Sunday, August 24, 2008

कांग्रेस ने कहा: अपनी शर्मनाक हार का बदला ले रही भाजपा, कांग्रेस ने धरना देकर किया नपा अध्यक्ष को हटाने का विरोध

सीहोर 23 अगस्त (नि.सं.) कांग्रेस ने आज जिला मुख्यालय पर धरना देकर नपा अध्यक्ष पद से राकेश राय को हटाये जाने पर भाजपा सरकार की आलोचना की सभी वक्ताओं ने अपने सम्बोधन में प्रदेश की भाजपा सरकार और विधायक रमेश सक्सेना पर तीखे और गंभीर आरोप जड़े। आज जनता द्वारा सीधे चुने जाने नपाध्यक्ष राकेश राय को पद से अधिकारियों द्वारा हटवाकर भाजपा ने जो कृत्य किया है उसके लिये जनता ही अब भाजपा को सबक सिखायेगी, कांग्रेसजनों ने राज्यपाल के नाम सम्बोधित ज्ञापन प्रशासन को सौंपा है।
सौंपे गये ज्ञापन में कहा गया है कि म.प्र. की राजधानी भोपाल के सबसे नजदीकी जिला मुख्यालय सीहोर की नपा सीहोर के अध्यक्ष का निर्वाचन उस समय हुआ था जब शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री थे, उस चुनाव में भाजपा की शर्मनाक पराजय हुई और उसी से बोखलाकर सरकार ने यहां विकास कार्यो को रोका तथा अब मनमानी पूर्वक कार्यवाही कर अध्यक्ष राकेय राय को पद से हटवा दिया है। जिला कांग्रेस कमेटी, कांग्रेस सेवादल, युवक कांग्रेस, एन.एस.यू.आई., महिला कांग्रेस व कांग्रेस के सभी मोर्चा संगठन पदाधिकारी, नेतागण व कार्यकर्ता भाजपा सरकार की इस लोकतंत्र विरोधी कार्यवाही की कटू शब्दों में निन्दा करते है। महामहिम राज्यपाल से आग्रह किया गया है कि नगर पालिका अध्यक्ष पद पर राकेश राय को तत्काल बहाल कराये जाये तथा जनमत का अनादर करने वाले कथित अधिकारियों को बर्खाश्त किया जाये ताकि चुनावों की निष्पक्षता कायम रहे तथा जन प्रतिनिधियों को इस तरह हटाया न जा सके।
धरना स्थल पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कैलाश परमार सहित पूर्व विधायक शंकरलाल साबू, वरिष्ठ कांग्रेस नेता कुलदीप सेठी, वी.पी. सिंह, धर्मेन्द्र ठाकुर, महेश चौरसिया, विष्णु राठौर, राधावल्लाभ गुप्ता, के.यू. कुरैशी, ओम बाबा राठौर, विनोद राठौर, महेन्द्र सिंह अरोरा मिंदी, सुरेश साबू, कांग्रेस पार्षद दल सचेतक राहुल यादव, आशीष गेहलोत, पवन राठौर, मनोज गुजराती, हफीज चौधरी, जितेन्द्र पटेल, शमीम अहमद, रामप्रकाश चौधरी, दिनेश भैरवे, सतीश दरोठिया, अशफाक खान, इरफान बेल्डर, अशफाक माइया, दर्शन सिंह वर्मा, एस.कुमार राठोर, हनीफ कुरैशी, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजकुमार जायसवाल, एन.एस.यू.आई. जिलाध्यक्ष पंकज गुप्ता, जिला कांग्रेस प्रतिनिधि धर्मेन्द्र यादव, एन.एस.