Saturday, May 17, 2008
कहाँ गई अनाज की वो वोरियों की ट्राली जो पटवा के सामने आई थीं....क्या हुआ है घपला जांच की आवश्यकता
सीहोर 16 मई (वि.सं.)। अन्नपूर्णा योजना के तहत जहाँ-जहाँ भी प्रदेश के मंत्री-संत्री व वरिष्ठ भाजपा नेताओं ने उद्धाटन किये वहाँ अनाज से भरी एक सफेद झक बोरी उपस्थित ग्रामीणों को दी गई। इस प्रकार की अनाज की बोरियाँ सीहोर में जब सुन्दर लाल पटवा संबंधित योजना का उद्धाटन करने आये थे तो भारी मात्रा में आई थीं कार्यक्रम स्थल पर भी पहुँच गई थीं लेकिन वो बिना बंटे ही आखिर कहाँ गायब हो गई हैं आज तक यह किसी को समझ नहीं आ सका है। अन्नपूर्णा योजना के तहत नगर में चर्च मैदान पर भारी भीड़ जमा की गई थी। हालांकि उनसे क्या-क्या बोलकर उन्हे लाया गया था यह तो सर्वविदित है ही। जिला प्रशासन की उक्त हरकत से पूरे ग्रामीण क्षेत्रों में मध्य प्रदेश शासन की हरकत के खिलाफ आक्रोश भरा गया था। और ग्रामीण शासन को कोस रहे थे। फिर यहाँ जो भोजन मिला और उसकी मारा-मारी में कईयों को नहीं मिला और जो मिला वो भी ऐसा भोजन मिला कि भीषण गर्मी में वह दिक्कत वाला ही साबित हुआ। लेकिन अब एक नई बात फिर सामने आ गई है। इस दिन भाजपा वयोवृध्द बुजुर्ग नेता सुन्दरलाल पटवा जो अपनी अस्वस्थता के बावजूद प्रदेश शासन की एक अच्छी योजना के लिये सार्वजनिक रुप से एक कार्यक्रम में उपस्थित होने आये थे उन्होने यहाँ अनाज की बोरियाँ भी बांटी। लेकिन यहाँ मात्र 8-10 बोरियाँ की अनाज की बंटी। हालांकि पूरी ट्राली यहाँ भरी हुई खड़ी थी जिसका विश्वास था कि निश्चित ही वह बोरियाँ भी बांटी जायेंगी लेकिन कार्यक्रम की समाप्ति कब हुई यह समझ नहीं आ सका और उसके बाद जब अनाज से भरी सफेद बोरियों की ट्राली देखी गई तो वह भी वहाँ कहीं नजर नहीं आई। आखिर वह ट्राली अचानक कहाँ गायब हो गई ? किसके यहाँ चली गई ? किसके गोदाम या दुकान पर खाली हो गई ? यह जांच का विषय है।
ट्रेक्टर की टक्कर से विवाहिता की मौत, अन्य पाँच घायल
सीहोर 16 मई (नि.सं.)। इछावर थाना क्षेत्र में गुरुवार की शाम इछावर खेरी रोड पर ट्रेक्टर की टक्कर लगने से एक विवाहिता की दुर्घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वहीं अन्य हादसों में पाँच लोग घायल हो गये। पुलिस ने मामले दर्ज कर लिये हैं।
जानकारी के अनुसार रेहटी थाना अन्तर्गत स्थानीय रेहटी निवासी रामनारायण खाती अपनी पत्नि कमला बाई को बाइक एमपी 04 एनएल 1149 पर बैठाकर ग्राम खेरी से अपनी बहन से मिलकर वापस घर जा रहा था तभी इछावर खेरी रोड पर चेयरमेन के कुएं के पास पीछे से आ रहे ग्राम खेरी के ट्रेक्टर चालक केसर सिंह ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलते हुए बाइक में टक्कर मार दी जिसे कमला बाई बाइक से दूर जा गिरी और ट्रेक्टर का पहिया उसके ऊपर से निकल गया। परिणाम स्वरुप उसकी दुर्घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
इधर सिध्दिकगंज थाना क्षेत्र में सिंगारचोरी निवासी 20 वर्षीय इरशाद को अज्ञात बाइक चालक ने कन्नौद खाचरोड रोड पर साईकिल से गांव जाते समय पीछे से टक्कर मारकर घायल कर दिया।
