से कुछ रुपये छुडाकर बैंक के बाहर भाग निकले। देवेन्द्र जब बाहर आया तो देखा कि मेहरुन कलर की मोटर साईकिल बाक्सर जो चालू हालत में लिये एक युवक खड़ा था पर यह दोनो सवार होकर नस.गंज तरफ भाग निकले। बदमाश इससे नगदी 17500 रुपये ले जाने में सफल हुए शेष रकम देवेन्द्र के पास बच गई।
जानकारी के अनुसार रेहटी थाना क्षेत्र के ग्राम रतनपुर निवासी देवेन्द्र पुत्र गोलू यादव शनिवार की दोपहर रेहटी स्थित भारतीय स्टेट बैंक शाखा में प्राप्त लोन के 47 हजार रुपये निकाल कर बैंक में बैठकर गिनती कर रहा था तभी दोपहर 12 बजे लगभग बैंक अंदर दो लड़के दाखिल हुए और देवेन्द्र के हाथ में से कुछ रुपये छुडाकर बैंक के बाहर भाग निकले। देवेन्द्र जब बाहर आया तो देखा कि मेहरुन कलर की मोटर साईकिल बाक्सर जो चालू हालत में लिये एक युवक खड़ा था पर यह दोनो सवार होकर नस.गंज तरफ भाग निकले। बदमाश इससे नगदी 17500 रुपये ले जाने में सफल हुए शेष रकम देवेन्द्र के पास बच गई।
Subscribe to:
Posts (Atom)