यू. आई. प्रदेश सचिव राजीव गुजराती, घनश्याम यादव, मुकेश ठाकुर, शंकर यादव, शंकर खरे, राजेश आजाद, महेश दुबे, मेहफूद बंटी, द्वारका जाट, चेतन धर, विजय सैफी, शाकीर अली, राशीद मंसूरी, राहुल कोठारी, वरूण शर्मा सन्नी राय, कांग्रेस द्वारा आयोजित धरने पर कांग्रेस की पूर्व पार्षद गायत्री चौहान, कांग्रेस सेवादल की जिला महिला संगठक जागृति ठाकुर की उपस्थिति भी उल्लेखनीय रही। धरना स्थल पर संचालन कांग्रेस के वरिष्ठ नेता महेन्द्र सिंह अरोरा मिंदी ने किया। धरना स्थल सीहोर टाकीज चौराहे पर विशाल पंडाल बना था जहां बड़ी संख्या में कांग्रेसजनों की उपस्थिति रही, सभी ने एक राय होकर भाजपा को लोकतंत्र का विरोधी करार दिया। धरने में आष्टा, इछावर, नसरुल्लागंज, बुधनी से भी कार्यकर्तागण शामिल हुए।
क्या लगाये गये आरोप
धरना स्थल पर अपने सम्बोधन में अने वक्ताओं ने कहा कि सीहोर जिले की सभी संस्थाओं पर भाजपा का कब्जा है जहां आम जनता के हितों की अनदेखी कर अंधा बांटे रेवड़ी अपने-अपने को दे की कहावत को चरितार्थ किया जा रहा है। सीहोर नगर पालिका चुनाव में भाजपा को हार नसीब हुई थी, अध्यक्ष रहते राकेश राय ने ढाई करोड़ से अधिक के विकास कार्य करा दिये और करोड़ों के कार्य प्रस्तावित हैं जिससे भाजपा बोखला गई है अब उसने श्री राय द्वारा पूर्व में रोक दिये गये फर्जी भुगतान के करोड़ों के भुगतान कराने के लिये भाजपा ने षडयंत्र रचा है । आगामी चुनाव में रमेश सक्सेना स्वयं नगर पालिका का चुनाव लड़ ले उन्हें भी जनता शर्मनाक पराजय की ओर धकेल देगी। बार-बार श्री सक्सेना कहते है नगर पालिका में उन्हें हार मिलती है क्या सीहोर नगर विधानसभा क्षेत्र सीहोर में नहीं आता, जो वे यहां 15 साल में कुछ भी कार्य नहीं कराये पाये, इस बात की प्रबल संभावना है कि श्री सक्सेना दूसरे नामों का सहारा लेकर अब अन्य विभागों की तरह नगर पालिका में भी अपनी ठेकेदारी चलायेगें। भाजपा के कुशासन में जनता दबती जा रही है और अब जनता को ऐसा लगा कि सीहोर सहित पूरे प्रदेश से उसका सफाया होने जा रहा है तो उसने कांग्रेस के ऊपर अत्याचार शुरु कर दिये हैं, भाजपा इन दिनों सत्ता के घमंड में चूर होकर सिर्फ माल बटोरने में लगी हुई है उसके मंत्री भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं, मुख्यमंत्री खुद डंफर कांड में उलझे हुए हैं, सीहोर विधायक पर कितने भ्रष्टाचार के मामले हैं यह किसी से छिपा नहीं हैं, जिन्दा लोगों को मारकर पैसा हजम कर लिया है, भाजपा के शासन में कुल मिलाकर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान और विधायक रमेश सक्सेना जनता के दुख दर्द को भूलकर हर तरह से पैसा कमाने में लगे हुए हैं।