इधर कोतवाली थाना क्षेत्र में बरखेड़ी निवासी लोकेश पुत्र बद्री प्रसाद शर्मा को एमपीईबी के समीप बरखेड़ी में बाइक चालक एमपी 04 एनएस 8862 के चालक ने तेजगति एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर टक्कर मारकर घायल कर दिया। इसी प्रकार नस.गंज थाना क्षेत्र में नस.गंज लाड़कुई रोड पर एक ट्रेक्टर की टक्कर से पिता पुत्र घायल हो गये। जानकारी के अनुसार लाड़कुई निवासी रईस मोहम्मद अपने 18 वर्षीय पुत्र जाहिर के साथ नसरुल्लागंज से लाडक़ुई बाइक एमपी 09 जेएन 9106 से जा रहे थे तभी लाड़कुई रोड नहर के समीप गत रात्रि में सामने से आ रहे बिना नम्बर के ट्रेक्टर चालक देवाराम ने टक्कर मारकर घायल कर दिया। इधर दोराहा थाना क्षेत्र में आज शाम 3 बजे बैरागढ़ खुमान के समीप अज्ञात ट्रक चालक की लापरवाही के कारण एक एम्बुलेंस चालक का सीधा हाथ काट गया जानकारी के अनुसार एम्बुलेंस चालक जिला अस्पताल राजगढ़ निवासी बने सिंह भोपाल से मरीज छोड़कर वापस राजगढ़ एम्बुलेंस लेकर जा रहा था तभी बैरागढ़ खुमान के समीप सामने से आ रहे एक अज्ञात ट्रक चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर एम्बुलेंस से टकरा दिया। परिणाम स्वरुप चालक बने सिंह का सीधा हाथ कट गया जिसे इलाज हेतु भोपाल अस्पताल में दाखिल करवाया गया है।
जानकारी के अनुसार रेहटी थाना अन्तर्गत स्थानीय रेहटी निवासी रामनारायण खाती अपनी पत्नि कमला बाई को बाइक एमपी 04 एनएल 1149 पर बैठाकर ग्राम खेरी से अपनी बहन से मिलकर वापस घर जा रहा था तभी इछावर खेरी रोड पर चेयरमेन के कुएं के पास पीछे से आ रहे ग्राम खेरी के ट्रेक्टर चालक केसर सिंह ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलते हुए बाइक में टक्कर मार दी जिसे कमला बाई बाइक से दूर जा गिरी और ट्रेक्टर का पहिया उसके ऊपर से निकल गया। परिणाम स्वरुप उसकी दुर्घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
इधर सिध्दिकगंज थाना क्षेत्र में सिंगारचोरी निवासी 20 वर्षीय इरशाद को अज्ञात बाइक चालक ने कन्नौद खाचरोड रोड पर साईकिल से गांव जाते समय पीछे से टक्कर मारकर घायल कर दिया।
इधर कोतवाली थाना क्षेत्र में बरखेड़ी निवासी लोकेश पुत्र बद्री प्रसाद शर्मा को एमपीईबी के समीप बरखेड़ी में बाइक चालक एमपी 04 एनएस 8862 के चालक ने तेजगति एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर टक्कर मारकर घायल कर दिया। इसी प्रकार नस.गंज थाना क्षेत्र में नस.गंज लाड़कुई रोड पर एक ट्रेक्टर की टक्कर से पिता पुत्र घायल हो गये। जानकारी के अनुसार लाड़कुई निवासी रईस मोहम्मद अपने 18 वर्षीय पुत्र जाहिर के साथ नसरुल्लागंज से लाडक़ुई बाइक एमपी 09 जेएन 9106 से जा रहे थे तभी लाड़कुई रोड नहर के समीप गत रात्रि में सामने से आ रहे बिना नम्बर के ट्रेक्टर चालक देवाराम ने टक्कर मारकर घायल कर दिया। इधर दोराहा थाना क्षेत्र में आज शाम 3 बजे बैरागढ़ खुमान के समीप अज्ञात ट्रक चालक की लापरवाही के कारण एक एम्बुलेंस चालक का सीधा हाथ काट गया जानकारी के अनुसार एम्बुलेंस चालक जिला अस्पताल राजगढ़ निवासी बने सिंह भोपाल से मरीज छोड़कर वापस राजगढ़ एम्बुलेंस लेकर जा रहा था तभी बैरागढ़ खुमान के समीप सामने से आ रहे एक अज्ञात ट्रक चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर एम्बुलेंस से टकरा दिया। परिणाम स्वरुप चालक बने सिंह का सीधा हाथ कट गया जिसे इलाज हेतु भोपाल अस्पताल में दाखिल करवाया गया है।
दो ट्रेक्टर ट्राली से आम तथा मकान से इमारती सागौन के 18 लठ्ठे जप्त
आष्टा 16 मई (नि.प्र.)। वन परिक्षेत्राधिकारी एके एस. सेंगर के निर्देशन में आर.एन.एस.नागर डिप्टी रेन्जर, प्रमोद घुरेकर, रमेश खेर वनरक्षक मनीष मोहन पाण्डे, कैलाश वर्मा, महेश परमार इत्यादि वनकर्मचारियों ने खेड़ापति मंदिर मार्ग आष्टा से आती हुई आम लकड़ी से भरी दो ट्रेक्टर ट्रालियों को नियम विरूद्व लकड़ी लाते जप्त किया एक ट्रेक्टर एच.एम.टी. 25 शन्नू आ. सलीमुल्ला नि. काजीपुरा आष्टा एवं दूसरा रमेश आ. कन्हैयालाल गेहलोत नि. सुभाष नगर आष्टा का पाया गया जिनके विरूद्व वन अपराध प्रकरण क्र मांक 14014 एव 14013 दिनांक 13 मई,08 पंजीवद्व किया गया जिसकी विवेचना की जा रही है।
इसी प्रकार वन कर्मचारी आर.एन. एस.नामगर, मदनलाल गलोठिया, रमेश खरे, मनीष पाण्डे, श्याम नारायण, महेश, कैलाश इत्यादि ने सर्च पांईन्ट के आधार पर घासीराम आ. पूचन सिंह खाती निवासी मानाखेड़ी के खेत पर बनें मकान से सागौन की लकड़ी 18 नग चरपट की हुयी जप्त की जिसकी कीमत लगभग 10,000 रुपये पाई गयी । घासीराम के विरूद्व वन अपराध प्रकरण क्रमांक 14015 कायम किया गया है जिसकी विवेचना की जा रही है ।
इसी प्रकार वन कर्मचारी आर.एन. एस.नामगर, मदनलाल गलोठिया, रमेश खरे, मनीष पाण्डे, श्याम नारायण, महेश, कैलाश इत्यादि ने सर्च पांईन्ट के आधार पर घासीराम आ. पूचन सिंह खाती निवासी मानाखेड़ी के खेत पर बनें मकान से सागौन की लकड़ी 18 नग चरपट की हुयी जप्त की जिसकी कीमत लगभग 10,000 रुपये पाई गयी । घासीराम के विरूद्व वन अपराध प्रकरण क्रमांक 14015 कायम किया गया है जिसकी विवेचना की जा रही है ।
पिता द्वारा पुत्र पर प्राण घातक हमला
सीहोर 16 मई (नि.सं.)। सिध्दिकगंज थाना क्षेत्र के ग्राम घुराड़ाकला में पुत्र द्वारा रोटी मांगने से नाराज एक पिता ने दो लोगों के साथ मिलकर अपने पुत्र पर लठ से प्रहार कर प्राण घातक चोंटे पहुँचाई। पुलिस ने इस मामले में 3 लोगाें को हिरासत में ले लिया है। जानकारी के अनुसार घुराडा कलां निवासी फूल सिंह नाल का 30 वर्षीय पुत्र कन्हैयालाल गुरुवार की शाम अपने पिता के घर रोटी मांगने गया था तभी अमर सिंह नाल तथा चन्दर नाल वहाँ आ गये और इन दोनो ने कन्हैयालाल को पकड़कर रोक लिया और फूल सिंह ने कन्हैयालाल को उसके सिर में लठ से प्रहार किया जिससे वह गिरा पड़ा फिर भी उसे फूल सिंह लठ से प्रहार करके प्राणघातक चोंटे पहुँचाई। घायल कन्हैयालाल को उपचार हेतु आष्टा अस्पताल में दाखिल कराया गया है। पुलिस ने अमर सिंह, फूल सिंह, चन्दर सिंह के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर हिरासत में ले लिया है।
तुलसी मानस मण्डल ने भोपाल में धूम मचाई, मंत्री जी ने चैक दिया
सीहोर 16 मई (नि.सं.)। नगर का प्रतिष्ठित आदर्श तुलसी मानस मण्डल, पुराना बस स्टेण्ड द्वारा गत दिवस सीहोर विधायक रमेश सक्सेना की प्रेरणा से एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर के आग्रह पर परशुराम जयंती के शुभ अवसर पर युवा ब्राम्हृण समाज संगठन भोपाल द्वारा कोटरा सुल्ताना बाद स्थित पाताल भैरवी ग्राउण्ड पर सुंदर काण्ड के पाठ का सार्वजनिक आयोजन रखा । मण्डल द्वारा भक्ति एवं संगीतमय प्रस्तुत की गई । कार्यक्रम में मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा एवं पूर्व महापौर उमाशंकर गुप्ता भी मौजूद थे । कार्यक्रम के अंत में सुन्दरकांड की प्रस्तुति से प्रसन्न होकर संस्कृति मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा द्वारा मण्डल को ग्यारह हजार रुपये की राशि का चैक प्रदान किया गया एवं गायक डी.के.मालवीय की काफी प्रशंसा की । कार्यक्रम में मण्डल के अध्यक्ष अशोक ताम्रकार एवं सदस्यों में बसंत उपाध्याय, अनिल उपाध्याय, जगदीश शर्मा, डब्बू भाई, दीपक दुबे, सुधीर जैन, कैलाश सोनी, महेश बगवैया, तुलसी राम सेन, राजेश विश्वकर्मा, जे.पी.दरोठिया, शंकर यादव, जे.पी.पुरोहित, अशोक सिसोदिया नगर पालिका उपाध्यक्ष आदि शमिल थे ।