श्री सूरजधर कांग्रेस में शामिल
कांग्रेस द्वारा सीहोर टाकीज चौराहे पर विधायक रमेश सक्सेना के सबसे नजदीकी माने जाने वाले वरिष्ठ समाजसेवी सूरजधर ने अपने सम्बोधन में कहा कि 15 साल पहले उन्होंने एक गलती की थी जिसके लिये जनता से माफी चाहते है उन्होंने कहा कि राकेश राय को अध्यक्ष पद से हटाना सीहोर की जनता का अपमान है।
श्री धर के कांग्रेस में शामिल होने पर सभी वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं ने उनका पुष्प मालाओं से स्वागत किया। कांग्र्रेसजनों ने कहा कि समाजसेवी सूरजधर के कांग्रेस में शामिल होने से पार्टी की ताकत और बढ़ेगी।


हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।

भक्त के बनाए सांचे में ही ढल जाते हैं भगवान-स्वामी रंगनाथाचार्य

सीहोर 23 अगस्त (नि.प्र.) भक्त को सच्चा जीवन जीना चाहिए। सच्चे भक्त की भक्ति को देखकर भगवान उसके बनाए सांचे में खुद को ढाल लेते हैं। भगवान के जितने भी श्री विग्रह हैं तो कभी धर्नुधारी राम। यहां तक कि वे गोलमटोल शालिगराम भी बन गए। कई बार भगवान के विचित्र स्वरूप के श्रीविग्रह भी दिखाई देते हैं, वे सब भक्तों की शक्ति का स्वरूप हैं। भक्त के लिए भगवान अपने रूप को वैसा ही परिवर्तित कर लेते हैं जैसा भक्त उन्हें देखना चाहता है।
उक्त आशय के उद्गार स्थानीय बड़ा बाजार में रामानुज मण्डल के तत्वाधान में चल रहे श्रीमद भागवत ज्ञान यज्ञ महोत्सव में तीसरे दिन उज्‍जैन से पधारे परम पानीय संत प्रवर 1008 श्री स्वामी रंगनाथाचार्य जी महाराज, व्याकरण वेदान्ताचार्य श्री रामानुज कोट उज्‍जैन ने अपनी ओजस्वी एवं अमृतमयी वाणी से बड़ी संख्या में उपस्थित श्रद्धालुजनों को कथामृत का पान कराते हुए व्यक्त किए। स्वामी जी ने कहा कि यदि सार्थक जीवन जीना है तो घर का पवित्र वातावरण में बना भोजन ही ग्रहण करें। पहले भगवान को भोग लगाएं फिर स्वयं ग्रहण करें। इच्छाओं का कोई पारावार नहीं है इसलिए इच्छाओं की पूर्ति की बजाए उनका संतोष धन से शमन करें। उन्होंने कहा कि कामनाओं की बेल तो ब्रहमलोक तक जाकर भी कम नहीं पड़ती। इच्छाओं का कभी भी कहीं भी अन्त नहीं है। स्वामी जी ने कहा कि जप का अर्थ यह नहीं है कि जंगल में जाकर कंदमूल खाकर या फिर पत्ते आदि खाकर तप किया जाए। गृहस्थ जीवन में रहकर तप करना सबसे श्रेष्ठ है। एकान्त में रहकर तप करने से खुद का ही उद्धार होता है किन्तु यदि समाज में रहकर सदविचार रखें तो उसे बहुत लोगों को लाभ होता है। इसलिए समाज में सदविचार से काम करने के तप को श्रेष्ठ माना गया है। उन्होंने कहा कि सोना इकटठा करके रखा तो वह सोना हराम कर देगा। अधिक संग्रह की प्रवृत्ति को त्यागें और संतोष धन से अपने जीवन को कृतार्थ करें, स्वामी जी ने कहा कि घर में सुख-शांति के लिए मधुराष्टकम का पाठ करना चाहिए। घर के सभी सदस्य एक दूसरे से प्रेमभरा व्यवहार करें। उन्होंने कहा कि हम स्वयं को भगवान के प्रति समर्पित करें, यदि सुनने की इच्छा हो तो भगवान की कथा सुरे, करने की इच्छा हो तो भगवान का कीर्तन करें, यदि जाने की इच्छा हो तो भगवान के मंदिर जाए और यदि घूमने की इच्छा हो तो तीर्थ में भ्रमण करें। इस प्रकार आप अपनी हर वृत्ति को भगवान से जोड़कर सहज ही भगवतकृपा प्राप्त कर सकते हैं। श्रीमद भागवत कथा को सुनने पूरे शहर भर से लोग एकत्रित हो रहे हैं।
प्रतिदिन कथा के बीच में स्वामी जी के सुमधुर भजनों को सुनकर भक्तजन आनन्द में मग् होकर नृत्य करने लगते हैं। पूरा बड़ा बाजार क्षेत्र में माहौल धार्मिक हो गया है। श्रीमद भागवत ज्ञान यज्ञ महोत्सव के मुख्य यजमान विधायक रमेश सक्सेना ने सभी श्रद्धालुजनों से अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर पुण्यलाभ प्राप्त करें।


हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।

बरसात रुकने से किसान चिंतित

जावर 23 अगस्त (नि.प्र.) कुछ दिनों से क्षेत्र में बारिश नहीं होने के कारण किसानों के साथ ही आमजन चिंतित होने लगा है लोगों का कहना है कि इस वर्ष पर्याप्त बरसात नहीं होने के कारण क्षेत्र के तालाब तलाई भी ठीक से नहीं भरा पाये नेवज नदी की भी यह स्थिति है कि दो-चार दिन यदि बरसात नहीं हुई तो उसकी धार बंद हो जायेगी। इस समय बरसात नहीं होने के कारण लोग तेज गर्मी व उमस से परेशान हो रहे है।
ग्राम बमूलिया के कृषक गजराज सिंह ने बताया कि क्षेत्र में एक सप्ताह से अधिक समय से बरसात नहीं हुई है इस वर्ष शुरूआत से ही कम बारिश होने के कारण क्षेत्र के तालाब तलाई में पर्याप्त रूप से नहीं भर पाये है यदि जल्दी बरसात नहीं हुई तो फसल को काफी नुकसान होगा क्योंकि इस समय सोयाबीन फसल में फूल आ रहे है तो जल्दी पकने वाली वैरायटी में दाना भराने लगा है नगर पंचायत अध्यक्ष फूलसिंह मालवीय का कहना है कि अभी तक इतनी कम बारिश हुई है कि जल स्त्रोतों में ठीक से पानी ही नहीं बढ़ पाया यदि बरसात नहीं हुई तो पानी की आने वाले समय में गंभीर स्थिति बन जायेगी यदि दो चार दिनों में बरसात नहीं हुई तो नेवज की धार बंद हो जायेगी इस समय मौसम पूरी तरह बदला हुआ आसमान में कभी बादल छा जाते है तो कभी तेज धूप निकल आती है और सुबह सुबह तो हल्की सी ठंड का एहसास होने लगा है। जैसे क् वांर का महिना आ गया हो जबकि अभी भादौ माह ही चल रहा है। यह माह बरसात होने का रहता है लेकिन इसी माह में बरसात नहीं होने के कारण किसानों के साथ आम नागरिक चिंतित होने लगा है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार अभी तक आष्टा तहसील में मात्र 20 से 22 इंच बारिश होना बताया जा रहा है जो सामान्य वर्षा से काफी कम है।

मवेशियों के आवारा घूमने पर प्रतिबंध

सीहोर 23 अगस्त (नि.सं.)। सीहोर नगर में आवारा पशुओं के खुला छोड़ने को प्रतिबंधित किया गया है। इस सिलसिले में अनुविभागीय दण्डाधिकारी सीहोर चन्द्रमोहन मिश्रा द्वारा धारा 144 जा.फो. के तहत आदेश जारी कर दिया गया है।
जारी आदेश के मुताबिक नगर पालिका क्षेत्र सीहोर नगरीय क्षेत्र में मुख्य मार्गों पर आवारा मवेशियों के बैठे रहने अथवा घूमने के कारण जन जीवन एवं संपत्ती के संभावित आसन्न खतरे के मद्देनजर मवेशी मालिकों को आदेशित किया गया है कि वे अपने मवेशियों को आवारा नहीं छोड़े एवं अपने घरों में बांधकर रखें जिससे जन सामान्य को क्षति न हो। आदेश के उल्लंघन पर पशु मालिक के खिलाफ नियमानुसार दण्डात्मक कार्यवाही की जायगी।


हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।

ग्रामीण जन ढूंढते रहते हैं भागवत कथा के मुख्य यजमान को....