श्मशान में हुआ बोर भरपूर पानी
सीहोर 16 मई (नि.सं.)। नागरिकों की विशेष मांग पर नगरपालिका अध्यक्ष राकेश राय के विशेष प्रयासों से शमशाम में बोर कराया गया है । इस बोर में भरपूर पानी निकला है । शहर के प्रमुख इन्द्रा नगर शमशाम में बोर कराये जाने की मांग लम्बे समय से उठ रही थी नगर के अनेक गणमान्य नागरिकों ने इस संबंध में न.पा. अध्यक्ष श्री राय का ध्यान आकर्षित कराया था, इस बात को गम्भीरता से लेते हुए न.पा. अध्यक्ष श्री राय ने पहले शमशाम में पानी का परीक्षण कराया और फिर वहां बोर कराया । इस बोर में लगभग 350 फिट बोर हुआ है । जिसमें लगभग 2इंच पानी निकला है । नगरपालिका द्वारा इस बोर मोटर डाली जावेगी और 8000 लीटर की पानी की टंकी भी रखवायी जावेगी । नलकूप खनन के अवसर पर न.पा. अध्यक्ष राकेश राय सहित वार्ड के अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे ।
अभी तक 16 जल स्त्रोतों का अधिग्रहण
सीहोर 16 मई (नि.सं.)। सीहोर नगर की पेयजल व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए सीहोर बाईपास रोड़ स्टापडेम के पास स्थित एक जल स्त्रोत मोटर पम्प एवं विद्युत कनेक्शन सहित तत्काल प्रभाव में अधिगृहित किया गया हैं । इस सिलसिले में अनुविभागीय दण्डाधिकारी सीहोर चन्द्रमोहन मिश्रा द्वारा आदेश जारी कर दिया गया है । एसडीएम सीहोर श्री मिश्रा द्वारा जारी आदेश के मुताबिक सीहोर बाईपास रोड़ स्टांपडेम के पास स्थित पुरूषोत्तम पाठक का एक नलकूप मय मोटर पम्प एवं विद्युत कनेक्शन के अधिगृहित कर मुख्य नगरपालिका अधिकारी सीहोर के नियंत्रण में सौंपा गया है । सीएमओ को ताकीद की गई है कि वे इस पेयजल स्त्रोंत से नगर में पेयजल उपलब्ध कराया सुनिश्चित करें । गौरतलब है कि जिलाधीश श्रीसिंह द्वारा दिए गए निर्देशों के चलते सीहोर नगर की पेयजल व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने और जन सामान्य को जल प्रदाय करने के मद्देनजर जिला प्रशासन द्वारा पूर्व में नगर के पन्द्रह नलकूप अधिगृहित किए गए है । इन्हें मिलाकर अभी तक कुल सोलक जल स्त्रोतों को जनहित में अधिगृहित किया जा चुका है ।
अमरनाथ यात्रा 18 जून से 18 अगस्त तक होगी
सीहोर 16 मई (नि.सं.)। शिव शक्ति सेवा मण्डल के जिला संयोजक सुनील यादव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि जम्मू एंड काश्मीर सरकार द्वारा प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी बाबा अमरनाथ यात्रा का आयोजन दिनांक 18 जून,08 से 18 अगस्त,08 तक किया गया है । बाबा अमरनाथ यात्रा जाने वाले श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे अपना पंजीयन जम्मू एण्ड काश्मीर बैंक शाखा टी.टी. नगर भोपाल से करा लेवे । पंजीयन का कार्य प्रारंभ हो गया है साथ ही बैंक द्वारा यात्री का बीमा भी किया जा रहा है । शिव शक्ति सेवा मण्डल का उद्देश्य यात्रियों को यात्रा से सम्बधित नि:शुल्क जानकारी देना एवं यात्री को मार्गदर्शन देना है । अधिक जानकारी के लिये सुनील यादव मोबाइल नम्बर 9300761926 अथवा शिव शक्ति सेवा मण्डल 63 लोधीपुरा इंदौर रामेश्वर चोधरी मोबाइल 9827230706 से सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त कर सक ते है । सुनील यादव ने अपील की है कि बाबा अमर नाथ यात्रा पर जाने वाले यात्री जम्मू एंड काश्मीर बैंक शाखा भोपाल से अपना पंजीयन कराये ।
Subscribe to:
Posts (Atom)