सीहोर 23 अप्रैल (नि.सं.)। बड़ा बाजार में विगत तीन दिन से चल रहे श्रीमद् भागवत ज्ञान गंगा के मुख्य यजमान लोकप्रिय विधायक रमेश सक्सेना हैं। लेकिन यहाँ दूसरे ही दिन की कथा में मुख्य यजमान नदारत रहे तो कई ग्रामीणजन उन्हे ढूंढते रहे। कुछ पूछते भी रहे कि आखिर वो कहाँ बैठे हैं। असल में कल विधायक जी काजल की कोठरी अर्थात नगर पालिका से संबंधित आवश्यक कार्यों में व्यस्त हो गये थे। लेकिन भक्तजन थे कि बार-बार विधायक जी को भी तलाश रहे थे।
मालवांचल के ग्रामीण क्षेत्रों में बहुतायत से भागवत जी की कथा सुनने, कराने और दूर-दूर तक कथा श्रवण करने के लिये जाने का महत्व है। यहाँ संत कमल किशोर जी नागर जी जैसे पूयनीय संतगण भी हैं जिनकी कथा सुनने के लिये लाखों की तादाद में भक्तजन एकत्र होते हैं। लेकिन छोटी-सी कथा से लेकर बड़ी कथाओं तक श्रीमद् भागवत कथा में मुख्य यजमान का महत्व अनेकानेक बार प्रतिपादित किया जा चुका है। भागवत सुनने वाले ग्रामीणजनों के जहन में यह बात स्पष्ट रुप से है कि मुख्य यजमान को 7 दिन तक कथा श्रवण करना चाहिये क्योंकि कथा का आयोजक ही वह है और कथा उसी के लिये हो रही है दूसरा यहाँ तक मान्यता है कि कथा के सातों दिनों तक उसे अपना स्थान भी नहीं बदलना चाहिये पहले दिन जिस स्थान पर बैठकर कथा सुनी थी सातों दिन उसी स्थान पर बैठकर वह कथा सुने....आदि आदि। हालांकि यह सीहोर का सौभाग्य है कि यहाँ के लोकप्रिय नेता विधायक श्री सक्सेना बहुत धार्मिक प्रवृत्ति के हैं बल्कि नवरात्र के नौ दिनों के अलावा अन्य महत्वपूर्ण धार्मिक अवसरों पर वह अक्सर अपने गृहक्षेत्र बरखेड़ाहसन में पूरे समय रहते हैं और वहीं सारे कार्य छोड़ सिर्फ भक्ति रस में लीन रहते हैं लेकिन यहाँ सीहोर में हो रही भागवत जी में उनकी अनियमित उपस्थिति चर्चाओं में बनी हुई है। कल भी बहुत से ग्रामीणजन बार-बार यहाँ कथा स्थल पर एक दूसरे से पूछते रहे कि विधायक जी कहाँ हैं। वह उन्हे देखना भी चाहते थे। लेकिन विधायक जी नदारत रहे। चाची जी कल अकेली ही बैठी थीं। वह बहुत धार्मिक प्रवृत्ति की हैं इसलिये चच्चा की अनुपस्थिति से वह नाराज हों इसके पूर्व ही चच्चा को अपना स्थान पर आ जाना चाहिये।


हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।

दिल्ली से आने वाले दल को लेकर अस्पताल को सजा संवारा जा रहा

आष्टा 23 अगस्त (नि.प्र.)। एक सितम्बर से 6 सितम्बर के बीच में स्वास्थ्य मंत्रालय नई दिल्ली का एक दल आष्टा सिविल अस्पताल का निरीक्षण एवं विभिन्न योजनाओं की समीक्षा के लिये आने की उम्मीद को लेकर पूरा स्वास्थ्य महकमा भोपाल से लेकर आष्टा तक का सक्रिय नजर आ रहा है। उक्त दल के आगमन की सूचना के बाद आज आयुक्त स्वास्थ्य सेवाएं श्रीमति अलका उपाध्याय, संयुक्त संचालक स्वास्थ्य भोपाल संभाग डॉ.बी.एस. ओहरी, सीएमओ श्री मरावी ने आज सुबह से लेकर शाम तक आष्टा सिविल अस्पताल का निरीक्षण कर उसे चकाचक करने के स्थानीय स्वास्थ्य प्रशासन को कड़े निर्देश दिये। आज भोपाल से सुबह आई अलका उपाध्याय ने सिविल अस्पताल का निरीक्षण किया तथा यहां पर व्याप्त गंदगी को देखकर कड़ी नाराजी व्यक्त करते हुए अधिनस्थों को सख्त निर्देश दिये कि दिल्ली से आने वाले दल के पूर्व सभी व्यवस्थाएं चाकचौबंद होना चाहिये। आज उन्होने प्रसूति कक्ष, बच्चा वार्ड, मरीज वार्ड, पट्टी कक्ष, एक्स-रे कक्ष व अन्य स्थानों का निरीक्षण कर विभिन्न अव्यवस्थाओं को व्यवस्थित करने के सख्त निर्देश दिये। इसके बाद डॉ. बी.एस. औहरी ने दिनभर आष्टा में रहकर विभिन्न व्यवस्थाओं को सुधारे जाने के कड़े निर्देश दिये। उन्होने आज विभिन्न स्थानों से आई नर्सो को ट्रेनिंग देते हुए बताया कि उन्हे जहाँ पदस्थ हैं क्या-क्या कार्य वहां करना चाहिये, उनका लक्ष्य क्या होना चाहिये। अगर वे अपनी सेवाएं नहीं देंगी तो उसका कितना नुकसान मरीज को हो सकता है। श्री ओहरी ने शाम को जाते वक्त फुरसत से चर्चा करते हुए बताया कि ओपीडी की पर्ची व्यवस्था सुधारे जाने के निर्देश दिये हैं। फुरसत ने जब उनका ध्यान अस्पताल के उपस्थिति रजिस्टर में किस प्रकार चिकित्सक अपनी काटा-पीटी कर उपस्थिति दर्ज करते हैं तब उन्होने तत्काल उक्त रजिस्टर को मंगाकर निरीक्षण किया जिसमें पाया कि महिला चिकित्सक डॉ.श्रीमति अंजना सिंह, दंत चिकि. एस.के.माहोर के नाम के आगे कई महिनों से इस प्रकार काटा पीटी कर हस्ताक्षर किये जा रहे हैं। इस पर उन्होने डॉ. माहौर को शोकाज नोटिस जारी करने तथा श्रीमति अंजना सिंह के खिलाफ भी कार्यवाही करने का निर्देश दिया। उन्होने कहा कि आष्टा में शीघ्र ही ब्लड स्टोरेज की इकाई बने इसके प्रयास होंगे।



हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।

रोज-रोज के बन्द से तंग आ गए व्यापारी पूर्व नपाध्यक्ष खुद करें बन्द

सीहोर 23 अगस्त (नि.प्र.) नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष राकेश राय ने अपने को पद से हटाने के लिए सोमवार को सीहोर बन्द का आयोजन किया है लेकिन हम व्यापारियों को नहीं लगता कि श्री राय को ऐसा करना चाहिए। यदि श्री राय को अपने को पद से हटाए जाने का इतना ही दुख है तो वह पहले अपनी शराब की दुकान, दोनों टाकीजों, होटल और रिसोर्ट चौबीस घंटे के लिए बन्द करें तब व्यापारी सोचेंगे कि उनका साथ दिया जाए या नहीं।
इस आशय की विज्ञप्ति जारी करते हुए शहर के व्यापारियों मनोहर शर्मा, अशोक शर्मा, रवि शर्मा, बद्रीप्रसाद मकरैया, हरप्रीतसिंह सेठी, अशोक नायक, राजू पंजाबी, ललित जैन, कमल राठौर, मनोज गर्ग, राहुल राठौन ने कहा कि नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष राकेश राय ने अपने कार्यकाल में शहर को क्या दिया ? जिससे वह अब अपने आपको नुकसान में महसूस कर रहे है ? पूर्व नपाध्यक्ष श्री राय के कार्यकाल में आम जनता को ऐसा कोई फायदा हुआ ही नहीं जिससे अब जनता को नुकसान हो रहा हो। व्यापारियों ने कहा कि यदि फिर भी श्री राय को अपने को पद से हटाने का अफसोस हो और श्री राय को ऐसा लग रहा है कि उनके ऊपर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है तो वे पहले अपनी शराब की दुकान, दोनों टाकीजों और कीसेंट होटल व रिसोर्ट चौबीस घंटे के लिए विरोध स्वरूप बंद रखे उसके बाद व्यापारियों से बन्द करने के लिए समर्थन मांगे तो व्यापारी विचार कर सकते हैं ? व्यापारियों ने कहा है कि रोज-रोज बन्द के आयोजनों से शहर के व्यापारी बहुत तंग आ चुके हैं। सीहोर में वैसे ही सारे उद्योग धंधे चौपट हो चुके हैं। शहर के व्यापारी बड़ी मुश्किल से अपने परिवार का पालन कर रहे हैं, यदि इस प्रकार रोज-रोज बन्द करते रहेंगे तो उनके परिवार का पेट कैसे पालेंगे।
व्यापारियों ने कहा है कि यदि पूर्व नपाध्यक्ष राकेश राय अपने पद के जाने से ज्यादा दुखी हैं तो वे विरोध का कोई भी रास्ता अपनाए लेकिन शहर के व्यापारियों को अपने मतलब के लिए परेशान नहीं करें क्योंकि व्यापारी पहले से ही परेशान है। श्री राय तो सक्षम और धनाढ़य व्यापारी हैं किन्तु शहर के बाकी व्यापारी बहुत छोटे स्तर पर अपनी दुकानदारी करते हैं। अपने स्वार्थ के लिए शहर के व्यापारियों का प्रयोग करना श्री राय को शोभा नहीं देता है।


हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।

नगर पालिका अध्यक्ष ने अध्यक्षीय समिति गठित की

सीहोर 23 अगस्त (नि.सं.)। नगर पालिका अध्यक्ष बनने के 24 घंटे के अंदर ही नव नियुक्त अध्यक्ष अशोक सिसोदिया ने अपनी अध्यक्षीय समिति की घोषणा कर दी है। जिसमें उन्होने अधिकांश पार्षदों को स्थान दिया है।
म.प्र. नगर पालिका अधिनियम 1961 की धारा 51, 70 एवं 71 के साथ पठित मध्य प्रदेश नगर पालिका प्रेसिडेंट इन कौंसिल नियम 1998 के नियम 2 के उपनियम 1 के खण्ड ख एवं नियम 4 के निर्देशों के तहत नगर पालिका सीहोर के लिये प्रेसिडेंट कौंसिल एवं सलाहकार समितियों का गठन किया गया है जिसमें माखन परमार को आवास पर्यावरण व लोक निर्माण विभाग प्रभारी बनाया है इनके सलाहकार सदस्यों में कमला पिपलोदिया, लीला लोधी, सीताराम अहिरवार व मनोज गुजराती शामिल हैं।
दूसरे नम्बर पर प्रदीप गौतम को जल कार्य विभाग का सभापति बनाया गया है इनके सलाहकार सरोज ठाकुर, लीला लोधी, आशीष गेहलोत, राम प्रकाश चौधरी रहेंगे।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग प्रभारी रामचन्दर पटेल को बनाया है इनके साथ भोजराज यादव, हृदेश राठौर, सरोज ठाकुर व जितेन्द्र पटेल रहेंगे।
राजस्व एवं बाजार विभाग का प्रभारी विपिन सास्ता को बनाया है इनके साथ प्रभा राठौर, राजश्री छाया, राजू पहलवान व कमलेश राठौर रहेंगे।
अर्जुन राठौर को खाद्य नागरिक आपूर्ति पुर्नवास एवं नियोजन विभाग का प्रभारी बनाया है इनके साथ सीताराम अहिरवार, मीना दरोठिया, राम प्रकाश चौधरी व भोजराज यादव सलाहकार रहेंगे।
श्रीमति रजनी ताम्रकार को शिक्षा महिला तथा बाल कल्याण विभाग का प्रभारी बनाया है जिसमें कमला पिपलोदिया, श्रीमति प्रभा राठौर, श्रीमति नीरु पवन राठौर व श्रीमति निरंजन कौर अरोरा सलाहकार रहेंगी।
रंजीत वर्मा को विधि व सामान्य प्रशासन विभाग का प्रभारी बनाया है इनके साथ आशीष गेहलोत, राजू पहलवान, फरहाना इरफान बेल्डर व मोहम्मद सलीम कुरैशी की जोड़ी जमाई गई है।


हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।

बर्ड फ्लू प्रशिक्षण का समापन

सीहोर 23 अगस्त (नि.सं.)जिले में बर्ड फ्लू रोग की बीमारी फैलने की स्थिति में बरती जाने वाली सतर्कता के लिये जिले के स्वास्थ्य विभाग, जलसंसाधन, लोग निर्माण, जनपद पंचायत, राजस्व, वन एवं नगर पालिका के अधिकारी एवं कर्मचारियों को त्वरित कार्यवाही दल के रूप में विषय विशेषज्ञों द्वारा एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में राज्य स्तरीय पशु रोग अनुसंधान प्रयोग शाला भोपाल के वरिष्ठ पशु चिकित्साक डा. श्रीमति सीमा भिन्डवाले डा. श्रीमति भुवनेश्वरी श्रीवासतव तथा पशुचिकित्सालय सीहोर के पशु चिकित्सक डा. एस.डी. श्रीवास्तव ने बर्डफ्लू रोग के फैलने के कारण एवं लक्षणों के सँबंध में विस्तृत जानकारी के साथ-साथ मानव स्वास्थ्य के लिये घातक खतरे के प्रति आगाह किया गया एवं पक्षियों में बीमारी के लक्षण पाये जाने पर विभिन्न विभागों से अपेक्षित कार्यवाही का आव्हान किया गया।
डा. ओ.पी. ओढ़ उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवा में सीहोर द्वारा जिले में उपलब्ध पशु चिकित्सा सुविधाये एवं बर्डफ्लू रोग से निपटने हेतु विभाग द्वारा तैयार की गई कार्य योजना की जानकारी प्रदान की गई।
प्रशिक्षण में पधारे डा. सुनील भिन्डवाले टेकि्कल डायरेक्टर फिनिक्स पोल्ट्री जबलपुर ने प्रशिक्षणार्थीयों को मुर्गियों का रखरखाव एवं परिवहन तथा मुर्गियों में होने वाली प्रमुख बीमारियों तथा रोकथाम के बारे में आर.आर.टी. दल को विस्तार से जानकारी दी गई। डा. एन.पी. एस. गंगवार प्रशिक्षण प्रभारी ने सभी को टीम भावना से बर्ड फ्लू में कार्य करने हेतु समझाईश दी।
प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन डा. मथुरासिंह संयुक्त संचालक पशु चिकित्सा सेवाये भोपाल संभाग भोपाल द्वारा उपस्थित अधिकारीकर्मचारियों को प्रमाण-पत्र वितरित किये। इस अवसर पर त्वरित कार्यवाही दल के रूप में विभिन्न विभागों के उत्तरदायित्वों के प्रति पुन: स्मरण कराया गया। सभी का आभार डॉ. ओ.पी. ओढ़ उप संचालक पशु चिकित्सा सेवायें सीहोर द्वारा दिया जाकर कार्यक्रम का समापन किया गया।

बंद पड़ा है थाने का फोन

आष्टा 23 अगस्त (नि.प्र.) सिद्दीकगंज थाने का फोन पिछले कई दिनों से बंद पड़ा है आश्चर्य इस बात का है कि थाने में पदस्थ अधिकारी इस महत्वपूर्ण फोन को सुधरवाने के प्रयास भी नहीं कर रहे है शायद उनका यह सोच है कि फोन चालू रहेगा तो कई प्रकार के टेंशन आयेंगे बन्द रहेगा तो जो मन में आये वो बैसा करो कोई पूछेगा तो बता देंगे। क्या करें टेलीफोन खराब पड़ा है थाने जैसे महत्वपूर्ण स्थान का फोन बंद होना निश्चित यहां पदस्थ खाकी वर्दी वालों की निष्क्रियता को दर्शाती है थाने से थाने वाले तो सेट पर बात कर लेते है लेकिन कहीं से किसी को कोई सूचना देना हो या जानकारी लेना हो तो वे क्या करें ?

मछुआ पंचायत में सीहोर से मछुआरे भेजे प्रशासन ने

सीहोर 23 अगस्त (नि.सं.) मुख्यमंत्री म.प्र. शासन द्वारा मछलीपालन विभाग से सम्बंधित मछुआ महापंचायत का आयोजन जबलपुर में 22 अगस्त को रखा गया है ।

जिसमें सीहोर जिले से 300 मत्स्य कृषक के दलों को बसों एवं ट्रेनों से दिनांक 21 अगस्त को शाम जबलपुर हेतु प्रस्थान किया जिसको मछली पालन विभाग के कर्मचारियों द्वारा कलेक्टर से अनुमति प्राप्त कर बसों द्वारा मछुओं को रवाना किया गया। रवाना करने वाले कर्मचारी बी.एस. मीना, डी.के. पाठक, बी.एम. सिंह सिसोदिया, सुनील राजोरिया, जगदीश तिलेठे, गणेशलाल भाटी, नारायणसिंह, महेश कुमार एवं नफीस अली प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।